PU girls win AIIUBoxing Championship

 Panjab University Boxing (Women) team got over all championship trophy by winning 3 Gold and 3 bronze medals in the All India Inter University Boxing (Women) championship held at JRN Rajasthan Vidyapeeth, Udaipur (Raj) from 27.01.2019 to 31.01.2019.  Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor of the Panjab University and Prof. Parminder Singh, Director, Directorate of Sports gave congratulations to the team and as well as coach Mr. Vishal Dhiya and Manager Ms. Neema. The results are as under:-

First           Panjab University, Chandigarh.
Second          Kurkshetra University, Kurukshetra 
Third            MDU, Rohtak

Our Medalist player names are:
        57 Kg.          Jasmine         Gold Medal
        64 Kg.          Deeksha Gold Medal
        81 Kg.          Nandini        Gold Medal      
        51 Kg.          Gargi            Bronze Medal
        54 Kg.          Savita          Bronze Medal
        57 Kg.          Annu            Bronze Medal

        Panjab University Boxer Jasmine declared Best Boxer in the All India Inter University Boxing (Women) Championship for the session 2018-19

इस बार राजपथ पर शास्त्रीय संगीत से बनाई ‘शंखनाद’ सुनाई देगी


डॉ. तनूजा नाफडे

इस बार राजपथ पर ब्रिटिश जमाने से बजाई जाने वाली मार्शल ट्यून की जगह ‘इंडियन ट्यून’ होगी

नई दिल्ली: यह ‘रिपब्लिक डे’ यादगार रहेगा. ब्रिटिश जमाने से बजाई जाने वाली मार्शल ट्यून की जगह ‘इंडियन ट्यून’ होगी. इस बार राजपथ पर शास्त्रीय संगीत से बनाई ‘शंखनाद’ यह धुन सुनाई देगी. नागपुर की डॉ. तनूजा नाफडे ने यह धुन तैयार की. आर्मी के जवान ही अब तक म्यूज़िक बनाते रहे हैं लेकिन भारतीय धुन बनाने के लिए पहली बार सेना के बाहर के व्यक्ति को यह काम दिया, फिर जाकर डॉ नाफडे ने धुन रच दी.

दरअसल इंडियन आर्मी में अब तक वेस्टर्न म्यूजिक की धुन गुंजती थी. जवानों को वेस्टर्न म्यूज़िक का ही ट्रेनिंग दिया जाता रहा. अब तक ब्रिटिश म्यूज़िक को लेकर ही इंडियन बैंड के गाने तैयार किए गए लेकिन महार रेजिमेंट में सबसे पहले यह बात सामने आई. तभी जनरल ओक ने डॉ. तनूजा नाफडे से संपर्क किया और इंडियन ट्यून बनाने की बात की. 

रिटायर्ड ब्रिगेडियर विवेक सोहेल ने ‘देश को आंच न आए’ यह गाना तैयार किया और उसकी धुन डॉ नाफडे ने रची. यही धुन अब पूरी सेना के लिए ख़ास बन गई. यह धुन सेना के तरफ़ से राजपथ पर सुनाई देगी. डॉ. तनुजा नाफडे ने कहा कि यह धुन बनाना मेरे लिए बड़ी चुनौती थी. शास्त्रीय संगीत और वेस्टर्न हार्मनी को मिलाकर धुन बनाई है. इंडियन आर्मी के लिए मेरा संगीत के माध्यम से कुछ तो योगदान रहा यह मेरे लिए गर्व की बात है.

यह धुन बनाने के लिए 36 कलाकार की ज़रूरत थी. डॉ नाफडे ने सभी कलाकार से लगातार अभ्यास करवाया. डॉ नाफडे ने कहा कि सेना में वेस्टर्न धुन बनाने वाले कलाकार हैं. उन्हे शास्त्रीय संगीत सिखाना मुश्किल काम था लेकिन सेना के जवान ने जल्दी से धुन पकड़ ली और कम वक़्त में यह तैयार भी हो गई. 

सी सी क्रिकेट क्लब विकास नगर मौली जागरण ने Nockout सुपर 8 टूर्नामेंट का आयोजन किया

फोटो और ख़बर: राजकुमार
पंचकुला 20/01/19

Nockout सुपर 8 टूर्नामेंट ओरगानाइज बाय के सी सी क्रिकेट क्लब विकास नगर मौली जागरा जोहर 11 V/S विकास नगर 11 जोहर , कैप्टन सुरज विकास नगर क्लब FCC चीफ़ गेसट लेखपाल जी ब्लाक प्रेज़िडेंट मौली जागरा कांग्रेस पाटी वाड न 24 नेत्राम राना जी पना लाल जी पपू जी सतीस जी कमल जी चिटी जी सभी को समानीत किया लेखपाल जी ने कहा आप सभी बच्चों देश का गोरब है अागे जा के आप ने अपने देश का नाम रोशन करना है देश के लिए खेलना है आप सभी को सालाम करता हू नेतराम जी ने कहा की आप सभी से हमारी कामना है कि हमेशा देश के लिए खेले आप सभी को हमारी तरफ़ से बहुत बहुत सुभकामनाए

Dingko Singh ‘the fighter’ is back

Dingko Singh won a gold medal at the 1998 Asian Games
Dingko is also recipient of Arjuna award and Padma Shri
Dingko Singh is inspiration to many including Six-time world champion Mary Kom

A year ago, Dingko’s life was stalked by uncertainty as he battled cholangiocarcinoma, a form of liver cancer that originates in the bile ducts.
The fight, which cost him his house in Imphal, left him without a significant portion of his liver.

Dingko Singh calls it his rebirth. As he breaks into a smile that is brighter than a thousand spotlights, it’s hard to disagree.

But the man whose gold medal at the Bangkok Asian Games as a 19-year-old sparked a boxing revolution in Manipur is back on his feet. The 40-year-old looks perhaps as fit as he did during his playing days, and a far cry away from a year ago, when despondent pictures of him huddled under a duvet appeared in newspapers and on news channels.

“I have had two births,” says Dingko on the sidelines of a Mumbai Marathon press conference. “I won’t talk about the earlier Dingko Singh, but I want to talk about this Dingko Singh. A lot has changed in life. A lot of people were thinking what will happen to me. I was in a dire situation, but I fought that and am back on my feet. I am completely cured now and have stopped my medication also. I just have to go for half-yearly check-ups.”

Having gotten treated at New Delhi’s Institute of Liver and Biliary Sciences, Dingko is back to coaching youngsters back in Imphal.

“I train around a 100 kids back at the Khuman Lampak SAG centre in Manipur. Around 25 of those are girls. We teach them only the basics, then they’re transferred elsewhere for further coaching,” he says.

He’s in the process of building a new house having sold the previous one to generate funds required to carry out his treatment. He points out that the Central Government helped him with some funds to cover his treatment costs, while other benefactors like former India cricketer Gautam Gambhir also chipped in with generous donations.

“I really wanted to meet and personally thank Gautam Gambhir for all the help he gave me at the time. Unfortunately, I haven’t been able to do that. But we spoke over the phone,” he says.

Dingko was a special guest at a press conference held by the organisers of the Mumbai Marathon on Thursday to honour Mary Kom, the event ambassador for the race’s 16th edition. Six-time world champion Mary has often spoken about how Dingko was the inspiration behind her taking up the sport of boxing, as is the case for many Manipuri boxers of her time.

Incidentally, while a biopic on Mary’s life released five years ago, a Bollywood flick on Dingko’s life is in the works, with Shahid Kapoor already being roped in to play the boxer.

“I will be meeting with the filmmakers during this trip to Mumbai. Hopefully, it will be a good one,” says Dingko.
It remains to be seen whether it can match the drama of Dinkgo’s real life

ताऊ देवी लाल स्टेडियम में प्रो- रैसलिंग लीग सीजन -4का आग़ाज़ हुआ

पंचकूला, 14 जनवरी (राजकुमार)

पंचकुला के सैक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में प्रो- रैसलिंग लीग सीजन -4 का आग़ाज़ हुआ। लीग के पहले दिन पंजाब रॉयल्स और मुंबई महारथी के रैसलरें की तरफ से 7 राउंड में रैसलिंग की गई।

आज के मुकाबलों में मुंबई महारथी ने पंजाब रॉयल्स को 4-3से हराया। 

पहले राउंड का मुकाबला पंजाब रॉयल्स के नितिन राठी और मुंबई महारथी के इबरागिम ल्यासोव के बीच हुआ, इस दौरान इबरागिम ल्यासोव ने पहला राउंड जीत लिया। दूसरे राउंड में पंजाब रॉयल्स के मिमी हरिसतोवा और मुंबई महारथी की बेटजाबेथ एंजलिका में हुए मुकाबलो में मिमी हरिसतोवा ने जीत हासिल करके दोनों टीमें को बराबरी पर ले आया। मुकाबलो के तीसरे राउंड में पंजाब रॉयल्स के अमित धनखड़ और मुंबई महारथी के सचिन राठी के बीच मुकाबला हुआ, जिस में सचिन राठी ने राउंड जीत कर फिर मुंबई महारथी को आगे बडा दिया। पैरों रैसलिंग लीग सीजन -4के चौथे राउंड में हुए मुकाबले दौरान मुंबई महारथी की जेनिथ नमेश ने पंजाब रॉयल्स की सिंथिया वेसकान को हरा कर मुकाबला 3-1 पर ले आया। पाँचवे राउंड में हुए मुकाबले दौरान पंजाब रॉयल्स के रहमतों मगारिशविली ने मुंबई महारथी के दीपक पूनम की रात को हरा कर मुकाबला 3-2पर ले आया। 

मुकाबले दौरान मुंबई महारथी की विनेश फोगाट ने बाज़ी मारते हुए बाज़ी मारते हुए पंजाब रॉयल्स की अंजू को हरा दिया। मुकाबलो के सातवें और आखिरी राउंड में पंजाब रॉयल्स के बजरंग पूनम की रात और मुंबई महारथी के हरफूल के बीच मुकाबला हुआ, जिस में बजरंग पूनम की रात ने हरफूल को हरा कर मुकाबला मुकाबला 3-4पर ख़त्म किया। आज हुए मुकाबलो में मुंबई महारथी ने एक नंबर से पंजाब रॉयल्स को हरा दिया और आज का दंगल मुंबई महारथी के नाम रहा।

चयन समिति की बैठक के बाद आलोक वर्मा को गुरुवार को सीबीआई निदेशक पद से हटा दिया

Alok Verma

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उच्चाधिकार प्राप्त चयन समिति की मैराथन बैठक के बाद आलोक वर्मा को गुरुवार को सीबीआई निदेशक पद से हटा दिया गया. सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक एम. नागेश्वर राव उनके स्थान पर कामकाज संभालेंगे. राव जब तक नए सीबीआई निदेशक की नियुक्ति नहीं हो जाती या अगले आदेश तक सीबीआई के अंतरिम निदेशक होंगे. 

अधिकारियों ने बताया कि 1979 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी वर्मा को भ्रष्टाचार और कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही के आरोप में पद से हटाया गया. इसके साथ ही एजेंसी के इतिहास में इस तरह की कार्रवाई का सामना करने वाले वह सीबीआई के पहले प्रमुख बन गए हैं. सीबीआई निदेशक पद से हटाए गए आलोक वर्मा को दमकल, असैन्य रक्षा एवं होम गार्ड महानिदेशक बनाया गया है.

सीवीसी की रिपोर्ट में वर्मा के खिलाफ आठ आरोप लगाए गए थे. यह रिपोर्ट उच्चाधिकार प्राप्त समिति के समक्ष रखी गई. समिति में लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के प्रतिनिधि के रूप में उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए के सीकरी भी शामिल थे. उन्होंने बताया कि वर्मा को पद से हटाने का फैसला बहुमत से किया गया. खड़गे ने इस कदम का विरोध किया. 

वर्मा को विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के साथ उनके झगड़े के मद्देनजर 23 अक्टूबर 2018 की देर रात विवादास्पद सरकारी आदेश के जरिये छुट्टी पर भेज दिया गया था. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में सरकार के आदेश को चुनौती दी थी. शीर्ष अदालत ने मंगलवार को सरकारी आदेश को निरस्त कर दिया था. शीर्ष अदालत ने वर्मा को छुट्टी पर भेजने वाले आदेश को निरस्त कर दिया था, लेकिन उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की सीवीसी जांच पूरी होने तक उनके कोई भी बड़ा नीतिगत फैसला करने पर रोक लगा दी थी. शीर्ष अदालत ने कहा था कि वर्मा के खिलाफ कोई भी आगे का फैसला उच्चाधिकार प्राप्त चयन समिति करेगी जो सीबीआई निदेशक का चयन करती है और उनकी नियुक्ति करती है.

उच्चतम न्यायालय ने विनीत नारायण मामले में सीबीआई निदेशक का न्यूनतम दो साल का कार्यकाल निर्धारित किया था ताकि किसी भी राजनीतिक हस्तक्षेप से उन्हें बचाया जा सके. लोकपाल अधिनियम के जरिये बाद में सीबीआई निदेशक के चयन की जिम्मेदारी चयन समिति को सौंप दी गई थी.

जिला स्तरीय महिला खेल साईकिल प्रतियोगिता में नानकपुर की प्रमिन्द्र अव्वल

जोगेन्द्र कौर प्रत्येक प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 4100 रुपए का नकद ईनाम एवं प्रंशस्ति पत्र

पंचकूला, 8 जनवरी:

महिला एवं बाल विकास द्वारा सैक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस महिला खेल प्रतियोगिता में जिला की सैंकड़ों महिलाओं ने भाग लिया।

  जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जोगेन्द्र कौर ने जिला स्तरीय खेल  प्रतियोगिता में विजयी महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रतियोगिता में 100, 300 व 400 मीटर दौड़ के अलावा म्यूजिक चेयर रेस, पोटोटो स्पून रेस व साईकिल दौड का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता की साईकिल रेस में जिला के गांव नानकपुर की प्रमिन्द प्रथम, बरवाला की दलजीत द्वितीय तथा रायपुर रानी की संध्या तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार पोटोटो स्पून रेस में गांव टिकरी की निनू ने पहला अबदुलापुर की परमजीत ने दूसरा तथा सेहत की निर्मला ने तीसरा स्थान पाया।

महिला खेल प्रतियोगिता की चेयर रेस में गांव किरतपुर की सतीन्द्र ने पहला, सिलों की कुंता देवी ने दूसरा तथा टिकरी की मुरतो देवी ने तीसरा स्थान पाया। इसी  प्रकार 100 मीटर दौड में समलेडी की रीटा ने प्रथम, रायपुरा रानी की सुखविन्द्र ने दूसरा तथा सेहत की निर्मला देवी ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा 300 मीटर दौड़ में टिकरी की कविता ने प्रथम, कजियाणा की पूजरा ने द्वितीय तथा नारायणपुर की सुमने देवी ने तृतीया स्थान पाया। प्रतियोगिता की 400 मीटर दौड में धमाला की आरती शर्मा ने पहला, रिहोड की आरती ने दूसरा व सोंतवाला की हरप्रीत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

  जिला कार्यक्रम अधिकारी जोगेन्द्र ने महिला खेल प्रतियोगिता मेें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली विजेताओं को क्रमशः 4100, 3100 व 2100 रुपए के नकद पुरस्कार प्रदान किए। 

The Milkha Junior Golf Championship” at Chandigarh Golf Club

127 junior golfers from all over the country teed off today at the second edition of “The Milkha Junior Golf Championship” at Chandigarh Golf Club.  This is the highest participitation for a junior tournament on a 18 golf course in the country , credit goes to the management of the Chandigarh golf club who have been promoting junior golf in a big way . 

The best score of the day  , 73 ( one over par) was bought in by three  players Heena Kang , Jujhar Singh and Manjot Singh , all three  from the Chandigarh Golf Club. Harjai Milkha Singh playing his first 18 hole tournament,  is the leader in his category with a score of 78. Mohul Dhingra had a rare hole in one on the par three 11th hole. A performance based cut was applied after the first round , the qualifying players will advance to the next two rounds.

Four Junior champions , two boys and two girls will earn a spot to compete in the Jakarta Junior world Golf Championship scheduled in Jakarta , Indonesia in May 2019. All four juniors will be supported by the Milkha charitable trust by way of sponsored air tickets to compete in the above tournament . 

ऐतिहासिक जीत पर टीम इंडिया को प्र्धंमंत्रिमोदी ने दी बधाई

सीरीज में तीन शतकों सहित कुल 521 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा मैन ऑफ द सीरीज रहे प्रधान मंत्री मोदी ने ट्वीट कर दिया बधाई संदेश

A historic cricketing accomplishment in Australia!
Congratulations to the Indian Cricket Team for the hard-fought and richly deserved series victory.
The series witnessed some memorable performances and solid teamwork.
Best wishes for the various games ahead.52.6K12:01 PM – Jan 7, 2019

लगातार दो दिन तक सिडनी का खराब मौसम भी उस स्याही को धो नहीं पाया, जिससे सोमवार को भारत के लिए इतिहास लिखा गया. बारिश के कारण मजबूत स्थिति होने के बावजूद भले ही भारत को सिडनी टेस्ट में ड्रॉ से संतोष करना पड़ा हो, लेकिन टीम के लिए सोमवार का दिन जश्न मनाने वाला रहा. ठीक 71 साल एक माह और 10 दिन साल कोई एशियन टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत पाई. विराट कोहली की अगुआई में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की.

सीरीज में तीन शतकों सहित कुल 521 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा मैन ऑफ द सीरीज रहे और इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया में मैन ऑस्ट्रेलिया द सीरीज बनने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं.

‘विराट सीरीज’ जीत से चूकी टीम

चार टेस्ट मैचों की सीरीज भारत ने 2-1 से जीती. सिडनी टेस्ट में जीत के करीब होने के बावजूद टीम बड़ी जीत से चूक गई. 622 रन पर पहली पारी घोषित करने के बाद भारत ने मेजबान की पहली पारी को 300 रन पर ही रोक दिया और फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया था. टीम के पास सीरीज जीत के अंतर को 31 करने का मौका था, लेकिन पांचवें दिन के खेल में बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच को ड्रॉ घोषित कर दिय गया. सिडनी टेस्ट का चौथा दिन भी बारिश से प्रभावित रहा था और सिर्फ 25.2 ओवर का ही खेल हो सका था.

टीम इंडिया के लिए खास हैै सिडनी 

वैसे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड को सचिन क्रिकेट ग्राउंड भी कहा जाता है.सचिन की 2004 में यहां खेली गई नाबाद 241 रन की पारी तो सबको याद ही होगी. भारत के लिए सिडनी का यह ग्राउंड उनके किसी घरेलू मैदान से कतई कम नहीं है. सिडनी ने टीम ने अपने बेहतरीन बल्लेबाजी और आक्रामक गेंदबाजी से यह एक बार तो यह बता दिया था कि सिडनी में वह मेहमान नहीं हैं. एससीजी पर बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. भारतीय टीम ने इससे पहले 2004 में इसी मैदान पर सात विकेट पर 705 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी. 622 रन भारत का ऑस्ट्रेलिया में ओवरऑल दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है.

पुजारा चूके तो पंत ने लय हासिल की 

चेतेश्वर पुजारा यहां विदेशी जमीं पर अपने दोहरे शतक के काफी करीब थे, लेकिन 193 रन ही बना सके. हालांकि विदेश में पुजारा का यह सर्वोच्च स्कोर बना.ससे पहले पुजारा का सर्वोच्च स्कोर 153 रन का था, जो उन्होंने 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ और 2017 में श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे. यही नहीं पुजारा इस श्रृंखला में 1200 से अधिक गेंदें खेल चुके हैं. राहुल द्रविड़ ने 2003-04 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1203 गेंदें खेली थी, लेकिन अब यह रिकॉर्ड पुजारा के नाम पर है. सिडनी में खेली गई शतकीय पारी ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में किसी भी भारतीय़ विकेटकीपर की पहली शतकीय पारी है बल्कि वह पहले ऐसे एशियाई विकेटकीपर बन गए जिनके बल्ले से इस धरती पर शतक निकला है. हालांकि कुमार संगकारा ने ऑस्ट्रेलिया में शतक जरूर जड़ा है लेकिन उस मैच में वह बतौर विकेटकीपर नहीं खेले थे.

पहले ही मैच में शामिल हो गए 5 विकेट क्लब में

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय अटैक ने काफी प्रभावित किया. मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 33 रन पर 6 विकेट लिए तो सिडनी में चाइनामैन कुलदीप यादव छाए रह. ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपने पहले टेस्ट मैच में ही कुलदीप ने 5 विकेट झटक लिए. कुलदीप पिछले छह सालों में ऑस्ट्रेलिया में पांच विकेट लेने वाले पहले मेजबान स्पिन गेंदबाज भी हैं.