डिवाइन लाइफ सोसाइटी द्वारा स्पिरिचुअल कांफ्रेंस जिन खोजा तिन पाइया का आयोजन 15 से 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 मार्च:

द डिवाइन लाइफ सोसाइटी द्वारा संचालित से. 29-ए स्थित शिवानंद आश्रम में तीन दिवसीय स्पिरिचुअल कांफ्रेंस 15 से 17 मार्च तक आयोजित की जा रही है जिसका विषय जिन खोजा तिन पाइया है। सोसाइटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों सचिव दर्शन कुमार व संयुक्त सचिव संजीव आनंद ने ये जानकारी देते हुए बताया कि इस स्पिरिचुअल कांफ्रेंस में ऋषिकेश स्थित स्थित सोसाइटी के मुख्यालय के महासचिव स्वामी अद्वैतानन्द महाराज व अन्य वरिष्ठ संतजन उपरोक्त विषय पर प्रवचन करेंगे।  

उन्होंने बताया कि 15 मार्च दिन शुक्रवार को सांय छह बजे से भजन संध्या के साथ कार्यक्रमों का शुभारम्भ होगा व रात्रि आठ बजे प्रीती भोज होगा। 16 व 17 मार्च को स्पिरिचुअल कांफ्रेंस के कुल 5 सत्र होंगे जिनकी अवधि लगभग 2-2 घंटों की रहेगी।  
16 मार्च को तीन सत्र होंगे। सुबह 8.30 बजे से पादुका पूजा व पहला सत्र होगा जबकि बाकी 2 सत्र सुबह 11.30 बजे व बाद दोपहर 3.30 बजे से होंगे। शाम को छह बजे से भजन संध्या रखी गई है। 17 मार्च को अंतिम दिन दो सत्र सुबह 8.30 बजे व 10.45 बजे से होंगे। सभी कार्यक्रमों के उपरांत भोज प्रसादम्  बरताया जाएगा।

करॉफेड के पदाधिकारी ने चंडीगढ़ के एडवाइजर राजीव वर्मा को सोपा ज्ञापन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 मार्च :

आज क्राफड का प्रतिनिधिमंडल ने हितेश पुरी, चेयरमैन के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मुद्दों को लेकर चंडीगढ़ के सलाहकार श्री राजीव वर्मा, आई ए एस को ज्ञापन  सौंपा। इस प्रतिनिधिमंडल में क्राफ्ड के सीनीयर वाइस चेयरमैन उमेश घई, महासचिव रजत मल्होत्रा एवं डा० अनीश गर्ग, कार्यकारिणी सदस्य बलबीर सिंह शामिल रहे। इस ज्ञापन मे चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के नीड़ बेस चेंज और जीपीए लागू करने के अतिरिक्त ई.एस.पी वेंडरों जिनमें नाई,धोबी, मोची इत्यादि को ईको फ्रेंडली ढांचा बनाकर देने, शहर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामुदायिक केदो में मनोरंजन केंद्र शुरू करने  एवं शहर में चिकित्सीय सुविधाओं को बेहतर बनाने का अनुरोध किया। एडवाइजर राजीव वर्मा ने इन मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया और शहर को खूबसूरती में नंबर वन बनाने के लिए क्राफड की सभी आर डब्ल्यू ए के सहयोग की अपेक्षा जताई।

Police Files, Panchkula – 14 March, 2024

डीसीपी नें थानों किया निरिक्षण, पीडित को थाना में किसी प्रकार की असुविधा ना हो । उसकी हर प्रकार से मदद करें

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक के द्वारा जिला में स्थित पुलिस थाना व चौकियो कार्यालयो का जायजा लिया जा रहा है इस सबंध में डीसीपी नें कल दिनांक शाम थाना पिन्जोर, कालका, पुलिस चौकी मढावाला में पहुँचकर पुलिस कार्य का जायजा लिया है डीसीपी नें थाना पिन्जोर, कालका के पुर्ण रुप से साफ सफाई, थाना के सीसीटीएनएस इत्यादि कम्पयूटर कार्य को जायजा लिया ।

थाना पिन्जोर में एसीपी कालका श्री रामकुमार नें थाना पिन्जोर में डीसीपी का स्वागत किया औऱ थाना का निरिक्षण करवाया गया । डीसीपी नें निरिक्षण के दौरान साफ सफाई को लेकर प्रंशसा की । और डीसीपी नें थाना पिन्जोर प्रभारी सोमबीर ढाका से बातचीत करते हुए कहा कि आमजन को किसी प्रकार से असुविधा ना हो औऱ थाना में आनें वालें पीडितो के विन्रमता से बातचीत करें और उनकी शिकायत पर तुरन्त एक्शन ले । डीसीपी नें थाना में स्थित महिला हेल्प डैस्क व साइबर हेल्प डैस्क का जायाजा लिया । इसके अलावा डीसीपी नें बताया कि थाना स्तर पर किसी भी प्रकार की कोई शिकायत या केस पेंडिग ना रें उसका तुरन्त निपटारा करें ।

इसी तरह थाना कालका में पहुँचकर थाना प्रभारी हरि राम से बातचीत करते हुए निर्देश देते हुए कहा कि पीडितो को किसी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए । उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए, तुरंत समाधान होना चाहिए ।

इसके साथ थाना पिन्जोर से लगती पुलिस चौकी मढावाला में भी विजिट करके पुलिस चौकी प्रभारी उप निरिक्षक मान सिंह को क्षेत्र में पेट्रोलिंग, गस्त इत्यादि बढानें हेतु दिशा निर्देश जारी किए इसके अलावा थाना के सभी ग्राम प्रहरियो को निर्देश दिए गये कि सभी ग्राम प्रहरी अपनें अपनें एरिया में पेट्रोलिंग करके और अपनें एरिया के हर प्रकार की गतिविधि पर निगरानी करें । 

मनोहर लाल खट्टर ने साबित किया कि वह राजनीति में एक संत बनकर सेवा कर रहे थे : शांडिल्य

  • पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर ने विधानसभा में विधायकों को रूला दिया और बड़ा फैसला लेकर प्रदेश की जनता को रूला दिया: वीरेश शांडिल्य 
  • शांडिल्य बोले, मनोहर लाल खट्टर ने साबित किया कि वह राजनीति में एक संत बनकर सेवा कर रहे थे, अपनी संपत्ति प्रधानमंत्री राहत कोष में दी, भ्रष्ट राजनेताओं को मुख्यमंत्री पद से उतरते ही मनोहर ने बड़ा संदेश दिया
  • विश्व हिन्दू तख्त खट्टर को अपनी संपत्ति प्रधानमंत्री राहत कोष में देने पर सम्मानित करेगा 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 मार्च :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह उस मां को नमन करते हैं जिसने मनोहर लाल जैसा मनोहर हीरा जन्मा जिसने आज की राजनीति में संत बनकर जनता की सेवा की और मनोहर लाल के लिए नर सेवा ही साढ़े नौ साल के जीवन में नारायण सेवा रही। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि लोग गांव के पंच के पद से इस्तीफा नहीं देते लेकिन मनोहर लाल खट्टर ने एक मिनट में ना केवल मुख्यमंत्री का पद त्याग दिया बल्कि हरियाणा की विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया और विधानसभा में विधायकों को रूला दिया और अपनी संपत्ति को मनोहर लाल खट्टर ने प्रधानमंत्री राहत कोष में देकर और अपनी नीजि आवास को सार्वजनिक पुस्ताकालय बनाने की घोषणा कर देश की राजनीति व राजनेताओं को नई दिशा व दशा दी। आज राजनीति में व्यक्ति पैसे कमाने की होड़ रहती है। 1966 के बाद मनोहर लाल ऐसे सीएम बन गए जिन्होंने देश में एक मिसाल पैदा कर दी।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने मनोहर लाल व उसकी सोच को तो नमन किया ही बल्कि भारत के प्रधानमंत्री को भी नमन किया और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सबसे बड़ा जौहरी व पारखी बताया जिसने एक ईमानदार मनोहर लाल को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया था। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर राष्ट्र भक्त भारत माता के सपूत हैं। अपनी संपत्ति एक मिनट में कोई राजनेता प्रधानमंत्री राहत कोष में नहीं दे सकता। मनोहर लाल खट्टर के आगे सब पद फेल हैं। सारी कुर्सियां फेल हैं। वह तो ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी हो। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के राजनेताओं को खट्टर से शिक्षा लेनी चाहिए। और हर राजनेता को खट्टर जैसी सोच रखकर जनता की सेवा करनी चाहिए। 

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि मोदी ने सोच समझकर ही मनोहर लाल खट्टर को दानवीर कर्ण की धरती से विधानसभा चुनाव लड़वाया था और दानवीर कर्ण से भी मनोहर लाल की सोच बड़ी हो गई। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि मनोहर लाल को पूरे देश में घूमकर अपने जैसे 100 राजनेता तैयार कर दें तो देश में रामराज आ जाएगा। शांडिल्य ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर को राष्ट्र समर्पित भावना महापुरूष अवार्ड दिया जाएगा और मनोहर लाल खट्टर का विश्व हिन्दू तख्त हर जिला में उनकी सोच का स्वागत करेगी और राष्ट्र को समर्पित उनकी सोच का प्रचार करेगी।

इंदिरा फैलोशिप प्रोग्राम भारतीय युवा कांग्रेस की एक पहल है

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 मार्च :

हरियाणा यूथ कांग्रेस ने लांच किया इंदिरा फैलोशिप प्रोग्राम इंदिरा फैलोशिप प्रोग्राम भारतीय युवा कांग्रेस की एक पहल है जिसका उद्देश्य राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं का सशक्तिकरण करना है। यह कहना था भारतीय युवा कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा का। श्री बुद्धिराजा चंडीगढ़ में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में इंदिरा फैलोशिप प्रोग्राम के लॉन्च के दौरान पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। महिलाओं की राजनीति में भागीदारी के महत्व को लेकर आज चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा इंदिरा फैलोशिप प्रोग्राम के माध्यम से महिला शक्ति अभियान की घोषणा की गई। इस मौके पर श्री दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि इंदिरा फैलोशिप प्रोग्राम भारतीय युवा कांग्रेस की एक पहल है, जो कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की एक केंद्रीय युवा शाखा है जिसका उद्देश्य राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं का सशक्तिकरण करना है। उन्होंने बताया कि इसकी स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की स्मृति में की गई थी। श्री मनीष चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा महिलाओं को प्रोत्साहित और सशक्त करने का प्रयास किया है जिसमें राजनीतिक प्रतिनिधि भी शामिल है। कांग्रेस की पहले लागू की गई नीतियां महिलाओं की निर्णय लेने की प्रक्रिया में बढ़ती भागीदारी और प्रतिनिधित्व को दर्शाती हैं। श्री नारायण ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा इस शक्ति अभियान की शुरुआत की गई है जिसका उद्देश्य महिलाओं की सामूहिक शक्ति को राजनीति और राजनीतिक निर्णय- निर्माण में स्थान दिलाना है। उन्होंने कहा यह अपने आप में पहला कार्यक्रम है जो महिला नेताओं को और भी ज्यादा सशक्त बनाने के लिए समर्पित है। यह फेलोशिप प्रोग्राम खास उन महिलाओं को मंच प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है जो अपने समुदायों और उससे आगे भी अपना स्थाई प्रभाव बनाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य महिला केंद्रित एजेंडाओं की दिशा में महिलाओं का राजनीतिक सशक्तीकरण करना है। शक्ति क्लबों के माध्यम से शक्ति संवाद को एक राजनीतिक उपकरण के रूप में उपयोग करते हुए राजनीतिक दलों को महिलाओं के हक ,हिस्सेदारी और पहचान को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध किया जाएगा जो आधी आबादी पूरा हक के सिद्धांत पर आधारित है। इस आंदोलन के माध्यम से मुख्य रूप से तीन मांगे रखी गई हैं 1. शिक्षा और स्वास्थ्य में समान अवसर 2. महिला आबादी की संख्या और अनुपात के साथ समरूपता में संपत्ति और संसाधनों का पुनर्वितरण – सभी नौकरी क्षेत्र में 50% आरक्षण – राष्ट्रीय और राजस्थानी निकाय बजट में 50% हिस्सा 3. महिलाओं को उनकी मांगों की सुरक्षा के लिए नफरत और हिंसा की राजनीति के खिलाफ खुद को संगठित करने का आवाहन। इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के प्रभारी मनीष चौधरी, शेष नारायण , अभिमन्यु गहल्याण , मंजु फोगाट , पंकज कुमारी उपस्थित रहे ।

Police Files, Jalandhar – 14 March, 2024

कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक को किया गिरफ्तार 

  • सीपी ने शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 14 मार्च    :

पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।  जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त ने बताया कि आगामी चुनाव को देखते हुए राज्य में पुलिस की और से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इसी अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शहर में अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। इसके बाद पुलिस पार्टी ने शहर के बड़िंग गेट पर नाकाबंदी की हुई थी, इसी दौरान उन्हें एक स्विफ्ट कार नंबर पीबी10-एफसी-6704 फगवाड़ा से जालंधर आ रही थी।  उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी ने कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें से एक 32 बोर की पिस्तौल और दो कारतूस बरामद हुए।  स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस पार्टी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चालक गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​लाडा पुत्र मनजीत सिंह निवासी गांव जैदा थाना बेगोवाल कपूरथला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ जालंधर और कपूरथला में पहले ही दो एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि थाना कैंट जालंधर में मुकदमा नंबर 25 दिनांक 10-03-2024 धारा 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड जिला प्रधान मनोज गुप्ता ने कंवरपाल गुर्जर को पुनः कैबिनेट मंत्री बनने पर बधाई दी

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 14 मार्च    :

हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड जिला यमुनानगर प्रधान मनोज गुप्ता ने बताया कि समाज सेवा, ईमानदारी, साफ छवि, सबको साथ लेकर चलने वाले व भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचकर उन्हें आगे बढ़ने वाले जगाधरी के भाजपा विधायक चौधरी कंवरपाल गुर्जर को दोबारा फिर भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री की कमान सौंपी गई है। प्रदेश के दोबारा कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड जिला यमुनानगर ने मुख्यमंत्री नायब सैनी व पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। प्रधान मनोज गुप्ता ने बताया कि कैबिनेट मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर ने जिस गति के साथ हरियाणा प्रदेश व जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में पिछले साढ़े 9 वर्षो में विकास हुआ है, वे सभी विकास कार्य एवं योजनाएं जारी रहेगी। कैबिनेट मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर का दूसरा नाम विकास पुरुष है, कैबिनेट मंत्री जी द्वारा बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे है,उन्हें पूरी आशा है कि नवनियुक्त  मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार मजबूती से जनता के हितों के लिए काम करेगी और जो विकास कार्य एवं योजनाएं प्रदेश में चल रही है, वे सभी पूर्व की भांति चलती रहेगी। इस दौरान ललित गुप्ता, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहें।

उत्तराखंड युवा मंच द्वारा 31वां रक्तदान शिविर

उत्तराखंड युवा मंच द्वारा 31वां रक्तदान शिविर व पहला दो दिवसीय एथलेटिक मीट 23 व 24 मार्च को

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 14 मार्च    :

उत्तराखंड युवा मंच द्वारा 31वां रक्तदान शिविर व पहला दो दिवसीय एथलेटिक मीट का आयोजन स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स सेक्टर 46, चंडीगढ़ में 23, 24 मार्च को मंच के अध्यक्ष धर्मपाल रावत के नेतृत्व में आयोजित करेगा।

इस संबंध में यहाँ आयोजित एक बैठक में जानकारी देते हुए मंच के महासचिव रविंद्र चौहान, अरविंद रावत, प्रदीप व कन्वीनर रतन असवाल, संजय जखमोला ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्वतारोही व सात  बार एवरेस्ट फतह करने वाले पद्मश्री लवराज सिंह धर्मशक्तु, आईएफएस टी.सी नौटियाल, डॉक्टर सुभाष गोयल व चंडीगढ़ डीपीआर द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आयोजन के पहले दिन मंच द्वारा एथलीट मीट व दूसरे दिन 31वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ट्राइसिटी से दानी व्यक्ति रक्तदान के लिए अपनी भागीदारी देंगे। एथलीट मीट में ट्राई सिटी की विभिन्न संस्थाओं के 264 महिला व पुरुष प्रतिभागी भाग लेंगे। एथलेटिक्स मीट में 18 से 60 आयु वर्ष के लोग भाग लेंगे। इसमें प्रवेश निशुल्क है। इसमें 100, 200,1500, 5000 मीटर रेस, शॉट पुट, लांग जंप,हाई जंप डिस्क थ्रो व अन्य खेल शामिल किए गए है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी जाएगा। 

इस बैठक में प्रीतम नेगी, मुकेश रावत,नवीन राकेश, भगवती कुगसाल, नरेंद्र रावत, मोहन थपलियाल व हरिंदर बिष्ट भी मौजूद रहे।

विराट विश्वास दिवस के उपलक्ष्य लगाया लंगर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 14 मार्च :

विश्वास फाउंडेशन पंचकूला द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी की द्वितीय पुण्यतिथि विराट विश्वास दिवस के उपलक्ष्य पर मोहाली सेक्टर 66-67 की डिवाईडिंग रोड पर बन रही इमारतों पर लगे लेबर वाले लगभग 400-500 जरूरतमंदों को राजमाह, चावल, आलू गाजर मटर, रोटी व हलवा बाँटा गया।

शिक्षा के भविष्य की कल्पना : दिमाग और नवाचार का एक अभिसरण

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 14 मार्च    :

एडुवर्स समिट सीरीज़ को नई दिल्ली में अपने आगामी कार्यक्रम, एडुवर्स समिट इंडिया 2024 की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। जेडब्ल्यू मैरियट एयरोसिटी में 30 और 31 अगस्त को होने वाला यह शिखर सम्मेलन शैक्षिक क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होने का वादा करता है। परिदृश्य, दुनिया भर से विचारशील नेताओं, नीति निर्माताओं, शिक्षकों और एडटेक नवप्रवर्तकों को एक साथ लाना। इसकी जानकारी एडुवर्स समिट सीरीज़ के ग्लोबल इवेंट्स के कार्यकारी निदेशक अविनव शर्मा और डायरेक्टर पब्लिक रिलेशन्स अंशुल नंदा ने दी।

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अभिनव शर्मा और अंशुल नंदा ने बताया कि एडुवर्स समिट सीरीज़ के ग्लोबल इवेंट्स के पहले दिन- विचारों की एक सिम्फनी शिखर सम्मेलन एक उद्घाटन समारोह और “वैश्विक शिक्षा में उभरते रुझान” पर एक मुख्य भाषण के साथ शुरू होगा, जो दो दिनों की विचारोत्तेजक चर्चा और आगे की सोच वाले समाधानों के लिए मंच तैयार करता है। उपस्थित लोग पैनल चर्चा में भाग लेंगे जो शिक्षा उत्कृष्टता के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने पर चर्चा करेंगे और नीतिगत नवाचारों का पता लगाएंगे जो भविष्य के शैक्षिक ढांचे को तैयार कर रहे हैं।

इंटरविविंग कल्चर्स एंड एजुकेशन विषय पर दूसरे दिन विचारों के क्रॉस-परागण के लिए एक अवसर प्रस्तुत करेगा। क्योंकि पैनल चर्चा “पाठ्यचर्या में क्रॉस-सांस्कृतिक अनुभवों को एकीकृत करने” और वैश्विक शैक्षिक परिदृश्य की जटिलताओं पर ध्यान केंद्रित करती है। गतिशील वैश्विक परिदृश्य के लिए अनुकूली शैक्षिक नीतियों को तैयार करने पर एक विशेष फायरसाइड चैट अगले दशक के लिए रणनीतियों की पेशकश करती है।

अभिनव शर्मा ने आगे कहा कि नई दिल्ली में एडुवर्स समिट सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है; यह एक गठबंधन है जहां शिक्षा के क्षेत्र में सबसे प्रतिभाशाली दिमाग यह परिभाषित करने के लिए एकत्रित होते हैं कि सीखना क्या हो सकता है और क्या होना चाहिए। हम एक शैक्षिक क्रांति के शिखर पर हैं, और यह शिखर सम्मेलन वह जगह है जहां हम होंगे परिवर्तन की चिंगारी प्रज्वलित करें।

अनुभवात्मक शिक्षण और नैतिक नेतृत्व इंटरैक्टिव सत्र जैसे “शिक्षा में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का निर्माण” प्रतिभागियों को सहयोग करने और शिक्षा में नए रास्ते बनाने के लिए व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेगा। “शिक्षा में नैतिक नेतृत्व” पर एक समर्पित विशेषज्ञ वार्ता भविष्य के शिक्षकों को आकार देने में सत्यनिष्ठा और मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डालती है।

पायनियर्स के लिए एक मंच शिखर सम्मेलन के एक्सपो और नेटवर्किंग सत्र शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी लोगों के लिए अपने अभिनव समाधान प्रदर्शित करने के लिए बेजोड़ अवसर पेश करते हैं। मंच उत्साही बातचीत, रणनीतिक साझेदारी और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने के लिए तैयार है जो वैश्विक शिक्षा के भविष्य को आकार देगा।

एडुवर्स समिट इंडिया 2024: प्रभाव शैक्षिक नवाचार की चौड़ाई और गहराई को कवर करने के लिए डिज़ाइन किए गए एक व्यापक एजेंडे के साथ, एडुवर्स समिट इंडिया 2024 अनगिनत शैक्षिक प्रक्षेप पथों को प्रभावित करने के लिए खड़ा है। 

एडुवर्स समिट इंडिया 2024: प्रभाव शैक्षिक नवाचार की चौड़ाई और गहराई को कवर करने के लिए डिज़ाइन किए गए एक व्यापक एजेंडे के साथ, एडुवर्स समिट इंडिया 2024 अनगिनत शैक्षिक प्रक्षेप पथों को प्रभावित करने के लिए खड़ा है। नीति निर्माताओं से लेकर एडटेक स्टार्टअप तक, प्रत्येक भागीदार कार्रवाई योग्य अंतर्दृष्टि और सार्थक कनेक्शन के साथ रवाना होगा।