Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 06 जुलाई

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 06 जुलाई 2021:

पंचकूला पुलिस ने हुक्काबार चलानें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई करनें हेतु 48 अलग- स्थानों पर की रेड की गई  । एक हुक्काबार को किया काबू ।

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री सौरभ सिह (आईपीएस) व पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस) के निर्देशानुसार आयुक्तालया पंचकूला में सभी थाना प्रबधको नें अपनी अपनी टीम के साथ 48 अलग अलग स्थानों पर हुक्काबार वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई हेतु रेड/चैकिंग की गई । जो चैकिंग के दौरान सैक्टर 05 पंचकूला से वैदा हुक्काबरा खुला पाया जानें पर थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 188/269/270 भा0द0स0 एव 51-बी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शिवम पाथट पुत्र सतीश पाठक वासी सिघाहा जिला गौन्डा उतर प्रदेश हाल बैदा सैक्टर 05 पंचकूला के रुप में हुई ।

इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला ने कहा कि अगर पंचकूला क्षेत्र में किसी हुक्काबार खुला पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी । 

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 06 जुलाई 2021:

फेसबुक और व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करके विडियो रिकार्डिग करके ब्लैकमेल करनें वालों सें रहें सावधान ! डी.सी.पी. पंचकूला ।

                   पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस) नें जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने का नया तरीका निकाला है । जिसके द्वारा काफी लोगो को इस प्रकार का वारदात करके ब्लैकमेल किया जा रहा है  साईबर क्रिमनल लड़कियों के नाम से व्हाट्सएप व फेसबुक पर दोस्ती करके चैट के माध्यम से विडियो काल करके कुछ गल्त रिकार्डिगं चलाकर वीडियो बना करते वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग करके पैसे ठगते है । तो इस प्रकार के साईबर अपराधियो से बचकर रहें । और इस साईबर अपराध बारें अपनें दोस्तो,सगे,सम्बधियो को भी जागरुक करें ।

इस फ्राड बारें जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो कॉल  करके ब्लैकमेल करने वाली खूबसूरत लड़कियों की हकीकत कुछ ओर ही होती है । दरअसल, फेसबुक (Facebook Blackmailing) पर जिन खूबसूरत लड़कियों के नाम से वीडियो कॉल करके आपकी न्यूड फिल्म बनाकर ब्लैकमेल किया जाता है हकीकत में वो सबकुछ नकली नाटक होता है । फेसबुक, इंस्टाग्राम, किसी ऑनलाइन डेटिंग ऐप या फिर वॉट्सऐप पर अपने प्रोफाइल में खूबसूरत फोटो लगाने वाली खूबसूरत लड़की असल में लड़के हैं । इस प्रकार का गैंग अलग-अलग लड़कियों की खूबसूरत फोटो के जरिए अलग अलग नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवकों से पहले डेटिंग चैट या सोशल मीडिया पर दोस्ती करते हैं । इसके बाद रात में फेसबुक मैसेंजर या वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल करके वीडियो बना लेते हैं । दरअसल, ये साइबर क्रिमिनल वीडियो कॉलिंग के दौरान मोबाइल फोन पर स्क्रीन रिकॉर्डर ऑन कर रिकॉर्डिंग कर लेते हैं । इसके बाद बैकग्राउंड में पहले से बनाई लड़की के कुछ गल्त प्रकार की  वीडियो प्ले कर देते हैं । और फिर बाद में इसी वीडियो को फेसबुक फ्रेंड्स और रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हैं ।

सावधानी :-

1.         सोशल मीडिया अकाउंट के प्रोफाइल को हमेशा लॉक रखें । तथा अपने फेसबुक प्रोफाईल पर प्राईवेसी सैटिग करके रखें ।

2.         अन्जान नम्बर से विडियो कॉल को रिसीव ना करें । अगर कॉल रिसीव कर ली गई है तो मोबाइल का कैमरा फ्रंट की बजाय रियल मोड पर कर दें । या तो हमेशा फेस को दूर रखें ।

3.         अगर आपकी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दी गई है तो उसे रिपोर्ट कर दें ऐसा करने यूट्यूब उस वीडियो को यूट्यूब से हटा देगी ।

4.         किसी भी अजनबी को अपने प्रोफाइल के बारे में पूरी जानकारी नहीं दें । अपनी पहचान या कोई एड्रेस भी ना दें । और ना ही अपना पर्सलन मोबाईल नम्बर शेयर करें ।

5.         अगर आपके साथ इस प्रकार का फ्राड हो जाता है नजदीकी पुलिस थाना में जाकर व नेशनल साईबर क्राईम रिपोर्टिग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते है । और साईबर पोर्टल टोल फ्री नम्बर 155260 पर भी सम्पर्क करें  ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 06 जुलाई 2021:

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें प्रापर्टी के आफिस से लैपटाप,एलईडी, प्रिन्टर व अन्य सामान चोरी की वारदात को अन्जाम देने वालें आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें चोरी की वारदातो पर लगाम देते हुए कल दिनाक 05 जुलाई को सैक्टर 27 पंचकूला से प्रापर्टी के कार्यालय से लैपटाप, एलईडी,प्रिन्टर,पैन ड्राईव व अन्य कागजात चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान आकांश उर्फ राजा पुत्र आदेश त्यागी वासी दफरपुरा मुबारकपुर जिला मौहाली पंजाब के रुप में हुई ।

साहिब अग्रवाल पुत्र आन्नद अग्रवाल सैक्टर 27 पचंकुला नें पुलिस चौकी रामगढ में शिकायत दर्ज करवाई कि उसनें सैक्टर 27 पंचकूला में प्रोपर्टी का आफिस खोल रखा हैं । जो कि दिनांक 21.06.2021 की रात को जब वह अपने कार्यालय का ताला लगाकर गया था । जब वह अगली सुबह जब देखा तो कार्यालय का ताला टुटा हुआ मिला । अन्दर से सामान चैक करनें पर पाया गया कि आफिस से एक 1 LED टी.वी 32 INCH और एक लेपटाप और एक प्रिन्टर ,एक मोनिटर और एक कैमरे का डी.वी आर औऱ लेपटाप का बेग जिसमें कुछ जरुरी कागजात व 4 पेन ड्राईव थी जो कि नाममालूम व्यकित चोरी करके लें गया । जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 457,380 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें का आगामी अनुसधान क्राईम ब्राच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया ।मामले का गहनता से तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 05 जुलाई 2021 को उपरोक्त आरोपी चोरी करनें के मामलें में गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

वीज ने विडियो कोंफेरेंस के माध्यम से सभी जिला अधिकारियों से तीसरी लहर को लेकर विमर्श किया

पंचकूला, 6 जुलाई:

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रंेसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिला उपायुक्तों, पुलिस उपायुक्तों व नगर निगम आयुक्तों के साथ कोविड की संभावित तीसरी लहर को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक के उपरांत उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकरियों की बैठक ली व उन्हें कोविड की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर उचित दिशा निर्देश दिये।

विनय प्रताप सिंह ने कहा कि कोविड को फैलने से रोकने के लिये मास्क पहनना अति आवश्यक है। उन्होंने पुलिस विभाग, शहरी स्थानीय निकाय व नगर निगम के अधिकारियो ंको इस दिशा में चलाये जा रहे अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिये और कहा कि वह सुनिश्चित करें कि लोग मास्क का प्रयोग कर रहे है। इस पर पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा ने बताया कि कोविड-19 के नियमों की उल्लंघना करने पर प्रतिदिन पुलिस द्वारा 100 से 150 के बीच चालान किये जा रहे है। अब तक पुलिस द्वारा कुल 34 हजार के आस पास चालान किये जा चुके है।  

विनय प्रताप सिंह ने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिला में विभिन्न उद्योगों मे ंकार्यरत श्रमिकों के लिये कोविड प्रोटोकाॅल जैसे मास्क पहनना व सामाजिक दूरी का पालन करने संबंधित सर्कुलर जारी करें। इसके साथ साथ वह इन दिशा निर्देशों की कड़ाई से पालना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने सिविल सर्जन जसजीत कौर को निर्देश दिये कि वे विभिन्न उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों के लिये अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन कैंप आयोजित करवायें ताकि उन्हें समय पर वैक्सीन की दोनों डोज दी जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड अभी समाप्त नहीं हुआ है और इसे गंभीरता से लेने की आवश्यकता है।

उपायुक्त ने निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह को निर्देश दिये कि वे नगर निगम क्षेत्र में पुलिस की सहायता से लोगों द्वारा मास्क पहनना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियो ंको निर्देश दिये कि वे सुनिश्चित करें कि शादी विवाह के कार्यक्रमों व खुले स्थानों में आयोजित अन्य कार्यक्रमों में सरकार द्वारा तय सीमा से अधिक लोग इक्ट्ठे न हो। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि इन कार्यक्रमों में कोविड-19 के दिशा निर्देशों की अनुपालना की जा रही है या नही।

उन्होंने बताया कि ऐसे मरीज व उनके परिजन जिनसे इलाज के दौरान प्राईवेट अस्पतालों द्वारा अधिक राशि वसूली गई हैं वह अपनी शिकायत अतिरिक्त उपायुक्त के कार्यालय में दें सकते है। प्रशासन द्वारा ऐसे मामलो ंको लेकर गठित जिला स्तरीय कमेटी द्वारा इन शिकायतों की जांच की जायेंगी। उन्होंने बताया कि हाल ही में ऐसे शिकायतकर्ताओ ंको राहत देते हुये जिला स्तरीय समिति के निर्देश पर तीन निजी अस्पतालों द्वारा 21 लाख रुपये से अधिक की राशि लौटाई गई है।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, सिविल सर्जन जसजीत कौर, सहायक श्रमायुक्त पंचकूला नवीन शर्मा सहित जिला प्रशासन के संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

पीएमएफएमई योजना के निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध अवधि में करें पूरा : उपायुक्त अनीश यादव

-संबंधित विभागों को योजना के तहत 100-100 आवेदन आमंत्रित करने का दिया लक्ष्य
-प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन, उपायुक्त ने की योजना की कार्य प्रगति की समीक्षा
सतीश बंसल सिरसा, 6 जुलाई।
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण सूक्ष्म इकाईयों को बढावा देने के उद्ेश्य से आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत शुरू की गई प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। संबंधित विभाग योजना के तहत मिले निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्ति के लिए गंभीरता से कार्य करें। इसके साथ ही बैंक योजना के पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता के साथ ऋण उपलब्ध करवाते हुए योजना के बारे में लोगों को जागरूक करें।
उपायुक्त मंगलवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। कोविड-19 के पहले बैठक का आयोजन नहीं हो पाया था। अब हालात सामान्य होने पर उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक की योजना की समीक्षा की गई। बैठक में उप निदेशक कृषि एवं किसान कल्याण डा. बाबू लाल, एलडीएम सुनील कुकड़ेजा, सहायक निदेशक जिला एमएसएमई गुरप्रताप सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा योजना के तहत 2 लाख सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को फॉर्मल सेक्टर में लाने के लिए दस  हजार करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत अधिकतम 10 लाख रुपये तक का अनुदान सहायता के रूप में परियोजना के लिए प्रदान किया जाता है, जिसमें 35 प्रतिशत सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण में नये सूक्ष्म उद्यम स्थापित करने एवं बढावा देने के लिए जिला में वन-डिस्ट्रीक्ट-वन-उत्पाद के तहत किन्नु उत्पाद का चयन किया गया है। इसके अलावा असंगठित क्षेत्र में आम, आलू, लीची, टमाटर, साबूदाना, किन्नू, भुजिया, पेठा, पापड़, आचार, मोटे अनाज आधारित उत्पाद, पोल्ट्री, पशुचारा आदि के प्रसंस्करण में काम कर रहे विद्यमान सूक्ष्म उद्यम भी लाभ लेने के पात्र हैं।
उपायुक्त यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना से संबंधित विभाग योजना के तहत आवेदनों पर प्राथमिकता से कार्यवाही करें, ताकि जिला में प्राप्त लक्ष्यों को निर्धारित अवधि में पूरा किया जा सके। उन्होंने एलडीएम को कहा कि वे योजना के तहत मिलने वाले ऋण को समयबद्ध अवधि में उपलब्ध करवाएं और लोगों इस स्कीम के बारे में भी जानकारी दें। उन्होंने योजना से संबंधित कृषि, बागवानी, उद्यम, डेयरी, मत्स्य आदि विभागों को पीएमएफएमई योजना के लिए कम से कम 100-100 आवेदन आमंत्रित करने का लक्ष्य दिया और इसका निर्धारित अवधि में पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

जैव विविधता प्रबंधन समितियों का उद्देश्य जैव विविधता के संरक्षण को बढ़ावा देना : उपायुक्त अनीश यादव

जिला बायोडायवर्सिटी मैनेजमेंट कमेटी की बैठक, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सिरसा, 06 जुलाई:
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि बायोडायवर्सिटी एक्ट 2002 के तहत जीव-जंतु, पक्षी या दूसरे जानवर आदि सभी जैविक संसाधनों में आते हैं, अलग-अलग क्षेत्रों में जैव विविधता पाई जाती है। जैव विविधता के संरक्षण व बढ़ावा देने के उद्देश्य से जैव विविधता प्रबंध समितियों का गठन भी किया गया है। जैव विविधता की हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए जैव विविधता प्रबंधन समिति (बीएमसी) व अधिकारी तकनीकी सहायक समूह (टीएसजी) अपना पूर्ण सहयोग करें।
उपायुक्त मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला बायोडायवर्सिटी मैनेजमेंट कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जैव विविधता बोर्ड द्वारा चलाए जा रहे लोक जैव विविधता पंजिका के सत्यापन बारे चर्चा की गई और जैव विविधता प्रबंधन समिति जुड़े हुए मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर जिला वन अधिकारी राम कुमार जांगड़ा, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल सहित माटी संस्था (तकनीकी सहायक समूह-टीएसजी), बागवानी विभाग, पशुपालन विभाग, डेयरी विभाग, राजस्व विभाग, जिला परिषद और शिक्षा विभाग के विशेषज्ञों ने भाग लिया।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में जैव विविधता संरक्षण संबंधित कार्यों में तेजी लाई जाए ताकि लोग जैव विविधता को लेकर संवेदनशील हो और इसके प्रति उनमें रुझान पैदा हो। उन्होंने संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे माटी संस्था (टीएसजी) का भी हर संभव सहयोग करें। इस कार्य के लिए जिला में गांव स्तर पर गठित जैव विविधता प्रबंधन समिति (बीएमसी) अपने-अपने क्षेत्र में जैव संरक्षण की दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाए। उन्होंने कहा लोक जैव विविधता पंजिका (पीपल्स बायोडायवर्सिटी रजिस्टर) जैव विविधता के संरक्षण में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इस पंजिका के निर्माण का प्रथम चरण पूर्ण हो चुका है। इस पंजिका में स्थानीय जैव विविधता संसाधनों की उपलब्धता और उनसे जुड़ी हुई जानकारी है जो की महत्वपूर्ण है।
बैठक में जिला वन अधिकारी एवं जिला बायोडायवर्सिटी मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य सचिव राम कुमार द्वारा सिरसा जिले में चल रहे जैव विविधता पंजिका के निर्माण कार्य संबंधित जानकारी दी। टीएसजी की सदस्य ओइंद्रिला सन्याल ने जैव विविधता और जैव विविधता प्रबंधन समिति के गठन कार्यक्षेत्र और जैव विविधता के संरक्षण के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी। डॉ वेद प्रकाश (वैज्ञानिक) और डॉ अंकिता राजपूत (वैज्ञानिक) ने बताया कि सभा में मौजूद अधिकारियों को बी.एम.सी. गठन और पी. बी. आर. निर्माण तक सारी प्रक्रिया की जानकारी दी। बैठक में विशेषज्ञ की टीम से प्रतीक्षा महर, दीपशिखा अनुप्रिया, आकाश, उदित राजपूत और डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर आनंद कुमार भी मौजूद थे।

110 जरूरतमंद विधवा औरतों, असहाय वृद्धों एवं विकलांगजनों को राशन वितरित किया

सतीश बंसल सिरसा 6 जुलाई :

प्रमुख समाजसेवी संस्था जनकल्याण समिति के अन्तर्गत संचालित स्वामी तुरियानन्द पतित पावन सेवा प्रकोष्ठ एवं भीष्मपितामाह: असहाय, वृद्ध एवं विकलांग सेवा प्रकोष्ठ द्वारा प्रधान एवं पूर्व नगरपार्षद ओम बहल की अध्यक्षता में आर.के.पी. नेहरू पार्क स्कूल में बीते रविवार 170वें मासिक राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजकीय विद्यालय कीर्तिनगर के सामाजिक अध्ययन विषय के अध्यापक जगदीश बराच ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि राजकीय विद्यालय कीर्तिनगर के ही हेडमास्टर रामेश्वर दास व रिटायर्ड ईसीजी विशेषज्ञ हरबंस लाल भाटिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मुख्य अतिथि व आमंत्रित अतिथियों ने अपने कर-कमलों से 110 जरूरतमंद विधवा औरतों, असहाय वृद्धों एवं विकलांगजनों को राशन वितरित किया तथा एक जरूरतमंद विद्यार्थी को 1500 रूपये की मासिक सहायता प्रदान की। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कोरोना महामारी से बचाव हेतु वैक्सीनेशन एवं मास्क पहनने व सामाजिक दूरी का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सिरसा के जो भी प्रतिभाशाली कन्याएं अपनी पढ़ाई को आगे जारी रखना चाहते हैं, वे उन्हें अपनी ओर हरसम्भव सहयोग देंगे। उन्होंने समिति द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा अपनी ओर से हरसम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। तदुपरान्त विशिष्ट अतिथियों ने भी संस्था द्वारा समाजसेवा की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा मास्क भी बांटे गए। इस दौरान प्रधान ओम बहल के सुपुत्र अजय बहल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सभी में शीतल पेय एवं समोसे आदि वितरित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित धार्मिक सत्संग में रिटायर्ड डिप्टी सुप्रीटेंडेंट रमेश कथूरिया, सर्वजीत बहल, ओम बहल, कृष्णा देवी, सुनीता रानी, रेखा व रमेश रानी ने सुन्दर भजनों की प्रस्तुतियां देकर वातावरण में आध्यात्मिक रंग भर दिया। इस अवसर पर नगर पार्षद सुनील बहल ने देशभक्ति का गीत गाकर सभी को देश-प्रेम व आपसी भाईचारे का संदेश दिया। अंत में समिति के प्रधान ओम बहल व अन्य पदाधिकारियों ने आमंत्रित अतिथियों को स्मृति चिन्ह व बुके देकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में रिटायर्ड डिप्टी सुप्रीटेंडेंट रमेश कथूरिया, सर्वजीत बहल, सेवानिवृत्त उपमण्डल अधिकारी जगननाथ एलावादी, नगरपार्षद सुनील बहल, बिजली विभाग के सेवानिवृत्त जे.ई. महेश सिंगला, सेवानिवृत्त कैशियर सुभाष बांसल, देवेन्द्र चोपड़ा, रिटायर्ड हेडमास्टर मनफूल सिंह ख्योवाली, कृपाल सिंह हड़म्बा वाले, दाताराम मेहता आईसक्रीम वाले, श्याम कामरा, खत्री सभा ट्रस्ट के कैशियर सतीश खन्ना, अमित गाबा, सतीश आर्य, शुभम छाबड़ा, प्रिंस, अजय बहल, मोनिका बहल, अभिमन्यु, राजेन्द्र कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। अंत में समिति के पदाधिकारियों ने आर.के.पी. स्कूल के प्राचार्य संजीव अग्रवाल का आभार व्यक्त किया।

ग्वार फसल में न करें अनावश्यक खरतपतवारनाशक दवाओं का प्रयोग : डॉ० बी.डी. यादव

सतीश बंसल सिरसा 6 जुलाई – कृषि विभाग ओढां के तत्वावधान में जिले के गांव मलिकपुरा में किसानों को जागरूक करने के लिए किसान विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य वक्ता हिन्दुस्तान गम एण्ड केमिकल्ज भिवानी के ग्वार विशेषज्ञ डॉ० बी.डी. यादव जिन्होंने 28 वर्षों तक चौ० चरण सिंह ह.कृ.वि. हिसार में ग्वार फसल पर काम किया, ने शिरकत की जबकि कृषि विभाग ओढां के एटीएम पवन कुमार की अध्यक्षता में यह शिविर आयोजित किया गया। गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य किसानों को बीजोपचार, ग्वार की उन्नत किस्मों की जानकारी व ग्वार की खड़ी फसल में अनावश्यक दवाई का प्रयोग न करने तथा इसके प्रयोग से होने वाले नुक्सान की किसानों को जानकारी देना था। किसानों को सम्बोधित करते हुए डॉ० यादव ने कहा कि ग्वार बरानी क्षेत्रों की एक महत्वपूर्ण फसल है। खरीफ मौसम की यह फसल न केवल कम लागत में अधिक मुनाफा देती है बल्कि इससे भूमि की उर्वरा शक्ति भी बढ़ती है। उन्होंने ग्वार की प्रमाणित व उन्नत किस्में एचजी 36, एचजी 583 व एचजी 2-20 बीजोपचार करके बीजने की सलाह दी। इस समय जो ग्वार की बिजाई बची हुई है, मानसून की बारिश होने पर 10 जुलाई तक पूरी कर लें। डॉ० यादव ने कहा कि ग्वार की खड़ी फसल में खरपतवारनाशक दवाओं का प्रयोग किसानों पर दोहरी मार कर सकती है। दवा के प्रयोग से खरपतवार बेशक खत्म हो जाएंगे परन्तु दवा का दुष्प्रभाव ग्वार की फसल के लिए बेहद नुक्सानदायक है। ऐसा करने से ग्वार के पत्ते पीले पडऩे शुरू हो जाते हैं तथा इसके साथ ग्वार की बढ़ौतरी 12 से 15 दिन के लिए रूक जाती है। इसके बाद इन दवाओं का असर आगामी फसल सरसों के जमाव पर 25 से 40 प्रतिशत तक पड़ता है तथा बाद में यह दवा सरसों फसल की बढ़वार व पैदावार को भी काफी हद तक प्रभावित कर देती है। उन्होंने किसानों को आगाह किया कि ग्वार की फसल में चौड़े पत्ते वाली खरपतवार नियंत्रण के लिए ऐसी दवाओं का प्रयोग कदापि न करें। इस किसानों को सलाह है कि खरपतवार से निजात पाने के लिए किसान ग्वार की बिजाई के 25 से 30 दिन पर निराई-गुड़ाई अवश्य करें। अगर इसके बाद जरूरत हो तो एक गुड़ाई 12-15 के बाद करें। तदुपरान्त कृषि विभाग के एटीम पवन कुमार ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, मेरा पानी मेरी विरासत व जल शक्ति अभियान के बारे में जागरूक किया। शिविर में मौजूद 35 किसानों को एक-एक एकड़ बीजोपचार की दवा, एक-एक जोड़ी दस्ताने व मास्क आदि नि:शुल्क वितरित किए गए तथा सभी किसानों को उचित दूरी पर बैठाकर सेनिटाईज किया गया। इस अवसर पर गांव के प्रगतिशील किसान परविन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, बलविन्दर, राजा सिंह, गुरदेव सिंह, सोहन सिंह, संदीप, रणधीर सिंह व सुरजाराम सहित अन्य किसान मौजूद थे।

स्वर्ण कौर को महिला विंग अध्यक्ष व अमन को उपाध्यक्ष की मिली जिम्मेवारी

सतीश बंसल सिरसा  :

आम आदमी पार्टी ने बहन स्वर्ण कौर को अहम जिम्मेवारी देते हुए सिरसा विधानसभा महिला विंग की अध्यक्ष व बहन अमन को सिरसा विधानसभा महिला विंग की उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। अपनी नियुक्ति पर स्वर्ण कौर ने दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल और हरियाणा प्रभारी व राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता का आभार जताते हुए विश्वास दिलाया है कि वह पार्टी की व्यवस्था परिवर्तन की नीतियां सिरसा के घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगी, ओर बड़ी सख्या में महिलाओं को पार्टी के साथ जोडऩे का काम करेंगी। सिरसा में महिलाओं तक पार्टी की विचारधारा पहुंचने के लिए महिला विंग के विस्तार पर काम किया जा रहा है। उनकी नियुक्ति की सूचना प्रेम नगर में स्वर्ण कौर के निवास स्थान पर जाकर जिला संगठन मंत्री बहन देवेन्द्र कौर ने दी। देवेंद्र कौर ने बताया कि स्थानीय निकाय के चुनावों में जनता को परम्परागत राजनीति को बदलकर नया विकल्प देने के लिए ईमानदार व साफ छवि के समाजसेवी युवाओं को पार्टी चुनावो में उतारेगी, तथा बड़ी संख्या में महिलाओं की राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। इस अवसर पर रामप्रकाश शुक्ला, सुमन देवी, गंगा देवी, समनप्रीत कौर, संतोष देवी, बीटा रानी, पूजा रानी, आशा रानी, कमलेश देवी, रानी देवी, कमला देवी, जलेबी देवी, सोनिया शर्मा, दर्शना देवी, सुखप्रीत कौर, रेखा देवी, संगीता देवी, पूनम रानी, रीना रानी, कविता रानी, वीरमती देवी, मुकेश रानी, प्रकाश कौर, गुरप्रीत कौर, सरस्वती शर्मा सहित अन्य महिला कार्यकर्ता उपस्थित थीं।

अनिल वीज से मिल कर पंचकुला की स्थानीय समस्याओं के निदान के लिए चंदर्मोहन ने सौंपा ज्ञापन

पंचकूला 6 जुलाई:

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने आज हरियाणा के ‌‌गृह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय स्वशासन मंत्री अनिल विज को इन तीनों विभागों की पंचकूला से संबंधित मांगों  के बारे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर एक ज्ञापन सौंपा । इस प्रतिनिधि मंडल में पंचकूला जिला नगर परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र रावल भी थे।

                 ‌‌                           विज ने प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया कि उनकी सभी उचित मांगों को पूरा करने के लिए सभी विभागों द्वारा तत्परता से कार्रवाई की जाएगी।

                        ‌            चन्द्र मोहन ने कहा कि पंचकूला को एक नगर निगम का दर्जा दिया गया है और निगम के कार्यालय पंचकूला के तीन सैक्टरों में फैले हुए हैं, जिससे लोगों को अपने आवश्यक कार्यों को पूरा करवाने के लिए इन कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं जिससे उनका काफी समय बर्बाद हो जाता है। इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए नगर निगम पंचकूला के कार्यालय को एक छत के नीचे लाया जाए। उन्होंने कहा कि जिस समय नगर निगम पंचकूला बनाया गया था उस समय कुछ गांवों को इस के अन्तर्गत शामिल किया गया था , लेकिन वहां आज तक भी इन गांवों में मूल भूत सुविधाओं का अभाव है। इन गांवों में सीवर, लाइट और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष वित्तीय सहायता प्रदान करने की अनुकम्पा करें ताकि इन गांवों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके।

                          ‌            चन्द्र मोहन ने मांग की है कि चंडीगढ़ के तर्ज़ पर पंचकूला के पार्षदों को क्षेत्र के विकास के लिए 50 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता क्षेत्र विकास निधि के अन्तर्गत जारी की जाए ताकि वे अपने वार्डो का विकास करवा सकें। इसी प्रकार से पार्षदों को विधायकों की तर्ज पर पेटी ग्रांट प्रदान की जाए ताकि वे जरुरतमंदों की सहायता कर सकें।इसके साथ ही पंचकूला की कालोनियों में भी पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जाए । उन्होंने सैक्टर 19 में बन रहे रेलवे उपरगामी पुल को शीघ्र ही पूरा करवाने की मांग की ताकि लोगों को आने जाने में हो रही असुविधा से राहत मिल सके।

                                     ‌       स्वास्थ्य विभाग से संबंधित पंचकूला की समस्याओं का उल्लेख करते हुए श्री चंद्रमोहन ने  मांग की है कि पंचकूला में एक मैडिकल कॉलेज या यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाए , इसका वायदा भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान पंचकूला की जनता से किया था। उन्होंने कहा कि सरकार ने यहां पर एक आयुर्वेदिक चिकित्सा संस्थान खोलने की योजना बनाई है। इसका स्वागत करने के साथ साथ यहां एक मैडिकल विश्वविद्यालय स्थापित करने की जरूरत है क्योंकि पंचकूला के नागरिक अस्पताल में गम्भीर रूप से बीमार लोगों के उपचार की कम सुविधा उपलब्ध है और आपातकाल में मरीजों को इलाज के लिए चंडीगढ़ भेजना पड़ता है। इसके अतिरिक्त यहां पर सरकारी सहायता प्राप्त कर्मचारियों के लिए भी इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

         ‌                              चन्द्र मोहन ने मांग की है कि सैक्टर 26 की पोलीक्लिनिक का दर्जा बढा कर इसे 100 बिस्तर वाले अस्पताल में अपग्रेड किया जाए। इसके अतिरिक्त यहां पर विशेषज्ञ डॉक्टरों और कर्मचारियों की नियुक्ति करने के साथ साथ सैक्टर 15 में एक डिस्पेंसरी की स्थापना की जाए जो इस सैक्टर के लगभग 20000 लोगों की जरूरतों को पूरा करेगी।

                       ‌                उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि  सैक्टर 12 में  खोली गई डिस्पेंसरी को शीघ्र चालू  करवाया जाए, इसके अतिरिक्त  गांव कोट में बनाई गई डिस्पेंसरी का दर्जा बढा कर इसे 50 बिस्तर का अस्पताल में अपग्रेड किया जाए ताकि इसके आस पास के 35 गांवों को इसका लाभ पहुंच सके।

                        ‌                पुलिस विभाग से संबंधित मांगों का उल्लेख करते हुए उन्होंने श्री विज से मांग की है कि पंचकूला में पुलिस कर्मचारियों पर डियूटी का बड़ा दबाव रहता है क्योंकि यहां निरन्तर अतिविशिष्ट व्यक्तियों का आगमन लगा रहता है। इस लिए पुलिस बल की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ प्रत्येक चौराहे पर सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक जिप्सी तैनात की जाए ताकि लोगों में सुरक्षा की भावना बलवती हो सके। उन्होंने मांग की है कि प्रत्येक सैक्टर में एक पुलिस चौकी स्थापित की जाए ताकि लोगों को और विशेषकर बुजुर्गों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

                                ‌                  चन्द्र मोहन ने इसके अतिरिक्त महिला पुलिस थानों में महिला पुलिस अधिकारियों की कमी है उनकी जगह पुरुष पुलिस अधिकारी महिला थाने में तैनात किए गए हैं। उन्होंने मंत्री श्री अनिल विज से होम गार्ड के कर्मचारियों की सेवाओं को ध्यान में रखते हुए उनके वेतन मान में बढ़ोतरी करने के साथ साथ उन्हें और भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए ताकि वे अपना कार्य और अधिक निष्ठा और समर्पण की भावना से कर सकें। उन्होंने मांग की है कि चण्डीगढ़ की तर्ज पर पुलिस कर्मचारियों को रात की पेट्रोलिंग डियूटी पर तैनात किया जाए।

             ‌                         उन्होंने मंत्री से आग्रह किया है बरवाला पुलिस चौकी का दर्जा बढा कर इसे थाना बनाया जाए ताकि इस क्षेत्र के आसपास के लगभग 50 गांवों को इसका लाभ मिल सके। इस के अतिरिक्त चंडीगढ़ की तर्ज पर पंचकूला में  यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए अलग से एक ट्रेफिक विंग की अलग से स्थापना की जाए।           

इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में पूर्व चेयरमैन विजय बंसल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी शर्मा,पूर्व नगर परिषद प्रधान रवीन्द्र रावल,हेमन्त किगंर राजनीतिक सलाहकार पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी,पार्षद सलीम खान, पार्षद संदीप सोही, पार्षद पंकज, पार्षद अक्षयदीप चोधरी, पार्षद उषा रानी, पार्षद गुरमेल कोर,पार्षद दयाल सिंह,पार्षद गोतम प्रशाद,पूर्व पार्षद रविकांत स्वामी, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहीं प्रियंका हुड्डा, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै ओम शुक्ला,अमन दत्त शर्मा जिला चेयरमेन कांग्रेस (लीगल डिपार्टमेंट),वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सुषमा खन्ना,एनएसयूआई आरटीआई सेल राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु बंसल,दविंदर शर्मा बीडीसी मेंबर,वरिष्ठ कांग्रेस नेता अच्छरू राम,डॉ राम प्रशाद,गुरजटं सिंह,रबदीप चोधरी,प्रदीप बिशनोई समेत अन्य मौजूद रहे।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्ट्रीट वेंडिग जोन सेक्टर-4 का किया उद्घाटन

-45 लाख रुपये की राशि से शहर की बी रोडस पर स्टडस लगाने व थर्मोप्लास्टिक पेंटस की लाईनिंग के कार्य का किया शिलान्यास
–कोविड-19 के दौरान श्मशानघाट में आने वाले शवों का अंतिम संस्कार करने वाले सफाई मित्रों को किया सम्मानित।
–पंचकूला में कुल 16 वेंडिंग जोन होंगे स्थापित – गुप्ता

पंचकूला, 6 जुलाई:

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्ट्रीट वेंडिग जोन सेक्टर-4 का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस वेंडिग जोन के स्थापित होने से वेंडर्स एक निश्चित स्थान पर सम्मानपूर्वक अपनी रोजी-रोटी कमा पायेंगे।

इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल उपस्थित थे। इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने स्ट्रीट वेंडिंग जोन में अलाट की गई आॅथोराईज्ड वेंडिंन काॅर्ट का निरीक्षण किया व उनका विधिवत उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने 45 लाख रुपये की राशि से शहर की बी रोडस पर स्टडस लगाने व थर्मोप्लास्टिक पेंटस की लाईनिंग के कार्य का शिलान्यास भी किया।

इस अवसर पर बोलते हुये गुप्ता ने डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्ट्रीट वेंडिग जोन सेक्टर-4 में जगह अलाॅट होने पर वेंडर्स को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वेंडिंग जोन में कुल 102 साईटस में से 74 साईटस वेंडर्स को अलाॅट कर दी गई हैं और बाकी बची साईटस को भी ड्राॅ के माध्यम से शीघ्र ही अलाॅट कर दिया जायेगा। गुप्ता ने कहा कि आज का दिन ऐसे सभी वेंडर्स के लिये एक परिवर्तन का दिन है क्योंकि आज से वे एक सम्मानजनक नागरिक की तरह अपनी रोजी रोटी कमा सकेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 30-35 वर्षोंं से स्ट्रीट वेंडर्स को गर्मी, सर्दी, बरसात के मौसम में सड़क पर बैठकर अपनी आजीविका कमानी पड़ती थी। आज इस वेंडिंग जोन में जगह अलाॅट होने पर उनकी ये सभी दिक्कतें दूर हो गई हैं।

गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में कुल 16 वेंडिंग जोन बनाये जाने है, जिसमें 8 घग्गर के दूसरी और स्थित सेक्टरों में बनने है, जिसका कार्य भी शीघ्र ही शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि अब तक 8 वेंडिंग जोन सेक्टर-2, 4, 8, 10, 11, 12, 15 और 19 में स्थापित हो चुके है, जिसमें कुल 778 वेंडिंग साईटस अलाॅट की गई हैं।

गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार का शुरू से यह प्रयास रहा है कि ऐसी रेहड़ी फड़ी वाले छोटे वेंडर्स जो सड़क किनारे अपनी रोजमर्रा की आजीविका कमाते है, उन्हें एक निश्चित स्थान उपलब्ध करवाया जाये ताकि वे सम्मानपूर्वक अपना कार्य कर सके। उन्होंने कहा कि आज का दिन इस मायने में भी महत्वपूर्ण है कि आज डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की 120वीं जयंती हैं। उन्होंने कहा कि डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने जम्मू और कश्मीर में धारा 370 खत्म करने के लिये सत्याग्रह किया व देश की एकता व अखंडता के लिये अपना जीवन बलिदान कर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुये कहा कि श्री मोदी ने जम्मू और कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करके डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के स्वप्न को साकार किया है।

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने लोगों का आह्वान करते हुये कहा कि वे पंचकूला को और स्वच्छ, सुंदर व हरा भरा बनाने के लिये वे सरकार का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि उन्होंने पंचकूला को हर दृष्टि से विकसित करने का बीड़ा उठाया हैं जोकि जनता के सहयोग से ही पूरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि पंचकूला को सुंदर बनाने की दृष्टि से शहर में चलाये गये वाॅल पेंटिंग कार्यक्रम की काफी सराहना की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में स्कूली छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये भी एक योजना तैयार की गई हैं, जिसके अंतर्गत प्रत्येक स्कूल के 10-10 बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करवाई जायेंगी और विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा ताकि बच्चों में अपने शहर को और साफ सुथरा व हरा-भरा बनाने की प्ररेणा जागृत हो।

इस अवसर पर गुप्ता ने नगर निगम के 34 कर्मचारियों को कोविड-19 के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने के लिये नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कोविड-19 के दौरान श्मशानघाट में आने वाले शवों का अंतिम संस्कार करने वाले सफाई मित्रों को 5100-5100 रुपये तथा बाकी सफाई मित्र व सेनिटाईज टीम के हैल्पर्स को 2100-2100 रुपये की राशि देकर सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार राशि नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल द्वारा उन्हें मिलने वाले मानदेय में से दी है।
इस दौरान मेयर कुलभूषण गोयल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम से सेक्टर-4 वेंडिंग जोन का शुभारंभ करने पर और कर्मचारियों को सम्मानित करने पर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता का आभार व्यक्त किया। श्री गोयल ने बताया कि 8 वेंडिंग जोन शुरू किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पंचकूला शहर में रहने वाले लोगों को प्राथमिकता के आधार पर वेंडिंग साईटस अलाॅट की जा रही हैं। उन्होंने वेंडर्स से आग्रह करते हुये कहा कि जिस भी वेंडर को जगह अलाॅट हुई है वह अपनी जगह पर बैठे। उन्होंने कहा कि जो भी वेंडर अपनी साईट पर नहीं जायेगा तो वह साईट केंसिल भी हो सकती है।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह, संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, पार्षद रितु गोयल, ओमवती पूनिया, जय कोशिक, सुशील गर्ग, सोनू बिडला, राजेश कुमार, सुमित सिंगला, सुरेश वर्मा, हरेंद्र मलिक, सोनिया सूद, पूर्व पार्षद सीबी गोयल, मंडलाध्यक्ष संदीप यादव, मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, अमित शर्मा व निगम के कर्मचारी और बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Police Files, Chandigarh – 06 July

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 06.07.2021

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 104, U/S 188 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against 400/500 unknown persons who were assembled for protest/dharna near RBI Bank Sector-17, Chandigarh on 05-07-2021 thus, violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against illicit liquor

Chandigarh Police arrested Raj Kumar R/o # 1569, Small Flats, EWS Colony Dhanas, Chandigarh and recovered 12 bottles of country made liquor from his possession near Community Center, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh on 05.07.2021. A case FIR No. 70, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Two apprehended for theft

A lady resident of Maloya, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. PB-02CE-1121 from Park, Sector-39C, Chandigarh on 05-07-2021. Later two juveniles have been apprehended in this case and stolen Activa Scooter recovered from their possession. They were sent to juvenile home. A case FIR No. 179, U/S 379, 411 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Three arrested for Snatching

Tushar Dua R/o # 549, Kanshi Nagar, Model Town, Ambala City (HR) reported that 3 unknown persons snatched away complainant’s mobile phone along with bill near Vikas Nagar, Light Point, Chandigarh on 02-07-2021.  A case FIR No. 76, U/S 379A, 34 added 411 IPC has been registered in PS-Mouli Jagran, Chandigarh. Later on 05-07-2021 persons namely Akash R/o # 382, Village Mauli (Age 18½ Years), Vikash R/o # 482, Village Haripur, Sector-4, Panchkula HR (age 20 years), Prem R/o Village Haripur Sector-4 Panchkula (Age 19 years) have been arrested. Investigation of case is in progress.

MV Theft

Sheru R/o # 523, Village Mauli jagran, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Motor Cycle No. CH-01AL-2863 parked in front of his residence on night intervening 06/07-06-2021. A case FIR No. 77, U/S 379 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Gauri Shankar R/o # 2591, Sector-56, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Auto No. CH-01TV-3183 parked in front of his residence on night intervening 04/05-07-2021. A case FIR No. 178, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault/Quarrel

          A case FIR No. 104, U/S 324, 341, 506 34 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Anil @ Kancha R/o Jhuggi No. 152, Block-B Colony No. 4, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh who alleged that a person namely Boss R/o  Colony No. 4, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh and 2 others assaulted complainant with sharp weapon and beaten / threaten him near Sabji Mandi, Colony No.4, Chandigarh on 04.07.2021. Complainant got injured and was admitted to GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.