ब्रूस ली का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने वाले कुंवर अमतृबीर सिंह को यूनाइटेड सिख्स ने फिटनेस आइकन नियुक्त किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 29दिसम्बर  :

यूनाइटेड सिख्स ने हाल ही में ब्रूस ली का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने वाले कुंवर अमृतबीर सिंह को अपना फिटनेस आइकन नियुक्त किया है।

यूनाइटेड सिख्स इंडिया के सचिव देविंदर सिंह ने कहा कि पंजाब के युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रहे कुंवर अमतृबीर सिंह ने हाल ही में एक मिनट में 86 पुश अप्स लगाकर महान मार्शल आर्टिस्ट ब्रूस ली का विश्व रिकॉर्ड तोड़ गिनीज़ बुक में नाम दर्ज करवाया है। 

उल्लेखनीय है कि यह उपलब्धियां कुंवर अमतृबीर सिंह ने बिना जिम घर पर व्यायाम कर हासिल की है।

उन्होंने कहा कि फिटनेस के प्रति कुंवर अमतृबीर सिंह का समर्पण और प्रतिबद्धता युवाओं को नशा छोड़ने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करता है।

यूनाइटेड सिख्स के इग्जेकेटिव डायरेक्टर दलजीत सिंह ने बताया कि उनका संगठन पिछले 25 वर्षों से पिछड़े और वंचित वर्गों के मानव अधिकारों के लिए सघंर्ष करता आ रहा हैं। यह कुंवर अमतृबीर सिंह के साथ सहयोगात्मक प्रयास के रूप में सकारात्मक सामाजिक परिवर्तनर्त की दिशा में यूनाइटेड सिख्स का एक और कदम है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशे की समस्या का समाधान करना संगठन की प्रतिबद्धता है। 

इस दौरान कुंवर अमतृबीर सिंह ने सम्मान के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि यूनाइटेड सिख्स के सहयोग से नौ स्वास्थ्य केंद्र सफलतापर्वूक स्थापित किए हैं, जहां वह युवाओं को फिटनेस को जीवनशैली के रूप में अपनाने और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते है। उनके इस अभियान से पिछले दो महीने में करीब 170 युवा जुड़ चकुे हैं। कुंवर अमतृबीर सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत नशे की लत से पीड़ित चार युवा दलदल से बाहर आ चकुे हैं।

उन्होंने समर्थकों और दानी सज्जनो को धन्यवाद देते हुए पंजाब के लोगों से अपील की कि नशे के खिलाफ इस प्रयास में यूनाइटेड सिख्स से जुडें।

नीट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर अंशुल पंजेटा को किया गया सम्मानित

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -29  दिसम्बर  :

स्वामी नित्यानंद पब्लिक स्कूल, रोहतक के द्वारा राधाकृष्णम् ऑडिटोरियम,महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के परिसर में रंगोत्सव वार्षिक दिवस समारोह 2023 आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के साथ-साथ विद्यालय के उन छात्रों को भी सम्मानित किया गया जिनका उच्च शिक्षा हेतु गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन हुआ है। सम्मान समारोह में जिला यमुनानगर के गांव भगवानगढ़, के रहने वाले डॉ संजीव  पंजेटा के सपुत्र अंशुल पंजेटा को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ललिता दलाल हरियाणा सिविल सर्विसेज करनाल के द्वारा सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि अंशुल पंजेटा ने नीट की परीक्षाओं में बेहतर परिणाम हासिल करके जिले व परिवार का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर बोलते हुए अंशुल के पिता डॉ संजीव ने बताया कि किसी भी माता पिता के लिए यह गर्व की बात है कि उनके बच्चे शिक्षा या अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके स्वंम व परिवार का नाम रोशन करें। स्कूल प्रंबधक समिति द्वारा सम्मानित किए जाने पर अंशुल ने भी आभार जताया है और अंशुल के द्वारा भविष्य में इसी प्रकार आगे बढ़ने का प्रण लिया गया है। वंही अंशुल पंजेटा की इस उपलब्धि को लेकर स्कूल प्राचार्या नीतिका मलिक ने कहा कि यह हमारे विद्यालय का परम सौभाग्य है कि हर वर्ष अनेक छात्र उच्च शिक्षा के लिए श्रेष्ठ महाविद्यालय में प्रवेश करते हैं जिसका श्रेय हमारे स्टाफ की मेहनत को जाता है। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या तथा अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा। 

बाहरी श्रृंगार देख मनुष्य न हो किसी के प्रति आकर्षित, भीतरी सत्य को पहचाने : महामंडलेश्वर स्वामी

बाहरी श्रृंगार देख मनुष्य न हो किसी के प्रति आकर्षित,भीतरी सत्य को पहचानेः महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 29 दिसम्बर  :

श्री कल्याण कमल आश्रम हरिद्वार के अनंत श्री विभूषित 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज ने शिव महिमा सुनाते हुए कहा कि आज का इंसान बाहरी श्रृंगार को देखता है। जबकि अंदर के सत्य को पहचान नहीं पाता। इसीलिए हमेशा व्यथित और परेशान रहता है। चरण की अपेक्षा आचरण का श्रेष्ठ होना अनिवार्य है। व्यक्ति को किसी के सुंदर चित्र में आकर्षित नहीं होना चाहिए, बल्कि उसके कल्याणकारी चरित्र से ही मार्गदर्शन प्राप्त होगा। ये बात भली-भांति जाननी चाहिए।

देवभूमि हरिद्वार के महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज ने ये विचार रोज एनक्लेव स्थित श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर में आयोजित दिव्य श्री राम कथा एवं आध्यात्मिक प्रवचन कार्यक्रम दौरान व्यक्त किए।महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि हिमाचल के घर जब भगवान भोलेनाथ की बरात गई तो वहां के लोगों की सोच थी कि शंकर जी बहुत सुंदर श्रृंगार करके आएंगे और अति सुंदर साधन की सवारी करके आएंगे। मगर बैल की सवारी में बाघ छाल धारण किए, खप्पर की माला पहने, सर्प का जनेऊ एवं शरीर में भस्म मल कर भूत प्रेतों के साथ आए भोलेनाथ को देखकर समस्त हिमाचल वासी घबरा गए। पार्वती जी की माता आरती थाल एवं पूजन की सामग्री के साथ जल का कलश व प्रज्जवलित ज्योति लेकर जैसे ही स्वागत व पूजा करने आई तो भोले बाबा का स्वरूप देखकर एकदम घबरा गई। दीपक बुझ गया और कलश जल सहित नीचे गिर गया। पार्वती की मां के हाथों ज्योति बुझने का अर्थ है कि जैसे कि मानो ज्योति को संकोच हुआ हो जिसके मस्तक पर चंद्रमा जगमग-जगमग कर रहे हैं उनको मेरे द्वारा क्या आरती होगी। गंगाजल कलश गिरने का अर्थ है मानो कलश में रखे जल का झरना कहना चाहता है कि जिनके सिर पर अविरल गंगा की धारा प्रवाहित हो रही है उनको मैं क्या आचमन कराऊंगा। पार्वती की माता मैना को जो भ्रम था कि मेरी इतनी सुंदर बेटी पार्वती का ऐसे वर (जिसका वाहन बैल है, जिसका श्रृंगार अपशकुन से भरा है) के साथ कन्यादान कैसे करूंगी! तो नारद जी ने उनका सारा भ्रम दूर कर दिया। नारद जी ने माता को समझाया कि यह तुम्हारी बेटी नहीं है बल्कि आप इनकी बेटी हो। इसने आपको मां बनने का सौभाग्य प्रदान किया है। जैसे ही नारद जी ने ज्ञान दिया मैना माता और हिमाचल खुशी के मारे नृत्य करने लगे। सुंदर श्रृंगार करके सखियों के साथ पार्वती जी विवाह मंडप में पहुंची तो देवताओं ने अपने सभी बाद्ययंत्र बजाए तथा पुष्पवर्षा करते हुए जगन्माता को प्रणाम किया। विधि पूर्वक विवाह की प्रक्रिया पूरी होने लगी। तीनों लोकों के देवी-देवताओं के दर्शन करके मैना माता खुशी के मारे विवाह की रस्म पूरी नहीं कर पा रही हैं। हिमाचल जी कुशा हाथ में लेकर कन्यादान कर रहे हैं और जैसे ही पार्वती जी का हाथ शंकर जी के हाथ में दिया तो सारी सभा में जय-जयकार होने लगी। सभी गौरीशंकर की जय-जय कार करने लगे।

कार्यक्रम दौरान जहां स्वामी श्री कमलानंद जी महाराज आध्यात्मिक प्रवचनों की अमृतवर्षा में श्रद्धालुओं को स्नान करवा रहे हैं। वहीं उनके साथ पधारे स्वामी श्री सुशांतानंद जी महाराज श्रद्धालुओं को सुमधुर भजनों की गंगा में डुबकियां लगवा रहे हैं। इस मौके मंदिर प्रांगण भगवान शिव, प्रभु श्री राम चंद्र और वीर बजरंग बली जी के जयकारों से गूंज उठा।  फरीदकोट स्थित श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर में प्रवचनों की अमृतवर्षा करते हुए स्वामी श्री कमलानंद जी महाराज एवं कथा श्रवण करते श्रद्धालु।

rashifal

राशिफल, 29 दिसम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 29 दिसम्बर 2023:

aries
मेष/Aries

29 दिसम्बर 2023:

आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। आज किसी करीबी से आपका झगड़ा हो सकता है और बात कोर्ट कचहरी तक जा सकती है। जिसकी वजह से आपका अच्छा खास धन खर्च हो सकता है। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें। ऑफिस में आज आपको स्थिति को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिए। अगर आपका बोलना जरुरी नहीं है तो चुप रहें, कोई भी बात जबरदस्ती बोलकर आप खुद को परेशानी में डाल सकते हैं। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। आज आपको और आपके जीवनसाथी को प्यार-मुहब्बत के लिए पर्याप्त समय मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

29 दिसम्बर 2023:

कुछ ऐसी घटनाएँ आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, जिन्हें टालना मुमकिन न हो। लेकिन आप ख़ुद को शांत बनाए रखें और हालात से निपटने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया न करें। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें। अगर आप ख़ुद को पेशेवराना अन्दाज़ में औरों के सामने रखेंगे, तो कैरियर में बदलाव के नज़रिये से यह लाभदायक साबित हो सकता है। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

29 दिसम्बर 2023:

मिथुन/Gemini

आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। अपने जीवनसाथी के साथ प्यार-मुहब्बत के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

29 दिसम्बर 2023:

बेकार का तनाव और चिंताएँ ज़िंदगी का रस निचोड़कर आपको पूरी तरह चूस सकती हैं। भलाई इसी में है कि इन आदतों को छोड़ दें, नहीं तो इनसे केवल आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी ही होगी। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। आज के दिन किसी के साथ छेड़खानी करने से बचें। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। आज आपको अचानक किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिसकी वजह से घरवालों के साथ समय बिताने का आपका प्लान खराब हो सकता है। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

29 दिसम्बर 2023:

सबकी मदद करने की आपकी इच्छा आपको आज बुरी तरह थकाएगी। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

29 दिसम्बर 2023:

आज आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। जिसके साथ आप रहते हैं, उससे वाद-विवाद करने से बचें। यदि कोई समस्या है, तो उसे शान्ति से बातचीत करके सुलझाएँ। आज आप महसूस करेंगे कि प्यार दुनिया में हर मर्ज़ की दवा है। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

29 दिसम्बर 2023:

रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास ख़याल रखने और दवा-दारू करने की ज़रूरत है। साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए। ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। आज धार्मिक कामों में आप अपना खाली समय बिताने का विचार बना सकते हैं। इस दौरान बेवजह की बहसों में आपको नहीं पड़ना चाहिए। आपकी बीती ज़िन्दगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

29 दिसम्बर 2023:

पुरानी परियोजनाओं की सफलता आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी। कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मिलाक़ात हो सकती है। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

29 दिसम्बर 2023:

अपनी ख़ुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा। लेकिन ख़याल रखें कि इसे नज़रअंदाज़ करना बाद में भारी पड़ सकता है। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों को न भूलें। आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है। हाल में विकसित किए गए व्यावसायिक संबंध आगे चलकर बहुत फ़ायदा देंगे। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

29 दिसम्बर 2023:

जल्दी ही बीमारी से उबरने की संभावना है। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। कड़ी मेहनत और पर्याप्त कोशिश अच्छा फल देगी। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

29 दिसम्बर 2023:

खाने-पीने की ऐसी चीज़ों से बचने की कोशिश करें, जिनमें कॉलेस्ट्रॉल की ज़्यादा मात्रा है। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। आज आपको अचानक किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिसकी वजह से घरवालों के साथ समय बिताने का आपका प्लान खराब हो सकता है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

29 दिसम्बर 2023:

दोस्त से मिली ख़ास तारीफ़ ख़ुशी का ज़रिया बनेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने अपनी ज़िंदगी को पेड़ की तरह बना लिया है, जो ख़ुद तपती धूप में खड़ा होकर और उसे सहकर भी राहगीरों को छांव देता है। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारू रूप से चलेगा। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959

पंचांग, 29 दिसम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 29 दिसम्बर 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः पौष, 

पक्षः कृष्ण,

तिथिः द्वितीया(की वृद्धि है जो कि शुक्रवार को प्रातः काल 08.00 तक है ) 

वारः शुक्रवार। 

नोटः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पुष्य रात्रि काल 03.10 तक हैै, 

योगः वैधृति रात्रि काल 02.29 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः धनु, चन्द्र राशिः कर्क, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.17, सूर्यास्तः 05.29 बजे।