उन्‍नाव रेप पीड़िता की मां को टिकट देने पर कुलदीप सेंगर की बेटी का प्रियंका वाड्रा को संदेश

कांग्रेस ने 2017 के बहुचर्चित उन्नाव रेप कांड में पीड़िता की माँ आशा सिंह को टिकट दिया है। इस मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को 17 वर्षीया लड़की के साथ बलात्कार का दोषी ठहराते हुए उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई गई थी। उन्नाव रेप पीड़िता की मां को टिकट देने के संबंध में जानकारी देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ‘हमारी उन्नाव की प्रत्याशी गैंगरेप पीड़िता की मां आशा सिंह हैं। वे चुनाव लड़ना चाहती हैं। हमने उनको मौका दिया।’ उन्होंने आगे कहा, ‘जिस सत्ता के जरिए उनके पति की हत्या हुई, बेटी का रेप हुआ, एक्सीडेंट हुआ, ऐसे में वही सत्ता अपने हाथों में लें।’ वहीं राजस्थान में हुए एक मूक बधिर के बलात्कार झेलने वाली बच्ची पर प्रियंका वाड्रा खामोश है और अपने जन्मदिन का आनंद उठा रही है।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट – लखनऊ/चंडीगढ़:

उन्‍नाव गैंगरेप पीड़ित की मां आशा सिंह को विधानसभा चुनाव में टिकट देने को लेकर पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्‍वर्या सेंगर ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें उन्‍होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की कड़ी आलोचना की है। उन्‍होंने कहा कि उन्‍नाव गैंग रेप पीड़िता की मां को टिकट देने को लेकर प्रियंका गांधी को समाज और नैतिकता का धर्म कभी माफ नहीं करेगा।

उन्‍नाव. उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए 125 प्रत्‍याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से जारी इस पहली सूची में उन्‍नाव गैंगरेप पीड़िता की मां को भी प्रत्‍याशी बनाने का ऐलान किया गया है। कांग्रेस ने गैंगरेप पीड़िता की मां आशा सिंह को उन्‍नाव से चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है। अब कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्‍वर्या सेंगर ने एक वीडियो जारी कर इस बाबत प्रियंका गांधी वाड्रा पर हमला बोला है। ऐश्‍वर्या ने कांग्रेस महासचिव को संबोधित करते हुए इस वीडियो में कहा कि प्र‍ियंका गांधी वाड्रा राजनीतिक दृष्टिकोण से उठाया गया यह कदम शायद आपको एकदम सही लगे, लेकिन समाज और नैतिकता का धर्म इसके लिए आपको कभी माफ नहीं करेगा। ऐश्‍वर्या सेंगर ने गैंगरेप पीड़िता और उनकी मां आशा सिंह पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। ऐश्‍वर्या ने कहा कि 10 मार्च को आपको (प्रियंका गांधी वाड्रा) इसका परिणाम भी दिख जाएगा। उन्‍नाव का आशीर्वाद मेरे साथ था और हमेशा रहेगा। बता दें कि पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।

ऐश्‍वर्या सेंगर

कुलदीप सेंगर की बेटी ऐश्‍वर्या सेंगर ने वीडिया जारी कर प्रियंका गांधी पर तंज कसा है। रेप पीड़िता की मां आशा सिंह को कांग्रेस द्वारा टिकट देने पर ऐश्‍वर्या ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्‍होंने प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा, ‘प्रियंका गांधी वाड्रा जी आपके द्वारा उठाया गया यह कदम (आशा सिंह को टिकट देने का फैसला) राजनैतिक दृष्टिकोण से अपको एकदम सही लग सकता है। मैं राजनीत‍ि तो नहीं जानती हूं पर समाज और नैतिकता का धर्म इसके लिए आपको कभी माफ नहीं करेगा।” बता दें कि कांग्रेस की ओर से जारी प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट में 125 उम्‍मीदवारों के नाम हैं। इसमें उन्‍नाव से आशा सिंह को बतौर उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में उतारा गया है।

ऐश्‍वर्या सेंगर ने वीडियो जारी करते हुए उन्‍नाव गैंगरेप पीड़िता और उनकी मां आशा सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्‍होंने कहा कि लड़की हूं, लेकिन सच सामने लाने के लिए मैं भी लड़ सकती हूं। उन्‍होंने आगे कहा, “जिस मां-बेटी (गैंगरेप पीड़िता की मां आशा सिंह) को आपने (प्रियंका गांधी वाड्रा) टिकट दिया है, उन पर आईपीसी की धारा 420 के अलावा नकली टीसी बनवाने का मुकदमा भी दर्ज है। आपने जिस परिवार को टिकट दिया है, उस पर उन्‍नाव में ही दर्जनों मामले दर्ज हैं। इसी मामले में अभी-अभी उनकी जमानत अर्जी खारिज हुई है।”

ऐश्‍वर्या इस वीडियो में लगातार प्रियंका गांधी वाड्रा पर हमलावर रहीं। उन्‍होंने आगे कहा कि जब मेरी मां को टिकट मिला था तब तो आपकी (प्रियंका गांधी वाड्रा) पार्टी को सारा धर्म-अधर्म याद आ गया था। ऐश्‍वर्या ने कहा, “यह एडमिटेड फैक्‍ट है कि उस समय (रेप की घटना के वक्‍त) मेरे पिता (कुलदीप सिंह सेंगर) का लोकेशन 17 किलोमीटर दूर उनके उन्‍नाव कार्यालय में पाई गई थी। आज मैं सबके सामने कहती हूं कि यदि इस बात का एक भी सबूत है कि मेरे पिता ने इनकी ओर (गैंगरेप पीड़िता) आंख उठाकर भी देखा है तो मेरे पूरे परिवार को फांसी की सजा सुना दी जाए।”

नामांकन से पहले नाहिद हसन गिरफ्तार

बीते 13 जनवरी को देर शाम समाजवादी पार्टी की ओर से सपा-आरएलडी के गठबंधन वाले प्रत्याशियों की ओनली सूची जारी की गई। इस सूची में समाजवादी पार्टी द्वारा शामली जिले की कैराना सीट के लिए नाहिद हसन का नाम घोषित किया गया है। आपको बता दें कि नाहिद हसन के खिलाफ पुलिस में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसी के साथ उन्हें कैराना से हिन्दुओं के अतिचर्चित पलायन का मास्टरमाइंड भी कहा जाता है। कई भाजपा नेताओं ने नाहिद हसन को दोबारा टिकट दिए जाने पर सवाल खड़े किए हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि नाहिद हसन पर जमीन खरीदने के मामले में धोखाधड़ी का भी केस दर्ज है। वह शामली जिले की विशेष अदालत से भगोड़ा भी घोषित किया जा चुका है। नाहिद हसन कैराना से सपा के वर्तमान विधायक भी हैं। उनकी माँ तबस्सुम इसी क्षेत्र से पूर्व सांसद रहीं हैं। लम्बे समय तक फरार रहने वाले नाहिद हसन ने जनवरी 2020 में अदालत में सरेंडर किया था। लगभग 1 माह से अधिक समय तक जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत मिली थी। फरवरी 2021 में उत्तर प्रदेश पुलिस ने नाहिद हसन, उनकी माँ तबस्सुम और 38 अन्य लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।

सरिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट – लखनऊ :

शामली में सपा प्रत्याशी नाहिद हसन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी गैंगस्टर एक्ट मामले में की गई है। बताया जा रहा है कि नाहिद हुसैन नॉमिननेशन फाइल करने जा रहा था तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसे फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया है। सोमवार को सरकारी वकील और नाहिद के वकील इस मामले में कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे। सुनवाई के दौरान पुलिस फोर्स और पीएसी मौजूद रही। सपा प्रत्याशी पर करीब 17 मुकदमे दर्ज हैं। बता दें, 2019 में शामली की विशेष अदालत ने नाहिद को भगोड़ा घोषित किया था और पूरे एरिया में मुनादी करवाई थी। सितंबर 21 में उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया था, कुछ घंटों के बाद उन्हें जमानत मिल गई थी। पुलिस ने उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट भी लगा दिया था।

समाजवादी पार्टी द्वारा गुरुवार (13 जनवरी 2022) को शामली जिले की कैराना सीट के लिए नाहिद हसन का नाम घोषित किया गया था। उनके खिलाफ पुलिस में दो दर्जन से अधिक​ आपराधिक मामले दर्ज हैं। लम्बे समय तक फरार रहने वाले नाहिद हसन ने जनवरी 2020 में अदालत में सरेंडर किया था। लगभग 1 माह से अधिक समय तक जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत मिली थी। फरवरी 2021 में उत्तर प्रदेश पुलिस ने नाहिद हसन, उनकी माँ पूर्व सांसद तबस्सुम और 38 अन्य लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।

नाहिद को कैराना से हिन्दुओं के अतिचर्चित पलायन का मास्टरमाइंड भी कहा जाता है। भाजपा ने रालोद-सपा गठबंधन में नाहिद हसन को दोबारा टिकट दिए जाने को समाजवादी पार्टी का ‘जिन्नावाद’ बताया है। साथ ही सपा के इस फैसले पर बीजेपी नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं, क्योंकि हसन पर जमीन खरीदने के मामले में धोखाधड़ी का भी केस दर्ज है। इसके अलावा शामली जिले की विशेष अदालत से उसे भगोड़ा भी घोषित किया जा चुका है।

बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए शुक्रवार को ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था, “अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में जिस कैराना से हिन्दुओं को पलायन करने पर मजबूर किया था आज उसी विधानसभा क्षेत्र से कुख्यात गैंगस्टर को प्रत्याशी बनाकर समाजवादी पार्टी कैराना को फिर से उसी कालखंड में ले जाना चाहती है!”

मूक बधिर से न बलात्कार न किसी प्रकार का अत्याचार रास्थान पुलिस और कॉंग्रेस के ब्यान

हाथरस मामले में पीड़िता के घर जाकर परिजनों से मिलने वाली प्रियंका गाँधी को अलवर रेप केस में न्याय की माँग करने वाले प्रदर्शनकारियों की आवाज तक नहीं सुनाई दे रही है। आज इस संबंध में भाजपा ने उस होटल के बाहर प्रदर्शन किया जहाँ प्रियंका अपना जन्मदिन मनाने के लिए रुकी हुई हैं। ‘शेर बाग होटल’ सवाई माधोपुर के रणथम्भौर में है, जहाँ प्रियंका वाड्रा अपने पति और बच्चों के साथ जन्मदिन मनाने छुट्टियों पर गई हैं। अजीब बात ये है कि जो प्रियंका हाथरस घटना के समय पीड़ित परिजनों से मिलने उनके घर तक चली गई थीं, वो प्रियंका वाड्रा होटल के बाहर खड़ी लड़कियों की आवाज सुनने के बाद भी उनसे मिलने नहीं आईं। इस घटना के बाद कई लोग प्रियंका वाड्रा की हिपोक्रेसी भी उजागर कर रहे हैं जो यूपी चुनाव में महिलाओं के नाम पर अपनी राजनीति कर रही हैं और अपने प्रदेश में उनकी अनदेखी कर रही हैं।

डेमोक्रेटिक फ्रंट(ब्यूरो), जयपुर/ :

राजस्थान के अलवर में बहुचर्चित दिव्यांग रेप केस में नया मोड़ आ गया है। पुलिस का दावा है कि मेडिकल रिपोर्ट में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जयपुर में नाबालिग का पांच डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल जांच की जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अलवर की पीड़िता से बात की है। यूपी कांग्रेस के सह प्रभारी सचिव धीरज गुर्जर ने देर रात ट्वीट कर प्रियंका गांधी के पीड़िता के पिता से बात करने और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निर्देश दिए जाने की जानकारी दी।

धीरज गुर्जर ने ट्वीट किया, ‘अलवर में जो घटना घटी है, वो बर्दाश्त नहीं है। पीड़िता के पिता से प्रियंका गांधी की फ़ोन पर बात हुई है। उन्हें हर तरह से मदद का भरोसा दिलाने के साथ ही किसी भी प्रकार की सहायता के लिए सीधा सम्पर्क करने के लिए कहा है। साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी घटना के बारे में जानकारी लेने के साथ पीड़िता के इलाज,परिवार के ख़्याल और दोषियों पर त्वरित कार्यवाही का आग्रह किया है।’

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूरे मामले की जानकारी ली है। उन्होंने हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया है। प्रियंका गांधी के फोन के बाद सीएम अशोक गहलोत ने पहली बार अलवर मामले में ट्वीट कर दरे रात प्रतिक्रिया दी है।

अपने बयान में अलवर की SP ने कहा, “आज डॉक्टरों के एक एक्सपर्ट पैनल बोर्ड ने, जिन्होंने अस्पताल में बच्ची की सर्जरी भी की है उसमें मेडिकल ज्यूरिस्ट व अन्य एक्सपर्ट हैं, उन्होंने एक रिपोर्ट हमें प्रेषित की। यह रिपोर्ट घावों के प्रकार के बारे में है। हम वह पूरी रिपोर्ट कानूनी आधार पर प्रकाशित नहीं कर सकते। लेकिन उस रिपोर्ट में उन्होंने जो विचार व्यक्त किए हैं, उसमें प्राइवेट पार्ट पर हुए घाव का कारण Penetrative Assault नहीं पाया गया है। तो अभी तक के फैक्ट्स, मेडिकल रिपोर्ट्स और टेक्निकल सबूतों से हमारे पास जो जानकारी है वह ये बताती है कि इसमें दुष्कर्म की संभावना नहीं है।”

अलवर की इन्हीं SP ने घटना के दिन पीड़िता के साथ दुष्कर्म की संभावना जताई थी। अब यही अलवर पुलिस पीड़िता के अपहरण को भी नकार रही है। पुलिस के अनुसार पीड़िता खुद से ही तिजारी ब्रिज पर जाते दिखी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस ऑटो में पीड़िता सवार थी, उसकी भी FSL जाँच में पुलिस को संदेह नज़र नहीं आया। एसपी तेजस्विनी गौतम ने अनुसार, “अंतिम मिला CCTV फुटेज घटना स्थल से 300 मीटर पहले का है। इसमें लड़की लगभग 7:30 बजे चलते दिखाई दे रही।” पुलिस द्वारा जारी एक वीडियो में पीड़िता वारदात वाली जगह से 200 मीटर दूर ओवरब्रिज पर अकेले जाती दिख रही है। फिलहाल पीड़िता का इलाज जयपुर में किया जा रहा है। उनके माता-पिता को मीडिया से दूर रखा गया है।

वहीं राजस्थान भाजपा ने पीड़िता के इंसाफ के लिए 17 और 18 जनवरी को सभी मंडलों में राजस्थान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का एलान किया है। यह घोषणा भाजपा नेता सतीश पुनिया ने की है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक अलवर के बयान को आरोपितों को बचाने की कोशिश करार दिया है। सतीश पुनिया ने लिखा:

भाजपा के सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इस मामले में राजस्थान सरकार पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस पूरे घटना की CBI से जाँच करवाने की माँग की है।

गौरतलब है कि 11 जनवरी (मंगलवार) को पीड़िता 12 बजे लोगों को खेत के रास्ते सड़क पर जाती दिखी थी। बाद में उन्हें लहूलुहान हालत में ओवरब्रिज के नीचे पाया गया था। हालत गंभीर होने के चलते पीड़िता को जयपुर रेफर कर दिया गया।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 15 January

पुलिस नें नाईट कर्फ्यु की उल्लंघना करनें वालें कैफे/ रेस्टोरैंट पर कार्यवाही करतें हुए 5 आरोपी काबू ।

पंचकूला पुलिस, 15 जनवरी 2022

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला हरियाणा अर्लट सुरक्षित अभियान के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी नाईट कर्फयु की उल्लंघना करनें वालें के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

सैक्टर 16 पंचकूला की मार्किट में हाट फिस्ट रेस्टोरैंट द्वारा नाईट कर्फ्यु की उल्लंघना करनें पर आरोपी मोहित कुमार पुत्र राम शरण, हैप्पी पुत्र अजीव सिह, अशोक कुमार पुत्र प्रेमचंद वासी गाँव देवी नगर सैक्टर 03 पंचकूला को गिरफ्तार किया गया । आरोपियो नें नाईट कर्फयु की उल्लंघना करकें मार्किट सैक्टर 16 पंचकूला में हाट फिस्ट रेस्टोरैंट के आगें सार्वजनिक स्थान पर खाना व अन्य सामान परोसा जा रहा था । पुलिस नें मौका पर पहुँचकर हाट फिस्ट रेस्टोरैंट के खिलाफ धारा 188/269/270 भा.द.स. तथा डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत थाना सैक्टर 14 में मामला दर्ज करकें मौका से उपरोक्त 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

सैक्टर 14 पंचकूला की मार्किट में पिज्जा शॉप द्वारा नाईट कर्फ्यु की उल्लंघना करके देर रात्रि लापी नोज पिज्जा खुलने पर कडी कार्यवाही करतें आरोपी विरेन्द्र सिंह चन्देल पुत्र विजय सिंह गांव मधान धर्मपुर तहसील ठियोग थाना ठियोग जिला शिमला हाल शिव विहार कालोनी निपर बरोटी वाला बेरियर मढावाला जिला पचकुला को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ धारा 188/269/270 भा.द.स. तथा डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत थाना सैक्टर 14 में मामला दर्ज करकें मौका से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

सैक्टर 20 पंचकूला की मार्किट में पिज्जा शॉप द्वारा नाईट कर्फ्यु की उल्लंघना करके देर रात्रि सैक्टर 20 पंचकूला की मार्किट में कटानी ढाबा खोलकर नाईट कर्फ्यु की उल्लंघना करनें पर ढाबा मालिक के खिलाफ धारा 188/269/270 डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत थाना सैक्टर 20 पंचकूला में मामला दर्ज करकें आरोपी सुमित पुत्र श्री राम वासी गाँव भिलवानी खानपुर कलां जिला सोनीपत हाल सनसिटी परिक्रमा सैक्टर 20 पंचकूला को गिरफ्तार किया गया ।

डीसीपी पंचकूला नव वर्ष की पहली क्राईम मीटिंग लेते हुए जारी किये दिशा निर्देश

पंचकूला पुलिस, 15 जनवरी 2022

  • लम्बित मामलों में जल्द कार्यवाही हेतु बीट प्रणाली के माध्यम से करें कार्यवाही।
  • बिना वैक्सीन के कोई भी (कर्मचारी व आमजन नागरिक) की सार्वजनिक स्थान पर एन्ट्री बैन है।
  • नाईट कर्फ्यु के दौरान उल्लंघना करनें वालों पर होगी सख्त कार्यवाई।
  •  गणतन्त्र दिवस को लेकर बार्डर नाकों को किया अलर्ट।

                     आज दिनांक 15 जनवरी 2022 को नव वर्ष 2022 की पहली क्राईम मीटिंग लघु सचिवालय सैक्टर 01 पंचकूला सभागर में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला व प्रंबधक थाना के साथ आयोजित की गई । मीटिंग के दौरान क्राईम को लेकर अहम मुददो पर विचार विर्मश करकें दिशा- निर्देश जारी कियें गयें । और मीटिगं के दौरान डीसीपी पंचकूला नें लम्बित मुकदमों में कार्यवाई व लम्बित शिकायतो पर समयनुसार कार्यवाही करनें बारें निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से लम्बित बर्दाश्त नही की जायेगी और सभी प्रंबधक थाना को बीट प्रणाली के माध्यम से कार्यावाही करें ताकि किसी भी प्रकार से कोई मामला व शिकायत लम्बित ना रहें ।

इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला नें राज्य सरकार द्वारा जारी महामारी अलर्ट सुरक्षित अभियान के तहत भी निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी निर्देशो की उल्लंघना करनें वालों को बर्दाश्त नही किया जायेगा और कोविड-19 के सम्बन्ध मे किसी भी प्रकार की लापरवाही नाईट कर्फ्यु की पालना ना करनें वालों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 व सरकार के आदेशो की उल्लंघना करनें पर धारा 188 भा.द.स. के कार्यवाई की जायेगी औऱ राज्य सरकार के आदेशानुसार जनवरी 2022 से बिना वैक्सीन लगे व्यकित को सार्वजनिक स्थान या किसी अन्य कार्यालयो मे जानें पर मनाही की हुई है इस सम्बन्ध में कहा कि अगर किसी व्यकित या कर्मचारी नें वैक्सीन नही लगवाई तो वह समयनुसार अपनी वैक्सीन करवायें ।

इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला नें अवैध शराब के सम्बंध में किसी भी प्रकार से तस्करी, अवैध फैक्ट्ररी, सार्वजनिक स्थान पर शराब का प्रयोग करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई अमल में लाई जायेगी इसके अलावा पब्लिक पलेस पर जुआ सट्टेबाजी करनें वालों पर भी पुलिस सख्त पेश आयेगी और क्षेत्र में नशीलें पदार्थो (अफीम,चुरा पोस्त, हिरोईन इत्यादि मादक पदार्थो ) की सप्लाई करनें वालों पर नजर रखीं और कडी कार्यवाही की जायेगी  औऱ जो पुरानें एनडीपीएस के मामलों में पकडें आरोपियो पर नजर रखी जायेगी अगर कोई किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि पाई गई तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी

इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में सप्ताह के हर शुक्रवार, शनिवार, रविवार के दिन विशेष चैकिंग अभियान की शुरुआत की हुई है जिस अभियान के तहत कुछ सवेदनशील क्षेत्रो में कैफे,रैस्ट्रोन्ट/ढाबा व होटलो को रात को 10.00 बजें से सुबह 2.00 बजें तक नाकें व चैकिग की जाती है इस चैकिग के दौरान बिना लाईसैंस धारक कैफें, हुक्काबार चलानें वालों पर भी नजर रखते हुए कडी कार्यवाही की जायेगी ।

डीसीपी पंचकूला नें कोर्ट काम्पलैक्श की सिक्युरिटी को लेकर भी निर्देश जारी कियें गयें है कोर्ट काम्लैक्श की सिक्युरिटी व चैकिग इत्यादि को लेकर नोडल अधिकारी नियुक्त किया हुआ है जो समयनुसार चैकिंग व अन्य प्रकार की गतिविधियो पर नजर रखेंगें ।

इसके अलावा डीसीपी पंचकूला नें गणतन्त्र दिवस व पडौसी राज्य पंजाब में चुनाव को लेकर बार्डर नाको को भी अर्लट किया गया है और आनें जानें वालों पर होगी निगरानी किसी प्रकार की सदिंग्धता पाई जानें पर कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।

इसके अलावा डीसीपी पंचकूला नें कहा कि जिला पंचकूला में अतिक्रमण को लेकर भी निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस की टीम हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी),नगर निगम विभाग के साथ सहयोग के रुप में कार्य कर रही है औऱ जहा से भी अतिक्रमण हटाया जा रहा है वहा पी.सी.आर तथा राईडर के द्वारा भी गस्त पडताल व निगरानी की जायेगी ताकि, वहां दोबारा कब्जा न हो औऱ अगर कोई इस प्रकार की फिर से कोई गतिविधि पाई जाती तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी । इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला नें सभी प्रंबधक थानों के निर्देश देते हुए कहा कि अवैध झुग्गियों को बसाने में मदद करने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त एक्सन लें और जिला पंचकूला अवैधता तरीके से किसी भी प्रकार की रेहडी-फडियो और वाहनों के द्वारा अवैध रुप से बिक्री करनें वालों पर कार्यवाही करें ।

इस मीटिग के दौरान एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार , एसीपी पंचकूला राजकुमार, एसीपी श्री उमेद सिह, एसीपी श्री सतीश कुमार, एसीपी श्री मुकेश कुमार तथा शहरी ट्रैफिक इन्सैक्टर यशदीप सिह, सुरजपुर ट्रैफिक इन्सपैक्टर अजीत सिह , थाना सैक्टर 05 प्रबंधक इन्सपैक्टर बच्चू सिह, प्रंबधक थाना सैक्टर 14 इन्सपैक्टर दलीप सिह, प्रंबधक थाना सैक्टर 20 इन्सपैक्टर राजीव मिगलानी , प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर इन्सपैक्टर अरविन्द कुमार , प्रबंधक थाना पिन्जौर इन्सपैक्टर रामपाल, तथा क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 इन्सपैक्टर अमन कुमार , क्राईम ब्राच सैक्टर 19 इन्चार्ज इन्सपैक्टर अन्नत राम तथा डिटैक्टिव स्टाफ इन्चार्ज इन्सपैक्टर मोहिन्द्र सिह व अन्य कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला से सम्बन्धित इन्चार्ज मौजूद रहें ।

पंचकूला पुलिस नें करीब 45 लाख रुपयें के गुमशुदा मोबाईल को बरामद करकें किया मालिको के हवालें  

पंचकूला पुलिस, 15 जनवरी 2022

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार खोय हुए मोबाईल फोन को ढुँढकर मालिको के हवालें करनें हेतु एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई थी जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0सें0 के नेतृत्व में साईबर सैल पंचकूला की टीम नें वर्ष 2021 में करीब 45 लाख रुपयें के 349 मोबाईल फोन को बरामद करकें उनके मालिको के वापस कियें गयें ।

इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला नें कहा कि प्राप्त शिकायतो पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस की साईबर सैल की टीम नें मोबाईल फोन के आई.एम.ई.आई नंबर को ट्रैक करकें एंड्रॉयड मोबाईल व आई फोन मोबाईल को ट्रैस किया और पिछलें वर्ष 2021 मे 349 स्मार्टफोन पुलिस द्वारा बरामद कियें गयें जो कि अधिकाश मोबाईल युजर द्वारा गल्ती से गुम हो जातें है और कुछ अन्य चोरी भी हो जाते है हाई-एंड तकनीक का इस्तेमाल करतें हुए पुलिस की समर्पित टीमों द्वारा लापता फोन का पता लगाकर बरामद करकें उनके मालिको के हवालें किया गया ।

इस सम्बन्ध मे साईबर सैल पंचकूला टीम इन्चार्ज उप.नि. इन्द्र सिह नें कहा कि अगर किसी भी व्यकित को मोबाईल फोन चोरी/गुम हो जानें कि स्थिति में सबसे पहले अपनें मोबाईल नेटवर्क टेलीकॉम ऑपरेटर को कॉल करके अपना सिम ब्लॉक करवायें और नजदीकी पुलिस स्टेशन या हरियाणा पुलिस की आनलाईन वैबसाईट पर गुमशुदगी कि रिपोर्ट दर्ज करवायें ।

Prime Minister’s announcement of Start Up Day on 16th January is highly commendable – KS Bhatia Pumpkart

KS Bhatia announced funding of 2 crores for new startups for any young innovator from Chandigarh,

ChandigarhPrime Minister Narendra Modi has announced that ‘National Start-up Day’ will be celebrated every year on 16 January in the country, KS Bhatia of Chandigarh’s biggest and successful startup Pumpkart appreciated this unprecedented effort. KS Bhatia announced a funding of 2 crores for any young innovator from Chandigarh for a new startup, Bhatia said that when he started, there was no support from anywhere, so he took this opportunity to help the youth in startup. Announced funding of up to ₹2 crore to encourage budding innovations.

 Today PM Modi made this announcement during his interaction with startup entrepreneurs. During this, he said that I congratulate all those startups of the country, all the innovative youth, who are raising the flag of India in the world of startups. For this culture of startups reaches far-flung parts of the country, it has been decided to celebrate 16 January as National Startup Day.

A galaxy of international and national stalwarts to deliberate during the one week Faculty Training Programme

Chandigarh January 15, 2022

The University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), Panjab University is organizing a one week faculty training school virtually on “NEW ERA TECHNOLOGIES IN FORMULATION DESIGN SPACE” from January 17 to 22, 2022 under the initiative of UGC Networking Resource Centre. The course will be attended by more than 70 selected faculty participants representing 21 states across the country.

Present training course has been planned with an aim to provide single platform dissemination on multiple forums of novel drug delivery design, development, and real time translation to plug the bench to bedside/ lab to clinic gap. Program will offer a blend of highly innovative state of the art interactive talks from national and international experts both from the industry and academia coupled with live workshops.

Professor Maria José Alonso, Full Professor, University of Santiago de Compostela (USC), SPAIN & Editor-in-Chief, Drug Delivery and Translational Research; Ex-President, Controlled Release Society, will inaugurate the function and deliver the Key Note Address on “Delivery of Proteins and RNA Molecules using Nanotechnology.” Prof. Alonso is a highly accomplished and recognised among the top 10 researchers in the World in Pharmacology (Times Higher Education international ranking, 2010) and appeared on ‘The Power List’ of most influential researchers in field of Biopharmaceuticals (The Medicine Maker, 2020-21). She has h-index of 98 and was Vice-Rector of Research and Innovation of the USC and Visiting Scientist at MIT, Cambridge, US; Univ of Angers, France; Univ of Paris XI, France and is known for her innovative industrial and entrepreneurial expertise.

Chairperson of the Institute, Professor Indu Pal Kaur is the Program Coordinator of the UGC-NRC & Coordinator of the Course, while Dr Vandita Kakkar will be the Joint Coordinator.

A galaxy of international and national stalwarts with in-house faculty will join us to deliberate during the Faculty Training Program on leading topics. All the stalwarts are not only highly accomplished in their areas of research, but are also credited with innovation, products and spin-offs.

1.       Professor May Griffith, Université de Montréal, Quebec, Canada

2.       Professor Tejal A Desai, University of California, San Francisco (UCSF), USA

3.       Professor Samuel Gourion-Arsiquaud, TRI Princeton, USA

4.       Prof. Joachim Kohn, Rutgers University, USA

5.       Prof. Bo Michniak – Kohn, Rutgers University, USA

6.       Prof. Sanjay Garg, University of South Australia

7.       Prof. Mansoor M. Amiji, Bouvé Colg of Health Sci, Northeastern Univ, USA

8.       Dr Deepika Aggarwal, Director R&D, iX Syrinx Pty Ltd, Melbourne, Australia

9.       Dr Ashok Kumar, Wayne State University, USA

10.   Dr Vivek Gupta, St. John’s University, USA

11.   Dr Prashant Dogra, Houston Methodist Res Institute, USA

12.   Mr Sachin Kumbhoje, OpEx Accelerator Pvt. Ltd., Maharashtra

13.   Dr Sudip Roy, Prescience Insilico Pvt. Ltd., Bengaluru

14.   Dr Parneet Kaur Deol GHG Khalsa Colg, Punjab

विदेश सहयोग विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव योगेंद्र चैधरी ने मोरनी के गांव भूड़ी में ‘यूथप्रन्योर कैंप’ का किया शुभारंभ

  • -मोरनी हिल क्षेत्र के 40 युवक-युवतियां को रोजगार सृजन व होमस्टे के साथ-साथ साहसिक गतिविधियों के संचालन प्रक्रिया का दिया जायेगा प्रशिक्षण

पंचकूला, 15 जनवरी:

    विदेश सहयोग विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव एवं रिर्सोस मोबलाईजेशन सैल के सलाहकार योगेंद्र चैधरी ने आज खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा 15 से 24 जनवरी तक मोरनी के गांव भूड़ी में आयोजित किये जा रहे 10 दिवसीय ‘यूथप्रन्योर कैंप’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के निदेशक पंकज नैन भी उपस्थित थे।

‘यूथप्रन्योर कैंप’ में भाग ले रहे युवा-युवतियों को संबोधित करते हुये योगेंद्र चैधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में मोरनी क्षेत्र को देश में एडवेंचर स्पोर्टस एवं हिल स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मोरनी स्थित टिक्करताल में अनेक साहसिक खेल गतिविधियों का शुभारंभ किया, जिससे मोरनी की तरफ पर्यटको का रूझान बढ़ा है। इसी कड़ी में इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की घोषणाओं की निरंतरता को आगे बढ़ाते हुए ‘यूथप्रन्योर कैंप’ का आयोजन किया जा रहा है।  

उन्होंने बताया कि भारत के विभिन्न राज्यों से पर्यटक पैराग्लाईडिंग के लिये मनाली व धर्मशाला जैसे पर्यटक स्थलों पर जाते है। हमें मोरनी को एक मैगनेट के रूप में विकसित करना है ताकि यहां अधिक से अधिक सुविधायें प्रदान कर पर्यटको को मोरनी के प्रति आकर्षित किया जा सके। वर्तमान समय की जीवनशैली इतनी व्यस्त है कि लोगों को कुछ समय बाद ऐसा लगने लगता है कि उन्हें प्राकृतिक सौंदर्य को देखने के लिये पहाड़ी क्षेत्र में जाना चाहिये, जहां पर कुछ समय के लिये अपने कार्यों को भूलकर तरोताजा महसूस कर सके।

उन्होंने  मोरनी क्षेत्र के युवाओं से अपील की कि मोरनी में फूलों के अधिक से अधिक पौधे लगाकर मोरनी क्षेत्र को आकर्षण का केंद्र बनाये और साथ ही आने वाले पर्यटको को भी एक-एक पौधा लगाने के लिये प्रेरित करे ताकि इलाके की हरियाली के साथ साथ सुंदरता में भी वृद्धि हो। उन्होंने बागवानी विभाग को भी फूल वाले पौधे ज्यादा से ज्यादा लगाने के निर्देश दिये।

योगेंद्र चैधरी ने मोरनी क्षेत्र के युवाओं का आह््वान किया कि वे मोरनी को एक स्वच्छ, सुंदर व हरा भरा पर्यटक स्थल बनाने में सरकार का सहयोग करें और आने वाले पर्यटको को भी प्रेरित करें कि वे प्लाॅस्टिक की बोतले व चिप्स के खाली रेपरो को कूड़ेदान में ही डाले। पर्यटक स्थल जितना हरा भरा, साफ सुथरा व स्वच्छ और फूलों से भरा होगा, उतना ही देश व विदेश के पर्यटको को आकर्षित करेगा। उन्होंने कहा कि मोरनी क्षेत्र के निवासी अपने घरों के  अतिरिक्त कमरों को सजाकर व वहां सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करवाकर पर्यटक को रूकने के लिये उपलब्ध करवा सकते है, जिससे उनकी आमदनी में इजाफा हो सकेगा।

इस अवसर पर संबोधित करते हुये श्री पंकज नैन ने बताया कि इस कैंप में 40 युवक-युवतियों को रोजगार सृजन व होमस्टे के साथ-साथ साहसिक गतिविधियों के संचालन के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य मोरनी खंड के युवाओं को रोजगार सृजन व सक्षम करने हेतु अपना कार्य करने के लिए सक्षम बनाना है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा इन युवा-युवतियों को मोरनी के स्थानीय ट्रैक्स के बारे में भी जानकारी दी जाएगी और यहां पर होने वाली वनस्पति, पशु-पक्षी, जीव-जंतुओं की जानकारी मोरनी आने वाले पर्यटकों के साथ साझा करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कैंप में होमस्टे ऑफ इंडिया द्वारा मोरनी के युवाओं को होमस्टे स्थापित करने तथा उसके संचालन के बारे में भी प्रशिक्षित किया जाएगा।

श्री नैन ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में केवल मेरनी खंड के युवा युवतियों को ही शामिल किया गया है। इन 10 दिनों में विभिन्न उच्च अधिकारियों द्वारा समय-समय पर आकर इन युवाओं को संबोधित किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों द्वारा कैंप की विजिट कर युवाओं को क्षेत्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जाएगी ताकि आने वाले पर्यटको को सही जानकारी दें सके।

इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी अमरजीत सिंह, वन विभाग के रेंज अधिकारी संजय कुमार, खेल विभाग की सीनियर सलाहकार पंखुड़ी, प्रदेश के कार्यक्रम अधिकारी रामकुमार व शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

हरियाणा सरकार  की दमनकारी नीतियों के कारण प्रदेश के  किसान, श्रमिक, दुकानदारों और कर्मचारियों सहित सभी वर्गों के लोग परेशान हैं

पंचकूला 15:

हरियाणा  के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि हरियाणा सरकार  की दमनकारी नीतियों के कारण प्रदेश के  किसान, श्रमिक, दुकानदारों और कर्मचारियों सहित सभी वर्गों के लोग परेशान हैं।  इसके अतिरिक्त प्रदेश में कानून व्यवस्था की बदहाली के कारण सरकार से आम लोगों का विश्वास उठना शुरू हो गया है और लोगों का जीवन राम भरोसे है।


                प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं द्वारा अपनी मांगों को लेकर पिछले एक महीने से अधिक समय से जिला स्तर परिणाम जो   धरना और प्रदर्शन किया जा रहा है का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार की वादाखिलाफी का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि  इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ और  सहायिकाओं  का कसूर सिर्फ इतना ही है कि उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सितंबर 2018 में की गई घोषणा पर विश्वास कर लिया था जिसमें प्रधानमंत्री  द्वारा  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं  के वेतन में 1500 रुपए और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के वेतन में  750 रुपए प्रति महीने  की बढ़ोतरी  करने का आश्वासन दिया था।


                  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा की गई घोषणा को लागू करने के लिए ही  मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 2018 में आश्वासन दिया था कि उनके वेतन में प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुसार  बढ़ोतरी की जाएगी। लेकिन तीन साल बीतने के बाद भी इनको केवल निराशा ही हाथ लगी है। सरकार के इस वचन को पूरा करने की याद दिलाने के लिए  ही प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने सरकार को  जगाने के लिए ही आन्दोलन का रास्ता अपनाने पर विवश होना पड़ रहा है।
                 चन्द्र मोहन ने कहा कि हरियाणा सरकार को अपना वचन पूरा करने की याद दिलाने के लिए ही आंगनबाड़ी सहायिका तथा कार्यकर्ताओं को कड़ाके की सर्दी में सड़कों पर उतरने पर विवश होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है और  उन पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की मानसिकता ही कर्मचारी विरोधी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का उत्पीडन बंद करके उनकी मांगों के बारे में किए गए  वायदे को पूरा करें।


                उन्होंने  पंचकूला में बढ़ते हुए कोरोना के केसों पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्वास्थ्य विभाग की  लापरवाही और सरकार की अकर्मण्यता और ढूलमूल नीतियों का ही परिणाम है कि आज  पंचकूला में कोरोना के मामलों को देखते हुए कहा जा सकता है और यह सरकार लोगों की समस्याओं का समाधान करने की अपेक्षा  प्रदेश के लोगों को केवल इवेंट मैनेजमेंट के माध्यम से लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है।

सागर भटोआ का नया ट्रैक ” हिट ” 18 जनवरी को होगा रिलीज


 चंडीगढ़:  

पंजाब के मशहूर गायक फिरोज खान के निर्देशन में  शॉर्ट फिल्म्स से अपना करियर शुरू करने वाले चंडीगढ़ वालियां पट्टे जाणगे फेम  सागर भटोआ  का अगला ट्रैक ” हिट ” 18 जनवरी को रागास इंटरनेशनल के बैनर तले रिलीज होगा ।  गौरतलब है कि सागर इतनी कम उम्र में ही  मिस्टर इंडिया इंटर्नैशनल 2019, मिस्टर इंडिया सुपर मॉडल 2019, फ़ेस ऑफ़ इंडिया 2019, प्रिन्स ऑफ एशिया 2018 , यूथ आइकॉन अवार्ड 2019, मिस्टर एशिया यूनिवर्स 2018, मिस्टर एशिया यूनिवर्स 2018 (फर्स्ट रनरअप), मिस्टर इंडिया नोर्थ रॉयल 2018, फ़ेशियोनिसटा ओफ़ इंडिया 2019 के साथ ही  इम्पीरियल मॉडल्स के ब्रांड एम्बेसडर रह चुके हैं।

पंजाब में कॉन्ग्रेस ने 70 उम्मीदवारों की सूची तय की… सिद्धू ने दी हाईकमान को चुनौती

कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है उनमें 86 सीटों से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई हैं। इनमें सीएम चन्नी और सिद्धू के अलावा प्रताप सिंह बाजवा को कादियान सीट से, सुखजिंदर सिंह रंधावा को डेरा बाबा नानक से और हरिंदर पाल सिंह मान को सनोर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 86 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। इसके मुताबिक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व से लड़ेंगे। बता दें कि पंजाब में सभी 117 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा। 10 मार्च को नतीजे आएंगे। कांग्रेस ने आगामी पंजाब चुनावों में जिन 86 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है उनमें मुख्यमंत्री चन्नी का नाम भी शामिल है।

पंजाब में विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की नेतृत्व वाली कॉन्ग्रेस सरकार और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच खींचातान जारी है। सिद्धू खुद को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित करवाने के लिए पार्टी हाईकमान पर दबाव डालते रहे हैं। अब वह पार्टी के उम्मीदवारों के चुनाव और टिकट के बँटवारे में भी अपना दबदबा बनाए रखना चाहते हैं।

सिद्धू किसी भी कीमत पर खुद को प्रदेश का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करवाना चाह रह रहे हैंं। इसके लिए वह सार्वजनिक मंचों से अपने बयानों के जरिए दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी दबाव की रणनीति के तहत सिद्ध ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “स्वच्छ और स्वच्छ चरित्र, आएगी सिद्धू सरकार, इस बार पंजाब जीतेगा।” इसके पहले वह कह चुके हैं कि बिना दुल्हे का बारात कैस होगी? हाईकमान को सीएम कैंडिटेट का नाम आगे करना चाहिए।

कांग्रेस के प्रत्याशी के नाम इस प्रकार हैं

दरअसल, कॉन्ग्रेस ने चन्नी को ही मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया है, लेकिन चन्नी विरोध में शुरू से खड़े सिद्धू को यह बात पच नहीं रही है। वह अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए हाईकमान को सीधी चुनौती दे रहे हैं। कुछ दिन पहले एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा था कि कॉन्ग्रेस का मुख्यमंत्री हाईकमान नहीं, जनता तय करेगी।

पार्टी सूत्रों के हवाले से न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने कहा कि सिद्धू के बयानों से परेशान कॉन्ग्रेस नेतृत्व चुनावों के कारण चुप है, क्योंकि कार्रवाई के लिए अभी समय नहीं है। पार्टी अभी अपना फोकस चुनावों पर रखना चाहती है। सूत्र का कहना है कि सिद्धू टिकट बँटवारे को लेकर भी खुश नहीं हैं। इसी कारण वह दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हालाँकि, पार्टी नेतृत्व उनसे बात करने के मूड में नहीं है। सिद्धू को पार्टी को एकजुट रखने के लिए काम करने को कहा गया था।

सिद्धू ने यहाँ तक धमकी दे दी थी कि पंजाब का या तो मौजूदा सिस्टम नहीं रहेगा या वो नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा था, “वह उस व्यवस्था को ध्वस्त करने के लिए काम कर रहे हैं जो हमारे गुरु को न्याय नहीं दे सकी और ड्रग गिरोह में शामिल बड़ी मछलियों को दंडित नहीं कर सकी।”

खबर आ रही है कि कॉन्ग्रेस ने पंजाब चुनावों के लिए 70 उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली है। वर्तमान विधायकों और मंत्रियों को अपनी-अपनी सीटों से लड़ने के लिए कहा गया है। वहीं, चन्नी, सिद्धू और बलराम जाखड़ की बीच सीटों को लेकर विवाद जारी है। इन सीटों पर नामों की घोषणा रोक ली गई है। माना जा रहा है कि आज कॉन्ग्रेस किसी भी वक्त इसका ऐलान कर सकती है। हालाँकि, सिद्धू इन नामों से संतुष्ट नहीं बताए जा रहे हैं। वे टिकट बँटवारे में अपनी मजबूत दखल चाहते थे।