Saturday, December 21

चंडीगढ़(ब्यूरो): अपने बयानों और ट्वीटों के लेकर हमेशा चर्चा में रहने व हरियाणा के दबंग मंत्री कहलाए जाने वाले मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर बयानबाजियों में गर्माहट ला दी है। इस बार विज ने कांग्रेसाध्यक्ष राहुल गांधी पर सीधे तौर तंज कसा है, हालांकि इससे पहले भी विज ने राहुल पर अनेकों ट्वीट और बयान परोक्ष रूप से कर चुके हैं। लेकिन इस बार विज का यह तूफानी ट्वीट बड़ा ही जोरदार और लेटेस्ट है।

स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी की तुलना निपाह वायरस से कर डाली है और कहा कि इनके संपर्क में जो भी पार्टी आई है वो खत्म हो जाती है।

PunjabKesari