बेंगलुरु जल्द ही भारत का स्पोर्ट्स हब कहलाएगा : अनुराग  ठाकुर

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 23 दिसम्बर  :

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि मौसम की उपयुक्‍त स्थितियों और खेलों के सर्वोत्तम बुनियादी ढांचे के साथ बेंगलुरु जल्द ही भारत का स्पोर्ट्स हब कहलाएगा। श्री ठाकुर ने खेल और एथलेटिक्स के प्रति उत्साह की सराहना की। उन्होंने अनुभवी खिलाडि़यों के सक्रिय रहने और अपनी अकादमियां शुरू करने, ज्ञान साझा करने, प्रशिक्षण या मूल्यांकन शिविरों में भाग लेने, खेलों में देश के नए प्रभुत्व में बहुमूल्य योगदान देने की प्रशंसा की।श्री ठाकुर ने माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण करने, स्वयंसेवी गतिविधि शुरू करने, समुदाय के साथ जुड़ने के लिए मंच का उपयोग करने, अपने अच्छे कार्यों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने तथा दूसरों को माई भारत पहल का लाभ उठाने के लिए आगे आने हेतु प्रेरित करने पर जोर दिया। श्री ठाकुर ने देश भर के युवाओं को प्रभावित करने के लिए खिलाडि़यों से माई भारत के अंतर्गत अपनी प्रेरक कहानियां सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आग्रह कियाउन्होंने खेलो इंडिया कार्यक्रम, विशेष रूप से हाल ही में आयोजित प्रथम खेलो इंडिया पैरा गेम्स की रूपरेखा भी प्रस्‍तुत की, जिसमें 3000 खिलाडि़यों, कोचों और सहायक कर्मचारियों ने भाग लिया। श्री ठाकुर ने यह भी कहा कि आगामी खेलो इंडिया युवा खेल तमिलनाडु में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें देश भर के प्रतिभागी भाग लेंगे। खेलो इंडिया प्रतिभा की पहचान करने, उसको प्रोत्‍साहन देने, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर लक्ष्‍य ओलंपिक पोडियम योजना के माध्यम से सहायता देने की एक योजना है, ये सभी कदम विकसित भारत की अवधारणा में योगदान दे रहे हैं।श्री अनुराग ठाकुर आज बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय केंद्र में क्रमशः 330 और 300 बिस्तरों वाले दो नवनिर्मित छात्रावास भवनों और 400 मीटर सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का उद्घाटन करने के बाद संबोधित कर रहे थे।330 बिस्तरों वाले छात्रावास की परियोजना लागत 28.72 करोड़ रुपये है। यह भूतल+5 मंजिला भवन है, जिसमें संलग्न शौचालय के साथ 110 कमरों की सुविधा है। छात्रावास के कमरे एथलीटों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जिनमें एथलेटिक्स, खेल और मनोरंजन के लिए सभी सुविधाओं के साथ उनके लिए उपयुक्त माहौल है। महिलाओं के छात्रावास को राष्ट्रीय खेल विकास कोष द्वारा वित्त पोषित किया गया है, जिसमें कोल इंडिया लिमिटेड ने 25 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। अत्याधुनिक सुविधा, महिला एथलीटों के लिए आवासीय क्षमता का विस्तार करती है।

खेलो इंडिया योजना के तहत पुरुषों के लिए 300 बिस्तरों वाला छात्रावास 26.77 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया गया है। लगभग एक एकड़ के भूखंड पर स्थित छात्रावास में भूतल + 4 मंजिल हैं, जिसमें रहने वालों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।सिंथेटिक ट्रैक पूर्ण पीयूआर और श्रेणी-1, वर्ग-5 के लिए आईएएएफ प्रमाणपत्र प्राप्तक है। 8 पूर्ण लेन और 2 लेन के सिंथेटिक ट्रैक के अलावा, परियोजना में उच्च कोटि के प्रदर्शन प्रशिक्षण के लिए 500 मीटर क्ले ट्रैक और 100 मीटर रेत ट्रैक शामिल हैं। ट्रैक में एथलेटिक ट्रैक की सतह के नीचे एकीकृत हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों के साथ टाइमिंग गेट्स तकनीक जैसी अनूठी विशेषताएं हैं। इसमें एथलेटिक्स प्रशिक्षण सुविधा के लिए परिधि में बाड़ लगाने के साथ 250 लक्स हाई मास्ट लाइटिंग की सुविधा है।तीन सुविधाओं का उद्घाटन एसएआई केन्‍द्र के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है, जिसकी आवासीय क्षमता 1245 तक पहुंच गई है और एसएआई बेंगलुरु में नया स्मार्ट सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक जोड़ा गया है।

उद्घाटन सत्र की शोभा प्रख्यात खिलाडि़यों सुश्री अश्विनी नचप्पा, श्री एसडी ईशान और अन्य ने बढ़ाई।माई भारत संवाद के भाग के रूप में, श्री अनुराग ठाकुर ने 1100 लोगों की एक सभा को संबोधित किया जिसमें एनवाईकेएस से जुड़े युवा, एसएआई के अधिकारी, प्रतिष्ठित खिलाड़ी, एशियाई खेलों के पदक विजेता – श्री मनप्रीत सिंह, श्री अविनाश साबले, सुश्री पारुल, सुश्री प्रियंका गोस्वामी, सुश्री एंसी सोजन और अन्य शामिल थे।बाद में, मंत्री ने प्रसिद्ध खिलाड़ियों और एशियाई, पैरा एशियाई खेलों के पदक विजेताओं को सम्मानित किया। मंत्री ने चीन में एशियाई खेलों में 107 पदक और पैरा खेलों में 111 पदक के साथ भारत की जीत को दोहराया। उन्होंने एशियाई खेलों में एथलेटिक्स की विशेष सफलता की सराहना की। उन्होंने एशियाई खेलों में एथलेटिक्स में 29 में से 14 पदक, पुरुष कबड्डी में स्वर्ण, हॉकी पुरुष में स्वर्ण, हॉकी महिला में कांस्य, टेबल टेनिस महिला युगल में कांस्य और पैरा एथलेटिक्स में महत्वपूर्ण योगदान के साथ एशियाई खेलों में भारत की सफलता में योगदान देने के लिए एसएआई बेंगलुरु की सराहना की।एसएआई क्षेत्रीय केंद्र बेंगलुरुश्री अनुराग ठाकुर एसएआई बेंगलुरु के आवास में रुके और राष्ट्रीय कोचिंग शिविर (एनसीसी), राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई) की सुविधाओं और वहां चल रहे प्रशिक्षण को देखा। श्री ठाकुर ने एनसीसी, एनसीओई के एथलीटों, प्रशिक्षकों, खेल वैज्ञानिकों और सहायक कर्मचारियों से भी बातचीत की।श्री ठाकुर ने भोजन क्षेत्र का भी दौरा किया और एथलीटों के साथ भोजन किया।

एसडी पब्लिक स्कूल का वार्षिक दिवस बच्चों ने उत्साह और उमंग के साथ मनाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 23दिसम्बर  :

पीएमएल एसडी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 19-सी, चण्डीगढ़ के छात्रों द्वारा वार्षिक दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल कमेटी के चेयरमैन विक्रांत शर्मा और प्रिंसिपल मंजू भारद्वाज द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ सांस्कृतिक उत्सव गणेश वंदना के साथ किया गया। उसके बाद बच्चों द्वारा विदेशी गीतों को भी प्रस्तुत किया गया। आगे कार्यक्रम में स्कूली किंडरगार्टन के छात्रों द्वारा पेपे नृत्य, चार्ली चैपलिन नृत्य, अविस्मरणीय जोकर नृत्य प्रस्तुत किये गए जो की सभी को पसंद आये। वार्षिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा आए हुए अभिभावकों और विद्यार्थियों को स्वास्थ्य, पर्यावरण और नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया।कार्यक्रम में कक्षा 4 के उत्साही कलाकारों ने एरोबिक्स, कक्षा 1 एवं 2 के विद्यार्थियों ने सुंदर हृदयस्पर्शी प्रदर्शन के माध्यम से पेड़ों को बचाने का संदेश और ‘ड्रग्स’ और ‘फादर’ पर थीम डांस करके कार्यक्रम को और भी चार चांद लगा दिए। कक्षा 2 और 3 के छात्रों के मनमोहक प्रदर्शन में आस्था और देशभक्ति देखी जा सकती थी। कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि और प्रिंसिपल ने स्कूली छात्रों द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया जो कि छात्रों के लिए वह गर्व और सम्मान का क्षण था। साथ ही स्कूल प्रबंधन द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार एवं योग्यता प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये। वहीं भांगड़ा को कक्षा 7-8 के छात्रों द्वारा पेश किया गया भंगड़ा डांस ने तो दर्शकों को मंत्रमुग्ध ही कर दिया। अंत में स्कूल की प्रिंसिपल मंजू भारद्वाज ने 13 शिक्षकों और 230 छात्रों के इन प्रयासों की सराहना की और वार्षिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई दी।

समृद्धि, सशक्तिकरण और शांति के लिए कामना करें : कुलभूषण गोयल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23 दिसम्बर  :

श्री कृष्ण कृपा परिवार की ओर से गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल मुख्य अतिथि रहे। अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल विशेष रूप से पहुंची। कुलभूषण गोयल ने कहा कि कलश यात्रा का यह आयोजन अद्वितीय हैं। गीता जयंती महोत्सव हमें हमारे सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत की याद दिलाता है और हमारे ऐतिहासिक समृद्धि को महत्वपूर्ण रूप से साकार बनाए रखने की प्रेरणा देता है। कुलभूषण गोयल ने कहा कि कलश यात्रा एक धार्मिक परंपरा है, जो समृद्धि, सशक्तिकरण और शांति की प्राप्ति के लिए एक सामूहिक और धार्मिक यात्रा का आयोजन करने की दिशा में प्रेरित करती है। इस यात्रा में एक पवित्र कलश, जिसे विभिन्न धार्मिक संस्कृतियों में पवित्रता का प्रतीक माना जाता है, को सजाकर विशेष स्थलों पर ले जाया जाता है। इस अद्वितीय पर्व के माध्यम से शिक्षा मिलती हैं कि धार्मिकता में हमें एक एकजुट समाज की भावना और सामूहिकता का महत्वपूर्ण स्थान है। इस अवसर पर तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा, शाम लाल बंसल, बृजलाल गर्ग, विजय गर्ग, पृथीराज, संजय आहूजा, मुकेश बंसल भी उपस्थित रहे।

नो पार्किंग जोन खड़ी गाड़ी उठाएगा नगर निगम, 500 रुपये होगा जुर्माना

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23 दिसम्बर  :

महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में अतिक्रमण हटाओ एवं पार्किंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में सबसे पहले ठेकेदार द्वारा टो वेन का प्रबंध किए जाने और जो भी गाड़ी नो पार्किंग जोन में मिले उस पर जुर्माना लगाने वाले चर्चा हुई, जिस पर निर्णय लिया गया कि ठेकेदार द्वारा टो वेन का प्रबंध किया जाए और जो भी गाड़ी नो पार्किंग जोन में मिलेगी उसे पर 500 रुपए जुर्माना लगाया जाए। सेक्टर 8, 9, 10 और 14 के शोरूम की बैकसाइड को नो पार्किंग जोन घोषित किया और यह शोरूम के बैक साइड की पार्किंग सिर्फ शोरूम के मालिकों द्वारा सामान लोडिंग व अनलोडिंग के लिए ही प्रयोग में लाने के निर्देश दिए। बैठक में सेक्टर 14 और 20 की पार्किंग का नया टेंडर लगाने निर्णय हुआ, क्योंकि इसका पुराना टेंडर खत्म हो गया है। सेक्टर 20 मार्केट का भी सर्वे करके पार्किंग की जगह चिन्हित की जाए। बैठक में कमेटी द्वारा लेखाकार प्रवीण को निर्देश दिए गए कि सेक्टर 14 की पार्किंग के ठेकेदार से जितनी राशि प्राप्त करनी है वह जल्द से जल्द प्राप्त की जाए। यह भी निर्णय लिया गया कि जो स्कूल, कालेज, बस, टेंपो ट्रैवल, बस, प्राइवेट टैक्सी जो नगर निगम एरिया में खड़ी होती है, उन्हें नोटिस दिया जाएगा तथा स्क्वेयर फीट के हिसाब से जुर्माना किया जाएगा।

कुलभूषण गोयल ने बताया कि निर्णय लिया है कि नगर निगम की किसी भी पार्किंग में अगर कोई रेहड़ी खड़ी होती है तो उस पार्किंग के ठेकेदार की जिम्मेदारी होगी। पंचकूला की एनफोर्समेंट/एंक्रोचमेंट टीम के लिए सर्दी की जैकेट देने के बारे मुद्दा भी उठा, जिस पर कमेटी ने नगर निगम पंचकूला की एनफोर्समेंट/ एंक्रोचमेंट टीम के लिए सर्दी की नीले रंग की जैकेट एनफोर्समेंट/एनक्रोचमें टीम को 30 दिसंबर 2023 से पहले देने का निर्ण लिया।

टीम के द्वारा जो रेहड़ी/प्रापर्टी जब्त की जाती है, अगर उस रेहड़ी/प्रॉपर्टी का मालिक 90 दिनों तक भी उसे नहीं छुड़वाता तो 90 दिनों के बाद नगर निगम द्वारा उसकी नीलामी करने निर्णया लिया। बैठक में उपनिगम आयुक्त अपूर्व चौधरी, कमेटी के चेयरमैन सुनीत सिंगला, मेंबर रीतू गोयल, गुरमेल कौर भी उपस्थित रहीं।

क्रिसमस व नए साल पर लगा पुराने  कपड़ों व खिलौनों का लंगर

100 से अधिक जरूरतमंद बच्चों के लिये सही मायनों में हुई क्रिसमस

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 23 दिसम्बर  :

गर्म कपड़े , खिलौने मिलने की खुशी बच्चों के चेहरों पर साफ़ नज़र आ रही थी , ए एल सी डिस्ट्रिक्ट वन मोहाली में चलो खुशियां लाएं उपक्रम के तहत बच्चों के लिए झूलों , कार्टून कैरेक्टर , गेम्स, खाने पीने की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी, जिसका इन जरूरतमंद बच्चों ने खूब आनंद लिया ।

कार्यक्रम में सुखशिन्दर सिंह शिंदा व बनींद्रजीत सिंह की मौजूदगी में जरूरतमंद बच्चे  शहर भर से इकठ्ठे हुए गर्म कपड़ों व खिलौने देख चहकते नजर आए। ग्रुप के एम डी ने इस करुणात्मक प्रयास के बारे में बात करते हुए बताया कि हम सब की वस्तुएं यदि  जरूरतमंद बच्चों के काम आजाएं तो इससे ज्यादा सन्तुष्टि हो ही नहीं सकती। ए एल सी  ग्रुप के एम डी का कहना था कि नए साल व क्रिसमस पर जश्न तो हम हर वक्त ही मानते हैं लेकिन इस बार हम चाह रहे थे की तन पर आवश्यक गर्म कपड़ों से  सर्दी में ठिठुर  रहे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाएं , यही हमारा क्रिसमस व नए साल का जश्न है ।

धनवंतरी नगर में अयोध्या से आए पूजित कलशों का वितरण का कार्य संपन्न 

धनवंतरी नगर के अंतर्गत सेक्टर 46, 47, 48, 49, 31, 32 और फ़ैदा के मंदिरों में कलश स्थापित

चण्डीगढ़ :

श्री राम मंदिर, सेक्टर 47-डी के प्रांगण में अयोध्या से आए कलश के पूजन के बाद धन्वंतरी नगर की अलग-अलग बस्तियों के लिए हवन एवं पूजन के बाद कलश श्रद्धालुओं को दिए गए। इस अवसर पर श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ पड़ी। मातृशक्ति की भागीदारी जबरदस्त रही। श्री राम मंदिर से सेक्टर 46, 47, 48, 49, 31, 32 और फ़ैदा के मन्दिरों के लिए अलग अलग पूजित कलश दिए गए। श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ पूरी भक्ति पूर्वक अपने-अपने कलश को लेकर अलग अलग सेक्टर में मंदिरों में पहुंच कर पूजा अर्चना के बाद स्थापित किए। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अभियानसमिति, चण्डीगढ़ के संयोजक प्रदीप शर्मा ने बताया कि एक से 15 जनवरी तक चण्डीगढ़ में तीन लाख घरों में अयोध्या जाने का निमंत्रण दिया जायेगा।

धनवंतरी नगर अभियान समिति के संयोजक मंडल के प्रमुख शिव कुमार, प्रभुनाथ शाही एवं श्रीमती ऋतु सूद ने सभी आए हुए श्रद्धालुओं का धन्यवाद करते हुए अलग-अलग बस्तियों के संयोजक मंडल से आग्रह किया कि आगे हर घर को संपर्क करना है एवं पूरे धनवंतरी नगर को राममय बनाना है। 

मंदिर के प्रधान रविंदर सूद ने सभी का धन्यवाद करते हुए बताया कि ये सौभाग्य की बात है कि  अयोध्या से आया हुआ पूजित कलश उनके मंदिर में स्थापित किया गया और यहां से हवन पूजन के बाद बाकी बस्तियों को कलश दिए गए।

आर० डी० एम० सरस्वती पब्लिक स्कूल की  मैथ प्रतियोगिता में नेहरू हाउस ने मारी बाजी

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 23 दिसम्बर  :

आर०डी०एम०सरस्वती पब्लिक स्कूल  में ‘गणित सप्ताह’ के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गई। गणित सप्ताह की प्रथम गतिविधि के अतंर्गत गणित अध्यापकों देवेंद्र आनंद, राजेश सोनी, सरजीत कौशिक, रजिया देवी व मीनाक्षी शर्मा ने महान गणितज्ञ रामानुजन के जीवन तथा उनकी उपलब्धियों पर सैमिनार आयोजित किया व विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की।  राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर विद्यालय सभागार में गणित प्रदर्शनी लगाई गई। गणित प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विभिन्न फार्मूलों व मॉडलों की कार्य प्रणाली प्रस्तुत की तथा दर्शकों को विस्तारपूर्वक मॉडलों की कार्य प्रणाली भी समझाई। विद्यार्थियों ने बताया कि किस प्रकार गणित जैसे कठिन विषयों को मॉडलों के माध्यम से सरलता से समझा जा सकता है।आगामी गतिविधियों के तहत विद्यालय प्रांगण में “कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग” की अंतर्सदनीय “मैथ्स क्विज” का आयोजन किया गया।कनिष्ठ वर्ग में कक्षा पहली से पाँचवी व वरिष्ठ वर्ग में छठी से नौंवी के विद्यार्थियों ने सदनानु‌सार बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रौजेक्टर पर स्लाइड के माध्यम से प्रतिभागियों में से विभिन्न फार्मूले व उप‌विषय संबंधी प्रश्न पूछे गए। सटीक जवाब देने वाले श्रोताओं को भी पैन वितरित करते हुए प्रोत्साहित किया गया। 

मैथ्स क्विज के वरिष्ठ वर्ग में नेहरू, टैगोर व गाँधी सदन ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कनिष्ठ वर्ग की गणित प्रश्नोत्तरी में लोटस सदन प्रथम, जैसमीन द्वितीय व लिली तथा रोज सदन की टीमें तृतीय स्थान पर रही ।

गणित सप्ताह के अंतर्गत संस्था निदेशक डॉ०के०सी० शर्मा व प्रधानाचार्या डॉ० शालू एस०कटारिया ने चल रही सभी गतिविधियों का निरीक्षण किया व विजेता विद्यार्थियों व सदन टीमों को पुरस्कृत किया।

लायंस क्लब, चण्डीगढ़ ने जरूरतमंदों को बांटे ऊनी कंबल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 23 दिसम्बर  :

लायंस क्लब, चण्डीगढ़ (होस्ट) ने एक सेवा परियोजना में समाज के जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को 107 ऊनी कंबल वितरित किए। इस मौके पर एमजेएफ लॉयन  एडवोकेट आनंद साहनी पीडीजी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस मौके पर लॉयन एचएस अटवाल, क्लब अध्यक्ष, लॉयन एडवोकेट करण एस गिल सचिव, लॉयन डॉ. राज कृष्ण गुप्ता, लॉयन प्रो. गुरमेल सिंह, लॉयन सुखदेव सिंह, लॉयन एचएस ढिल्लों, लॉयन भगवान दास घावरी, लॉयन अरविंदर सिंह सोढ़ी और लॉयन वीना गिल ने इस सेवा परियोजना में सक्रिय रूप से भाग लिया। एमजेएफ लॉयन आनंद साहनी पीडीजी को हिंदी लेखक और प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता लॉयन डॉ. राज कृष्ण गुप्ता द्वारा भी सम्मानित किया गया।

क्रिसमस के उपलक्ष्य में ट्राईसिटी चर्च एसोसिएशन ने शोभायात्रा का किया आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 23 दिसम्बर  :

प्रभु यीशु मसीह के पवित्र जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ट्राइसिटी चर्च एसोसिएशन की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई।  यह शोभायात्रा सी एन आई चर्च सेक्टर 18 से शुरू हुई और कैथोलिक चर्च सेक्टर 19, सेक्टर 19/27 लाइट्स पॉइंट, सेक्टर 20/30 लाइट्स पॉइंट, सेक्टर 20 मार्केट, सेक्टर 21 मार्केट, अरोमा होटल लाइट्स पॉइंट, सेक्टर 22 मार्केट, 22/23 लाइट्स पॉइंट से होकर गुजरते हुए सेक्टर 23 मार्केट, सेक्टर 23/24 लाइट्स पॉइंट, सेक्टर 24 मार्केट से सेक्टर 25 ग्राउंड रैली में सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में ट्राईसिटी के विभिन्न चर्चों ने मनमोहक झांकियों के दृश्य प्रस्तुत किए।  प्रभु यीशु मसीह की महिमा के गीत गाए और चंडीगढ़ शहर मे चलते हुए सभी  के लिए प्रार्थना भी की। 

वहीं शोभा  यात्रा का शहर की विभिन्न मार्किट में स्वागत किया गया जलपान का लँगर बांटा गया।

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए ट्राईसिटी चर्च एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री लॉरेंस मलिक ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस को लेकर ट्राईसिटी सहित चंडीगढ़ के ईसाई समुदाय के लोगों में खुशी और उत्साह का माहौल है। क्रिसमस के उपलक्ष्य में गिरजाघरों को आकर्षक रूप से सजाया  गया है। प्रभु यीशु मसीह और माँ मरियम की बेहद ही मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। 

बिशप इग्नेशियस लोयोला मस्क्रेनहस ने प्रवचन देते हुए कहा कि यह दिन सभी मानव जाति के लिए क्षमा और पापों से मुक्ति लेकर आता है।  यह दिन हमें सुलह, भाईचारे, शांति और सदभावना और प्रेम का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि समस्त मानव जाति के बेहतर स्वास्थ्य, विश्व भर में शांति और आपसी भाईचारे और समस्त मानवजाति के कल्याण के लिए प्रभु यीशु मसीह से मंगल कामना की जाती है, ताकि सब मिलजुल कर प्यार मोहब्बत से रहें, कोई किसी का वैरी न ही, न किसी के साथ घृणा या अन्याय करे। प्रभु यीशु मसीह के भी सभी के लिए यही संदेश था।

इस शुभ अवसर पर श्री लॉरेंस मलिक, प्रेज़िडेंट ट्राइसिटी चर्च एसोसिएशन, फादर परमानंद, बिशप इग्नेशियस लोयोला मस्क्रेनहस, पादरी तनुज पॉल, श्री यूनुस पीटर, पादरी ब्रायन एंडरसन, पादरी चक्रवर्ती, अलीशा मसीह, पादरी रणदीप मैथ्यूज़ पादरी जगदीश सिंह पादरी राजेश बालू इत्यादि उपस्थित रहे।

श्री गीता जयंती के अवसर पर भव्य गीता ज्ञान वर्षा 24 से 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 23 दिसम्बर  :

हिन्दू पर्व महासभा, चण्डीगढ़ द्वारा श्री गीता जयंती के अवसर पर सेक्टर 23 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में भव्य गीता ज्ञान वर्षा का आयोजन 24 दिसम्बर से किया जा रहा है जिसमें परम पूज्य महामंडलेश्वर गीता ज्ञान  मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज प्रवचन करेंगे। संस्था के प्रधान बीपी अरोड़ा एवं महासचिव केसी सूरी ने जानकारी दी कि 26 दिसम्बर तक चलने वाले कार्यक्रम में रोजाना सांय 4 बजे से सात बजे तक गीता ज्ञान की अमृतवर्षा होगी। आखिरी दिन कथा उपरान्त अटूट भंडारा भी बरताया जाएगा।