वल्र्ड चैंपियनशिप में दम दिखाएगा सिरसा का छोरा मोहित अग्रवाल

 सतीश बंसल, सिरसा:

एमएमए (मिक्स मार्शल आर्ट) की अनेकों राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखा चुके सिरसा निवासी मोहित अग्रवाल अब कजाकिस्तान में होने वाली वल्र्ड चैंपियनशिनप में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। मोहित के कोच अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर व अर्जुन अवार्डी मनदीप जांगड़ा व फिटनेस कोच कर्मवीर गिल ने संयुक्त रूप से बताया कि सुभाष चौक स्थित नत्थुराम थानेदार वाली गली का निवासी मोहित अग्रवाल के पिता जहां बिजनेसमैन हैं, वहीं माता गृहणी हैं। उन्होंने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व मोहित उनके पास प्रशिक्षण लेने के लिए आया था। मोहित गेम के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं। प्रशिक्षण के साथ-साथ मोहित अब तक कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुका है। जांगड़ा ने बताया कि देहरादून में हुई नैशनल प्रतिस्पर्धा में मोहित ने गोल्ड, गोवा में कांस्य, लखनऊ में सिल्वर व इंदौर में हुई प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया। मोहित अग्रवाल बताते हैं उसने टीवी पर गेम को देखा था, जिसके बाद उसके मन में इस गेम के प्रति ऐसा कीड़ा जागा, कि फिर उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उसने बताया कि फिटनेस स्टूडियो में कर्मवीर गिल के पास फिटनेस को लेकर पसीना बहा रहा है, जबकि मनदीप जांगड़ा के पास एमएमए (मिक्स मार्शल आर्ट) गेम का प्रशिक्षण ले रहा है। मोहित का कहना है कि उसका सपना है कि अपनी मेहनत से वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विजयी बनकर अपने माता-पिता व देश का नाम रोशन करे।

गांव केलनिया में सिलाई सैंटर का हुआ शुभारंभ

सतीश बंसल, सिरसा:

जन शिक्षण संस्थान सिरसा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गांव केलनिया में एक नए सिलाई केंद्र का शुभारंभ किया गया। संस्थान के निदेशक धर्मपाल गर्ग ने बताया कि संस्थान की चेयरपर्सन डॉ. कुमुद बांसल के मार्गदर्शन में महिला सशक्तिकरण को बढावा देने के लिए पूरे जिला में व्यावसायिक उपकेंद्र संचालित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि गांव केलनिया में सिलाई केंद्र का शुभारंभ प्रबंधक समिति के सदस्य एवं पार्षद प्रतिनिधि कर्मजीत सिंह ने रिबन काट कर किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री भी वितरित की गई। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि संस्थान में महिलाएं प्रशिक्षण हासिल कर स्वावलंबी बनेंगी व स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ पाएगी। इसी कड़ी में संस्थान कटिबद्ध है। इस मौके पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी महेश कुमार, प्रशिक्षिका सरोज सेठी सहित अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

पराली को जलाएं नहीं, अपितु पराली प्रबंधन अपना कर आय बढ़ाएं : उपायुक्त अनीश यादव

– पराली प्रबंधन के लिए कृषि उपकरणों पर दिया जा रहा है अनुदान

सिरसा, 16 सितंबर।

उपायुक्त अनीश यादव ने जिला के किसानों का आह्वान किया है कि वे संतुलित पर्यावरण के लिए पराली प्रबंधन अपनाए। फसल अवशेषों को न जलाएं, बल्कि इन्हें भूमि में मिलाकर मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाएं। सरकार द्वारा किसानों के लिए फसल प्रबंधन के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है।

उपायुक्त ने बताया कि किसान पराली प्रबंधन मशीनरी का प्रयोग कर प्रदूषण से मुक्ति पाने के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों को बचाकर फसलों की पैदावार में वृद्धि कर सकते है। पराली प्रबंधन के लिए सरकार द्वारा किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाये जा रहे है। किसानों को पराली प्रबंधन मशीनरी 50 प्रतिशत अनुदान, किसानों के समूह को कस्टम हायरिंग सेंटरों की स्थापना के लिए 80 प्रतिशत अनुदान तथा फसल अवशेषों को बेल बनाकर प्रबंधन करने पर सरकार द्वारा एक हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।

उन्होंने बताया कि पराली जलाने से हानिकारक गैसों से उत्सर्जन से श्वसन रोग बढ़ता है, भूमि की उर्वरा शक्ति कम होती है तथा मित्र कीट नष्ट होते है। बेहतर पराली प्रबंधन से प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षण मिलता है तथा रासायनिक खादों पर निर्भरता कम होती है। फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृषि उपनिदेशक व सहायक कृषि अभियंता से सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर भी फसल अवशेष प्रबंधन बारे जानकारी हासिल की जा सकती है।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता रथ यात्रा लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में कर रही जागरूक : उपायुक्त अनीश यादव


– आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता रथ यात्रा 2 अक्टूबर तक रहेगी जारी
– लोक संपर्क विभाग के कलाकार लोगों को दे रहे स्वच्छता का संदेश व सरकार की योजनाओं की जानकारी

सतीश बंसल, सिरसा16 सितंबर:

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत व स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिला में 2 अक्टूबर तक सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह रथ यात्रा निकाली जा रही है। यह स्वच्छता रथ जिला के सभी गांवों से गुजरते हुए जन-जन तक स्वच्छता का संदेश पहुंचा रहा है। इस स्वच्छता रथ के साथ सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकार भी आमजन को स्वच्छता व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित गीतों व भजनों के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं।

उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हम सभी के लिये बहुत जरूरी है। स्वच्छता शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से अच्छा होने का एहसास दिलाती है। स्वच्छता को बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जिला में स्वच्छता रथ यात्रा आगामी 2 अक्टूबर तक लोगों को स्वच्छता के संदेश को लोगों तक पहुंचाएगी। इसके दौरान ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायतों में श्रमदान (सामुदायिक स्थानों की सफाई, सोखता गड्ढों का निर्माण, कम्पोस्ट पिट का निर्माण, प्लास्टिक कचरे को एकत्रित करना), स्वच्छता जागरूकता यात्रा, पंचायत स्तर पर घर-घर से कचरे एकत्रित करने का अभियान आदि गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत व स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत स्वच्छता रथ यात्रा ग्राम पंचायत स्तर पर ओडीएफ प्लस जैसे ठोस एवं तरल कचरे का उचित प्रबंधन एवं खुले में शौच मुक्त बनाये रखने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, एएनएम, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं तथा गैर सरकारी संस्थाओं के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक पौधारोपण, एक बार प्रयोग किए गये प्लास्टिक को इकट्ठा करवाना, पॉलिथीन की बजाय जूट व कपड़े के बने थैलों का प्रयोग करने के लिए आमजन को प्रेरित किया जाएगा।

स्वच्छता रथ के साथ लोक संपर्क विभाग की भजन मंडलियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। भजन मंडली कलाकारों स्वच्छता रथ के साथ गांव-गांव पहुंच कर स्वच्छता व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित गीतों व भजनों के माध्यम से आमजन को जागरूक कर रहे हैं। भजन पार्टी कलाकार लाला राम ने स्वच्छता रथ के साथ गांव हांडीखेड़ा, वैदवाला, सिकंदरपुर में ‘स्वच्छता अभियान चल रहा, भारत देश हमारे में, साफ सफाई राखो भाई शहर-नगर-घर सारे मैÓ के माध्यम से ग्रामीणों को जीवन में स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जो घर, गली, मोहल्ला स्वच्छ होता है वहां भगवान का वास होता है और वहां के लोगों की सोच सकारात्मक होती है। इसके साथ-साथ गंदगी व दूषित पानी के जमाव से मच्छर पनपने तथा कई बीमारियों के फैलने की आशंका रहती है। प्रदूषित वातावरण व गंदगी से बच्चों के बीमार होने की अधिक संभावना रहती है, इसलिए स्वच्छता का महत्व समझें और अपने घरों व आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने में पूर्णत: योगदान दें। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि अपने घरों व दुकानों में डस्टबिन अवश्य रखें और गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्रित कर गांवों में निर्धारित स्थान पर डालें।

सचिन पायलट का भविष्य सोनिया गांधी तय करेंगी : माकन

अशोक गहलोत के बेड रेस्ट पर जाने की वजह से मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण टल सकता है. वहीं मंत्रियों के नाम और संख्या को लेकर सचिन पायलट ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सबकुछ आलाकमान को तय करना है. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में करीब सात नए मंत्री बनाए जा सकते हैं। इनमें सचिन पायलट कैंप से हेमाराम चौधरी, मुरारी लाल मीणा, रमेश मीणा और दीपेंद्र सिंह शेखावत का नाम प्रमुख है। वहीं तीन मंत्री अशोक गहलोत निर्दलीय और बीएसपी से आए विधायकों को बनाने के पक्ष में बताए जा रहे हैं।

कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राजस्थान में कैबिनेट विस्तार और विभिन्न बोर्ड-निगमों में नियुक्तियों को लेकर रोडमैप तैयार है और यदि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अस्वस्थ नहीं हुए होते तो अब तक ये काम पूरे हो चुके होते। माकन ने कहा कि सचिन पायलट का राष्ट्रीय स्तर पर क्या करना है, ये हमारे लेवल से बाहर है। ये सोनिया गांधी तय करेंगी। राज्य स्तर पर क्या करना है, वो हम कर देंगे। इशारों में अजय माकन ने कहा,’सब तय है.  पूरा रोडमैप तैयार है. कब क्या करना है, कैसे करना है. । अगर मुख्यमंत्री गहलोत की तबीयत ठीक होती तो अब तक कैबिनेट विस्तार हो गया होता। बस उनके ठीक होने का इंतजार है’। उन्होंने कहा कि कन्हैया या मेवानी की मुलाकात या उनके पार्टी में शामिल होने पर कोई जानकारी नहीं है।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘राजस्थान को लेकर रोडमैप तैयार है। यदि अशोक गहलोत जी की तबियत खराब नहीं होती तो उन्हीं एक -दो दिन के अंदर यह सब हो जाता है। उस समय विधानसभा सत्र आरंभ होने वाला था, ऐसे में हमारी सोच थी कि कैबिनेट विस्तार, जिला अध्यक्ष और बोर्ड-एवं निगमों की नियुक्ति कर देते।’’

सचिन पायलट को पार्टी के राष्ट्रीय संगठन में जिम्मेदारी दिए जाने की अकटलों से जुड़े प्रश्न पर उन्होंने कहा कि इस पर कोई भी फैसला पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्तर पर होगा।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। पायलट गुट सरकार और संगठन में अपना उचित प्रतिनिधित्व चाहता है। कांग्रेस आलाकमान दोनों गुटों के बीच संतुलन बनाकर समाधान निकालने की कोशिश में है।

उत्तराखंड, गुजरात के बाद क्या अब खट्टर का नंबर है

भारतीय जनता पार्टी ने कई राज्यों में गैर-प्रमुख जातियों के नेताओं को मुख्यमंत्री का पद सौंपा लेकिन हाल में हुए बदलावों को देखकर लगता है कि बीजेपी का हृदय परिवर्तन हो गया है। पिछले कुछ वर्षों में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री को बदला जाना यह बताता है कि पार्टी ने जाति प्रमुख को महत्व देते हुए रणनीति में बदलाव किया है और इसी का कारण है कि विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में चुनाव से पहले वहां की प्रमुख जाति के चेहरों को सीएम की कुर्सी पर बैठाया। उत्तराखंड और कर्नाटक के बाद सबसे ताजा उहादरण गुजरात का है, जहां भाजपा ने बहुसंख्यक और प्रभुत्वशाली पाटीदार समाज की मांग के आगे झुकते हुए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पद से हटा दिया और भूपेंद्र पटेल को नया मुख्यमंत्री बनाया।

चंडीगढ़/नयी दिल्ली:

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को गुरुवार को अचानक दिल्ली बुलाया गया, जहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। मुख्यमंत्री खट्टर पीएम से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं। दोनों नेताओं के बीच एक घंटे तक बैठक चली है। बताया जा रहा है कि इस दौरान वो गृह मंत्री अमित शाह सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों और आरएसएस के कुछ पदाधिकारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि और मुलाकातों को लेकर खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इनकार किया है। कयास ऐसे भी लगाए जा रहे हैं कि क्या बीजेपी संगठन गुजरात के बाद अब हरियाणा में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बारे में खट्टर ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी को उनके जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर बधाई दी है। हरियाणा सरकार के नए इनीशिएटिव्स को लेकर पीएम मोदी जी से बातचीत हुई है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा, मेरा पानी मेरी विरासत, सहित राइट टू सर्विस कमिशन, के सॉफ्टवेयर को लेकर और तमाम नए प्रोजेक्ट्स के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी है।

अपने दिल्ली दौरे को लेकर बोले सीएम खट्टर ने कहा कि दिल्ली दौरे पर और कुछ मुलाकातें नहीं हैं। गुड़गांव से होते हुए कल चंडीगढ़ के लिए वापसी होगी। करनाल की घटना और किसान आंदोलन को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा हुई है। करनाल की घटना की जानकारी दी है. सुप्रीम कोर्ट ने जो रास्ता छोड़ने की बात की है उसकी कमेटी की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी है।

जानकारों की मानें तो बरोदा उपचुनाव में बीजेपी की हार और इसके अलावा निकाय चुनाव में बीजेपी की सोनीपत और अंबाला में हार हुई. किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा बीजेपी बैकफुट पर नजर आई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज के बीच कई विवाद सामने आए हैं। दोनों के बीच का विवाद हाईकमान तक भी पहुंचा है।

हालांकि इस मुलाकात का एजेंडा सार्वजनिक नहीं हुआ है, चर्चा जोरों पर कि इस बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बदल सकते हैं, इसके साथ ही हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। बता दें कि केंद्र सरकार 6 महीने के अंदर तीन बीजेपी शासित राज्यों के 4 मुख्यमंत्रियों को बदल चुकी है. इसकी शुरूआत हुई उत्तराखंड से हुई और बयार चलते-चलते गुजरात तक पहुंची। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ये हरियाणा का नंबर भी आ सकता है।

मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा गैर-प्रमुख जाति के नेताओं को चुनने के लिए जानी जाती रही है. फिर चाहे बात हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की हो या फिर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की. इन दोनों नेताओं को नरेंद्र मोदी-अमित शाह नेतृत्व ने जाट और मराठा समुदायों के बाहर से चुना था. जिसमें से खट्टर अभी भी मुख्यमंत्री पद पर विराजमान हैं, हालांकि सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि 2024 में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा मुख्यमंत्री बदल सकती है और गुजरात के तर्ज पर यहां भी किसी जाति-समुदाय प्रमुख चेहरे को राज्य का सीएम बना सकती है. हालांकि, ये सिर्फ भी कयास भर है.

भाजपा पंचकुला ने बनाया इन्द्र कुमार को ज़िला सचिव व सरु डिमरी को महिला मोर्चा ज़िला सचिव

पंचकुला 16 सितंबर:

पंचकुला भाजपा ने संगठन विस्तार करते हुए ज़िला सचिव व महिला मोर्चा ज़िला सचिव के पदाधिकारी घोषित किए। भाजपा   ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा की अगुवाई में भाजपा कार्यालय पंचकुला में ज़िला भाजपा व महिला मोर्चे के रिक्त स्थानों की पूर्ति करने के लिए बैठक हुई। बैठक के बाद अजय शर्मा ने बयान जारी कर कहा की प्रदेश नेतृत्व से विचार विमर्श कर भाजपा ज़िला सचिव व महिला मोर्चा की ज़िला सचिव की घोषणा की। घोषित किए गए नामों में कालका से इन्द्र कुमार को भाजपा ज़िला सचिव व महिला मोर्चा में विस्तार के नाते जिले में सचिव की जिम्मेवारी सरु डिमरी को दी गई है। इन्द्र कुमार  पूर्व में कालका मंडल के अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी निभा चुके है।   भाजपा ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और विश्वास जताया कि यह पार्टी द्वारा दी गयी ज़िम्मेवारी का नई ऊर्जा के साथ परिपूर्ण करेंगे।। महिला मोर्चा अध्यक्ष वैशाली कंसल ने विश्वास दिलाते हुए कहा की  नवनियुक्त पदाधिकारी अपने अनुभव के माध्यम से पार्टी को नई ऊर्जा प्रदान करेंगे।

प्रदेश सरकार गन्ना किसानों को खत्म करने पर तुली हुई।चंद्रमोहन

पंचकुला – 16 सितंबर :

प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा की प्रदेश सरकार की गलत और किसान विरोधी नीतियों के कारण आज गन्ना किसान खेत में तैयार खड़ी गन्ने की फसल को लेकर चिंतित है उन्होंने बताया कि किसान गन्ने की फसल को पूरे एक वर्ष में अपने मेहनत करके तैयार करता है। लेकिन फिर भी एक वर्ष तक पेमेंट किसान के खाते में नही आती है प्रतिवर्ष किसान संगठनों को शहजादपुर शुगर मिल के सामने विरोध प्रदर्शन करने पड़ते है लेकिन अबकी बार तो सरकार ने किसानों को इसी चिंता में डाल दिया है की मिल गन्ना लेगा भी या नही क्योंकि जिस प्रकार से मिल द्वारा प्रदेश के अन्य तीन शुगर मिलों को चिट्ठी लिखकर अपने क्षेत्र के किसानों का गन्ना लेने का अनुरोध किया है उससे ये संदेश जाता है की सरकार शहजादपुर शुगर मिल को बंद करना चाहती है पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा की यदि ऐसा हुआ तो हमारे क्षेत्र का हजारों एकड़ गन्ना उत्पादक किसान बर्बाद हो जाएगा क्योंकि इस मिल की प्रबंधक कमेटी ने करोड़ों रुपए हमारे किसानों के देने है और करोड़ों रुपए का किसानों के नाम से क्रॉप लोन लिया हुआ है हैरानी की बात ये है की अगर मिल मालिक मिल बंद करके चला जाता है तो वो किसानों की बकाया राशि कौन देगा और कौन क्रॉप लोन चुकता करेगा। चंद्रमोहन ने बताया कि जो किसान पिछले लगभग एक वर्ष से नए कृषि कानूनों के विरोध में बैठे है उन्हे पता है की अगर कृषि कॉरपोरेट हाथो में चली गई तो वो लोग ऐसे ही शुगर मिलों की तरह किसानों को परेशान करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर मिल बंद करने बारे सरकार की गलत सोच है तो वो किसानों के साथ विरोध प्रदर्शन में हर तरह से साथ देंगे।

chandigarh Police

Police Files, Chandigarh – 16 September

‘Purnoor’ Koral, CHANDIGARH – 16.09.2021

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 179, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Jatin, owner of Grapho Club, SCO No. 10-A, sector-7 Chandigarh and Mohit Yadav (GM) R/O # 425, south city Zirakpur (PB) general manager of said club who opened the said club beyond the permissible time limit on the night intervening 12/13-09-2021, thus violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against illicit liquor

Chandigarh Police arrested Vipin Kumar R/o # Village Gadhahasan, Teh. Booro P.S. Bishem Distt. Muzzafarpur Bihar and recovered 65 bottles of English liquor from his possession. (48 bottles of Blender’s pride, 12 Royal challenge, 5 bottle Royal stage) from his possession near Hotel Royal Plaza, Daria, Chandigarh on 15.09.2021. A case FIR No. 142, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Two arrested in Burglary case

Piyush Sharma R/o # 3210, sector-15D, Chandigarh reported that unknown person stole away 2 Gold Rings, 1 Bed Sheet, Water Taps from his residence on 14-09-2021. Later two persons namely 1) Vishal @ Kaja (age-19 years) R/o # 2582, sector-25, Chandigarh. 2) Deepak @ Chuhiya (age-19 years) R/o # 2582, sector-25, Chandigarh have been arrested in this case. A case FIR No. 124, U/S 380, 457, added 411 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Recovery of stolen vehicle

Chandigarh Police arrested Arjun Sahota R/o # 10, Near Guga Maadi, Khuda Jassu, Chandigarh (age 19 years) from naka point near milk colony Dhanas, Chandigarh and recovered the stolen Activa Scooter No. CH-01BM-1574 from his possession on 15.09.2020 which was stolen from jurisdiction of PS-11, Chandigarh.  A case FIR No. 94, U/S 411 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Quarrel

A case FIR No. 177, U/S 326, 506, 34 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Tarun Dumra R/o #112/5A, Ground Floor, VIP Enclave, VIP Road, Zirakpur, Mohali (PB) who reported that Arjun Thakur R/o Police Society sector-51, Chandigarh and Mohit, Ashish, Lala resident not known they all beaten/ threaten to complainant near Grapho Club, sector-7, Chandigarh on the night intervening 12/13.09.2021. Complainant got injured and admitted to PGI. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Vijay R/o # 719/19, BDC, sector-26 Chandigarh (Age-29 years) and recovered 450 gram ganja from his possession near EWS Flats BDC, Sector-26, Chandigarh on 15.09.2021. A case FIR No. 178, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 176, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Gagandeep R/O # 1455, Sector-29B, Chandigarh who alleged that driver of unknown car who sped away after hit to complainant father (pedestrian) namely Shashi bhushan (age 45 year) near TPT light point,  Chandigarh. He got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Arrest in Robbery

Pawan Kumar R/o # village Kapuri Godam, Distt. Allahabad (UP) alleged that Chandan Kumar R/o # Village Madaripur, Distt. Muzzafarpur Bihar (age 27 years) who tried to rob complainant on knife point near Makhan majra jungle, at Hallo majra chowk towards Panchkula road on 15-09-2021. A case FIR No. 111, U/S 393 IPC has been registered in PS-MJ, Chandigarh. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of case is in progress.

Theft

A lady resident of sector-51, Chandigarh reported that four unknown ladies and one male person all came in white car number not confirm, and stole away complainant’s 3 gold bangles near ESIC Society sector-51/B Chandigarh on 09-09-2021. A case FIR No. 74, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 163, U/S 420 IPC & 24 Immigration Act has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Gurcharan Singh R/o Village Dayalpra, Derabassi, SAS nagar Mohali (PB), against Pooja Mahajan, Director of I-Abroad Education Immigration, SCO No. 44,, Sector-42-C, Chandigarh, who cheated complainant of Rs. 600000/- on the pretext of providing Study Visa to his son for Canada. Investigation of the case is in progress.

Action in rape case

          A case FIR No. 164, U/S 376, 420 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the statement of a girl resident of Chandigarh against Nishant resident of Chandigarh who raped her in pretext to marriage. Investigation of the case is in progress.

One arrested under Arms Act

Chandigarh Police arrested Rinku @ Potli R/o # 1789 Sec-52, Chandigarh (Age-32 Years) and recovered one country Rifle single barrel (two piece – barrel, butt) from his possession near petrol pump sector-52, Chandigarh on 15.09.2021. A case FIR No. 165, U/S 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Webinar on “Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban)”

Chandigarh September 16, 2021

Under its webinar series on Flagship Schemes of Government of India, The Indian Institute of Public Administration (IIPA), organized a Webinar on “Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban)”. This webinar was organized in association with IIPA’s Punjab & Chandigarh Regional and Department of Public Administration, Panjab University.

Shri Surendra Nath Tripathi, IAS (Retd), Director General of IIPA made the opening remark on IIPA’s webinar series and the PMAY (Urban) scheme of Government of India. Linking housing with the idea of identity, he highlighted the importance of affordable housing and the role PMAY (U) is playing in it. He also talked about the status and nature of efforts in Punjab towards provision of affordable housing.

The opening remarks were followed by introduction of the theme of the Webinar by Prof. B.S. Ghuman, Honorary Secretary, IIPA’s Punjab & Chandigarh Regional Branch. He welcomed all the Key Speakers and guests on behalf of the IIPA’s Punjab and Chandigarh Regional branch. Prof. Ghuman placed housing as one of the three basic necessities alongside food and clothing. He contextualized issue of urban housing within the broader trend of increasing concentration of population in urban areas, making cities the future engines of growth.

The first presentation was made by the Key Speaker Dr. Akshaya Kumar Sen, Joint General Manager (Economics) and Fellow Human Settlement Management Institute, HUDCO, New Delhi. Dr. Sen gave a detailed introduction to the PMAY (U) scheme. He underscored the importance of PMAY (U) in terms of its enormity with respect to scale, space and performance. Dr. Sen also mentioned the UN’s Habitat III New Urban Agenda that focuses on integrating housing in the broader National Urban Policies and the way PMAY (U) is aligning with this goal. He further analyzed the skewed flow of finances with respect to affordable housing and the efforts made under PMAY (U) while integrating with other schemes such as AMRUT, SMART Cities and Swachh Bharat Abhiyan to mobilize resources. The second Key Speaker was Dr Sunita Handa Khurana, Former Director, Institute of Secretariat Training & Management, Government of India. Dr Khurana started by situating the issue of Housing within the framework of Fundamental Rights as it has been linked to the Right to Life by the Honorable Supreme Court of India. Dr. Khurana also delve into the concept of distinction between shelter, housing and adequate and affordable housing and the way PMAY (U) is taking up the challenge of urban housing shortage. The consistent increase in decadal growth of urbanization has made the earlier targets of housing for all remains unfulfilled. The third Key Speaker Prof K.K. Pandey Professor & Coordinator, Centre for Urban Studies at IIPA highlighted the role and capacity building of Urban local bodies in implementing PMAY (U). The fourth Key Speaker, Shri Baldeep Singh, Technical Director Punjab State Urban Livelihood Mission Directorate of Local Government, Punjab shed light on the scenario of construction of affordable housing in Punjab.

In the end, thanking all the key speakers and guests on behalf of the Department of Public Administration and IIPA’s Punjab & Chandigarh Regional Branch, the formal Vote of Thanks was proposed by the Dr Bharati Garg, Assistant Professor and Academic Coordinator, Department of Public Administration, Panjab University, Chandigarh.