कोझिकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया, पायलट समेत 3 लोगों की मौत

दुबई से कालीकट आ रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि इस विमान में 170 यात्री सवार थे. इस हादसे में फिलहाल पायलट समेत 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. जानकारी के मुताबिक, लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से बाहर चला गया.

  • केरल में हुआ विमान हादसा
  • विमान हादसे में कई लोग घायल

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया. जिसके कारण एक बड़ी दुर्घटना देखने को मिली है. रनवे पर विमान के फिसलने के बाद विमान क्रैश हो गया और दो हिस्सों में टूट गया. विमान दुबई से आ रहा था, जिसमें 190 से ज्यादा लोग सवार थे. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. वहीं एक पाटलट और दो यात्रियों की मौत हो गई है.

डीजीसीए के मुताबिक एअर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था. विमान में 190 से ज्यादा लोग सवार थे. भारी बारिश के कारण रनवे पर उतरने के बाद विमान फिसल गया और घाटी में गिर गया. वहीं विमान दो टुकड़ों में टूट गया. विमान में 189 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे. इनमें 10 बच्चे भी शामिल थे.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. राहत एंव बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की एक टीम कोझिकोड के लिए रवाना हो चुकी है. एनडीआरएफ के 50 जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया है. मल्लापुरम से एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है.

सीआईएसएफ के महानिदेशक राजेश रंजन ने बताया कि हमारे कर्मी बचाव कार्य में सहायता कर रहे हैं. हमारे पास अभी तक हताहतों की संख्या नहीं है लेकिन हमारे कर्मी विमान में सवार यात्रियों को निकालने में मदद कर रहे हैं. वहीं हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर (0565463903, 0543090572, 0543090572, 0543090575) भी जारी किए गए हैं.

अस्पताल में भर्ती

विमान हादस में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है और राहत-बचाव का काम किया जा रहा है. इस विमान में वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से यात्रियों का वापस लाया जा रहा था.

टिक टॉक और वी चैट अमेरिका में बैन, बौखलाया चीन

अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर इस आदेश पर मुहर लगा दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरूवार के दिन टिकटॉक और वी चैट पर पाबंदी लगाने के आदेश पर हस्ताक्षर किए। आदेश में यह बेहद साफ़ तौर लिखा है कि दोनों ही एप्लीकेशन को अमेरिका में 45 दिन के भीतर बंद कर दिया जाए। मैसेजिंग एप वी चैट (WeChat) और वीडियो शेयिरिंग एप (TikTok) के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर बीजिंग परेशान है. 

चंडीगढ़ (tech desk):

अमेरिका और चीन के बीच जारी खींचतान में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा कदम उठाया है। ट्रंप ने चीन की एप्लीकेशन टिक टॉक और वी चैट के मालिकों से किसी भी तरह का लेन-देन करने पर पाबंदी लगा दी है। कुछ ही दिन पहले ख़बर आ रही थी कि अमेरिकी टेक कंपनी टिक टॉक को खरीद सकती हैं। लेकिन अब ऐसा न होने की सूरत में अमेरिका ने टिक टॉक पर प्रतिबंध लगाने के लिए 15 सितंबर की सीमा तक तय कर दी है।    

अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर इस आदेश पर मुहर लगा दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरूवार के दिन टिकटॉक और वी चैट पर पाबंदी लगाने के आदेश पर हस्ताक्षर किए। आदेश में यह बेहद साफ़ तौर लिखा है कि दोनों ही एप्लीकेशन को अमेरिका में 45 दिन के भीतर बंद कर दिया जाए। हाल ही में अमेरिकी सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए आदेश जारी किया था।  जिसके मुताबिक़ वह इस एप्लीकेशन का उपयोग नहीं कर सकते थे।   

एप्लीकेशन के आदेश पर आधिकारिक रूप से मुहर लगाने के बाद ट्रंप ने कहा कि यह पाबंदी बेहद ज़रूरी थी। टिकटॉक जैसे एप्लीकेशंस का भरोसा नहीं किया जा सकता है। यह एप्लीकेशन जिस तरह देश का डाटा (जानकारी) चुराते हैं उससे देश की आंतरिक सुरक्षा पर प्रभाव पड़ता है। ट्रंप ने इस विषय पर बयान जारी करते हुए कई अहम बातें कहीं। ट्रंप ने कहा, “चीन के यह एप्लीकेशन अमेरिकी लोगों से संबंधित दो तरह की जानकारी चुराते हैं पहली निजी और दूसरी स्वामित्व से जुड़ी। इसके अलावा यह जानकारी चीन की कम्युनिष्ट पार्टी तक पहुँचाई जाती है।” 

इसके बाद ट्रंप ने कहा, “इसकी वजह से चीन की सरकार को अमेरिका के संघीय कर्मचारियों और संगठित – असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों की जानकारी मिल जाती है। वह इस तरह की जानकारियों को ट्रैक कर सकते हैं। चीन की सत्ताधारी पार्टी इस तरह की निजी जानकारियों के आधार पर ब्लैकमेल करने का दस्तावेज़ तैयार कर सकती है। ऐसी जानकारियों का इस्तेमाल कॉर्पोरेट स्तर पर जासूसी के लिए भी किया जा सकता है।” 

हालाँकि, इस कार्रवाई पर फिलहाल टिकटॉक और वी चैट की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इसके ठीक पहले अमेरिकी व‍िदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बुधवार को कहा था कि वह अमेरिकी कार्रवाई को चीनी तकनीकी से निजी ऐप तक बढ़ा रहे हैं। उन्‍होंने इस मामले में टिकटॉक और वी चैट का ज़िक्र किया था। भारत में पहले ही सभी तरह के संदिग्‍ध ऐप पर प्रतिबंधित लगाया जा चुका है। 

हाल ही ऐसी ख़बरें आई थीं जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ बढ़ते तनाव और जासूसी के आरोपों के बीच इसके संकेत दिए थे। इधर बाइटडांस (ByteDance) और माइक्रोसॉफ्ट के बीच सौदे को लेकर बातचीत चलने की बात हो रही थी। बाइटडांस टिकटॉक की पेरेंट कंपनी है।

क्या राहुल – सोनिया चीन से हुए कॉंग्रेस का सच सामने रखेंगे??? संबित पात्रा

अपने लंबे शासनकाल में वह चीन भारत की सीमाएं भी नहीं तय नहीं कर पाए। पर आज वह चीन के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं। यह कोई पहला मौका नहीं है, जब कांग्रेस ने ऐसा किया है। भारत-चीन के बीच डोकलाम विवाद के समय भी जब दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने खड़ी हुई थीं, तब भी राहुल गांधी गुपचुप चीनी राजदूत से मिलने पहुंच गए थे। उरी और बालाकोट एयर स्ट्राइक पर भी सवाल उठाकर कांग्रेस देश को शर्मसार कर चुकी है।

दरअसल, चीन के साथ विवाद के बाद कांग्रेस पार्टी और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के बीच हुए समझौते की बात सामने आई थी. जिसके बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई पर चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने कहा कि कोई राजनीतिक दल किसी सरकार के साथ किस तरह समझौता कर सकता है? सीजेआई ने कहा कि कुछ चीजें कानून में बिल्कुल अलग हैं. एक राजनीतिक दल कैसे चीन के साथ समझौते में शामिल हो सकता है? कभी नहीं सुना कि किसी सरकार और दूसरे देश की राजनीतिक पार्टी में कोई समझौता हो रहा हो. हालांकि इस मामले में वकील ने कहा कि ये समझौता दो पार्टियों के बीच है. सनद रहे चीन में एक ही पार्टी है और उसी की सरकार है जबकि भारत में बहू दलीय प्रणाली है। अभी तक कॉंग्रेस और सीपीसी के करार का मज़मून साफ नहीं हुआ है.

नई दिल्ली:

 आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की टिप्पणी पर भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी. संवाददाता सम्मेलन में संबित पात्रा ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि क्या कोई पॉलिटिकल पार्टी किसी दूसरे देश से करार कर सकती है, ये गंभीर मुद्दा है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के ट्वीट्स ने कांग्रेस पार्टी को बुरी तरह से एक्सपोज किया था कि किस तरह 2008 में बीजिंग जाकर सोनिया जी और राहुल जी ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से करार किया. क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर आपस में बातचीत और सलाह-मशविरा किया. इन सबसे देश और सुप्रीम कोर्ट अचंभे में है. लेकिन इन सब पर कांग्रेस पार्टी ने जवाब नहीं दिया है.’

संबित पात्रा ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने एमओयू साइन किया था शी जिनपिंग के साथ. नड्डा जी ने देश के सामने सच्चाई को रखा. नड्डा जी ने पूछा था आखिरकार सच्चाई क्या है बताया जाए. उन्होंने इसे लेकर कई ट्वीट किए. कांग्रेस और सीपीसी (CPC) के बीच करार साइन हुआ था. सरकार और पार्टी वहां एक है. कांग्रेस पार्टी ने करारनामा साइन किया चीन के साथ और कहा कि क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सभी विषयों पर आदान-प्रदान करेंगे. ये हैरान करने वाला है, आश्चर्यजनक है. आज सुप्रीम कोर्ट ने भी यही कहा है. चीफ ​जस्टिस ने कहा है कि एक पार्टी और एक देश के बीच ये करार हैरान करने वाला है.’

संबित पात्रा ने कहा, ‘गांधी परिवार के साथ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के एक खास संबंध बने इसलिए ये करार हुआ. बीजिंग में ओलंपिक्स का आयोजन हुआ तो सोनिया जी खास मेहमान बन कर गईं. डोकलाम स्टैंड ऑफ के दौरान राहुल गांधी रंगे हाथों पकड़े गए चीनी डिप्लोमैट के घर में. राजीव गांधी फाउंडेशन को चीनी डोनेशन मिला. नड्डा जी ने आज चैलेंज किया है कि क्या मां-बेटा बाहर आकर सवाल का जवाब देंगे.’

बता दें​ कि सुप्रीम कोर्ट में इसे लेकर एक याचिका दी गई थी जिस पर सुनवाई से कोर्ट ने इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने को कहा.

कांग्रेस और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बीच हुए समझौते की जांच की मांग वाली जनहित याचिका में आरोप लगाया गया है कि 2008 में आपसी सहयोग और जानकारियों के लेन-देन के लिए हुआ समझौता संदिग्ध है जिसकी NIA से जांच होनी चाहिए. याचिका में सोनिया और राहुल गांधी को भी पक्ष बनाया गया है. एक वकील ने ये याचिका दायर की है.

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि हमने अबतक यह नहीं सुना कि एक देश की सरकार दूसरे देश की राजनीतिक पार्टी के साथ कोई समझौता करती हो.

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 07 अगस्त:

मजदुर के साथ की मार पिटाई करने के जुर्म मे किया गिरफ्तार ।

          मोहित हांडा, भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत थाना मन्शा देवी पचंकुला के द्वारा कल दिनाक 06.08.2020 गाँधी कालोनी मे मार पिटाई करने जुर्म मे थाना मन्सा देवी की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रीतम पुत्र देशराज वासी गाँधी कालोनी मन्शा देवी पचंकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 03.08.2020 को शिकायतकर्ता कृष्ण लाल पुत्र जगन सिह वासी गाँधी कालोनी मन्सा देवी को प्रीतम पुत्र देशराज वासी गाँधी कालोनी ने शिकायतकर्ता के साथ मार पिटाई करने के जुर्म मे थाना मन्शा देवी के दवारा अभियोग दर्ज करके अभियोग मे तफतीश करते हुए । आरोपी को विधी पूर्वक गिरफ्तार करके कार्यवाही अमल मे लाई गई । 

पचकुला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले  चार आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

मोहित हांडा, भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत थाना सैक्टर 20 पचंकुला के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो पर नकेल कसी जा रही है । जो आज दिनाक 07.08.2020 को थाना सैक्टर 20 की टीम दवारा कार्यवाही करते हुए चार  आरोपीयो को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के जुर्म मे पुलिस चौकी सैक्टर 19 के दवारा कार्यवाही करते हुए चारो आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया है जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान दिनेश पुत्र सिखासन वासी अम्बेडकर कालोनी डकौली, छौटु पुत्र सिया राम वासी अम्बेडकर कालोनी डकौली, चितरगुन पुत्र लोचन सिह वासी आशियाना सैक्टर 28 पचंकुला व मिहिर मजुमदार वासी सैणी विहार फेश 1 बलटाना के रुप मे हुई ।

 पचंकुला पुलिस ने छेडछाड के मामले मे किया आरोपी को किया गिरफ्तार ।

           मोहित हांडा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिये हुए है । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत पंचकुला पुलिस थाना चण्डीमन्दिर के द्वारा दिये सख्त निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए महिला के विरुद अपराध मे महिला के देवर ने की छेडछाड के  आरोप मे आरोपी को किया गिरफ्तार  

            प्राप्त जानकारी के अनुसार माह मई 2020 मे प्राप्त शिकायत शिकायतकर्ता बाबत छेडछाड करने पर थाना चण्डीमन्दिर मे प्राप्त होने पर कार्यवाही करते हुए थाना चण्डीमन्दिर के द्वारा अभियोग दर्ज करके अभियोग मे तफतीश जांच करके आरोपी को गिरफ्तार कर विधिपुर्वक कार्यवाही की गई ।

पचंकुला पुलिस ने छेडछाड के मामले मे किया आरोपी को किया गिरफ्तार ।

          मोहित हांडा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिये हुए है । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत पंचकुला पुलिस थाना चण्डीमन्दिर के द्वारा दिये सख्त निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए महिला के विरुद अपराध मे महिला के साथ हुई छेडछाड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी की पहचान अरुण गुप्ता पुत्र साधु राम वासी बरवाला के रुप मे है ।

              प्राप्त जानकारी के अनुसार माह मई 2020 मे प्राप्त शिकायत शिकायतकर्ता बाबत छेडछाड करने पर थाना चण्डीमन्दिर मे प्राप्त होने पर कार्यवाही करते हुए थाना चण्डीमन्दिर के द्वारा अभियोग दर्ज करके अभियोग मे तफतीश जांच करके आरोपी को गिरफ्तार कर विधिपुर्वक कार्यवाही की गई ।

पचकुला पुलिस ने नशे के तस्करो को पर कार्यवाही करते हुए  4 ग्राम चरस सहित किया एक को काबू

          माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार  मोहित हांडा, भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकूलाके द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे के तस्करो की धरपकड़ करते हुए । पंचकुला पुलिस की चण्डीमन्दिर की टीम द्वारा अवैध 4 ग्राम सहित चरस सहित किया काबू । जो पकडे गये आरोपी की रवि कुमार पुत्र राजकुमार वासी सुन्दरपुर पचकुला के रुप मे हुई ।

                                प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनाक 07.08.2020 चौकी बरवाला की टीम दवारा दिये गये निदेर्शो के तहत नशे के तस्करो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए । पुलिस चौकी की बरवाला कि टीम दवारा कार्यवाही करते हुए 4 ग्राम चरस सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया जिस आरोपी के खिलाफ धारा 20-61-85 NDPS Act  के तहत थाना चण्डीमन्दिर मे अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

लापरवाही किसी भी सूरत में नहीं की जाएगी बर्दाश्त

त्यागी करनाल 7 अगस्त:

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने शुक्रवार को नगरनिगम द्वारा बनाए जा रहे रांवर रोड के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया और कहा कि सड़क पर अवैध कब्जा न हो। उन्होंने इस मौके पर कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि अवैध कब्जे हटाकर ही रिकॉर्ड के अनुसार सड़क को चौड़ा किया जाए तथा निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। ठेकेदार की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सड़क का लेवल सही हो, कहीं पर भी पानी खड़ा न हो सके, चैम्बर को ठीक से बनाएं ताकि पानी की निकासी सही तरीके से हो सके।

उन्होंने बताया कि नगरनिगम द्वारा करीब 750 मीटर लम्बी सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है जिस पर अनुमानित 60 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। उन्होंने कहा कि अगले 20 दिनों के अंदर-अंदर रांवर रोड का निर्माण कार्य अवश्य पूरा करवाया जाए। उन्होंने विकास कॉलोनी में बनाई जाने वाली गलियों के बारे में जानकारी ली। इस पर कार्यकारी अभियंता अक्षय भारद्वाज ने बताया कि इस कॉलोनी में करीब 17 गलियों का निर्माण कार्य करवाया जाना है। सीवरेज का कार्य पूरा हो चुका है, वाटर सप्लाई का कार्य जारी है। इन गलियों का निर्माण भी जल्द करवा दिया जाएगा।

 इस मौके पर नगरनिगम के कार्यकारी अभियंता अक्षय भारद्वाज, एई लखमी चंद राघव उपस्थित रहे।

करनाल पुलिस की बडी कामयाबी, चाकू व तमंचे के बल पर लूटपाट करने वाले तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

मनोज त्यागी करनाल 8 अगस्त:

        दिनांक 30/31 जुलाई 2020 की रात को इंद्री-लाडवा रोड पर आल्टो कार सवार चार अज्ञात बदमाशों द्वारा पिस्तोल व चाकू के बल पर एक ट्रक चालक से 57,000 रूपये की लूटपाट की और फरार हो गये। जिस संबंध में ट्रक चालक मोहम्मद सलीम पुत्र मोहम्मद शेख मोहम्मद वासी गांव जसड सुलतान नगर जिला मेरठ उ.प्र. के ब्यान पर थाना इंद्री करनाल में धारा 379बी,341,34 भा.द.स. व 25-54-59 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

        मामले की तपतीश सी.आई.ए.-01 करनाल को सौंपी गई। उप निरिक्षक रमेश कुमार की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गई। सी.आई.ए-1 टीम के प्रयासों से दौराने तपतीश दिनांक 05.08.2020 को आरोपियान.. 1. आजम पुत्र बासा 2. अरसद पुत्र हारून वासीगण गांव ख्वाजापुरा थाना झिंझाना जिला शामली को उनके गांव ख्वाजापुरा जिला शामली उतरप्रेश से काबू किया गया व उनके एक अन्य साथी 3. बिलावल पुत्र कोसर वासी गांव ख्वाजापुरा थाना झिंझाना जिला शामली को दिनांक 06.08.2020 आरोपी के घर ख्वाजापुरा से गिरफतार किया गया।  दौराने पुछताछ आरोपीयान ने बताया कि उनको इस बात की जानकारी थी कि बजरी व कौरसेन्ट की गाडीया करनाल की तरफ से यमुनानगर बजरी इत्यादी लेने जाती है तो उनके पास माल भरवाने के पैसे होते हैं। और वह इस तरह की गाडी की तलाश में थे। उस रात उपरोक्त गाडी यमुनानगर जा रही थी तो रास्ते में गांव खानपुर मोड के पास उस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी बिना मेहनत किये ही पैसे कमाना चाहते थे।

आरोपी आजम पर पहले भी एक हत्या का मुकदमा थाना झिझांना में दर्ज है। जिसमें आरोपी जमानत पर आया हुआ था।आरोपीयान को दिनांक 06.08.2020 को पेश अदालत किया जाकर एक दिन का रिमाण्ड हासिल किया गया। दौराने रिमाण्ड आरोपीयान से वारदात में इस्तेमाल आल्टो कार, एक देशी पिस्तौल, एक चाकू व 42000 रूपये बरामद किया गये। आरोपियान को आज पेश अदालत किया जाकर जेल भेजा जायेगा। व फरार चौथे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।

पाढ़ा गांव के पंचदेव तीर्थ का है पौराणिक महत्व

मनोज त्यागी करनाल 7 अगस्त :

              कुरूक्षेत्र की 48 कोस भूमि में अनेक तीर्थ विद्यमान है, कई तीर्थों का सम्बंध महाभारत काल से है। परिणामस्वरूप हजारों साल बीत जाने के बाद भी इनका महत्व आज भी बरकरार है। करनाल जिला में 32 तीर्थों की श्रृंखला है। इन्हीं में से एक पंचदेव तीर्थ पाढ़ा गांव में स्थित है। जैसा कि नाम से स्पष्ट है कि प्राचीन काल में इस तीर्थ में शैव, सौर, शाक्त, वैष्णव एवं गाणपत्य मतांतरों के प्रमुख देवताओं जैसे शिव, सूर्य, शक्ति, विष्णु एवं गणेश के मंदिर स्थाापित रहे होंगे, जो कि कालांतर में कई कारणो से लुप्त प्राय हो गए होंगे। वर्तमान में पंचदेव तीर्थों में से रामकुण्डी, श्योरगढ़ी एवं डेरा संतराम ही ज्ञात हैं, जो तीन प्रमुख देवताओं के उपासना स्थल रहे होंगे, शेष दो स्थल लुप्त प्राय हो गए हैं। तीर्थ सरोवर की विशालता को देखते हुए इसकी पौराणिक महत्ता प्रकट होती है।

                  शुक्रवार को जिला के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने पंचदेव तीर्थ स्थल का दौरा किया और इसके जीर्णोद्धार को लेकर किए जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया। उनके साथ असंध के उपमण्डलाधीश साहिल गुप्ता, एसीयूटी नीरज कादियान, पंचायती राज विभाग के अधीक्षण अभियंता रामफल भी मौजूद रहे।

                  दौरे के दौरान उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान हरियाणा सरकार की ओर से कुरूक्षेत्र सहित करनाल के भी सभी तीर्थों की सुध लेकर इनकी कायाकल्प की जा रही है, ताकि धर्म-संस्कृति से जुड़े तीर्थ जन भावनाओं की श्रद्धा और उपासना का केन्द्र बने रहें। कुरूक्षेत्र डव्लपमेंट बोर्ड की ओर से पंचदेव तीर्थ के जीर्णोद्धार के लिए 1 करोड़ 81 लाख रूपये की फंडिंग की गई है, जिससे करनाल का पंचायती राज विभाग तीर्थ का विकास करने में लगा है। उपायुक्त ने बताया कि पंचदेव तीर्थ के अधीन 26 एकड़ 7 कनाल भूमि लगती है, जिस पर विशाल सरोवर पसरा है। अब इसकी बाउंडरी तथा दक्षिणी भाग में एक बड़ा बरामदा व महिलाओं के लिए स्नान घाट निर्माणाधीन है। घाट के मुहाने पर शिव मंदिर विद्यमान है। वर्ष में दो बार शिव रात्रि के पावन अवसर पर यहां मेला लगता है, जिसमे आस-पास के गांवो के लोग भी इकठ्ठे होते हैं और सरोवर में स्नान कर अपने-आप को पुण्य का भागी बनाते हैं। इसके पिछवाड़े उदासीन सम्प्रदाय के साधु संतराम का डेरा है। पूर्व में मॉडल पौंड और दक्षिण-उत्तर में पशुओं के लिए तालाब बनाया गया है। योजना के अनुसार सरोवर को नहरी पानी के साथ जोड़ा जाएगा, सरोवर में वर्षभर पानी स्वच्छ रहे, इसकी निकासी पूर्व की ओर से की जाएगी। इनमें से कुछ कार्य सितम्बर तक तथा शेष कार्य आगामी जनवरी-फरवरी में पूरे कर लिए जाएंगे।     

          गांव वासी बदन सिंह व राजेश ने बताया कि पाढा करीब 8 हजार की आबादी का गांव है। गांव की विशेषता है कि यहां सभी सम्प्रदाय के लोग मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण माहौल में रहते हैं। गांव में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, आर्य कन्या गुरूकुल और महिलाओं के लिए कॉलेज भी है। गांव के करीब 250 जवानो ने सेना में भर्ती होकर देश की सेवा की है। इन्ही में से एक चौधरी लहणा सिंह को परम वीर चक्र मिला था। गांव से ही कुछ व्यक्ति विदेशो में जाकर अच्छे पदों पर काम कर रहे हैं।

प्रतिभा है छुपाएं मत, खुलकर सामने आएं हॉबी बने प्रोफेशन तो सफलता मिलेगी फटाफट : कवि संधू

चंडीगढ़, 07 अगस्त 2020

                        आपके भीतर प्रतिभा है तो उसको छुपाएं मत, उसे निखारें। यह कहना है थिएटर और गायन में पारंगत होने के साथ एक अध्यापिका कवि संधू का। चंडीगढ़ के माउंटव्यू होटल में पत्रकारों से रू ब रू होते हुए कवि संधू ने बताया कि वह बचपन से ही गायन, थियेटर और एक्टिंग में काफी सक्रिय रहीं। माइम भी सीखा और फिर माइम की लोगों को ट्रेनिंग भी दी। यही वजह रही कि उनको कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से गायन में अवार्ड आफ आनर मिला। अब वह अपना यू ट्यूब चैनल लांच करने जा रहीं हैं और उसके साथ ही टैलेंटेड महिलाओं को मंच भी प्रदान करेंगी।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कुछ समय वह रोहतक रेडियो में हरियाणवी गीत गाती रहीं। वह उच्च शिक्षा हासिल करना चाहती थीं लेकिन किन्हीं कारणों से एेसा नहीं रर सकीं। एेसे में क्या करतीं, एम किया और हरियाणा के सरकारी स्कूल में अंग्रेजी की अध्यापिका बन गईँ। उन्होंने बताया कि उनकी शादी हो गई तो फिर बच्चों को जिम्मेदारी आ गई। लेकिन पति के सहयोग से उनको मौका मिला और अबकी बार वह दिल्ली में माडलिंग में हिस्सा लेने पहुंच गई। उनको इससे सीखने को काफी कुछ मिला। उसके बाद उनको हरिद्धार में मिसेज इंडिया कांटेस्ट में मौका मिला तो विनर का खिताब जीता।

कवि ने बताया कि अपने यू ट्यूब के माध्यम से वह हरियाणवी, राजस्थानी, हिमाचली डांस और गायन में पारंगत प्रतिभाओं को न सिर्फ ट्रेंड करेंगी बल्कि उनको एक प्लेटफार्म भी प्रदान करेंगी।

सरसावा पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,चोरी की दो मोटर साइकिल सहित दो गिरफ्तार

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

सहारनपुर थाना सरसावा पुलिस ने बड़े की नाटकीय ढंग से,वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए,दो वाहन चोरो को चोरी की दो मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।पुलिस का कहना है,कि इनकी गिरफ्तारी से वाहन चोरी की घटनाओं मे कमी आयेगी।

आपको बता दे,कि थाना सरसावा के एस,आई,राजकुमार यादव को सूचना मिली,दो वाहन चोर चिलकाना रोड से गुजरने वाले है,उप निरीक्षक यादव ने अपनी पुलिस टीम के साथ यहां जाल बिछा दिया,ओर बड़े ही नाटकीय ढंग से इन्हें वाइन चैकिंग के दोरान पकड़ लिया।पुलिस द्वारा इन वाहन चोरो रितिक पुञ राजीव निवासी ग्राम सलूनी व आशीष पुञ रामनिवास निवासी ग्राम पिलखनी बक्काल से पुछताछ करने पर इन्होंने चोरी की कई घटनाओं मे शामिल होना बताया।पुलिस द्वारा फर्जी नम्बर प्लेट वाली दो मोटर साइकिल जिनका नम्बर- यू,पी,-11ऐजड 35341 तथा यू,पी-11 एइ,25911को सीज कर दिया।पुलिस द्वारा दोनों का चालान कर जेल भेज दिया है।

Police Files, Chandigarh

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 07.08.2020

Action against Excise Act

          Chandigarh Police arrested Jagjit Singh @ Gora R/o # 295, Smadhi Gate, Manimjar, Chandigarh and recovered 11 bottles of whiskey from near BSNL turn, Manimajra, on 06.08.2020. A case FIR No. 120, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

Pardeep R/o # 2059, EWS colony, Dhanas, Chandigarh reported that driver of unknown car who hit to Activa No. CH03V-0667 driven by Liyakat Ali R/o 2304/2, Sector-40, Chandigarh near PS-Saranpur togan road on 05.08.2020 and run away. A case FIR No. 108, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Activa driver got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Ramesh Kumar R/o # 6705, Sector 56, Chandigarh reported that driver of canter No. PB65K4030 hit and run to complainant (pedestrian), his wife and his son namely Neeraj near Dushera Ground, Sector-56 on 05.08.2020. All three got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. A case FIR No. 247, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 119, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh  on the complaint of Ajit Kumar R/o # 54, Anand Vihar, Baltana, PB, against Gurmeet Singh R/o # 148, Sector-21A, Chandigarh was driving car No. CH04C-9618 and hit to a pedestrian namely sunil Kumar (brother of complainant) R/o # 2393, Madi Wala town, Manimajra, Chandigarh on 04.07.2020 at Maulijagran turn, Mainmajra, Chandigarh. Sunil Kumar got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Mischief and thereby causes damage

A case FIR No. 157, U/S 336, 427, 34 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Mukesh Ghai R/o # 470, Sector-61, Chandigarh reported that 3/4 unknown person who broken glass of complainant’s I-20 car No. CH01BH-9046 and also broken glass of other 3 cars, all were parked near complainant’s residence on 05.08.2020. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Sector -19, Chandigarh reported that 2 unknown person occupant of motorcycle snatched away her gold chain near her residence on 06.08.2020. A case FIR No. 66, U/S 379A, 356, 34 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

 Attempt to Snatch

A lady resident of Sector -46, Chandigarh reported that 2 unknown motorcyclist tried to snatch her gold chain near her residence on 06.08.2020. A case FIR No. 160, U/S 379A, 356, 511, 34 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Caught red handed in theft case

A case FIR No. 136, U/S 379, 411, 511 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Shubham R/o # 221, Phase-2, BDC, Sector-26, Chandigarh against Surinder @ Monu R/o Villlage Modi, PS-Goriwal, Distt. Sirsa, HR, who stolen complainant’s motorcycle No. CH01BM5829 from near BDC lingh point on 06.08.2020 and caught on spot. Investigation of the case is in progress.

Cheating

Suraj Parkash R/o # 180/2, Sector-41, Chandigarh reported that unknown person who called on complainant’s mobile phone as manager of PNB Bank to Activate his ATM card, during the course he also shared a OTP and after that Rs. 95, 496/- was withdrawn from his account on 11.09.2019. A case FIR No. 248, U/S 419, 420, 120B IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

IT Act

A case FIR No. 154, U/S 509 IPC and 66C, 67 IT Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of a girl resident of Chandigarh who alleged that unknown person who made fake instagramme using complainant’s credentials  and posted objectionable posts in November-2019. Investigation of case is in progress.