पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला के बाद अब OSD प्रदीप कुमार भी गिरफ्तार

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे डॉ. विजय सिंगला को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि सिंगला स्वास्थ्य विभाग में हर काम और टेंडर के बदले 1% कमीशन मांग रहे थे। पंजाब का स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए विजय सिंगला ने 28 मार्च को कहा था कि वे भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने करप्शन पर जीरो टॉलरेंस का दावा भी किया था। उस बयान के ठीक 57 दिन बाद यानी 24 मई को CM भगवंत मान ने करप्शन के मामले में ही उन्हें पद से हटा दिया।

शिकायकर्ता राजिंदर सिंह ने बताया कि वह सेक्टर-70 के रहने वाले हैं। वह फेज आठ स्थित पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन में डेपुटेशन पर बतौर निगरान इंजीनियर के पद पर काम कर रहे हैं। करीब एक महीना पहले जब वह अपने दफ्तर में काम कर रहे थे। इस दौरान उन्हें स्वास्थ्य मंत्री डॉ. विजय सिंगला के ओएसडी प्रदीप कुमार का फोन आया। उन्हें स्वास्थ्य मंत्री ने पंजाब भवन बुलाया। जहां पर कमरा नंबर 203 में स्वास्थ्य मंत्री व उनके ओएसडी थे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वह जल्दी में हैं। ऐसे में वह जा रहे हैं और प्रदीप कुमार आपसे बात करेंगे।

वह जो कहेंगे समझ लेना कि मैं ही कह रहा हूं। इसके बाद प्रदीप कुमार ने कहा कि करीब 41 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य अलॉट किए गए हैं। साथ ही करीब 17 करोड़ रुपये की अदागयी मार्च महीने में ठेकेदारों को की गई है। ऐसे में 58 करोड़ रुपये की रकम का दो फीसदी लगभग 1 करोड़ 16 लाख रुपये की कमीशन रिश्वत के रूप में उन्हें दी जाए। यह सुनकर वह पूरी तरह चौक गए। उन्हें समझ नहीं आया कि वह क्या करे। वह मानसिक परेशानी में आ गए। इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी प्रदीप कुमार को कहा कि वह यह काम नहीं कर सकते हैं। भले ही उन्हें उनके विभाग में वापस भेज दिया जाए। 

20 मई को जब आरोपियों को लगा कि यह सौदा सिरे नहीं चढ़ रहा है तो मंत्री के ओएसडी ने कहा कि आप 10 लाख रुपये देना। वहीं आगे से जो भी ठेकेेदारों को अदायगी की जाएगी, उसमें एक फीसदी उन्हें देते रहना। इस पर उन्होंने उन्हें साफ बताया कि उनके खाते में ढाई लाख रुपये हैं।

तीन लाख रुपये की मेरी लिमिट बनी हुई है। इस मानसिक परेेशानी से बचने के लिए पांच लाख रुपये दे पाएंगे। 23 मई को प्रदीप कुमार का फोन आया और उन्हें मिलने के लिए सचिवालय बुलाया गया। जहां पर उन्होंने पांच लाख देने के लिए हामी भरी। इसकी ऑडियो भी उन्होंने दी। इस दौरान मंत्री ने पांच लाख रुपये प्रदीप को देने के लिए कहा था।

शिकायकर्ता ने एक फोन नंबर का जिक्र अपनी शिकायत में किया है जिससे कि आठ, 10, 12, 13 और 23 मई को व्हाट्सएप कॉल आई। साथ ही उन्हें बार-बार बुलाकर रिश्वत मांगी गई। आखिर में जब आरोपियों को लगा कि बात नहीं बनेगी तो उन्होंने धमकी दी कि अगर रिश्वत नहीं दी तो उनका कॅरिअर खराब कर देंगे। इतना ही नहीं, विभाग में उनका नुकसान कर देंगे।

राजिंदर सिंह ने बताया कि उनकी उम्र 57 साल की हो गई है। वह तीस नवंबर को रिटायर होने वाले हैं। ऐसे में उन्होंने उनसे गुहार लगाई कि उनका कॅरिअर न खराब किए जाए। मैं वापस अपने विभाग में जाने के लिए भी तैयार हूं। इतना ही नहीं उन्हें यहां तक कह दिया था कि जो व्यक्ति कमीशन के रूप में आपको रिश्वत दे सकता है। आप उसे डेपुटेशन पर ला सकते हैं।

आज पंजाब सरकार के एक फैसले ने पूरे देश का ध्यान खींचा है। यहाँ सीएम मान ने अपने ही मंत्री के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसे बर्खास्त किया और फिर गिरफ्तार ही करवा दिया। अब स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला के बाद ओएसडी प्रदीप कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पंजाब पुलिस की विजिलेंस विंग ने प्रदीप कूमार को गिरफ्तार किया है। उन्हें भी कोर्ट में मेडिकल के बाद पेश किया जाएगा। विजय सिंगला और ओएसडी दोनों पर ही आरोप हैं कि उन्होंने 58 करोड़ रुपये के एक ठेके ए लिए 1 फीसदी कमीशन की मांग की थी।

शिकायकर्ता राजिंदर सिंह ने बताया कि वह सेक्टर-70 के रहने वाले हैं। वह फेज आठ स्थित पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन में डेपुटेशन पर बतौर निगरान इंजीनियर के पद पर काम कर रहे हैं। करीब एक महीना पहले जब वह अपने दफ्तर में काम कर रहे थे। इस दौरान उन्हें स्वास्थ्य मंत्री डॉ. विजय सिंगला के ओएसडी प्रदीप कुमार का फोन आया। उन्हें स्वास्थ्य मंत्री ने पंजाब भवन बुलाया। जहां पर कमरा नंबर 203 में स्वास्थ्य मंत्री व उनके ओएसडी थे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वह जल्दी में हैं। ऐसे में वह जा रहे हैं और प्रदीप कुमार आपसे बात करेंगे।

वह जो कहेंगे समझ लेना कि मैं ही कह रहा हूं। इसके बाद प्रदीप कुमार ने कहा कि करीब 41 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य अलॉट किए गए हैं। साथ ही करीब 17 करोड़ रुपये की अदागयी मार्च महीने में ठेकेदारों को की गई है। ऐसे में 58 करोड़ रुपये की रकम का दो फीसदी लगभग 1 करोड़ 16 लाख रुपये की कमीशन रिश्वत के रूप में उन्हें दी जाए। यह सुनकर वह पूरी तरह चौक गए। उन्हें समझ नहीं आया कि वह क्या करे। वह मानसिक परेशानी में आ गए। इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी प्रदीप कुमार को कहा कि वह यह काम नहीं कर सकते हैं। भले ही उन्हें उनके विभाग में वापस भेज दिया जाए। 

20 मई को जब आरोपियों को लगा कि यह सौदा सिरे नहीं चढ़ रहा है तो मंत्री के ओएसडी ने कहा कि आप 10 लाख रुपये देना। वहीं आगे से जो भी ठेकेेदारों को अदायगी की जाएगी, उसमें एक फीसदी उन्हें देते रहना। इस पर उन्होंने उन्हें साफ बताया कि उनके खाते में ढाई लाख रुपये हैं।

तीन लाख रुपये की मेरी लिमिट बनी हुई है। इस मानसिक परेेशानी से बचने के लिए पांच लाख रुपये दे पाएंगे। 23 मई को प्रदीप कुमार का फोन आया और उन्हें मिलने के लिए सचिवालय बुलाया गया। जहां पर उन्होंने पांच लाख देने के लिए हामी भरी। इसकी ऑडियो भी उन्होंने दी। इस दौरान मंत्री ने पांच लाख रुपये प्रदीप को देने के लिए कहा था।

शिकायकर्ता ने एक फोन नंबर का जिक्र अपनी शिकायत में किया है जिससे कि आठ, 10, 12, 13 और 23 मई को व्हाट्सएप कॉल आई। साथ ही उन्हें बार-बार बुलाकर रिश्वत मांगी गई। आखिर में जब आरोपियों को लगा कि बात नहीं बनेगी तो उन्होंने धमकी दी कि अगर रिश्वत नहीं दी तो उनका कॅरिअर खराब कर देंगे। इतना ही नहीं, विभाग में उनका नुकसान कर देंगे।

राजिंदर सिंह ने बताया कि उनकी उम्र 57 साल की हो गई है। वह तीस नवंबर को रिटायर होने वाले हैं। ऐसे में उन्होंने उनसे गुहार लगाई कि उनका कॅरिअर न खराब किए जाए। मैं वापस अपने विभाग में जाने के लिए भी तैयार हूं। इतना ही नहीं उन्हें यहां तक कह दिया था कि जो व्यक्ति कमीशन के रूप में आपको रिश्वत दे सकता है। आप उसे डेपुटेशन पर ला सकते हैं।

कांग्रेस की Task Force-2024 : कांग्रेस के राजनीतिक मामलों के समूह में राहुल

गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में पदयात्रा शुरु करने जा रही है। ये पदयात्रा कश्मीर से कन्याकुमारी तक करीब 3500 किलोमीटर की होगी। जिसमें देशभर के लोगों से संपर्क किया जाएगा और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जनसमर्थन जुटाने की कोशिश है। करीब 6 महीने तक चलने वाली इस यात्रा की प्लानिंग और कॉर्डिनेशन के लिए 9 सदस्यों का सेंट्रल प्लानिंग ग्रुप बनाया गया है। जिसमें दिग्विजय सिंह, सचिन पायलट, शशि थरुर, रनवीत सिंह बिट्टु, केजे जॉर्ज, जोथी मनी के अलावा जीतू पटवारी, सलीम अहमद और प्रद्युत बोर्दोलोई भी शामिल है।  चिंतन शिविर में मंथन के बाद कांग्रेस आगामी मिशन में जुट गई है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एक्शन मोड में हैं। पार्टी की मजबूत वापसी के लिए अब आठ सदस्यीय पॉलिटकल अफेयर्स कमिटी और 2024 आम चुनाव के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है। पीएमसी में कुल आठ सदस्यों की टीम बनाई गई है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली/राजस्थान :

कांग्रेस की मजबूत वापसी के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी लगातार कोशिशों में जुटी हैं। पहले चिंतन शिविर और अब उस मंथन पर अमल की तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस की पॉलिटकल अफेयर्स कमिटी का गठन किया गया है। इसके साथ ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान रखत हुए टास्क फोर्स का भी ऐलान किया गया है। बता दें कि कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी में कुछ आठ सदस्यों को जगह दी गई है। कांग्रेस इस नई टीम में प्रियंका गांधी समेत बागी नेताओं को भी मौका दिया गया है।

कांग्रेस आलाकमान ने एक कमेटी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बनाई है। जिसे टास्क फोर्स 2024 नाम दिया गया है। राजनीतिक मामलों को देखने के लिए पॉलिटिकल अफेयर ग्रुप का गठन भी किया है। इसके अलावा भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सेंट्रल प्लानिंग ग्रुप फॉर कॉर्डिनेशन का गठन किया गया है। इसमें राजस्थान से सचिन पायलट को शामिल किया गया है। पूर्व डिप्टी सीएम और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट को भारत जोड़ो यात्रा के लिए बनी सेंट्रल प्लानिंग ग्रुप फॉर कॉर्डिनेशन में शामिल किया गया है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, अंबिका सोनी, दिग्विजय सिंह, आनंद शर्मा, केसी वेणुगोपाल और जितेंद्र सिंह को समूह में शामिल किया गया है।

पॉलिटिकल अफेयर ग्रुप में इन नेताओं को जगह

  1. राहुल गांधी
  2. मल्लिकार्जुन खड़गे
  3. गुलाम नबी आजाद
  4. अंबिका सोनी
  5. दिग्विजय सिंह
  6. आनंद शर्मा
  7. केसी वेणुगोपाल
  8. जितेंद्र सिंह

टास्क फोर्स में कौन कौन शामिल?

  1. पी चिदंबरम
  2. मुकुल वासनिक
  3. जयराम रमेश
  4. केसी वेणुगोपाल
  5. अजय माकन
  6. प्रियंका गांधी
  7. रणदीप सुरजेवाला
  8. सुनील कानुगोलू

भारत जोड़ो यात्रा के लिए से सेंटर प्लानिग ग्रुप

  1. दिग्विजय सिंह
  2. सचिन पायलट
  3. शशि थरूर
  4. रंवीत सिंह बिट्टू
  5. केजे जॉर्ज जोथीमानी
  6. प्रद्युत बोलदोलोई
  7. जीतू पटवारी
  8. सलीम अहमद

जानें- क्या काम करेगा टास्क फोर्स 

टास्क फोर्स के प्रत्येक सदस्य को संगठन, संचार और मीडिया, आउटरीच, वित्त और चुनाव प्रबंधन से संबंधित काम सौंपा जाएगा। इन सदस्यों के पास अपनी टीमें होंगी। इन्हें लेकर बाद में जानकारी दी जाएगी। ये टास्क फोर्स उदयपुर नव संकल्प घोषणाओं और 6 समूहों की रिपोर्ट के आधार पर काम करेगी।

‘कोनसीमा’ जिले बदलकर ‘बीआर आंबेडकर कोनासीमा’ जिला वहाँ के लोगों को बर्दाश्त नहीं, दंगे भड़के

आंध्र प्रदेश के आमलापुरम में मंगलवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने को मिले। ये विरोध प्रदर्शन कोनसीमा जिले का नाम बदलने को लेकर हुआ। दरअसल, आंध्र प्रदेश के नवगठित जिले कोनासीमा का नाम बदलकर बीआर आंबेडकर कोनासीमा जिला कर दिया गया है। जिले का नाम बदले जाने से गुस्साये लोगों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने लाठीचार्ज के बावजूद भी प्रदर्शनकारियों ने अमलापुरम शहर में आगजनी की घटना हुई। राज्य के परिवहन मंत्री पी विश्वरूप के घर में आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि कोनसीमा के मूल नाम को न बदला जाए।

आंध्र प्रदेश के अमलापुरम में मंगलवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए। जिसके बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने कोनसीमा जिले का नाम नहीं बदलने की मांग को लेकर पुलिस के साथ झड़प की और परिवहन मंत्री पी विश्वरूप के घर में आग लगा दी। स्थिति नियंत्रण से बाहर होता देख पुलिस ने मंत्री और उनके परिवार के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला।

प्रदर्शंकारी कोनासीमा जिले का नाम डॉ बीआर अंबेडकर कोनासीमा जिला रखने का विरोध कर रहे थे। क्षेत्र में उस समय तनाव बढ़ गया जब कोनासीमा जिला साधना समिति के सदस्य क्लॉक टॉवर सेंटर पर विरोध प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए। जल्द ही हालात खराब हो गए और प्रदर्शनकारियों ने पथराव करना शुरू कर दिया और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। जब पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया जिसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

उल्लेखनीय है कि चार अप्रैल को पूर्वी गोदावरी जिले से अलग कर कोनासीमा जिले का गठन किया गया था। पिछले सप्ताह राज्य सरकार ने कोनासीमा जिले का नाम बदलकर बीआर आंबेडकर कोनासीमा जिला करने की प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर लोगों से आपत्ति आमंत्रित की थी। इस पृष्ठभूमि में कोनासीमा साधना समिति ने नाम बदलने के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई और जिले का नाम यथावत कोनासीमा रहने देने की मांग की।

समिति ने मंगलवार को जिलाधिकारी हिमांशु शुक्ला को जिले का नाम बदलने के खिलाफ ज्ञापन देने का प्रयास करते हुए प्रदर्शन का आयोजन किया था। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की जिससे प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और अंतत: शांत रहने वाले अमलापुरम में आगजनी की घटना हुई।

पोषण अभियान व् आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जागरूकता व हेल्थ चेकअप कैंप का किया आयोजन

  • अरिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनीता मलिक ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
  • डाईटीशियन आरती एवं डॉ आरती को प्लांट देकर सम्मानित किया

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 24 मई :

पोषण अभियान व् आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में जागरूकता व हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अरिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनीता मलिक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता नेहरा ने की। इस अवसर पर अरिरिक्त उपायुक्त  श्रीमति मनीता मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि आंगनवाडी  कार्यकर्ता सरकार के लिए एक स्तम्भ की तरह काम कर रही है। उन्होंने उपस्थित लाभार्थियों को अच्छे खान-पान  पर ध्यान देने व सफाई का भी पूरा ध्यान रखने के लिए सुझाव दिया।

उन्होंने  कार्यकर्म में सभी बच्चो को जुट बैग, पानी की बोत्तल व न्यूट्रशन किट वितरित किये। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. आरती व उनके सहायक ने भाग लिया। कार्यकर्म में आये सभी बच्चो का हिमाग्लोबिन व हाइट, वेट चेक किया गया। कार्यक्रम में डाईटीशियन आरती द्वारा सभी लाभपात्रो  को डाइट के बारे में अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में पिंजौर से महिला एवं बाल विकास परियोजन अधिकारी श्रीमती आरू वशिष्ट व पोषण अभियान की जिला संयोजक मीनू एवं जिले की सभी सुपरवाइजर ने भाग लिया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता नेहरा ने डाईटीशियन आरती एवं डॉ आरती को प्लांट देकर सम्मानित किया तथा अतिरितक्त उपायुक्त का कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद किया।

यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, यहां यह नहीं कहा जाता है कि लड़के हैं, गलती कर देते हैं : मुख्यमंत्री योगी

विधान सभा में शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने महिलाओं के साथ सबसे ज्यादा अपराध होने का दावा करते हुए इलाहाबाद, चंदौली, सिद्धार्थनगर और ललितपुर में महिलाओं के साथ हुई आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जो सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है उसमें पुलिस मनमानी कर रही है, ललितपुर थाने में एक दुष्कर्म पीड़िता के साथ थानाध्यक्ष की ओर से रेप किये जाने की घटना की ओर ध्यान दिलाते हुए यादव ने कहा कि नेता सदन ललितपुर गये और मामले में कार्रवाई हुई।

  • योगी आदित्यनाथ ने जोर देकर कहा कि अपराध किसी प्रकार का हो वह अक्षम्य है।
  • महिला अपराध पर सरकार अपराधियों के खिलाफ कठोरतापूर्वक कार्रवाई कर रही है: योगी
  • जो सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है उसमें पुलिस मनमानी कर रही है: अखिलेश यादव

लखनऊ(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :

उत्तर प्रदेश विधान सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बीच तीखी बहस देखने को मिली है। नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सदन में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध का मामला उठाया था जिसके जवाब में CM योगी ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, यहां यह नहीं कहा जाता है कि लड़के हैं, गलती कर देते हैं। बता दें कि महिला अपराध के एक मामले में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि ‘लड़के हैं गलती हो जाती है।‘

रेप आरोपियों को फांसी की सजा का विरोध करते हुए अखिलेश यादव के पिता और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने एक रैली में कहा था, ”लड़के लड़के हैं, गलती हो जाती है।” महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध को लेकर नेता विपक्ष की ओर से उठाए गए सवालों के जवाब में सीएम योगी ने कहा, ”यह भाजपा की सरकार है। यहां अपराधियों को लेकर यह नहीं कहा जाता है कि लड़के हैं गलती कर देते हैं।” मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी तरह का अपराध अक्षम्य है। सरकार अपराधियों खासकर महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों पर सख्त ऐक्शन ले रही है।

शून्य काल के दौरान अखिलेश यादव ने इलाहाबाद, चंदौली, सिद्धार्थनगर, ललितपुर में महिलाओं के खिलाफ अपराध का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध यूपी में होते हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि जो सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है उसमें पुलिस मनमानी कर रही है। ललितपुर थाने में एक दुष्कर्म पीड़िता के साथ थानाध्यक्ष द्वारा दुष्कर्म किए जाने की घटना की ओर ध्यान दिलाते हुए यादव ने कहा कि नेता सदन ललितपुर गए और मामले में कार्रवाई हुई।

अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा, ”सदन के नेता सच बोलते हैं, मुझे बहुत अच्छा लगा, मैं उस मीटिंग में मौजूद नहीं था लेकिन मुझे तो अखबारों के माध्यम से पता चला कि वहां जब अधिकारियों की शिकायत हुई और सरकार की शिकायत की गई तो नेता सदन ने कहा कि आप लोग दलाली छोड़ दो, अधिकारियों को मैं सुधार दूंगा। मैं अपने नेता सदन का बहुत धन्यवाद देता हूं।” नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि पांच साल तक दलाली चलती रही, नेता सदन को पता ही नहीं चला। किन अधिकारियों को सुधार दिया। मैं इस विषय को इसलिए उठा रहा हूं क्योंकि मैं खुद गया ललितपुर और जब वहां सूचना पाई कि एक बेटी के साथ ऐसी घटना हुई और सरकार ने कार्रवाई की तो क्या सरकार यह बताएगी कि घटना न हो इसके लिए सरकार क्या कर रही है। 

योगी ने नेता प्रतिपक्ष पर पलटवार करते हुए जवाब दिया कि अगर अपराधी है चाहे वह कोई भी है, उसके खिलाफ कत्तई बर्दाश्त नहीं की नीति के तहत ही कार्रवाई होती है, नेता प्रतिपक्ष इस बात को समझते भी हैं और स्वीकार भी किया है कि कार्रवाई हुई है। उन्होंने आरोप लगाया, ”आप (अखिलेश यादव) तो हर उस अपराधी का समर्थन करते हैं जो प्रदेश में अराजकता के पुजारी हैं, गुंडागर्दी जिनका पेशा बन चुकी है।” उन्होंने अपनी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्ष के अंदर प्रदेश में कानून व्यवस्था, सुरक्षा के बेहतर माहौल ने ही इस सरकार को फिर से व्यापक जन समर्थन दिया है। 

योगी ने कहा कि प्रत्यक्ष को किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती, चुने गए माननीय सदस्य इस बात के प्रमाण हैं कि जनता ने इन्हें समर्थन दिया है, आधी आबादी ने जिस भाव के साथ समर्थन किया है वह अभिनंदनीय है। नेता सदन ने कहा कि खासतौर पर महिला संबंधी अपराधों को लेकर हमारी सरकार ने वर्ष 2017 में एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया था और इसके साथ ही प्रदेश में महिला संबंधी अपराधों को रोकने के लिए 218 पॉक्सो कोर्ट की स्थापना भी कराई गई। अपराध में पांच वर्षों में कमी का दावा करते हुए योगी ने कहा कि कल हमारे प्रतिपक्ष के मित्र राज्यपाल के अभिभाषण को सुनते तो बहुत सारी बातें उनके सामने साफ होती। अभिभाषण का जब जवाब देंगे तो आप को स्पष्ट रूप से बताएंगे कि अपराधों में कितनी गिरावट आई है।

विस चुनाव में थे ‘AAP’ के सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल ने थामा ‘कमल’, हुए भाजपा में शामिल

जून 2013 में केदारनाथ में आई आपदा के बाद धाम के पुनर्निर्माण में कर्नल कोठियाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सेवानिवृत्ति के बाद वह युवाओं को सेना में भर्ती के लिए प्रशिक्षण देने में जुट गए। वहीं उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के चुनाव से पहले कर्नल कोठियाल ने आम आदमी पार्टी (आआपा) में शामिल होकर राजनीतिक पारी की शुरुआत की। कर्नल कोठियाल ने आम आदमी पार्टी छोड़ने के पीछे खास वजह बताई थी। दरअसल उन्होंने अपना इस्तीफा आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेजा। इस इस्तीफे में उन्होंने लिखा था कि पूर्व सैनिकों, अर्धसैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कर्नल कोठियाल को उत्‍तराखंड में आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया। आम आदमी पार्टी ने 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन वह एक सीट भी नहीं जीत पाई।

देहरादून(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :  

उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहे अजय कोठियाल ने बीजेपी का कमल थाम लिया है। अजय कोठियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की उपस्थिति में मंगलवार को देहरादून में बीजेपी की सदस्यता ली। उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिनों पहले अजय कोठियाल ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और उन्होंने अपना इस्तीफा सीधे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजा था। इस संबंध में उन्होंने खुद ट्वीट कर के जानकारी दी थी।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्ध सैनिकों, बुजुर्गों और बुद्ध‌िजिवियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए मैं पार्टी छोड़ रहा हूं।

अजय कोठियाल के दमी पार्टी (आआपा) की सदस्यता से इस्तीफा देने के साथ ही आम आदमी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रहे भूपेश उपाध्याय ने भी पार्टी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की नीतियों से खफा होकर भूपेश उपाध्याय ने ये कदम उठाया था।

विधानसभा चुनाव में वे आप के मुख्यमंत्री का चेहरा भी थे, लेकिन चुनाव में खुद के साथ ही आआपा के अन्य प्रत्याशियों की भी जमानत जब्त हो गई थी। कोठियाल ने पूर्व सैनिकों, बुजुर्ग, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों की भावनाओं के चलते इस्तीफा देने को वजह बताई थी। कोठियाल के इस्तीफा के कुछ देर के भीतर ही आआपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय ने भी पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है।

कर्नल अजय कोठियाल और पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय के बाद तीन सौ से अधिक पदाधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया था। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजे गए इस्तीफे में पदाधिकारियों ने वर्तमान में जिस तरह से संगठन काम रहा है। उससे ऐसा लगता है कि उत्तराखंड में आआपा का कोई भविष्य नहीं है। 

अपने इस्तीफे को लेकर उन्होंने कहा था कि त्यागपत्र पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्धसैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए दिया है। कोठियाल के बाद आम आदमी पार्टी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय ने भी इस्तीफा दे दिया है।

उल्लेखनीय है कि कर्नल अजय कोठियाल ने भारतीय सेना में रहते हुए 17 आतंकवादियों को ढेर किया था, जिसके बाद वे चर्चा में आए थे। वे टिहरी गढ़वाल के गुरदासपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने दो बार एवरेस्ट फतेह किया है. साथ ही एवरेस्ट के कई अभियानों का भी नेतृत्व किया है। केदारनाथ पुनर्निमाण के दौरान भी उनकी भूमिका काफी सक्रिय रही थी।

Screening Camp for Eyes on 24,05,2022

Chandigarh May 24, 2022

A free screening camp for eyes  was organized by Boys’ Hostel no. 3, at Bhai Ghanaiya Ji Institute of Health, Panjab University Chandigarh in collaboration with Department of Ophthalmology, Govt. Medical College & Hospital, Sector 32, Chandigarh. Dr. J.S. Sehrawat, Warden, Boys Hostel No. 3, and Dr. Rupinder Kaur, CMO, BGJ Institute, Panjab University Chandigarh coordinated the successful organization of eye screening camp on 24.05.2022.

Dr. Sudesh Arya and his team comprising of four doctors, junior residents, five optometrists and eye-donation counselors started the screening camp from 9.00 am to 1.00 pm. More than 250 students, faculty members, staff and their family members were examined for their vision, any pathology/problem and few were also referred for checking their spectacle numbers etc.  Individuals with serious eye defects were refereed to GMCH-32, Chandigarh for their comprehensive check-up and screening. Guidance was also given to the patients regarding eye related diseases for those patients diagnosed for having such problem. The organizers also distributed free eye drops and medicines to the needy patients in the camp. “Such initiatives are helpful for the people who cannot afford expensive procedures and medicines, said Dr. Sudesh Arya, Professor, Department of Ophthalmology, Govt. Medical College & Hospital, Sector 32, Chandigarh.    Eye donation pledge were also submitted by some participants in the camp. Dr. Sehrawat, Warden, BH-3 thanked the GMCH-32 team and CMO, BGJ institute for coordination in this humanitarian effort towards the service of humanity.

केवल ढींगरा प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक एवं प्रवक्ता

डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली :

केवल ढींगरा प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक एवं प्रवक्ता,
चन्दवीर हूडा मीडिया इंचार्ज,
रविन्द्र रावल प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त

Panchkula Police

Police Files Panchkula, May 2022

डिटेक्टिव स्टाफ नें दो मोटरसाईकिल चोरी के मामलों में दो आरोपियो को किया काबू 

 पंचकूला 24 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की दो वारदातों में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राहूल पुत्र शंकर वासी गांव घाटीवाला पिन्जोर पंचकूला तथा मन्दीप सिंह पुत्र मोनू पुत्र ओम प्रकाश वासी गाँव टँगरा हरि सिह कालका के रुप में हुई ।

उपरोक्त आरोपियो नें दिनांक 05 अप्रैल 2022 को नागरिक अस्पताल कालका से स्पैण्डर मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था इसके अलावा आरोपियो नें दिनांक 06 मई 2022 को नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 में मोटरसाईकिल सीडी डिलैक्स चोरी की वारदात अंजाम दिया था ।

चोरी के उपरोक्त दोनों मामलों में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम नें आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज नें बताया कि उपरोक्त दोनो आरोपी विशेषकर सरकारी अस्पतालों में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अन्जाम देते थे एक वारदात उन्होनें सरकारी अस्पताल कालका  में व दुसरी वारदात नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 में की थी । जो दोनो वारदातों में चोरी की हुई मोटरसाईकलो को बरामद कर लिया गया ।

समाज के लोगों को एकजुट होकर नशा को करना होगा खत्म: एसीपी

 पंचकूला 24 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, नशे की रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा अलग-2 स्थानों पर जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज दिनांक 24 मई को पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एसीपी सुरेन्द्र सिंह यादव द्वारा ग्रामीण क्षेत्र बरवाला में मौजिज व अन्य मार्किट एसोसिएशन को लेकर नशे खिलाफ कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

 जिस कार्यक्रम के तहत एसीपी पंचकूला नें नशे से दूर रहनें के प्रति लोगो को जागरुक करते हुए कहा कि नशा का जब शुरुआत में सेवन करते तो अच्छा लगता है परन्तु धीरे -2 वह आपको शारिरिक तौर पर, मानसिक तौर पर, परिवारिक तथा आर्थिक रुप से कमजोर करता है जिसकी चपेट में आप आकर अपनीं जिन्दगी के साथ -2 अपनें परिवार को भी बर्बाद कर देते है ।

इसके अलावा एसीपी नें कहा नशे की रोकथाम हेतु जागरुक करते हुए कहा कि नशे की जड से खत्म करनें हेतु आमजन के सहयोग की जरुरत होती है और पुलिस बिना आमजन की सहयोग से सफल नही हो सकती है इसलिए पंचकूला पुलिस की तरफ से आप सभी से अपील है कि आपके आस-पास , क्या कोई नशे के प्रति जानकारी हो तो तुरन्त व्टसअप के माध्यम से 708-708-1100 नम्बर पर जानकारी दें ।  

इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस चौकी इन्चार्ज बरवाला मुकेश कुमार तथा आसपास गाँव व बरवाला क्षेत्र के मौजिज व्यकित मौजुद रहें ।

सगींन अपराधो को लेकर पुलिस कमीश्रर नें सभी एसीपी के साथ बैठक

 पंचकूला 24 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 24 मई 2022 को जी.ओ. मैस पुलिस लाईन पंचकूला में सगींन अपराधो को लेकर पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी नें सभी एसीपी व इन्चार्ज क्राईम युनिट के साथ मीटिंग ली गई ।

जिस मीटिंग के दौरान पुलिस कमीश्रर नें सभी एसीपी से उनके कार्य की रिपोर्ट लेकर दिशा-निर्दश जारी किये गये इसके अलावा कहा कि अपहरण, रेप, डकैती और हत्या जैसे संज्ञेय अपराधों में तुरंत मामला दर्ज करके कार्यवाही करे इसके अलावा महिला व बाल विरुद्व अपराधो पर भी ततपर्ता से कार्यवाही करें ।

मीटिंग के दौरान पुलिस कमीश्रर नें बैठक के दौरान कहा कि जिला कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति चुस्‍त-दुरुस्‍त रखने के लिए थानों पर ही पीडि़तों की फरियाद सुनी जाए और उनकी समस्‍या का समाधान किया जाए । थानों पर लंबित मामलों में शीघ्रता से निस्तारण करें इसके अलावा जिला के वांछित तथा इनामी बदमाशो पर निगरानी करके जल्द गिरफ्तार करके इसके अलावा कहा कि जिला में अपराधों पर पूर्णतया अंकुश लगानें हेतु शहर व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढाई जाए और जिला में फ्लैग मार्च निकाला जाएं ।

इस मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह ,एसीपी श्री राजकुमार कौशिक, एसीपी श्री सुरेन्द्र सिंह यादव, एसीपी श्री राजकुमार रंगा,एसीपी कालका श्री मुकेश कुमार, एसीपी श्रीमति ममता सौदा, एसीपी क्राईम श्री अमन कुमार तथा इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सेक्टर  सिंघराज, इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर निर्मल सिंह , इन्सपेक्टर डिटेक्टिव स्टाफ मोहिन्द्र सिंह मौजूद रहें ।

अपराधो की रोकथाम हेतु पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

  • फ्लैग मार्च पुलिस वाहन ईआरवी,राईडर,क्युआरटी के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया 

    पंचकूला 24 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में अपराधो की रोकथाम व जिला में शांति व्यवस्था बनाएं रखनें के लिए पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया । जिस मुख्य उदेश्य है जिला में शांति व्यवस्था बनाएं रखना और अपराधो पर रोकथाम लगाना ।

फ्लैग मार्च का सचांलन सहायक पुलिस आयुक्त श्री राजकुमार कौशिक के द्वारा माजरी चौंक से लेकर सेक्टर 1, सेक्टर 02, सेक्टर 04, सेक्टर 06, सेक्टर 07, सेक्टर 08, सेक्टर 09 , सेक्टर 10 , बेला विस्ट, शालीमार चौंक से सेक्टर 20 पंचकूला की तरफ से डॉयल 112 इआरवी , क्यु आर टी तथा राईडर व पैदल गस्त करते हुए अन्य कालौनी इत्यादि में फ्लैग मार्च निकाला गया । इस फ्लैग कें सचांलन सहायक पुलिस आयुक्त श्री राजकुमार कौशिक नें बताया कि शहर में अपराध की रोकथाम के साथ-साथ अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास को लेकर पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफु कुरैशील के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया और फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारी व अन्य कर्मचारियो नें अपनी टीम के साथ शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरे और शहर में होने वाली हर एक गतिविधियो को बारिकी से देखा गया इसके साथ पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह नें भी बार्डर नाकों इत्यादि निरिक्षण किया गया ।

इस फ्लैग मार्च के दौरान एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा तथा प्रंबधक थाना सेक्टर 07 निरिक्षक हरिराम ,इन्सपेक्टर ट्रैफिक बिजेन्द्र सिह तथा प्रंबधक थाना सेक्टर 05,व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहें ।

क्राईम ब्रांच -19 नें अवैध नशा के मामलें में दो को किया काबू

पंचकूला 24 मई

  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रऱ पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में नशे की रोकथाम हेतु जागरुक व नशा तस्करो के खिलाफ कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत कल दिनांक 23 मई 2022 को इन्सपेक्टर निर्मल सिंह क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें चरस आरोपी को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान अन्नत कुमार पुत्र रघुराम वासी सिल्वर सिटी डेराबस्सी पंजाब तथा सतनाम उर्फ सता पुत्र गुरनाम सिंह वासी गाँव धमाला पिन्जोर जिला पंचकूला के रुप में हुई ।  

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें कल दिनांक 23 मई को सेक्टर 03 पेट्रोल पंप के पास से एक एक्टिवा सवार व्यकित अन्नत कुमार पुत्र रघुराम वासी सिल्वर सिटी डेराबस्सी पंजाब को 520 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया गया जिस आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया इसके अलावा क्राईम ब्रांच की दुसरी टीम नें वासुदेवपुरा कालौनी पिन्जोर के पास एक व्यकित सतनाम उर्फ सता पुत्र गुरनाम सिंह वासी गाँव धमाला पिन्जोर जिला पंचकूला को 4.20 ग्राम हैरोईन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

Swachh Bharat Abhiyaan

Chandigarh May 24, 2022

In an effort to contribute towards the National “Swachh Bharat Abhiyaan”, a cleanliness drive was organized by the Department of Zoology in association with NSS Unit of Panjab University, Chandigarh on May 24, 2022. The drive was headed by Dr. Y.K. Rawal, Chairperson and coordinated by Dr. Archana Chauhan, Swachhata co-ordinator, Department of Zoology and Dr. Simran Preet and Dr. Vivek Kumar, NSS program officers. A total of 200 persons including faculty, students and staff members of the department along with NSS volunteers participated in this activity.  A “Trash to Treasure” competition on the Theme “What you throw away can throw up a new idea.” was also carried out.  16 students submitted their product made from waste material. Prof. Neelima R. Kumar and Prof. V.K. Walia judged the products submitted by the participants. Ms. Tanya Gupta won the first prize, Ms. Shivani sinhmar got the second prize, Ms. Anchal Mehta got the Third prize. Ms. Dhriti Bragta and Ms. Alka won the consolation prizes.