सबूतों के साथ आए पंजाब पुलिस, केजरीवाल के घर के बाहर करेंगे प्रदर्शन : तेजिंदर बग्गा

भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय सचिव तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया था। उनपर भड़काऊ बयान देने, दुश्मनी को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी देने के आरोप लगे थे। उन्हें दिल्ली के जनकपुरी स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया था। मोहाली निवासी और आम आदमी पार्टी (आआपा) के नेता सनी सिंह अहलूवालिया की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

नयीसारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली/चंडीगढ़ :

पंजाब पुलिस की हिरासत से छूटने के बाद बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी ह। उन्होंने कहा कि ‘वो रुकेंगे नहीं और अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछते रहेंगे।’ तेजिंदर बग्गा (Tajinder Bagga Arrest) को शुक्रवार, 6 मई की सुबह पंजाब पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था।  दिल्ली से मोहाली ले जाने के दौरान हरियाणा में पंजाब पुलिस को रोक लिया गय। पूरे दिन हुए नाटकीय घटनाक्रम के बाद बग्गा देर रात दिल्ली में अपने घर पहुंचे थे. यहीं उन्होंने कहा कि वो केजरीवाल के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।

पंजाब पुलिस द्वारा तेजिंदर पाल बग्गा की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा ने दिल्ली में केजरीवाल सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है। भाजपा नेताओं का यह प्रदर्शन मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के घर के सामने हुआ है। इस प्रदर्शन के दौरान दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद प्रवेश सिंह साहिब और नेता मनजिंदर सिंह को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्रदर्शन 7 मई 2022 (शनिवार) को हुआ है। इस प्रदर्शन में खुद तेजिंदर पाल बग्गा भी शामिल थे।

एक दैनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, बग्गा अपने दोस्तों के साथ शनिवार तड़के जनकपुरी स्थित अपने घर पहुंचे। यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा,

मैं केजरीवाल को चैलेंज करता हूं, अगर उन्हें लगता है कि हम सवाल पूछना छोड़ देंगे और अपनी आवाज उठाना बंद कर देंगे। तो बता दें कि हम ये लड़ाई लंड़ेंगे, हम नहीं रुकेंगे, मैं अरविंद केजरीवाल से सवाल करता रहूंगा।  न्याय के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी। अगर केजरीवाल को लगता है कि वो हमें डरा सकते हैं तो वो गलत हैं। वो हमें रोक नहीं सकते हैं, चाहे वो कुछ भी कर लें।

पंजाब पुलिस का आरोप था कि बग्गा को कई बार जांच के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने सहयोग नहीं किया।  हालांकि इस दावे को झूठा बताते हुए भाजपा नेता ने कहा उन्हें जितने भी समन जारी किए गए थे, उन सभी का जवाब दिया था।

बग्गा से पूछा गया कि अगर पंजाब पुलिस उन्हें दोबारा गिरफ्तार करने आती है तो वो क्या करेंगे, इसके जवाब में उन्होंने कहा,

पंजाब पुलिस चाहे 100 बार आ जाए, लेकिन पेपर और सबूतों के साथ आए। अरविंद केजरीवाल को कश्मीरी पंडितों पर दिए अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए. वो सबसे बड़े झूठे हैं।

बग्गा ने आगे ये भी कहा कि उनके साथ बीजेपी के सभी नेता हैं। उधर, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए। गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने बग्गा को झूठे केस में फंसाने के लिए पंजाब पुलिस का गलत इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि बग्गा ने किसी तरह का कोई अपराध नहीं किया है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय सचिव तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया था। उनपर भड़काऊ बयान देने, दुश्मनी को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी देने के आरोप लगे थे। उन्हें दिल्ली के जनकपुरी स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया था। मोहाली निवासी और आम आदमी पार्टी (आआपा) के नेता सनी सिंह अहलूवालिया की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने भारी बल मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर के आगे तैनात कर रखा था। किसी अनहोनी को टालने के लिए मौके पर दिल्ली पुलिस का दंगा निरोधक दस्ता भी लगाया गया था। इस प्रदर्शन में भाजपा से जुड़ी महिलाएँ भी बड़ी संख्या में शामिल थीं। मौके पर अरविन्द केजरीवाल को ही पंजाब पुलिस के एक्शन का जिम्मेदार बताया गया और उनके खिलाफ नारेबाजी की गई। पुलिस ने हालत को संभालने के लिए कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

वहीं भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने तेजिंदर पाल बग्गा के घर कर जा कर उनके परिवार वालों से मुलाकत की है। इस दौरान वो बग्गा के पिता से भी मिले।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी तेजिंदर सिंह बग्गा और उनके परिवार से मुलाकात की। मुलाक़ात के बाद उन्होंने कहा, “मैं इसको अपहरण ही कहूँगा। जो व्यवहार तेजिंदर के पिता के साथ हुआ, पुलिस वैसा व्यवहार नहीं करती है। दिल्ली और हरियाणा पुलिस का धन्यवाद जो उन्होंने रास्ते में रोक कर बग्गा को वापस लाने में सहायता की। मैं केजरीवाल के बयान की निंदा करता हूँ।”

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी बग्गा की गिरफ्तारी का विरोध किया है। उन्होंने कहा, “पंजाब की चुनी हुई सरकार जनता की सेवा के बजाय उनके लिए चुनौतियाँ खड़ी कर रही है। पटियाला में भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। ऐसा लग रहा है कि जैसे पंजाब की सरकार कोई और रिमोट कंट्रोल से चला रहा हो।”

पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का भव्य आगाज

‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021’ का आयोजन 4 जून से 13 जून, 2022 तक राज्य सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन में 25 तरह के खेल आयोजित होंगे, जिनमें पांच पारंपरिक खेल जैसे गतका, कलारीपयट्टू, थांग-ता, मलखंब और योगासन शामिल हैं। ये खेल पांच स्थानों पंचकूला, अंबाला, शाहबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में आयोजित होंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में 8,000 से अधिक एथलीट्स भाग लेंगे। इसके अलावा लाखों दर्शक इन खेलों के गवाह बनेंगे।

  • खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का मस्कट, लोगो, जर्सी और थीम गीत लॉन्च
  • खेल से शरीर होता है बलशाली, मस्तिष्क तेज तो चंचल मन होता है निर्मलरू मनोहर लाल
  • खिलाड़ियों की मेजबानी करने के लिए हरियाणा तैयाररू मनोहर लाल
  • खिलाड़ियों को बचपन से ही तराशने की नीति पर काम कर रही हरियाणा सरकार
  • हरियाणा में पदक विजेता खिलाड़ियों को मिलती है सर्वाधिक नकद पुरस्कार राशिरू मुख्यमंत्री


कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 7 मई :

पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में शनिवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के चैथे सीजन का शानदार और भव्य आगाज हुआ। इस लॉन्च कार्यक्रम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभंकर (मस्कट), लोगो, जर्सी और थीम गीत भी लॉन्च किया गया। लॉन्चिंग सेरेमनी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय खेल, युवा मामले और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल हुए।

खिलाड़ियों के स्वागत के लिए पलके बिछाएं बैठे

इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ये कार्यक्रम बहुत इंतजार के बाद आया है। कोरोना महामारी के कारण तीन बार इसकी तिथियां स्थगित हुईं। अब इन खेलों का नया आगाज हो रहा है। उन्होंने बताया कि 4 जून से खेलें शुरू होंगी, जिसके लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। श्री मनोहर लाल ने कहा कि सामूहिक ताकत लगाकर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। देश के हर प्रांत के खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि हम खिलाड़ियों की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं। सब व्यवस्थाएं हो चुकी हैं। हमें इतंजार है खिलाड़ियों का, हम खिलाड़ियों के स्वागत के लिए पलके बिछाएं बैठे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि इन खेलों के आयोजन हेतु करोड़ों रुपये की लागत से ताऊ देवीलाल खेल परिसर, पंचकूला में हॉकी एस्ट्रोटर्फ, वॉलीबॉल इन्डोर हॉल व बास्केटबॉल इन्डोर हॉल का निर्माण करवाया गया है। सिंथैटिक एथलैटिक्स ट्रैक, बैडमिंटन हॉल आदि का नवीनीकरण करवाया गया है। अम्बाला में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इन्डोर स्वीमिंग पूल का निर्माण भी किया गया है।

हरियाणा की संस्कृति में रचे-बसे हैं खेल

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की धरतीध्मिट्टी विशेष प्रकार की है, हमारा कृषक अन्न पैदा करता है। मिट्टी हमारी अन्न के रूप में सोना उगलती है। वहीं इस मिट्टी का युवा और युवती खेलों में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। जैसे मिट्टी सोना उगलती है वैसे ही हमारे खिलाड़ी जीत कर गोल्ड ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल हरियाणा की संस्कृति में रचे-बसे हैं। तीज-त्योहारों पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं से खेलों के प्रति यहां के जनमानस की रुचि बखूबी झलकती है। इसी खेल संस्कृति के चलते यहां खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। भौगोलिक दृष्टि से हरियाणा भले ही छोटा-सा प्रान्त हो परन्तु यहां खेल प्रतिभाओं की भरमार रही है। जरूरत केवल इन प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल-सुविधाएं और अवसर प्रदान करने की थी। हमने इस बात को समझा और खिलाड़ियों को अनेक सुविधाएं और प्रोत्साहन देने का काम किया। इससे राज्य में एक नई खेल संस्कृति का जन्म हुआ।

हरियाणा के लोगों की सबसे बड़ी भूमिका रक्षा सेनाओं मेंरू मुख्यमंत्री

मनोहर लाल ने कहा कि खेल के कारण व्यक्ति का शरीर तो बलशाली होता ही है, मस्तिष्क भी तेज होता है और चंचल मन निर्मल होता है। खिलाड़ी सदभाव और सदगुण से भर जाता है। वहीं खिलाड़ी संघर्ष करके मुकाबला करने के लिए भी तैयार रहता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों की सबसे बड़ी भूमिका रक्षा सेनाओं में है। अगर सेनाओं में हरियाणा की भूमिका 10 प्रतिशत है तो इसका कारण हम खोजते हैं तो खेल की भावना से ही इसकी प्रेरणा मिलती है। खेल से ही इसके लिए मन बनता है और बल मिलता है।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में खेल प्रेमियों की भी अहम भूमिका

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के चैथे सीजन के आयोजन का मौका हरियाणा को दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के पहले भी तीन कार्यक्रम हुए लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारा खेल विभाग व्यवस्था में कमी नहीं आने देगा, भरपूर व्यवस्था की गई है। सभी विभाग मिलजुलकर इसमें भूमिका निभा रहे हैं। खेल प्रेमियों की भी इसमें खूब भूमिका रहने वाली है। मुख्यमंत्री ने कहा, श्मैं केंद्रीय खेल, युवा मामले और सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर को विश्वास दिलाता हूं कि खेलों को लेकर कोई कमी नहीं आएगी।श् उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए दर्शक जितनी अधिक संख्या में पहुंचेंगे उससे खिलाड़ियों का मनोबल बढेगा।

1000 योग शिक्षकों की भर्ती शुरू


        मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड से पहले जो 500 नर्सरी चल रही थी उनको दोबारा शुरू करेंगे। इनकी संख्या बढ़ाने के लिए खेल विभाग काम कर रहा है। गांव-गांव में खेल मैदान, पंचायत की जमीन में पार्क एवं व्यायामशाला बनाई जा रही हैं । इसके लिए 1000 गांवों को चिन्हिन किया गया है। 550 पार्क एवं व्यायामशाला बनकर तैयार हो चुकी हैं । हम हर जगह योग का प्रशिक्षण देने जा रहे हैं, 1000 योग शिक्षकों की भर्ती शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने यहां गांव, ब्लॉक और जिला स्तर तक मैपिंग की है और जहां जिस इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यता है उसकी व्यवस्था की जा रही है।

हरियाणा में पदक विजेता खिलाड़ियों को सर्वाधिक नकद पुरस्कार राशि

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जो पदक विजेता खिलाड़ियों को सर्वाधिक नकद पुरस्कार राशि देता है। हमने ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को 2.5 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि मेडल विजेता के लिए इनाम में दुनिया के कई देशों से हम आगे हैं। श्री मनोहर लाल ने कहा कि जितने भी खेल के टूर्नामेंट हुए हैं, एशियन खेल, कॉमनवेल्थ या ओलंपिक सभी में हरियाणा की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि हम हमारी भूमिका बेहतरी से निभाएंगे ताकि हमारा देश दुनिया में परचम लहरा सके।

खेल कोटे के तहत सरकारी नौकरी प्राप्त करने में मिल रही मदद

        मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने ओलम्पिक व पैरालम्पिक खेलों के लिए क्वालीफाई करते ही खिलाड़ी को तैयारी के लिए 5 लाख रुपये की एडवांस राशि देने की व्यवस्था की है। हमने विश्व की 10 सबसे ऊंची पर्वत चोटियों की चढ़ाई करने वाले प्रदेश के पर्वतारोहियों के लिए भी नई नीति लागू की है। अब पर्वतारोहियों को 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और खेल श्रेणी का ग्रेड-सी प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। इससे उन्हें खेल कोटे के तहत सरकारी नौकरी प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

खिलाड़ियों को बचपन से ही तराशने की नीति पर काम कर रही सरकार

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को बचपन से ही तराशने की नीति पर काम कर रही है। राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं, खेल अकादमियों और प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की डाइट मनी 250 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये प्रतिदिन की गई है। बच्चों में खेल संस्कृति विकसित करने के उद्देश्य से प्रदेश में 1100 खेल नर्सरियां खोली जा रही हैं। इससे राज्य के लगभग 25000 नवोदित खिलाड़ी लाभान्वित होंगे। इन नर्सरियों में प्रशिक्षण लेने वाले 8 से 14 वर्ष तक के खिलाड़ियों को 1500 रुपये प्रतिमाह तथा 15 से 19 वर्ष तक के खिलाड़ियों को 2000 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण व सुविधाएं देने के लिए प्रदेश में 5 स्पोर्ट्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोले जाएंगे। इनमें प्रतिभावान खिलाड़ियों को मुफ्त कोचिंग प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा को स्पोर्टस हब बनाने की योजना है।

भीम पुरस्कार विजेताओं को 5,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय देने की शुरुआत

सरकार ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित रोजगार सुनिश्चित करने हेतु श्हरियाणा प्रतिभाशाली खिलाड़ी नियम-2018श् बनाये हैं। उनके लिए खेल विभाग में 550 नए पद सृजित किए हैं। इसके अलावा, 156 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी गई है। खिलाड़ियों के लिए क्लास वन से क्लास फोर तक के पदों की सीधी भर्ती में आरक्षण का प्रावधान किया गया है। अर्जुन, द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ियों का मानदेय 5,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये प्रतिमाह किया गया है। तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार विजेताओं को 20 हजार रुपये प्रतिमाह और भीम पुरस्कार विजेताओं को 5,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय देने की शुरुआत की है।

खिलाड़ियों का सबसे बड़ा दल हरियाणा में होने वाले इन खेलों में आ रहा है, जो गर्व की बात है-  केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

इस अवसर पर केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज का यह लॉन्च कार्यक्रम शुभंकर की तरह ही धाकड़ है। उन्होंने कहा कि चाहे खेलों के आयोजन की बात हो, जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं को तराशने या अधिक से अधिक मेडल जीतने की बात हो, इन सभी मामलों में हरियाणा हमेशा देश में नंबर वन रहा है।
उन्होंने कहा कि अभी तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीन संस्करणों का आयोजन किया गया है और हरियाणा में यह चैथ संस्करण आयोजित हो रहा है और खिलाड़ियों का सबसे बड़ा दल हरियाणा में होने वाले इन खेलों में आ रहा है, जो गर्व की बात है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा भौगोलिक दृष्टि से भले ही छोटा प्रात है, लेकिन ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों के दल में 25 प्रतिशत यानी 30 खिलाड़ी हरियाणा से थे। हरियाणा ने सर्वाधिक पदक जीतने में मील का पत्थर स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि हरियाणा इस ऐतिहासिक आयोजन को बड़ी सफलता से पूर्ण करेगा।

इस अवसर पर हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला , विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता , खेल व युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह, अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया, मुख्य सचिव संजीव कौशल, खेल एवं युवा मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव महावीर सिंह, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल और आशिमा बराड़, पुलिस आयुक्त डाॅ. हनीफ कुरेशी, खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक पंकज नैन, उपायुक्त महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त आयूष सिन्हा, एसडीएम ऋचा राठी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीश गौरव चौहान सहित केंद्र व राज्य सरकार के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

सांसद सुशील गुप्ता जगाधरी में सदस्यता अभियान रैली को संबोधित करेंगे

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता रविवार 8 मई को पुरानी अनाज मंडी जगाधरी में सदस्यता अभियान रैली को संबोधित करेंगे। इस मौके पर दूसरे दलो को छोड़कर जैसे पूर्व पार्षद, जिला परिषद मेंबर, ब्लॉक समिति मेंबर सहित दर्जनों नेता आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उक्त जानकारी अंबाला लोकसभा संगठन मंत्री आदर्श पाल सिंह ने एक प्रेस वार्ता में दी। आप नेता आदर्श पाल ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा गई है। बढ़ती महंगाई के कारण प्रत्येक वर्ग परेशान और दुखी है। प्रदेश के लाखों युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को उम्मीद की दृष्टि से देख रही है। आप नेता ने कहा कि रविवार की सदस्यता अभियान रैली में बड़ी संख्या में लोग आप की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इस मौके पर एसपी राणा, रणधीर जड़ौदा, लखविंदर लक्खा, चमन लाल सढौरा आदि कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। फोटो प्रेस को संबोधित करते आप नेता आदर्श पाल।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल 15 मई को जगाधरी में जनसभा को संबोधित करेंगे

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

प्रदेश सरकार की उपलब्धियां व जन कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचाने का काम करें। प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आगामी 15 मई रविवार को अनाज मंडी जगाधरी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उक्त विचार शिक्षा एवं वन मंत्री कंवर पाल ने छछरौली में कार्यकर्ता मीटिंग को संबोधित करते हुए कहे। शिक्षा मंत्री ने प्रताप नगर मंडल में भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।  शिक्षा मंत्री कंवर पाल की अध्यक्षता में मंडल व शक्तिकेंद्रों की मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें  हरियाणा के  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आगामी 15 मई दिन रविवार समय सुबह 9 बजे जगाधरी अनाज मंडी में आयोजित की जा रही जनसभा बारे जानकारी दी गई। शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा के सभी कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में जनसभा में पहुंचकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विचारों को सुनें। कार्यकर्ता बैठक में जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, जिला उपाध्यक्ष राम पाल नंबरदार, मंडल प्रधान कल्याण सिंह, मंडल महामंत्री  जगदीश धीमान, मंडल महामंत्री शिवकुमार, गुलशन अरोड़ा, गौरव गोयल, कुलदीप राणा , राजबीर, सुधीर गोयल, राजेश भारद्वाज, जिला महामंत्री सुनीता शर्मा, राजकुमार, कर्म सिंह नरवाल उपस्थिति रहे। फोटो छछरौली मंडल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते शिक्षा मंत्री कंवर पाल।

Panchkula Police

Police Files Panchkula 07 May 2022

पंचकूला पुलिस के नए कमिश्नर ने की सरप्राइज नाइट चेकिंग, पुलिस चोकी सहित,  थाना सेक्टर 14 व थाना 20 पंचकूला का किया निरिक्षण

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज देर रात्रि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ. हनीफ कुरैशी नें सरप्राइज नाइट चेकिंग करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 16, थाना सेक्टर 14 व थाना सेक्टर 20 पंचकूला की चेकिंग की गई और थाना के आसपास के एरिया का निरिक्षण भी किया गया इसके साथ थाना के अन्दरुणी रखरखाव व डयूटिया इत्यादि और पुलिस रिकार्ड इत्यादि चैक किया गया ।

इस चैंकिग के दौरान पुलिस कमीश्र्र नें थाना व पुलिस चौकी में पहुँच जायजा लेते हुए थाना के कम्पयुटर रुम, एमएचसी रुम तथा बन्दी गृह तथा अन्य रुम व थाना रखरखाव का रखरखाव करते हुए उचित दिशा निर्देश दिए गये ।

 इस चैकिंग के दौरान पर्यवक्षण अधिकारी थाना सेक्टर 14 एसीपी अमन कुमार तथा पर्यवक्षण अधिकारी थाना सेक्टर 20 एसीपी श्री राजकुमार कौशिक मौका पर पहुँचे ।

नाबालिक के साथ छेडछाड व धमकी देनें के मामलें में आरोपी को भेजा जेल

                           पंचकूला 07 मई:-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक ललित कुमार के नेतृत्व में नाबालिक के साथ छेडछाड करनें, गल्त इशारे करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान वेद प्रकाश पुत्र तेज राम वासी मोरनी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडिता नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह जब वह मन्दिर में जाती है तो वहा पर पुजारी पीडिता को गल्त इशारे व छेडछाड करता है और गन्दी फोटो भी दिखाई । फिर धमकी दी कि अगर तुने किसी को बताया तो आपके परिवार को जान से मरवा दुँगा जिस बारें थाना में प्राप्त सूचना पर धारा 354, 354-ए, 506 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । औऱ मामलें में आगामी अनुसधान कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 06 मई को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

ब्रांडेड नामों के नकली कपड़े बेचने वाली कंपनी का भंडाफोड़, नकली ब्रांड के कपडे बरामद

                           पंचकूला 07 मई:-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना सेक्टर 20 अनिल कुमार द्वारा कल दिनांक 06 मई देर रात्रि को मुखबर खास की सूचना पर इण्डस्ट्रीयल एरिया फेस-1 पंचकूला में रेड करते हुए ब्रांडेड नाम के नकली कपडे बेचने वाली कम्पनी का भंडाफोड करते हुए नकली ऐलन सोली का ट्रेड मार्क लगाकार 1840, लुई फिलिप 560, 1 नकली लेबल रोल मार्का  ऐलन सोली, 1 नकली लेबल रोल मार्का  लुई फिलिप, 100 खाली नकली डिब्बे ऐलन सोली , 67 खाली नकली डिब्बे लुई फिलिप तथा 07 कैरी बैग लुई फिलिप के बरामद किए गयें ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबर खास नें सूचना दी कि इण्ड्रस्ट्रीयल एरिया पंचकूला फेस- 1 एक मिस एच.आर. क्रिएशन के नाम पर जो कि नकली ब्रांड का समान बेचता है जिस बारे थाना में प्राप्त सूचना पर कम्पनी के अधिकारियो के साथ लेकर मौका पर जाकर चैक किया तो वहा पर कम्पनी का लॉगो लगाकर नकली कपडे बेचता पाया गया जहा पर नकली ब्रांड नाम के खाली डिब्बे तथा लेबल व अन्य शर्ट बरामद की गई जो मालिक के खिलाफ कॉपी राईट अधिनियम 1957 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की गई ।

पुलिस नें 6 जुआरियो को किया काबू

                    पंचकूला 07 मई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ. हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में पब्लिक प्लेस पर जुआ इत्यादि खेलनें वालों के खिलाफ हेतु कडी कार्यवाई हेतु निर्देश दिये गये । जिन निर्देशो के तहत कल दिनांक 06 मई को पुलिस की अलग -2 थाना की टीम नें 06 आरोपियो को जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सीताराम पुत्र छोटे लाल वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ ,  विजय कुमार पुत्र गौरा चंद वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ, सन्दीप कुमार पुत्र राजबीर सिंह वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला , उमेश पुत्र ब्रिज लाल वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला तथा दीपक उर्फ ज्ञानी पुत्र मंसा राम वासी महेशपुर सेक्टर 21 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 06 मई की रात्रि को पुलिस की अलग -2 टीम नें एक आरोपी को थाना सेक्टर 05 क्षेत्र तथा एक आरोपी मन्सा देवी पंचकूला क्षेत्र तथा 4 आरोपी सेक्टर 16 क्षेत्र में जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से कुल जुआ राशि 3040 रुपये बरामद करके आरोपियो के खिलाफ थाना में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया ।

बधाई हो आपकी KBC में 25 लाख की लॉटरी के नाम पर ठगी करनें वालें साइबर क्रिमनलों से सावधान रहनें हेतु किया आग्रह* एसीपी राजकुमार

                           पंचकूला 07 मई:-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार एसीपी राजकुमार कौशिक नें आमजन से आग्रह करते हुए कहा कि साइबर अपराधी तरह -2 तरीके अपनाकर लोगो को झांसा में लेकर उनके साथ पैसो की धोखाधडी करते है साइबर अपराधी आपको लालच देकर आपकी निजी जानकारी जैसें बैंक डिटेल, मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी तथा अन्य जानकारी प्राप्त करके आपके साथ पैसे की ठगी करते है ।

इस सम्बन्ध में एसीपी राजकुमार नें बताया कि साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर फेसबुक, व्टसअप ग्रप बनाकर लोगो को ग्रुप में एड करके कुछ के बी सी से सम्बन्धित प्रशन इत्यादि पुछते है फिर आपको कहते है आपकी के बी सी की लॉटरी लगी है फिर वह आपको झांसें में लेकर आपसे आपके बैंक खाते इत्यादि की जानकारी प्राप्त करते है या फोन में प्राप्त ओटीपी पुछते है फिर कुछ समय बाद आपके खातें से पैसें कट जाते है इस प्रकार की फर्जी लॉटरी वालो से सावधान रहें किसी भी प्रकार की निजी जानकारी किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर ना करें पुलिस अलग -2 कैम्प आयोजित करके लोगो को जागरुक कर रही है कि किसी भी लालच में ना आएं ना ही किसी भी अन्जान व्यकित के साथ निजी जानकारी शेयर करें ।

इसके साथ एसीपी नें जानकारी देते हुए बताया कि कुछ शिकायतें के बी सी लॉटरी इत्यादि से सबंधित थाना में शिकायतें प्राप्त हो रही है जिन पर पुलिस द्वारा ततपर्ता से कार्यवाई करते उचित कार्यवाही कर रही है जिस सन्दर्भ में पंचकूला पुलिस की आमजन से यही अपील है किसी भी अन्जान व्यकित के लॉटरी इत्यादि के झांसे में ना आए । और ना ही किसी भी प्रकार की निजी जानकारी किसी अन्जान व्यकित के साथ शेय़र करें क्योकि साइबर अपराधी पहले तो आपको अपनें विश्ववास में लेगा फिर आपके साथ वारदात को अन्जाम देगा इसलिए पहले ही सावधान होकर किसी अन्जान व्यकित की बातों में ना आए ना किसी भी प्रकार की निजी जानकारी शेयर करें ।

इस सम्बन्ध में एसीपी नें कहा कि आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन है हर कोई व्यकित सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है इस लिए इंटरनेट इत्यादि का प्रयोग करते समय सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते समय खुद को सावधान रखनें की जरुर है ऐसे में अक्सर अन्जान ग्रुप में एड जो जाते है जिनका हमे पता भी नही होता है ऐसें में केबीसी के नाम पर लॉटरी इत्यादि का झांसें देनें वाले साइबर अपराधी पहले तो आपसे कुछ प्रशन पुछेगें फिर वह कहेगें आपकी सही उतर पर आपकी इतनें रुपयो की लॉटरी लगी है ऐसे में आपको व्हाट्सअप के माध्यम से लॉटरी खुलने का लालच देनें साइबर अपराधियो से सावधान रहें । किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधडी होती है तो तुरन्त पुलिस को सूचित करें इसके साथ पुलिस द्वारा अलग -2 एडवाईजरी या कैंप इत्यादि के माध्यम से लोगो को जागरूक भी किया जा रहा  है । ताकि साइबर अपराधों पर पुर्ण रुप से अंकुश लगाया जा ।

एसीपी नें कहा कि अगर आपके साथ किसी भी प्रकार से कोई साइबर धोखाधडी हो जाती है तो किसी भी थाना में जाकर साइबर हेल्प डेस्क से मदद लें और राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1930 तथा साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवायें ।

  • ऑनलाइन किसी भी अन्जान के.बी.सी ग्रुप इत्यादि में एड होनें से बचें
  • किसी व्यकित के द्वारा कहनें पर के बी सी के नाम 25 लाख रुपये की लॉटरी निकलनें हेतु साइबर रहें सावधान
  • किसी अन्जान व्यकित के साथ भूल कर भी ओ टी पी शेयर ना करें
  • कोई बैंक खाता नम्बर , कार्ड इत्यादि निजी जानकारी ना तो व्टसअप पर शेयर करें ना ही किसी के साथ कॉल पर बताएं

चापड से वार करनें वाला मुख्य गिरफ्तार

                    पंचकूला 07 मई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा IPS, के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना सेक्टर 07 हरिराम के नेतृत्व में स.उप.नि. हरेन्द्र सिंह के द्वारा लडाई –झगडा में मामलें में चापड से वारदात को अन्जाम देने वाला मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोनू उर्फ मोना पुत्र ब्रहमानंद वासी खडक मगोंली  जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अमीत बिडला वासी खडक मगोंली पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी दुकान खडक मगौली में हेयर सैलून की शॉप कालका रोड पर है और मोनू उर्फ मोना नाम के व्यकित के साथ काफी समय पहले झगडा हुआ था । जिस बारे थाना सेक्टर 05 में दर्ज है जो अभी पंचकूला अदालत में विचाराधीन है जिस झगडे की रजिंश को लेकर दिनांक 14 अप्रैल 2022 को समय करीब 5.30 पी.एम पर मोनू @ मोना अपने अन्य साथियो के साथ अपनें हाथ में बडा चाकू चापड लेकर जबरदस्ती दुकान में घुसकर पीडित व्यकित अमित के उपर चाकू लाठीयो इत्यादि से वार किया । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149,323,324,307, 427,452,506 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी अनुसधान करते हुए उपरोक्त मामलें में मुख्य आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 06 मई को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

कमिश्नर ने की सरप्राइज नाइट चेकिंग जांचे सेक्टर 14 व 20 का थाना

                    पंचकूला 07 मई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि 06 मई देर रात्रि को पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ. हनीफ कुरैशी नें सरप्राइज नाइट चेकिंग करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 16, थाना सेक्टर 14 व थाना सेक्टर 20 पंचकूला की चेकिंग की गई और थाना के आसपास के एरिया का निरिक्षण करते हुए थाना में खडे वाहनों को डिस्पोजल प्रक्रिया हेतु व थाना के रिकार्ड को अच्छे तरीके से रखरखाव व सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर को समयनुसार अपडेट करनें हेतु निर्देश दिए गयें ।  

इस चैंकिग के दौरान पुलिस कमीश्र्र नें थाना व पुलिस चौकी का जायजा लेते हुए मुन्शी रुम, बन्दी गृह, जांच अधिकारी रुम को चेक करते निर्देश देते हुए कहा कि थाना में पुरानें रिकार्ड को अच्छी तरीके से रखरखाव रखें । इसके अलावा थाना में क्राईम क्रिमनल ट्रैंकिग नेटवर्क सिस्टम सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें । इसके अलावा थाना में खडे वाहनों को जल्द डिस्पोजल करनें की प्रक्रिया पर कार्यवाही करनें बारें भी निर्देश दिए गयें ।

इसके अलावा पुलिस कमीश्रर नें विशेष रुप से नशे का कारोबार करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु मौजूद प्रबंधक थाना 14 व 20, इन्चार्ज पुलिस चौकी 16- तथा पर्यवक्षण अधिकारियों को निर्देश दिए गयें ।  और चैकिंग के दौरान पर्यवक्षण अधिकारी थाना सेक्टर 14 एसीपी अमन कुमार तथा पर्यवक्षण अधिकारी थाना सेक्टर 20 एसीपी श्री राजकुमार कौशिक को भी थाना संबधित अपडेट व साफ सफाई तथा खडे वाहनों के डिस्पोल करनें हेतु निर्देश दिए गयें ।

अभी सूचना विंग और कुतुबशेर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए ठगो की खुलने लगी है परते

  • 3 साल पहले देवबंद निवासी एक फौजी से भी की थी 4लाख से अधिक की ठगी
  • कार्यवाही को फोजी के पिता ने कप्तान से लगाई गुहार

राहुल भर्द्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सहारनपुर :


       सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की पुलिस अपराधियों की लगातार कमर तोड़ रही है -पिछले काफी दिनों से लोगों के साथ एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गिरोह की मिल रही लगातार शिकायत के बाद पुलिस कप्तान द्वारा उनकी गिरफ्तारी का जिम्मा अभी सूचना विंग प्रभारी मुबारिक हसन रिजवी ओर कुतुबशेर थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित को सौंपा गया था – जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 06 ठग्गो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था- ठगों का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद 3 साल पहले अपने फौजी बेटे के साथ 4 लाख से अधिक की ठगी की शिकायत लेकर देवबंद तहसील के गांव मझोर निवासी मांगेराम ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए अधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगाई है – मांगेराम का कहना है कि 3 साल पहले उसने उत्तराखंड में इसका मुकदमा भी लिखा गया था – जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है – मांगेराम ने सहारनपुर पुलिस की ठगो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने पर पुलिस का आभार भी जताया है।

मैढ़ राजपूत भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 8 मई कोपार्षद दर्शना रानी करेंगी शुभारम्भ

चण्डीगढ़ संवाददाता, डेमोक्ल्रेतिक फ्रंट :

मैढ़ राजपूत भवन, सेक्टर 24 में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 8 मई को आयोजित किया जा रहा है जिसमें मेडिसिन, सर्जरी, डेंटल, आयुर्वेदिक, ऑर्थो, आईज़, ईएनटी, फिज़िओ, शूगर एवं होम्योपैथी आदि से सम्बंधित सभी सवालों एवं इलाजों के बारे में परामर्श दिया जाएगा व जांच की जाएगी। मैढ़ राजपूत सभा, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष एडवोकेट राकेश वर्मा व आयोजक संस्था मानव कल्याण परिषद् ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि ये शिविर सभा के सदस्य मोहिंदर सिंह ब्रेटा के स्वर्गीय माता-पिता गुरदेव कौर व सरदार मिल्खा  सिंह कि याद में लगाया जा रहा है। शिविर का शुभारम्भ पूर्व महापौर गुरचरण दास काला की पार्षद धर्मपत्नी दर्शना रानी करेंगी। स्वास्थ्य जांच शिविर सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा जबकि इसी बीच मध्याह्न 12.30 बजे से लंगर भी बरताया जाएगा। 

अमरगढ़ विधायक जसवंत सिंह के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी के मामले के सिलसिले में CBI रेड, 40 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी का मामला

अमरगढ़ के विधायक के खिलाफ मामले के सिलसिले में संगरूर जिले के मलेरकोटला इलाके में तलाशी ली जा रही है, जहां उनका पैतृक घर है। उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा कि अमरगढ़ विधायक जसवंत सिंह के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी के मामले के सिलसिले में संगरूर जिले के मलेर कोटला इलाके में तलाशी ली जा रही है, जहां उनका पैतृक घर है। उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

नई दिल्ली (ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :  

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने 40 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के मामले में पंजाब से आम आदमी पार्टी (आआपा) के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा से जुड़े तीन परिसरों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अमरगढ़ विधायक के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी के मामले के सिलसिले में संगरूर जिले के मलेर कोटला इलाके में तलाशी ली जा रही है, जहां उनका पैतृक घर है। उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि AAP विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के खिलाफ बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है।

मातृ दिवस पर मेडीटच वेलनेस कम्पनी ने लगाया भंडारा                  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला:

 माता के चरणों में ही स्वर्ग है इसका साक्षात प्रमाण हमारे शास्त्रों में मिलता है। इंसान की पहली गुरु उसकी माता है। यह बात मेडीटच वेलनेस कम्पनी  के  चेयरमैन अमिताभ रूंगटा ने कही। अमिताभ रूंगटा ,मातृ दिवस पर आयोजित लंगर वितरण करने हुए आए हुए थे।  मेडीटच वेलनेस  कंपनी द्वारा आयोजित छठे  भंडारे का वितरण औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 पंचकूला में किया गया। कम्पनी  की मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपमा  रुंगटा ने युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए कहा कि यदि हम अपने माता का सम्मान नहीं करते तो सभी प्रकार के दान पुण्य, तीर्थ यात्राएं व्यर्थ है।  उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सभी बच्चे अपनी मां पिता की सेवा करें। तभी हमारा जीवन सार्थक हो सकता है।

इस मौके पर अनुपमा रुंगटा, चैतन्य रुंगटा, प्रगति रुंगटा, दीपाली रुंगटा, अमिताभ रुंगटा, सुरेंद्र सिंगला, सुखपाल सिंह ,नरेश शर्मा, अमृत गुप्ता, अनिल सिंगला, ओम् प्रकाश गोयल,  दिनेश गुप्ता,  दिलीप तिवारी, दीपक बंसल, शिव कुमार वर्मा ने भी भंडारे में सेवा की।

तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी करने आए डीएसपी के ड्रग तस्कर से रिश्ते! हकीकत नहीं छिपा सकती AAP : मनजिंदर सिंह सिरसा

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के मुताबिक एनआईए भी सरबजीत के आतंकियों से संबंधों की जांच कर रही है। उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि सरबजीत से रिश्ते होने के बाद भी डीएसपी संधू को पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार अपने मोहरे की तरह इस्तेमाल कर रही है। सिरसा के मुताबिक संधू ने दिल्ली की मीडिया के सामने भले ही अपने पूरे नाम की जगह केएस संधू बताया, लेकिन उसकी कलई वो खोल रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि नाम बदलने भर से कोई अपना रिकॉर्ड छिपा नहीं सकता।

नई दिल्ली (ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :  

भाजपा के तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी के अगले दिन एक राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया और तीन राज्यों, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के बीच उलझे इस मामले में उनकी पार्टी के सहयोगी ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आआपा) के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। मनजिंदर सिंह सिरसा ने दावा किया कि बग्गा को गिरफ्तार करने आए पुलिसकर्मियों में से एक के तार ड्रग्स से जुड़े हैं और उसने अपने पिछले कनेक्शन को छिपाने के लिए अपना नाम बदल लिया है।

सिरसा ने आरोप लगाया कि बीते दिनों पंजाब की मीडिया ने सरबजीत सिंह और पंजाब के पूर्व डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय के बीच बातचीत को उजागर किया था। इस कथित टेप में सरबजीत कह रहा था कि डीएसपी कुलजिंदर सिंह संधू के उससे अच्छे रिश्ते हैं और वो तमाम अवैध काम कर सकता है। सिरसा का आरोप है कि मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई में डीएसपी संधू की पोस्टिंग भी सरबजीत सिंह के कहने पर की गई है। सरबजीत का नाम भोला ड्रग केस में आया था।

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के मुताबिक एनआईए भी सरबजीत के आतंकियों से संबंधों की जांच कर रही है। उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि सरबजीत से रिश्ते होने के बाद भी डीएसपी संधू को पंजाब की आम आदमी पार्टी AAP की सरकार अपने मोहरे की तरह इस्तेमाल कर रही है। सिरसा के मुताबिक संधू ने दिल्ली की मीडिया के सामने भले ही अपने पूरे नाम की जगह केएस संधू बताया, लेकिन उसकी कलई वो खोल रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि नाम बदलने भर से कोई अपना रिकॉर्ड छिपा नहीं सकता।