सोमवती अमावस्या 02 सितंबर को

सोमवती अमावस्या 02 सितंबर को, बन रहा विशेष संयोगः पं. जोशी

पितृ पूजन कर पाएं पितरों का आशीर्वाद

जैतो, 30 अगस्त (रघुनंदन पराशर)ः प्रत्येक हिंदू महीने के आखिरी दिन को अमावस्या के नाम से जाना जाता है। इस तरह साल में कुल 12 अमावस्या तिथि आती हैं। इस दिन व्रत, पूजा-पाठ, स्नान और दान आदि का विशेष महत्व माना जाता है। इस बार भाद्रपद माह की अमावस्या 2 सितंबर दिन सोमवार को आ रही है। भाद्रपद माह की अमावस्या को भादो अमावस्या या भादी अमावस्या भी कहा जाता है। भाद्रपद माह की ये अमावस्या सोमवार के दिन पड़ रही है। इसलिए इस अमावस्या को सोमवती अमावस्या का विशेष संयोग बन रहा है। सभी अमावस्या में सोमवती अमावस्या का बहुत अधिक महत्व माना जाता है।ये जानकारी सनातन धर्म प्रचारक प्रसिद्ध विद्वान ब्रह्मऋषि पंडित पूरन चंद्र जोशी मुक्तसर साहिब वालों ने सोमवती अमावस्या पर प्रकाश डालते हुए दी। पं. जोशी ने बताया कि सोमवती अमावस्या के दिन स्नान दान के साथ पितृ पूजन भी किया जाता है। इसलिए इस खास दिन पितरों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। भाद्रपद माह की अमावस्या का आरंभ 2 सितंबर दिन सोमवार को सुबह 5ः21 मिनट पर होगा और इसका समापन अगले दिन 3 सितंबर को सुबह 7ः24 मिनट पर होगा। भाद्रपद माह की अमावस्या 2 सितंबर दिन सोमवार को मनाई जाएगी। सोमवती अमावस्या के दिन ब्रह्म मुहूर्त का समय प्रातः 4ः38 मिनट से लेकर सुबह के 5ः24 मिनट तक रहेगा। इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6ः09 मिनट से लेकर सुबह के 7 ः44 मिनट तक रहेगा।*इस अमावस्या बन रहे हैं ये शुभ योग*— पं. जोशी अनुसार भाद्रपद माह की अमावस्या के दिन दो शुभ योगों का निर्माण भी हो रहा है। इस दिन सुबह सूर्योदय से लेकर शाम के 6 बजकर 20 मिनट तक शिव योग रहेगा।  इसके बाद सिद्ध योग रहेगा। शिव योग को लेकर मान्यता है कि इस योग में पूजा-पाठ करने से देवी- देवताओं की विशेष कृपा प्राप्ति होती है। और इस योग में पितरों का विधि विधान के साथ श्राद्ध और तर्पण करने से पितृ दोष से भी छुटकारा मिलता है। अमावस्या वह दिन होता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच में आ जाता है, जिसके कारण इस दिन पूरी रात्रि चंद्रमा दिखाई नहीं देता है। अमावस्या को पितरों का पर्व कहा जाता है। यह तिथि विशेष तौर पर पितरों को समर्पित होती है। मान्यता है कि इस दिन पितृ लोक से पितर धरती पर आते हैं. इसलिए इस दिन पितरों की तृप्ति, शांति और उनकी प्रसन्नता के लिए उनका श्राद्ध और तर्पण किया जाता है और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। अमावस्या के दिन पूजा, जप- तप, दान और पवित्र नदी में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।   इस दिन स्नान, दान और पूजन करने से पितर प्रसन्न होते हैं और परिवार पर उनकी कृपा बनी रहती है। अमावस्या के दिन सूर्यास्त के बाद वायु रूप में पितृ श्राद्ध व तर्पण की इच्छा से अपने परिजनों के घर की चौखट पर आते हैं। इसलिए अमावस्या के दिन पितरों के निमित्त श्राद्ध, तर्पण या पितृ पूजन जरूर करना चाहिए।  इससे पितरों को तृप्ति मिलती है और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। श्राद्ध और तर्पण से पितृ प्रसन्न होकर अपने परिजनों को सुख, शांति व समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।  *राशियों अनुसार जातक पितृों के नाम पर करें ये दान* :-पं. जोशी ने बताया कि मेष राशि के जातक सोमवती अमावस्या पर गेहूं का दान करें वृषभ राशि के जातक सोमवती अमावस्या पर सफेद वस्त्र का दान करें। मिथुन राशि के जातक सोमवती अमावस्या पर साबुत मूंग का दान करें। कर्क राशि के जातक सोमवती अमावस्या पर चावल का दान करें। सिंह राशि के जातक सोमवती अमावस्या पर गेहूं और मूंग दाल का दान करें। कन्या राशि के जातक सोमवती अमावस्या पर हरी सब्जी का दान करें। तुला राशि के जातक सोमवती अमावस्या पर चूड़ा और चीनी का दान करें। वृश्चिक राशि के जातक सोमवती अमावस्या पर लाल रंग के वस्त्र का दान करें। धनु राशि के जातक सोमवती अमावस्या पर जौ, पके केले, घी का दान करें। मकर राशि के जातक सोमवती अमावस्या पर काले तिल का दान करें। कुंभ राशि के जातक महापात्र को चमड़े के जूते और चप्पल का दान करें। मीन राशि के जातक सोमवती अमावस्या पर पीले रंग के कपड़े का दान करें।

आदमपुर हलके का हर वोटर राजनीति में पीएचडी-कुलदीप बिश्नोई

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 30     अगस्त :

‘पूर्व मुख्यमंत्री युगपुरूष स्व. चौ. भजनलाल को राजनीति में पीएचडी माना जाता था। हमारे आदमपुर परिवार के हर वोटर को चौ. भजनलाल द्वारा ट्रेनिंग मिली हुई है, इसलिए आदमपुर का हर वोटर भी राजनीति में पीएचडी है।’ यह बात भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर के कई गांवों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान लोगों से बातचीत करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने बूथ एजेंट कार्यकत्र्ताओं के साथ चुनाव बारे विस्तृत चर्चा की तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर में हर बार की तरह इस बार भीविपक्षी लोगों के पास कहने को कुछ नहीं है। इनमें से कोई 6 महीने पहले आता है, कोई 3 महीने पहले, कोई 1 महीने पहले तो कोई चुनाव के समय आपके बीच नजर आता है, परंतु भजनलाल परिवार 56 सालों से आपके बीच है और 56 साल आगे भी आपके बीच ही हमें रहना है, परंतु मेरा दावा है कि ये लोग  4 अक्तूबर को आदमपुर से निकल जाएंगे और फिर दोबारा साढ़े 4 साल बाद आएंगे आपसे वोट मांगने। उन्होंने कहा कि आदमपुर हलके के लोग चौ. भजनलाल के अनुयायी हैं। बड़े-बड़े लोगों ने आकर इन्हें गुमराह करने की कोशिश कर ली, लेकिन मैं आदमपुर के लोगों को न केवल पारिवारिक मानता हूँ, बल्कि राजनीति में पीएचडी भी मानता हूँ, जो आज तक किसी बहकावे में नहीं आए और हमेशा अपने-पराए की पहचान करते हुए फैसला लिया।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि पिछले 1.5 सालों में आदमपुर में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। हर गांव में कोई न कोई विकास कार्य चल रहा है। भव्य बिश्नोई ने अपनी मेहनत, लग्न और दूरदर्शिता से आदमपुर के चहुंमुखी विकास के लिए प्रयास किए और उनके प्रयास रंग लाए हैं। यही कारण कि हलके के कई गांवों में जहां नए वाटर वक्र्स बने हैं, वहीं कई गांवों में वाटर वक्र्स मंजूर हो चुके हैं, जिन पर कार्य चल रहा है। इसी तरह कई गांवों में बिजली घर बने हैं और मंजूर हुए हैं। मंडी आदमपुर में सीवरेज लाईन बिछाने, पेयजल लाईन बिछाने का कार्य चल रहा है तथा बरसाती पाईप लाईन बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है। सीवरेज लाईन व पेयजल लाईन बिछते ही गलियोंं को पक्का कर दिया जाएगा। चाहे बीड़ हिसार के गांवों को मालिकाना हक दिलवाना हो, आदमपुर गांव व मंडी आदमपुर की नगर पालिका तुड़वाना हो, क्रांति चौक रेलवे फाटक खुलवाना हो आदमपुर हलके से जुड़ी हर बड़ी मांग को हमने सिरे चढ़ाया है। हमारा और आदमपुर का रिश्ता राजनीतिक नहीं, बल्कि पारिवारिक है। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

पवनदीप कौर ने मिसेज मिडिल ईस्ट सौंदर्य प्रतिस्पर्धा में प्रथम रनरअप

पवनदीप कौर ने मिसेज मिडिल ईस्ट सौंदर्य प्रतिस्पर्धा में प्रथम रनरअप का खिताब हासिल किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 30     अगस्त :

मिसेज मिडिल ईस्ट 2024 ब्यूटी पेजेंट में प्रथम रनर अप के रूप में पवनदीप कौर बतरा को चुना गया। आपको बता दें कि पवनदीप की यह उपलब्धि अन्य महिलाओं के लिए भी वास्तव में अविश्वसनीय और  प्रेरणादायक सिद्ध हुई है। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता की शुरुआत फरवरी 2024 में शुरू हुई और 18 अगस्त  को यूएई के रास अल खैमाह में  भव्य समारोह के साथ संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में पूरे विश्व के मध्य पूर्व की महिलाओं द्वारा भाग लिया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा एकता और विविधता का जश्न मनाया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व डीएलके ग्रुप्स की डायना गेरार्ड और लिलिया किरिलोवा द्वारा किया गया। मिसेज मिड्ल ईस्ट 2024 सौंदर्य प्रतिस्पर्धा में विश्व के विभिन्न देशों और अलग अलग संस्कृतियों से जुड़ी सौ प्रतिभाशाली महिलाओं ने भाग लिया। पवनदीप कौर बतरा ने प्रतिभागियों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए रनरअप का खिताब हासिल किया। पवनदीप कौर जगाधरी के एक पंजाबी परिवार से सम्बंध रखती है और देश के सुप्रसिद्ध वैश्विक संस्थान में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं। पवनदीप की हिम्मत, दृढ़ता और जीत की अटूट भावना ने उन्हें सबसे अलग बना दिया। उन्होंने अपने व्यवसायिक जीवन में भी अपने अंदर के मॉडल को भी जीवित रखा और इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए लगातार काम करती रहीं। पवनदीप कौर अंजू मोदी और श्यामल भूमिका सहित विभिन्न प्रमुख भारतीय फैशन डिजाइनरों के साथ काम कर चुकी है। पवनदीप ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम महिलाओं की सफ़लता में बढ़ोतरी करने के लिए अहम भूमिका निभा रहा है। पवनदीप कौर महिला सशक्तिकरण, सामाजिक जिम्मेदारी और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और महिलाओं में  सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहती हैं। उन्होंने सम्पूर्ण समाज की महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि यदि कुछ अलग करने का जज़्बा और जनून हो तो निश्चित रूप से हर मुक़ाम को हासिल किया जा सकता है। पवनदीप का कहना है कि अपने सपनों पर दृढ़ विश्वास रखे तो लक्ष्य अवश्य प्राप्त होता है।

Padma Shri Dr. Kiran Seth to Inspire Chandigarh’s Youth from September 2

Demokratic Front, Chandigarh – 30     August :

At the age of 75, Padma Shri Dr. Kiran Seth is on a remarkable solo cycling journey spanning 13,500 km. After visiting Ladakh and Himachal Pradesh, he will be in the Tricity from September 2 to 4, participating in various events aimed at inspiring volunteers and leaders. His mission is to ensure that India’s rich heritage reaches every young person, a birthright of every child.

During his Chandigarh visit, Dr. Seth will meet the Punjab Governor and attend events at PEC, SD College, AKSIP School, Bhavan Vidyalaya, and other institutions with his SPIC MACAY team. ‎

राशिफल, 30 अगस्त 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 30 अगस्त 2024

aries
मेष/Aries

30  अगस्त :

सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। बिना किसी अनुभवी शख्स की सलाह के आज ऐसा कोई भी काम न करें जिससे आपको आर्थिक हानि हो। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहसों में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

30  अगस्त :

आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। सहकर्मी आपको काफ़ी सहयोग देंगे और कार्यक्षेत्र में विश्वास की नींव पर नए रिश्तों की शुरुआत होगी। चंंद्रमा की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आज आपके पास काफी खाली वक्त होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप वो काम नहीं कर पाएंगे जो आपको करना था। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

30  अगस्त :

मिथुन/Gemini

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। समय का सदुपयोग करना सीेखें। यदि आपके पास खाली वक्त है तो कुछ रचनात्मक करने की कोशिश करें। वक्त को बर्बाद करना अच्छी बात नहीं है। वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

30  अगस्त :

आपका तेज़ काम आपको प्रेरित करेगा। सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में बदलाव लाएँ। इससे आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा, समझ का दायरा बढ़ेगा, व्यक्तित्व में निखार आएगा और दिमाग़ विकसित होगा। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। परिवार के सदस्य कई चीज़ों की मांग कर सकते हैं। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

30  अगस्त :

आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। साझीदारी में किसी नई परियोजना को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। इससे सभी को मुनाफ़ा होगा। लेकिन साझीदार से हाथ मिलाने से पहले भली-भांति विचार कर लें। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

30  अगस्त :

ऊर्जा और उत्साह का अतिरेक आपको घेर लेगा और आप सामने आने वाले सभी मौक़ों का भरपूर फ़ायदा उठाएंगे। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। किसी भी ख़र्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

30  अगस्त :

शरीर के किसी अंगे में दर्द होने की संभावना है। किसी भी ऐसे काम से बचें, जिसमें ज़्यादा शारीरिक मेहनत की ज़रूरत हो। पर्याप्त आराम भी करें। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

30  अगस्त :

अपनी सेहत को ध्यान में रखकर चीखने-चिल्लाने से बचें। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। अपने जीवन-साथी की उपलब्धियों की सराहना करें और उसकी सफलता और ख़ुशक़िस्मती का जश्न मनाएँ। उदार बनें और ईमानदारी से तारीफ़ करें। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। नए कामों को पूरा करने में महिला सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

30  अगस्त :

धनु/Sagittarius

आपमें से जो दफ़्तर में ओवरटाइम कर रहे थे और ऊर्जा की कमी से जूझ रहे थे, आज उन्हें फिर वैसी ही समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आपका वैवाहिक जीवन इससे अधिक रंगों से भरा कभी नहीं रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

30  अगस्त :

मकर/Capricorn

कुछ दिलचस्प पढ़कर थोड़ी दिमाग़ी कसरत करें। आज के दिन घर के किसी इलेक्ट्रोनिक सामान के खराब हो जाने की वजह से आपका धन खर्च हो सकता है। शाम को साथियों का साथ मज़ेदार रहेगा। आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा। प्रभावशाली लोगों से संपर्क करना आपके लिए अच्छे परिणाम लाएगा। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

30  अगस्त :

कुम्भ/Aquarius

आपका तल्ख़ बर्ताव जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों में तनाव डाल सकता है। कोई भी ऐसा काम करने से पहले इसके परिणामों के बारे में सोच लें। अगर मुमकिन हो तो अपना मूड बदलने के लिए कहीं और जाएँ। आज किसी करीबी से आपका झगड़ा हो सकता है और बात कोर्ट कचहरी तक जा सकती है। जिसकी वजह से आपका अच्छा खास धन खर्च हो सकता है। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

30  अगस्त : `

मीन/Pisces

मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। दोस्त मददगार और सहयोगी रहेंगे। मुहब्बत के मोर्चे पर आज आपकी तूती बोलेगी, क्योंकि आपका महबूब आपकी रसिक कल्पनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए तैयार है। यदि आप नई जानकारी और क्षमताएँ विकसित करने की थोड़ी ज़्यादा कोशिश करेंगे, तो आपको बहुत लाभ होगा। वक्त से बढ़कर कुछ नहीं होता। इसलिए आप वक्त का सदुपयोग करते हैं लेकिन कई बार आपको जीवन को लचीला बनाने की जरुरत भी होती है और अपने घर परिवार के साथ समय बिताने की जरुरत होती है। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक ख़ूबसूरत बदलाव से गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा