Friday, January 3

विभीषण से मिले प्रभु राम, हनुमान ने की सुख सारण की खूब पिटाई 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 10      अक्टूबर :

श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब ( रजि) इकाई जैतो द्वारा रामलीला ग्राउंड में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी के जीवन पर आधारित लीलाओं को बहुत ही खूबसूरत ढंग से लोगों दिखाया जा रहा है।श्री रामलीला के मंच पर गत रात्रि बहुत ही बेहतरीन नाइट सुख सारण का मंचन किया गया जिसमें  लंकापति रावण द्वारा  अपने भाई  विभीषण को  लंका  से  लात मार कर निकाल दिया। इस उपरांत विभीषण श्री राम से मुलाकात के बाद श्री राम ने विभीषण को लंका का राजा घोषित करना व अंगद संवाद देखने योग्य रहा। लंकापति रावण ने अपने जासूसों सुख और सारण को  राम सेना का  भेद लेने के लिए भेजा तो वहां हनुमान जी  ने  उन्हें पकड़ लिया और खूब पिटाई  करने  के  दृश्य ने खूब सराहा।। इस लीला में राम का किरदार अमनदीप बांसल व हनुमान का किरदार पंकज जिंदल ने बहुत ही खूबसूरत ढंग से पेश कर लोगों की बार तालियां बटोरी। इसके अलावा विभीषण की भूमिका- मानक शाह और रावण- शेरू गर्ग ने भी बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाई। सुख- सारण के कॉमेडी ड्रामे का दृश्य देखकर पंडाल में बैठे लोगों ने खूब आनंद लिया। लीला का शुभारंभ श्री सुनील गर्ग बरगाड़ी वालों ने सपरिवार सहित  सर्व प्रथम पूज्यनीय श्री गणेश एवं माता सरस्वती की विशेष पूजा अर्चना कर आरती की और आशीर्वाद प्राप्त किया।श्रीरामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब प्रबंधक कमेटी की ओर से मुख्य अतिथि परिवार को श्रीराम जी की सुंदर मूर्ति देकर सम्मानित किया।इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष ईश्वर जिंदल , सरपरस्त चौधरी दर्शन मित्तल,सोनू फैटी, उपाध्यक्ष सोनू सूरी,डायलॉग डायरैक्टर  सुरेंद्र लूंबा, म्यूजिक डायरैक्टर विक्की सदावर्तिआ,,नरेश शिवा, नरेश मित्तल,निंदा शर्मा,टिंकू ढल्ला,जतिन शर्मा, कुशाल तनेजा,तरसेम भोला, सुदर्शन गोयल के अलावा क्लब के सभी सदस्य सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।