Monday, December 23

चंडीगढ़ : 28 मई, 2018

22 जून को देश विदेश के सिनेमों का श्रंगार बनने जा रही पंजाबी फिल्म अशीश का ट्रेलर आज स्थानीय इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित देव सिनेमा में रिलीज किया गया। फिल्म के निर्देशक लेखक व प्रसिद्ध अदाकार राणा रनबीर ने बताया कि फिल्म में मां- बेटे के पवित्र रिश्ते व सच्चे प्यार की कहानी को आधार बना कर इसको इस किस्म की रंगत दी गई है कि फिल्म पंजाबी सिनेमा जगत में नए कीर्तिमन स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी,फिल्मांकन व संगीत आदि के चयन करते समय बड़ी संजीदगी से काम किया गया है।
उन्होंने कहा कि फिल्म के गीतों को संगीत तेजवंत किट्टू व रूपिन काहलों ने दिया है जबकि गीतों की रचना गिल रौता,अमर कवि व उन्होंने खुद की है। फिल्म के प्रोडिऊसर लवप्रीत सिद्धू ने कहा कि अशाश एक अलग विषय पर बनी ऐसी फिल्म है जो हर वर्ग के दर्शकों की पर्ख की कसौटी पर खरी उतरेगी। उन्होंने बताया कि फिल्म की प्रोडक्शन में प्रदीप संधू ने उनका साथ निभाया है। फिल्म के मुख्य अदाकार
कुलजिंदर सिद्धू पर्दे पर नजर अाएंगे जबकि अदाकारा के रूप में नेहा पवार उनका साथ देगी। उन्होंने बताया कि फिल्म का संगीत प्रसिद्ध कंपनी सागा म्यूजिक द्धारा रीलीज किया गया है। उन्होंने कहा कि फिल्म की पूरी टीम ने इसके सफल फिल्मांकण के लिए पूरी मेहनत की है,इसके साथक नतीजे जरूर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि भले ही फिल्म का विषय काफी संजीदा लगता है लेकिन इसमें गंभीरता के साथ साथ मनोरंजन का भी भंडार है।
इस मौके पर कुलजिंदर सिद्धू ने कहा कि जहां फिल्म की कहानी दर्शकों को आकर्षित करने वाली है। वहीं फिल्म का संगीत भी कानों में मिठास भरने वाला है। उन्होंने बताया कि फिल्म मोटे तौरपर दर्शकों की कचहिरी में यह संदेश छोड़ेगी कि भोले व इमानदार लोग कभी जिंदगी में फेल नहीं होते। उन्होंने बताया कि भले ही प्रसिद्ध गायक व एक्टर गिप्पी ग्रेवाल ने इस फिल्म में गेस्ट एक्टर की भूमिका निभाई है लेकिन उनकी भूमिका दमदार है। इसके अलावा सरदार सोही,रूपिंदर रूपी, सीमा कौशल, मलकीत रौनी, चरनप्रीत मान, कॉमेडी कलाकार रघवीर बोली,शविंद्र विक्की, सैमूयल जॉहन,जग्गी धूरी,रविंदर मंडी,श्वीन रेखी,दिलराज,उदय व गुरप्रीत भंगू आदि भी विभिन्न किरदार निभाएंगे।