मौली जागरां में रेसिडेंशियल एरिया में खुला हुआ ठेका इलाकावासियों के लिए नासूर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 दिसम्बर  :

एक तरफ तो आरटीआई के जवाब में  लिखित रूप से नगर निगम मानता है कि चंडीगढ़ के रूरल  रेजिडेंशियल एरिया में शराब के ठेके नहीं खोले जा सकते  , लेकिन दूसरी ओर लगातार  शिकायतों के बावजूद न ही एक्साइज विभाग और  न ही नगर निगम व  पुलिस प्रशासन ठीक घरों के बीच में खुले हुए शराब के ठेके को बंद करने में कोई  दिलचस्पी दिखा रहा है । गौरतलब  है कि 31 मार्च को तो वैसे भी ठेका बंद हो ही जाएगा , लेकिन इलाकावासी रोजाना शाम को शराबियों के हुड़दंग की वजह से परेशान हो रहे हैं। लेकिन प्रशासन की कानों पर कोई जूँ नहीं रंग रही है ,यह कहना है इलाका वासियों  का ,

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उद्यमी को पुरस्कार प्रदान किया

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अकादमिक कोचिंग को जमीनी स्तर तक ले जाने के लिए उद्यमी को पुरस्कार प्रदान किया

क्रैक एकेडमी के सीईओ को मिला जीआईसीए एजुकेशन लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 दिसम्बर  :

क्रैक एकेडमी के सीईओ नीरज कंसल के एकेडेमिक कोचिंग को जमीनी स्तर तक ले जाने और जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित करने के मिशन ने उन्हें नई दिल्ली में आयोजित ग्लोबल इंडियन कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स जीआईसीए समारोह में जीआईसीए एजुकेशनल लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त करवाया है।क्रैक एकेडमी का मुख्यालय  चंडीगढ़ राजधानी क्षेत्र  में स्थित है ।केंद्रीय परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एनजीओ ’आई एम स्टिल ह्यूमन’ (आईएएसएच) के सहयोग से शौर्य इंडिया द्वारा आयोजित एक समारोह में नीरज कंसल ने प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया।

अपनी भावनाओं को साझा करते हुए, क्रैक एकेडमी के सीईओ, नीरज कंसल ने कहा कि यह सम्मान उन्हें जमीनी स्तर पर शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए प्रेरणा और प्रोत्साहन के रूप में भी कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार वे क्रैक एकेडमी की पूरी टीम को समर्पित करते हैं।

कंसल ने कहा कि क्रैक एकेडमी ने उत्कृष्टता, अग्रणी नवाचार और परिवर्तनकारी प्रभाव के प्रति प्रतिबद्धता का उदाहरण प्रस्तुत किया है, हम एकेडेमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए लगातार सीमाओं को आगे बढ़ा रहे हैं।

नीरज कंसल एक सिविल इंजीनियरिंग गोल्ड मेडलिस्ट हैं, जिन्हें एक उद्यमी के रूप में सफलता हासिल करने के अलावा यूपीएससी साक्षात्कार के लिए तीन बार चुना गया है। एक विचारशील लीडर, नीरज कंसल ने भारत का पहला एजुटेक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया और इसका उत्तराधिकारी क्रैक एकेडमी पूरे भारत में एक विशिष्ट उपन्यास है, जो देश में शिक्षा उद्योग का चेहरा बदलने के लिए तैयार है।

क्रैक एकेडमी इस समझ से स्थापित हुई थी, कि छोटे शहरों के छात्रों का एक बड़ा हिस्सा राष्ट्रीय स्तर की कोचिंग सुविधाओं, उचित मार्गदर्शन और कक्षा अनुभव की कमी के कारण पिछड़ गया था। दूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ महत्वपूर्ण शिक्षण अंतराल को पाटने के लिए क्रैक एकेडमी छोटे शहरों में भागीदार-स्वामित्व वाले कक्षा केंद्रों की स्थापना के माध्यम से एक किफायती और सुलभ एजु-टेक समाधान प्रदान करके इस बड़ी जरूरत को पूरा कर रही है। 

महापौर कुलभूषण गोयल ने 108 कुंडीय हवन यज्ञ में डाली आहूतियां

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 दिसम्बर  :

सेक्टर-5 शालीमार ग्राउंड में चल रहे 108 कुंडीय हवन यज्ञ में पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने अपनी धर्मपत्नी अंजू गोयल के साथ आहूतियां डाली। आयोजकों ने महापौर का स्वागत किया। सेक्टर 5 शालीमार ग्राउंड में 18 दिसंबर तक 100वां 108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन चल रहा है। जिसमें जगतगुरु त्रिपुरा पीठाधीश्वर चक्रवर्ती यज्ञ सम्राट श्री श्री 1008 हरिओम महाराज की ओर से 108 महायज्ञ करने के संकल्प को पूरा किया जा रहा है। इस कड़ी में पंचकूला के अंदर 100वां महायज्ञ किया जा रहा है। जिसमें सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक 108 कुंडीय यज्ञ चल रहा है। इसके बाद दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक श्रीमद्भाग्वत कथा का आयोजन भी किया जा रहा है। सुबह 108 कुंडीय हवन यज्ञ के बाद दोपहर को श्रीमद्भाग्वत कथा भी चल रही है। इसके बाद शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक भव्य आरती का भी आयोजन चल रहा है। जिसमें शहर के लोगों को भी ज्योत प्रज्वलित करने का मौका मिल रहा है। इस दौरान शहर के लोगों से भी पूजा पाठ करवाया जा रहा है। जिसके बाद स्वयं यज्ञ सम्राट श्री श्री 1008 हरिओम महाराज इस आरती को कर रहे है। जिसमें काफी ज्यादा संख्सा में श्रद्धालु महा आरती में हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे है। इस दौरान हरिओम महाराज की ओर से सनातन धर्म के बारे में भक्तों को बताया भी जा रहा है। वहीं, लोगों को यज्ञ करने और उसमें आहुति डालना कितना अहम होता है, इन सबके बारे में भी बताया जा रहा है। आचार्य शुभम द्विवेदी ने बताया कि श्रीमद्भागवत गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने यज्ञ करने वालों को परमगति की प्राप्ति की बात की है। यज्ञ में अग्निदेव की पूजा की जाती है। भगवान अग्नि प्रमुख देव हैं। हमारे द्वारा दी जाने वाली आहुति को अग्निदेव अन्य देवताओं के पास ले जाते हैं। फिर वे ही देव प्रसन्न होकर उन छवियों के बदले कई गुना सुख, समृद्धि और अन्न-धन देते हैं। यज्ञ मानव जीवन को सफल बनाने के लिए एक आधारशिला है। इसके कुछ भाग विशुद्ध आध्यात्मिक हैं। अग्नि पवित्र है और जहां यज्ञ होता है, वहां संपूर्ण वातावरण, पवित्र और देवमय बन जाता है।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिंदू तख्त ने संसद की रक्षा कर वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि 

 वीरेश शांडिल्य ने मोदी सरकार से मांग की कि भारत को वांछित पाक आतंकवादियों को मौत के घाट उतार देना चाहिए 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 दिसम्बर  :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त के सदस्यों ने वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में संसद हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि इन शहीदों की बदौलत आज हिंदुस्तान है। 13 दिसंबर 2001 को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने भारत की संसद पर आत्मघाती हमला कर न केवल संसद को बल्कि देश के राजनेताओं को मिटाने का प्रयास किया था लेकिन दिल्ली पुलिस के जवानों सीआरपीएफ व बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी आतंकवादियों का मंसूबा पूरा नहीं होने दिया और उन देशद्रोहियों को मौत के घाट उतार न केवल देश की संसद की रक्षा की बल्कि संसद में बैठे देश के नेताओं की रक्षा कर वीरगति को प्राप्त हुए। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि इन्हीं शहीदों की बदौलत आज हिंदुस्तान है और भारत माता का वजूद है। 

वीरेश शांडिल्य ने संसद की रक्षा करते हुए शहीद जवानों की 22वीं बरसी पर उन्हें याद किया और पालिका विहार अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मोदी सरकार से मांग की है कि जो पाकिस्तानी आतंकवादी पाकिस्तान में बैठे हैं और भारत सरकार के वान्टेड हैं अब उन्हें गिरफ्तार करने का समय नहीं रहा क्योंकि मोदी विश्व के ताकतवर प्रधानमंत्री बन चुके हैं इसलिए मोदी को जिस तरह अमेरिका ने पाकिस्तान घुसकर ओसामा बिन लादेन को मौत के घाट उतार कर उसका शव भी अमेरिका ले गए थे उसी तरह भारत को पाकिस्तान में घुसकर हाफिज सय्यैद, मौलाना मसूद अजहर सहित तमाम भारत के वांटेड आतंकवादियों को मौत के घाट उतार उनके शव संसद भवन के बाहर, 26/ 11 स्मारक के बाहर, उड़ी सेना मुख्यालय के बाहर, पठानकोट ऐयरबेस के बाहर उनके शवों को मिट्टी का तेल गिराकर जला देना चाहिए इससे न केवल हमारे शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि मिलेगी और वहीं हमारे शहीद जवानों के परिजनों की आत्मा को मरहम लगेगा। इस मौके पर हर्ष शर्मा, साहिल कक्कड़, मुकुल गोयल, दीपक नटराज, अंकुर अग्रवाल, संदीप, करण शर्मा, गुलशन गुलाटी, शिव रंजन, काका सैनी, सुरेश शर्मा, रीना शर्मा, मनोरमा आदि मौजूद थे।

विभिन्न मंत्रों, शंख व मंदिरों की घंटियों की ध्वनियाँ हमारे जीवन में बहुत सकारात्मक प्रभाव डालती हैं : सिमरित लूथरा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 दिसम्बर  :

संस्कार भारती, चण्डीगढ़ इकाई और गवर्नमेंट हाई स्कूल, कजहेड़ी के संयुक्त तत्वावधान में स्कूल में विभिन्न ध्वनियों की जानकारी पर आधारित एक कार्यशाला में ध्वनि विशेषज्ञ सुश्री सिमरित लूथरा ने बच्चों को अपने जीवन में अच्छी ध्वनियों के महत्व के बारे में जानकारी दी और बताया कि जब हम ज़्यादा ऊँचा बोलते हैं या सुनते हैं या किसी को बुरा-भला बोलते हैं तो सुनने वाले के साथ-साथ बोलने वाले के शरीर पर भी उसका कितना नकारात्मक या सकारात्मक  प्रभाव पड़ता है।

इसके साथ ही उन्होंने फिर बताया कि अच्छी आवाज़ और अच्छी ध्वनियाँ किस तरीक़े से हमारे शरीर पर  सकारात्मक प्रभाव डालती हैं। उन्होंने विभिन्न मंत्रों जैसे कि गायत्री मंत्र, ॐ एवं मंदिरों की घंटियों की ध्वनियों आदि के उदाहरणों से यह बताया कि ये सभी ध्वनियाँ हमारे जीवन में बहुत सकारात्मक प्रभाव डालती हैं। धर्म व जाति से अलग सभी अच्छी ध्वनियों का प्रभाव कितना असरदार होता है यह विभिन्न गतिविधियों द्वारा कर कर भी बताया। सुश्री लूथरा ने विभिन्न पात्रों द्वारा मधुर ध्वनियों को उत्पन्न कर बच्चों को सुनाया व बच्चों ने भी अपने हाथों से विभिन्न ध्वनियों को बजाकर देखा और उन्हें अनुभव किया और उनका आनंद उठाया। स्कूल की प्रधानाध्यापिका गुरमीत गोल्डी ने बताया कि इस कार्यशाला में बच्चों ने बहुत ही बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अंत में सिमरित लूथरा और गुरमीत गोल्डी ने बच्चों को यह बताया कि किस प्रकार अच्छी धनिया और अच्छी वाणी आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालती हैं, आपके मन को एकाग्र चित्त कर पढ़ने की तरफ़ भी प्रेरित कर सकती हैं। साथ ही साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए भी इस प्रकार की ध्वनियाँ बहुत ही लाभकारी होती है।

सांसद दीपेंद्र ने संसद में उठाया आईआईटी झज्जर,  सोनीपत का मुद्दा

  • सांसद दीपेंद्र ने संसद में उठाया आईआईटी झज्जर, सोनीपत का मुद्दा; सरकार ने दिया गोल मोल जवाब
  •         रेल कोच फैक्ट्री, महम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा, बाढ़सा एम्स के 10 मंजूरशुदा संस्थान के बाद लगता है अब आईआईटी झज्जर भी हरियाणा के मानचित्र से गायब – दीपेन्द्र हुड्डा
  •         हरियाणा में मजबूत नहीं मजबूर सरकार बड़े-बड़े प्रोजेक्ट यहां से जा रहे लेकिन हरियाणा सरकार विरोध की आवाज तक उठा नहीं पा रही – दीपेंद्र हुड्डा
  •        काउंसिल ऑफ IIT’s के भारतीय संसद से एकमात्र निर्वाचित सदस्य दीपेन्द्र हुड्डा की पहल पर 1 नवंबर, 2011 को आईआईटी सलाहकार परिषद् की बैठक में हरियाणा में आईआईटी दिल्ली के दो ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ को मंजूरी दी गई
  •         21 दिसम्बर 2013 को तत्कालीन केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. एम.एम. पल्लमराजू ने आईआईटी दिल्ली के बाढ़सा कैम्पस का शिलान्यास किया – दीपेन्द्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 दिसम्बर  :

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने संसद में हरियाणा के झज्जर और सोनीपत जिले में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली के विस्तृत परिसरों में काम की मौजूदा स्थिति का ब्योरा मांगते हुए पूछा कि इसके काम में अप्रत्याशित विलंब क्यों हो रहा है, इसका काम कब तक पूरा हो जाएगा और झज्जर परिसर पूरी क्षमता के साथ कब से शुरू हो जाएगा। उनके सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने आईआईटी झज्जर के काम के बारे में कोई तथ्य नहीं बताया और सोनीपत के लिए गोल-मोल जवाब दे दिया। इससे असन्तुष्ट सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि सरकार के जवाब से ऐसा लगता है कि आईआईटी झज्जर परिसर को सरकार ने हरियाणा के मानचित्र से गायब कर दिया है। उन्होंने बताया कि काउंसिल ऑफ IIT’s के भारतीय संसद से एकमात्र निर्वाचित सदस्य के तौर पर उनकी पहल पर ही 1 नवंबर, 2011 को आईआईटी सलाहकार परिषद् की 43वीं बैठक में हरियाणा में आईआईटी दिल्ली के दो ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ को मंजूरी दी गई। इनमें से एक बाढ़सा, झज्जर में और दूसरा राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, सोनीपत में प्रस्तावित कराया गया था। 24 अक्टूबर, 2013 को हरियाणा के तकनीकी शिक्षा विभाग ने आईआईटी दिल्ली को 50 एकड़ जमीन ट्रांसफर करने के ऑर्डर भी कर दिए थे। दोनों परिसरो की आधारशिला 21 दिसम्बर, 2013 में काउंसिल ऑफ IIT’s के भारतीय संसद से एकमात्र निर्वाचित सदस्य एवं सांसद दीपेंद्र हुड्डा की उपस्थिति और पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र हुड्डा की अध्यक्षता में तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री पल्लम राजू द्वारा रखी गई थी। मगर साढ़े 9 साल बाद भी आईआईटी दिल्ली कैम्पस के झज्जर परिसर का काम भाजपा सरकार पूरा नहीं करा पाई। जबकि वे लगातार इसके काम के संबंध में विभागीय मंत्री से मिलकर जल्द काम पूरा कराने का अनुरोध करते रहे हैं। इसी क्रम में 6 अप्रैल, 2018 को उन्होंने तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह से स्वयं मुलाकात कर आईआईटी का काम तेजी से पूरा कराने को कहा था जिसके बाद केन्द्रीय मंत्री सत्य पाल सिंह ने 17, जुलाई, 2018 को लिखित तौर पर बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा आईआईटी दिल्ली को जमीन सौंपी नहीं गई, जिसके कारण काम शुरू नहीं हो सका।

सांसद दीपेन्द्र ने आगे कहा कि हरियाणा में मजबूत नहीं मजबूर सरकार है। एक के बाद एक बड़े-बड़े प्रोजेक्ट यहां से जा रहे लेकिन हरियाणा सरकार विरोध की आवाज तक उठा नहीं पा रही। भाजपा सरकार लगातार प्रदेश में शिक्षा तंत्र को तबाह करने पर आमादा है। देश में सर्वाधिक बेरोजगारी झेल रहे प्रदेश के युवाओं के हितों की रक्षा कर पाने में पूरी तरह से विफल रही है। उसने केवल आईआईटी के विस्तृत परिसरों का काम ही ठंडे बस्ते में नहीं डाला, बल्कि राजनीतिक कमजोरी के चलते हमारे द्वारा मंजूर करायी गयी दर्जनों बड़ी परियोजनाओं जैसे बाढ़सा एम्स-2 परिसर के बचे हुए 10 मंजूरशुदा संस्थान, रेल कोच फैक्ट्री, महम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा, RRTS प्रोजेक्ट आदि को या तो दूसरे प्रदेशों में भेज दिया या काम ही अटका दिया।

उन्होंने कहा कि ये प्रोजेक्ट उनके राजनीतिक जीवन के सबसे महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट हैं और इससे वो भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं। उनका सपना रहा है कि हरियाणा को उच्च शिक्षा के मामले में दुनिया के मानचित्र में एजुकेशन हब के रूप में जाना जाये। इसी सोच के साथ उन्होंने खुद कड़ी मशक्कत के बाद हरियाणा के युवाओं के हित में देश के सबसे प्रतिष्ठित तकनीकी और इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी को यहां खोलने का रास्ता तैयार किया था। उन्होंने यहाँ आईआईटी के अलावा आईआईएम, एम्स-2 परिसर में एनसीआई समेत 11 अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों को मंजूरी दिलवायी। झज्जर के बाढ़सा में 125 एकड़ भूमि पर आईआईटी दिल्ली का रिर्सच एंड डेवलवमेंट सेंटर भी प्रस्तावित किया गया था। बाढ़सा एम्स-2परिसर में ही एनसीआई के अलावा राष्ट्रीय महत्व के कुल 10 संस्थान और बनने थे, जिनके अब तक न बनने से इलाके में भारी रोष है।

रेल मंडल में राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 14 दिसम्बर  :

फिरोजपुर रेल मंडल में बुधवार को रेलवे अधिकारी क्लेब फिरोजपुर में राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक /ओ.पी. श्री यशवीर सिंह गुलेरिया द्वारा दीप प्रज्जंवलन करके किया गया।इस अवसर पर सांकृतिक कार्यक्रम ‘‘अभिव्य क्ति’’ का आयोजन किया गया जिसमें श्री पवन कुमार, श्री अनिल कुमार, श्रीमती रीना सिंह, श्री अर्पित शर्मा, श्री शशि कांत शुक्ला तथा श्रीमती मंजू रानी ने अपनी प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। फिरोजपुर मंडल में राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित हिंदी निबंध, हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन, हिंदी काव्य पाठ, हिंदी वाक् तथा हिंदी समाचार वाचन की प्रतियोगिताओं में विजेता रहे 94 कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं में रेल कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मंडल रेल प्रबंधक ने राजभाषा पखवाड़ा के सफल आयोजन के लिए राजभाषा अधिकारी श्री जी पी एस चौहान एवं उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं का उत्साह बढ़ाते हुए श्रोताओं को संबोधित किया और कहा कि उन्हें यह देखकर अत्यंत खुशी हुई है कि रेलवे में इतनी प्रतिभा मौजूद है। उन्होंने अधिक से अधिक कर्मचारियों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया का जमाना है। व्हाट्सएप के माध्यम से सरकारी पत्रों का तुरंत आदान-प्रदान किया जा रहा है, मोबाइल एवं कंप्यूटर में हिंदी सहित अन्य भारतीय भाषाओं में भी काम करने की सुविधा उपलब्ध है, ई-ऑफिस में सरकारी कामकाज हिंदी में करने की सुविधा उपलब्ध है, जिसे हिंदी में आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम संकल्प लें कि आज से सारा सरकारी कामकाज हिंदी में करना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक / इन्फ्रा श्री राजेंद्र कुमार कालड़ा,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.रंजना सहगल तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। श्रीमती अंजली शर्मा वरिष्ठ अनुवादक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

हरियाणा में कर्मचारियों के अधिकारों का हनन कर रही है भाजपा सरकार : कर्मवीर बुटर

हरियाणा आप की सरकार आने पर सभी वर्गों के अधिकारों को सुरक्षित किया जाएगा : बुटर

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 14 दिसम्बर  :

पिछले दिनों प्रदेश के लिपिक और कम्प्यूटर ऑपरेटर्स लंबे समय तक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे। सरकार द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद सरकारी कार्यलयों में काम करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर अपने-अपने कामों पर लग गए थे। परंतु सरकार की वादा खिलाफी के चलते हरियाणा के सभी कम्प्यूटर ऑपरेटर्स पुनः हड़ताल पर चले गए हैं। इस संदर्भ में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कुरुक्षेत्र लोकसभा उपाध्यक्ष एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने कहा कि भाजपा सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के चलते प्रदेश के कर्मचारी सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं। बुटर ने कहा कि मौजूदा सरकार जनविरोधी मंशा के कारण आज

हर वर्ग दुखी है। उन्होंने कहा कि 2014 से लेकर वर्तमान समय तक प्रदेश का किसान मजदूर व्यापारी कर्मचारी सभी अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर संघर्ष करने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी सरकारी कार्यलयों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। कार्यालय में किए जाने वाले कार्यों में ऑपरेट की उपस्थिति के बिना किसी भी प्रकार का कार्य होना असंभव है। जिसके चलते आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परंतु सरकार इस और गंभीरता से कदम उठाने की बजाय कर्मचारियों का दमन करने में लगी है। जिसके चलते कर्मचारियों के साथ-साथ आम जनता को भी सरकार की हठधर्मिता का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। एडवोकेट कर्मवीर बुटर ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में आए दिन आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ने का मुख्य कारण भाजपा की जन विरोधी नीतियां एवं एक मजबूत विपक्ष के रूप में कार्य कर रहे पार्टी के कार्यकर्ता है। आम आदमी पार्टी की कार्यशैली को देखते हुए पार्टी हरियाणा प्रदेश में एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरी हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली व पंजाब में किए गए जनहितैषी कार्यों को देखते हुए आज हरियाणा में भी हर व्यक्ति की पहली पसंद आम आदमी पार्टी बन चुकी है। बुटर ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए भविष्य में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत से हरियाणा में सरकार बनाएगी और पहली कलम से आम जनता,कर्मचारियों, व्यापारियों एवं किसानों के अधिकारों को सुरक्षित करने का काम करेगी।

रायपुररानी के गांव डंडलावर में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का भव्य स्वागत

  • यात्रा के प्रति ग्रामीणों में भारी उत्साह, सरपंच रीतु रानी और ग्रामीणों ने यात्रा का किया स्वागत
  • क्ेंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीणों ने अपने घर पर ही लिया लाभ
  • विशाल सेठ ने मौके पर जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को बांटे सर्टिफिकेट 

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  –  14  दिसम्बर  :

पूर्व टेक्निकल एडवाईजर विशाल सेठ ने आज रायपुररानी के गांव डंडलावर में विकसित भारत यात्रा के अवसर पर गांव के सामुदायिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

इस अवसर पर बीडीपीओं रायपुररानी परमनंदन और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक व नोडल अधिकारी सुरेंद्र यादव और बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल भी  उपस्थित थ्ेा। 

विकसित भारत संकल्प यात्रा का सरपंच रितु रानी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भव्य स्वागत किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर बोलते हुए  श्री विशाल सेठ ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का उदेश्य है पक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। इस उदेश्य को पूरा करने के लिए उनके कल्याण के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान की शुरूआत पानीपत की धरती से की थी। उस समय प्रदेश में 1000 लडकों पर 823 लडकियों का रेशों था। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के अथक प्रयासों और जागरूकता अभियान के द्वारा हरियाणा में लडकियों का ग्राफ काफी बढा है। आज प्रदेश में 1000 लडकों पर 927 लडकियां हैं। उन्होने कहा कि आज बेटियां  हर क्षेत्र में नया आयाम स्थापित कर रही है खेलों में मैडल लाकर, दुनिया में देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। सेना में अपनी भागेदारी सुनिश्चित कर देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दे रही है। उन्होने गावंवासियों से सरकार आपके द्वार आई है, यंहा पर आकर अपनी समस्याओं का तुरंत समाधान करवाने की अपील की। 

प्रशासन द्वारा स्टालों के माध्यम से आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, स्वरोजगार के लिए लोन, उज्जवला योजना के तहत गैस कनैक्शन और अन्य स्टालों पर आकर अपनी समस्याओं का तुरंत निवारण करवाएं व लाभ उठाएं।  

इस अवसर पर विशाल सेठ ने पीएम वंदन योजना, अटल पैंशन, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आयुष्मान/चिरायु कार्ड और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए। 

इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न  जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया जिससे लोग लाभान्वित हुए। 

एलईडी वैन जिला के सभी गांवों में केंद्र और राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाएगी । यह वैन प्रत्येक दिन में दो गांवों को कवर करेगी। इसके पश्चात अगले चरण में सभी वार्डों को भी कवर किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के साथ साथ    मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देना है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित ना रहे।

इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा ड्रोन दीदी को उडाकर खेतों में दवाई छिडकने का सफल आयोजन किया। 

इस अवसर पर बच्चों ने स्वागत गीत, ग्रुप डांस, देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। श्री विशाल सेठ ने सास्कृतिक प्रस्तुति की भूरी भूरी प्रशंसा की और उनको प्रश्सति पत्र देकर सम्मानित किया। 

 इस अवसर पर बीजेपी के जिला सचिव राम रतन शर्मा, शक्ति केंद्र प्रमुख श्री नायब सिंह ढींडा, ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष श्री नरेश, टिब्बी गांव के सरपंच श्री बलजीत सैनी, जिला उपाध्यक्ष जीतेंद्र सैनी, प्रद्रेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मपाल राणा  बीजेपी के नेता, कार्यकर्ता तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

संसद भवन पर साल 2001 के बाद आज(2023) हुए आतंकवादी हमले

संसद भवन पर साल 2001 में हुए आतंकवादी हमले की आज 22 वीं बरसी है। 13 दिसंबर 2001 में आतंकियों ने संसद भवन पर हमला किया था। इस हमले में देश के 9 वीर सैनिक शहीद हो गए थे। हमले को अंजाम देने वाले सभी पांच आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया था। आज भी विजिटर्स गैलरी से 2 लोग लोकसभा में कूदे, पीला धुआं छोड़ा; पन्नू ने धमकी दी थी लोकसभा की कार्यवाही में घुसा शख्स सीटों पर भी कूदा। इससे सदन में अफरा-तफरी मच गई। कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने गैलरी में कूदे शख्स को पकड़ा।

  • संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर नई संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक
  • दो शख्स मैसूर से सांसद प्रताप सिम्हा के लोकसभा विजिटर पास से अंदर आए थे
  • शून्य काल के दौरान लोकसभा में दर्शक दीर्घा से अचानक कूदा शख्स
  • शख्स ने जूते में स्मोक गन छिपा रखा था, अचानक सदन में फैलने लगी पीली गैस

सारीका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 दिसम्बर  :

संसद के शीतकालीन सत्र का आज आठवां दिन है। लोकसभा और राज्यसभा में 11 बजे से कार्यवाही शुरु हुई। संसद में कार्यवाही के दौरान सुरक्षा में एक बड़ी चूक की एक खबर सामने आई है। जहां पर कार्यवाही के दौरान 2 शख्स ने विजिटर गैलरी से छलांग लगाई है। जिसकी वजह से संसद में अफरा तफरी मच गई। इस घटना के बाद संसद की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है।

विजिटर पास के साथ संसद में एंट्री अब तक मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा में घुसे दो शख्स मैसूर से सांसद प्रताप सिम्हा के लोकसभा विजिटर पास से अंदर आए थे। लोगों ने संसद में टियर गैस फैंक दी जिससे धुआं उड़ा हालांकि इन दोनों सांसदों दोनों को सांसदों ने पड़कर सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया।

बताया जा रहा है कि जो दो लोग कार्यवाही के दौरान घुसे, उनमें एक का नाम सागर है। दोनों सांसद विजिटर पास पर सदन में आए थे। वहीं, सदन के बाहर एक महिला ओर पुरुष ने पीले रंग का धुआं छोड़ा। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़कर बाहर किया। इस दौरान ये लोग नारेबाजी करते देखे गए।

जानकारी के अनुसार, महिला ने संसद के बाहर हंगामा किया था। महिला की पहचान नीलम पुत्री कौर सिंह निवासी रेड स्क्वेयर मार्केट, हिसार के रूप में हुई है। महिला 42 साल की है। हिसार के रेड स्क्वायर मार्केट के पीछे स्थित पीजी में नीलम रहती है। यहां पर पीजी में रहकर हरियाणा सिविल सर्विस तैयारी वह कर रही है। बताया जा रहा है कि 25 नवंबर को पीजी से घर जाने की कहकर नीलम  यहां से गई। नीलम मूल रूप से जींद जिले के घसो कला की रहने वाली है। पीजी में रहने वाली छात्रा ने बताया कि नीलम राजनीति में बहुत रुचि रखती थी।

संसद की सुरक्षा में हुई इस चूंक पर पूरी दुन‍िया से खबरें आने लगी हैं। बीबीसी ने India parliament sees security breach on attack anniversary हेडलाइन के साथ इस घटना को प्रकाश‍ित क‍िया है। बीबीसी ने ल‍िखा, ‘भारत की संसद में तब भगदड़ की स्‍थ‍िति बन गई, जब दो शख्‍स कलर गैस स्‍प्रे करते हुए और नारे लगाते हुए संसद भवन में अंदर आ गए. इस घटना के पीछे की मंशा अभी साफ नहीं है।’

आज के इस घटना के बारे में बताते हुए कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, अचानक दो लोग विजिटर गैलरी से लोकसभा में कूदे। दोनों की उम्र करीब 20 साल है। ये लोग कनस्तर लिए हुए थे। इन कनस्तरों में पीले रंग की गैस निकल रही थी। दोनों में से एक व्यक्ति दौड़कर स्पीकर की चेयर के सामने पहुंच गया था। वे कोई नारे लगा रहे थे। आशंका है कि ये गैस जहरीली हो सकती है। इससे पहले 13 दिसंबर 2001 को भी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था, उसके बाद ये फिर संसद की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला है। वहीं अधीर रंजन चौधरी- दो लोग गैलरी से कूदे। उन्होंने कुछ फेंका, जिससे गैस निकल रही थी। उन्हें सांसदों ने पकड़ लिया और फिर सुरक्षा अधिकारियों ने बाहर कर दिया। यह सुरक्षा में चूक तब हुई है, जब संसद हमले की 22वीं बरसी है।

दिल्ली पुलिस हिरासत में लिए गए दो लोगों से सुरक्षा उल्लंघन से संबंधित प्रारंभिक पूछताछ कर रही है। पुलिस यह जानने की भी कोशिश में लगी है कि संसद में जबरन घुसने वाले दो सदस्यों से इनका कुछ लेना-देना है या नहीं? दिल्ली पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से कई एजेंसियों द्वारा पूछताछ किए जाने की संभावना है।

संसद केशीतकालीन सत्र के आठवें दिन आज पीएम मोदी ने संसद पर 13 दिसंबर 2001 को हुए हमलों के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने संसद भवन पर हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।