चंडीगढ़ : चंडीगढ़ के पी.जी.आई हॉस्पिटल में चल रहे सूरज नाम के लड़के का इलाज चल रहा है आँखों का ऑपरेशन होना है सूरज के पिता रमेश कुमार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है की वो इतनी बड़ी रकम इकठा कर पाए पर कहते है बता दे कई समाजिक संस्थाओ ने मदद की रमेश कुमार की हाल ही में सूरज में पिता रमेश कुमार को स्वरमणी युथ वेलफेयर एसोसिएशन चंडीगढ़ ने 100000 रुपये की मदद की थी शिवानंद चौबे मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सरोज चौबे ने 2100 रुपये की मदद की और भरोसा किया की आगे भी राषि दे सकते है । वही जब हमने सूरज के पिता रमेश कुमार से बात करनी चाही तो उन्होंने बताया की कई संस्थाओ ने हमारी मदद की मैं सब का तह दिल से धन्यवाद् करता हूँ की इस मुसीबत की घडी में इन संस्थाओ ने हमारी सहायता की भगवान इनको हमेशा खुश रखे इनके परिवार को जो इतना नेकी का काम कर रहे है ।
Trending
- मंदिरों में हर मंगलवार को श्री हनुमान चालीसा के पाठ करेगा बजरंग दल : चगरां
- एनसो क्लीनिकल अप्रोच को आर्ट आधारित थेरेपी के साथ जोड़ेगा
- विशाल रक्तदान शिविर आयोजित: 150 से अधिक रक्त यूनिट हुए एकत्रित
- नेक्सस एलांते में रिपब्लिक डे
- डॉ. मांडविया ने खो-खो विश्व कप 2025 की विजेता टीमों को किया सम्मानित
- 9वीं बोशिया राष्ट्रीय चैंपियनशिप धूमधाम से संपन्न
- Ashish Mittal Foundation supporting underprivileged children
- श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दिव्यांग बच्चो ने प्रकट किए अपने भाव