राजस्थान में दो सालों में दो दलित युवकों की मुस्लिम भीड़ द्वारा हत्या आरोपी बेखौफ आज़ाद

दो साल पहले 15 अगस्त, 2019 को राजस्थान के हरीश जाटव मॉब लिचिंग मामले में हरीश के पिता रत्तीराम जाटव ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों का आरोप थ कि मामले में न्याय नहीं मिलने के कारण रत्तीराम जाटव ने ये कदम उठाया।  दरअसल राजस्थान के अलवर के भिवाड़ी के झिवाना गांव निवासी हरीश जाटव की मॉब लीचिंग में मौत हो गई थी।   घटना 17 जुलाई की थी।   परिजनों का आरोप है कि इस घटना के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया और आरोपी लगातार हरीश जाटव के परिवार को धमकी देते रहे।   हरीश जाटव के अंधे गरीब दलित पिता लगातार न्याय की गुहार लगाते रहे लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की।   उधर आरोपी भी लगातार बेखौफ होकर घूम रहे थे जिससे परेशान होकर पिता ने आत्महत्या कर ली।  

हरीश जाटव

भरतपुर/नईदिल्ली :

राजस्थान में गहलोत सरकार में दलितों की मोब लिंधींग कोई नयी बात नहीं है। आज जब राजस्थान के अलवर में योगेश जाटव नाम के दलित युवक की मॉब लिंचिंग की खबर सुर्ख़ियों में है, मुस्लिम भीड़ द्वारा 2 साल पहले हरीश जाटव की हत्या को भी याद कीजिए। ताज़ा घटना 15 सितंबर, 2021 की है। पिछली घटना 16 जुलाई, 2019 की। राज्य में तब भी अशोक गहलोत के नेतृत्व में कॉन्ग्रेस की ही सरकार थी।

राजस्थान में गहलोत सरकार में दलितों की मोब लिंधींग कोई नयी बात नहीं है। आज जब राजस्थान के अलवर में योगेश जाटव नाम के दलित युवक की मॉब लिंचिंग की खबर सुर्ख़ियों में है, मुस्लिम भीड़ द्वारा 2 साल पहले हरीश जाटव की हत्या को भी याद कीजिए। ताज़ा घटना 15 सितंबर, 2021 की है। पिछली घटना 16 जुलाई, 2019 की। राज्य में तब भी अशोक गहलोत के नेतृत्व में कॉन्ग्रेस की ही सरकार थी।

राजस्थान में कॉन्ग्रेस की सरकार है और अशोक गहलोत वामपंथी मीडिया के भी दुलारे हैं (जब तक वो गाँधी परिवार के इशारे पर नाचते रहें, वरना जिस दिन उनका हश्र कैप्टेन अमरिंदर सिंह वाला हुआ, उस दिन से मीडिया का ये गिरोह विशेष उन्हें भी नकार देगा)। दूसरा कारण ये है कि हत्यारे मुस्लिम समुदाय से आते हैं। कॉन्ग्रेस का राज और हत्यारों का मुस्लिम होना – ये दो कारण काफी हैं मीडिया को चुप कराने के लिए।

योगेश जाटव

आइए, सबसे पहले घटना पर एक नज़र डाल लेते हैं कि आखिर हुआ क्या था। घटनाक्रम कुछ यूँ था कि बड़ौदामेव के मीना का बास इलाके में बुधवार (15 सितम्बर, 2021) को भटपुरा निवासी योगेश जाटव बाइक से गाँव की तरफ जा रहे थे। रास्ते में एक गड्ढा था, ऐसे में दुर्घटना हो गई और उनकी बाइक एक महिला से टकरा गई। इसके बाद शुरू हुआ मुस्लिम भीड़ का आतंक। दलित युवक की इतनी पिटाई की गई कि वो कोमा में चला गया।

3 दिन इलाज चला, जिसके बाद जयपुर में शनिवार को योगेश की मौत हो गई। अगले ही दिन आक्रोशित ग्रामीणों ने बडौदामेव में अलवर-भरतपुर रोड पर दोपहर करीब 3 बजे से शाम 6 बजे तक शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रशासन के साथ किसी तरह समझौता हुआ, जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार करने को परिजन राजी हुए। आरोपितों को तुरंत गिरफ्तार कर के जेल भेजे जाने की माँग के साथ-साथ ग्रामीणों ने पीड़ित परिजनों को 50 लाख रुपए की सहायता देने के लिए सरकार से माँग की है।

इस घटना के अगले ही दिन परिजनों ने FIR दर्ज करवा दी थी, जिसमें 6 लोगों को आरोपित बनाया गया था। रसीद पुत्र नामालूम, साजेत पठान, मुबीना पत्नी नामालूम तथा अन्य चार लोगों के नाम FIR में शामिल थे। ग्रामीणों के आक्रोश के कारण अलवर-भरतपुर मार्ग घंटों जाम रहा। योगेश जाटव की उम्र मात्र 17 वर्ष ही बताई जा रही है। चार बहनों का वो इकलौता भाई था, ऐसे में परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

पुलिस-प्रशासन की निष्क्रियता के कारण ही ग्रामीणों को विरोध प्रदर्शन करना पड़ा। 5 घंटे तक हुए प्रदर्शन से पहले पुलिस ने IPC (भारतीय दंड संहिता) की धारा-336 (उतावलेपन या उपेक्षापूर्वक ऐसा कोई कार्य, जिससे मानव जीवन या किसी की व्यक्तिगत सुरक्षा को ख़तरा हो), 143 (भीड़ द्वारा गैर-कानूनी कार्य), 323 (किसी को चोट पहुँचाना), 379 (छीना-झपटी कर घायल करना) और 341 (किसी को गलत तरीके से रोकना) के तहत मामला दर्ज किया था।

पुलिस ने उलटा विरोध प्रदर्शन में शामिल एक व्यक्ति को ही गिरफ्तार कर लिया और उस पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप लगाए गए। वो परिजनों की तरफ से बोल रहा था। हालाँकि, बाद में उसे छोड़ दिया गया। SC/ST एक्ट के अलावा अब हत्या की धारा भी लगा दी गई है। प्रशासन दोषियों के विरोध कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए सरकार तक पीड़ित परिजनों की बात पहुँचाने का वादा भी कर रहा है।

हजारों लोगों के सड़क पर उतरने के बावजूद इन पीड़ितों की आवाज़ अब तक मीडिया के कान में नहीं पहुँची है, क्योंकि मृतक का नाम ‘योगेश जाटव’ है, ‘पहलू खान’ नहीं। किसी चोर को रंगे हाथों पकड़े जाने और उसकी पिटाई के बाद मौत होने पर उसके यहाँ ‘राजनीतिक टूर’ करने वाले नेता इस बार संवेदना तक नहीं जताएँगे, क्योंकि इससे उनसे सेक्युलर होने का तमगा छिन जाएगा। मुस्लिम वोटों के तुष्टिकरण के लिए ऐसी घटनाओं पर उन्हें आँख मूँदे रहने की आदत है।

आपको कॉन्ग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए काल याद है, जब संसद में ‘सांप्रदायिक हिंसा बिल’ लाया गया था? इसमें प्रस्ताव था कि दोष किसी का भी हो, हत्या की घटनाओं के लिए बहुसंख्यकों को ही जिम्मेदार माना जाएगा। हिंसा की स्थिति में सीधे केंद्र के दखल की बात कह कर संघीय ढाँचे पर भी प्रहार किया गया था। तब गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी ने इसके खिलाफ आवाज़ बुलंद करते हुए कहा था कि ये बिल धार्मिक और भाषाई आधार पर समाज को बाँटने वाला है।

उनका कहना था कि इससे धार्मिक और भाषाई पहचान हमारे समाज में मजबूत हो चलेगी और आसानी से हिंसा के साधारण घटना को भी सांप्रदायिक रंग दिया जा सकेगा। उन्होंने बताया था कि कैसे यह कानून धार्मिक और भाषाई पहचान वाले नागरिकों के लिए आपराधिक कानूनों को अलग-अलग ढंग से अप्लाई करने का मौका दे सकता है। इससे अधिकारी तक डरे हुए रहते, क्योंकि मुस्लिमों की शिकायत पर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होती।

इस मामले में पुलिस ने मॉब लिंचिंग वाली धारा भी नहीं लगाई थी। ऐसे में सवाल उठता है कि बहुसंख्यकों को बिना गलती हत्यारा मानने वाले कॉन्ग्रेस के बिल से कितना नुकसान होता? अक्सर देखा गया है कि मुस्लिम भीड़ ने संगठित होकर दंगे किए हैं। हाल की घटनाओं में देखें तो दिल्ली और बेंगलुरु में हुए दंगे इसके उदाहरण हैं। या ऐसी स्थिति में भी हिन्दुओं को ही जेल होती? आरोपित मुस्लिम हैं, इसीलिए कोई नेता/पत्रकार उन्हें जेल भेजने की माँग नहीं करेगा।

राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा, “राजस्थान के अलवर में शांतिदूतों की भीड़ ने मासूम युवक योगेश को पीट पीट कर मार डाला। सेक्यूलर बिछुओं के कानों तक आवाज़ नहीं पहुँचेगी। क्योंकि मरने वाला योगेश और मारने वाले रशिद, साजित पठान, मूबिना और उसके साथी हैं।’ उनकी बात बिलकुल सही है। आजकल हंगामा मृतकों और आरोपितों का मजहब देख कर होता है।

पंचकूला: आम आदमी पार्टी ने ठोकी ताल

सभी इलेक्शन सिंबल पर लड़ेंगे

पंचकूला, 19 सितम्बर:

आम आदमी पार्टी जिला पंचकूला की बैठक जिला प्रधान सुरेंद्र राठी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में आम आदमी पार्टी ने किसान मजदूर खेत बचाओ यात्रा पूरे हरियाणा में 90 हल्को मे निकाली थी यात्रा में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और यात्रा का स्वागत किया वह बड़ी सफल रही उसकी सफलता के लिए पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने के डॉक्टर सुशील कुमार गुप्ता राज्यसभा सांसद को बधाई दी। भविष्य में भी पार्टी का जनाधार बढ़ाने के बारे में चर्चा हुई। सुरेंद्र राठी ने बताया के आने वाले ब्लॉक समिति जिला परिषद और नगर परिषद के चुनाव में भी पार्टी बड़े जोर शोर से भाग लेगी। हाईकमान के आदेश पर पार्टी इस बार पार्टी का निशान झाड़ू पर इलेक्शन लड़ेगी।

इलेक्शन में पार्टी दिल्ली मॉडल का प्रचार करेगी और दिल्ली में जो काम हुए हैं इसी बात को लेकर वार्डो के अध्यक्ष नियुक्त किए गए। कालका नगर परिषद के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई के घर घर जाकर पार्टी का प्रचार करें। पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाएं। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जो काम किए हैं उन कामों को देख कर पार्टी का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।

इस मीटिंग में उपाध्यक्ष नसीब सिंह, जगमोहन बट्टू, राजबीर दलाल, विनश ढाका, राकेश पंडित, प्रवीण देवराज योगी मथुरिया, पिंटू, विकी पटेल, पवन, साहिल पिंटू राजभर, पंकज ढाका पवन आदि ने भाग लिया

स्वास्थ्य जांच शिविर में 250 लोगों की हुई निःशुल्क जांच

सतीश बंसल,  सिरसा:

आर्टेमिल अस्पताल गुरूग्राम एवं लायंस क्लब सिरसा उमंग, लायंस क्लब आस्था, लायंस क्लब सिरसा ग्रेस व लायंस क्लब सिरसा लोकक्षित द्वारा जनता भवन के प्रांगण में निःशुल्क मेगा सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया जिसमें 250 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। शिविर में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं समाजसेवी मोहित शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और अपने संबोधन में कहा कि मानवता की सेवा ईश्वर की सेवा के समान है। समाज भलाई के कार्य करके मन को अपार शांति का अनुभव होता है। मोहित ने कहा कि उनके दादा स्व. होशियारी लाल शर्मा ने राजनीति में रहकर ताउम्र समाजहित के काम किए, वे भी अपने दादा के दिखाए मार्ग पर चलते हुए मानवता की भलाई के कार्यों में पीछे नहीं रहेंगे।

उन्होंने क्लबों द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा भी की। कार्यक्रम में पूर्व जिला गर्वनर चंद्रशेखर मेहता व हरदीप सरकारिया विशेष तौर पर मौजूद रहे। मुख्यातिथि मोहित शर्मा का लॉयन पिन लगाकर स्वागत किया गया और शिविर में पहुंचने पर आभार जताया गया। अनुभवी चिकित्सकों द्वारा शुगर, हृदय रोग, हड्डी रोग, कैंसर सहित अनेक रोगों की जांच की गई और मरीजों को उचित परामर्श दिया गया। शिविर आयोजकों ने मुख्यातिथि मोहित शर्मा को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। लॉयंस क्लब सिरसा उमंग के प्रधान रवि अरोडा नेे आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर रवि अरोडा, सुरेंद्र साहुवाला, संदीप गोयल, हरबंस कामरा, सर्वजीत सिंह, हंस मेहता, राकेश बजाज, प्रदीप बजाज, गुरमेज कंबोज, प्रदीप सिंगला, प्रवीन महिपाल व प्रवीण नरुला सहित अनेक क्लब सदस्य मौजूद थे।

शिविर में लोगों को योग के वास्तविक स्वरूप से करवाया अवगत

प्राणायाम से बढ़ा सकते हैं इम्यूनिटी: प्रियंका गोयल
सतीश बंसल,  सिरसा:

बरनाला रोड स्थित योग शक्ति स्टूडियो-द स्कूल ऑफ  योगा द्वारा नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय योग शिक्षिका व योग शक्ति की संस्थापिका प्रियंका गोयल द्वारा की गई। योग शिविरों में महिलाओं, पुरूषों, युवाओं एवं बच्चों ने भाग लिया। शिविर के दौरान लोगों को योग के वास्तविक स्वरूप के बारे में बताया व अभ्यास करवाया गया। प्रियंका गोयल ने बताया कि योग मात्र आसन तक ही सीमित नहीं है। आसन योग के आठ अंगों में से मात्र एक अंग है। उन्होंने लोगों को आसन करने की सही विधि के बारे में जैसे कब श्वास लेना चाहिए, कब छोडऩी चाहिए, आसन की स्थिति में जाते कैसे हैं, कितनी देर रुकते हैं, आसान की स्थिति से सामान्य स्थिति में कैसे लौटते हैं। कौन सा आसन किन लोगों को करना चाहिए व किसे नहीं। शिविर में आए लोगों को कुर्सी सूर्य नमस्कार भी सिखाया गया, जो घुटनों में दर्द के लिए अत्यंत लाभकारी है। नौकरी कर रहे व्यक्ति जो लंबे समय तक एक स्थान पर बैठते हैं, उनके लिए भी कुर्सी सूर्य नमस्कार बहुत लाभकारी है। शिविर के दौरान प्राणायाम की महत्ता के बारे में भी बताया गया। लोगों को नाड़ी शोधन, शुद्धि व कपालभाति के बारे में फैली भ्रांतियों के बारे में बताया गया एवं उनके वास्तविक विज्ञान के बारे में अवगत कराकर अभ्यास कराया गया। लोगों को बताया गया की किस प्रकार प्राणायाम के अभ्यास से वे अपनी इम्यूनिटी बढ़ा सकते हैं। प्रियंका गोयल द्वारा धारणा एवं ध्यान का भी अभ्यास कराया गया। दूर श्रवणम व ज्योति त्राटक का अभ्यास करवाकर उनकी महत्ता के बारे में बताया गया। उन्होंने शिविर में आए लोगों से मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने का आह्वान किया। डिप्रेशन, स्ट्रैस मनुष्य की शारीरिक अवस्था पर किस तरह प्रभाव डालता है व शारीरिक स्तर पर कई बीमारियों का कारण भी बनते हैं। इसी दौरान लोगों को योग निद्रा का अभ्यास भी कराया गया। शिविर के आयोजन में द सिरसा चैरिटेबल हॉस्पिटल के प्रेजीडेंट गौतम कुमार व महेश गोयल ने मुख्य भूमिका निभाई। प्रियंका गोयल ने बताया कि शनिवार व रविवार को भी योगा शक्ति स्टूडियो में नि:शुल्क योग शिविर आयोजित किया जाएगा।

इन्नरव्हील क्लब सिरसा हाइट्स का हुआ गठन, डॉ. रचना अग्रवाल बनी चार्टर प्रधान

डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नीता पूरी ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ
सतीश बंसल,  सिरसा:
इन्नरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 309 में एक क्लब और जुड़ गया है। इस क्लब को इन्नव्हील क्लब सिरसा मिडटाउन द्वारा प्रायोजित किया गया है। क्लब गठन की औपचारिकताओं के बाद इन्नरव्हील क्लब सिरसा हाइट्स का गठन कर दिया गया है। क्लब की कमान डॉ. रचना अग्रवाल को सौंपी गई है। गत दिवस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती नीता पूरी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुई जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर इन्नरव्हील क्लब सिरसा मिडटाउन की अध्यक्ष डॉ. रूपाली जिंदल, पूर्व प्रधान अनुभाअरोड़ा, कालांवाली की प्रधान गुल अरोड़ा उपस्थित हुई। क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती नीता पूरी ने डॉ. रचना अग्रवाल को चार्टर प्रधान, निशा सर्राफ को चार्टर  सचिव, अंजु गोयल को कोषाध्यक्ष,  श्वेता गुप्ता को आईएसओ, मनीषा गुंबर को क्लब एडटिर व सीमा गोयल को प्रोजेक्ट चेयरमैन के रूप में शपथ दिलाई गई। नवनियुक्त प्रधान डॉ. रचना अग्रवाल ने उपस्थित उनके क्लब की जननी रूपिन्द्र कंवर, क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती नीता पूरी व क्लब की जन्मदाता क्लब इन्नव्हील क्लब सिरसा मिडटाउन की प्रधान डॉ. रूपाली जिंदल व उनकी पूरी टीम का आभार जताते हुए कहा कि उन पर जो विश्वास जताकर इन्नरव्हील क्लब सिरसा हाइट्स का गठन कर उन्हें उसकी जिम्मेवारी सौंपी गई है उसे वे टीम के सभी सदस्यों को साथ लेकर बखूबी निभाने का प्रयास करेंगी और क्लब के नामकरण के अनुसार उसे समाजसेवा के अनंत कार्य करके उसे ऊंचाइयों पर लेकर जाने का प्रयास करेंगी। नवगठित क्लब ने दो सार्वजनिक पार्कों में 70 से अधिक पौधे रोपित कर अपने प्रोजेक्टों की शुरूआत भी कर दी है। क्लब द्वारा दो पार्कोंमें 35-35 पौधे लगाए। इस अवसर पर मान्या सिंघाची, नेहा गुप्ता, पारूल गुप्ता, आकांक्षा कंबोज, ईशा मेहता व डॉ. गुंजन सर्राफ मौजूद रहे। 

शहीद किसानों की स्मृति में बांटे छायादार पौधे, लगाया लंगर

सतीश बंसल,  सिरसा:

कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 10 माह से चल रहे किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की स्मृति में भारतीय किसान एकता की टीम ने भावदीन टोल प्लाजा पर छायादार पौधे बांटे और लंगर लगाया। भारतीय किसान एकता के प्रदेशाध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने कहा कि एक शहीद के नाम पर एक पौधा लगाकर हर किसान उसको उसका पालन पोषण करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को यह बता सकें कि कैसे हमारे किसानों ने अपनी जमीन को बचाने के लिए अपने हकों के लिए दिल्ली बॉर्डर पर संघर्ष किया। इसी कडी में पौधा वितरण किया गया है व लंगर लगाया गया है।

आगामी 27 सितंबर को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक चक्का जाम व भारत बंद रहेगा, इसलिए अपील है कि देश को पंूजीपतियों के हाथ गुलाम होने से बचाने के लिए किसानों को पूरा सहयोग करें। इस मौके पर प्रदेश महासचिव गुरप्रीत सिंह गिल, युवा प्रदेशाध्यक्ष मैक्स साहुवाला, प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद्र भाउ रोडी, प्रदेश सचिव गुरमीत नकौडा, युवा प्रदेश महासचिव गुरी सेखों मल्लेका, बलजिंद्र सिंह वैदवाला, दलजीत यिंह चहल, मीडिया प्रभारी गुरलाल भंगू, नवदीप सिधू, रविंद्र गिल, हलका सिरसा प्रधान निहाल सिंह बाजेकां, कमलजीत कौर सरपंच खाजाखेड़ा, वीरेंद्र रंधावा, उदय गिल सहित अनेक किसान मौजूद थे।

23 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसौला, कालका में विशेष शिविर का आयोजन कर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21ए (पिंजौर-नालागढ़-बद्दी) में अधिकृत भूमि के मुआवजे राशि के वितरण के लिए एकत्रित किए जायेंगे दस्तावेज़-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

– जिन लोगों ने अपने दस्तावेज जमा नहीं करवाए हैं, वे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसौला में दस्तावेज करवा सकते हैं जमा-उपायुक्त 

पंचकूला, 20 सितंबर:

  उपयुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि 23 सितंबर को प्रातः 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसौला, कालका में एक विशेष शिविर का आयोजन कर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21ए (पिंजौर-नालागढ़-बद्दी) में अधिकृत भूमि की मुआवजे राशि के भुगतान के लिए दस्तावेज एकत्रित किए जायेंगे। 

उपायुक्त ने बताया कि इस अवसर पर कालका के एसडीएम श्री राकेश संधू व जिला राजस्व अधिकारी श्री नरेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। 

उन्होंने बताया कि पंचकूला के पिंजौर-नालागढ़-बद्दी नैशनल हाइवे नंबर 21ए में जिन लोगों की जमीन अधिकृत की गई थी व जिन लोगों ने अपने दस्तावेज जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय में जमा नहीं करवाए हैं, वह व्यक्ति उपरोक्त तिथि व समय पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसौला में मुआवजे से संबंधित दस्तावेज जमा करवा सकता है। उन्होंने बताया कि भूमि अधिगृहण मुआवजा प्राप्त करने के लिए भूमि मालिकों को अपनी ज़मीन की संबंधित तहसीलदार से सत्यापित जमाबंदी व इंतकाल के अलावा ऐफीडैविट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पास बुक की प्रति जमा करवानी अनिवार्य होगी। 

उन्होंने बताया कि जिन भू सवामियों द्वारा जिला राजस्व अधिकारी पंचकूला कार्यालय में मुआवजा संबधित दस्तावेज पहले ही जमा करवा दिये हैं उनके दस्तावेजों का निरीक्षण कर मुआवजा राशि का भुगतान किया जायेगा।

22 सितंबर को ‘वर्ल्ड कार फ्री डे’ के उपलक्ष में लोगों को पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए किया जायेगा प्रेरित-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

  • पुलिस विभाग द्वारा जिला में 21 व 22 सितंबर को विशेष अभियान चला कर लोगों से कार पूलिंग की की जायेगी अपील-उपायुक्त
  • सभी कर्मचारियों को 22 सितंबर को पैदल, साईकिल, सावर्जनिक परिवहन अथवा कार पूलिंग द्वारा ही कार्यालय आने का किया गया है अनुरोध-उपायुक्त

पंचकूला, 20 सितंबर:

 उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि 22 सितंबर को ‘वर्ल्ड कार फ्री डे’ के उपलक्ष में लोगों को पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए प्रेरित किया जायेगा। इस दिशा में पुलिस विभाग द्वारा जिला में 21 व 22 सितंबर को विशेष अभियान चला कर लोगों से कार पूलिंग की अपील की जायेगी, ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के साथ-साथ वातावरण प्रूदषण को भी रोका जा सके। 

विनय प्रताप सिंह आज यहां लघु सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर एसडीएम कालका श्री राकेश संधु व जिला परिवहन अधिकारी-कम-आरटीओ श्री अमरेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे। 

विनय प्रताप सिंह ने कहा कि दो दिन चलने वाले इस विशेष अभियान के तहत यदि कोई भी व्यक्ति अकेला कार चलाते पाया जाता है तो पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्ति से कार पूलिंग  की अपील की जायेगी ताकि वाहनों का कम से उपयोग हो और पर्यावरण प्रदूषण को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि जिला में स्थित जिला स्तर के सभी कार्यालय अध्यक्षों के माध्यम से सभी कर्मचारियों को आग्रह किया गया है कि वे 22 सितंबर 2021 को ‘वर्ल्ड कार फ्री डे’  के दिन पैदल, साईकिल, सावर्जनिक परिवहन अथवा कार पूलिंग द्वारा ही कार्यालय में आएं ताकि आम जन को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया जा सके। 

उपायुक्त ने बताया कि इसके अलावा रोड सेफ्टी वालंटियर्स द्वारा ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिल कर विशेष रोड सेफ्टी ऑडिट किया जायेगा और शहर में पैदल यात्री पथ (पैडेस्ट्रयन लेन) व साईकल पथ (साईकिल लेन) में किसी भी तरीके व अतिक्रमण व अवरोध को हटाया जायेगा। 

बैठक में विनय प्रताप सिंह ने बताया कि रोड सेफ्टी वालंटियर्स को नवीनतम यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए शीघ्र ही रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें ट्रैफिक पुलिस के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जायेगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत ऐसे रोड सेफ्टी वालंटियर्स ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से स्कूल व कॉलेजों में कैंप आयोजित कर विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत पुलिस, हरियाणा रोडवेज़, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ रोड सेफ्टी वालंटियर्स भी स्कूलों में स्कूली वाहनों के निरीक्षण में अपना सहयोग दें। 

विनय प्रताप सिंह ने हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक को निर्देश दिये कि वे स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ड्राईवर्स व कंडक्टर्स के लिए स्वास्थ्य कैंप का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि कैंप के दौरान बस चालकों की दृष्टि की जांच करने के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित किया जाये कि वे वाहन चलाने के लिए पूर्ण रूप से सक्षम हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले गांव महेशपुर में सर्विस लेन पर लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या का संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सड़क पर अवैध तरीके से पार्क होने वाले वाहनों का चालान करें ताकि यातायात प्रभावित न हो और लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके अलावा उन्होंने पुलिस को इस दिशा में नजदीकी पार्किंग में गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। 

विनय प्रताप सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों में सामंजस्य स्थापित करते हुए सड़क सुरक्षा के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना है।  उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे बैठक में दिये गए निर्देश व रोड सेफ्टी वालंटियर्स के सुझावों पर तत्परता से काम करते हुए समिति की अगली बैठक में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। 

बैठक में पुलिस, नगर निगम, लोक निर्माण, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, रोडवेज़, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ रोड सेफ्टी वालंटियर्स उपस्थित थे।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया

प्रयागराज:

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि का सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया। महंत नरेन्द्र ‍गिरि का यहां बाघंबरी अखाड़े में निधन हुआ। हालांकि मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक महंत नरेन्द्र गिरि की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। पुलिस घटनास्‍थल पर पहुंच गई है। पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने कहा कि नरेन्द्र गिरि की मौत के पीछे साजिश हो सकती है। इस बीच, यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।

प्रयागराज से बड़ी खबर आ रही है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी का निधन हो गया है। यहां के बाघंबरी मठ में ही उनकी मौत हो गई है। फिलहाल मृत्यु के कारणों पर कोई कुछ नहीं बोल रहा है। अधिकारी संदिग्ध मौत बता रहे हैं। मठ पर आवाजाही रोक दी गई है। आला अधिकारी मठ पहुंच रहे हैं। अपुष्ट सूत्रों का कहना है कि उन्होंने आत्महत्या की है। संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए प्रशासन पोस्टमार्टम के बारे में विचार कर रहा है। मठ पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है। 

नरेंद्र गिरी अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में रहे हैं। कल सुबह ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उनसे मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि वह लगातार तनाव में रह रहे थे। अपने शिष्य आनंद गिरी से उनका पुराना विवाद भी चल रहा था। पिछले दिनों उन्होंने आनंद गिरी को मठ से अलग कर दिया था। हालांकि बाद में सुलह हो गई थी।

नरेंद्र गिरी के निधन की खबर आते ही संत समाज के साथ ही राजनीतिक दलों में भी शोक की लहर दौड़ गई है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने शोक जताते हुए लिखा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य संत महंत नरेंद्र गिरी जी महाराज के देवलोकगमन की दुःखद सूचना मिली। सनातन धर्म के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूज्य स्वामीजी द्वारा समाज के कल्याण में दिए योगदान को सदैव याद किया जाएगा। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

शिष्य आनंद गिरि से विवादों के कारण भी यह चर्चा में रहे
इससे पहले भी यह विवादों में रहे हैं। इनके शिष्य आनंद गिरि से विवादों के कारण भी यह चर्चा में रहे थे। यह विवाद संपत्ति को लेकर था जिस बाद में एक आला अधिकारी के माध्यम से सुलझा लिया गया था। पुलिस के आला अधिकारी हर तरह से मामले की जांच करने का आश्वासन दे रहे हैं।

फर्जी अकाउंट से कई विवादित ट्विट किए गए थे
अभी कुछ हफ्ते पहले ही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नाम से बने फर्जी अकाउंट से कई विवादित ट्विट किए गए थे। इसे लेकर नरेंद्र गिरी ने काफी आश्चर्य जताया था और उन्होंने दारागंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। 

Chander Mukhi 1

Congress Trying to Mislead People to Garner Votes, says Chander Mukhi Sharma

Chandigarh – 20 september :

Chairman Election Campaign Committee Aam Aadmi Party Chandigarh. Chander Mukhi Sharma lashed out on Pawan Bansal today, by stating his actions to mislead people of Chandigarh.

“Congress party and its leader have completely failed when they were in power at centre and Chandigarh MC but now use misleading comments and crocodile tears to garner the votes in upcoming elections,” says Chander Mukhi Sharma.

Former central minister Pawan Bansal addressed an election programme in Chandigarh and called upon people of the city to elect congress to power. While addressing the party workers and public, he quoted, “We are well aware of the problems faced by the residents”.

Talking about Pawan Bansal’s tenure as a minister and an MP of the Chandigarh, Mr. Chander Mukhi Sharma said, “Pawan Bansal has completely failed in solving the problems of the co-operative societies when in power but now using false propaganda to peddle lies”. 

“Another issue which has been pending since 2009 is the internal maintenance of the societies. They are managing their internal roads, street lights, water supply & sanitation but Pawan Bansal did nothing in-spite of being a minister at that time. In every election he has contested, he promised all these things but fulfilled nothing,” Mr. Sharma added.

In the same event, Chandigarh Congress president Subhash Chawala claimed that they have formed a team to chalk out the problems faced by the society residents and they will make a plan to solve them accordingly.

Expressing concern over Chawla’s comment, the AAP leader said that it shows how the president is unaware of the problems of city residents when he’s been a mayor of Chandigarh. Instead of making committee for this task, he should ask Pawan Bansal to whom people have given multiple representations about issues and he’s already promised to solve them during the MP elections.