पिछले 7 वर्षों में घग्गर पार सेक्टरों का हुआ कायाकल्प-विधानसभा अध्यक्ष

– लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत सेे शुरू करवाये गये अनेक विकास कार्य-गुप्ता
– पूर्व में घग्गर पार सेक्टर तो बने परंतु आवश्यक सुविधाओं का रहा अभाव
– सेक्टर-27 में कामकाजी महिलाओं के लियेे नवनिर्मित वर्किंग वूमन होस्टल का किया लोकार्पण-ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला, 5 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पिछले 7 वर्षों में घग्गर पार सेक्टरों का कायाकल्प किया गया और यहां लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्य करवाये गये है। उन्होंने कहा कि पूर्व में यहां सेक्टर तो बना दिये गये परंतु लोगों के लिये आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था नहीं की गई।
श्री गुप्ता आज सेक्टर-27 में कामकाजी महिलाओं के लिसे नवनिर्मित वर्किंग वूमन होस्टल का लोकार्पण करने के उपरांत कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और अंबाला लोकसभा संासद श्री रतनलाल कटारिया और नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

150 करोड़ रुपये की लागत से नेशनल इंस्टीच्यूट आॅफ फैशन टैक्नोलाॅजी बनकर तैयार
घग्गर पार सेक्टरों में किये जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि सेक्टर-23 में लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से नेशनल इंस्टीच्यूट आॅफ फैशन टैक्नोलाॅजी बनकर तैयार है और अगले माह इसका उद्घाटन किया जायेगा। इसके अलावा सेक्टर-26 में लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय पाॅलीटैक्निक एवं स्कील डवैल्पमेंट सेंटर स्थापित किया गया है, जिसमें युवाओं को एक सप्ताह से लेकर 3 साल तक के विभिन्न कोर्साें में प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है ताकि उनका कौशल विकास हो और वे प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार स्थापित कर सके।

सेक्टर-20 की बेहतर कनैक्टीविटी के लिये लगभग 65 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण
श्री गुप्ता ने बताया कि सेक्टर-20 की बेहतर कनैक्टीविटी के लिये सेक्टर-23 व 24 में लगभग 65 करोड़ रुपये की लागत से पुल बनकर तैयार हैं। इस पुल के बनने से ये सेक्टर पंचकूला के साथ साथ पंजाब से भी सीधे तौर पर जुड़ जायेगा।

सेक्टर-24 में 18 एकड़ भूमि पर 30 करोड़ रूपए की लागत से एक मल्टी फीचर्ड पार्क किया जा रहा है स्थापित
उन्होंने कहा कि सेक्टर-24 में  18 एकड़ भूमि पर 30 करोड़ रूपए की लागत से एक मल्टी फीचर्ड पार्क बनाया जा रहा है। यह पार्क ट्राइसिटी में सबसे बेहतरीन पार्क होगा। इस पार्क में ओपन एयर थियेटर, ओपन कैफे, साईकल व जाॅगिंग ट्रैक, मेज गार्डन, फुट ओवरब्रिज, मेडीटेशन गार्डन, स्केटिंग रिंग, म्यूजिकल फाउंटेन इत्यादि सभी सुविधाओं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा पार्क के साथ दो होटल-कम-बैक्वेट हाॅल बनाने की योजना भी है।

सेक्टर-26 में पाॅली क्लीनिक को किया गया अपग्रेड
श्री गुप्ता ने बताया कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिये सेक्टर-26 में पाॅली क्लीनिक को अपग्रेड किया गया है जहां एक अच्छे अस्पताल की सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करवाने के साथ साथ स्पेशलाईज्ड डाॅक्टरों की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि लोगों को निर्बाध बिजली उपलब्ध करवाने के लिये सेक्टर-26 में 66केवी सबस्टेशन का निर्माण किया गया है और बिजली संबंधित शिकायतों के समाधन के लिये यहां कार्यालय भी स्थापित किया गया है।

सेक्टर-23 में डंपिंग ग्राउंड की समस्या से लोगों को दिलाई निजात
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सेक्टर-23 में डंपिंग ग्राउंड की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिये इसे झूरीवाला में स्थानांतरित किया गया हैं और इसकी जगह पार्क या कोई अन्य संस्थान स्थापित करने का काम आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह डंपिंग ग्राउंड पिछले 30 वर्षों से लोगों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ था।

पंचकूला को साफ, सुंदर और हरा भरा बनाने के लिये दिये सात सरोकार
श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला को साफ, सुंदर और हरा भरा बनाने के लिये उन्होंने इस वर्ष सात सरोकार दिये है, जिसमें शहर को अतिक्रमण, स्लम, स्ट्रे कैटल, स्ट्रीट डॉग, ड्रग, प्रदूषण, प्लास्टिक से मुक्त करना शामिल है। उन्होंने पंचकूलावासियों से अपील की कि वे इन सरोकारो को पूरा करने में अपना सहयोग दें ताकि हम पंचकूला को और अधिक स्वच्छ, संुदर और हरभरा बना सके।

वर्किंग वूमन होस्टल में कामकाजी महिलाओं को रहने की मिलेगी पर्याप्त सुविधा
श्री गुप्ता ने कहा कि वर्किंग वूमन होस्टल में सभी आवश्यक सुविधाओं से सुसर्जित 42 कमरों है और यह लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि इस होस्टल के बनने से कामकाजी महिलायें, विशेषकर दूर दराज क्षेत्रों से यहां आकर कार्य करने वाली महिलाओं को रहने की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि इस होस्टल में कामकाजी महिलाओं के रहने के साथ साथ बच्चों के लिये क्रेच की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा होस्टल में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध और टीवी, फ्रिज, एसी जैसी अन्य आवश्यक सुविधायें भी उपलब्ध करवाई गई है ताकि यहां रहने वाली महिलाओं को एक बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाया जा सके।
श्री गुप्ता ने कहा कि सेक्टर-27 में बुुजुर्गों के लिये आॅल्ड ऐज होम बनने जा रहा है। उन्होंने बताया कि  इस आॅल्ड ऐज होम में बुजुर्गों के लिये उनकी जरूरतों के हिसाब से सभी आवश्यक प्रबंध किये जा रहे है ताकि उन्हें यहां किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।

गुप्ता ने वार्डों में बेहतर कार्य करने के लिये 5 पार्षदों व नगर निगम के 63 कर्मचारियों को किया सम्मानित

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने अपने-अपने वार्ड में बेहतर कार्य करने के लिये वार्ड नंबर-2 के पार्षद सुरेश वर्मा, वार्ड नंबर-4 की पार्षद सोनिया सूद, वार्ड नंबर-5 के पार्षद जय कौशिक, वार्ड-12 के सोनू बिडला और वार्ड नंबर-13 के पार्षद सुनीत सिंगला को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने बेहतर कार्य करने वाले नगर निगम के 63 कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।
इससे पूर्व संबोधित करते हुये श्री कटारिया ने कहा कि वर्किंग वूमन होस्टल बनने से कामकाजी महिलाओं को विशेष लाभ होगा। उन्होंने कहा कि आये दिन पंचकूला में नये नये विकास कार्य किये जा रहे है और वह दिन दूर नही जब पंचकूला हरियाणा के साथ साथ ट्राईसिटी में भी सबसे बेहतर शहर होगा।
इस मौके पर मेयर श्री कुलभूषण गोयल ने पंचकूला को साफ, सुंदर और स्वच्छ व हराभरा बनाने में नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यो की सराहना की। उन्होंने बताया कि वीमैन वर्किंग हॉस्टल में 42 कमरे हैं, जिसमें 21 एसी वाले कमरे हैं और 21 नॉन एसी वाले कमरे हैं। उन्होंने बताया कि नॉन एसी कमरे का किराया 5000 रूपये रहेगा जबकि ऐसी वाले रूम का किराया 7500 रूपये होगा।
इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह, संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, परमजीत कौर, कोषाध्यक्ष प्रवीन गुप्ता, पार्षद सुनीत सिंगला, सुरेश वर्मा, सोनिया सूद, जय कौशिक, रितु गोयल, गौतम प्रसाद, राजेश निशाद, ओमवती पुनिया, संदीप सोही व सोनू बिडला, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन- 1 से 4 हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता सेक्टर-27 में कामकाजी महिलाओं के लिसे नवनिर्मित वर्किंग वूमन होस्टल का लोकार्पण करते हुये।
– हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता सेक्टर-27 में कामकाजी महिलाओं के लिसे नवनिर्मित वर्किंग वूमन होस्टल का लोकार्पण करने उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुये।

जिला में बाल श्रम पर पूर्णतः अंकुश लगाने की दिशा में करें नियमित छापेमारी-उपायुक्त महावीर कौशिक

-स्कूल-कॉलेजों में बच्चों को बाल मजदूरी की रोकथाम के लिए करें जागरूक

पंचकूला, 5 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिला में बाल श्रम पर पूर्णतः अंकुश लगाने की दिशा में नियमित छापेमारी सुनिश्चित करें तथा बाल मजदूरी की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक भी करें।
श्री कौशिक आज लघु सचिवालय के सभागार में बाल श्रम से संबंधित मामलों के लिए गठित जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस कार्य में स्थानीय रेजिडेंट वैलफेयर ऐसोसिएशनों को भी शामिल करें ताकि वे अपने संबंधित सेक्टर में बाल श्रम की जानकारी बाल संरक्षण कमेटी को दे सकें।
उपायुक्त ने कहा कि आज के समय में बच्चे तथा युवा हर कार्य को जोश तथा जिद के साथ करते हैं और इस दिशा में वे सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेजों में बच्चों को बाल मजदूरी की रोकथाम के लिए जागरूक करें कि यदि उन्हें कहीं बाल श्रम होता दिखे तो इसकी सूचना चाईल्ड लाईन नंबर 1098 पर दें। उन्होंने कहा कि बाल श्रम के साथ-साथ चाईल्ड बैगिंग (बच्चों द्वारा भीख मांगना) भी अपराध है। इसलिए विद्यार्थियों को भीख मांगने वाले बच्चों को भीख न देने तथा दूसरों को भी ऐसा न करने के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि बाल श्रम के साथ-साथ भीख मांगने वाले मुख्य स्थानों पर भी छापेमारी करें तथा भीख मांगने वाले बच्चों को ऐसा न करने के लिए जागरूक करें।
बैठक में उपायुक्त को बताया गया कि बाल श्रम की दिशा मे जिला टास्क फोर्स की टीम द्वारा निरंतर छापेमारी की जा रही है और अब तक कुल 27 जगह छापेमारी की जा चुकी है। छापेमारी में 32 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है।
इस अवसर पर एसीपी विजय नेहरा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी आरू वशिष्ट, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण से शिवानी कंवर, श्रम निरीक्षक कृष्ण कुमार व तपिंदर सिंह, बचपन बचाओ आंदोलन से पुनीत शर्मा व गजेन्द्र नौटयाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

जिलाधीश ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए एहतियात के तौर पर सरकारी कार्यालयों के लिए जारी किए दिशा-निर्देश
-आगामी 20 जनवरी तक रहेंगे लागू

– दिव्यांग व्यक्तियों तथा गर्भवती महिलाओं को कार्यालय में न आकर घर से कार्य करने की होगी छूट

पंचकूला, 5 जनवरी- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियात के तौर पर सरकारी कार्यालयों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जो आगामी 20 जनवरी तक लागू रहेंगे।
जारी दिशा-निर्देशानुसार अवर सचिव स्तर से नीचे के अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ उपस्थित होंगे तथा शेष 50 प्रतिशत घर से काम करेंगे। इसके लिए सभी संबंधित विभाग अपना-अपना रोस्टर तैयार करेंगे। अवर सचिव, समान स्तर तथा इससे उपर के सभी अधिकारी नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित होंगे।
दिव्यांग व्यक्तियों तथा गर्भवती महिलाओं को कार्यालय में न आकर घर से कार्य करने की छूट होगी। लिफ्टों और गलियारों में भीड़-भाड़ से बचने के लिए कार्यालय में आने वाले सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का सुबह 9 बजे से 10 बजे तक अलग-अलग समय में प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा और इसी प्रकिया को शाम को कार्यालय से जाते समय अपनाया जाएगा। कंटेनमेंट जोन में रहने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को कंटेनमेंट जोन के डीनोटीफाईड होने तक कार्यालय में उपस्थित होने से छूट दी जाएगी। जो अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय में न आकर घर से कार्य कर रहे हैं, उन्हें दूरभाष तथा संचार के अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से उपलब्ध रहना होगा।
जारी आदेशानुसार जहां तक संभव हो बैठकें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएंगी तथा लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आगंतुकों के साथ व्यक्तिगत बैठकें जब तक अत्याधिक आवश्यक न हो, नहीं की जाएंगी। कार्यालयों में आने वाले सभी अधिकारी व कर्मचारी कोविड उचित व्यवहार जैसे मास्क पहनना, सेनीटाईजर से नियमित हाथ साफ करते रहना तथा सामाजिक दूरी की पालना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा सरकारी कार्यालयो में आगंतुकों/बाहर से आने वाले व्यक्तियों के प्रवेश को उचित रूप से नियंत्रित किया जायेगा। इसके साथ-साथ विभागाध्यक्षों/कार्यालय प्रमुखों द्वारा कार्य स्थल की नियमित साफ-सफाई तथा सैनीटाईजेशन सुनिश्चित करवाई जाएगी।
जिला पुलिस उपायुक्त, लघु सचिवालय की नई और पुरानी बिल्डिंग में आगंतुकों और बाहरी लोगों के प्रवेश को उपयुक्त रूप से नियंत्रित  करना सुनिश्चित करेंगे।

7 जनवरी को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की, की जायेगी कार्यवाही

पंचकूला, 5 जनवरी- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 07 जनवरी 2022 प्रातः 11.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक अधीक्षण अभियंता के कार्यालय, एससीओ नंबर-89, दूसरी मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की  सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि  मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक श्री इनोषी शर्मा, की अध्यक्षता में ‘फूड फोर्टिफिकेशन’ विषय पर बैठक का किया आयोजन

पंचकूला, 5 जनवरी- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 2024 तक भारत को कुपोषण मुक्त भारत करने का संकल्प को साकार करने के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक श्री इनोषी शर्मा, की अध्यक्षता में सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के काॅन्फ्रेंस हाॅल में ‘फूड फोर्टिफिकेशन’ विषय पर बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का उद्देश्य फूड फोर्टिफिकेशन के लाभों की जानकारी पे चर्चा रहा। बैठक का मुख्य बिंदु पिछले तीन साल से सरकार द्वारा चलाए जाने वाले कुछ प्रोग्राम भी रहे। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा फूड फोर्टिफिकेशन की विस्तृत जानकारी और लाभों का संक्षेप में विवरण दिया गया।
इस अवसर पर बताया गया कि मिड-डे-मील व आई.सी.डी.एस. प्रोग्राम के तहत राज्य के सभी जिलों मे पहले से ही फोर्टिफाइड आटा वितरित किया जा रहा है तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पी डी एस) के माध्यम से पांच जिलों में फोर्टीफाइड आटा लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है।
इस अवसर पर फूड एंड ड्रग विभाग के अधिकारी, मिल्क(दूध), सॉल्ट, व्हीट फ्लोर, चावल व विभिन्न फूड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे

DST- UKIERI Workshop starts at PU

Chandigarh January 5, 2022

Indo-UK partnership development workshop started at University Institute of Engineering & Technology (UIET), Panjab University (PU) here today.

The prestigious workshop is being jointly organised by UIET and Birmingham City University, UK from January 05, 2022 to January 07, 2022 under UK-India Education and Research Initiative (UKIERI) in Hybrid (Physically/Online) mode with the support of Department of Science and Technology (DST) and UKIERI on the issue of “Solar pump based village microgrids – potential for tackling the energy/water/food nexus in Punjab”.  

The scientists, engineers, economists and political scientists from different Universities of UK and India such as PAU Ludhiana, CCSHAU Hisar, NIT Kurukshetra, PU Chandigarh, Jammu University, Govt. of Punjab, NABARD and BCU UK etc. would participate in the workshop. While following the latest pandemic protocols, few participants from India joined physically whereas remaining from India and UK joined through on-line mode.

Former Advisor World Bank and COO in UN Sustainable Energy for All, Mr Mohinder Gulati delivered the keynote address. Mr Gulati highlighted policies related to various World Bank supported projects such as Direct Benefit Transfer Experiment in Punjab and Rajasthan Study on “Grow Solar, Save Water, and Double Farmer Income”. Consequent upon, the important talk on Solar Power as a Remunerative Crop and SKY Implementation Experience was presented by Dr Shilp Verma, from International Water Management Institute.

Indian Lead Coordinator Prof. Yajvender Pal Verma welcomed the guests and presented theme of the workshop. He also presented a case study related to the technical and economic feasibility of a solar pump based microgrid system in the villages of Punjab. The lead coordinators from UK, Prof. Cham Athwal, Prof. Lynsey Melville presented the context of the workshop related to Village Micro grid.

The workshop was inaugurated by Prof. J.K Goswamy Director UIET PU Chandigarh. Delegates from UKIERI Miss Henna Jairath, Dr. Jaya Goyal, Prof. Sunil Labroo from New York State University, Members from Punjab State Technical Council and British council were present during the inaugural ceremony. 

Prof. J.K Goswamy Director UIET PU Chandigarh presented his views on the concept of the workshop and emphasis on the practices to be adopted for developing the smart villages in Punjab.

During the next three days, various experts from engineering, economics, Social Science, management start-up, industry and power companies will deliberate upon the issues related to energy/water/ food nexus in Punjab and come out with some practically feasible solutions to address the same.  The focus of the workshop is to address the issues of depleting water level and energy requirement for irrigation pumps in the state of Punjab. This workshop would also explore joint research collaborations with a potential of creating innovations and social impact through industry or society engagement. Workshop would establish new research links with institutions in both countries with the potential for longer term sustainability.  

खेतों में बिना ड्राईवर के ट्रैक्टर

शायद ट्रैक्टर चलाना और इससे खेतों की जुताई करना ना कभी इतना आसान रहा और पर्यावरण के बेहद अनुकूल भी नहीं। और फिर जब दुनिया तेजी से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बढ़ रही है तो एक ई-ट्रैक्टर की जरूरत सेे इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में किसानों के एक सच्चे दोस्त मोनार्क ट्रैक्टर ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।

  • इस ई-ट्रैक्टर में ऑटोनॉमस क्षमताएं हैं जो इसे अपने आप आगे बढ़ने की अनुमति देती हैं।
  • अमरीका में पेश मोनार्क ई-ट्रैक्टर एक बार फुल चार्ज होने पर 10 घंटे तक काम कर सकता है।
  • ई-ट्रैक्टर में पारंपरिक ट्रैक्टरों की तुलना में दोगुना टॉर्क है और एटीवी की तरह इस्तेमाल की सुविधा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट॰कॉम, नयी दिल्ली/नोएडा :

एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने अपने सालाना इनोवेशन प्लेटफॉर्म ‘एसक्लूसिव 2018’ में देश का पहला ऑटोमेटेड ट्रैक्टर को पेश किया। ट्रैक्टर के अलावा कंपनी ने कई दूसरे एग्रीकल्चर प्रोडक्ट भी पेश किए। नये ऑटोमेटेड ट्रैक्टर में लेटेस्ट टेक्नोलजी का इस्तेमाल किया गया है। इसके लिए एस्कॉर्ट्स ने 7 बड़ी कंपनियों से हाथ मिलाया है। इन कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट, रिलायंस जियो, ट्रिम्बल, समवर्धन मदरसन ग्रुप, वैबको, एवीएल और बॉश शामिल हैं। इन कंपनियों से एस्कॉर्ट्स इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन, रिमोट व्हीकल मैनेजमेंट और डेटा-बेस्ड सॉइल और क्रॉप मैनेजमेंट में सहयोग लेगी।

jagran
एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने अपने सालाना इनोवेशन प्लेटफॉर्म ‘

एस्कॉर्ट्स का यह ट्रैक्टर अपनी तरह का पहला ट्रैक्टर है। यह खेत में काम करने के लिए सैटेलाइट कनेक्टिविटी और जियो फेंसिंग जैसी तकनीक का इस्तेमाल करता है। इसमें कई तरह के एडवांस सेंसर लगे हैं जो इसे बिल्कुल सीधा चलाने में मदद करते हैं। साथ ही यह ओवरलैपिंग नहीं करेगा, जिससे खेत में बीज डालने का काम काफी आसान हो जाएगा।

यह ऑटो स्पीड, ऑटो ब्रेकिंग और ऑटो क्लच से लैस है। ऐसे में एक बार खेत में उतारने के बाद इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं रहेगी। इसके रास्ते में कोई रुकावट आते ही यह ट्रैक्टर अपने आप रुक जाएगा। ऐसे में कोई हादसा होने की संभावना काफी कम हो जाती है। हालांकि, यह ट्रैक्टर सिर्फ खेत में इस्तेमाल किया जा सकता है। सामान ढोने और सड़क पर चलाने के लिए इसे तैयार नहीं किया गया है।

jagran
स्मार्ट एग्रीकल्चर सॉल्यूशन्स भी हुए पेश

इस ऑटोनोमस ट्रैक्टर के साथ कंपनी ने कई दूसरे स्मार्ट एग्रीकल्चर सॉल्यूशंस भी पेश किए हैं। इनमें स्मार्ट स्प्रेयर, सीडर आदि शामिल है। स्मार्ट सीडर की बात करें तो यह ट्रैक्टर से सिग्नल लेगा और निश्चित मात्रा में बीज बोयेगा। साथ ही जमीन की जरूरत के मुताबिक खाद डालेगा। यह जमीन में पानी की गहराई, मात्रा आदि को सेंस कर लेता है।

इस मौके पर बात करते हुए एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी निखिल नंदा ने बताया, ‘पिछले साल हमने विश्व का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर कॉन्सेप्ट लॉन्च किया था और इस वर्ष हम ऑटोमैटेड एग्रीकल्चर सॉल्यूशंस की शुरुआत कर रहे हैं। इसके लिए हमने कई कंपनियों से हाथ मिलाया है।’ उन्होंने कहा कि कि हम अब ट्रैक्टर कंपनी से सॉल्यूशन कंपनी की ओर बढ़ रहे हैं। यह सिर्फ ऑटोनोमस ट्रैक्टर की शुरूआत नहीं बल्कि यह स्मार्ट फार्मिंग और डिजिटली कनेक्टिड फार्मिंग की शुरुआत है। कीमत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसकी कीमत भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर तय की जाएगी।

jagran

एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी के चीफ एग्जीक्यूटिव शेनू अग्रवाल ने कहा कि यह ट्रैक्टर 80 फीसद ऑटोनोमस है। हम इसी सीमा तक इसमें ऑटोमेशन चाहते थे। इसी तैयार करने के लिए हमने किसानों से इनपुट लिए हैं और उनकी समस्याओं को ध्यान में रखकर इसे तैयार किया गया है। इसमें ऑटो स्टीयरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो इसे ओवरलैपिंग से बचाएगा। इससे किसानों की लागत घटेगी और वो ज्यादा मुनाफा कमा सकेंगे। कीमत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह अफॉर्डेबल प्राइस में उपलब्ध होगा।

कंपनी अगले साल मई तक इसका कमर्शियल ग्लोबल लॉन्च करेगी। इस मौके पर कंपनी ने ट्रैक्सी (ऐप के माध्यम से ट्रैक्टर की बुकिंग) 48 घंटे में स्पेयर पार्ट्स की डिलीवरी और एस्कॉर्ट्स क्रॉप सॉल्यून्श जैसी दूसरी सर्विसेज की भी घोषणा की।

rashifal

राशिफल, 05 जनवरी 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। आज के दिन कार्यक्षेत्र में चीज़ें वाक़ई बेहतरी की ओर बढ़ सकेंगी, अगर आप आगे बढ़कर उन लोगों से भी दुआ-सलाम करें जो आपको ज़्यादा पसंद नहीं करते। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा। देखते हुए भी उसकी आने वाली समस्याओं और खुशियों के बारे में जाना जा सकता है। आर्थिक पक्ष की ओर से आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। हालांकि व्यापार, निवेश और पैसों के लेन-देन के मामले में कुछ राशियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। आइए जानते हैं सभी राशियों का हाल।   5 जनवरी 2022 राशिफल: आज आपको मेहनत से कम फल मिलेगा। मेष- आज का दिन अच्छा रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में पहले से बनी हुई योजना को किसी और के सामने न रखें अन्यथा दूसरा इसका फायदा उठा सकता है। कमजोर आर्थिक पक्ष के कारण घर में कुछ तनाव रहेगा।

aries
मेष/aries

04 जनवरी 2022:    अपने आप पर एक सीमा के बाद दबाव न डालें और पर्याप्त आराम लें। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। वैवाहिक जीवन का आनन्द लेने के पर्याप्त मौक़े हैं आज आपके पास।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

04 जनवरी 2022:   आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालाँकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। मुमकिन है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। ऐसे काम हाथ में लें, जो रचनात्मक प्रकृती के हैं। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

04 जनवरी 2022 :     आस-पास के लोगों का सहयोग आपको सुखद अनुभूति देगा। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आज रुमानियत का मौसम ज़रा ख़राब लगता है, क्योंकि आपका साथी आपसे आज कुछ ज़्यादा ही अपेक्षा करेगा। आपकी लगन और आत्मविश्वास का स्तर ऊँचा होगा और आप उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

04 जनवरी 2022 :   शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें उसके चोरी होने की संभावना है। खासकर अपने पर्स को आज बहुत संभालकर रखें। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आँख-कान खुले रखने की। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। आज आपके करीबी लोग आपके करीब आने की कोशिश करेंगे लेकिन अपने मन को शांत बनाए रखने के लिए आप एकांत में समय बिताना पसंद करेंगे। आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

04 जनवरी 2022 :   आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। दफ़्तर में आप तारीफ़ पाएंगे। आज मौसम का मिजाज कुछ ऐसा रहेगा कि आप बिस्तर से उठने को राजी नहीं होंगे। बिस्तर से उठने के बाद आपको अहसास होगा कि आप अपना कीमती समय बर्बाद कर चुके हैं। अपने जीवनसाथी के साथ आप आज एक शानदार शाम गुज़ार सकते हैं।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

04 जनवरी 2022 :    आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। वरिष्ठ से आपको पदोन्नति या लम्बे वक़्त से लटके किसी काम के पूरे होने का तोहफ़ा मिल सकता है। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवनसाथी की ओर से इससे निबटने में काफ़ी मदद मिलेगी।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

04 जनवरी 2022 :    जो समस्याएँ आपको परेशान कर रही हैं, उन्हें हल करने के लिए होशियारी, चतुरता और कूटनीति के दाव-पेंचों की ज़रूरत है। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

04 जनवरी 2022 :   कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

04 जनवरी 2022 :     आपको जल्द-से-जल्द अपने जज़्बात को क़ाबू में करने और डर से आज़ादी पाने की ज़रूरत है, क्योंकि ये आपकी सेहत पर ख़राब असर डाल सकते हैं और अच्छी सेहत का मज़ा लेने से आपको वंचित कर सकते हैं। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई तकनीक से अपडेटेड रहें। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

04 जनवरी 2022 :     ऊर्जा के अपने ऊँचे स्तर को आज अच्छे काम में लगाएँ। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

04 जनवरी 2022 :   कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें। अपना क़ीमती समय सिर्फ़ योजना बनाने में बर्बाद न करें, बल्कि उसकी ओर क़दम बढ़ाएँ और उसपर अमल करना शुरू करें। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। मुमकिन है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

04 जनवरी 2022 :    आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा – क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं! आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। आप खाली समय में अपने पसंदीदा काम करना पसंद करते हैं, आज भी आप ऐसा ही कुछ करने का सोचेंगे लेकिन किसी शख्स के घर में आने की वजह से आपका यह प्लान चौपट हो सकता है। वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है। साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएँ।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang-2-5

पंचांग, 05 जनवरी 2022

आज का पंचांग 05 जनवरी दिन बुधवार है। आज पौष माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है। आज बुधवार के दिन आपको भगवान श्री गणेश जी की पूजा करनी चाहिए। आज के दिन गणेश जी को पूजा में 21 दूर्वा अर्पित करना चाहिए और मोदक का भोग लगाना चाहिए। ये दोनों ही वस्तुएं गणेश जी को अतिप्रिय हैं। पूजा के दौरान गणेश चालीसा का पाठ करना और गणपति मंत्रों का जाप करना भी बहुत ही लाभदायक होता है। गणेश जी घर और कार्यालय के वास्तु दोषों को भी दूर करते हैं। आपके घर में सुख शांति नहीं है, हमेशा कलह का माहौल रहता है, तो आपको गणेश जी की तस्वीर या मूर्ति लगानी चाहिए। हालांकि इसमें भी कई बातों का ध्यान रखना होता है। आप इसके संदर्भ में किसी वास्तु और फेंगशुई एस्कपर्ट से बात कर सकते हैं।

नोटः आज रात्रिः 07.54 से पंचक प्रारम्भ हो रहे हैं, पंचक काल में तृण, काष्ठ, धातु का संचय व भवन निर्माण और नवीन कार्य तथा यात्रा आदि कर्म वर्जित होते हैं।पंचक काल में शव दाह का भी निषेध होता है।चूंकि शव को इतनी लंबी अवधि हेतु रोकना देश काल परिस्थिति के अनुसार मुश्किल हैं, अतः योग्य वैदिक ब्रह्मण की सलाह लेकर पंच पुतलों का दाह और पंचक नक्षत्रों की शांति विधि पूर्वक करानी चाहिए। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि मृतक व्यक्ति के परिवार व संबंधियों में से ही पाॅच व्यक्तियों के अकालमृत्यु होने की आशंका बनी रहती है।

नोटः आज से शुक्र अस्त हो रहे हैं। किसी भी ग्रह की अस्त अवस्था उस समय आती है, जब कोई भी ग्रह सूर्य के साथ युति करते हुए किसी विशेष राशि में पहुंचता है। साफ शब्दों में समझें तो शुक्र ग्रह के मुख्य कारकत्वों में कमी आ जाती है और वे शक्तिहीन हो जाते हैं। अब 4 जनवरी 2022 को शुक्र धनु राशि में अस्त होने जा रहे हैं

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः पौष़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः तृतीया दोपहर 02.35, तक है,

वारः बुधवार।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः श्रवण प्रातः 08.46 तक है, 

योगः वज्र सांय काल 06.14 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः धनु,  चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19,  सूर्यास्तः 05.34 बजे।