Panchkula Police

Police Files, Panchkula – January 12

बिना मास्क घुमनें वालें हो जाए अलर्ट नही तो होगा चालान  : पंचकूला पुलिस

  • पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम तैनात की गई है बिना मास्क के पाये जानें पर कटेगा चालान।
  • पुलिस साधे कप़डो में भी तैनात की गई है जो मार्किट इत्यादि में बिना मास्क व कोविड-19 के निर्देशो की उल्लंघना करनें वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।

पंचकुला पुलिस, 11 जनवरी 2022:

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा0पु0से0 के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 के सम्बन्ध में निर्देशो की उल्लघंना करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है

पुलिस की अलग अलग टीम जिला पंचकूला में अलग -2 स्थानों पर तैनात की गई है औऱ कोविड -19 निर्देशो की पालना करने वालों के खिलाफ कडी सख्ताई की जा रही है औऱ द्वारा किसी भी व्यकित को बिना मास्क के बख्शा नही जा रहा है अगर कोई भी व्यकित बिना मास्क पाया जाता है तो उसके पर बिना मास्क का जुर्माना किया जा रहा है ।

इस सम्बन्ध में पंचकूला पुलिस की आप से अपील है कि अगर आपके आसपास कोई भी व्यकित बिना मास्क के पाया जाता है तो उसको भी जागरुक करे कि मास्क पहननें से कोरोना सक्रमित सें कितनें सुरक्षित है क्योकि कोविड-19 सें बचानें का सबसें प्राथमिक सुरक्षा कवच मास्क है जो हमें घर से बाहर निकलतें ही प्रयोग करना चाहिए परन्तु इसके पश्चात कुछ लापरवाह व्यकित इसकी पालना नही कर रहें है उनके खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त एक्सन लिया जा रहा है पुलिस नें कल दिनांक 11 जनवरी को 107 लोगो के चालान काटें गयें और उनको जागरुक भी किया गया मास्क सबसें पहला प्राथमिक कवच है इसके पहननें सें हम काफी सुरक्षित है । पंचकूला पुलिस नें आमजन से अपील करतें हुए कहा कि कोविड-19 के निर्देशो की पालना करकें पुलिस का सहयोग करें और कोविड-19 सक्रमंण सें बचनें के लिए कोविड -19 नियमों की पालना करकें खुद को व अपनें परिवार को  सुरक्षित रखें ।

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें गस्त करतें हुए जुआ खेलनें के मामलें में आरोपी को किया काबू

पंचकुला पुलिस, 11 जनवरी 2022:

              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें कल दिनांक 11 जनवरी को गस्त पडताल करते हुए राजीव कालौनी क्षेत्र के पास सरेआम जुआ खेलनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान अभिषेक पुत्र मनोज कुमार वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करतें हुए राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला की तरफ मौजूद थी तभी मुखबर नें पुलिस को सूचना  दी कि उपरोक्त नाम का व्यकित अभिषेक जो कि राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला में सरेआम सट्टेबाजी का काम करता है जिस बारें सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें उपरोक्त आरोपी अभिषेक को सरेआम जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी के पास सें 1200/- रुपयें जुआ राशि बरामद करकें आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 14 पंचकूला में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया ।

पंचकूला पुलिस के आदेशो की उल्लंघना करनें वालें उदघोषित अपराधी को किया गिरफ्तार

पंचकुला पुलिस, 11 जनवरी 2022:

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला की टीम नें आदेशो की उल्लंघना करनें पर उदघोषित अपराधी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान आन्नद सिह पुत्र दिलबाग वासी सैक्टर 11 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पल्लवी औझा जे.एम.आई.सी. पंचकूला की अदालत के आदेशानुसार उपरोक्त आरोपी को अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें पर धारा 174-ए भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में थाना सैक्टर 05 पंचकूला के द्वारा आगामी कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार  किया गया ।

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला मर्डर के मामलें में 6 आरोपी को किया काबू

पंचकुला पुलिस, 11 जनवरी 2022:

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्चार्ज इन्सपैक्टर मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें मर्डर के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान बहादुर उर्फ बडा बहादुर पुत्र मंगु राम वासी बौंड खुर्द चरखी दादरी हाल गाँव महेशपुर सैक्टर 21 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 29.09.2021 की रात्रि को 10-12 व्यकित गाडिया से व मोटरसाईकिल हमलावरो नें माजरी चौंक पर तलवार ,डण्डे तथा गडांसी हथियारों से  रिन्कु पुत्र अमरजीत के साथ मारपिटाई की जिसकी सिर में वार करनें पर मौत हो गई जिस घटना बारें थाना सैक्टर 07 पंचकूला में रिन्कु पुक्ष सूरज भान वासी फेस-2 सैक्टर 19 की शिकायत पर धारा 148,149,302,307,427 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें का आगामी अनुंसधान डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया औऱ दौरानें तफतीश उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी बहादुर उर्फ बडा बहादुर पुत्र मंगु उपरोक्त को गिरफ्तार करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । 

पुलिस भर्ती में फिजिकल टेस्ट देनें के लिए दुसरें उम्मीदवार खडे करकें धोखाधडी करनें के मामलें तीसरा आरोपी गिरफ्तार

पंचकुला पुलिस, 11 जनवरी 2022:

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 20.12.2021 को हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन की सूचना के आधार पर पुलिस विभाग में पुरुष कास्टेबल की फर्ती प्रक्रिया के तहत ताऊ देवी लाल स्टेडियम सैक्टर 03 पंचकूला में फिजिकल टैस्ट के दौरान असल उम्मीदवार के स्थान पर दुसरें व्यक्तियो के खडे होनें व टैस्ट में हिस्सा लेनें का प्रयास करनें के मामलें में पहलें ही थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मुकदमा दर्ज है जिसमें आरोपी सन्दीप पुत्र सतपाल वासी फरीदुपर जिला हिसार व आरोपी विनोद पुत्र प्रेम चन्द वासी गांव अलीपुरा तहसील उचाना जिला जींद को पहलें ही गिरफ्तार किया जा चुका है इसके उपरान्त दिनांक 08.01.2022 को तीसरें आरोपी मोहित पुत्र मानसिह वासी गाँव चन्द्रावल जिला फतेहबाह हाल आर्य नगर हाँसी को गिरफ्तार किया गया है ।

मामलें में गहनता से  छानबीन करके अनुसधान किया जा रहा है व कमीशन से इस प्रकार की धोखेबाजी में लिप्त अन्य उम्मीदवारों की सुचि भी प्राप्त हुई है जिसके सम्बन्ध में कमीशन सें और जानकारी प्राप्त करकें कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी व विशेष रुप से इस बारें गहन छानबीन की जायेगी कि इस मामले में किसी सगंठित गिरोह की भुमिका तो नही है ।

मेरा व केजरीवाल का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवा लें, दूध का दूध व पानी का पानी हो जाएगा : सौरभ जैन 

आप में चल रहा टिकटों की खरीद-फरोख्त का खेल, मैंने जो आरोप लगाए वह बिल्कुल सही, मेरा व केजरीवाल का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवा लें ,दूध का दूध व पानी का पानी हो जाएगा : सौरभ जैन 

  • पटियाला दिहाती से टिकट न मिलने के बाद सौरभ जैन ने छोड़ी आम आदमी पार्टी 
  • जैन ने कहा, पहले मुझे लीगल नोटिस भेजा गया और अब मामले को रफा-दफा करवाने की कोशिश की जा रही है  

संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़:

पटियाला के समाजसेवी सौरभ जैन ने बुधवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आम आदमी पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए। जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी में टिकटों की खरीद फरोख्त चल रही है। मेरा व केजरीवाल का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवा लें, दूध का दूध व पानी का पानी हो जाएगा।

 मैंने जो आप पर आरोप लगाए वह बिल्कुल सही है। जैन ने कहा कि जब मैंने सच बोला और आप की पोल खोली तो मुझे लीगल नोटिस भेजा गया लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। जैन ने कहा कि मुझे टिकट मिले न मिले, मैं राजनीति में रहूं न रहूं, लेकिन सच्चाई का साथ कभी नहीं छोड़ूंगा। उन्होंने कहा कि अब मुझे व्हाट्सएप पर मामले को रफा-दफा करने के लिए लगातार फोन किए जा रहे हैं। लेकिन अब मैं अपने शहर व सूबे  वासियों को सच्चाई से अवगत कराता रहूंगा। 

करीब एक महीना पहले आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने वाले समाजसेवी सौरभ जैन ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि जब मैंने आप ज्वाइन की थी, तब पार्टी ने कहा था कि पटियाला देहाती से टिकट देंगे, लेकिन ज्वाइन करने के महज पांच दिन बाद पार्टी ने डॉ. बलवीर को टिकट दे दिया। फिर भी मैं शांत रहा और जब केजरीवाल पटियाला दौरे पर आए तो मैं बड़ी संख्या में अपने समर्थक लेकर गया। चार-पांच दिन पहले ही मुझसे पार्टी ने कहा कि पटियाला सिटी से चुनाव लड़ो, लेकिन मैं तैयार नहीं हुआ, जब मैंने अपने समर्थकों से बात की और मैं चुनाव लड़ने को तैयार हो गया। तब पार्टी ने कहा कि पटियाला सिटी से अकाली दल के लीडर और आपका नाम शॉर्टलिस्ट हुआ है। आप के नेताओं ने मुझसे 2 करोड़ रुपए उधार मांगे थे, जिस पर मैं तैयार नहीं हुआ। सौरभ जैन ने कहा कि जो उम्मीदवार पैराशूट से आ रहा है पार्टी उसे टिकट दे रही है। जबकि कई पार्टी के पुराने वर्कर हैं उनको टिकट नहीं दे रहे हैं। उन्होंने आप द्वारा पटियाला देहाती में डॉ. बलवीर को दिए गए टिकट पर सवाल उठाए और पार्टी से पूछा कि किस आधार पर उनको टिकट दिया गया।

19 जनवरी, 2022 तक बढाई गई ’महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ आदेश की अवधि-जिलाधीश महावीर कौशिक

जिला में रैली, प्रदर्शन, धरना इत्यादि पर पूर्णतः रहेंगी पाबंदी-जिलाधीश

पंचकूला, 12 जनवरी- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन तथा कोरोना वायरस के बढते मामलों के दृष्टिगत जिला में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की अवधि 19 जनवरी सुबह 5 बजे तक बढ़ा दी है।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार इस अवधि केे दौरान जिला में सभी प्रकार की जन सभाओं, रैली, प्रदर्शन, धरने इत्यादि पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
जारी आदेशों के अनुसार पुलिस उपायुक्त, उपमंडल अधिकारी (ना0), सिविल सर्जन पंचकूला व सभी इंसीडेंट कमांडर कोविड-19 के नियंत्रण के लिए फाई फोल्ड स्ट्रैटजी टैस्ट-ट्रेस-ट्रैक-वैक्सीनेशन-कोविड-19 उचित व्यवहार की पालना सुनिश्चित करेंगे।
नगर निगम आयुक्त, पंचकूला सुनिश्चित करेंगे कि नगरपालिकायें इन आदेशों व दिशा निर्देशों का दुकानदारों में प्रचार प्रसार करेंगी। इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त आदशों की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे। उपमंडल अधिकारी (ना0) अपने क्षेत्र में आदेशों की दृढता से पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे तथा सभी इंन्सीडेंट कमांडर अपने-अपने इलाकों में इन आदेशों को लागू करने के लिये उत्तरदायी होंगे।
इन आदेशो की उलंघना करने वालों पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 और आई पी सी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने का किया आहवान

– डॉ. एम.एम. जुनेजा द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘भारत की युवा पीढ़ी कैसी हो’’? का किया विमोचन

– भारत के युवा वैज्ञानिकों, इंजिनियरों, डॉक्टरों और खिलाड़ियों ने दुनिया में ख्याति की अर्जित-गुप्ता

पंचकूला, 12 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने स्वामी विवेकानंद जी को युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताते हुए उनसे स्वामी विवेकानंद द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने का आहवान किया। श्री गुप्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारत की संस्कृति को न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी प्रचारित किया।
श्री गुप्ता आज हरियाणा साहित्य अकादमी सेक्टर 14 में हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस विचार संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने डॉ. एम.एम. जुनेजा द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘भारत की युवा पीढ़ी कैसी हो’’? और अकादमी के प्रकाशन ‘‘स्वामी विवेकानंद का आहवान’’ का विमोचन भी किया। इससे पूर्व उन्होंने अकादमी भवन मे उर्दू अकादमी की कला दीर्घा का अवलोकन भी किया।
संगोष्ठी में सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् पूर्व आईएएस श्री विवेक अत्रे और हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ.चंद्र त्रिखा भी उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद जी का जन्म दिवस देश भर में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानद युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत थे और उनका संदेश ‘‘उठो, जागो और तब तक न रूको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए’’ आज भी उतना ही प्रासंगिक है। श्री गुप्ता ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और यहां के युवा वैज्ञानिकों, इंजिनियरों, डॉक्टरों और  खिलाड़ियों ने न केवल देश में बल्कि विश्व में ख्याति अर्जित की है।
उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है कि आज कुछ असामाजिक ताकतों द्वारा युवाओं को लक्ष्य से भटकाने का प्रयास किया जा रहा है। युवाओं को गलत दिशा में जाने से रोकने के लिए उन्हें जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम युवाओं को खेलों से जोड़ कर उन्हें नशे की तरफ जाने से रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और गैर सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ लोगों को भी इस दिशा में आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि खेलों से जुड़ कर युवा न केवल नशे से दूर रहेंगे बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करेंगे।
विशेष अतिथि के रूप में संगोष्ठी को संबोधित करते हुए भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत वरिष्ठ अधिकारी एवं लेखक श्री वी.के. कपूर ने कहा कि जहाँ एक तरफ डॉ. एम.एम. जुनेजा अपनी कृतियों में एक इतिहास विशेषज्ञ के रूप में हमारे सामने आते हैं वहीं दूसरी और वे एक चिंतक एवं मार्गदर्शक के रूप में आज की युवा पीढ़ी को प्रेरित भी करते हैं।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् पूर्व आईएएस श्री विवेक अत्रे ने कहा कि कोई भी व्यक्ति, युवा मन और सोच से होता है, न कि उम्र से। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों को अपने जीवन में अपना कर युवा एक आदर्श युवा बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति निपुण नहीं होता और जीवन भर कुछ न कुछ नया सीखता है।
‘भारत की युवा पीढ़ी कैसी हो’ के लेखक डॉ. एम.एम. जुनेजा ने पुस्तक की रचना प्रक्रिया पर अपने अनुभव सांझे करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी के 39वें राष्ट्रीय युवा दिवस पर यह पुस्तक युवा पाठकों सुपुर्द करते हुए उन्हें विशेष हर्ष की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को तीन बातें विशेष ध्यान में रखनी चाहिए कि इस विश्व में उनके अस्तित्व का मकसद क्या है, और वे अपने सीमित जीवन को कैसे प्रभावशाली बना सकते हैं तथा अन्त में अपने जीवन में कुछ ऐसा करना जिसे मृत्यु भी नष्ट न कर सके। यदि यह तीनों बातें आज की युवा पीढ़ी ध्यान में रखेगी तो आने वाला समय भारत वर्ष का होगा।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि स्वतन्त्रता सैनानी उतराधिकारी संगठन के अध्यक्ष श्री के.के. शारदा ने भी डॉ. एम.एम. जुनेजा की पुस्तक को भारत की युवा पीढ़ी के लिए विशेष रूप से प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. जुनेजा द्वारा युवाओं के प्रोत्साहन के लिए शहीदों पर अनेक पुस्तकें तैयार की गई हैं।  
हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. चन्द्र त्रिखा ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का आभार प्रकट करने के उपरान्त अपने सम्बोधन में कहा कि संकट चाहे युवा-शक्ति में नव-ऊर्जा के संचार का हो या कोरोना-महामारी की तीसरी लहर और नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के खिलाफ़ जूझने का हो, स्वामी विवेकानन्द एक मार्गदर्शक, महानायक और प्रेरक एवं व्यावहारिक ज्योतिपुंज के रूप में सामने आते हैं।
इस इवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री योगेन्द्र शर्मा, चण्डीमंडलाध्यक्ष संदीप यादव तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कोरोना वायरस के बढते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड दिशा-निर्देशों का दृढता से पालन करने की लोगो से की अपील

– मास्क व सैनीटाईजर का निरंतर करें प्रयोग-उपायुक्त

-बिना मास्क घूमने पर होगा चालान

पंचकला, 12 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के बढते मामलों के मद्देनजर  राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोविड दिशा-निर्देशों का दृढता से पालन करें। ऐसा करने से कोरोना वायरस के संकमण पर अंकुश लगाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि कोरोना एक संक्रामक बीमारी है जो एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलती है। इसलिए लोगों के संपर्क में आने से बचें तथा उचित सामाजिक दूरी का पालन करें। इसके अलावा मास्क व सैनीटाईजर का निरंतर प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि इस दिशा में इंसिडेंट कमांडर्स को बिना मास्क घूमने वाले व्यक्तियों के चालान करने के निर्देश भी दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक कोविड वैक्सीन की डोज नहीं लगवाई है, वे शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे कोविड टीकाकरण शिविरों में जाकर अपना वैक्सीनेशन करवाएं।
उन्होंने जिला के दुकानदारों/शोरूम मालिको से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी दुकानों/शोरूम इत्यादि में मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करवाना सुनिश्चित करें। बिना मास्क के प्रवेश निषेध किया जाये व सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाई जाये। इससे न केवल वे स्वयं बल्कि उनके पास आने वाले लोग भी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए फाईव फोल्ड स्ट्रैटजी पर विशेष बल दिया जा रहा है जिसमें परीक्षण, ट्रेस, ट्रैक, टीकाकरण व कोविड-19 व्यवहार शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में 14 इंसिडेंट कमांडर नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर स्थापित किए गए हैं जिनमें कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए स्वच्छ खान-पान, आवश्यक दवाईयों, इंजेक्शन, ऑक्सीजन सिलंडर व कंसनट्रेटर की व्यवस्था भी की गई है।

Webinar on National Youth day organised by Youth Welfare Department, PU

Chandigarh January 12, 2022

To mark Swami Vivekananda’s birth anniversary, the Department of Youth Welfare, Panjab University, Chandigarh organized a webinar on the occasion of National Youth Day titled ‘Youth of 21st Century’ Century’.  Dr. Muneeshwar Joshi, Secretary to Vice Chancellor welcomed the Chief Guest Prof (Dr.) Harmohinder Singh Bedi Hon’ble Chancellor, Central University of Himachal Pradesh & Fellow, Panjab University, Chandigarh.

            Prof. H.S. Bedi stated that how the renowned scientists and personalities all over the world were amazed by the teachings of Swami Vivekananda. To encourage and motivate our young brains, Swami ji’s thoughts, speeches, and writings on the development and progress of youth were discussed. H.S. Bedi concluded his lecture with inspiring words of Max Muller to encourage our youth to remain focussed.

            Muneeshwar. Joshi while congratulating everyone on occasion of National youth day, appreciated the vibrant presence of the Youth, the harbinger of a change in society. He said that Youth of today are ready to take up the cudgels to fight for a constructive reformation in culture and represent themselves as a catalyst of such prospective change and future. It is capable leadership and patronage of worthy Vice-Chancellor, Prof Raj Kumar, the Department of Youth Welfare takes advantage of every chance to engage youth in various activities that span all elements of their development, from personal to professional. He congratulated Dr Nirmal Jaura, Director of Youth Welfare, for organising such a discussion. He also said that, according to Swami Ji’s different quotations, youth manifests joyousness, enthusiasm, keenness, power, dynamism, strength, ambition, perseverance, and other such emotions and characteristics. For our country’s future, we have the potential to develop constructive ideas, venture, or foray into any field, whether it is politics, science, societal responsiveness, business, or bureaucracy. Weu have the potential to shape a better future for our country as a metaphor and an accurate representation of the phrase “transformation and reforms.”

            Those present included Dr. Nirmal Jaura, Director of Youth Welfare, Dr. Monita Dhiman, Convener, Dr. Neena Seth Pajni, Principal, Gobindgarh Public College, Alour, Principals and youth club in charges from various affiliated colleges of Panjab University and young minds in this webinar.        

This is to inform that the result of examination May, June, August & September, 2021 (Golden Chance) of the following courses have been declared/made public today.

Chandigarh January 12, 2022

1.      B.A. LLB.(Hons) (5 Years Integrated Course) 1st Semester Examination – May,2021

2.      M.A. Political Science 3rd Semester (Golden Chance)Examination held in September, 2021

3.      B.E (Information Technology) 8th Semester Golden Chance Examination September, 2021

4.      Bachelor of Hotel Management & Catering Technology 1st Semester Examination held in August 2021

5.      M.A. Public Administration (Golden Chance) 2nd Semester Examination held in September, 2021

6.      B.Sc. (Honours) in Geology 4th Semester Examination June, 2021

7.      Bachelor of Engineering (Chemical) with MBA 2nd Semester Examination May, 2021

8.      B.Sc. (Honours) in Geology 6th Semester Examination June, 2021

9.      B.Sc. (Honours) in Geology 2nd Semester Examination June, 2021

            The same can be seen at the respective Departments/Colleges or Panjab University website.

Rashifal

राशिफल, 12 जनवरी 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

12 जनवरी 2022:    तनाव से बचने के लिए अपना क़ीमती वक़्त बच्चों के साथ गुज़ारें। आप बच्चों की उपचार करने की शक्ति महसूस करेंगे। वे आध्यात्मिक तौर पर धरती पर सबसे ज़्यादा ताक़तवर और भावनात्मक लोग हैं। उनके साथ आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ पाएंगे। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। घर में रस्म-रिवाज़ आदि होगा। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक़्क़त महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। जीवनसाथी से आपको अपने दिल की सारी बातें करने का भरपूर समय मिलेगा।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

12 जनवरी 2022:   दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

12 जनवरी 2022 :     बहुत ज़्यादा रोमांच और दीवानगी की ऊँचाई आपके तंत्रिका-तंत्र को नुक़सान पहुँचा सकती है। इन दिक़्क़तों से बचने के लिए अपने जज़्बात क़ाबू में रखें। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

11 जनवरी 2022 :   दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है। आज आपको पता चलेगा कि फ़िजा़ओं में जब प्यार घुलता है तो कैसा महसूस होता है। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी की बाहों से दूर नहीं हो सकेंगे।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

12 जनवरी 2022 :   अवांछित यात्राएँ थकाऊ साबित होंगी और बेचैनी का कारण बन सकती हैं। मांसपेशियों को आराम देने के लिए शरीर की तैल से मालिश करें। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा, जो आपको तनाव दे सकता है। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

12 जनवरी 2022 :    आपका चढ़ा हुआ पारा आपको परेशानी में डाल सकता है। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। बच्चों के साथ ज़्यादा सख़्ती उन्हें नाराज़ कर सकती है। ख़ुद को नियंत्रित रखने और यह याद रखने की ज़रूरत है कि ऐसा करने से आप अपने और उनके बीच दीवार खड़ी कर लेंगे। आप अनुभव करेंगे कि आपके प्रिय का आपके प्रति प्यार वाक़ई बहुत गहरा है। नाते-रिश्तेदार तरक़्क़ी और समृद्धि के लिए नयी योजनाएँ लाएंगे। इस राशि के जातक खाली वक्त में आज किसी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर सकते हैं। आज आपको रंग ज़्यादा चटख नज़र आएंगे, क्योंकि फ़िजाओं में प्यार का ख़ुमार चढ़ रहा है।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

12 जनवरी 2022 :    आज के दिन किए गए दान-पुण्य के काम आपको मानसिक शान्ति और सुकून देंगे। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। एक मज़ेदार शाम के लिए दोस्त आपको अपने घर पर बुलाएंगे। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। शाम के वक्त आज आप किसी करीबी के घर वक्त बिताने जा सकते हैं लेकिन इस दौरान आपको उनकी कोई बात बुरी लग सकती है और आप तय समय से पहले वापस लौट सकते हैं। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

12 जनवरी 2022 :   आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। काम के लिए मौक़े परिचित महिलाओं की ओर से आ सकते हैं। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

12 जनवरी 2022 :     आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। बच्चे और परिवार दिन का केंद्र-बिंदु रहेंगे। प्यार बहार की तरह है; फूलों, रोशनी और तितलियों से भरा हुआ। आज आपका रोमानी पहलू उभरकर आएगा। साझीदारी में किसी नई परियोजना को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। इससे सभी को मुनाफ़ा होगा। लेकिन साझीदार से हाथ मिलाने से पहले भली-भांति विचार कर लें। ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी। आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

12 जनवरी 2022 :    आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। जिनसे आप प्यार करते हैं, उनसे आज सारी ग़लतफ़हमी दूर हो सकती है। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

12 जनवरी 2022 :   आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। आज आपको अपने उन रिश्तेदारों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए जिन्होंने आपका पिछला उधार अब तक वापस नहीं किया है। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

12 जनवरी 2022 :    आपका तल्ख़ रवैया दोस्तों के लिए परेशानी पैदा कर सकता है। आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए। पारिवारिक समस्याओं को प्राथमिकता दें। इस बारे में बिना देर किए बातचीत करें, क्योंकि एक बार इस समस्या के हल हो जाने पर घर में जीवन बहुत आसान हो जाएगा और परिवार के लोगों को प्रभावित करने में आपको कोई कठिनाई नहीं आएगी। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग, 12 जनवरी 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज शुक्र्रोदय हो रहा है। ज्योतिष के नवग्रहों में से एक अति विशिष्ट ग्रह शुक्र भी हैं। जिन्हें भाग्य का कारक माना जाता है। शुक्र ग्रह की अधिपति स्वयं देवी माता लक्ष्मी जी हैं। शुक्र को एक स्त्री ग्रह माना गया है। कुंडली में अन्य ग्रहों की तरह ही शुक्र ग्रह भी अपना एक असर दिखाते हैं।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः पौष़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः दशमी दोपहर 04.50, तक है,

वारः बुधवार।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः भरणी दोपहरः 02.00 तक है, 

योगः साध्य प्रातः काल 11.37 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः धनु,  चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19,  सूर्यास्तः 05.40 बजे।