Monday, December 30

शाहकोट से कांग्रेस के उम्मीदवार लाडी शेरोवालिया के खिलाफ अवैध माइनिंग का केस दर्ज करने वाले थाना महितपुर के एसएचओ परमिंदर सिंह बाजवा को जमानत मिल गई है। बाजवा पर थाना नई बारादरी पुलिस ने अदालत में एएसआई के साथ हाथापाई करने का केस दर्ज किया था। तब से बाजवा जेल में थे और उन्होंने अपनी जान को खतरा भी बताया था।
एसएचओ परमिंदर सिंह बाजवा के वकील बलतेज सिंह ढिल्लों ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि वह बेकसूर हैं और कोर्ट में वह सिर्फ अपने डर की वजह से ही गए थे। वहीं, एस एच ओ बाजवा की जमानत याचिका मंजूर होने की खबर मिलने के बाद उनके पारिवारिक सदस्य भी खुश हैं।
बाईट: बलतेज सिंह ढिल्लों (एस एच ओ बाजवा के वकील)
गुरदीप सिंह ( एस एच ओ बाजवा के चाचा)