किसी शर्मनाक हरकत के लिए अक्सर कहा जाता है कि जानवर हो क्या? लेकिन केरल में जो हुआ उसके बाद अब शायद ये कहावत बदलनी पड़े जहां खाने की तलाश में शहर की ओर आई हथिनी को किसी ने अन्नानास के अंदर पटाखे रख कर खिला दिये। जैसे ही उसने उसे खाने की कोशिश की, उसके मुंह के भीतर धमाके होने लगे और दर्द से छटपटाती हुई वो जंगल की ओर भागी लेकिन यहां भी उसने इंसानियत (animal istinct) नहीं छोड़ी, इस दौरान वो वह जिस रास्ते और गांव से निकली उसने किसी घर को नहीं तोड़ा न किसी को नुकसान ही पहुंचाया और एक नदी में जाकर खड़ी हो गई और तीन दिन तक पानी में खड़ी रही और वहीं जान दे दी।
जब पोस्टमार्टम हुआ तो डॉक्टर भी खुद को रोने से नहीं रोक सके जब उन्होंने देखा कि वो हथिनी अकेली नहीं मरी है उसके पेट में एक नन्ही जान पल रही थी…दरअसल किसी क्रूर इंसान ने तीन जानें ली हैं हथिनी की, उसके बच्चे की और भरोसे की जो उसने हम इंसानों पर किया। वह हथिनी तीन दिन तक पानी में खड़ी रही और किसी को अपने पास नहीं आने दिया शायद वो जवाब चाह रही थी कि हमें जानवर कहने वालों क्या तुम सच में इंसान हो?
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/62979641-3409-43ff-a7a0-fd3ec0a9231b.jpg414720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-03 14:58:302020-06-03 14:58:44इक जानवर की जान आज इन्सानों ने ली है तो ……… ?
खनन तस्करों ने यमुना नदी से निकाला करोड़ों का पत्थर
विभाग बेखबर आनन-फानन में पत्थर की कर दी नीलामी
खनन माफिया से मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता
मीडिया से दूरी बना कर रखी गयी
जिला प्रशासन द्वारा आज जिस करोड़ों रुपए के पत्थर को बोली लगाकर नीलाम किया गया है उस पत्थर को इकट्ठा करने में 1 दिन का समय नहीं लगता। इस पत्थर को इकट्ठा करने में काफी दिनों का समय लगा होगा। ऐसे में विभाग कुंभकरण की नींद सोया हुआ था। इससे विभाग की खनन तस्करों के साथ मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता।
कोशिक खान, छछरौली – 3 जून:
खनन तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर यमुना नदी से निकाले गए करोड़ों रुपए के मोटे पत्थर को आज एडीसी यमुनानगर व एसडीएम की मौजूदगी में 80 लाख 61हजार में नीलाम कर दिया। बताया जा रहा है कि यहां पर लगाए गए मोटे पत्थर को साथ लगते क्षेत्र के लोगों ने बेचने के लिए अवैध रूप से स्टॉक कर रखा था। ऐसे में सिंचाई विभाग व खनन विभाग पर लोगों की निगाह है। कि कुछ दूरी पर ही सिंचाई विभाग का कार्यालय है। ऐसे में खनन माफिया ने करोड़ों रुपए का पत्थर कैसे इकट्ठा कर लिया। खनन माफिया द्वारा बड़े पैमाने पर इकट्ठे किए गए पत्थर की आज आनन-फानन में बोली लगाकर इसको नीलाम कर दिया गया। लेकिन अब तक यह भी मालूम नहीं हुआ यह पत्थर किन-किन लोगों ने किन के कहने पर यहां पर इकट्ठा किया था। हालांकि सिंचाई व माइनिंग विभाग इससे पल्ला झाड़ रहा है ।
एक दिन का काम नहीं करोड़ों का पत्थर इकट्ठा करना
जिला प्रशासन द्वारा जिस करोड़ों रुपए के पत्थर को बोली लगाकर नीलाम किया गया है। उस पत्थर को इकट्ठा करने में 1 दिन का समय नहीं लगता। इस पत्थर को इकट्ठा करने में काफी दिनों का समय लगा होगा। ऐसे में विभाग कुंभकरण की नींद सोया हुआ था। इससे विभाग की खनन तस्करों के साथ मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता।।
होनी चाहिए विभागीय जांच
ताजेवाला के पास इकट्ठे किए गए करोड़ों रुपए के अवैध मोटे पत्थर को किन-किन लोगों ने विभाग के किन किन कर्मचारियों के साथ मिलकर इकट्ठा किया था। इसकी विभागीय जांच होनी चाहिए। तभी दूध का दूध और पानी का पानी होगा। आखिरकार विभागीय जांच कब पूरी होगी। इसके बारे में सरकार को संज्ञान लेना होगा।
वही इस बारे में सिंचाई विभाग के एक्सईएन हरिदेव कंबोज का कहना है की ताजेवाला स्थित इकट्ठा किए गए पत्थर किन लोगों का है इसका उनको पता नहीं है। इस बारे में खनन विभाग ही बता सकता है।
इस बारे में जिला खनन अधिकारी अशोक कुमार ने बताया की ताजेवाला में अज्ञात लोगों द्वारा इकट्ठे किए गए पत्थर की आज नीलामी की गई। यह पत्थर किन लोगों का है इसका किसी ने दावा पेश नहीं किया। फिर भी मामले की जांच कराई जाएगी।
इस बारे में एसडीएम बिलासपुर नवीन आहूजा का कहना है की ताजेवाला के पास पडे पत्थर कि आज खुली नीलामी करवाई गई। जिसमें पत्थरों की नीलामी 41 लाख 22हजार 900 से शुरू हुई। जोकि महा वैष्णो मिनरल कंपनी ने 80 लाख 61 हजार रुपए में पत्थर लिया। जबकि दूसरे बोली दाता आरके प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रही । इस दूसरी कंपनी की बोली 80 लाख 60 हजार रुपए रही। उन्होंने बताया कि डायरेक्टर माइनिंग की तरफ से एडीसी यमुनानगर प्रतिमा चौधरी को कमेटी का अध्यक्ष चुना गया। मेरे को इसका सदस्य बनाया गया। बोली के दौरान जिला खनन अधिकारी अशोक कुमार, ओम दत्त, एक्शन सिंचाई विभाग, एसडीओ समेत अन्य कर्मचारी व ठेकेदार मौजूद रहे।
मीडिया से दूरी बनाए रखी
बोली के दौरान मीडिया को दूर रखा गया। क्योंकि मीडिया की तरफ से प्रशासन से सवाल पूछा गया था कि जिस पड़े पत्थर की आप बोली कर रहे हो वह पत्थर कहां से आया और किन लोगों ने इस को इकट्ठा किया। ऐसे में विभाग के पास कोई जवाब नहीं था। एसडीएम बिलासपुर ने कहा कि यह जांच का विषय है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/khanan-social-midea-fil-300x158-1.jpg158300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-03 14:39:582020-06-03 14:42:00कुंभकरणी नींद से जागे प्रशासन ने आनन फानन में बेचे पत्थर
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने पुलिस थाना पी.ए.यू जि़ला लुधियाना में तैनात ए.एस.आई. गुरजीत सिंह को 28,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त ए.एस.आई को शिकायतकर्ता शमशेर सिंह निवासी गाँव रायपुर माजरी, जि़ला फतेहगढ़ साहिब की शिकायत पर पकड़ा है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया कि उसकी लडक़ी के साथ हुई मारपीट सम्बन्धी पुलिस रिपोर्ट में उसकी मदद करन के बदले उक्त ए.एस.आई द्वारा 70,000 रुपए की माँग की गई है और सौदा 58,000 रुपए में तय हुआ है। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसकी तरफ से 30,000 रुपए पहली किश्त के तौर पर उक्त ए.एस.आई को अदा किये जा चुके हैं।
विजीलैंस द्वारा शिकायत की जांच के उपरांत उक्त दोषी ए.एस.आई. को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में दूसरी किस्त के 28,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये मौके पर ही पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि दोषी के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना लुधियाना में मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/cbgdnfipn1p9r8easu9i703bt6-20180821205547.Medi_.jpeg448800Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-03 13:57:192020-06-03 13:57:22विजीलैंस ने 28,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये ए.एस.आई रंगे हाथों दबोचा
ए.डी.सी. कम आर.टी.ए. सचिव प्रतिमा चौधरी की विशेष टीम ने 2 रात के दौरान 20 ओवर लोड वाहनों के चालान किए। जिनसे 11 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया। ए.डी.सी. ने बताया कि ये विशेष टीमें रणजीतपुर व रादौर में औचक निरीक्षण कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वाहन चालक 20 से 30 टन ओवर लोड लेकर चल रहे हैं, जोकि गलत हैं। जहां सड़के प्रभावित हो रही हैं वहीं लोगों की सुरक्षा भी प्रभावित हो रही है। ये बर्दास्त नहीं होगा। इसी लिए सहायक सचिव सुरेन्द्र कुमार व टी.एस.आई. विकास यादव के नेतृत्व में टीमें काम कर रही हैं। निर्देश दिए गए हैं कि ओवर लोड किसी भी हाल में न निकले।
अब जब ट्रांसपोर्ट चल पड़ा है तो विभाग भी कार्रवाई के मूड में है। अधिकारी ने बताया कि ड्राइवर के साथ एक ही व्यक्ति को साथ चलने की अनुमति है। उसे मास्क पहनना होगा। सेनेटाइजर रखना होगा। इसके अलावा जो भी सरकार की एडवाइजरी है उसकी पालना करनी होगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG-20200603-WA0004.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-03 13:40:402020-06-03 13:55:19ए.डी.सी. कम आर.टी.ए. सचिव प्रतिमा चौधरी की विशेष टीम ने 2 रात के दौरान 20 ओवर लोड वाहनों के चालान किए
चंडीगढ़ में कोई भी प्राइवेट स्कूल अब 2020-21 के सेशन में फीस नहीं बढ़ा सकेगा। इस साल 2019-20 के हिसाब से ही फीस लेनी होगी। डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासक वीपी सिंह बदनोर की डायरेक्शंस पर यूटी प्रशासन ने यह आदेश जारी किए हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/Punjab.jpg600800Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-03 13:29:442020-06-03 13:30:16चंडीगढ़ प्रशासन ने जारी किए आदेश,प्राइवेट स्कूल इस साल नहीं बढ़ा सकते फीस
सरकारी कागजों में जिमों को तीसरे चरण में खोलने की बात की जा रही हो, परंतु यमुनानगर में प्रशासन की नाक तले लगभग 70 प्रतिशत जिमों में लगातार चोरी छुपे व्यापार जारी है।
पर्सनल ट्रेनिंग लेने वाले अधिकतर स्वास्थ्य प्रेमियों ने 2-2, 3-3 के ग्रुप में जिमो के दरवाजे बंद कर अपना व्यायाम जारी रखा है। यही कुछ हाल शौकिया बॉडीबिल्डिंग करने वाले अथवा प्रोफेशनल बॉडीबिल्डिंग करने वालों के साथ भी है। एक जानकार प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर ने बताया कि सरकार ने तो अपनी तरफ से जिलों को बिना सोचे समझे बंद कर दिया है परंतु एक बॉडीबिल्डर के शरीर को बनाने में कई साल की मेहनत होती है और कुछ दिनों की एक्सरसाइज छोड़ने से कई वर्षों की मेहनत खराब हो जाती है। शौकिया बॉडीबिल्डर के हिसाब से हजारों रुपए सप्लीमेंट के रूप में हर महीने अपने शरीर पर खर्च करने के बाद सप्लीमेंट की साइकिल को बीच में नहीं छोड़ा जा सकता है इसलिए उनके लिए एक्सरसाइज करना बहुत जरूरी है। हमीदा कॉलोनी, कैम्प, आजाद नगर, मॉडल टाउन, हुड्डा कॉलोनी सेक्टर 15 सेक्टर 17, जगाधरी छोटी लाइन एवं जगाधरी के अलावा रादोर, दामला, बूडिया, बिलासपुर, छछरोली, सढौरा की गलियों में अनेकों जिम बेधड़क चल रहे हैं।
पिछले 17 मार्च से ही बंद की मार झेल रहे जिम व्यवसाई प्रभाकर शर्मा ने बताया कि “एक मोटे अनुमान के अनुसार यमुनानगर जिले में छोटे-बड़े सभी जिम मिलाकर लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा जिम व्यवसाई हैं। इनका कहना है कि, लाकडाउन की वजह से जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है।ऐसे में ना तो सरकार ही किसी भी प्रकार की कोई मदद करती दिखाई दे रही है और एक-दो बिल्डिंग मालिकों को छोड़ दें तो अधिकांश बिल्डिंगों के मालिक कुछ रियायत करने के मूड में दिखाई नहीं दे रहे हैं । जिम के किराए के साथ-साथ बिना बिजली इस्तेमाल किए ही बिजली का बिल भी सिर पर चढ़ रहा है। ऐसे में जिम व्यवसाय से जुड़े परिवारों के लिए भी राज्य अथवा केंद्रीय सरकार को सहायता के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। प्रभाकर शर्मा ने कहा कि, कानून सभी के लिए एक समान होना चाहिए। या तो जिम खोलने की अनुमति सभी को होनी चाहिए अथवा तीसरे चरण तक किसी को भी नहीं। हमें सरकार की नीतियों पर पूरा भरोसा है। जनता की सुरक्षा का उत्तरदायित्व सरकार पर है, और इस जनता जनार्दन में जिम व्यवसाय से जुड़े लोगों के परिवार भी आतें हैं।
सार्वजनिक क्षेत्र में आने वाले ज्यादातर जिम लॉक डाउन के प्रथम चरण से ही सरकार के नियमों की पालना करने में लगे हुए हैं इसके लिए सभी जिम संचालको ने अपनी आर्थिक व्यवस्था से भी समझौता कर रखा है। जिम संचालक प्रभाकर शर्मा का कहना है कि प्रशासन के इस दोगले व्यवहार के चलते नियमों की पालना करने वाले जिम सचालक असमंजस की स्तिथि में है। इन सभी ने सरकार व प्रशासन से अपील की है कि जहाँ अनलॉक वन में सभी व्यवसायों को राहत प्रदान की गई है उसी प्रकार इनकी ओर भी ध्यान दिया जाए जिससे कि यह लोग भी अपना व्यवसाय चला कर पारिवारिक जीवन को फिर सामान्य रूप चला सके।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/0_IMG-20200603-WA0006.jpg640640Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-03 13:23:052020-06-03 13:23:23जिम संचालको की ओर भी ध्यान दे सरकार:- प्रभाकर शर्मा
Crime Branch of Chandigarh Police arrested Sahil Verma @ Kaku R/o # 3254, Sector -45, Chandigarh (aged 28 years) and recovered 52 gm heroin from his possession near Airport Light point alongwith car No. CH01BE-9295 on 02.06.2020. A case FIR No. 122, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh
A case FIR No. 110, U/S 188, 269, 270 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Bikar Ahmed, Kasim, Mushtaq and Yaqub all resident of BDC, Sector 26, Chandigarh who were disobeyed the lockdown orders issued by District Magistrate in front of block No.709, BDC, Sector-26, Chandigarh on 02.06.2020. Investigation of case is in progress.
Attempt to murder and Arms act
A case FIR No. 60, U/S 307, 34 IPC & 25-27-54-59 has been registered in PS-03, Chandigarh on the complainant of Akbar Khan R/o # Village Chakwari, Teh Noorpur, Distt. Kangra, HP, worker at wine shop, SCF No. 18, Sector-9, Chandigarh against 2 unknown occupant’s of white Honda Amaze car Number not confirm, who fired 5 round of bullets shots at said wine shop on 02.06.2020. Resultantly two worker of wine shop namely Ankur Narang R/o # 3190, Sector 21, Chandigarh and Rajesh Kumar r/o # 16, village Behlanan, Distt. Mohali, both sustained bullet injuries and got admitted in GMSH-16 and PGI, Chandigarh. Investigation of case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-03 13:16:362020-06-03 13:16:39Police Files, Chandigarh
बच्चों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के साथ-साथ संबद्ध स्कूलों को 31 दिसंबर तक पूरी करनी होंगी निर्धारित शर्तें – विजय इंदर सिंगला
राकेश शाह, चंडीगढ़ – 3 जून:
पंजाब के एसोसिएटेड स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों, स्टाफ और प्रबंधकों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए पंजाब सरकार ने ऐसे 2200 स्कूलों को एक और अकादमिक वर्ष 2020-21 के लिए वृद्धि देने का फ़ैसला किया है। इस सम्बन्धी और ज्य़ादा जानकारी देते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि पंजाब में कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुए हालातों के मद्देनजऱ शिक्षा विभाग द्वारा संबद्ध स्कूलों को थोड़े समय के लिए यह राहत दी गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने इस प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस वृद्धि के दौरान सभी स्कूलों को विद्यार्थियों की सुरक्षा को यकीनी बनाना होगा। उन्होंने कहा कि चाहे एसोसिएटेड स्कूलों को यह वृद्धि 31 मार्च, 2021 तक दी गई है परन्तु इन स्कूलों को 31 दिसंबर, 2020 तक बुनियादी ढांचे में ज़रुरी सुधार के लिए हलफऩामा दायर करना होगा। ऐसा न कर सकने वाले स्कूल अगले अकादमिक वर्ष से 3 साल से लेकर 6 साल तक के बच्चों की पढ़ाई के लिए प्री-प्राईमरी कक्षाएं ही जारी रख सकेंगे।
विजय इंदर सिंगला ने बताया कि कोरोना वायरस फैलने के कारण पैदा हुए हालातों के मद्देनजऱ शिक्षा विभाग द्वारा संबद्ध स्कूलों का मसला गंभीरता से विचारा गया है। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर, 2020 के बाद हालात पर फिर विचार किया जाएगा और जो स्कूल निर्धारित मापदंड पूरे नहीं करेंगे, उनको अगले सत्र से सिर्फ प्री-प्राईमरी कक्षाएं जारी रखने की इजाज़त होगी।
शिक्षा मंत्री सिंगला ने बताया कि विद्यार्थियों की सुरक्षा पंजाब सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है और बच्चों की सुरक्षा के साथ किसी भी कीमत पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि वह अपने-अपने अधिकार क्षेत्र के अधीन आने वाले स्कूलों की नियमित तौर पर जांच करें, जिससे विद्यार्थियों की सुरक्षा यकीनी बनाई जा सके। उन्होंने एसोसिएटेड स्कूलों के प्रबंधकों को भी अनुशासनीय कार्यवाही से बचने के लिए शिक्षा विभाग की हिदायतों की यथावत पालना को यकीनी बनाने के लिए कहा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/Schools.jpg384640Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-03 13:11:022020-06-03 13:11:18पंजाब सरकार ने एसोसिएटेड स्कूलों को दी एक और अकादमिक वर्ष की वृद्धि – शिक्षा मंत्री
03 जून 2020: अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए व्यक्तिगत संबंधों का इस्तेमाल करना आपके जीवनसाथी को नाराज़ कर सकता है. वे निवेश-योजनाएं जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें. ऐसे लोगों को संभालने में काफ़ी दिक़्क़त होगी, जो आपको नीचे खींचने की कोशिश करते हैं. आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा. आज का दिन थोड़ी दिक़्क़त ला सकता है; लेकिन आप धीरज और शान्त मन से हर मुश्किल पर जीत हासिल कर सकते हैं. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं. आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा. सप्ताह में छुट्टी वाले दिन स्मार्टफ़ोन स्क्रीन पर बॉस का नाम देखना किसे अच्छा लगता है भला? लेकिन इस बार आपके साथ यही हो सकता है.
03 जून 2020: आपका स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक नहीं होगा. चिकित्सक की सलाह या दवाई लेने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. पर्याप्त आराम करें. नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा. आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए. अपने प्रिय की ख़ामियों को ढूंढने में समय बर्बाद न करें. आप अपने मातहतों से नाख़ुश हो सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे हैं. अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएं तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए. आपके और आपके जीवन साथी के बीच विश्वास की कमी रह सकती है. जिससे आज वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है. समय मुफ़्त ज़रूर है पर बेशक़ीमती भी है, इसलिए अपने अधूरे कार्यों को निपटाकर आप आने वाले कल के लिए निश्चिंत हो सकते हैं.
03 जून 2020: आपकी ऊर्जा का स्तर ऊंचा रहेगा. आपको अपने अटके कामों को पूरा करने में इसका इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आपने ज़्यादा खुले दिल से पैसे ख़र्च किए तो आप आर्थिक तौर पर बाद में समस्या का सामना कर सकते हैं. पारिवारिक ज़िम्मेदारियों को न भूलें. प्यार के मामले में आज आप ग़लत समझे जा सकते हैं. कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मिलाक़ात हो सकती है. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे.
03 जून 2020: आज के दिन किए गए दान-पुण्य के काम आपको मानसिक शान्ति और सुकून देंगे. केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें. कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज़्यादा करने का वादा कर देते हैं. ऐसे लोगों को भूल जाएं जो सिर्फ़ गाल बजाना जानते हैं और कोई परिणाम नहीं देते. आज आप कुछ अलग क़िस्म के रोमांस का अनुभव कर सकते हैं. किसी भी ख़र्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें. जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें. बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे. सुबह जीवनसाथी से आपको कुछ ऐसा मिल सकता है, जिससे आपका सारा दिन ख़ुशगवार गुज़रेगा. सप्ताह में छुट्टी वाले दिन स्मार्टफ़ोन स्क्रीन पर बॉस का नाम देखना किसे अच्छा लगता है भला? लेकिन इस बार आपके साथ यही हो सकता है.
03 जून 2020: आर्थिक दिक़्क़तें आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं. आर्थिक परेशानियों के चलते आपको आलोचना और वादविवाद का सामना करना पड़ सकता है- ऐसे लोगों से “न” कहने के लिए तैयार रहें, जो आपसे ज़रूरत से ज़्यादा उम्मीदें लगाए हों. आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए. अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे. काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है. बेजा ख़तरा मोल लेने से बचें. जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है. आज परिवार के साथ समय व्यतीत होगा. मुमकिन है कि आप झुंझलाहट या ख़ुद को फंसा हुआ महसूस करें.
03 जून 2020: आप जो शारीरिक बदलाव आज करेंगे, वे निश्चित तौर पर आपके रूप-रंग को आकर्षक बनाएगा. बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है. लोग आपको आशाएं और सपने देंगे, लेकिन असल में सारा दारोमदार आपके प्रयासों पर रहेगा. आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है. अगर आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज़ हो सकते हैं. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. आपके वैवाहिक जीवन के लिए यह कठिन समय है. अपना पसंदीदा संगीत सुनना आपको एक चाय के प्याले से अधिक ताज़गी का अनुभव दे सकता है.
03 जून 2020: प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा. अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे. घर के लोग आपके ख़र्चीले स्वभाव की आलोचना करेंगे. आपको भविष्य के लिए पैसे जमा करने चाहिए, नहीं तो आगे आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. कोई आपको दिल से सराहेगा. कार्यक्षेत्र में आपको हर कोई गंभीरता से सुनेगा. वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है. जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना मुमकिन है. सितारे कह रहे हैं कि आज का दिन तन्हा गुज़रने वाला है; अपने पालतू पशु के साथ समय बिताकर इस समस्या से निजात पा सकते हैं.
03 जून 2020: घर पर तनाव का माहौल आपको नाराज़ कर सकता है. इसे दबाना आपकी शारीरिक समस्याओं में इज़ाफ़ा कर सकता है. शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाकर इससे निजात पाएं. ख़राब हालात से दूर रहना ही बेहतर है. जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है. माता-पिता के साथ अपनी ख़ुशियां साझा करें. उन्हें महसूस करने दें कि आपके लिए उनकी कितनी अहमियत है, इससे उनका अकेलेपन का एहसास अपने आप ख़त्म हो जाएगा. हमारी ज़िंदगी का क्या फ़ायदा, अगर हम एक-दूसरे का जीवन आसान न बना सकें. आपके प्रिय का मूड आज कुछ उखड़ा-उखड़ा हो सकता है. इसलिए अपने तेज़-तर्रार रवैये पर थोड़ी लगाम लगाएं, नहीं तो अच्छी-ख़ासी दोस्ती में दरार पड़ सकती है. आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है. रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी आज यह साबित कर सकता है. सितारे कह रहे हैं कि आज का दिन तनहा गुज़रने वाला है; अपने पालतू पशु के साथ समय बिताकर इस समस्या से निजात पा सकते हैं.
03 जून 2020: अगर आप पर्याप्त आराम नहीं कर रहें है तो आप बहुत ज़्यादा थकान महसूस करेंगे और आपको अतिरिक्त आराम की ज़रूरत होगी. पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार आना तय है, लेकिन परिवार में किसी बच्चे की सेहत को चिकित्सकीय देखभाल की ज़रूरत पड़ सकती है. अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे. कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी. शादी के बाद वैवाहिक जीवन में प्यार सुनने में मुश्किल ज़रूर लगता है, लेकिन आप आज महसूस करेंगे कि यह मुमकिन है. विचारों से ही मनुष्य की दुनिया बनती है – कोई बेहतरीन किताब पढ़कर आप अपनी विचारधारा को और सशक्त कर सकते हैं.
03 जून 2020: दांत का दर्द या पेट की तक़लीफ़ आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. तुरंत आराम पाने के लिए अच्छे चिकित्सक की सलाह लेने में कोताही न बरतें. प्रॉपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुंचाएंगे. अटके घरेलू कामों को अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर पूरा करने की व्यवस्था करें. बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी. अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुंचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे. अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है. जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा. संगीत, नृत्य और बाग़बानी जैसे अपने शौक़ों के लिए भी समय निकालें. इससे आपको संतुष्टि का अनुभव होगा.
03 जून 2020: अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा. दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा. लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें. हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो. रोमांस का मौसम है. लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है. ऐसे लोगों से हाथ मिलाएं जो रचनात्मक हैं और जिनके ख्याल आपसे मिलते हैं. आज आपका जीवनसाथी वैवाहिक जीवन की शान्ति और ख़ुशी को कुछ ख़राब कर सकता है. सारा दिन बर्तन मांजने और कपड़े धोने जैसे घरेलू कामों में बिताना वाक़ई बोझिल कर देता है. इसलिए दिन का बेहतर उपयोग करने की योजना बनाएं.
03 जून 2020: अवांछित विचार दिमाग़ में छा सकते हैं. ख़ुद को शारीरिक व्यायाम का मज़ा लेने दें, क्योंकि खाली दिमाग़ शैतान का घर होता है. केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें. आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा. सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं. अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें. अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी. आज के दिन जीवन साथी पर किया गया संदेह आने वाले दिनों में आपके वैवाहिक जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है. छुट्टी ज़ाया हो गयी – इस पर सोचने की बजाय बाक़ी बचे दिन को आप किस प्रकार बेहतर बना सकते हैं, इस पर विचार करें.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/New-Project-681.jpg10801920Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-03 04:16:012020-06-03 04:16:39आज का राशिफल
नोटः आज प्रदोष व्रत है, तथा वट सावित्री व्रत आरम्भ और चम्पा द्वादशी है।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/panchang-2-5.jpg7761200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-03 01:40:282020-06-03 01:40:57आज का पंचांग
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.