28 मई: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेसी नेताओं पर चुस्की लेते हुए कहा कि “थोथा चना बाजे घना” अनिल विज ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा सुरजेवाला के अल्ले-पल्ले कुछ नहीं है। कांग्रेस में दस धड़े बने हुए है और सभी अपने आपको मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट करते है। विज ने तंज कसते हुए कहा बिना मुर्गी के अंडा खाने की कोशिश कर रहे है, कांग्रेस के पास बयानबाज़ी के सिवा कुछ नहीं है। वहीं इसी दौरान विज ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर पर पलटवार करते हुए कहा कि देश भी बचा हुआ है और सविंधान भी बचा है, सविधान तार-तार बार-बार कांग्रेस ने किया है। एमरजेंसी के दौरान कांग्रेस ने लाखों लोगों को जेलों में ठूसा था जो आज भी याद है। विज ने कांग्रेस को लोकतंत्र की हत्यारी पार्टी बताया। आम आदमी पार्टी पर पर भी जुबानी प्रहार करते हुए विज ने कहा कि आप पार्टी दिल्ली में बेनकाब हो चुकी है । इनके विधायको पर ऐसा कोई आरोप नहीं जो न लगा हो । इनके विधायकों ने कोई ऐसा कुकर्म नहीं, जो न किया हो !————–