चंडीगढ़ : चंडीगढ़ के पी.जी.आई हॉस्पिटल में चल रहे सूरज नाम के लड़के का इलाज चल रहा है आँखों का ऑपरेशन होना है सूरज के पिता रमेश कुमार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है की वो इतनी बड़ी रकम इकठा कर पाए पर कहते है बता दे कई समाजिक संस्थाओ ने मदद की रमेश कुमार की हाल ही में सूरज में पिता रमेश कुमार को स्वरमणी युथ वेलफेयर एसोसिएशन चंडीगढ़ ने 100000 रुपये की मदद की थी शिवानंद चौबे मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सरोज चौबे ने 2100 रुपये की मदद की और भरोसा किया की आगे भी राषि दे सकते है । वही जब हमने सूरज के पिता रमेश कुमार से बात करनी चाही तो उन्होंने बताया की कई संस्थाओ ने हमारी मदद की मैं सब का तह दिल से धन्यवाद् करता हूँ की इस मुसीबत की घडी में इन संस्थाओ ने हमारी सहायता की भगवान इनको हमेशा खुश रखे इनके परिवार को जो इतना नेकी का काम कर रहे है ।
Trending
- राशिफल, 22 जनवरी 2025
- पंचांग, 22 जनवरी 2025
- चण्डीगढ में सीआरपीएफ द्वारा इंटर सेक्टर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
- पाकिस्तानी हथियार तस्कर बनाना चाहता है वीरेश शांडिल्य को निवाला
- त्रिभाषी साहित्यिक मंच चंडीगढ़ ने डॉ विनोद शर्मा को किया सम्मानित
- खो खो ओलंपिक एशिया में शामिल हो तो भारत के लिए आएगा स्वर्ण
- Police Files, Panchkula – 21 January, 2025
- बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल पर एफआईआर दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार किया जाए : कुसुम सेलवाल