हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट के खिलाफ दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

सुबह लगभग 10:40 पर वरिष्ठ वकील देवदत्त कामत ने चीफ जस्टिस एन वी रमना की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच के सामने यह मामला रखा. कामत ने कहा, “हाईकोर्ट ने जो अंतरिम आदेश दिया है। वह संविधान के अनुच्छेद 25 यानी धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का सीधा हनन है। एक तरह से कोर्ट यह कह रहा है कि मुस्लिम छात्राएं हिजाब न पहनें, सिख छात्र पगड़ी न पहनें और दूसरे धर्मों के छात्र भी कोई धार्मिक वस्त्र न पहनें।” वरिष्ठ वकील ने मांग की कि सुप्रीम कोर्ट आज ही या सोमवार को इस मामले को सुने। लेकिन चीफ जस्टिस तुरंत दखल देने पर सहमत नजर नहीं आए।

ड़ेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली(ब्यूरो) :

कर्नाटक हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उच्च न्यायालय में सुनवाई जारी है। साथ ही शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि सही समय पर कोर्ट मामले में हस्तक्षेप करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह देख रहा है कि कर्नाटक में क्या हो रहा है और हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है। सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों से कहा कि इसे राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा न बनाएं और सुप्रीम कोर्ट सही समय पर हस्तक्षेप करेगा।

कर्नाटक के स्कूल एवं कॉलेजों में हिजाब पहनने पर रोक के खिलाफ दायर अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है। चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना की बेंच ने कहा कि उचित समय पर हम इस अर्जी पर सुनवाई करेंगे। इसके साथ ही अदालत ने अर्जी दाखिल करने वालों को नसीहत दी है कि वे इस मामले को ज्यादा बड़े लेवल पर न फैलाएं। चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना की बेंच ने याचिकाकर्ताओं से कहा कि वे इसे राष्ट्रीय मुद्दा न बनाएं। अदालत ने साफ तौर पर कहा कि इस मसले पर याचिकाकर्ताओं को हाई कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए, जहां सोमवार को एक बार फिर से सुनवाई होनी है।

अदालत ने कहा कि सही समय पर वह इस मसले पर सुनवाई करेगी। शीर्ष अदालत ने केस की सुनवाई करते हुए कहा, ‘हम देख रहे हैं कि कर्नाटक में क्या हो रहा है और मामला हाई कोर्ट में लंबित है।’ अदालत ने याचिकाकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि वे इस मामले को राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा बनाने से बचें। उचित समय पर शीर्ष अदालत की ओर से दखल दिया जाएगा। बता दें कि कर्नाटक हाई कोर्ट ने गुरुवार को अंतरिम आदेश देते हुए स्कूल और कॉलेजों में हिजाब पर बैन जारी रखने की बात कही थी। इसके साथ ही कोर्ट ने सोमवार को एक बार फिर से मामले की सुनवाई करने की बात कही है।

हाई कोर्ट के अंतरिम आदेश को ही चुनौती देते हुए कांग्रेस के नेता BV श्रीनिवास में उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल की। अर्जी में उनकी मांग थी कि शीर्ष अदालत को इस अंतरिम फैसले पर रोक लगानी चाहिए।

गौरतलब है कि हिजाब को लेकर छिड़ा विवाद कर्नाटक के बाहर भी फैलने लगा है। महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों में हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन किए गए हैं। इन प्रदर्शनों में कहा गया है कि हिजाब चॉइस का मामला है और संविधान के तहत यह अधिकार है। ऐसे में इसके लिए अनुमति दी जानी चाहिए।

CSSEIP at Panjab University Organised One day Webinar organized

Chandigarh February 11, 2022 

            A One day Webinar was organised on 11-02-2022 by Centre for the Study of Social Exclusion and Inclusive Policy (CSSEIP) Panjab University, Chandigarh on the Topic “Educational Position of Muslim Community” under the Speaker Dr. Ali Abbas, Assistant Prof. Dept. of Urdu, Panjab University Chandigarh. The Welcome address was done by Prof. Ashok Kumar, Director – CSSEIP & Professor in Hindi, Panjab University.

            The session was moderated by Dr. Kanchan Chandan, teaching faculty, CSSEIP, Panjab University. The speaker discussed about the education system of Muslim community. The speaker started his lecture by talking about the situation of Muslim community in the context of education. He argued that Muslim community gives importance to education which is very significant for all. It is only education which can act as a way to self-emancipation. It is only education which can lead to improvement in mind set of the society. The speaker discussed about the education system of Muslim community. He talked about the ‘Madrassa’, the religious Islamic school. Here the Muslim children attained their basic education in their mother tongue like Urdu, Persian etc. After attaining the primary education into Urdu, due to their economic scarcity and incapability to understand the other languages like English, they drop out their school. He also discussed about the issue of corruption. He also discussed in detail various issues such as the issue of unity in diversity and changes seen in this since independence, secularism and many more. Only honest person can contribute in the development of the nation. We should not blame the government for not taking care of Muslim community. India is our country. We should respect and to love our country.

            Dr. Kanchan Chandan expressed her views by stating that the feeling of belongingness is required for our overall development. Dr. Kamala expressed her views. She suggests that we should implement the moral values in practice in our daily life Prof. Ashok Kumar, Director CSSEIP extended vote of thanks and concluded by concluded by Quoting Mahatama Gandhi’s line that we cannot change the world but we must be the change we want to see in the world.

International Day for Women and Girls in Science was organized at P U

Chandigarh February 11, 2022 

A webinar to celebrate International Day for Women and Girls in Science was organized at Panjab University, Chandigarh. The theme of the webinar “Mother-daughter duo in science” was introduced by Dr. Tammanna Sahrawat, Chairperson Centre for Systems Biology and Bioinformatics and Warden Kasturba Hall Girls Hostel, Panjab University. The invited speakers on the occasion were Prof. Vinod Bala Taxak, the first women emeritus scientist of MD University Rohtak and her daughter Dr. Avni Khatkar, who is working as Scientist at CSIR-NPL Delhi. Both laid emphasis on the demand of 21st century to promote equal contribution of women in the field of science, technology, engineering and mathematics.

Dr. Vinod Bala spoke about the crucial contribution of women in the growth of society and the vital role a mother plays to inculcate scientific temper in her child from an early age.

Dr. Avni shared how her mother has been a pillar of strength in her life and wind beneath her wings, which helped her to shape her successful career in science. The occasion was graced by Fellows of PU senate Prof. Sukhbir Kaur, former DSW (W) of PU and Dr. Jayanti Dutta, Deputy Director UGC-HRDC, PU, both of whom are themselves accomplished women of science. The event which hosted passionate and powerful women of science was called off with a vote of thanks by Dr. Tammanna.

PU Results

Chandigarh February 11, 2022 

This is to inform that the result of examination August, September & November  2021 (Golden Chance ) of the following courses have been declared/made public today.

1.            Bachelor of Optometry (B. Optom.) Part-II (Annual) Examination, November, 2021

2.            Certificate Add-on Course Semester , August 2021

3.            Bachelor of Commerce 6th Semester Examination, August 2021 (Golden Chance – Semester System)

4.            B.E. (Computer Science & Engg.) 3rd Semester Golden Chance Examination, September, 2021

5.            B.E. (Computer Science & Engg.) 6th Semester Golden Chance Examination, September, 2021

6.            B.E. (Computer Science & Engg.) 5th Semester Golden Chance Examination, September, 2021

7.            B.E. (Computer Science & Engg.) 2nd Semester Golden Chance Examination, September, 2021

8.            Bachelor of Commerce Third Semester , August 2021 (Golden Chance – Semester System)

The same can be seen at the respective Department/Colleges or Panjab University website.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर  युवाओं की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं : चन्द्र मोहन

पंचकूला 11 फरवरी

हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्र मोहन ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में  बेरोजगारी से युवाओं का ध्यान भटकाने के लिए  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर  युवाओं की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं और बिना किसी नीति  निर्धारण के सरकार गुमराह करने में पारंगत और  निष्णात हो चुकी है।

चन्द्र मोहन ने कहा कि यह कैसी विडम्बना है कि  मुख्यमंत्री बार बार युवाओं को रोजगार के नाम पर जुमले बांटने ‌का काम कर रहे हैं और यही कारण है कि युवा आत्महत्या जैसा विभित्स कदम उठाने के लिए विवश और लाचार हैं। उन्होंने कहा कि गृह राज्य मंत्री ने राज्य सभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि साल 2018-2020 के दौरान 25000 हजार से ज्यादा लोगों बेरोजगारी और कर्ज में डूबने के कारण ‌ आत्महत्या की। यह केन्द्र और राज्य सरकार का सबसे बड़ा जीवन्त उदाहरण है कि युवाओं के साथ छलावा किया गया है।

 वर्ष 2014 में 2 करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष रोजगार देने का वायदा करने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी बता सकते हैं कि पिछले 7 साल में कितने युवाओं को रोजगार दिया गया। इसके विपरित कोविड की भयावह  परिस्थितियों के कारण देश में लगभग 12 करोड़ लोगों का रोजगार चला गया और लोगों का वेतन कम हो गया जिससे वह मानसिक तनाव न सहने के कारण  आत्महत्या जैसा अकल्पनीय कदम उठाने के लिए विवश हो रहे हैं।

 उन्होंने कहा कि जब से हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है और बिना पर्ची और खर्ची नौकरी देने का झूठा आडम्बर किया उस की पोल खुल गई है। खट्टर सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया है।  उन्होने कहा कि यह हरियाणा के युवाओं का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लिए गए अधिकतर पेपर लीक हो रहें हैं, जिसके कारण युवाओं की सरकारी नौकरी प्राप्त करने की चाहत लम्बी होने के साथ साथ उनकी आयु भी निकलती जा रही है।

 उन्होंने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के लिए इससे बड़ी विचित्र  स्थिति और क्या हो सकती है मुख्यमंत्री को तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी को नौकरी निकालने के लिए स्वयं ब्यान देना पड़ता है कि  इन श्रेणियों के लिए विभागों से 11 फरवरी तक रिपोर्ट देने को कहा गया है। इसी लिए हरियाणा प्रदेश देश में बेरोजगारी में पहले  स्थान पर है और प्रदेश में हर चौथा युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है।

 चन्द्र मोहन ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन को तुरंत अपने पद से हटाया जाए या उसे नैतिकता के आधार पर तुरंत अपना त्यागपत्र सौंप देना चाहिए  जिस प्रकार से गुजरात में केवल एक पेपर लीक होने पर अपनी जिम्मेदारी समझते हुए गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष  असित वोरा ने  9 दिसंबर 2021 को हैड क्लर्क की परीक्षा का पेपर  के लीक की नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है।  उन्होंने मांग की है कि आज तक जितने भी पेपर लीक हुए हैं उन सभी की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो से करवाई जाए ताकि सरकार की पारदर्शिता का लबादा उतार कर उसे वास्तविकता का बोध करवाया जा सके।

Rashifal

राशिफल, 11 फरवरी 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

11 फरवरी 2022:   आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। वैवाहिक जीवन के उजले पहलू का अनुभव करने के लिए अच्छा दिन है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

11 फरवरी 2022:   बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। किसी नये काम के आगाज के लिए आपको पहले उसके बारे में अनुभवी लोगों से बात करनी चाहिए। अगर आज आपके पास समय है तो उस क्षेत्र के अनुभवी लोगों से मिल लें जो काम आप शुरु करने वाले हैं। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

11 फरवरी 2022 :   कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। समय और धन की कद्र आपको करनी चाहिए नहीं तो आने वाला वक्त परेशानियों भरा रह सकता है। घर में मरम्मत का काम या सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा। आपकी आँखें चमकने लगेंगी और धड़कनें तेज़ हो जाएंगी, आज जब आप अपनी सपनों की राजकुमारी से मिलेंगे। रचनात्मक कामों से जुड़े लोगों के लिए बेहतरीन दिन है, क्योंकि उन्हें वह शोहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें लम्बे समय से तलाश थी। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

11 फरवरी 2022:   मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। आप सभी पारिवारिक कर्ज़े ख़त्म करने में क़ामयाब रहेंगे। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

11 फरवरी 2022 : आज ख़ास दिन है, क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य आपको कुछ असाधारण काम करने की क्षमता देगा। बिना विचार किये आपको किसी को भी अपना पैसा नहीं देना चाहिए नहीं तो आपको आने वाले वक्त में बड़ी परेशानी है सकती है। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। मुहब्बत के मोर्चे पर आज आपकी तूती बोलेगी, क्योंकि आपका महबूब आपकी रसिक कल्पनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए तैयार है। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से देखें तो चीज़ें आपके पक्ष में जाती हुई नज़र आ रही हैं।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

11 फरवरी 2022 :    तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

11 फरवरी 2022 :    नियमित व्यायाम के माध्यम से वज़न को नियन्त्रित रखें। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है। नौकरी-पेशे के लिहाज़ से की गयी यात्रा सकारात्मक फल देगी। आपको इंटरव्यू के दौरान दिमाग़ ठण्डा रखने और ख़ुद को अभिव्यक्त करने की ज़रूरत है। नए विचारों और आइडिया को जाँचने का बेहतरीन वक़्त। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

11 फरवरी 2022 :  दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। आम परिचितों से व्यक्तिगत बातों को बांटने से बचें। आपकी आँखें चमकने लगेंगी और धड़कनें तेज़ हो जाएंगी, आज जब आप अपनी सपनों की राजकुमारी से मिलेंगे। संयम और साहस का दामन थामे रखें। ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

11 फरवरी 2022 :   अगर आप पिछले कुछ वक़्त से झुंझलाहट महसस कर रहें हैं तो आपको याद रखना चाहिए कि सही कर्म और विचार आज आपके लिए बहुप्रतीक्षित राहत लेकर आएंगे। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। दोस्त मददगार और सहयोगी रहेंगे। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। जिस पहचान और पुरस्कार की उम्मीद आप कर रहे थे, वह बाद के लिए टल सकती है और आपको हताशा का सामना करना पड सकता है। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

11 फरवरी 2022 :  जब सेहत से जुड़ा मामला हो तो ख़ुद को अनदेखा नहीं करना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। ऐसी जानकारी ज़ाहिर न करें, जो व्यक्तिगत और गोपनीय हो। प्यार में थोड़ी निराशा आपको हतोत्साहित नहीं कर सकेगी। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

11 फरवरी 2022 :  आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

11 फरवरी 2022 :   आपका रूख़ा बर्ताव आपके जीवनसाथी का मूड ख़राब कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि किसी का अनादर और गम्भीरता से न लेना रिश्ते में दरार डाल सकता है। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। कार्यक्षेत्र में दिल लगाने से बचें नहीं तो आपकी बदनामी हो सकती है। यदि आप किसी से जुड़ना भी चाहते हैं तो ऑफिस से दूरी बनाकर ही उनसे बात करें। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

पंचांग 11 फरवरी 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज आज नवरात्रि पारणा है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः माघ़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः दशमी दोपहर 01.53 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः मृगशिरा प्रातः 06.37 तक है। 

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

योगः वैधृति सांय काल 07.48 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः मकर,  चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.07,  सूर्यास्तः 06.04 बजे।