Summer Party at St.Joseph

The summer season has set in, so does the season of mangoes.  The teachers of St.Joseph’s Sr. Sec. School, Sector 44 D, Chandigarh organized a Summer Party for their kids before embarking upon the summer vacation.  Children of Kindergarten turned up in party dresses with hats, sunglasses and umbrellas.  They were shown and informed about the different varieties of mangoes and also the health benefits of eating the fruit like it’s good for eyes and skin.  They were apprised of the various forms of mango products like jam, jelly, pickle, shake and ice-cream.  Later the teachers served the mango delight to the tiny tots and taught them how to eat properly with a fork.

Special attraction was the ice-cream vendor who was called upon especially for the little ones of K.G. They confidently purchased on their own by offering the money to the vendor and receiving the Popsicle of their choice in return.  Partying with their classmates was a great fun for the kids and they also posed beautifully in front of the camera in their own innocent ways.

डॉ० धर्मेन्द्र ने चण्डीगढ हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को दी फिर से चेतावनी

चंडीगढ़ 25 मई 2018. यूटी इम्प्लाइज सीएचबी हाउसिंग वैल्फेयर सोसायटी चण्डीगढ के महासचिव डॉ० धर्मेन्द्र ने चण्डीगढ हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को फिर से चेतावनी देते हुए कहा कि इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम के तहत बनने वाले फ्लैटों के सम्बन्ध में किसी भी किस्म की छेड़छाड़ करने से बाज आएं. अन्यथा यूटी इम्प्लाइज सीएचबी हाउसिंग वैल्फेयर सोसायटी चण्डीगढ के लीडर सभी कर्मचारियों को साथ लेकर हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों का घेराव करने से पीछे नहीं हटेगे। हाईकोर्ट  सैक्टर 53 में यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम के *ए* कैटेगरी के कर्मचारियों के लिए 11.79 एकड़ जमीन पर फ्लैट बनाने के लिए काम तुरन्त शुरू करने के लिए आदेश पहले ही जारी कर चुका है, परन्तु हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी अपने ही कर्मचारियों की स्कीम के साथ बदनीयती से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं. जिसकी यूटी इम्प्लाइज सीएचबी हाउसिंग वैल्फेयर सोसायटी चण्डीगढ सख़्त निन्दा करती है।
वहीँ विश्वस्त सूत्रों की माने तो चण्डीगढ हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी जमीन की कमी दिखाकर इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम के फ्लैटों के साइज़ और एफएआर में बदलाव करने कोशिश कर रहा है। डॉ० धर्मेन्द्र ने कहा कि हमें इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम तहत बनने वाले फ्लैटों के साइज़ में किसी भी किस्म की छेड़छाड़ मंजूर नहीं है। अधिकारी वैसे तो जमीन की कमी बताते हैं फिर सरकारी जमीन पर  झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वाले लोगों के मकान बनाने के लिए जमीन कहाँ से आ जाती है । इस समय चण्डीगढ में लगभग 600 एकड़ जमीन प्रशासन के पास खाली पड़ी है और यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम पिछले दस साल से लम्बित पड़ी है । अधिकारी चाहे चण्डीगढ प्रशासन के हों या चण्डीगढ हाउसिंग बोर्ड के वो कानून से ऊपर नहीं हैं। पहले ही अधिकारी कर्मचारियों के साथ धोखा कर चुके हैं पर अब हम अपने साथ और ज्यादा धोखा नहीं होने देंगे।
यूटी इम्प्लाइज सीएचबी हाउसिंग वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान सरदार बलविंदर सिंह ने कहा कि कर्मचारियों ने चण्डीगढ हाउसिंग बोर्ड के पास 57.82 करोड़ रुपए जमा करवा करवा रखे हैं हमें उस पैसे का पिछले दस साल का 18% की दर से ब्याज भी चाहिए। प्रधान श्री  बलविंदर सिंह ने केन्द्र सरकार से मांग की कि इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम के लिए 61.5 एकड़ जमीन जल्द से जल्द अलाट करने का आदेश जारी किया जाए ताकि कर्मचारियों के फ्लैट जल्द से जल्द बन सकें और  कर्मचारियों को उनके फ्लैट भी जल्द मिल जाएं । फ्लैट मिलने के बाद कर्मचारियों को किराए के मकानों में रहने से भी छुटकारा मिल जाएगा । सोसायटी के महासचिव  डॉ धर्मेन्द्र ने कहा कि सैक्टर 53 में इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम के तहत *ए कैटेगरी* के जो फ्लैट बनाए जाने हैं यदि हाउसिंग बोर्ड उस 11.79 एकड़ जमीन पर और ज्यादा इम्प्लाइज को एडजस्ट करने की कोशिश करता भी है तो पढ़े लिखे लोगों को सब समझ में आता है कि एफ ए आर बढ़ने से कुछ एक इम्प्लाइज के लिए फ्लैट तो बनाए जा सकते हैं परन्तु सब इम्प्लाइज के लिए उस 11.79 एकड़ जमीन पर फ्लैट नहीं  बनाए जा सकते । फिर बाकी के बचे लोग कहाँ जाएंगे ? ये अधिकारी केन्द्र सरकार पर क्यों नहीं दबाव बनाते कि इस स्कीम के लिए जमीन का मामला जल्द हल करे ताकि इम्प्लाइज को फ्लैट बनाकर जल्दी दिये जा सकें। पर इनकी एफ ए आर के साथ छेड़छाड़ और रीप्लान करने का दुस्साहस केवल इस इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम को और अधिक लटकाने की केवल तरकीब मात्र है। इन अधिकारियों पर केन्द्र सरकार का दबाव पडता है तो ये अवैध रूप से झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वाले लोगों के लिए काम करने में ज्यादा रुचि लेते दिखाई देते हैं। इन अधिकारियों को माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना नहीं करनी चाहिए और जल्द से जल्द एफ ए आर के साथ छेड़छाड़ करने की बजाय पहले से बने *ले आउट प्लान* पर ही कार्य करते हुए फ्लैट बनाने की ओर कदम बढाने चाहिए।
अन्यथा यूटी इम्प्लाइज सीएचबी हाउसिंग वैल्फेयर सोसायटी चण्डीगढ को सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर होना पडेगा और इस सबकी जिम्मेदारी केवल और केवल अधिकारियों की होगी। चण्डीगढ हाउसिंग बोर्ड और प्रशासन के अधिकारियों  द्वारा *माननीय उच्च न्यायालय की अवमानना का केस भी जल्द ही न्यायालय में डाला जाएगा  और न्यायालय को बताया जाएगा कि किस तरह अधिकारी अपने आपको कोर्ट से भी ऊपर समझने लगे हैं।* डॉ० धर्मेन्द्र ने बताया कि माननीय न्यायमूर्ति श्री सूर्यकांत जी ने आदेश जारी किए थे कि सैक्टर 53 की 11.79 एकड़ जमीन पर इम्प्लाइज के मकान बनाने का काम तुरन्त शुरू किया जाए परन्तु बोर्ड के अधिकारियों ने सीएचबी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम का मामला लटकाने के लिए केवल यह कहते हुए डैफर कर दिया कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है जबकि माननीय हाईकोर्ट तो फ्लैट बनाना शुरू करने का आदेश दे चुका है ।

पंचांग

26 मई 2018, शनिवार
विक्रम संवत – 2075
अयन – उत्तरायण
गोलार्ध – उत्तर
ऋतु – ग्रीष्म
मास – ज्येष्ठ प्रथम (अधि.)
पक्ष – शुक्ल
तिथि – द्वादशी
नक्षत्र – चित्रा
योग – व्यतीपात
करण – बव

राहुकाल –
9:00AM – 10:30AM

🌞सूर्योदय – 05:26 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 19:13 (चण्डीगढ)
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🚩व्रत -🚩
प्रदोष व्रत।
🚩उत्सव -🚩
शनि त्रयोदशी।

🚩दिवस -🚩
शस्त्र दिवस।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
चोघड़िया मुहूर्त- एक दिन में सात प्रकार के चोघड़िया मुहूर्त आते हैं, जिनमें से तीन शुभ और तीन अशुभ व एक तटस्थ माने जाते हैं। इनकी गुजरात में अधिक मान्यता है। नए कार्य शुभ चोघड़िया मुहूर्त में प्रारंभ करने चाहिएः-
दिन का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
शुभ 07:08 08:52 शुभ
लाभ 14:01 15:45 शुभ
अमृत 15:45 17:28 शुभ
रात्रि का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
लाभ 19:11 20:28 शुभ
शुभ 21:45 23:02 शुभ
अमृत 23:02 00:16 शुभ
लाभ 04:07 05:24 शुभ

आर्य समाज सेक्टर 9 पंचकूला में चार दिवसीय वेद प्रचार कार्यक्रम प्रारम्भ

 

पंचकुला : 25 मई, 2018

वेद प्रचार समिति पंचकूला का आर्य समाज सेक्टर 9 पंचकूला में चार दिवसीय वेद प्रचार कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ और प्रथम दिवस यज्ञ आचार्य जय वीर वैदिक ने करवाया। उसके बाद अम्बाला से आईं श्वेता शास्त्री ने भजन सुना कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया। चण्डीगढ़ से आये आचार्य उपेन्द्र शास्त्री के भजनोपदेश ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आचार्य उपेन्द्र ने ईश्वर भक्ति के भजन सुनाते हुए ईश्वर की भक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर गौ सेवा आयोग हरियाणा के प्रधान श्री भानी राम मंगला जी मुख्य अतिथि तथा श्री विशाल सेठ सलाहकार पी डब्ल्यु डी रोडस विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर भानी राम मंगला का स्वागत करते हुए राज्य औषधि नियन्त्रक नरेन्द्र आहूजा विवेक ने उनके मेवात में वेद प्रचार और गुरुकुलों के लिए किए गए सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए अपने पुराने साथ को याद किया।
इसके बाद अन्जू आहूजा के कर्म विषय पर भजन और नरेन्द्र विवेक के प्रवचन हुए। नरेन्द्र विवेक ने कर्म की परिभाषा उसके काल के आधार पर प्रकार पर प्रकाश डाला। विवेक ने यजुर्वेद के 40 वें अध्याय के दूसरे मन्त्र की व्याख्या प्रस्तुत की और कहा कि मनुष्य को सौ वर्षों तक कर्म करते हुए जीने की इच्छा करनी चाहिए। मनुष्य को जीवन मे ऐसे कर्म करने चाहिए जो उसके बन्धन का कारण ना बने। इसके लिए मनुष्य को न तो स्वार्थ के कारण काम क्रोध लोभ मोह ईर्ष्या द्वेष में फस कर काम करने चाहिए और ना ही कर्म हीन बन कर कर्म सन्यास लेना चाहिए। मनुष्य को अपने जीवन के लक्ष्य अर्थात मोक्ष की प्राप्ति के लिए केवल निष्काम भाव से परोपकार के यज्ञीय कार्य करने चाहिए। इस कार्यक्रम का मंच संचालन धर्मपाल आर्य ने किया। अंत मे भानी राम मंगला ने वेद प्रचार के लिए घर घर जाकर यज्ञ करने की प्रेरणा देकर सबको साथ लेकर चलने की प्रेरणा दी। धर्म पाल आर्य ने सबका धन्यवाद दिया और बताया कि यह कार्यक्रम चार दिनों तक चलेगा।