Thursday, December 26

 

नई दिल्ली,29 मई। राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर में मंगलवार शाम संत निरंकारी पब्लिक स्कूल के पास स्थित एक कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण है की आसमान में काफी दूर तक चारों ओर काला धुआं छाया हुआ है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की करीब 25 गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। आग लगने के कारणों का फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है।

वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। घटनास्थल के आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया है।

आग से किसी जान-माल के नुकसान की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। आग को देखते हुए माना जा रहा है कि आग काफी भीषण है औऱ इससे काफी नुकसान की संभावना है।