विश्वास फाउंडेशन द्वारा शुक्रवार को चंडीगढ़ में दो व जीरकपुर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। एक शिविर बैंक स्क्वेर सेक्टर 17 चंडीगढ़ में व दूसरा शिविर मार्केट सेक्टर 34ए चंडीगढ़ में व तीसरा मेट्रो के सामने जीरकपुर में लगाया गया। इन शिविरों में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ व ज़िला शाखा मोहाली ने अहम भूमिका निभाई। शिविर में मास्क, सोशल डिस्टैन्सिंग व सैनीटाईजेशन का खास ध्यान रखा गया।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि सेक्टर 17 के शिविर में ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर प्रियंका की देखरेख में 30 यूनिट्स, सेक्टर 34 के शिविर में रोटरी एण्ड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर की टीम ने डॉक्टर रोली अग्रवाल की देखरेख 37 यूनिट्स व जीरकपुर में पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट की टीम ने डॉक्टर श्रुति सिंगला की देखरेख में 40 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। तीनों शिविरों में कुल 107 रक्तदानियों ने रक्तदान किया।
साध्वी नीलिमा विश्वास ने कहा कि रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है।
रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें।
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन, बैज व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट चंडीगढ़ से राकेश कुमारी व विश्वास फाउंडेशन से अविनाश शर्मा, रमेश सुमन, ऋषि शाश्वत विश्वास, संदीप परमार, शत्रुघन कुमार, विशाल कुँवर, नीरज यादव व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG_2100.jpg13351943Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-28 12:20:382022-01-28 12:38:38107 युवायों ने किया बैंक स्क्वेर सेक्टर 17, मार्केट सेक्टर 34 चंडीगढ़ व जीरकपुर में रक्तदान
This is to inform that the result of examination July August & September 2021 (Golden Chance) of the following courses have been declared/made public today.
Master in Business Administration (CIT) (Golden Chance) 1st Semester Examination August, 2021
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/Panjab-University-Chandigarh2.png480720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-28 11:49:312022-01-28 11:49:32PU Results
The Department of Zoology, Panjab University Chandigarh hosted the first webinar of the Eminent Guest Lecture series today. The distinguished lecture entitled “Getting inspired from Desmodus Rotundus (Vampire Bat) to solve Human cardiovascular disease problem” was delivered by Dr. Ashish senior scientist Institute of Microbial Technology (IMTECH), Chandigarh, India. He familiarized the audience with Human Tissue Plasminogen Activator (TPA) which is of high biomedical value due to its therapeutic role in clot specific fibrinolysis and is therefore the major drug available in the market for treatment of clot related cardiovascular disorders. He highlighted the limitations TPA such as application of the drug to the patient in less than 3.5 hours of incident and its neurotoxicity. Dr. Ashish then introduced Desmoteplase (DSPA) derived from Vampire bat which has high fibrin specificity, is safe and does not show any neurodegeneration side effects as compared to human TPA.
The session was chaired by Prof. Sukhbir Kaur fellow & Ex Dean Student Welfare, Panjab University Chandigarh. The chief guest for the lecture was Prof. S.K. Tomar fellow, Dean research & Dean Student Welfare, Panjab University Chandigarh. Dr. Y. K. Rawal, Chairperson of, Department of Zoology welcomed the distinguished guests and eminent speakers. The program was coordinated by Dr. Archana Chauhan. 120 participants registered for the talk including students, research scholars and faculty members from Panjab University and adjoining colleges and institutions.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/Press-note-2-photos-3.jpg402902Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-28 11:46:242022-01-28 11:46:25EMINENT GUEST LECTURE SERIES
Prof Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, visited various branches in the Administrative Block of PU which included General Branch, College Branch and office of Controller of Examination. He also visited Department of Physics and its laboratories. He reviewed projects related to (Rashtriya Uchchattar Shiksha Abhiyan) RUSA.
During his interaction, he gave instructions to keep their work area clear of all pending work and maintain files. He also advised all to strictly follow Covid-19 protocols. He also stressed on maintaining cleanliness in their work areas.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/Press-note-1-Photos-1-scaled.jpg14032560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-28 11:43:142022-01-28 11:43:16PU VC visited Administrative Block and Department of Physics
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भेजा पत्र,कहा आजादी के 75 साल भी लोगो को अपनी जमीन पर निर्माण का अधिकार नहीं
अंग्रेजो के समय बने काले कानूनों को बदलने की जरूरत,आम लोगो को लूटने का साधन बन गए कानून को हटाना जरूरी
पंचकूला न्यूज 28 जनवरी :
आजादी के 75 साल बीतने के बाद भी रामगढ़ पंचकूला में स्थित चरम प्राक्षेपिकी अनुसंधान प्रयोगशाला (टीबीआरएल) के होने से बाउंड्री के चारो ओर लगभग एक किमी तक निर्माण कार्यों पर रक्षा संकर्म अधिनियम 1903 की धारा 7 की वजह से लगी रोक को हटाने के लिए लगातार चार बार विधायक व हरियाणा के उपमुख्यमंत्री रह चुके श्री चंद्रमोहन ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एक पत्र भेजा है।चंद्रमोहन का कहना है कि यह रोक सिर्फ आमजन व गरीब किसान को ही अपना आइशियाना बनाने पर लगती है।इस प्रतिबंधित क्षेत्र में पहले से ही दर्जनों गांव बसे हुए है,जबकि अब आबादी बढ़ती जा रही है तथा लोगो को अपनी जमीन में मकान बनाने होते है हालांकि इसी प्रतिबंधित क्षेत्र में अब हरियाणा पुलिस लाइन मुख्यालय जिसमे स्कूल,कार्यालय,हाउसिंग सोसायटी आदि, ट्रिब्यून मित्र विहार हाउसिंग कांप्लेक्स,हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के रेसिडेंशियल सेक्टर 25,26,27,28 व अमेजन भूमि ग्रीन हाउसिंग प्रोजेक्ट निर्मित है जोकि आबादी के बाद निर्मित हुई है। ऐसे में प्राइवेट बिल्डर्स व सरकारी इमारतों पर तो इस रक्षा संकर्म अधिनियम 1903 की धारा 7 लागू नही होती परंतु आमजन को टीबीआरएल रामगढ़ द्वारा नोटिस थमा कर निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी जाती है।
अफसरों के लिए लोगो को लूटने का साधन बन गया है यह एक्ट,जल्द हटना जरूरी
पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन का कहना है कि आजादी से पहले के यह कानून ब्रिटिश शासन द्वारा लोगो को प्रताड़ित करने के लिए लगाए जाते थे।पंचकूला का यह इलाका उतर भारत के दिल चंडीगढ़ से सटा हुआ है और यहां निर्माण कार्यों के होने से विकास को गति मिलने की संभावना है जोकि इस एक्ट के कारण बाधा बनी हुई है।आलम यह है कि लोगो को अपनी जमीन पर मकान बनाने की आजादी के बजाए प्राइवेट बिल्डर्स से फ्लैट खरीदने पढ़ रहे है जोकि आजादी के 75 साल भी किसी प्रताड़ना से कम नहीं है।टीबीआरएल चंडीगढ़ में स्थित यह महत्वपूर्ण डीआरडीओ लैब पहले ही 5000 एकड़ जमीन में निर्मित है जिसके लिए अब लोगो के निर्माण कार्यों से इस लैब की रक्षा पर कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि पहले ही इस एक्ट के प्रतिबंधित एरिया में अधिकतर एरिया पर निर्माण कार्य हो चुका है।इस एक्ट के लागू रहने से जहां भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है वही अवैध निर्माण भी पनप रहा है जिससे राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान भी हो रहा है तो वही यह प्रतिबंधित एरिया नगर निगम पंचकूला के अधीन है।
5 हजार एकड़ तथा 20 किमी एरिया में फैला हुआ है टीबीआरएल रामगढ़
चंद्रमोहन ने बताया कि रामगढ़ में रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन(DRDO) की चरम प्राक्षेपिकी अनुसंधान प्रयोगशाला (TBRL) को तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व० जवाहर लाल नेहरू जी द्वारा वर्ष 1961 में परिकल्पित किया गया था जोकि 1967 में पूर्ण रूप से तैयार होकर कार्य करने लग गई थी, जिसका उद्घाटन तत्कालीन केंद्रीय रक्षा मंत्री भारत सरकार द्वारा जनवरी 1968 में किया गया था।यह लैब डीआरडीओ के टीबीआरएल की मुख्य लैब है जोकि लगभग 5000 एकड़ जमीन के साथ 20 किमी के एरिया में फैली हुई है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/10/chandramohan.jpg225225Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-28 10:24:082022-01-28 10:24:21टीबीआरएल रामगढ़ के चारो ओर 1 किमी में निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाई जाए : चंद्रमोहन
डॉ॰ सुमन तूर का कहना था कि वह 1990 में अमेरिका चली गई थीं। सिद्धू ने मां निर्मल भगवंत के साथ नाइंसाफी की। सिद्धू ने मीडिया को एक झूठा बयान भी दिया और कहा कि मेरे माता-पिता न्यायिक तौर पर अलग हुए। सिद्धू उस वक्त अपनी उम्र 2 साल बता रहे हैं, लेकिन वह भी सब झूठ है। उन्होंने कहा कि वह इस मसले पर नवजोत सिंह सिद्धू से मिलने के लिए उनके अमृतसर स्थित घर पर गई थी लेकिन उन्होंने गेट नहीं खोला। यहां तक कि उन्हें वॉट्सऐप पर भी ब्लॉक कर रखा है। हालांकि, अभी तक सिद्धू या उनके पक्ष से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। सिद्धू की सास जसवीर कौर ने हमारा घर बर्बाद कर दिया है।
संवाददाता डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
पंजाब का मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में लगे कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू पारिवारिक विवाद में घिर गए हैं। सिद्धू की NRI बहन सुमन तूर ने आरोप लगाया कि सिद्धू ने पिता भगवंत सिद्धू की मौत के बाद मां निर्मल भगवंत और बड़ी बहन को घर से निकाल दिया। इसके बाद मीडिया को बयान देकर झूठ बोला कि मेरे माता-पिता न्यायिक तौर पर अलग हुए। सिद्धू उस वक्त अपनी उम्र 2 साल बता रहे हैं लेकिन वह भी सब झूठ है।
अमेरिका से चंडीगढ़ पहुंची सिद्धू की बहन सुमन तूर ने कहा कि वह इस मुद्दे पर नवजोत सिद्धू से मिलने के लिए उनके अमृतसर स्थित घर पर गई थी लेकिन उन्होंने गेट नहीं खोला। यहां तक कि उन्हें वॉट्सऐप पर भी ब्लॉक कर रखा है। हालांकि इस मामले में अभी तक सिद्धू या उनके पक्ष से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
सिद्धू की बहन होने का दावा करने वाली सुमन तूर ने कहा कि वह नवजोत सिद्धू से मिलने के लिए अमृतसर स्थित घर पर गई थी, लेकिन उन्होंने गेट नहीं खोला। यहां तक उनका मोबाइल नंबर भी ब्लाक कर दिया।
सुमन तूर ने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू उनके मां और बाप के अलग होने संबंधी झूठ बोलते रहे हैं। उन्होंने कहा कि नवजोत सिद्धू की सास जसवीर कौर ने हमारा घर बर्बाद कर दिया है। मैं कभी भी अपने पैतृक घर में नहीं जा सकी। अमेरिका के न्यूयार्क में रहने वाली नवजोत सिद्धू की बहन सुमन तूर से जब यह पूछा गया कि वह इतने सालों बाद आज चुनाव के समय आरोप क्यों लगा रही हैं तो उन्होंने कहा कि मैं वह आर्टिकल जुटाना चाहती थी, जिसमें नवजोत सिद्धू ने मेरे मां और बाप के अलग होने संबंधी बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि मैं चुनाव के कारण ऐसा नहीं कर रही हूं, बल्कि मुझे एक आर्टिकल के जरिए यह जानकारी मिली है कि नवजोत सिद्धू ने मेरी मां के बारे में यह बयान दिया था कि वह और उसके पिता तब अलग हो चुके थे, जब वह 2 साल के थे। उनका अपनी मां और बहनों के साथ कोई रिश्ता नहीं है।
सुमन ने कहा कि जो सिद्धू अपने परिवार का नहीं हुआ वो किसी और का क्या होगा। नवजोत सिद्धू ने पैसे के पीछे मां को लावारिस कर दिया। भले ही सिद्धू ने करोड़ों कमाए हों, पर वह परिवार का न हो सका। बहन सुमन ने कहा कि उन्होंने सिद्धू को कई मैसेज भेजे कि उससे बात कर ले, लेकिन भाई ने उसे ब्लाक कर दिया। सुमन ने कहा कि उसकी एक बहन भी थी। उसकी मौत हो चुकी है। जब बहन की मौत हुई तो भांजी अकेली थी। वह स्पेशल चाइल्ड थी। सुमन उसे अमेरिका ले गई। सुमन तूर ने कहा कि भाई सिद्धू हर चीज को प्रूफ के साथ बताता है। वह चाहती हैं कि मां का प्रूफ भी जरूर दें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/siddhu-sherrya.jpg400710Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-28 08:40:062022-01-28 08:40:44बड़ी बहन डॉ।॰ सुमन तूर सिद्धू की बड़ी बहन बोली बहुत अत्याचारी हैं सिद्धू, पिता की मौत के बाद मां को निकाला घर से
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
28जनवरी 2022: दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। बिना किसी की सलाह लिये बिना आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए। अपनी महत्वाकांक्षाओं को ऐसे बड़ों के साथ बांटें, जो आपकी सहायता कर सकते हैं। आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा – क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं! कड़ी मेहनत और पर्याप्त कोशिश अच्छा फल देगी। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। जब आप अपने जीवनसाथी से भावनात्मक तौर पर जुड़ते हैं, तो नज़दीकी अपने आप महसूस की जा सकती है। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28जनवरी 2022: आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। बिना विचार किये आपको किसी को भी अपना पैसा नहीं देना चाहिए नहीं तो आपको आने वाले वक्त में बड़ी परेशानी है सकती है। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए अच्छा है, साथ ही छुट्टियों के लिए योजना भी बन सकती है। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। जो आपकी सफलता के आड़े आ रहे थे, वे आपकी आँखों के सामने ही नीचे को खिसकेंगे। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। जीवनसाथी से आपको अपने दिल की सारी बातें करने का भरपूर समय मिलेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28 जनवरी 2022 : ज़्यादा यात्रा करना झुंझलाहट पैदा कर सकता है। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। पारिवारिक सदस्यों की मदद आपकी ज़रूरतों का ख़याल रखेगी। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28 जनवरी 2022 आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी, जिसके चलते आप सफलता की ओर तेज़ी-से बढ़ेंगे। ऐसी हर चीज़ से परहेज़ करें, जिससे आपकी शक्ति नष्ट न हो। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। कुछ समय आप अपने शौक़ और अपने परिवार वालों की मदद में भी ख़र्च कर सकते हैं। अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है। अपना क़ीमती समय सिर्फ़ योजना बनाने में बर्बाद न करें, बल्कि उसकी ओर क़दम बढ़ाएँ और उसपर अमल करना शुरू करें। आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा। जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28 जनवरी 2022 :खीज और चिढ़चिढ़ेपन के अहसास को ख़ुद पर छाने न दें। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28 जनवरी 2022 : आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए अच्छा है, साथ ही छुट्टियों के लिए योजना भी बन सकती है। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है। खाना, साफ़-सफ़ाई या कोई और घरेलू चीज़ इसका कारण हो सकती है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28 जनवरी 2022 : आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। बिना विचार किये आपको किसी को भी अपना पैसा नहीं देना चाहिए नहीं तो आपको आने वाले वक्त में बड़ी परेशानी है सकती है। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। अपनी बातचीत में मौलिकता रखें, क्योंकि किसी भी तरह का बनावटीपन आपको फ़ायदा नहीं पहुँचाएगा। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28 जनवरी 2022 : बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28 जनवरी 2022 : दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। जीवनसाथी के साथ ख़रीदारी मज़ेदार रहेगी। इससे आप दोनों के बीच की समझ में भी इज़ाफ़ा होगा। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28 जनवरी 2022 :दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। आपका कोई क़रीबी आज काफ़ी अजीब मूड में होगा और उसे समझना लगभग असंभव साबित होगा। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। जीवन का आनंद लेने के लिए आपको अपने दोस्तों को भी समय देना चाहिए। अगर आप समाज से कटकर रहेंगे तो आवश्यकता पड़ने पर आपके साथ भी कोई नहीं होगा। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28 जनवरी 2022 : क्षणिक आवेग में बहकर कोई निर्णय न करें। यह आपके बच्चों के हितों को हानि पहुँचा सकता है। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। परिवार के सदस्य आपके नज़रिए का समर्थन करेंगे। आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28 जनवरी 2022 : परिवार के इलाज से जुड़े ख़र्चों में इज़ाफ़े को नकारा नहीं जा सकता है। आज के दिन आपको शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए, नशे की हालत में आप कोई कीमती सामान खो सकते हैं। अपने फ़ैसले बच्चों पर थोपना उन्हें नाराज़ कर सकता है। बेहतर होगा कि आप उन्हें अपना पक्ष समझाएँ, ताकि वे उसके पीछे की वजह को समझकर आपकी बात को आसानी से स्वीकार कर सकें। किसी तीसरे इंसान का दखल आपके और आपके प्रिय के बीच गतिरोध पैदा करेगा। आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको दूसरों से आगे रखने में मदद करेगा। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/aaj-ka-rashifal-fridayd734.jpg440660Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-28 01:54:512022-01-28 02:26:06राशिफल, 28 जनवरी 2022
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
नोटः आज षट्तिला एकादशी व्रत है।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः माघ़,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः एकादशी
रात्रिः 11.36 तक,
वारः शुक्रवार।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः ज्येष्ठा प्रातः 05.08 तक है।
योगः धु्रव
रात्रिः काल 09.40 तक,
करणः बव,
सूर्य राशिः मकर, चंद्र राशिः वृश्चिक,
राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक,
सूर्योदयः 07.15, सूर्यास्तः 05.53 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/shuकरवार.jpg309512Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-28 01:44:452022-01-28 01:46:25पंचांग, 28 जनवरी 2022
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.