भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश मीडिया प्रभारी व एवीएसएसओ के प्रवक्ता दीपांशु बंसल ने कहा कि भाजपा सरकार ने लगभग 3 माह पूर्व हरियाणा में छात्र संघ चुनाव बहाल करने की घोषणा की थी जबकि 3 माह बीतने के बाद भी न तिथि की घोषणा की गई व नाही बजट का आवंटन किया गया जोकि भाजपा सरकार की मंशा पर सवालिया निशान खड़ा करता है। विश्वविद्यालयों के वार्षिक कलेंडर जारी हो चुके है परन्तु उनमे चुनावो की तिथि निश्चित नहीं हुई न ही कोई तारीख दी गई है।बंसल ने कहा कि छात्र संघ चुनावो के लिए विश्वविद्यालयो के पास किसी प्रकार का बजट नही होता, राज्य सरकार बजट उपलब्ध करवाती है जबकि सरकार ने बजट में छात्र संघ चुनावो हेतु आवंटन तक नही किया। प्रदेश सरकार अपनी जिम्मेवारी से हटकर छात्रो के हितों से कुठाराघात करने का निंदनीय कार्य कर रही है। भाजपा सरकार ने अपने चुनावी वायदों में छात्र संघ चुनाव कराने का वायदा किया था जोकि खोखला साबित हो चुका है। साढ़े 3 साल बीतने के बाद भी सरकार ने चुनाव नही करवाए, व यदि इस सत्र चुनाव न हुए तो अगले साल लोकसभा व विधानसभा चुनावों का बहाना देकर भाजपा द्वारा छात्रो को गुमराह करने का काम किया जाएगा।प्रदेश के छात्रो में सरकार के प्रति भारी रोष है।वही, भाजपा के छात्र संगठन एबीवीपी द्वारा भी छात्र संघ चुनावो के लिए ढोंग रचा गया था जिसमे मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाना सद्बुद्धि के लिए यज्ञ करना आदि था जोकि जुमला साबित हुआ। इनेलो ने हमेशा से छात्रो को छात्र संघ चुनावो के नाम पर वोटें बटोरने का काम किया जबकि जब चुनाव बन्द हुए थे उसके बाद इनेलो की सरकार थी यदि वह चाहते तो तभी चुनाव बहाल कर सकते थे, इनसो दोहरी राजनीति करने का काम करती है जिस कारण छात्रो ने दिल्ली व पंजाब विश्वविद्यालयों के चुनावों में नकारा था व एनएसयूआई को विजयी बनाया। पंजाब में कांग्रेस की सरकार आते ही एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान के प्रयासों से प्रदेश में छात्र संघ चुनाव बहाल हुए ।दीपांशु बंसल ने सरकार की मंशा पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि न तो आज तक सरकार ने कोई ऐसा बजट दिया और न ही सरकार ने इस पर कोई चर्चा की यदि सरकार ने कोई बजट जारी किया है तो व तिथि निश्चित करी है तो सरकार उसका श्वेत पत्र जारी करे। सन 1996 में भाजपा व हविपा की सरकार ने ही छात्र संघ चुनावो को बंद किया था व 2014 के चुनावों में छात्र संघ चुनावो के नाम पर छात्रो से वोटे बटोरने का काम किया। मीडिया प्रभारी, एनएसयूआई हरियाणा दीपांशु ने कहा कि पूरे प्रदेश के हर विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में एनएसयूआई हरियाणा की प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्बिराजा के नेतृत्व में लहर है व एनएसयूआई निरन्तर छात्रो की आवाज को उठाती रही है । यदि भाजपा सरकार ने छात्र संघ चुनावों की तिथि की घोषणा नही की तो एनएसयूआई पूरे प्रदेश में सरकार का विरोध करेगी।
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप