हरियाणा के सभी कालेज और यूनिवर्सिटी टीचर्स ऐसोसिएशन आज, दिनांक-22 मई, समय- 11 बजे, पंचकूला, सेक्टर-5, शिक्षा सदन के पीछे( धरना स्थल पर ) अपनी मांगों को लेकर एक विशाल धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैैं.
लंबे समय के बाद डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन/सरकार ने इन की मांगें नहीं सुनी तो मजबूरीवश हरियाणा के सभी कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के शिक्षक आज सरकार के खिलाफ अपना गहरा रोष प्रकट करेंगे.
सभी पत्रकार और छायाकार बन्धुओं से विनम्र आग्रह है कि आप हमारे इस धरने की कवरेज करें. इसके लिए शिक्षक संघ आपको धरना स्थल पर आमंत्रित किया है.