दूसरे विवाह की आड में मुस्लिम लडकी का हुआ आठ साल तक शारीरिक शोषण

चंडीगढ, 26 मई, 2018:
मलेरकोटला निवासी हिना कुरैशी (काल्पनिक नाम) चंडीगढ प्रैस कल्ब में आयोजित एक प्रैस कांफ्रेंस के दौरान विधान सभा हल्का मलेरकोटला से शिरोमणि अकाली दल के हल्का ईचार्ज हाजी मोहम्मद औवेस के खिलाफ पिछले आठ साल से शारीरिक शोषण का दोष लगाकर इंसाफ की मांग की है। हिना ने बताया कि उसने 5 मई, 2018 से वह जिला संगरुर के एसएसपी और डीएसपी मलेेरकोटला को शिकायत दी थी जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।  इंसाफ नहीं मिलता देख हिना माननीय डीजीपी पंजाब के पास फरियाद लेकर गई तो उन्होनंे यह केस आईजी रेंज पटियाला को भेज दिया जिसके जिसके बाद जानकारी सबूतों समेत बाद भी पर्चा दर्ज नहीं किया गया। हाजी मोहम्मद औवेस अत्यंत अमीर होने के साथ साथ राजनैतिक रसूख वाला व्यक्ति है जिसके चलते पंजाब पुलिस अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
वह फरवरी 2017 में शिरोमणि अकाली दल की टिकट से वहां चुनाव भी लड चुका है। अब उसके समर्थक हिना को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जिसके लिये हिना छुप छुप कर अपनी जान बचा रही है। इसके साथ साथ सोशल मीडिया पर हिना के चेहरे की अपत्तिजनक तस्वीरें भी हाजी मोहम्मद औवेस और उसके समर्थकों द्वारा वायरल की जा रही है। इस संबंध में हिना आईजी साईबर क्राईम को शिकायत कर चुकी है ।
एमए अंग्रेजी और एमफिल तक की उच्च शिक्षा कर चुकी हिना ने अपनी कहानी ब्यान करते हुये बताया कि वह 2010 में बीए की पढाई कर रही थी। उसकी घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह पढाई के साथ साथ पार्ट टाईम नौकरी करने के लिये औवेस द्वारा चलाये जा रहे स्कूल में छोटे बच्चों की शिक्षिका की नौकरी की तलाश में गई जहां स्वयं औवेस ने नौकरी न देकर उसे आगे पढने के लिये प्रेरित किया और उसकी फीस भरने का जिम्मा लिया। पैसे प्राप्ति के बाद हिना ने फिर से अपनी पढाई शुरु कर दी । इस मौके को औवेस भुनाने लगा और हिना के साथ अपनी करीबीयां बढाने लग गया। एक दिन उसने अपने प्यार का ईजहार भी कर दिया परन्तु हिना को उससे 22 साल कम छोटे और एक औवेस की पहली शादी होने के चलते यह बिलकुल भी गवांरा नहीं था।  औवेस ने मुस्लिम धर्म का वास्ता देकर जैसे तैसे हिना का मना लिया जिससे की औवेस की फंडिग द्वारा हिना ने नाभा स्थित रिपुदमन कालेज से अपनी एमए अंग्रेजी की शिक्षा तक पूरी कर ली। इसी बीच दोनो कई विभिन्न शहरों में एक दूसरे स्थानों पर मिलते रहे जिससे उनके शारीरिक संबंध तक बन गये । हिना उससे शादी करने की हठ करती रहती परन्तु वह हर बार उसे झांसे फसांता रहा। औवेस ने उसे वियतनाम में शुरु होने वाले अपने एक व्यापार का प्रमुख बनाने की पेशकश भी की।
इसी बीच फरवरी 2017 में विधान सभा चुनावों के दौरान औवेसी ने हिना के साथ 10 अप्रैल 2018 को विवाह करने कर वादा किया । इसके विपरित वह इससे पहले ही 5 अप्रैल को हिना के खिलाफ अधिकार क्षेत्र से बाहर लुधियाना में हिना पर ब्लैकमैलिंग करने का एक झूठी अर्जी दे चुका था। इस अर्जी में हाजी मोहम्मद औवेस ने हिना को एक बदचलन, ब्लैकमेलर और धंधा करने वाली महिला की संज्ञा दी । औवेस का यह रुप देखकर औवेस को बिलकुल भी विश्वास नहीं हुआ । उसकी झूठी अर्जी में यह तक लिखा गया कि वह हिना का जानता तक नहीं है जबकि हकीकत यही है कि हिना विवाह करने के लिये जोर डालती रही पर हाजी मोहम्मद औवेस इंकार करता रहा और पैसे देकर समझौता करने पर अडिग रहा। इसके बाद हिना ने एसएसपी संगरुर को एक अर्जी देकर इंसाफ की मांग की।
हिना ने यह भी मांग कि है की ईस्लाम धर्म में चार विवाह जायज है जिस पर पाबंदी लगानी चाहिये क्योंकि औवेस जैसे अमीर लोग ईस्लाम धर्म की आढ में कई गरीब लडकियों के उपर अहसान जता कर उनका शारीरिक शोषण करते रहेंगें।
हिना ने आरोप लगाया कि शिकायत देने के बीस दिन भी पुलिस ने मामला दर्ज तक नहीं किया है और न ही दोषी को तलब किया गया है। हिना ने बताया कि वह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  से ही अपील करेगी कि मुस्लिमों में चार विवाह की परम्परा पर रोक लगाई जाये ।
हिना काल्पनिक नाम
मलेरकोटला
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply