राज्य स्तरीय कला उत्सव हर्षोल्लास से संपन्न

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 27 दिसम्बर  :

 राज्य स्तरीय कला उत्सव का पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित जैनेंद्र आत्म ऑडिटोरियम में आज समापन हो गया । समापन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की तथा पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कलाओं में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हरियाणा का शिक्षा विभाग सदैव प्रयासरत है और उसी का एक भाग एक कला उत्सव है।

 जिला परियोजना अधिकारी कमलेश चौहान ने विभिन्न जिलों से आए हुए विद्यार्थियों का अभिनंदन व धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके सहयोग के बिना राज्य स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाना संभव नहीं था। विद्यार्थियों की विभिन्न विधाओं में किया गया प्रदर्शन भी अनुकरणीय रहा।

सहायक परियोजना अधिकारी अनु ने बताया कि दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव में एकल शास्त्रीय नृत्य वर्ग लड़कियों के मुकाबले में हिसार जिले की पाखी ने प्रथम, भिवानी जिले की नालिशा ने द्वितीय तथा फरीदाबाद की लक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शास्त्रीय नृत्य के एकल लड़कों के मुकाबले में पानीपत के वंश ने पहला, गुरुग्राम के पल्लिव खुराना ने दूसरा तथा महेंद्रगढ़ के साहिल ने तीसरा स्थान हासिल किया। एकल लोक नृत्य के लड़कों के मुकाबले में  फतेहाबाद के

कृष्ण ने पहला, रोहतक के अमन ने दूसरा व यमुनानगर के पीयूष कपूर ने तीसरा स्थान हासिल किया। एकल लोक नृत्य लड़कियों के मुकाबले में सोनीपत की तनीषा ने प्रथम, चरखी दादरी की रितु ने द्वितीय तथा सिरसा की सानिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

उन्होंने बताया कि विजुअल आर्ट्स {टॉय एंड गेम) के लड़कों के मुकाबले में पानीपत के विकास ने प्रथम झज्जर के दीपांशु  तथा सोनीपत के बादल पूनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार से विजुअल आर्ट्स (टॉय एंड गेम) में लड़कियों के मुकाबले में पानीपत की गुलनाज ने प्रथम, हिसार की तनु ने द्वितीय तथा पंचकूला की हरप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजुअल आर्ट थ्री डाइमेंशनल लड़कियों के मुकाबले में गुरुग्राम की राहत प्रवीण ने प्रथम ,पानीपत की वंशिका ने द्वितीय तथा पंचकूला की सीमा परवीन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजुअल आर्ट थ्री डाइमेंशनल लड़कों के मुकाबले में सोनीपत के जतिन ने प्रथम, हिसार के मोनू ने द्वितीय तथा कैथल के अभिषेक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 विजुअल आर्ट टू डाइमेंशनल लड़कियों के मुकाबले में करनाल की खुशी ने पहला, महेंद्रगढ़ की शिवानी ने दूसरा व कुरुक्षेत्र की दमिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया विजुअल आर्ट टू डाइमेंशनल लड़कों के मुकाबले में पानीपत के आर्य ने पहला, रोहतक के अक्षय ने दूसरा व करनाल के गौरव ने तीसरा स्थान हासिल किया ।

सोलो एक्टिंग लड़कियों के मुकाबले में हिसार की पुण्य रचना, पानीपत की पलक व सिरसा की इकरा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार सोलो एक्टिंग के लड़कों के मुकाबले में हिसार के युवराज सियाल ने पहला, कुरुक्षेत्र के अरुणोदय ने  दूसरा व महेंद्रगढ़ एवं झज्जर के विधान व गौरव ने संयुक्त रुप से तीसरा स्थान प्राप्त किया । एकल लोक  संगीत में यमुनानगर की मेहरूम, फतेहाबाद की करुणा व  सिरसा की आरजू ने क्रमशः पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। एकल शास्त्रीय संगीत के लड़कियों के मुकाबले में फतेहाबाद की चंचल, करनाल की तमन्ना व पानीपत की छवि ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया।  शास्त्रीय संगीत वोकल लड़कों के मुकाबले में कुरुक्षेत्र के जय रेल्हान, फरीदाबाद के कार्तिक हिसार के केशव ने क्रमषः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल लोक संगीत के लड़को के मुकाबले में झज्जर के  कपिल ने प्रथम , पानीपत के कृष ने दूसरा व सिरसा के बिरेंद्र सिंह तथा गुरु ग्राम सतीश ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।

शिक्षा विभाग के प्रवक्ता सुभाष शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में बीआरसी रितु खोसला व रमेश बत्रा ,प्रिंसिपल विजय जुनेजा सहित सभी विद्यालयों के प्रिंसिपल, प्रोग्राम कंसलटेंट बिंदु , अर्थशास्त्र के  प्रवक्ता रमेश कुमार,वोकेशनल अध्यापक मनदीप सिंह, डीपीई ओमप्रकाश का विशेष सहयोग रहा। 

गाय कोई पशु नहीं, वह देवताओं की, विश्व की जगत की माता है- स्वामी विनोद डीमरी

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 27 दिसम्बर  :

श्री गीता भवन गोनियाना में “धेनुमानस गौ कथा” के तीसरे एवं अंतिम दिन व्यास गद्दी प्रवक्ता आचार्य विनोद डीमरी बद्रीनाथ उत्तराखंड वालों ने गौ माता का महत्व बताते हुए कहा कि ऋषि वशिष्ठ की गाय ने राजा कौशक का हंकार तोड़ा था। राजा जनक ने अनजाने में चरती गाय को रास्ते से हटाया, जिसके कारण उन्हें नर्क का द्वार देखना पड़ा। गौ कथा को आगे बढ़ाते हुए स्वामी जी ने बताया कि गौ माता के दूध के कारण ही भगवान रामजी और उनके सभी भाइयों का जन्म हुआ, गौ माता द्वारा भूत-प्रेतों से रक्षा करने का प्रसंग सुनाया। स्वामी जी ने कहा कि गाय कोई पशु नहीं, वह देवताओं की, विश्व की जगत की माता है। अंत में स्वामी जी ने गौ माता की सेवा का वचन मांगकर कथा को विराम दिया। सभी श्रद्धालुओं ने उनके वचन का पालन करने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर अन्यों के अलावा गीता भवन के पुजारी आचार्य गजेंद्र दत्त शास्त्री, बाबा वीर सिंह अंगहीन गौशाला गिल पत्ती वाले, रामधारी बांसल, लाजपत राय गोयल, नरिंदर पाल बांसल, प्रिंस रोमाना, राव सुरजीत सिंह, राज सिंह ढींगरा, मलकीत राय , गोबिंद राम जिंदल, राजिंदर आहूजा, गोपाल गोयल, पवन  प्लाई वाले, बिट्टू देओन वाले, राज कुमार लिली, अमृतपाल टली, दीपक भगत, विजय गोयल, सतपाल सिंगला, इंद्रजीत कालडा, भारत भूषण गोयल, गगन जैन, सतपाल बांसल, गोपाल जिंदल, केवल कृष्ण,संजू, हरमीत ग्रोवर, शाम लाल और पुनीत शर्मा भी उपस्थित थे।

कालांवाली  गांव की शूटर  जैसमीन कौर ने देश के आठ टाॅप शूटरों में बनाई जगह

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 27  दिसम्बर  :

दिल्ली की करणी सिंह शूटिंग रेंज में हुए ग्रुप ए के ट्रायल गांव कालांवाली के किसान प्रकाश सिंह चहल की बेटी जैसमीन कौर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल 17वीं रैंक हासिल की है। अपने प्रदर्शन के कारण अब वह देश की तरफ से खेलने वाली सीनियर टाॅप आठ शूटरों में शामिल हो गई हैं। जैसमीन कौर ने मात्र 16 वर्ष की उम्र में यह मुकाम हासिल किया है। वह देश के टाॅप आठ शूटरों में सबसे कम उम्र की शूटर है। जैसमीन कौर के मां दर्शन कौर, कोच शूटर मनजीत कौर, प्रिंसिपल डाॅ. इंद्रजीत पाल कौर ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। ओलंपियन शूटर एकेडमी के संचालक संदीप वर्मा व कोच शूटर मनजीत कौर ने बताया कि जैसमीन कौर स्कूल स्तर पर, खंड स्तर पर, राज्यस्तर पर और राष्ट्रीयस्तर पर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करती आ रही है। इसकी बदौलत वह इंडियन टीम के ग्रुप बी के ट्रायल के लिए चयनित हुई। एक साल ग्रुप-बी में रहने के बाद उसके प्रदर्शन के आधार पर ग्रुप ए में चयन हो गया। इसके बाद वह देश के टाॅप 50 शूटरों में शामिल हो गई है। उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर व 24 दिसंबर को दिल्ली की करणी सिंह शूटिंग रेंज में ग्रुप ए के ट्रायल हुए। ट्रायल के पहले दिन जैसमीन कौर ने टाॅप 50 में से 18वां रैंक हासिल किया। दूसरे दिन उसने टाॅप 50 में से चौथा रैंक हासिल किया। इसके चलते प्रतियोगिता में उसने ओवरऑल 17वां रैंक हासिल किया।रोजाना करती है पांच घंटे अभ्यास, ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना लक्ष्य

जैसमीन कौर के पिता प्रकाश सिंह चहल शूटिंग का शोक रखते हैं। खुद शूटिंग नहीं कर पाने के कारण वह अपनी बेटी को शूटिंग में आगे लेकर जाना चाहते थे। कक्षा आठवीं में जैसमीन ने ओलंपियन शूटर एकेडमी ज्वाइन करके खूब मेहनत की। प्रकाश सिंह चहल ने बताया कि जैसमीन कालांवाली के निजी स्कूल में कक्षा 11वीं की पढ़ाई कर रही है। वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ एकेडमी में रोजाना पांच घंटे अभ्यास करती है। जैसमीन का लक्ष्य ओलंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना है।

तुलसी के आध्यात्मिक महत्व पर जोर देते हुए तुलसी पूजन दिवस मनाया 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, जीरकपुर – 27 दिसम्बर  :

ओआरसी सैनिक अकेडमी, ढकोली ने तुलसी पूजन दिवस बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया। इस कार्यक्रम में पूरे ओआरसी परिवार के साथ-साथ छात्र, कर्मचारी और निदेशक रंजीत रंजन झा उपस्थित थे। ओआरसी समुदाय के छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व और तुलसी से जुड़े आध्यात्मिक महत्व पर जोर देते हुए तुलसी के पौधे वितरित करने की पहल की। मुख्य कार्यक्रम में एक विशेष तुलसी पूजा समारोह, परिक्रमा, आरती और महाप्रसाद  का वितरण शामिल था। अनुष्ठान में पूरे मनोयोग से भाग लेने से वातावरण भक्ति और एकता की भावना से भर गया। निदेशक रंजीत रंजन झा ने समुदाय और साझा मूल्यों की भावना को बढ़ावा देने में ऐसे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों और कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में  न केवल एक सांस्कृतिक परंपरा का जश्न मनाया बल्कि तुलसी के पौधों के वितरण के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता को भी बढ़ावा दिया।

गुरप्रेम लहरी की पुस्तक नागालैंड़-पूर्ब का स्विटजरलैंड रिलीज

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, तलवंडी साबो/बठिंडा – 27  दिसम्बर  :

लेखक गुरप्रेम लहरी की नई पुस्तक नागालैंड़-पूर्ब का स्विटजरलैंड को टीचर्ज होम में रिलीज किया गया। पुस्तक को लोक अर्पण करने की रस्म सतीश वर्मा, सैमुयल जौहन, प्रो. राजिंदर सिंह बराड़, राजीव शर्मा व खुशवंत बरगाड़ी द्वारा निभाई गई। सतीश वर्मा ने कहा कि जब तक पंजाबी साहित्य में एैसी किताबें प्रकाशित होती रहेंगी तब तक पंजाबी साहित्य का विकास होता रहेगा। उन्होंने इस पुस्तक को खुशआमदीद कहा।अदाकार सैमुयल जौहन ने कहा कि नागालैंड़ के बारे में कई प्रकार की भ्रांतियां फैलाई हुई थी कि वहां पर नागे लोग रहते हैं और लोगों को खा जाते हैं। एैसे में एक किताब आती है जिसमें नागालैंड़ को पूर्ब का स्विटजरलैंड कहा जाता है। यह सही में ही इन भ्रांतियों का मूंह तोडवां जबाव है। खुशवंत बरगाड़ी ने कहा कि पंजाबी में सफरनामों की काफी कमी है। अगर बात उत्तर-पूर्ब की की जाए तो इसके सफरनामे न के बराबर ही हैं। एैसे में गुरप्रेम लहरी की यह पुस्तक पंजाबी साहित्य में एक अच्छा कदम साबित होगी। सीनियर आइएएस वरिंदर शर्मा ने इस पुस्तक के बारे में कहा कि इस पुस्तक में मोटरसाइकिल यात्रा दौरान देखे नागालैंड यात्रा बिरतांत को शामिल किया गया है वहीं नागालैंड के कबीलों की उतपती और विकास का शोध कार्य भी शामिल है। भुपिंदर मान ने कहा कि इस यात्रा में वे भी शामिल थे और उन्होंने नागालैंड़ की मोटरसाइकिल पर यात्रा की है। उन्होंने कहा कि यह किताब यात्रा करने के शौकीनों के लिए वरदान साबित होगी। क्योंकि उत्तर-पूर्ब के बारे में ज्यादा लिखित जानकारी नहीं मिलती। गुरप्रेम लहरी ने बताया कि इस पुस्तक को पंजाबी एडवैंचरर्ज द्वारा प्रकाशित किया गया है जबकि मार्केटिंग सादिक पब्लीकेशन द्वारा की जा रही है।

खालसा स्कूल, से.-35 के 16 वर्षीय छात्र सोहम थापर के पहले उपन्यास का हुआ विमोचन  

उपन्यास “थ्रेड्स ऑफ वेलोर – ए टेल ऑफ़ थ्री जर्नीज़” उम्र की सीमाओं से परे है : नेमीचंद

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 27 दिसम्बर  :

श्री गुरु गोबिंद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-35 के 16 वर्षीय विद्यार्थी सोहम थापर, जो कक्षा १२ वीं के विद्यार्थी हैं, के पहले उपन्यास “थ्रेड्स ऑफ वेलोर – ए टेल ऑफ़ थ्री जर्नीज़” का विमोचन मुख्य अतिथि  नेमीचंद, राज्य संपर्क अधिकारी, एनएसएस सेल, चण्डीगढ़, स्कूल के अध्यक्ष एस. जसबीर सिंह उप्पल, प्रिंसिपल श्रीमती परमिंदर जीत मान एवं प्रबंधक एस. चरणजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर बोलते हुए नेमीचंद ने कहा कि ये उपन्यास तीन सम्मोहक कहानियों को एक साथ जोड़ता है, जो सोहम की विलक्षण प्रतिभा और साहित्यिक कौशल को प्रदर्शित करता है। थ्रेड्स ऑफ वेलोर” उम्र की सीमाओं को पार करता है, पाठकों को साहस, लचीलापन और परस्पर जुड़ी नियति का एक मार्मिक अन्वेषण प्रदान करता है। एस. जसबीर सिंह उप्पल ने कहा कि सोहम की कथात्मक कुशलता और परिपक्व कहानी उनकी युवावस्था को चुनौती देती है, जिससे पाठक रोमांचित और प्रेरित होते हैं। उन्होंने कहा कि ये उपन्यास एक साहित्यिक अनुभूति होने का वादा करता है, जो पाठकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाता है जहां कथा का प्रत्येक धागा भावनात्मक गहराई और विचारोत्तेजक विषयों के साथ जटिल रूप से बुना जाता है। परमिंदर जीत मान ने अपने विचार रखते हुए कहा कि साहित्यिक समुदाय सोहम थापर को जिस उत्सुकता से अपना रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि यह युवा लेखक साहित्य की दुनिया में एक स्थायी छाप छोड़ने के लिए तैयार है।एस. चरणजीत सिंह ने कहा कि सोहम थापर अपने पहले उपन्यास, “थ्रेड्स ऑफ वेलोर” के साथ एक साहित्यिक प्रतिभा के रूप में उभरे हैं। सोहम का लेखन मानवीय अनुभव की गहरी समझ को दर्शाता है, जो पाठकों और आलोचकों को समान रूप से आकर्षित करता है। श्री गुरु गोबिंद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-35 में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम साहित्य में रचनात्मकता और युवावस्था का उत्सव था। सोहम थापर, जो एक सक्रिय एनएसएस स्वयंसेवक भी हैं, ने आभार व्यक्त किया और अपनी रचनात्मक प्रक्रिया में अंतर्दृष्टि साझा की।

सरकार का मुख्य ध्येय गरीबों के जीवन में उजियारा लाना – ओमप्रकाश देवी नगर

गांव की सरपंच मीना देवी और अन्य लोगो ने यात्रा का स्वागत किया 

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  – 27 दिसम्बर  :

शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवी नगर ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,  सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री उत्थान योजना के तहत लाखो लोगो ने विकसित भारत संकल्प यात्रा  के माध्यम से लाभ मिला है। 

शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान रायपुररानी खंड के गांव मंडपा   में नागरिकों को संबोधित कर रहे थे।  उन्होंने प्रधानमंत्री का लाइव संदेश भी सूना। 

उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य ध्येय गरीब परिवारों के जीवन में उजियारा लाना है। इसलिए देश के हर गांव में विकसित भारत यात्रा का संचालन किया जा रहा है ताकि प्रत्येक परिवार सरकार की योजनाओं का आसानी से लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं और संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है। गरीब परिवारों को इनका लाभ लेने के लिए आगे आना चाहिए और स्वयं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना चाहिए। 

श्री देवीनगर ने जल जीवन मिशन और पंचायती राज संस्थाओं के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालो को और बी पी एल, पीपीपी, पीएम वंदन योजना, बुढ़ापा पेंशन के लाभार्थियों को भी सम्मानित किया। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन भी किया और वहा मौजूद ग्रामीणों को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प करवाया। गांव की सरपंच मीना देवी, जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, बीडीपो ओ परमणंदन, बी डी सी चेयरमैन सतबीर राणा ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।

समाजसेवी परदीप कुमार, डी ए ओ सतपाल कौशिक, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष महबूब रमन, प्रदेश किसान मोर्चा के सदस्य धर्मपाल राणा, मंडल महामंत्री कुलदीप राणा, मंडल उपाध्यक्ष राजबीर सहित कई अधिकारी, पदाधिकारी एवम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

दोपहर बाद संकल्प यात्रा का गांव रता टीबा में सरपंच मनीष ने स्वागत किया और लोगो को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का अनुरोध किया। 

000

पूर्व राज्यपाल चौधरी रणबीर सिंह के बेटे डॉक्टर राजेंद्र सिंह टोंक ने थामा कांग्रेस का दामन

सोनीपत लोकसभा के सभी हल्को से 200 से ज्यादा लोगों ने भी कांग्रेस पार्टी में जताई आस्था

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 27 दिसम्बर  :

कांग्रेस पार्टी में  अन्य दलों को छोड़कर नेता और कार्यकर्ता लगातार शामिल हो रहे हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में सिक्किम के पूर्व राज्यपाल व पूर्व सांसद चौधरी रणबीर सिंह के बेटे डॉ. राजेंद्र सिंह टोंक कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान सोनीपत लोकसभा के सभी हल्को के 200 से ज्यादा अन्य दलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था जताई। डॉक्टर राजेंद्र सिंह टोंक डॉ. आरएमएल अस्पताल नई दिल्ली में वीआईपी नर्सिंग होम आईपीडी के पूर्व इंचार्ज रहने के साथ- साथ प्रसिद्ध समाजसेवी  भी हैं।

कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए सभी नेताओं और कार्यकर्तो का स्वागत करते हुए चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सभी को कांग्रेस परिवार में पूरा मान -सम्मान दिया जाएगा। इस दौरान हुड्डा ने कहा कि डॉ. राजेंद्र सिंह टोंक का वैसे तो कांग्रेस पार्टी में पुराना नाता है, लेकिन अब वह अधिकारिक तौर पर वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं और कांग्रेस में शामिल हुए सभी साथी मिलकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेंगे।

हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की जनता का भाजपा -जजपा से विश्वास उठ चुका है। जिसके चलते कांग्रेस पार्टी में करीब 1 साल के दौरान विभिन्न दलों को छोड़कर 36 से ज्यादा पूर्व विधायक, वरिष्ठ पदाधिकारी,  नेता व हजारों कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हो चुके हैं। जोकि सभी साथी साथ मिलकर बीजेपी -जेजेपी की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।

Adarsh Public School celebrated “Veer Baal Diwas” 

Demokratic Front, Chandigarh, 27 December   :

Adarsh Public School (A.P.S.-20) celebrated “Veer Baal Diwas” to honour the martyrdom of Baba Fateh Singh and Baba Zorawar Singh. The celebration commenced with a prayer. 

The Principal Mrs. Sunita Thakur educate the young children about the story of exemplary courage of the “ Char Sahibzades” the children of the 10th Guru Gobind Singh Ji . Students performed a Shabad Gayan on this occasion. The staff and students recited the ‘Mool Mantra. On this occasion “Parsad” was distributed in the school premises.

छोटे साहिबजादों की शहादत को सदैव याद रखकर, मानव कल्याण के कार्य करें : जगजीत सिंह

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -27 दिसम्बर  :

गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबज़ादो की याद में शिवाजी मार्किट ट्रक अड्डा यमुना नगर में राजू भाटिया व अन्नय साथिया की ओर से छोटे साहिबजादों की याद में लंगर लगाया गया। इस मौक़े पर चार साहिबज़ादे फ़िल्म भी संगत को दिखाई गई इस मौक़े पर समाजसेवी सरदार जगजीत सिंह द्वारा पहुँच कर कार्यक्रम में सेवा की गई। जगजीत सिंह ने छोटे साहिबजादो को बलिदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण मानवता के लिए बलिदान हुए छोटे साहिबजादों की शहादत को सदैव याद रखना चाहिए और उनकी शहादत का अनुसरण करते हुए सदा मानवीय मूल्यों के आधार पर कार्य करना चाहिए। जगजीत सिंह ने कहा कि दिसंबर माह में आयोजित यह कार्यक्रम सभी के लिए विशेष महत्व रखते हैं और इन दिनों में सेवा करने का दोगुना पुण्य प्राप्त होता है। सरदार जगजीत सिंह ने समाज का आह्वान करते हुए कहा कि हमें शहीदों, महापुरुषों के बलिदान को सदैव विदित रखना होगा ताकि एक स्वस्थ और सुदृढ़ समाज का निर्माण किया जा सके।

इस मौक़े पर संगत ने उत्साह और जोश के साथ कार्यक्रम में सेवा की ओर प्रसाद ग्रहण किया।