राजस्थान में रोड़ा एक्ट संशोधन विधेयक को लेकर राजभवन और सरकार के बीच ठन गई है। एक तरफ राज भवन कह रहा है कि रोड़ा एक्ट संशोधन संबंधी कोई विधेयक राजभवन नहीं आया, जबकि सरकार कह रही है कि यह बिल तो राष्ट्रपति को भिजवाने के लिए राज्यपाल को पहले ही भिजवाया जा चुका था। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सीपीसी में अमेंडमेंट संबंधी बिल था। गृह विभाग ने 24 नवंबर 2020 को यह बिल राजभवन भेजा था सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि आज तक हमारे पास यह बिल वापस नहीं आया है। उनका कहना था कि सीएम गहलोत की मंशा के अनुसार भूमि नीलाम नहीं होती।
डेमोक्रेटिक फ्रंट(ब्यूरो),जयपुर:
राजस्थान में किसानों की जमीन की नीलामी या कुर्की रोकने के विधेयक को लेकर कांग्रेस सरकार और राजभवन आमने-सामने हो गए हैं। सोमवार को किसानों का प्रतिनिधिमंडल राजभवन में पहुंचा और बैंकों का कर्ज नहीं चुकाने वाले किसानों की पांच एकड़ तक जमीन नीलामी या कुर्की से रोकने से जुड़े विधेयक को अनुमति देना का आग्रह किया। राजभवन ने इस तरह का कोई विधेयक उनके यहां विचाराधीन होने से मना कर दिया। शाम को राजभवन से एक बयान जारी कर कहा गया है कि रिमूवल आफ डिफिक्लटीज एक्ट (रोडा एक्ट)-1974 में संशोधन का कोई विधेयक राज्यपाल के अनुमोदन के लिए नहीं आया है। राज्यपाल के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार ने बताया कि इस संबंध में सोमवार को ज्ञापन देने आए किसानों को भी बता दिया गया है। राजभवन से बयान जारी होने के बाद मुख्यमंत्री के ओएसडी की तरफ कहा गया सत्य यह है कि राजस्थान सरकार ने दो नवंबर, 2020 को दीवानी प्रक्रिया संहिता की धारा 60 (1) (बी) में संशोधन में संशोधन किया गया था, जिसमें पांच एकड़ जमीन पर किसान क्रेडिट कार्ड से कर्ज लेने पर जमीन की नीलामी व कुर्की पर रोक लग जाती है। यह विधेयक अभी तक राजभवन में विचाराधीन है।
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने प्रदर्शन किया और राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन देकर विधेयक पर हस्ताक्षर करने की मांग की। किसान नेता राजाराम मील ने कहा कि राज्यपाल पांच एकड़ कृषि भूमि तक की नीलामी रोकने को लेकर विधानसभा में पारित विधेयक पर राज्यपाल हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं। राज्यपाल ने खुद प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात नहीं की, बल्कि उनके सचिव मिले। उन्होंने कहा कि राजभवन में रोडा एक्ट नाम से कोई विधेयक नहीं आया है। वह किसानों को शब्दों को जाल में फंसा रहे हैं। अगर रोडा शब्द नहीं लिखा है तो क्या हुआ, विधेयक को जमीन की नीलामी रोकने का है।
दरअसल, पिछले सप्ताह सूबे में कर्ज नहीं चुका सकने वाले कई किसानों की जमीन नीलाम करने की प्रक्रिया बैंकों ने शुरू की थी। इस पर भाजपा और किसान संगठनों ने सरकार पर निशाना साधा था। विवाद बढ़ा तो मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि व्यावसायिक बैंकों द्वारा कर्ज नहीं चुका पाने वाले किसानों की जमीन रोडा एक्ट के तहत नीलाम की जा रही है। सरकार ने इसे रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने पांच एकड़ तक जमीन की नीलामी रोकने के लिए विधानसभा में विधेयक पारित किया गया था, लेकिन अब तक राज्यपाल की अनुमति नहीं मिलने के कारण यह कानून नहीं बन सका है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/650746-cm-governer-1_1632545411.jpg421750Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-24 17:31:562022-01-24 17:34:27रोड़ा एक्ट संशोधन विधेयक को लेकर राजभवन और सरकार के बीच ठन गई
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर कडी सुरक्षा को लेकर पुलिस नें कडे सुरक्षा के इंतजाम
पुलिस सादें कपडो पर निगरानी हेतु तैनात की गई
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर सुरक्षा को लेकर 18 विशेष पुलिस नाकें लगायें गयें
कुल 27 नाकों के द्वारा की जा रही है निगरानी
पुलिस बाडी कैमरो के द्वारा भी निगरानी करेंगी
पंचकुला पुलिस, 20 जनवरी 2022
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के लिए परेड ग्राऊण्ड सैक्टर 05 पचंकूला में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था इन्तंजाम कियें गये और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस को लेकर जिला पुलिस पंचकूला द्वारा कडी चौकसी बरती जा रही है जो पुलिस नें सुरक्षा को लेकर 18 पुलिस नाकें स्थापित कियें गयें जिनके द्वारा आनें जाने वाले सदिग्ध व्यकित या वाहनों पर निगरानी रखी जा रही है इसके अलावा पुलिस द्वारा अलग से 9 पुलिस बार्डर नाकें भी लगायें गयें है जिनके द्वारा आनें जानें वालों पर निगरानी की जा रही है इसके साथ पंचकूला पुलिस के द्वारा सभी प्रबंधक थाना अपने अपनें क्षेत्र में स्थित में स्थित होटल, धर्मशालाओ व बाजारों में चैंकिग, की जा रही इसके अलावा बिना नम्बर वालें वाहनों पर सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी की जा रही है ताकि किसी प्रकार कोई असमाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो ।
पंचकूला पुलिस की आमजन से अपील है कि कोई सदिंग्ध व्यकित के बारें में कोई बस बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, होटल व ढाबा, धर्मशाला, गेस्ट हाउस में ठहरने का पता चलता है तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन/चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत दे । और इसके अलावा कहा कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कोई लावारिस वस्तु दिखाई देती है तो उसे न छुए क्योंकि इसमें कोई बम या विस्फोटक पदार्थ हो सकता है । ऐसी लावारिस वस्तुओं के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें । ताकि समय रहते अप्रिय घटना होने से बचा जा सके ।
इसके अलावा पंचकूला पुलिस नें ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करतें हुए कहा कि दिनांक 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर परेड ग्राउंड सैक्टर 05 पंचकूला की तरफ आनें जानें वालें इन्टरनल रुट हैफेड चौक, सैक्टर 04/05 ट्रैफिक लाईट चौकं से अन्दर की तरफ व सैक्टर 09/10 ट्रैफिक लाईट चौक की तरफ ये रास्ते बंद रहेंगें इन रास्ते से परेड ग्राऊण्ड में हिस्सा लेनें के अलावा किसी भी वाहन को अन्दर नही जानें दिया जायेगा इस सम्बन्ध में आप लोगो से अपील है कि आप इन रास्तो के अलावा कोई अन्य रास्तो का प्रयोग करकें पुलिस का सहयोग करें ।
पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में उम्मीदवार के स्थान पर फिजिकल टेस्ट देनें वालें अन्य तीन आरोपी काबू
पंचकुला पुलिस, 20 जनवरी 2022
मामलों में अब तक 22 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि माह दिसम्बर 2021 में हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन के द्वारा पुलिस विभाग में पुरुष कांस्टेबल की फर्ती की प्रक्रिया के तहत ताऊ देवी लाल सैक्टर 03 पंचकूला में फिजिकल परिक्षा ली जा रही थी तभी परीक्षा के दौरान दिनांक 20 दिसम्बर 2021 को हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन की ओर सें फिजिकल परिक्षा के दौरान असल उम्मीदवार के स्थांन पर दुसरें व्यक्ति के खडे होनें व टेस्ट में हिस्सा लेनें का प्रयास करनें के मामलें बारें सूचना प्राप्त हुई थी । जो सूचना प्राप्त करकें इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 21 एएसआई हरेन्द्र सिह नें मौका पर पहुँचकर आरोपियो के खिलाफ धारा 419/420/467/468/471/120बी भा.द.स. एंव एच.पी.ई एक्ट 2021 के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और मामलों में गहनता जांच हेतु पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार एस.आई.टी, का गठन किया गया औऱ एस.आई.टी. इन्चार्ज एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार के द्वारा जांच करतें हुए पुलिस विभाग व अन्य विभागो में फर्तीयो में फर्जीवाडा करनें वालों के खिलाफ कार्यावही करतें हुए कल दिनांक 23 जनवरी को मामलें में सलिप्त दो आरोपी सन्दीप कुमार पुत्र कृष्ण वासी गाँव चुलकाना जिला पानीपत, शमशेर पुत्र सुरजभान गाँव जोरासी पानीपत तथा आज दिनांक 25 जनवरी को अन्य सलिप्त तीसरें आऱोपी पवन पुत्र सतवीर सिह वासी गाँव जाजनवाला नरवाना जीन्द को गिरफ्तार किया गया है जो आरोपियो नें असली उम्मीदवारों के जगह पर फिजिकल टेस्ट देकर धोखाधडी के मामलों में गिरफ्तार किया गया है ।
एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार नें जानकारी देते हुए बताय कि पुलिस विभाग व अन्य विभागों में अन्य पदो पर फर्ती फर्जीवाडा नें धोखाधडी करकें असली उम्मीदवारो की जगह परिक्षा देनें व फिजिकल देनें वालों के खिलाफ 5 मामलें दर्ज कियें गयें और मामलें में जांच कार्यवाही करते हुए अब 22 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है और आरोपियो के पास सें फर्जी कागजात भी बरामद कियें गयें और दिनांक 23 जनवरी को अन्य 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-24 15:50:062022-01-24 15:56:05Police Files, Panchkula – 20 January
– हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक श्री अजीत बालाजी जोशी ने पचंकूला में ‘प्योर फॉर श्योर’ फ्यूलिंग का किया उद्घाटन
पंचकूला, 24 जनवरी:
अपने 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर भारत पेट्रोलियम कॉर्पाेरेशन लिमिटेड ने 100 शहरों में एनर्जी स्टेशनों के लिए डिजिटल रूप से सक्षम नेक्स्टजेन ‘प्योर फॉर श्योर’ फ्यूलिंग पहल का विस्तार किया है।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी ने पचंकूला सेक्टर 2 स्थित भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन के पेट्रोल पंप पर ‘प्योर फॉर श्योर’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भारत पेट्रोलियम कॉर्पाेरेशन लिमिटेड के प्रादेशिक प्रबंधक श्री सूरज प्रताप भी उपस्थित थे।
सूरज प्रताप ने बताया कि बीपीसीएल ईंधन स्टेशनों को ईंधन की 100 प्रतिशत गुणवत्ता और मात्रा को सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक जियो फेंसिंग तकनीक के माध्यम से सुरक्षित टैम्पर प्रूफ इलेक्ट्रॉनिक लॉक जो टैंकरों को बीपीसीएल ईंधन स्टेशन पर पहुंचने पर ही खाली करने के लिए अनलॉक करने की अनुमति देता है, जिसके द्वारा सुरक्षित टैंकरों के माध्यम से ईंधन वितरित किया जाता है। इसके अलावा एक एकीकृत डिजिटल भुगतान प्रणाली (आईपीएस) जो अपने अत्याधुनिक रिटेल स्वचालन प्रणाली के माध्यम से केवल वितरित ईंधन मात्रा की स्वचालित बिलिंग सुनिश्चित करता है।
उन्होंने बताया कि ‘यूफिल’ एक डिजिटल ग्राहक अनुभव है जो बीपीसीएल के उस वादे को पूरा करता है और यह सुनिश्चित करता है कि ईंधन भरने के अनुभव के हिस्से के रूप में उनके ग्राहकों का समय, प्रौद्योगिकी और पारदर्शिता पर पूरा नियंत्रण हो। यूफिल की कार्यक्षमता तेज, सुरक्षित और स्मार्ट है। अपने ईंधन भरने के तरीके में बदलाव की तलाश करने वाले ग्राहकों के लिए, यह एक आसान और सुविधाजनक समाधान है।
यूफिल कार्यान्वित करने के लिए किसी ऐप डाउनलोड की आवश्यकता नहीं है। ग्राहक अपने फोन पर पहले से डाउनलोड किए गए किसी भी भुगतान ऐप जैसे जी पे, पेटीएम, फोन पे आदि का उपयोग कर सकते है। उन्होंने बताया कि प्योर फॉर श्योर, जिसे 2001 में बीपीसीएल द्वारा लॉन्च किया गया था, देश में ईंधन की रिटेल बिक्री को फिर से परिभाषित किया और कंपनी ने सही मात्रा में सुनिश्चित गुणवत्ता की गारंटी दी। आज देश में 8600 से अधिक फ्यूल स्टेशन प्योर फॉर श्योर आउटलेट प्रमाणित हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp-Image-2022-01-24-at-18.03.15-1.jpeg1024683Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-24 15:42:572022-01-24 15:44:27भारत पेट्रोलियम कॉर्पाेरेशन लिमिटेड ने 100 शहरों में एनर्जी स्टेशनों के लिए डिजिटल रूप से सक्षम नेक्स्टजेन प्योर फॉर श्योर फ्यूलिंग पहल का किया विस्तार
उपायुक्त महावीर कौशिक ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला सचिवालय के सभागार में विभिन्न प्रतियोगिताओं की 6 विजेता बालिकाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से नकद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने प्रतियोगिताओं की विजेता बालिकाओं को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने विजेता बच्चियों से बातचीत कर उनके अनुभव भी जाने। उन्होंने विजेता बच्चियों के अभिभावकों को भी बधाई दी और कहा कि बच्चों की उपलब्धियों में उनका अहम योगदान है।
उपायुक्त ने कहा कि आज बेटियां बेटों से कम नहीं हैं और हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हमारी बेटियां कई वरिष्ठ पदों पर आसीन हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भी बेटियों के उत्थान तथा सशक्तिकरण के लिए उन्हें ऐसे मंच प्रदान किए जा रहे हैं जिससे वे अपनी एक अलग पहचान बनाने के साथ-साथ देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकती हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी, डा. सविता नेहरा ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में दिसंबर माह में सामाजिक कार्य, गायन तथा स्पॉट पेंटिंग में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें जिला के सरकारी व निजी स्कूलों के साथ-साथ बाल देख-रेख संस्थानों के बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में 6 बच्चियों को विजेता घोषित किया गया। सामाजिक कार्य प्रतियोगिता में सानवी गुप्ता विजयी रही जबकि गायन प्रतियोगिता में हरप्रीत ने बाजी मारी। इसी तरह स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में आन्या, अनाया सैनी, अदिती तथा प्रनीत कौर विजयी रही।
उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के कारण जिला में राष्ट्रीय बालिका दिवस से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन ऑनलाईन माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूलों व बाल देख-रेख संस्थानों में भी यह प्रतियोगिताएँ करवाई जाएंगी। विभाग द्वारा बालिकाओं के उत्थान के लिए और जरूरतमंद बालिकाओं की सहायता के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और विभाग द्वारा समय-समय पर जरूरतमंद बालिकाओं की मदद भी की जाती है।
इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ की जिला सयोंजक किरण भाटिया भी उपस्थित थी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/DSC_2696.jpg6831024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-24 15:33:392022-01-24 15:34:47उपायुक्त ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विजेता बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र व नकद पुरसकार से किया सम्मानित
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की किसानों के लिए मुआवजे की मांग
कहा- लगातार कई दिन से हो रही बारिश के चलते कई फसलों को हुआ नुकसान
किसानों को अबतक नहीं मिला पिछले सीजन में हुए नुकसान का मुआवजा- हुड्डा
किसानों के प्रति अपना रवैया बदले सरकार, अन्नदाता को परेशान करना बंद करे- हुड्डा
24 जनवरी, चंडीगढ़ः
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों के लिए मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि पिछले लगभग 2 हफ्ते से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है। इससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है। आलू समेत सब्जी की कई फसलें तो पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। गेहूं और सरसों के किसानों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा है। इसलिए सरकार को बिना देरी किए किसानों को हुए नुकसान की स्पेशल गिरदावरी करवाकर तत्काल मुआवजा देना चाहिए।
हुड्डा ने कहा कि पिछले कई सीजन से किसान लगातार मौसम की मार झेल रहे हैं। बार-बार उनकी तरफ से मुआवजे की भी मांग की जाती है। लेकिन, ना बीमा कंपनियों की तरफ से और ना ही सरकार द्वारा उनके नुकसान की भरपाई की गई। पिछले सीजन में भी ज्यादा बारिश और जलभराव की वजह से साढ़े पांच लाख एकड़ से ज्यादा फसलों का खराबा हुआ था। लेकिन, आज तक किसान मुआवजे का इंतजार ही कर रहे हैं। ना सरकार ने मुआवजा दिया और ना ही जलभराव की समस्या का कोई समाधान किया। इसके चलते किसानों को पिछली फसल का तो नुकसान हुआ ही, इस सीजन में भी वे बुवाई नहीं कर सके। ऐसे में सरकार को उन किसानों के लिए डबल मुआवजे का ऐलान करना चाहिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि सरकार को पिछले दिनों हुई बारिश के चलते हुए व्यापक जलभराव की निकासी के लिए भी फौरन व्यवस्था करनी चाहिए। ताकि किसानों को और अधिक नुकसान से बचाया जा सके।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वे कोरोना संक्रमण की वजह से आइसोलेशन में हैं। लेकिन, जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर किसानों के बीच पहुंचेंगे। क्योंकि, उन्हें लगातार किसानों की शिकायतें मिल रही हैं। कहीं उन्हें मौसम की मार झेलनी पड़ रही है तो कहीं सरकारी कुप्रबंधन। सरकारी अनदेखी की वजह से पहले उन्हें डीएपी नहीं मिला, अब यूरिया और सूरजमुखी के बीज के लिए उनके चक्कर कटवाए जा रहे हैं। हुड्डा ने कहा कि सरकार अपने रवैये को सुधारे और अन्नदाता को परेशान करना बंद करे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/11/bhupinder.jpg260194Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-24 15:20:322022-01-24 15:21:25मुआवजे के साथ फौरन जल निकासी की भी व्यवस्था करे सरकार- हुड्डा
Panjab University(PU), Chandigarh Professor Dr. Kewal Krishan has brought laurels to the University, as he secured 3rd place worldwide amongst the most prolific and productive top 20 authors in forensic anthropology research. This was revealed in a bibliometric analysis published in a UK based Elsevier Journal “Journal of Forensic and Legal Medicine”. PU has secured 4th position in forensic anthropology research amongst the world universities and institutes.
The bibliometric analysis is based upon the total number of papers published and citations received in the field of forensic anthropology retrieved from Scopus – a major publication and citation database. Amongst the most prolific authors, the first position was secured by Dr. Cristina Cattaneo of the University of Milan, Italy and Dr. Tanuj Kanchan from Kasturba Medical College/now at AIIMS, Jodhpur, was placed second in the list. It is a proud moment for India as two of the top three most prolific researchers in forensic anthropology belongs to India.
Dr. Kewal Krishan is Professor at Department of Anthropology at PU, who has made distinct contributions to various aspects of the human morphology and their forensic applications in Indian populations. Recently, in an analysis by the Stanford University scientists, Dr. Krishan has been listed at 17th position in the list of top 20 forensic scientists of the world. Till date, Dr. Krishan has published 274 papers in anthropology and allied fields and has more than 24,000 citations to his credit.
Dr. Krishan said “this is due to the constant encouragement and motivation by our worthy Vice Chancellor, Prof. Raj Kumar for conducting research and international collaboration that a PU professor secured 3rd place and Panjab University got 4th rank amongst all the international institutes and universities in forensic anthropology research”.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/Press-note-1-Dr-Kewal-Krishan-Photo.jpg868979Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-24 15:15:122022-01-24 15:15:13PU Professor Secures 3rd position in Forensic Anthropology Research Worldwide
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
24जनवरी 2022: आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। नाते-रिश्तेदार तरक़्क़ी और समृद्धि के लिए नयी योजनाएँ लाएंगे। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 जनवरी 2022: हृदय-रोगियों के लिए कॉफ़ी छोड़ने का सही समय है। अब इसका ज़रा भी इस्तेमाल दिल पर अतिरिक्त दबाव डालेगा। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें लेकिन शाम के वक्त आपको धन लाभ हो सकता है। अपनी जीवन में एक संगीत पैदा करें, समर्पण का मूल्य समझें और हृदय में प्रेम व कृतज्ञता के फूल खिलने दें। आप अनुभव करेंगे कि आपका जीवन अधिक अर्थपूर्ण हो रहा है। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। ऑफिस में आज आपको स्थिति को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिए। अगर आपका बोलना जरुरी नहीं है तो चुप रहें, कोई भी बात जबरदस्ती बोलकर आप खुद को परेशानी में डाल सकते हैं। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। अगर आप जीवनसाथी के अलावा किसी और को अपने ऊपर असर डालने का मौक़ा दे रहे हैं, तो जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 जनवरी 2022 : आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। नए क़रार फ़ायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुँचाएंगे। निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। दिन के दूसरे हिस्से में आप आराम करना और अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 जनवरी 2022 : आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. ग़लत बातों को ग़लत वक़्त पर कहने से बचें। जिन्हें आप चाहते हैं, उनका दिल दुखाने से बचें। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे। रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी आज यह साबित कर सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 जनवरी 2022 : अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। बिना किसी अनुभवी शख्स की सलाह के आज ऐसा कोई भी काम न करें जिससे आपको आर्थिक हानि हो। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आज आप कुछ अलग क़िस्म के रोमांस का अनुभव कर सकते हैं। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। बाहरी लोगों का हस्तक्षेप आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी उत्पन्न कर सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 जनवरी 2022 : दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। अगर बातचीत और चर्चा आपके मुताबिक़ न हो, तो आप नाराज़गी में कड़वी बातें कह सकते हैं जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है – इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। कुछ लोग सोचते हैं कि वैवाहिक जीवन ज़्यादातर झगड़ों और सेक्स के इर्द-गिर्द ही घूमता है, लेकिन आज आपके सब कुछ शान्त रहने वाला है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 जनवरी 2022 : आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। अपने दोस्तों और परिवार के सहयोग के चलते आप नए आत्मविश्वास और रोमांच से भरपूर रहेंगे। ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी। परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन दिन के आख़िर में आपका जीवनसाथी आपकी परेशानियों को सहलाएगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24जनवरी 2022 : मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा। किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। शाम को साथियों का साथ मज़ेदार रहेगा। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे- साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24जनवरी 2022 : ज़िंदगी का भरपूर लुत्फ़ उठाने के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं को क़ाबू में रखें। योग का सहारा लें, जो आध्यात्मिक, मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखकर दिल और दिमाग़ को बेहतर बनाता है। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। दिन चढ़ने पर किसी पुराने दोस्त से सुखद मुलाक़ात होगी। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। ऐसे काम हाथ में लें, जो रचनात्मक प्रकृती के हैं। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 जनवरी 2022 : अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएँ नहीं। आत्मविश्वास की कमी को ख़ुद पर हावी न होने दें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपकी समस्या को और जटिल बनाएगा, साथ ही आपकी तरक़्क़ी में भी रोड़ा अटकाएगा। अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। दफ़्तर के कामकाज में ज़्यादा व्यस्तता के चलते अपने जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता तनावपूर्ण हो सकता है। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। रिश्तेदारों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में परेशानी पैदा कर सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 जनवरी 2022 : बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। अपना कुछ समय दूसरों को देने के लिए अच्छा दिन है। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। काम में पेशेवर रवैया आपको सराहना दिलाएगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 जनवरी 2022 : सेहत को देखभाल की ख़ास ज़रूरत है। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/03/images-1.jpg225225Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-24 03:05:322022-01-24 03:08:18राशिफल, 24 जनवरी 2022
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः माघ़,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः षष्ठी प्रातः काल 08.44 तक है,
वारः सोमवार ।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः हस्त प्रातः 11.15 तक है,
योगः सुकृतः प्रातः काल 11.11 तक,
करणः वणिज,
सूर्य राशिः मकर, चंद्र राशिः कन्या,
राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,
सूर्योदयः 07.17, सूर्यास्तः 05.50 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/panchang-2-5.jpg7761200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-24 02:48:562022-01-24 02:49:40पंचांग, 24 जनवरी 2022
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.