आखिर क्या वजह है कि शांत रहकर हमेशा ही पार्टी के हक में चलने वाले जाखड़ इतने नाराज हो गए कि राहुल द्वारा बार-बार मनाने के प्रयास करने के बावजूद उनकी नाराजगी दूर नहीं हो रही है? 2017 में कैप्टन अमरिंदर द्वारा मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद पार्टी ने जाखड़ को प्रदेश प्रधान बनाया था। जब नवजोत सिंह सिद्धू ने तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बगावत शुरू की तो पार्टी ने जाखड़ का इस्तीफा लेकर सिद्धू को प्रदेश प्रधान की जिम्मेदारी दी। जाखड़ के करीबी सूत्र बताते हैं कि पूर्व प्रदेश प्रधान ने पार्टी द्वारा बार-बार नजरंदाज किए जाने का तो बुरा नहीं माना, लेकिन जब मुख्यमंत्री पद के लिए उनका नाम केवल इसलिए कट गया, क्योंकि वह पगड़ीधारी नहीं है। इसके बाद उनका गुस्सा गहरी नाराजगी में बदल गया।
सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम, चंडीगढ़ :
जाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि आज जो हुआ वह स्वीकार्य नहीं है। यह पंजाब के खिलाफ है। फिरोजपुर में भाजपा की रैली को संबोधित करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री के लिए एक सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित किया जाना चाहिए था। इस तरह लोकतंत्र काम करता है।
पंजाब में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया। जिसको लेकर पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री को एक सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित किया जाना चाहिए था। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि, “आज जो हुआ वह स्वीकार्य नहीं है,आज जो हुआ वो स्वीकार्य नहीं है, आज की घटना पंजाब और पंजाबियत के खिलाफ है। फिरोजपुर में भाजपा की रैली को संबोधित करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री के लिए एक सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित किया जाना चाहिए था। इस तरह लोकतंत्र काम करता है।”
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से जाते समय एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट के लिए उस वक्त फंस गए थे जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को अवरुद्ध कर दिया। इस चूक की वजह से पीएम मोदी फिरोजपुर में बिना कार्यक्रम में हिस्सा लिए ही बठिंडा एयरपोर्ट पर वापस लौट गए। इसके बाद उन्होंने चुनाव वाले राज्य पंजाब में अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए।
इस चूक के लिए केंद्र सरकार ने पंजाब की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, “प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और ट्रेवल प्लान के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही बता दिया गया था। प्रक्रिया के अनुसार, उन्हें लॉजिस्टिक्स, सुरक्षा के साथ-साथ आकस्मिक योजना तैयार रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था करनी होती है।” आकस्मिक योजना के मद्देनजर पंजाब सरकार को सड़क मार्ग को किसी भी आंदोलन से सुरक्षित रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था करनी चाहिए थी, जो स्पष्ट रूप से तैनात नहीं थी। गृह मंत्रालय ने PM की सुरक्षा में गंभीर चूक पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। साथ ही राज्य सरकार को इस चूक के लिए जवाबदेही तय करने और सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/2022_12022010517520229705_0_news_large_9.jpeg7051200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-05 17:11:332022-01-05 17:17:59सुनील जाखड़ पंजाब के प्रमुख कांग्रेस नेता ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना
कोरोना की तीसरी लहर रफ्तार पकड़ने लगी है और प्रशासन ने वैक्सीनेशन न लगवाने वालों पर भी सख्ती कर दी है। इसलिए शहर के अस्पतालों और डिस्पेंसरीज में वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ बढ़ने लगी है। बुधवार को सेक्टर-52 की सिविल डिस्पेंसरी का नजारा कुछ ऐसा ही था। वहां वैक्सीन लगाने वालों की लंबी कतार लगी हुई थी। डिस्पेंसरी के इंचार्ज डॉ.सत्याबालन ने बताया कि हर रोज डिस्पेंसरी में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक वैक्सीनेशन की जा रही है। रोजाना 150 के करीब लोग यहां वैक्सीन लगवा रहे हैं। वैक्सीनेशन की देखरेख का काम संभाल रहे जूनियर फिजियोथैरेपिस्ट कपिल ने बताया कि यहां वैक्सीनेशन की उचित व्यवस्था है। वैक्सीनेशन लगवाने वालों में ज्यादातर दूसरी डोज लगवाने वाले हैं। ध्यान रहे कि चंडीगढ़ में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज न लगवाने वालों को बैंक, सरकारी दफ्तर, होटल-रेस्टोरेंट, मॉल, बार में एंट्री देने पर रोक लगाई गई है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220105-WA0088.jpg5831280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-05 16:18:212022-01-05 16:18:38वैक्सीनेशन के लिए डिस्पेंसरीज में उमड़ रही भीड़
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक सुनियोजित साजिश: ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा
पंचकूला 06 जनवरी:
“ जाको राखे साइयां मार सके ना कोई” यह बात आज भाजपा पंचकूला जिलाध्यक्ष पंचकूला द्वारा पदाधिकारियों की एक आपातकालीन बैठक के दौरान कही गई। जिला अध्यक्ष द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक पर भाजपा कार्यालय में आपातकालीन बैठक बुलाई गई। बैठक में विशेष तौर पर प्रदेशसंगठन महामंत्री रविंदर राजू, प्रदेश मीडिया प्रमुख एवं जिला प्रभारी डॉ संजय शर्मा के साथ सभी मंडल अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी मौजूद रहे।जिला अध्यक्ष अजय शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में हुई चूक पर पंजाब में कांग्रेस सरकार व मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चंनी की कड़ी आलोचना की।
ज़िलाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को सुनियोजित साजिश बताया। उन्होंने कहा पंजाब सरकार ने आज जो प्रधानमंत्री जी की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया उसका जवाब पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी को देना ही पड़ेगा। अजय शर्मा ने कहा की देश के करोड़ों लोगों का साथ उनका विश्वास और उनकी दुआएं हमेशा प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ हैं। जिसकी बदौलत हर मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति मे परमात्मा के आशीर्वाद से उनका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। जिला अध्यक्ष अजय शर्मा मैं कड़े शब्दों में कहा कि जो आज घटनाक्रम पंजाब में हुआ उसके लिए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व पंजाब सरकार को देश की जनता माफ नही करेगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/63de7839-8001-445d-b8e6-fb5226ca1390.jpg10201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-05 15:50:012022-01-05 15:50:16जाको राखे साइयां मार सके ना कोई”- ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा
सरकारों ने 1 जनवरी को नए महामारी से संबंधित प्रतिबंध लगाए, जिससे केंद्र शासित प्रदेशों और कई राज्यों में स्थित सभी रेस्तरां और भोजनालयों को उनकी कुल क्षमता के आधे से संचालित करने का आदेश दिया गया। साथ ही जिन लोगों को कोविड 19 वैक्सीन की दोनों खुराक का टीका नहीं लगाया गया है, उन्हें भोजनालयों, साथ ही विवाह स्थलों और भोजों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जबकि इस 18 वर्ष से कम आयु की जनसंख्या को पाबंदी के दायरे से बाहर रखा गया है। वो भी तभी तक जब तक इस आयुवर्ग का सरकारों द्वारा टीकाकरण आरम्भ नहीं हो जाता।
ऐसा दोहरा रवैया सरकारें क्यों कर रही हैं आम लोगों की समझ से परे है। क्या बच्चे कोविड वायरस कैरियर या संक्रमित नहीं हो सकते?
हरियाणा और चंडीगढ़ में मॉल में केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है जिनका टीकाकरण हो चुका है ।
गुड़गांव के एक बड़े मॉल के प्रबंधक ने बताया कि वे केवल उन लोगों को अनुमति दे रहे हैं जिन्होंने दोनों खुराक ली हैं। 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को उनकी आईडी की जांच के बाद प्रवेश की अनुमति है, लेकिन 12 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को प्रवेश की अनुमति नहीं थी लेकिन अब जब 18 वर्ष से कम आयुवर्ग के टीकाकरण करने की व्यवस्था में विलम्ब हो रहा है इसलिए इस आयुवर्ग के लोगों पर से पाबन्दी हटा दी गई है।
इसी तरह देखा जाए तो नाईट कर्फ्यू भी मज़ाक सा लगता है रात के कर्फ्यू पर डब्ल्यूएचओ में मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा नीति निर्माताओं को अपनी रणनीतियों पर फिर से विचार करना चाहिए। “रात के कर्फ्यू जैसी चीजें, जिसके पीछे कोई विज्ञान नहीं है को छोड़ साक्ष्य-आधारित उपाय करने चाहिए । नाइटलाइफ़ वाले शहरों में इस तरह के प्रतिबंधों को उचित ठहराया जा सकता है।
लेकिन कहीं और अर्थव्यवस्था या सामान्य जीवन को प्रभावित न करते हुए आंशिक लॉकडाउन की छाप बनाने के अलावा इसका कोई मतलब नहीं है। इसने पुलिस को देर से भोजन करने वालों को परेशान करने और पहले से ही व्यस्त अवकाश क्षेत्र का गला घोंटने के लिये पास दे दिया है।
इस तरह के आंशिक लॉकडाउन के साथ समस्या यह है कि उन्हें दुनिया भर में बिना किसी वैज्ञानिक तर्क के लागू किया जाता है। कुछ सिद्धांत हैं जो सुझाव देते हैं कि कोविड की बूंदें सर्दियों में रात के तापमान में जीवित नहीं रह सकती हैं, लेकिन वे निर्णायक रूप से स्थापित नहीं हुई हैं।
इस तरह के निर्देश नेताओं को सूर्यास्त से पहले बड़ी चुनावी रैलियां करने का लाइसेंस देते हैं। मास्किंग, पब्लिक डिस्टेंसिंग और हाथों को बार-बार सैनिटाइज करने के सभी कोविड प्रोटोकॉल को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया जाता है, मंच पर नेताओं के साथ भी, मास्क लगाने के उदाहरण का नेतृत्व करने में विफल। यह बिहार में पहली लहर और बंगाल और अन्य जगहों पर दूसरी लहर के दौरान हुआ। टेम्पलेट अब दोहराया जा रहा है, जब तीसरी लहर अभी शुरू हुई है।
निष्पक्ष अंपायर की भूमिका निभाने की चुनाव आयोग की क्षमता का शीघ्र ही परीक्षण किया जाएगा जब वह फरवरी के आसपास चुनाव होने वाले पांच राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू करेगा। दूसरी लहर के दौरान भी चुनाव हो जाने तक कोविड के मामले ऑन रिकॉर्ड नहीं रखे गए थे । देखें क्या इस बार भी चुनाव आयोग इस बार इधर-उधर खिसकने का जोखिम उठाएगा?
जहां तक रात के कर्फ्यू का सवाल है, आइए हम खुद को मूर्ख न बनाएं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp-Image-2022-01-05-at-8.47.45-PM.jpeg1280960Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-05 15:24:192022-01-06 03:17:44कोरोना का सुविधानुसार उपयोग कितना सार्थक
बेरोजगारी के आलम में मजबूरी में मजदूरी करने के लिए अपनी जन्मभूमि से बाहर देश के अन्य राज्यों में जाकर निजी क्षेत्रों में कार्य करने वाले प्रवासी हिमाचलवासी लोगों के बच्चों को अपनी जन्मभूमि हिमाचल प्रदेश में ही मेडिकल शिक्षा में दाखिले के अधिकार 2018 से प्रदेश सरकार ने प्रतिबन्ध लगाया हुआ है। यह बात अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली सयुंक्त मोर्चा के चेयरमैन राजेश ठाकुर ने चण्डीगढ़ में हिमाचल प्रदेश में भाजपा के सह प्रभारी संजय टण्डन से मुलाकात कर उन्हें मांगपत्र सौंपते हुए कही। उन्होंने कहा कि यह प्रतिबन्ध हिमाचल सरकार ने उन प्रवासी हिमाचलवासी बच्चों के लिए लगाएं है जिन बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ रहकर 12वीं तक स्कूलिंग बाहरी राज्यों से की है। उन्होंने संजय टंडन से इस ओर तत्काल ध्यान देने की मांग की जिस पर संजय टंडन ने प्रदेश सरकार के समक्ष ये मामला उठाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापति व महासचिव भागी रथ शर्मा के साथ-साथ संयुक्त मोर्चा के जगदेव पटियाल, पृथ्वी राज शुक्ला,राम गोपाल, रमेश सौर, नंद लाल, संजीव शर्मा, राजेन्द्र ठाकुर, ललित वर्मा, देवेंद्र,प्रकाश ठाकुर, श्याम लाल, मोहिंद्र सिंह, रजनीश कुमार, सोहन लाल, विजय शर्मा, नरेश कुमार व मोहन लाल भी उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220105-WA0073.jpg438986Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-05 15:09:542022-01-05 15:10:30अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली सयुंक्त मोर्चा ने संजय टण्डन को सौंपा मांग पत्र
मेरे जोगीनाथ बालकनाथ, जोगी वाला रंग एवं बाबे दा जवाब नईं आदि भजनों से मास्टर सलीम ने सिद्ध बाबा बालकनाथ जी के भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौका था श्री दुर्गा मन्दिर कार्यकारिणी, सैक्टर 41-ए तथा बाबा जी की लाडली फौज़ के संयुक्त तत्वाधान से श्री दुर्गा मन्दिर सैक्टर 41-ए में श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के वार्षिकोत्सव दिवस समारोह का। इस कार्यक्रम को बाबा जी के गुणगान व हिमाचल की शान धाम से मनाया गया जिसमें मास्टर सलीम के अलावा हस्मत-सुल्ताना, सोनू प्रधान, सतपाल कौंडल तथा हरि ओम श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ संकीर्तन सेवा मंडल, धनास तथा भगत तजिन्दरपाल सिंह ने प्रभु गुणगान कर संगतों को निहाल किया। इस कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरक्त की और हिमाचली धाम का आनंद लिया तथा बाबा जी का आशीर्वाद ग्रहण किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220104-WA0013.jpg1156868Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-05 15:02:332022-01-05 15:02:50श्री दुर्गा मन्दिर सैक्टर 41-ए में श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के वार्षिकोत्सव दिवस समारोह
कहा- डाडम में हो रहा है हरियाणा का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला
नियमों को ताक पर रखकर हुआ खनन, मजदूरों के लिए बनाया गया मौत का कुआं- हुड्डा
खनन माफिया पर दर्ज होना चाहिए 302 और 304 का मुकदमा – हुडड्डा
डाडम का दौरा करके देखा लालच का क्रूर तमाशा- हुड्डा
लालच में एक मंदिर और डाडम माइनर तक को निगल गया खनन माफिया- हुड्डा
हाईकोर्ट के जज की निगरानी सीबीआई से हो खनन घोटाले की जांच- हुड्डा
यमुना से लेकर डाडम तक जमकर हो रहा खनन घोटाला- हुड्डा
डाडम हादसे के शिकार मृतक बिंदर के घर भी पहुंचे हुड्डा
हादसे के शिकार मजदूरों के परिजनों को मुआवजा, एक-एक नौकरी व न्याय मिले- हुड्डा
5 जनवरी, चंडीगढ़ :
डाडम में हरियाणा का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला हुआ है। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। उन्होंने आज डाडम खनन जोन के उस इलाके का दौरा किया, जहां एक जनवरी को बड़ा हादसा हुआ था। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी व बीजेपी-जेजेपी सरकार के दौरान ताबड़तोड़ घोटाले हुए हैं। लेकिन मौजूदा सरकार के दौरान डाडम में खनन के नाम पर अब तक के सबसे घोटाले को अंजाम दिया गया।
इस दौरान बड़ी तादाद में गांववाले भी अपनी शिकायतें लेकर हुड्डा के पास पहुंचे। गांववालों ने सबूतों और दस्तावेजों का हवाला देते हुए डाडम खनन घोटाले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि यहां कई साल से अवैध खनन चल रहा है। गांववालों और इलाके के समाजसेवियों ने हुड्डा को खनन माफिया के खिलाफ ज्ञापन भी सौंपे। उन्होंने बताया कि खनन ठेकेदारों ने जबरदस्ती लोगों की निजी जमीनों पर भी कब्जा किया है और वहां भी गैरकानूनी खनन किया। कई जगहों पर तो नियमों के विपरीत 800-900 फीट तक की गहराई तक खुदाई की गई है।
पत्रकारों से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि खनन जोन में जाकर उन्होंने अपनी आंखों से लालच का क्रूर तमाशा देखा। ऐसा लग रहा है मानो खनन माफिया खतरे से खेल रहा है और गरीब मजदूरों के लिए मौत का जाल बिछाया गया है। खनन माफिया ने पूरे खनन क्षेत्र को मौत के कुएं में तब्दील कर दिया है। यहां नियमों को ताक पर रखकर पहाड़ों को खोदा जा रहा है। पहली नजर में स्पष्ट तौर से देखा जा सकता है कि खनन नियमों की परवाह किए बिना 90 डिग्री के एंगल पर खड़ी माइनिंग की गई, जबकि नियमों के मुताबिक 60 डिग्री एंगल पर ही खनन किया जाना चाहिए। इसी वजह से यह जानलेवा हादसा हुआ। इसलिए हादसे के दोषियों के खिलाफ 302 और 304 का आपराधिक मुकदमा दर्ज होना चाहिए। लेकिन, सरकार ने हल्की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें बचाने की कोशिश की है।
हुड्डा ने हैरानी जताई कि इतने बड़े घोटाले और जानलेवा हादसे के बाद अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई। जबकि, लगातार इस मामले में लोगों ने सरकार को शिकायतें की हैं और मामला एनजीटी तक भी पहुंचा है। अब तक केंद्र की कई एजेंसियों, एसडीओ, एनजीटी और कोर्ट की टिप्पणियों से स्पष्ट है कि यहां पर हजारों करोड़ का घोटाला हो रहा है। खनन माफिया ने 400 फीट तक खुदाई करके पहाड़ को पाताल बना दिया है। खनन करते हुए भूजल स्तर तक का ध्यान नहीं रखा गया और उससे नीचे तक खुदाई की गई है। हैरानी की बात है कि माफिया ने डाडम माइनर तक को नहीं छोड़ा और उसको भी माइनिंग करके खत्म कर दिया। इतना ही नहीं, खनन के लालच में गांववालों के बार-बार इंकार करने के बावजूद एक मंदिर को भी ब्लास्ट से उड़ा दिया गया। यह मंदिर आसपास के गांवों की आस्था का केंद्र था।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उनकी सरकार के दौरान खनन के लिए एचएसआईआईडीसी ने ऐसे नियम बनाए थे, जिससे अवैध खनन ना हो और आम जनता तक खनन सामग्री सस्ते दामों पर पहुंचे। लेकिन, मौजूदा सरकार ने उन नियमों को नजरअंदाज किया और खनन ठेकेदारों को खुली छूट दी। इसकी वजह से बेरहमी से न केवल अवैध खनन हो रहा है बल्कि खनन सामग्री भी अत्याधिक महंगी हो गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा बनाई गई एसआईटी इतने बड़े घोटाले की जांच नहीं कर सकती। इसलिए जरूरी है कि पूरे मामले की जांच हाई कोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई से करानी चाहिए। खनन माफिया और इस हादसे के दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही मामले को लेकर विधानसभा की एक कमेटी भी बनानी चाहिए जो यमुना से लेकर डाडम तक खनन पर नजर रखे। क्योंकि, इस सरकार में डाडम ही नहीं यमुना तक में जमकर खनन घोटाला हो रहा है। खनन माफिया ने अवैध खुदाई करके यमुना की धारा का रास्ता तक बदल दिया।
उन्होंने कहा कि अवैध खनन मौजूदा ही नहीं आने वाली पीढ़ियों के लिए भी घातक है। आंकड़ों के मुताबिक महज पिछले 5 साल में हरियाणा का 2100 हेक्टेयर वन क्षेत्र घट गया। अवैध खनन के नाम पर इस सरकार में जो हो रहा है इसका खामियाजा आने वाली पीढ़ियों तक को भुगतना पड़ेगा।
डाडम खनन जोन का दौरा करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा हादसे का शिकार हुए मृतक बिंदर के घर बागनवाला गांव भी गए। यहां उन्होंने परिवार वालों को ढांढ़स बधाया। उन्होंने कहा कि हादसे में जिन 5 मजदूरों की मौत हुई है, उनको सरकार की तरफ से कोई मुआवजा नहीं दिया गया। सरकार को पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजे, एक-एक सरकारी नौकरी का ऐलान करना चाहिए और उन्हें न्याय देना चाहिए। डाडम में खनन करने वाली कंपनी नियमों के मुताबिक डाडम गांव के विकास की खातिर अबतक 33 करोड़ रुपये देने थे। लेकिन वो भी कंपनी ने गांव को नहीं दिए। इसलिए कंपनी से उसका भुगतान भी जल्द करवाया जाना चाहिए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/BSH_Dadam_Bhiwani-2.jpeg5981024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-05 14:56:372022-01-05 14:57:21डाडम हादसे की जगह पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा, लगाया हज़ारों करोड़ के घोटाले का आरोप
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कथनी और करनी अब प्रदेश के लोगों के सामने खुल कर आ गई है और सरकार के झूठ के गुब्बारे ने भारतीय जनता पार्टी और जजपा सरकार की पोल खोल कर रख दी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार प्रदेश के युवाओं को हमेशा से बरगलाती रही और उनके सपनों से खिलवाड़ करती रही है और यही इस प्रदेश के लोगों का दुर्भाग्य है।
चन्द्र मोहन ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में बेरोजगारी की दर 34.1 प्रतिशत है जो देश के राज्यों में सर्वाधिक है। जिसने देश में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रदेश में बेरोजगारी का यह चौंकाने वाले रहस्योद्घाटन सेन्टर फार मानिटरिग इण्डियन इकनामी नामक संस्था ने किया है।उन्होंने अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि इस रिपोर्ट से सरकार की सच्चाई युवाओं के सामने उजागर हो गई है। उन्होंने कहा कि जिस हरियाणा प्रदेश का नाम कांग्रेस के शासन काल में देश के राज्यों के बीच बड़े गर्व से लिया जाता था और हरियाणा कई क्षेत्रों में नम्बर वन था उस कीर्तिमान को भारतीय जनता पार्टी और जजपा सरकार ने गलत नीतियों और योजनाओं के कारण गर्त में धकेल दिया है। आज हरियाणा ने बिहार को भी बेरोजगारी के मामले में पीछे छोड़ दिया है। आज भ्रष्टाचार हरियाणा की पहचान बन चुका है। हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने पर तुले हुए है।
उन्होंने कहा कि आज हरियाणा का नाम नौकरी बेचने वाले राज्यों में सबसे ऊपर है। अपने चहेतों को नौकरियां देने के उद्देश्य से भर्ती का पेपर लीक हो रहा है और नई भर्ती के नाम पर सिर्फ युवाओं को ठगने का काम किया जा रहा है केवल मात्र घोषणाएं करके युवाओं से फीस के नाम पर करोड़ों रुपए ठगे गए हैं। यह जुमले और झूठ बोलने वाली सरकार है इससे लोगों का भरोसा उठने लगा है। इस भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और घोटालें आम बात हो गई है। जनता के सामने इस सरकार की वास्तविकता आ चुकी है अब और, अधिक जनता को गुमराह करके मूर्ख नहीं बनाया जा सकता है और यही कारण है कि आज हरियाणा का युवा आक्रोशित है।
उन्होंने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मीडिया ने जिस प्रकार से लोगों की समस्याओं को अपनी लेखनी के माध्यम से उजागर किया है उससे लोकतंत्र और मजबूत हुआ है। उन्होंने इसके साथ हीप्रदेश के लोगों को और विशेषकर पंचकूला जिला के लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कांग्रेस पार्टी के उन कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने आम जनता की आवाज बनकर महगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को उठा कर गुंगी बहरी सरकार को जगाने का काम किया है । उन्होंने आशा व्यक्त की है कि कांग्रेस पार्टी श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में आगे भी अपना संघर्ष इसी प्रकार से जारी रखेगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/image-3.png458828Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-05 14:49:272022-01-05 14:49:41मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार के झूठ के गुब्बारे ने कथनी और करनी में सरकार की पोल खोल कर रख दी है : चंद्रमोहन
डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें अपहरण करकें 1.50 लाख रुपयें व सोनें के ज्युवैर्लस धोखाधडी के मामलें 4 आरोपी गिरफ्तार
पंचकूला पुलिस 05 जनवरी 2022
अपहरण करकें 1.50 लाख रुपयें व सोना के ज्वैर्लस जबरदस्ती लेकर धोखाधडी के मामलें में 4 आरोपियो को लिया 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्चार्ज मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम व्यकित का अपहरण करकें पैसो की डिमाण्ड करकें 1.50 लाख रुपयें व सोनें के ज्वैर्लस जबरदस्ती लेकर धोखाधडी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान विशाल कुमार उर्फ सोनी पुत्र सुनील कुमार वासी आर्दश नगर नया गाँव जिला मौहाली , सन्दीप उर्फ सैण्डी पुत्र गिरिश प्रशाद वासी विकास नगर नया गाँव मौहाली पंजाब, मुकेश कुमार उर्फ पण्डित पुत्र सतोष कुमार वासी आजादी जिला झुनझुन हाल गोविन्द नगर मौहाली पंजाब तथा अमरीक सिह पुत्र सुरजीत सिह वासी रोहानु खुर्द खन्ना जिला लुधियाना पंजाब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना पिन्जौर में दिनांक 31.12.2021 को पीडिता अन्जु वासी मौली काम्पलैक्श चण्डीगढ नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपनी निजी सम्बन्धी बहन के घर पिजौंर मे रहती है और दिनांक 28-12-21 को सुबह शिकायतकर्ता के भाई दिलदार सिंह वासी नई दिल्ली घर पिन्जौर आया हुआ था जो कि शिकायतकर्ता का भाई दिलदार सिंह रात को कहने लगा की मेरा दोस्त अमरीक वासी खन्ना पंजाब घर आयेगा जिस बारें शिकायतकर्ता नें कहा कि तुम अपनें दोस्त के लिए किसी होटल में कमरा दिलवा दो जो दिनांक 29.12.2021 को दिलदार का दोस्त अमरीक वासी खन्ना समय करीब 12:15 AM रात्रि को पिजौंर गार्डन के सामने होटल मे कमरा दिलवा दिया और दिलदार वापिस मेरे घर आ गया जो दिलदार को उसके दोस्त अमरीक सिंह ने सुबह करीब 4.00 Am पर फोन करके अपने पास होटल मे बुला लिया और फिर दिलदार सिंह शिकायतकर्ती की एक्टीवा लेकर अपने दोस्त अमरीक सिंह को मिले होटल मे चला गया जो करीब आधे घण्टे बाद दिलदार के दोस्त अमरीक सिंह ने अपने मोबाईल से शिकायतकर्ता अन्जु के फोन पर व्टसअप पर काल करके कहा कि आपक धर्म भाई दिलदार हमने किडनैप कर रखा है, जो हम नारकोटिक विभाग से है इसको हमने पकड़ रखा है अपको अपने धर्म भाई दिलदार को छुड़ाना है या नही शिकायतकर्ता नें कहा कि तुम मेरे धर्म भाई दिलदार को साथ लेकर नालागढ़ रोड़ बंगाला बस्ती के साथ आ जावो जो कुछ समय बाद दिलदार वा उसका दोस्त अमरीक वा उसके साथ तीन लडके कार मे आऐ जिनमें से एक लड़के ने पुलिस की बर्दी पहन रखी थी, जो कहने लगे की दिलदार के पास से नशीला पदार्थ मिला है अगर तु इसको नहीं छुड़वाएगी तो स धमकी देकर कहा की अगर नहीं छुड़वाएगी तुझे भी वा तेरे लड़के को भी उठाकर ले जाएंगे नहीं तो हम पाँच लाख रुपऐ नगद वा जल्दी दो जो मेरे ऊपर जान से मारने धमकी का दवाब बनाकर 1 लाख 50 हजार रूपये नगद वा शिकायतकर्ता के हाथो में पहने एक तोले के सोने के कगंन दो सोने की अंगूठिया वा कानों के टोप्स 8 ग्राम वा मेरे गले में पहनी सोने की चैन करीब दो तोले की मेरे दवाब देकर ले गऐ और मेरे भाई दिलदार सिंह को नालागढ़ रोड़ बगाला बस्ती के पास छोड़कर भाग गऐ उसके बाद फिर जबरदस्ती दबाव बनाकर अपनेंखातें में 15 हजार रुपये ट्रांसफर करवायें है जिस बारें पुलिस थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 171,379ए,364ए,389,420,506,120बी भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें की आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई जो दौरानें तफतीश उपरोक्त मामलें में सलिप्त 4 आरोपियो को कल दिनांक 04 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया और गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो को पेश अदालत 3 तीन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ताकि आरोपियो के पास पैसे व सोनें के ज्वैर्लस व अन्य सलिफ्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सकें ।
क्राईम ब्रांच नें 55 लाख रुपयें की ठगी के मामलें में तीन आरोपी गिरफ्तार
पंचकूला पुलिस 05 जनवरी 2022
पैसें दुगनें करनें का झांसा देकर जबरदस्ती 55 लाख रुपयें वसुलें कें मामलें धोखाधडी करनें वालें तीन आरोपियो को 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया ।
आरोपियो के पास सें 3.60 लाख रुपयें बरामद कर लियें गयें हेै ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला इन्चार्ज अमन कुमार व उसकी टीम नें पैसें दुगनें का लालच देकर 55 लाख रुपयें की ठगी करनें के मामलें में तीन आरोपियो गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान जगविन्द्र सिह उर्फ बंटी पुत्र अमरजीत सिह वासी गाँव फन सिटी पंजाब कालौनी डेरा बस्सी, दीप सिह उर्फ दीपु पुत्र रणजीत सिह वासी गाँव थाटियाला जिला नवाशहर तथा राजेश कुमार पुत्र कंवरपाल वासी महेशपुर सैक्टर 21 पंचकूला के रुप हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 02.01.2022 को कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि कुलदीप सिंह पुत्र श्री गुरमेल सिंह, व भूपिंदर सिंह पुत्र सरदारा सिंह, जसविंदर सिंह वासी गाँव सिद्धपुर खुर्द, जिला फतेहगढ़ साहिब, पंजाब के रहने वाले है शिकायत में कहा कि एक व्यकित मंदीप सिंह ने शिकायतकर्ता को कहा कि मेरे जानने वाला बहादुर सिंह है जिसके पास काफी पुराना पैसा है वो जितना पैसा हम देगे उसे 10 गुना करके हमें दे देगा जो उसने हमारे को बहादुर सिंह को मिलवाया जो बहादुर सिंह, नाडा साहिब गुरद्वारा मे मिला जो कहने लगा कि मैं यहीं नौकरी करता हूँ और मैं आपको 10 गुना पैसे दिलवा दूंगा और कहा कि मेरे जाननें वालें दीप सिह दीप सिंह, शामी कौर पत्नी बहादुर सिंह, सुंदरप्रीत वासीयान, सैक्टर 25, पंचकुला को घर मिलवाया जो वहाँ पर सभी दोषियान मौजूद थे फिर कहा कि आप जितना पैसा हमें दोगे हम उसका 10 गुना करके देंगे । जो शिकायतकर्ता उनकी बातो में आकर घर का सोना चाँदी व गाडी बेचकर 55 लाख रुपयें इक्टठे करकें दिनांक 13.10.2021 को दोषियान के घर पर आ गए फिर दोषीगण करनें लगे की आप हमें पैसा दे दो हम आपको 10 गुणा पैसें देगें तभी शिकायतकर्ता नें आरोपी दीप सिंह, बहादुर सिंह और बंटी को 55 लाख रुपए दे दिए फिर उन्होनें 4 बजे कहने लगे कि आपका पैसा 5 करोड 50 लाख रुपयें पैक कर दिये फिर कहा कि हम आपको आपकें गाँव तक छोडकर आएंगें ताकि कोई दिक्कत ना आए और पजेरो गाड़ी व एक सकोड़ा गाड़ी जिसमें दो बाउंसर गाडी में बैग लेकर बैठ गयें और कहनें लगें कि आगें आगें चलो जैसें ही कुछ दुरी पर चलें आगे सड़क की साइड में स्कोपिओ गाड़ी पुलिस की लाल बत्ती लगाए खड़ी थी जिसने हमारी गाड़ी को नहीं रोका और पजेरो व सकोड़ा को रोक लिया जो हम भी थोड़ी दूर आगे जाकर रुक गए तभी आरोपी कुलदीप नें फोन करकें कहा कि हमें पुलिस ने पकड़ लिया और आप यहाँ से भाग जाओ और फोन बंद कर लो । उसके उपरान्त 2-4 दिन बाद वह मिले तो बोले कि हमारे सारे पैसे पुलिस ने लूट लिए है और जो हमारे घर में पैसा था वह भी पुलिस ले गई है हम तो बिलकुल खाली हो गए है अब हमारे पास पैसे नहीं है हम आपके पैसे वापिस लौटा देंगे । दोषिगण ने हमारे को अपने घर
दिनांक 25.10.2021 को, सैक्टर 25, पंचकुला में बुलाकर कहा कि आप 11 लाख का चैक ले जाओ बाकी पैसे हम आपको बाद में दे देंगे जो आरोपी दीप ने हमारे को अपना चैक 11 लाख का देना बैंक का दे दिया और कहने लगा कि आप 05.11.2021 बैंक जाना आपको पैसे मिल जाएंगे जो मैं 05.11.2021 को बैंक गया तो वह बोले इस खाते में पैसे नहीं है और ना ही यह दीप का खाता है । जो हम बार बार दोषिगण को फोन करते है तो वह हमें डराते और धमकाते है कि हमने तो बहुत लोग मार दिए है और हम लोग तुम्हें भी जान से मार देंगे । जिस बारें क्राईम ब्रांच पंचकूला में प्राप्त शिकायत पर धारा 406,420,170,171,419,384,506 भा0द0स0 के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई जो दौरानें तफतीश उपरोक्त मामलें में सलिप्त तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया । ताकि मामलें सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जायेगा ।
पंचकूला पुलिस नें जुआरियो के खिलाफ चलाया अभियान
सरेआम जुआ खेलनें वालें तीन जुआरी कियें काबू (आरोपियो के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के किया मामला दर्ज
पंचकूला पुलिस 05 जनवरी 2022
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला की टीम द्वारा जुआ खेलनें वालें तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान मुकेश कुमार पुत्र महेन्द्र सिह वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला , अजय कुमार पुत्र बर्मा वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला तथा राजेश पुत्र सुरेश कुमार वासी राजीव कौलीनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए न्यु लेबर चौक सैक्टर 16 पंचकूला में मौजूद थी तभी मुखबर नें पुलिस को सूचना दी कि गंदे नाले के पास राजीव कलोनी पंचकुला के पुल के पास सार्वजनिक स्थान पर सरेआम जुआ खेला जा रहा है जो सूचना पाकर पुलिस की टीम नें मौका पर जाकर तीन व्यकितयो को ताश व पैसे दाँव पर लगाकर जुआ खेलते काबू किया गया जो आरोपियो के पास से कुल 800 रूपये व 52 ताश के पत्तो बरामद कियें गये और आरोपियो के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 दिशा निर्देशो की उल्लघना करनें पर धारा 188/269/270 भा.द.स , डिजास्टर मैनेंजमैन्ट एक्ट 2005 तथा जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करकें तीनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
पंचकूला पुलिस 05 जनवरी 2022
पुलिस नें महामारी-अलर्ट-सुरक्षित-अभियान की उल्लंघना करनें वालें दुकानदार को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में महामारी-अलर्ट-सुरक्षित-अभियान व नाईट कर्फ्यु के तहत कोविड-19 निर्देशो की उल्लंघना करनें वालों पर कडी कार्यवाही की जा रही है । जिस अभियान के तहत इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला द्वारा कोविड -19 निर्देशो की उल्लघंना करनें वालें दुकानदार को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान नवीन गर्ग पुत्र राजेश कुमार वासी सैक्टर 20 पंचकूला के रुप हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 04 जनवरी को इन्चार्ज चौकी सैक्टर 16 सहित अन्य पुलिस की टीम गस्त पडताल करतें मार्किट सैक्टर 16 पंचकूला में मौजूद थी तभी वहा पर देखा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी कियें गयें दिशा-निर्देशो की उल्लघंना करकें अपनी चीकन की दुकान के खोलें हुए थें जिस दुकान का नाम ए.एल. बीर्युट कोनसेप्ट फुड सैक्टर 16 पंचकूला जो की राज्य सरकार निर्देशो की उल्लंघना करकें खानें पीनें का समान सर्वे कर रहा है । जो पुलिस की टीम नें मौके पर धारा 188/269/270 भा.द.स. व डिजास्टर मैनेंजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करकें आऱोपी को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस नें कोविड-19 निर्देशो की उल्लंघना करकें शराब बेचनें वालें करीन्दे को किया गिरफ्तार
पंचकूला पुलिस 05 जनवरी 2022
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज डीसीपी पंचकूला मोहित हांडा के निर्दे नुसार जिला पंचकूला में महामारी-अलर्ट-सुरक्षित-अभियान व नाईट कर्फ्यु के तहत कोविड-19 निर्देशो की उल्लंघना करनें वालों पर कडी कार्यवाही की जा रही है । जिस अभियान के तहत इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 02 पंचकूला द्वारा कोविड -19 निर्देशो की उल्लघंना करकें ठेका सें अवैध रुप सें शराब बेचनें वालें करीन्दो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान राज बंसल पुत्र नाथू रमा बंसल वासी जमालपुर फोकल पुआण्ट लुधियाना पंजाब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सैक्टर 02 इन्चार्ज सहित पुलिस कर्मचारियो की टीम द्वारा दिनांक 04 जनवरी को गस्त पडताल करतें हुए सैक्टर 04 पंचकूला में मौजूद थी तभी मुखबर खास के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सैक्टर 04 की मार्किट के साथ लगतें ठेके सें करिन्दा अवैध रुप सें शराब बेच रहा है जो सूचना पाकर पुलिस की टीम नें करीन्दे को अवैध रुप सें शराब बेचतें काबू किया । जिसके द्वारा महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के दिशा निर्देशो की अवेहलना करके धारा 188/269/270 भा.द.स. व डिजास्टर मैनेंजमैन्ट एक्ट 2005 का अपराध किया है आरोपी को के खिलाफ 188/269/270 भा.द.स. व डिजास्टर मैनेंजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया औऱ आरोपी को मौका सें गिरफ्तार करकें कार्यवाही की गई ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-05 14:16:192022-01-05 14:42:40Police Files, Panchkula – 05 January 22
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर में चुनावी रैली थी। किसान आंदोलन खत्म होने के बाद वह पहली बार पंजाब आए थे। मौसम खराब होने की वजह से वह बठिंडा से सड़क मार्ग के जरिए फिरोजपुर जा रहे थे। इस दौरान उनके दौरे का भी विरोध हो रहा था। कई जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बसों को रोका गया। जिसके बाद यह रैली रद्द कर दी गई। हालांकि इसमें पहले बारिश को वजह बताया गया लेकिन मौसम के बारे में पहले ही जानकारी मिल चुकी थी। अब इसके सुरक्षा चूक से जुड़े होने के कारण पंजाब सरकार के रवैये को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिकफ्रंट॰ कॉम, चंडीगढ़ :
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सड़क मार्ग से जाते समय एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट के लिए उस वक्त फंस गए जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को अवरुद्ध कर दिया। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में ‘‘गंभीर चूक’’ करार दिया है। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान गंभीर सुरक्षा खामी के बाद उनके काफिले ने लौटने का फैसला किया। बयान में यह भी कहा गया कि मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इस चूक के लिए जवाबदेही तय करने और कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है।
गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि आज सुबह प्रधानमंत्री बठिंडा पहुंचे जहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था। बारिश और खराब दृश्यता के कारण, पीएम ने लगभग 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजार किया। जब मौसम में सुधार नहीं हुआ, तो यह तय किया गया कि वह सड़क मार्ग से राष्ट्रीय मेरीटर्स मेमोरियल का दौरा करेंगे, जिसमें 2 घंटे से अधिक समय लगेगा। डीजीपी पंजाब पुलिस द्वारा आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की पुष्टि के बाद वह सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिए आगे बढ़े।
रैली रद्द होने के बाद जब नरेंद्र मोदी बठिंडा एयरपोर्ट वापस पहुंचे तो उन्होंने भी पंजाब की कांग्रेस सरकार पर तंज कसा। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मोदी ने एयरपोर्ट के अधिकारियों से कहा- अपने मुख्यमंत्री को मेरा शुक्रिया कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा पहुंच सका।
भाजपा ने कहा कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम रद्द होना कांग्रेस की साजिश है। उधर किसानों ने दावा किया है कि रैली रद्द होने की वजह किसानों का विरोध और पंजाबियों में मोदी की अस्वीकार्यता है। इससे पहले बताया जा रहा था कि खराब मौसम या कोरोना की वजह से मोदी की रैली को रद्द किया गया है।
टीवी पर आ रहे पेनलिस्ट्स और रिटायरड पुलिस अधिकारियों ने सीधे सीधे पंजाब के मुख्य मंत्री पर प्रश्न उठाए। सुरक्षा में चूक के बाद उठे 3 सवाल
बठिंडा से मोदी हैलिकॉप्टर के बजाय रोड से जा रहे थे। ऐन मौके पर बदले इस कार्यक्रम की जानकारी केवल पंजाब पुलिस को थी। फिर पीएम का रूट कैसे ब्लॉक हुआ।
मोदी के रूट पर खड़े किसानों को पंजाब पुलिस ने समय रहते हटाया क्यों नहीं?
मोदी के रूट पर बैठे किसान अगर हटने को तैयार नहीं थे तो पीएम का रूट बदला क्यों नहीं?
भाजपा बोली- कांग्रेस की साजिश भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसकी वजह बताई है। उन्होंने रैली रद्द होने के बाद कई ट्वीट किए। लिखा- पंजाब की कांग्रेस सरकार विकास विरोधी है और उसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भी कद्र नहीं है। जो सबसे ज्यादा परेशानी वाली बात थी, वो थी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का मसला। प्रदर्शनकारियों को पीएम के रूट में घुसने की इजाजत दी गई। जबकि पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी ने SPG को भरोसा दिया था कि रास्ता सुरक्षित है। मसला सुलझे या इस मुद्दे पर कोई बात हो पाए इसके लिए पंजाब के मुख्य मंत्री चन्नी ने फोन भी नहीं उठाया। कांग्रेस सरकार जो तरीके इस्तेमाल कर रही है, उन्हें देखकर लोकतांत्रिक मूल्यों पर भरोसा करने वाले को दुख होगा।
गृह मंत्रालय ने कहा- प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक प्रधानमंत्री मोदी बठिंडा उतरने के बाद खराब मौसम की वजह से 20 मिनट इंतजार करने के बाद वे सड़क के जरिए राष्ट्रीय शहीद स्मारक तक गए। इसमें उन्हें 2 घंटे से ज्यादा का वक्त लगना था। पंजाब के डीजीपी ने भरोसा दिलाया, इसके बाद उनका काफिला आगे बढ़ा। हुसैनीवाला में शहीद स्मारक के 30 किलोमीटर पहले उनका काफिला एक फ्लाई ओवर पर पहुंचा, जहां प्रदर्शनकारियों ने रोड ब्लॉक कर रखी थी। मोदी यहां पर 15-20 मिनट तक फंसे रहे। यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक है।
भटिंडा हवाई अड्डे के अधिकारी ने ANI को बताया कि बटिंडा एयरपोर्ट पर लौटने पर पीएम मोदी ने वहां के अधिकारियों से कहा, ‘अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना कि मैं बटिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया.’
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के लिए जवाब मांगा है. राज्य सरकार से इस चूक के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कठोर कदम उठाने को कहा गया है.
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पंजाब में करोड़ों रुपये मूल्य की कई विकास योजनाओं का शिलान्यास करने वाले थे. यह दुखद है कि पीएम का दौरान बाधित हो गया है. राज्य पुलिस को लोगों को रैली में शामिल होने से रोकने के निर्देश दिए गये. मुख्यमंत्री चन्नी ने फोन पर बात करने या इसको हल करने से इनकार कर दिया.
जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूट पर प्रदर्शनकारियों को आने दिया गया, जबकि पंजाब के सीएस और डीजीपी ने सुरक्षा का आश्वासन दिया था.
पंजाब सरकार को सड़क मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया करवानी थी, ताकि प्रधानमंत्री का काफिला राष्ट्रीय शहीद स्मारक पहुंच सके, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने के कारण पीएम मोदी का काफिला वापस बठिंडा एयरपोर्ट लौट गया.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने फिरोजपुर में मंच से घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां नहीं पहुंच पाएंगे, इसलिए इस रैली को रद्द किया जा रहा है. उन्होंने कहा, पीएम मोदी यहां आना चाहते थे, उनकी इच्छी थी कि मैं फिरोजपुर जाऊं. लेकिन इस रैली को आगे फिर से आयोजित किया जाएगा.
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि यह शर्म की बात है कि पंजाब के कल्याण के लिए विकास योजनाओं को शुरू करने के रास्ते में प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी के काफिले को रोक दिया. यह एक गंभीर सुरक्षा चूक है और तथ्य यह है कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे को और भी बदतर बना दिया है.
पीएम मोदी आज फिरोजपुर में 42 हजार 750 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करने वाले थे.
इन विकास योजनाओं में दिल्ली-अमृतसर कटरा एक्स्प्रेस-वे, फिरोजपुर में पीजीआई सेटेलाइट सेंटर, कपूरथला और होशियारपुर में दो मेडिकल कॉलेज भी शामिल था. पीएमओ (PMO) ने यह जानकारी दी थी.
प्रधानमंत्री मोदी दो साल के अंतराल के बाद आज पंजाब पहुंचे थे. विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने के बाद यह राज्य में उनका पहला दौरा था. इन कानूनों को लेकर किसानों ने लगभग एक साल तक दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन किए थे.
पंजाब में लगे राष्ट्रपति शासन- कैप्टन अमरिंदर सिंह:
पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य को सुरक्षित रखना है तो तुरंत राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आप एक प्रधानमंत्री को सुरक्षा नहीं दे सकते तो फिर यह किस तरह का शासन है। पंजाब को सुरक्षित रखने के लिए राष्ट्रपति शासन जरूरी है। हम पाकिस्तान बॉर्डर से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर थे, फिर भी सरकार पीएम की सुरक्षा नहीं कर पाई।
काफिले को नहीं थी अतिरिक्त सुरक्षा, पंजाब सरकार से रिपोर्ट तलब
गृह मंत्रालय के मुताबिक पीएम की सुरक्षा के लिए सड़क से गुजरते वक्त अतिरिक्त सुरक्षा होनी चाहिए थी, लेकिन यहां ऐसा कोई बंदोबस्त नहीं किया गया था। इसकी वजह से पीएम को वापस बठिंडा लौटना पड़ा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसका कड़ा संज्ञान लिया है और इसे गंभीर सुरक्षा चूक करार दिया है। इस बारे में पंजाब सरकार से विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है। इसके अलावा राज्य सरकार को कहा गया है कि इस मामले में जिम्मेदारी फिक्स कर सख्त एक्शन लिया जाए।
फिरोजपुर में थी रैली, कई जगह भाजपा की बसें रोकी गईं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर में चुनावी रैली थी। किसान आंदोलन खत्म होने के बाद वह पहली बार पंजाब आए थे। मौसम खराब होने की वजह से वह बठिंडा से सड़क मार्ग के जरिए फिरोजपुर जा रहे थे। इस दौरान उनके दौरे का भी विरोध हो रहा था। कई जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बसों को रोका गया। जिसके बाद यह रैली रद्द कर दी गई। हालांकि इसमें पहले बारिश को वजह बताया गया लेकिन मौसम के बारे में पहले ही जानकारी मिल चुकी थी। अब इसके सुरक्षा चूक से जुड़े होने के कारण पंजाब सरकार के रवैये को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/Farmers-3.jpg540720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-05 14:03:362022-01-05 14:04:05पीएम मोदी का काफिला फंसा लेकिन सीएम चन्नी ने फोन तक नहीं उठायाः नड्डा
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.