Delhi court allows Tharoor to travel abroad


He is going to the Swiss city also to seek international aid for the floods-hit Kerala.


A Delhi court on Monday allowed Congress leader Shashi Tharoor to travel to Geneva to express condolences to the family of former United Nations Secretary-General Kofi Annan and also to seek international aid for Kerela,which is reeling under unprecedented floods.

Additional Chief Metropolitan Magistrate Samar Vishal allowed Mr. Tharoor to travel on Monday after his counsel said the politician worked under Annan for 10 years and he was his mentor at the United Nations.

Annan died on August 18, 2018.

Senior advocate Vikas Pahwa and advocate Gaurav Gupta, appearing for Mr. Tharoor, also told the court that the politician was going to seek international assistance through the United Nations for the victims of Kerala floods.

The Thiruvananthapuram MP is on regular bail in a case relating to his wife Sunanda Pushkar’s death almost four years ago in a luxury hotel in New Delhi.

“I am allowing the application. Inform the investigating officer about your schedule,” the Judge said.

Counsel said Mr. Tharoor was scheduled to leave on August 20 evening and return the next day.

Sunanda Pushkar was found dead in a suite of a luxury hotel in the city on the night of January 17, 2014. The couple was staying in the hotel, as the official bungalow of Shashi Tharoor was being renovated at that time.

Vinesh became first women wrestler to win gold in Asian Games


She becomes the first Indian woman wrestler to win gold, and first woman wrestler to win back-to-back medals, at the event


Vinesh Phogat on Monday created history by becoming the first Indian woman wrestler to win a gold medal at the Asian Games, brushing aside her rivals with remarkable ease in the 50kg category here.

Vinesh was a medal-favourite in her category and was likely to face stiff competition from Japan’s Yuki Irie whom she outplayed 6-2 in the final.

It is surely a ground-breaking achievement for the 23-year-old firebrand Haryana wrestler, who is connected to Dangal-famed Phogat family.

Putting behind her heart-breaking loss at the Olympics two years ago, Vinesh began her victorious campaign with a revenge win against Chinese Yanan Sun against whom she had suffered that terrible leg injury which cut short her journey in Rio.

This time Vinesh did not give her opponent any chance and came out a dominant winner with a 8-2 score.

In the next bout she brushed aside the challenge of Korea’s Hyungjoo Kim by technical superiority. She ended the bout with a four-point throw.

Vinesh’s semifinal lasted just 75 seconds as she moved into the final with a ‘fitley’ She was already up 4-0 and then rolled over her opponent thrice with leg-lock.

The gold also enabled Vinesh to achieve another feat as she became the only woman wrestler to win two medals in back-to-back Asian Games.

Vinesh had earlier won a bronze medal in the 48kg category at the 2014 Incheon Asian Games.

Vinesh also won back-to-back gold medals in Glasgow and Gold Coast Commonwealth Games this year.

Earlier, Sakshi Malik paid the price for being over-defensive and was left to fight for bronze in the 62kg category.

CWG silver medallist Pooja Dhanda will also fight for bronze after losing her semifinal in the 57kg.

Pinki was the only girl to not reach the medal round as she lost her first round bout in the 53kg category against Mongolia’s Sumiya Erdenechimeg. She could not score a single point and lost her bout by technical superiority.

Sumit Malik, the last remaining Indian in the men’s freestyle, bit the dust in the 125kg category as he could not resist his opponent even for two minutes, losing by technical superiority.

Thus, the men’s campaign finished with just one gold medal from Bajrang Punia (65kg).

Sakshi, playing her first Asian Games, was hardly challenged before her semifinal round as she easily won against Thailand’s Salinee Srisombat (10-0) and Ayaulym Kassymova (10-0).

She was up 4-0 in her semifinal bout against Kyrgyzstan’s Aisuluu Tynybekova but lost six points in a row by the end of first period.

She led 7-6 with a throw but became too defensive with 10 seconds to go. The Kyrgyz took advantage and pushed Sakshi out of the mat to pocket the match-wining two points.

Pooja lost just one point en route the semifinals as she outclassed Thailand’s Orasa Sookdongyor (10-0) and Uzbekistan’s Nabira Esenbae (12-1) but lost the last-four clash on technical superiority to Korea’s Myong Suk Jong.

Atal’s ashes to be immersed in river The Gomati at Lucknow

 

Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee had a long association with Lucknow and its lifeline –the river Gomti.

On Thursday, the ashes of the departed leader will be immersed in the same river which found a frequent mention in his speeches during his five-time tenure as Member of Parliament from this constituency. A similar ritual will also be carried out in other rivers of the state.

Bharatiya Janata Party (BJP) MP, MLAs and MLCs have been directed by the top brass of the Uttar Pradesh unit to be in their respective parliamentary and Assembly constituencies on the day of the immersion of the ashes and the `Kalash Yatra’, which will precede it.

A total of 20 ‘asthi kalash’ are expected to reach Lucknow on Tuesday where they will be placed at the BJP headquarters to enable the people to pay homage to the former Prime Minister. Following this, ‘asthi kalash yatras’ will start for the 18 divisions of the state on Wednesday.

The ashes of the leader will be immersed in the main rivers of the state thereafter. For example, the river Ganga at Garhmukteshwar in Meerut division, Mandakani in Chitrakoot, Saryu in Ayodhya, Sangam in Allahabad, Ramganga in Moradabad, Rapti in Gorakhpur, Betwa in Jhansi, Tamsa in Azamgarh have been zeroed in upon for the ashes immersion ceremony.

This will be followed by ‘shradhanjali sabhas’ in the 92 district units of the party.

Massive arrangements are underway in Lucknow for the final farewell to the former PM whose ashes will be immersed in river Gomti. Around one lakh people are expected to take part in the prayer meet and the immersion ceremony which will be held at the Jhule Lal park on the river embankment.

Seating arrangement for 20,000 people is being made for the prayer meet which will be attended by Chief Minister Yogi Adityanath and his ministerial colleagues. Also present on the occasion will be Home Minister Rajnath Singh, who is also the MP from Lucknow.

Members from Vajpayee’s family are also expected to be present on the occasion. Lucknow was the ‘karamabhoomi’ of the late PM.

A BJP leader said that it has been decided to send invitations to leaders and presidents of all political parties including the Congress, the Samajwadi Party and the Bahujan Samaj Party for the prayer meet.

Senior BJP leaders including general secretary Sunil Bansal, state general secretary Gobind Shukla have been regularly visiting the Jhule Lal park to monitor the arrangements.

The cabinet meeting slated for Tuesday is expected to take some vital decisions regarding the naming of important buildings after Vajpayee.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां मध्य प्रदेश की दस प्रमुख नदियों में विसर्जित की जाएंगी


अलग-अलग नदियों के लिए जाने वाली अस्थि कलश यात्राएं किस रूट से होकर जाएंगी और कौन-कौन नेता अस्थि कलश लेकर जाएंगे, यह भी तय हो गया है


पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां मध्य प्रदेश की दस प्रमुख नदियों में विसर्जित की जाएंगी. प्रदेश की जिन नदियों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को विसर्जित किया जाएगा, उनमें नर्मदा, क्षिप्रा, ताप्ती, चंबल, सोन, बेतवा, पार्वती, सिंध, पेंच और केन नदियां शामिल हैं. विभिन्न नदियों के लिए अलग-अलग अस्थि कलश यात्राएं 23 अगस्त को सुबह 8 बजे प्रदेश कार्यालय से एक साथ रवाना होंगी. सिर्फ चंबल नदी को जाने वाली अस्थि कलश यात्रा ग्वालियर से प्रारंभ होगी.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का मध्यप्रदेश से गहरा नाता रहा है. प्रदेश के ग्वालियर में जन्मे अटल जी के जीवन के कई वर्ष मध्यप्रदेश में ही बीते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की दस प्रमुख नदियों में उनकी अस्थियों को विसर्जित किए जाने का निर्णय लिया गया है. अस्थि कलश यात्राओं के लिए पार्टी के प्रदेश कार्यालय ने पूरा कार्यक्रम तैयार कर लिया है.

अलग-अलग नदियों के लिए जाने वाली अस्थि कलश यात्राएं किस रूट से होकर जाएंगी और कौन-कौन नेता अस्थि कलश लेकर जाएंगे, यह भी तय हो गया है. इस कार्यक्रम के अनुसार पुण्य सलिला नर्मदा नदी में अस्थि विसर्जन के लिए जाने वाली यात्रा में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह शामिल होंगे. अलग-अलग नदियों को जाने वाली यात्राओं के रूट और उनमें शामिल होने वाले प्रमुख नेताओं के नाम इस प्रकार हैं-

नर्मदा नदी, होशंगाबाद– यह यात्रा मण्डीदीप, ओबेदुल्लागंज, बुधनी होते हुए नर्मदा तट होशंगाबाद पहुंचेगी. यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह शामिल होंगे.

पार्वती नदी, चाचैड़ा – यह यात्रा बैरसिया, नरसिंहगढ़, पचैर, सारंगपुर, शाजापुर, आगर, सुसनेर, जीरापुर, खिलचीपुर, राजगढ़, ब्यावरा होते हुए चाचैड़ा पहुंचेगी. इस यात्रा में मंत्री रामपाल सिंह, प्रदेश मंत्री पंकज जोशी, प्रदेश महामंत्री और सांसद मनोहर उंटवाल शामिल होंगे.

क्षिप्रा नदी, उज्जैन– यह यात्रा सीहोर, देवास, इंदौर होते हुए क्षिप्रा तट उज्जैन पहुंचेगी. यात्रा में केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, मंत्री पारस जैन, सुदर्शन गुप्ता और बंशीलाल गुर्जर शामिल होंगे.

ताप्ती नदी, बुरहानपुर– यह यात्रा मण्डीदीप, ओबेदुल्लागंज, रहटी, खातेगांव, खंडवा होते हुए बुरहानपुर पहुंचेगी. इस यात्रा में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, मंत्री अर्चना चिटनीस, मंत्री अंतरसिंह आर्य और जीतू जिराती शामिल होंगे.

सोन नदी, रीवा – यह यात्रा बरेली, पिपरिया, छिंदवाड़ा, सिवनी, मण्डला, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल, सीधी होते हुए रीवा पहुंचेगी. इस यात्रा में मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, अजय प्रताप सिंह, पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, शरतेन्दु तिवारी शामिल होंगे.

बेतवा नदी, ओरछा – यह यात्रा विदिशा, सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ होते हुए ओरछा पहुंचेगी. इस यात्रा में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, मंत्री गोपाल भार्गव, गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद प्रहलाद पटेल, प्रदीप लारिया और दशरथ सिंह शामिल होंगे.

पेंच नदी, छिंदवाड़ा – यह यात्रा सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवाड़ा, लखनादौन, छपारा, सिवनी, छिंदवाड़ा होते हुए परासिया पहुंचेगी. इस यात्रा में मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, शरद जैन, प्रदेश मंत्री कन्हाई राम रघुवंशी, वीरेन्द्र फौजदार शामिल होंगे.

सिंध नदी, दतिया – यह यात्रा शिवपुरी, सिरसौद, करेरा, दिनारा होते हुए दतिया पहुंचेगी. इस यात्रा में मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, लालसिंह आर्य, रुस्तम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द भदौरिया, प्रदेश महामंत्री विष्णुदत्त शर्मा शामिल होंगे.

केन नदी, पन्ना – यह यात्रा रायसेन, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी होते हुए पन्ना पहुंचेगी. इस यात्रा में मंत्री सुरेन्द्र पटवा, सांसद कैलाश सोनी, सदानंद गोडबोले, शशांक श्रीवास्तव, बृजेन्द्रप्रताप सिंह शामिल होंगे.

चंबल नदी – यह यात्रा ग्वालियर से शुरू होकर चंबल नदी तक जाएगी.

“हमारे बीच में नहीं हैं. लेकिन उन्होंने हमें जो कुछ दिया, उसे हमको ग्रहण करना चाहिए”आडवाणी


आडवाणी ने अटल के साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा, ‘हम साथ में सिनेमा देखते थे.’


पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में सार्वजनिक, सर्वदलीय प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस प्रार्थना सभा में आध्यात्म की दुनिया से जुड़े लोग भी शामिल हुए.

इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा, मैंने जीवन में बहुत सारी सभाएं संबोधित की, लेकिन कभी इस तरह की सभा को संबोधित करूंगा, ऐसी कल्पना नहीं की थी. अटल के साथ मेरी दोस्ती 65 सालों से थी और यह मेरा सौभाग्य था कि मुझे उनके साथ समय बिताने का मौका मिला.’

आडवाणी ने कहा, ‘मैंने एक किताब लिखी थी, उसमें अटल के नहीं आने पर मैं बहुत दुखी हुआ था. मैंने उनसे जीवन में बहुत कुछ पाया है.’ अटल के साथ बिताए अपने दिनों को याद करते हुए आडवाणी ने कहा कि हमारे पूर्व पीएम वाजपेयी खाना बहुत अच्छा पकाते थे. फिर चाहें वो खिचड़ी ही क्यों न बनाएं, वह भी बहुत अच्छी बनती थी.’

आडवाणी ने यह भी बताया कि वह और वाजपेयी साथ में सिनेमा देखा करते थे. उन्होंने कहा कि हमें यह सोचकर दुख होता है कि अब वह हमारे बीच में नहीं हैं. लेकिन उन्होंने हमें जो कुछ दिया, उसे हमको ग्रहण करना चाहिए.

Mother of IS suspect alerted police about her son


Basith had travelled to Delhi and other places and was planning to revive his group for activities in India


Mohammed Abdullah Basith (24), one of the two suspects held by the National Investigation Agency (NIA) in Hyderabad last week for allegedly “conspiring to further the activities of the Islamic State (IS) in India”, was missing for 10 days before his arrest.

It was Basith’s mother who informed the Telangana police that her son had gone incommunicado.

Basith has been on the radar of the intelligence agencies since 2014 as he had twice attempted to travel to Syria to join the IS. On both occasions, he was caught, counselled and let off.

“When he went missing this time, his mother immediately went to the police and informed them. He, however, came back on his own, but was arrested by the NIA a few days later,” said a family member of Basith who did not wish to be identified.

Visited Delhi

A senior NIA official confirmed that Basith was away from home for a few days. The official said that during the period he went missing, he had travelled to Delhi and other places and had been planning to revive his group for activities in India but had no plans to leave the country. Basith was looking after the family business and had got married in May.

“He has been under constant watch since 2014. When he returned to his Hyderabad house, we called him for questioning and arrested him subsequently. The interrogation is still on, and we cannot reveal the exact conspiracy right now,” the official said.

In May 2017, a news channel, Republic TV, aired a sting operation featuring Basith in which he pledged allegiance to the IS. The Telangana police registered a case, but closed the investigations as the channel failed to provide them with the unedited footage.

Basith first came on the radar of the agencies when he was caught by the Telangana police on August 29, 2014 along with his associates in Malda in West Bengal. Basith planned to go to Dhaka and from there to Afghanistan to participate in a war to help Islam. He was brought back and counselled by the police.

He was caught again at the Nagpur airport in December 2015 when he was about to board a flight to Srinagar with two of his cousins. Basith planned to cross over to Pakistan-occupied Kashmir (PoK) and travel to Syria to fight alongside the IS.

On January 28, 2016, the NIA registered a case against Sheikh Azhar ul Islam, Mohammed Farhan Shaikh and Adnan Hassan on the charge that the trio and their other unknown associates were members of the IS and were involved in a conspiracy to identify, motivate, radicalise, recruit and train Indian Muslim youth on behalf of the proscribed outfit to carry out terror activities.

The three accused were arrested after they were deported from the UAE on India’s request. It was revealed during investigation that Basith was in touch with one of the accused, Adnan Hassan, who reportedly arranged the money for him to travel to Afghanistan via Bangladesh in 2014.

A chargesheet filed by the NIA in the case said Abu Zakariya, a Syria operative of the IS, was guiding and helping Basith.

“He [Zakariya] used to have group discussions and propagate ideology of the IS and had created Jihadi matrimony to arrange marriage of the IS operatives and guide them to travel to Syria,” a chargesheet filed by the NIA in 2016 said.

On August 12, the NIA arrested Basith and Mohammed Abdul Qhadeer (19), after questioning for almost a week. The accused are in NIA custody till August 24.

“जिसके नाम में ही बजरंग हो उसे कोई कैसे हरासकता है”: मोदी

 

सुशील कुमार के शुरुआती राउंड में ही बाहर होने के बाद कुश्‍ती में भारत को जो निराशा मिली थी, बजरंग पूनियां ने उसे गोल्‍ड जीतकर दूर कर दिया. बजरंग ने 65 किग्रा के फाइनल में जापान के ताकातानी को 11-8 के अंतर से हराकर खिताब जीता. बजरंग ने शुरुआत काफी आक्रामक की थी और 6-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन जापानी खिलाड़ी ने वापसी करते हुए एक समय स्‍कोर 6-6 से बराबर कर दिया था और इसके बाद दोनों के बीच कांटे की टक्‍कर रही, जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने बाजी मार ली.

बजरंग ने 2006 में महाराष्ट्र के लातूर में हुई स्कूल नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. उसके बाद से बजरंग ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद लगातार सात साल तक स्कूल नेशनल चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक उनके साथ रहा. 2009 में उन्होंने दिल्ली में बाल केसरी का खिताब जीता. इस उपलब्धि के बाद ही बजरंग का चयन भारतीय कुश्ती फेडरेशन ने 2010 में थाईलैंड में हुई जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप के लिए किया. बजरंग ने पहली बार विदेशी धरती पर धाक जमाकर सोने पर कब्जा किया.

2011 की विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भी बजरंग ने फिर सोना जीता. 2014 में हंगरी में हुए विश्व कप मुकाबले में बजरंग ने कांस्य जीतकर अपने चयन को सही ठहराया. और इसके बाद ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में बजरंग ने रजत पदक जीतकर धाक जमा दी. महज 20 साल की उम्र में ग्लास्गो कॉमनवेल्थ में चांदी जीतने वाले बजरंग ने पिछले साल सीनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में कोरिया के ली शुंग चुल को 6-2 से हराकर भारत को पहला स्वर्ण दिला दिया. उन्हें गोल्ड कोस्ट में स्वर्ण पदक का दावेदार माना जा रहा है.

करीब से देखी है गरीबी

बजरंग और उनके परिवार ने बड़ी करीब से गरीबी देखी है. दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में कुश्ती का ककहरा सीख रहे पुत्र को देशी घी देने के लिए पिता बलवान बस का किराया बचाने के लिए कई बार साइकिल पर गए. तो बजरंग की मां ओमप्यारी ने चूल्हे की कालिख सहकर लाडले को शुद्ध दूध भिजवाया.

हालांकि अब इस परिवार के दिन होनहार पुत्र के कारण बहुर गए हैं. बलवान के दो ही बेटे हैं. एक बजरंग और बड़ा बेटा हरेंद्र. हरेंद्र उनके साथ तीन एकड़ खेती में हाथ बंटाता है.

पिता ने छोड़ी थी पहलवानी

बजरंग के पिता बलवान पूनिया भी अपने समय के प्रसिद्ध पहलवानों की गिनती में शुमार हो सकते थे, लेकिन परिवार में छाई गरीबी और घर की जिम्मेदारी कंधों पर होने के कारण उन्हें अपना यह शौक बीच में छोड़ देना पड़ा. बलवान ने कक्षा आठ से स्कूल स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू कर दिया था. बलवान ने बताया कि जब वह जब प्लस टू में आए तब कॉलेज स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल हुआ, जो हिसार के जाट कालेज में हुई. बलवान कुश्ती में हुनर दिखा पाते इससे पहले ही बुजुर्ग और बीमार पिता के कारण बलवान को अखाड़े की मिट्टी छोड़ खेतों में हल की मिट्टी के साथ कसरत शुरू कर देना पड़ी.

 

‘शायद उन्हें(सिद्धू को) इस बात की जानकारी नहीं होगी.’ कैप्टन अमरेन्द्र सिंह

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उनकी ही सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को गले लगाने का विरोध किया है. पूर्व क्रिकेटर सिद्धू ने पाकिस्तान में इमरान खान के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में पाक आर्मी चीफ को गले लगाया था.

उन्होंने कहा ‘जहां तक की पाकिस्तान आर्मी चीफ को गले लगाने की बात है, मैं इसका विरोध करता हूं. रोज हमारे जवान शहीद हो रहे हैं और ऐसे समय पर वह पाक आर्मी चीफ को गले लगाते हैं, यह गलत है.’

मेरी रेजीमेंट ने भी जवान खोए हैं

पंजाब के मुख्यमंत्री ने बोर्डर पर हो रही शहादतों का जिक्र करते हुए कहा ‘उन्हे मारने वाला जो ट्रिगर दबाता है और जो उन्हें इसका आदेश देता है वो भी जिम्मेदार है. और उन्हें आदेश देता है पाक आर्मी चीफ, जो की जनरल बाजवा है.’ इसी के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा ‘कुछ दिनों पहले ही मेरी खुद की रेजीमेंट ने एक मेजर और दो जवान खोए हैं. और हर दिन कोई न कोई जवान शहीद हो रहा है.’

 

सिद्धू की पाक यात्रा से खुद को अलग करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह उनकी निजी यात्रा थी इससे उनका कोई संबंध नहीं है. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि सिद्धू पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के राष्ट्रपति के पास वाली सीट पर बैठने से संबंधित सवाल पूछा गया. तब उन्होंने कहा ‘शायद उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होगी.’

पाकिस्तान यात्रा पर सिद्धू ने सफाई दी


शनिवार को बीजेपी ने इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तानी सेना प्रमुख को गले लगाने के ‘निंदनीय कृत्य’ के लिए सिद्धू पर निशाना साधा था और राहुल गांधी से पूछा कि क्या वह ऐसा करने के लिए सिद्धू को बर्खास्त करेंगे.

सुरजेवाला ने सिद्धू का बचाव करते हुए पत्रकारों को मंत्री अनिल विज को गंभीरता से न लेने की सलाह दी 


क्रिकेटर से कांग्रेस के नेता बने और अब पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ समारोह में शामिल होने को लेकर बीजेपी की आलोचनाओं का जवाब दिया है.

सिद्धू ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि वह इमरान खान को पिछले 35 साल से जानते हैं. सिद्धू ने कहा, खान से दोस्ती के कारण उनके न्योते पर शपथ समारोह में शामिल हुए. कांग्रेस नेता ने आगे कहा, जो लोग मेरी आलोचना करते हैं, वो लंबी जिंदगी जिएं. ऐसा कोई जरूरी नहीं कि मैं भी उनकी भाषा बोलूं.

सिद्धू ने कहा, हमलोग रोज खेल के मैदान पर बात करते रहे हैं. हमदोनों एकसाथ कमेंटरी भी कर चुके हैं. यह दोस्ती का तकाजा था और इसे संकीर्ण सोच के साथ नहीं देखा जाना चाहिए.

शनिवार को बीजेपी ने इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तानी सेना प्रमुख को गले लगाने के ‘निंदनीय कृत्य’ के लिए सिद्धू पर निशाना साधा था और राहुल गांधी से पूछा कि क्या वह ऐसा करने के लिए सिद्धू को बर्खास्त करेंगे.

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के राष्ट्रपति मसूद खान सिद्धू के बगल वाली सीट पर बैठे थे लेकिन उन्होंने इस पर एतराज नहीं जताया. बहरहाल, कांग्रेस ने इस मामले को ज्यादा तवज्जो नहीं दिया.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले पर पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया. हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि सिद्धू ने ऐसे समय में धूमधाम से हुए शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया जब देश शोक मना रहा है. विज के बयान के बारे में पूछे जाने पर सुरजेवाला ने कहा, ‘आपको उन्हें गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. यह बेहतर होगा.’

मछली बेचने के लिए ट्रोल हुई कोच्चि की हननन ने बाढ़ पीड़ितों के लिए दिये डेढ़ लाख


बीते जुलाई को हनान हामिद की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इनमें हनान स्कूल यूनिफॉर्म में मछली बेचती नज़र आ रही थीं. सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें इसके लिए ट्रोल किया था


केरल पिछले 100 सालों में रिकॉर्डतोड़ बारिश की मार झेल रहा है. स्थित इतनी भयावह है कि अब तक मरने वालों की संख्या 368 तक पहुंच चुकी है. केरल की मदद के लिए देश विदेश से अब सहायता आ रही है. देश के कई राज्यों समेत संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और कतर जैसे देशों ने भी केरल की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. कई नेताओं और जानी-मानी हस्तियों ने भी बाढ़ राहत कार्य के लिए डोनेशन दिया है.

इन सबके बीच केरल के कोच्चि की रहने वाली 21 साल की एक छात्रा सोशल मीडिया पर छाई हुई है. ये हैं कुछ दिनों पहले अपनी पढ़ाई की जरूरतों को पूरा करने के लिए मछली बेचने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई छात्रा हनान हामिद. हनान ने बाढ़ प्रभावित केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 1.5 लाख रुपये का योगदान किया है.

हनान कहती हैं, ‘पढ़ने के लिए जो मैं संघर्ष कर रही हूं उसके सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद कुछ लोगों ने आर्थिक रूप से मेरी मदद की थी. कुल डेढ़ लाख रुपये इकट्ठा हुए थे. यह पैसा मुझे लोगों से मिला था. जरुरतमंदों की मदद के लिए इसे वापस देकर मैं बहुत खुश हूं और अच्छा महसूस कर रही हूं.’

बीते जुलाई को हनान हामिद की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इनमें हनान स्कूल यूनिफॉर्म में मछली बेचती नज़र आ रही थीं. इडुक्की जिले के थोडुपुझा में एक निजी कॉलेज में बीएससी की छात्रा हनान के संघर्ष की ये कहानी मलयालम अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी. जिसके बाद बाकी मीडिया ने भी इसे अपने अखबारों और वेबसाइट में जगह दी थी. हालांकि, सोशल मीडिया में कुछ यूजर्स ने हनान की कहानी पर शक जाहिर किया था और उसे फर्जी करार उन्हें जमकर ट्रोल किया था.

सिर्फ हनान ही नहीं, बल्कि हजारों लोग इस त्रासदी में केरल के लोगों की हर संभव तरीके से मदद कर रहे हैं.

मरीज का इलाज करते हुए खुद निपाह वायरस की चपेट में आने से लिनि पुथुस्सेरी की मौत हो गई थी. लिनि पुथुस्सेरी के पति सजीश ने 25 हजार रुपए की अपनी पहली सैलरी को राहत कोष में जमा कर दिया. केरल सरकार ने नर्स लिनी की निस्वार्थ सेवा के कारण सजीश को नौकरी दी थी.

वहीं कन्नूर जिले के थालास्सरी में रहने वाली साठ वर्षीया रोहिणी ने हजार रुपए की सहायता राशि दी है. रोहिणी अपनी आजीविका 600 मासिक पेंशन पर चलाती हैं और उनकी आय का कोई अन्य स्रोत नहीं है.