Director, ICAR-NBAGR, Karnal Addresses a Webinar on “Animal Genetic Resources of India”

Chandigarh January 18, 2022

Department of Zoology, Panjab University (PU) Chandigarh today organized a webinar on “Animal Genetic Resources of India”.

In his address, Director, ICAR-NBAGR, Karnal Dr. B.P. Mishra emphasized the need to conserve India’s mega biodiversity and protect animal genetic resources to meet the increasing food demands and to cater new disease challenges. He spotlighted how climate change is affecting our animal genetic resources and India’s preparedness to stand for it.

Dr. Mishra underpinned the activities of ICAR-NBAGR, Karnal to fulfill the national and international commitments.

The session was chaired by former Vice Chancellor Prof. R.C. Sobti. The Chairman, Department of Zoology Dr. Y.K. Rawal welcomed the guests. The session was concluded with vote of thanks by Dr. Ravneet.

पानी की समस्या से राहत की माँग सेक्टर 15 व पचकुलां इंडस्ट्री ऐरीया फ़ेस -1 ओर फ़ेस -2 -चन्द्रमोहन

पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चंद्रमोहन ने कहा है की सेक्टर 15 व पचकुलां इंडस्ट्रीज़ एरिया में एचएसवीपी की लापरवाही की वजह से फ़ेस-1 ओर फ़ेज़-2 पचकुलां इंडस्ट्रीज़ एरीया में पानी की सप्लाई इतनी  ख़राब है की सुबह शाम बूँद-बूँद पानी आता है

पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्रमोहन जी ने माँग की है कि सेक्टर 15 में तुरंत ओवर हेड वाटर वर्क्स का निर्माण शुरू करवाया जाए ताकि निकट भविष्य में न केवल सेक्टर 15 की पानी की समस्या सुलझ सके साथ ही इंडस्ट्रीयल क्षेत्र फ़ेज़ 1/2 में पानी की समस्या भी सुलझ सके ताकि वहाँ पर स्थित  इंडस्ट्री भी सुचारु रूप से चल सके

इंडस्ट्रीज़ एरिया के जितने भी इंडस्ट्रीयलिस्ट है वो बहुत दिक़्क़त में चल रहै है कई बार तो बाहर  से टेकर भी मंगाना पड़ रहा है
भाई चन्द्रमोहन ने कहा है सेक्टर 15 में जो लोग रह रहै है वो भी हमारे अपने परीवार है अगर सेक्टर 15 में पानी की दिक़्क़त है तो एचएसवीपी को सेक्टर 15 में नया टियुबल लगाना चाहिए ताकि सेक्टर वासीओं को कोई दिक़्क़त न हो

भाई चन्द्रमोहन ने  चिफ ऐडमिनिस्ट्रेटर एचएसवीपी से माँग की है की ईस की विजीलेसं से उच्चस्तरीय जाँच कराई जाये दोषी अफ़सरों के खिलाफ कारवाई कि जाये सेक्टर 15 व इंडस्ट्री एरीआ में पानी का प्रेशर बडाया जाए आज की तारीख़ में इंडस्ट्री की हालत बहुत ख़राब है लोक डाउन लगने के बाद ज़्यादा ख़राब हो गई है पानी के बिल के रेट बहुत ज़्यादा बड़ा दिये है ओर पानी आता नहीं लोग पहले ही इंडस्ट्री पलायन कर रहै है कुछ बदी शिफट हो रहै है कुछ मोहाली शिफट हो रहै है

नगर परिषद के पूर्व प्रधान रवीन्द्र रावल ने कहा कि सेक्टर 15 पंचकुला में एक बड़ी जनसंख्या निवास करती है व काफ़ी टाईम से ही यह सेक्टर इंडस्ट्रीयल एरीआ  फ़ेज़ 2, स्थित वॉटर वर्क्स से जुड़ा हुआ है पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चंद्रमोहन जी के कार्य काल में सेक्टर 15 में 7 नए नलकूप व एक भूमिगत जलाशय ( न्यू इंडिया स्कूल के पास वाले पार्क में) में बनाया गया था लेकिन इसके बाद पिछले 7 वर्षों के भाजपा शासन काल में इस विषय में कोई कार्य नही हुआ  जबकि हमने सेक्टर 15 में ओवर हेड वॉटर वर्क्स बनाने की कई बार माँग की यदि यह वॉटर वर्क्स बन गया होता तो आज सेक्टर 15 में इंडस्ट्रीयल एरीआ  स्थित वॉटर वर्क्स से पानी सप्लाई की ज़रूरत ना पड़तीं

इस विषय पर कुछ दिन पहले हेमंत किंगर की एचएसविपी के एक्सीयन अमीत राठी जी से फ़ोन पर बात हुई थी तो अमीत राठी जी ने कहा में कुछ दिन पहले ही यहाँ पर शिफ़्ट हो कर आया हु

ओर मेरे आने से पहले ही 15 सेक्टर व इंडस्ट्री ऐरीआ मे पानी की दिक़्क़त चल रही है हेमंत किंगर की एचएसविपी के एसडीओ राम कुमार शर्मा जी से भी बात हुई है उन्होंने भी माना है के सेक्टर 15 व इंडस्ट्री एरीआ में पानी की दिक़्क़त चल रही है

भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल के लिए मुख्यमंत्री चेहरा

अरविंद केजरीवाल पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह पंजाब में सीएम की दौड़ में नहीं हैं। पंजाब का सीएम चेहरा सिख समाज से होगा। 2017 में आआपा को इसी वजह से बड़ा झटका लगा था कि सीएम फेस सिख समाज से नहीं था। विरोधियों ने कहा कि बाहर से आकर कोई मुख्यमंत्री बन सकता है, जिससे पंजाबी आआपा से दूर होते चले गए।

संवाददाता डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

पंजाब में आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा भगवंत मान ही होंगे। कहा जा रहा है कि लोगों से फोन पर आए कॉल और मैसेज में भगवंत मान ही सबसे आगे रहे हैं। उनके नाम का ऐलान आज अरविंद केजरीवाल कर सकते हैं। बता दें कि पंजाब की सियासत में आने से पहले वह अपने पूरे परिवार को छोड़ चुके हैं। 2015 में उनका अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है और अब उनके बच्चों की भी उनसे बातचीत नहीं हो पाती है।

आम आदमी पार्टी (आआपा) द्वारा पंजाब में पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा चुनने के लिए एक नंबर  जारी किया गया था। इससे पहले पार्टी में विधायकों की तरफ से सांसद भगवंत मान को बतौर सीएम एलान किए जाने की मांग की जा रही थी लेकिन अरविंद केजरीवाल ने लोहड़ी के दिन नया दांव खेलते हुए पंजाब के लोगों से ही इसके लिए राय मांग ली थी।

सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में आप के पंजाब सहप्रभारी राघव चड्ढा ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का सिर्फ दलित वोट पाने के लिए इस्तेमाल किया है। कांग्रेस इससे पहले महाराष्ट्र में भी ऐसा ही कर चुकी है। लेकिन चुनाव के लिए टिकट देते समय उनके किसी रिश्तेदार या सगे भाई को टिकट नहीं दिया, जबकि कई नेताओं के बच्चों और भाईयों को टिकट दिया है। वहीं, उन्होंने साफ किया है कि उनके संपर्क में न तो सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भाई मनोहर सिंह और न ही उनके अन्य रिश्तेदार हैं।

इस मौके पर राघव चड्ढा ने सबसे पहले कहा कि पंजाब के विधानसभा चुनाव-2022 में उतरने जा रही आम आदमी पार्टी ऐसी पहली पार्टी है जो कि अपने सीएम चेहरे का सबसे पहले एलान कर रही है। अभी तक किसी पार्टी ने अपने सीएम चेहरे का एलान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सीएम का चेहरा भी लोगों की राय से चुना जा रहा है। इस संबंधी अब तक 15 लाख से अधिक संदेश उन्हें आ चुके हैं। 

सीएम चन्नी के भाई डॉ. मनोहर सिंह को बस्सी पठाना से टिकट न देने के बहाने उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि इससे साफ हो गया है कि पार्टी में चरणजीत सिंह चन्नी की कितनी कीमत है। उन्होंने कुछ नेताओं के नाम गिनाएं, जिनके भाईयों और बेटों को कांग्रेस ने चुनाव के लिए टिकट दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह का खेल कांग्रेस ने पहली बार नहीं किया। कई साल पहले महाराष्ट्र में भी कांग्रेस इस तरह का खेल कर चुकी है। चुनाव से ठीक तीन-चार महीने पहले दलित वोट के लिए उन्होंने सुशील कुमार शिंदे को सीएम घोषित कर दिया था और अगले ही चुनाव में उन्हें बदल दिया था। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि नाइट वाच मैन की तरह चरणजीत सिंह चन्नी का प्रयोग किया गया है।

चड्ढा ने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस के पंजाब प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू भी उनकी इज्जत नहीं करते हैं। जब सिद्धू प्रेस कांफ्रेंस करते हैं तो वह अपने पीछे लगे बैनर में मुख्यमंत्री की फोटो तक नहीं लगाते। वह रोजाना चन्नी सरकार पर कई मुद्दों पर बात करके आरोप लगाते हैं। इस मौके पर चढ्ढा ने कहा कि उनकी पार्टी की ओर से अभी चार सीटों पर उम्मीदवारों का एलान नहीं किया है, जो कि आने वाले दिनों में कर दिया जाएगा।

इस सवाल का जवाब देने से बचे

फिरोजपुर देहाती से आप के उम्मीदवार आशु बांगड़ के पार्टी से इस्तीफा देने के सवाल पर राघव चड्ढा ने कहा कि उन्हें भी अभी ही इस बारे में जानकारी मिली है। हमारे उम्मीदवार ने अरविंद केजरीवाल को जो पत्र भेजा है उसमें हम पर आरोप लगाए हैं कि हमने उनसे होर्डिंग लगाने के लिए कहा है, क्या मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था। चुनाव के दौरान अगर हम अपने उम्मीदवारों से ऐसा नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे।

किसानों को अब चुनावी मैदान में देखेंगे

राघव चड्ढा ने 22 किसान संगठनों के आधार पर बने संयुक्त समाज मोर्चा को बेस्ट ऑफ लक कहते हुए कहा कि अब वे चुनावी मैदान में ही देखेंगे। उन्होंने किसान संगठनों में टिकटों को लेकर आपस में सहमति न बनने पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह किसान संगठनों का निजी मामला है, हमारी पार्टी इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेगी।

मैं मोदी को मार सकता हूं, गाली भी दे सकता हूं, महाराष्‍ट्र कांग्रेस अध्‍यक्ष नाना पटोले का विवादित बयान

वायरल वीडियो के अनुसार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने प्रचार रैली के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘मैं बहस क्यों कर रहा हूं। मैं पिछले 30 साल से राजनीति में हूं। लेकिन एक स्कूल मेरे नाम पर नहीं है। मैं हमेशा सबकी मदद करता हूं। मैं मोदी को मार सकता हूं, उन्हें गाली भी दे सकता हूं। इसलिए मोदी मेरे खिलाफ प्रचार करने आए। एक ईमानदार नेतृत्व आपके सामने खड़ा है।’ कॉंग्रेस अध्यक्षों के ब्यान गुंडों को भी पूर्ण इज्ज़त देते हैं। वह गुंडों के लिए जिन शब्दों का उपयोग करते हैं वही उन्हें (गुंडों को) खूब आदर से बुलाते हैं।

मुंबई(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट :

महाराष्ट्र के भंडारा जिले के लाखणी तहसील अंतर्गत जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के प्रचार का रविवार को आखिरी दिन था। ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले  ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में पक्ष को मजबूत करने के लिए कई जगहों पर बैठक की। इसी दिन का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा क‍ि वीडियो में नाना पटोले कह रहे हैं क‍ि कि मैं मोदी को मार सकता हूं और उनको गाली भी दे सकता हूं। महाराष्ट्र के भंडारा जिले में मंगलवार को जि‍ला परिषद का चुनाव है।

भंडारा जिले में अपने समर्थकों से बात करते हुए नाना ने कहा,”मैं बताता हूं कि मैं क्यों लड़ता और संघर्ष करता आ रहा हूं? मैं 30 वर्षों से राजनीति में हूं। ये नेता लोग 5 वर्ष में अपनी एक पीढ़ी का उद्धार कर लेते हैं। स्कूल-कॉलेज का निर्माण कर अपनी एक-दो पीढ़ी का उद्धार कर देते हैं। मैं इतने वर्षों से राजनीति कर रहा हूं, परंतु एक स्कूल मेरे नाम पर नहीं है। मैंने एक भी ठेकेदारी नहीं की। जो भी मदद मांगने आया उसे हमेशा मदद की है। इसलिए मैं मोदी को मार सकता हूं और उसे गाली भी दे सकता हूं। इसीलिए मोदी मेरे खिलाफ यहां प्रचार करने भी आया। मेरे रूप में आपके समक्ष एक प्रमाणिक लीडरशिप है। इसलिए ये लोग (विपक्ष) अपनी रणनीति बनाकर मुझे चक्रव्यूह में फंसाने की कोशिश करते हैं।”

वहीं, नाना पटोले के आपत्तिजनक बयान को लेकर विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। प्रवीण दरेकर ने कहा क‍ि पीएम मोदी को लेकर

विवादित बयान की वजह से बुरे फंसे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विधायक नाना पटोले ने बाद में सफाई दी है। उन्होंने कहा, “मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोगों ने मोदी नामक स्थानीय गुंडे के बारे में मुझसे शिकायत की थी। मैं उसके बारे में बोल रहा था। इसका वीडियो बनाकर कर मेरे खिलाफ साजिश रचकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।” पटोले ने अपने बचाव में कहा, “मैं एक बार फिर से स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने वहां जो कुछ भी कहा, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में नहीं बल्कि स्थानीय मोदी नामक गुंडे के बारे में कहा था।”

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने इस बयान का कड़ा विरोध करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्षों को पटोले के खिलाफ आक्रामक होने का निर्देश दिया है। चंद्रकात पाटिल ने सोमवार को कहा है कि भाजपा ऐसे बयानों को सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने अपने एक बयान में कहा था कि “यदि मैं वहां होता, तो मुंह पर जोरदार तमाचा मारता।” उनके इस बयान पर महाविकास आघाडी सरकार ने राणे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्होंने गिरफ्तार किया था। लिहाजा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटोले ने प्रधानमंत्री के बारे में जो विवादित बयान दिया है। उसके लिए उनके खिलाफ भी मामला दर्ज होना चाहिए।

नाना पटोले की सफाई से भाजपा का समाधान नहीं हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जस का तस जवबा देते हुए कहा, कांग्रेस को अब राजनीतिक दल कहा जाए या फिर दहशत फैलाने वाला संगठन? किसी जमाने में स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल रही कांग्रेस इतने रसातल में पहुंच गई है कि सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर और कह रही है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सीमा के पास पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को 20 मिनट तक रोके रखा जाता है। इस गंभीर घटना का वहां के कांग्रेस के मुख्यमंत्री दखल तक नहीं लेते हैं। और अब महाराष्ट्र कांग्रेस का प्रधानमंत्री के लिए आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने पटोले की खिंचाई करते हुए कहा कि नानाभाऊ सिर्फ शारीरिक ऊंचाई बढ़ जाने से काम नहीं चलता है बल्कि वैचारिक व बौद्धिक ऊंचाई की भी जरूरत पड़ती है।

बता दें कि ये वही नाना पटोले हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बगावत करने के बाद भाजपा छोड़ दी थी और फिर कॉन्ग्रेस में शामिल हो गए थे। पटोले वर्ष 2014 में भाजपा के टिकट पर भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र से जीत कर सांसद बने थे। दिसम्बर 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव से ऐन पहले नाना पटोले ने पार्टी से बगावत कर दी थी। उन्होंने न सिर्फ़ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता, बल्कि लोकसभा से भी इस्तीफा दे दिया था।

उपायुक्त महावीर कौशिक ने पंचकूला में स्थापित रैन बसेरों का किया निरीक्षण

  • वहां रह रहे लोगों को दी जा रही सुविधाओं का लिया जायजा
  • अधिक सर्दी को देखते हुए रैन बसेरों में हीटर की व्यवस्था करने के दिये निर्देश

पंचकूला, 17 जनवरी:

उपायुक्त महावीर कौशिक ने आज जिला प्रशासन द्वारा पंचकूला के सेक्टर 5 बस स्टैंड, सेक्टर 8 की लाईट प्वाइंट के समीप तथा सेक्टर 15 के वृद्ध आश्रम में स्थापित रैन बसेरों का दौरा किया तथा वहां पर रह रहे लोगों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।

उपायुक्त ने रैन बसेरों में लोगों की एंट्री के लिए रखे रजिस्टर भी चैक किये तथा वहां पर रह रहे लोगों के दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सेक्टर 15 के वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गो से बातचीत की तथा उनका हालचाल भी जाना।

इस अवसर पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अधिक सर्दी को देखते हुए रैन बसेरों में हीटर की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंनें नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला में स्थापित रैन बसेरों पर पेंट के माध्यम से बड़े-बड़े अक्षरों में निशुलक रैन बसेरा अंकित किया जाए ताकि लोगों को इन रैन बसेरों को ढूंढने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और अधिक से अधिक लोग रैन बसेरों का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने निर्देश दिये कि रैन बसेरों में आने वाले लोगों का रिकार्ड जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि रखा जाए।  

उन्होंनंे वहां रह रहे लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि उनको भी यदि कोई व्यक्ति बिना छत के रहता मिले तो उन्हें भी अपने साथ इन रैन बसेरों मे आने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने रैन बसेरों में रह रहे लोगों से अपील करते हुए कि वे रैन बसेरों में कोविड उचित व्यवहार का पालन करें तथा मास्क पहन कर रखें।

इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम के संयुकत आयुकत विनेश कुमार भी उपस्थित थे।

राशिफल, 18 जनवरी 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

18 जनवरी 2022:     जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। आपके मानवीय मूल्य और सकारात्मक रवैया करिअर के मोर्चे पर आपको सफलता दिलाएंगे। आंतरिक गुण जहाँ आपको संतोष देंगे, वहीं सकारात्मक सोच क़ामयाबी देगी। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

18 जनवरी 2022:   आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। जो लोग आपके लिए सबसे ज़्यादा अहमियत रखते हैं, उन्हें अपनी बात समझाने में आप ख़ासी दिक़्क़त महसूस करेंगे। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

18 जनवरी 2022 :     हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। मुहब्बत और रोमांस आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगे। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। सेहत के नज़रिे से गले लगने के अपने फ़ायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने जीवनसाथी से मिल सकता है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

18 जनवरी 2022 :   आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके। दोस्त और जीवनसाथी आपके लिए सुकून और ख़ुशी लेकर आएंगे, नहीं तो आपका दिन बुझा-बुझा और दौड़-भाग से भरा रहेगा। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। दफ़्तर में आप तारीफ़ पाएंगे। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

18 जनवरी 2022 :   अवांछित विचार दिमाग़ में छा सकते हैं। ख़ुद को शारीरिक व्यायाम का मज़ा लेने दें, क्योंकि खाली दिमाग़ शैतान का घर होता है। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। शाम के वक्त आज आप किसी करीबी के घर वक्त बिताने जा सकते हैं लेकिन इस दौरान आपको उनकी कोई बात बुरी लग सकती है और आप तय समय से पहले वापस लौट सकते हैं। आज आपको रंग ज़्यादा चटख नज़र आएंगे, क्योंकि फ़िजाओं में प्यार का ख़ुमार चढ़ रहा है।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

18 जनवरी 2022 :    अपने डर का इलाज का वक़्त आ चुका है। आपको समझना चाहिए कि न सिर्फ़ यह शारीरिक ऊर्जा को चूस लेता है, बल्कि ज़िंदगी को भी कम करता है। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं। अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस कर रहे होंगे। इस ऊर्जा का प्रयोग कामकाज में करें। अपने किस मित्र के साथ आज समय बिता सकते हैं लेकिन इस दौरान आप शराब का सेवन करने से बचना चाहिए नहीं तो समय की बर्बादी हो सकती है। आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से चीज़ें संभाल सकते हैं।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

18 जनवरी 2022 :    ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। कुछ लोगों को विदेश से कोई ख़ास ख़बर या व्यावसायिक प्रस्ताव मिल सकता है। घर पर मिले किसी पुराने सामान को देखकर आज आप खुश हो सकते हैं और सारा दिन उस सामान को साफ करने में बिता सकते हैं। दिन वाक़ई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

18 जनवरी 2022 :   जल्दी ही बीमारी से उबरने की संभावना है। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

18 जनवरी 2022 :     आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज़्यादा करने का वादा कर देते हैं। ऐसे लोगों को भूल जाएँ जो सिर्फ़ गाल बजाना जानते हैं और कोई परिणाम नहीं देते। उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है। वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है। दफ़्तर में हुए बदलावों से आपको आख़िरकार लाभ ही मिलेगा। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

18 जनवरी 2022 :   ध्यान से सुकून मिलेगा। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। आज आप अतिरिक्त ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर ले सकते हैं, जो आपके लिए ज़्यादा आय और प्रतिष्ठा का सबब साबित होगी। आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

18 जनवरी 2022 :   आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें दिमाग़ शांत रखने की ज़रूरत है। परीक्षा की घबराहट को हावी न होने दें। आपका प्रयास सकारात्मक परिणाम ज़रूर देगा। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं। साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

18 जनवरी 2022 :    कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग 18 जनवरी 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः माघ़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा प्रातः 06.54 तक है,

वारः मंगलवार।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पुष्य प्रातः 06.42 तक है, 

योगः विष्कुम्भक सांयः काल 04.08 तक, 

करणः बालव 

सूर्य राशिः मकर,  चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19,  सूर्यास्तः 05.44 बजे।