Wednesday, January 22

 

 

हरियाणा की राजनीति में अपनी जड़े मजबूत करने में जुटी आम आदमी पार्टी ने संगठन के विस्तार की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।हिसार में हुई रैली से उत्साहित अरविंद केजरीवाल अब कुरूक्षेत्र की धरती से उतरी हरियाणा की राजनीति में दस्तक देने की तैयारी में है। संघठन को मजबूत करते हुए पंचकुला जिला अध्यक्ष ने जिला के गांवो के दौरे सरु कर दिए है । हाल ही में उनहोंने कालका हलके के गांवो का दौरा किया और पार्टी की विचार धारा को लोगो को बताया और पार्टी को मजबूत करने के लिए अलग अलग जिंमेदारी दी । योगेश्वर शृमा ने बताया कि अरविन्द केजरीवाल आगामी 27 मई को कुरूक्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता प्रशिक्षण सम्मेलन में शामिल होकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी है। जिसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं।उन्होने बताया कि आगामी 27 मई को कुरूक्षेत्र में कार्यकर्ता प्रशिक्षण सम्मेंलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के सभी विधानसभा हल्कों के उपाध्यक्ष,मंडल अध्यक्ष तथा बूथ अध्यक्ष भाग लेंगे। इस प्रशिक्षण सम्मेलन में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के प्रवक्ता भी शामिल होंगे। जिन्हे आगामी चुनाव के मद्देनजर पार्टी की नीतियों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान पार्टी को बूथ मजबूत करने की दिशा में कई अहम फैसले लिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने अपने बयान में वादा भी किया कि आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में 15 प्रतिशत महिलाओं व 15 प्रतिशत सीट लोकतंत्र के चोथे स्तम्भ मीडिया के लिए रिजर्व रखेगी उन्होंने कहा कि जो भी मीडिया साथी राजनीति में रुचि रखते हैं हम उन सबका स्वागत करते हैं।
योगेश्वर शृमा ने बताया कि कार्यकर्ता प्रशिक्षण सम्मेलन में जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे वहीं दिल्ली के केबिनेट मंत्री एवम् हरियाणा प्रभारी गोपाल राय भी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएंगे।