Monday, December 23

 

चंडीगढ़ से दिल्ली जाते हुए मार्ग में “अम्बाला हवेली” नामक इक रेस्टोरेंट में खान खाने के लिए रुकने वाले यात्रिओं का किस प्रकार शोषण  किया जाता है उसकी एक बानगी यहाँ प्रस्तुत है , यहाँ आपको पैक्ड फूड्स के भी अतिरिक्त पैसे चुकाने पड़ते हैं. चेताने पर आपसे अभद्रता की जाती है.

और खाने का हाल तो और भी बदतर है.  निवाले में ही खाने में कीड़े तैरते पाए  गए.

क्या अम्बाला प्रशासन कुछ करेगा???