रामजन्म भूमि पूजन के समय 50 परिवारों ने अपनाया ‘सनातन धर्म’

अयोध्या जी में राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद हर तरफ उत्साह का माहौल है। पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान के बाड़मेर जिले में बुधवार से ही लोगों ने जश्न मनाना शुरू किया जो गुरुवार को भी जारी रहा। राम मंदिर के भूमि पूजन के मौके पर बाड़मेर जिले के पायला कल्ला पंचायत समिति के मोतीसरा गांव में रहने वाले 50 मुस्लिम परिवारों ने हिंदू धर्म अपनाया है। इन परिवारों के करीब 250 लोगों ने बुधवार को हवन-पूजन किया और पुरुषों ने जनेऊ धारण कर हिंदू धर्म अपनाया।

जयपुर (ब्यूरो) 6 अगस्त:

5 अगस्त 2020 यानी बुधवार को जब अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन हो रहा था तो राजस्थान के करीब 50 मुस्लिम परिवारों ने हिंदू धर्म में वापसी की। मामला बाड़मेर जिले पायला कल्ला पंचायत के मोतीसारा गाँव की है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इन परिवारों के करीब 250 लोगों ने बुधवार को हवन-पूजन किया। पुरुषों ने जनेऊ धारण कर हिंदू धर्म अपनाया। इन लोगों ने कहा है कि ऐसा करने के लिए उन पर किसी ने दबाव नहीं बनाया था।

हिंदू धर्म अपनाने वाले मुस्लिम परिवार के बुजुर्गों का कहना है कि उनके पूर्वज हिंदू थे। उन्हें जैसे ही इतिहास का ज्ञान हुआ इसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यह निर्णय स्वेच्छा से लिया गया है।

हिंदू धर्म स्वीकार करने वाले सुभनराम ने मीडिया वालों से बात करते हुए इस बारे में जानकारी दी। सुभनराम ने कहा मुग़ल शासन में मुस्लिमों ने हमारे पूर्वजों (हिंदुओं) को डरा धमका कर उनका धर्म परिवर्तन करा लिया था। 

इसके बाद उन लोगों के घर पर हवन हुआ और परिवार के लगभग 250 सदस्यों ने हिंदू धर्म अपना लिया। हरजीराम ने बताया कि ये परिवार कंचन ढाढ़ी जाति से संबंध रखते हैं। इन परिवारों के सदस्य पिछले कई सालों से हिंदू धर्म के रीति-रिवाज़ों का पालन कर रहे थे।

विंजाराम के मुताबिक़ परिवार का कोई भी व्यक्ति मुस्लिम रीति रिवाज़ों का पालन कभी नहीं करता था। राम मंदिर के शिलान्यास समारोह में भी हम सभी ने पूजा-पाठ का आयोजन कराया था और हमने पूरी स्वेच्छा से हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया।  

गाँव में लगभग 50 परिवार ढाढ़ी जाति के हैं जिसमें से लगभग एक दर्जन घरों के आस-पास मंदिर बने हुए हैं। इतना ही नहीं परिवारों में ज़्यादातर लोगों के नाम भी हिंदू धर्म से ही प्रेरित हैं। परिवार के बुजुर्गों का दावा है कि औरंगज़ेब के दौर में उनके पूर्वज हिंदू थे। उन्होंने मुग़ल शासक के डर से हिंदू धर्म अपनाया। लेकिन अब उनके परिवार के शिक्षित लोगों को इस बात का ज्ञान हुआ, जिसके बाद उन्होंने वापस हिंदू धर्म अपनाने का निर्णय लिया। 

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला, 06 अगस्त :

  पचंकुला पुलिस ने लाकडांऊन के दौरान भी जनता के खोए हुए 50 मोबाइल फोन को बरामद कर वापिस सौंपे

   अब अगर किसी का मोबाइल खो जाए तो अब डरने की बात नहीं है  क्योकि माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान गुमशदा मोबाइल फोन को तलाश करके वापिस करने बारे के तहत मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकूला  के द्वारा दिये गये निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए गुमशुदा मोबाइल फोन को साईबर सैल के दवारा सर्विलांस पर लगवाकर मोबाइल फोन को बरामद करके मोबाइल मालिको को सौपे । लौकडाऊन से लेकर अब तक पचंकुला पुलिस 50 मोबाइल फोन के बरामद करके  मोबाइल मालिको को सौंप चुकी है ।  

अब किसी का मोबाइल खो जाए तो अब डरने की बात नहीं है। पचंकुला पुलिस की टीम साईबर सैल के दवारा सर्विलांस लगावा कर  मोबाइल को बरामद कर शीघ्र ही आपको सौंपेगी । लाकडाऊन के दौरान भी पचकुला पुलिस ने 50 लोगों के मोबाइल बरामद किए गए । पुलिस सहायक आयुक्त पचकुंला श्री राजकुमार , पुलिस सहायक आयुक्त पचकुला श्री सतीश कुमार व वैलफेयर निरिक्षक श्री सुशील कुमार के दवारा सभी को मोबाइल को मोबाइल मालिको को सौंपे । यह मोबाइल आम जनता के लोगों के खो गए थे जिनके सर्विलांस पर लगाकर बरामद करके वापिस लौटाया गया ।

प्रैस नोट 06 अगस्त 2020

पचंकुला पुलिस ने मोटर साईकिल चोर को किया काबू

          मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिये हुए है । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत पचकुला पुलिस थाना सैक्टर 20 के दवारा दिये सख्त निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए चोरी के मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी की पहचान जितेन्द्र सिह उर्फ गोलु पुत्र राम सिह वासी गोबिन्द पुरा मनीमाजरा के रुप मे है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अमित कुमार पुत्र तेज पाल  वासी बल्टाना पंजाब जो  इन्डसट्रियल फेस 1 पचकुला मे मार्किंटग का काम करता है जिन्होने दिनांक 22.06.2020 को थाना सैक्टर 20 पचंकुला मे शिकायत दर्ज करवाई थी की उसकी मोटरसाईकिल को किसी अनजान व्यकित ने चुरा लिया है ।  जिस पर थाना सैक्टर 20 पंचकुला के दवारा अभियोग अंकित करके अभियोग की तफतीश इन्चार्ज सैक्टर 19 के दवारा अमल मे लाते हुए हुए । अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए मोटर साईकिल चोर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । व आरोपी को माननीय पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत भेजा गया व आरोपी से मोटर साईकिल को बरामद कर लिया गया ।

 क्राईम ब्रांच पचंकुला ने कार ड्राईवर का मर्डर करने वाले सलिप्त आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

          मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकुला की टीम द्वारा 10.07.2020 को मढावाला मे मिली कार मे मिली डैड बाडी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान विक्रमजीत सिह उर्फ विक्की पुत्र अमरीक सिह वासी चोटिया लैहर जिला सगंरुर पजांब व अवतार सिह उर्फ बिगयदु पुत्र लक्षमण सिह वासी  मंयोद खुरद फतेहाबाद हरियाणाके रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच-26 ने मंढावाला पिंजौर में हुई हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है । पुलिस ने हत्या के मामले में दो सलिप्त आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपीयो की पहचान विक्रमजीत सिह उर्फ विक्की पुत्र अमरीक सिह वासी चोटिया लैहर जिला सगंरुर पजांब व अवतार सिह उर्फ बिगयदु पुत्र लक्षमण सिह वासी  मंयोद खुरद फतेहाबाद हरियाणा के रूप में हुई है । आरोपीयो को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने 4 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 जुलाई को पिंजौर थाना पुलिस को सूचना मिली थी की पिंजौर स्थित सिशवा रोड पर एक कार का एक्सिडेंट हो गया है। जिसमें ड्र्राईवर मृत्यु हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने शव को कालका सरकारी अस्पताल में पहुंचाया । पिंजौर थाना पुलिस ने मामला एक्सिडेंट का पाते हुए मृतक प्रदीप की पत्नि की शिकायत पर मामला दर्ज किया था । पोस्टामर्टम करने बाद पुलिस को पता चला की मृतक का एक्सिडेंट नही बल्की उसकी गला घोट कर हत्या की गई थी। जिसके बाद एक्सिडेंट का रूप दिया गया था । जिसके बाद जांच क्राइम ब्रांच-26 को सौंपी गई थी । क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच करते हुए आरोपीयो  को गिरफ्तार किया । आरोपी को पेश माननीय न्यायालय करके  आरोपीयो का 4 दिन का पुलिस रिमाण्ड  प्राप्त किया गया ।

डिटैक्टिव स्टाफ ने गोली चलाकर फराऱ आरोपी को किया काबू

           मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत डिटैक्टिव स्टाफ स्टाफ पचंकुला की टीम द्वारा इन्ही निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनाक 06.08.2020 को फरार दो साल से फरार आरोपी को काबू कर लिया गया गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राहुल वैद पुत्र जोगिन्द्र सिह वासी शीतला माता मन्दिर सिघा वाला अम्बाला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 27.12.2018 को शिकायतकर्ता नवनीत सिह पुत्र सतबीर सिह नैन वासी सैक्टर 12 ए रैली पचकुला जो की गाँव रैली मे टयुशन देने का काम करता है साथी दोस्त रोहित पुत्र धर्मवीर जो की कन्ट्रोल रुम एम्बुलैन्स मे कम्पयुटर आप्ररेटर का काम करता है । जब दोनो 27.12.2018 को 12:15 AM पर गांव रैली मे पहुचे तो दोनो ने देखा की उनके पडौसी दोस्त बबलु की बाईक को बिना स्टार्ट किये दो अनजान व्यकित ले जा रहे थे । जो चोरी के शक से उनको रोकने पर चोरी करने वाले ने उन पर पिस्टल वार किया । जिस शिकायत पर थाना सैक्टर 14 पचकुला के दवारा धारा 307/379/511 IPC & 25-54-59 Arms act के तहत अभियोग दर्ज करके जिसकी बाद जांच डिटैक्टिव स्टाफ सैक्टर 25 पचकुला को सौंपी गई थी । डिटैक्टिव स्टाफ की टीम ने  गहनता से जांच करते हुए आरोपी  को गिरफ्तार किया । आरोपी को पेश माननीय न्यायालय करके  आरोपीयो का 4 दिन का पुलिस रिमाण्ड  प्राप्त किया गया ।

लाइफ स्टोर सेक्टर 9 पंचकूला के सामने में लगा रक्तदान शिविर

81 रक्तदानियों ने किया अपनी स्वेच्छा से रक्तदान

पंचकूला:

विश्वास फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक ने कोरोना महामारी व गर्मी के प्रकोप के चलते अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने हेतू आज वीरवार को रक्तदान शिविर लगाया। यह शिविर लाइफ स्टोर सेक्टर 9 पंचकूला के सामने पार्किंग स्थल में लगाया गया।

इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन श्री मान कमलजीत जी हरियाणा व दिल्ली प्रांत संगठक स्वदेशी जागरण मंच, सुशील अत्रेय जिला संयोजक, श्री रविन्द्र सांगवान, प्रान्त संयोजक, चौपाल हरियाणा ने संयुक्त रूप से ज्योति जलाकर किया। विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की यह शिविर सुबह 10:30  बजे शुरू हुआ और दोपहर 3:00  बजे तक चला। रक्त एकत्रित करने के लिए पीजीआई ब्लड बैंक चंडीगढ़ की टीम ने सहयोग किया। रक्त डॉक्टर गुरप्रीत की निगरानी में लिया गया। जिसमें 100 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 19 को स्वास्थय सम्बन्धी दिक्क्तों के कारण रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। कुल 81 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया।

साध्वी नीलिमा विश्वास शिविर में आये सभी रक्तदाताओ का धन्यवाद किया और बताया की कैंप को सफल बनाने के लिए सबसे ज़्यादा योगदान विशाल सैनी इंसिडेंट कमांडर, विकास कुमार, विनोद जैन, मनप्रीत, सचिन, प्राची व शालु ने किया। इस दौरान कोविड – 19 से बचाव के लिए सभी एहतिआतों का ख़ास ध्यान रखा गया। रक्तदान की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, बैज, पौधे व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

Police Files, Chandigarh

Korel ‘ Purnoor’ CHANDIGARH – 06.08.2020

Action against Excise Act

          Chandigarh Police arrested Babu Sahani R/o # 1596, GF, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh and recovered 16 quarters of country liquor from his possession near outer road, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh on 05.08.2020. A case FIR No. 106, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Chandigarh Police arrested a lady resident of Maloya, Chandigarh and recovered 28 quarters of country liquor from her possession near Public Toilet Colony No. 4, Chandigarh on 05.08.2020. A case FIR No. 153, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Chandigarh Police arrested Gurmit Singh R/o # 6506/B, Sector-56, Chandigarh and recovered 24 quarters of country liquor from his possession near Udan Taal Near Fish Market, Shastri Nagar, Manimajra, Chandigarh on 05.08.2020. A case FIR No. 173, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Chandigarh Police arrested Bhupinder Singh R/o # 123/C, Village-Raipur Khurd, Chandigarh and recovered 24 halves of country liquor from his possession near Peer Majar Road, Makhan Majra, Chandigarh on 05.08.2020. A case FIR No. 166, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Chandigarh Police arrested Pawan Kumar Shukla R/o # 1492, Deep Complex, Hallo Majra, Chandigarh and recovered 22 quarters of country liquor from his possession near # 1525, Deep Complex, Hallo Majra, Chandigarh on 05.08.2020. A case FIR No. 165, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Chandigarh Police arrested Rinku R/o # 1037, Ph-1, Ram Darbar, Chandigarh and recovered 25 quarters of country liquor from his possession near Public Toilet Hallo Majra, Chandigarh on 05.08.2020. A case FIR No. 166, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Chandigarh Police arrested Gurprit R/o # 482, Har Govind Nagar, Jalandhar, PB, and recovered 18 boxes of English liquor from his possession near light point, Sector 33/45, Chandigarh on 05.08.2020. A case FIR No. 159, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Chandigarh Police arrested Jawala Parsad R/o # 338/1, Village-Kajheri, Sector-52, Chandigarh and recovered 24 quarters of country liquor from his possession near Ganda Nala pul, Teen Colony, Sector-52, Chandigarh on 05.08.2020. A case FIR No. 156, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Chandigarh Police arrested Rampal R/o # 3757, Sector-56, Chandigarh and recovered 12 halves of country liquor from his possession in front of SCO No. 310, Market Paking, Sector-38/D, Chandigarh on 05.08.2020. A case FIR No. 243, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Chandigarh Police arrested Mohd. Alam R/o Village-Baltana, Distt. Mohali, (PB) and recovered  24 quarters of country liquor from his possession dividing road, Sector-39/40, Chandigarh on 05.08.2020. A case FIR No. 244, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Chandigarh Police arrested Sanjay Kumar R/o # 2883-84, Sector-38W, Village-Dadu Majra, Chandigarh and recovered  22 quarters of country liquor from his possession near pingalwara near Kaccha Rasta, Village-Palsora, Chandigarh on 05.08.2020. A case FIR No. 246, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Chandigarh Police arrested Mohinder R/o # 2917, DMC, Village-Dadu Majra, Chandigarh and recovered 48 quarters of English liquor from his possession near Community Center, DMC, Chandigarh on 05.08.2020. A case FIR No. 118, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Ajay Kumar @ Jacky R/o Jhuggi No. 60, near Angan Wadi, BDC, Sec-26, Chandigarh and recovered 39.85 gram heroin from his possession near Football Ground, Sector-17, Chandigarh on 05.08.2020. A case FIR No. 139, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Gautam R/o # 1889, Indra Colony, MM, Chandigarh, Anil R/o # 27/6, PWT, MM, Chandigarh, Nanu Ram R/o # 771, Indra Colony, MM, Chandigarh while they were gambling near Kali Mata Mandir, Shivalik Garden, Manimajra, Chandigarh on 05.08.2020. Total cash Rs. 5220/- was recovered from their possession. A case FIR No. 118, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

Theft

Vikas R/o # 1879, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s E-Rickshaw No. PB65 T 5873 parked in front of his residence on 31-07-2020. A case FIR No. 164, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

 MV Theft

Manish Kumar R/o # 2090, Sector-21/C, Chandigarh reported that unknown person stole away Complainant’s Honda City Car No. CH03H6961 parked at the backside of PNB Bank, Sector-22/D, Chandigarh on 05.08.2020. A case FIR No. 138, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Krishan Kumar Sharma R/o # 72, Gurunanak Colony, Barmajra, Distt-Mohali (PB) reported that unknown person stole away Complainant’s M/Cycle No. PB65AL-9776 from the parking of Palm Garden, Sector-42, Chandigarh on 28.07.2020. A case FIR No. 154, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

Rakesh Kumar Rajput R/o # 1031, Sec-52/B, Electricity Colony, Chandigarh reported that unknown person called the complainant and cheated Rs. 32,504/- from complainant regarding closing of loan. A case FIR No. 155, U/S 419, 420, 120B IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Ashwani Kumar Sood R/o # 1761, Sector-39/B, Chandigarh reported that unknown person cheated Rs. 60,000/- online from complainant regarding returning of article. A case FIR No. 245, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault/Quarrel

A case FIR No. 117, U/S 147, 148, 149, 323, 341, 506 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of a lady resident of DMC, Chandigarh who alleged that Vicky, Bunty, Panna and three ladies all resident of DMC, Chandigarh beaten/threatened complainant and her family members at her residence on 04.08.2020. Complainant’s husband Rakesh and brother-in-law Vickey & Sunder got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

हैपेटाइटस-बी व सी लिवर खराब होने के मुख्य कारण: डा. गौरव महेश्वरी

  • भारत में 30-40 प्रतिशत लोग फैटी लिवर की समस्या से पीडि़त: डा. राजन मित्तल
  • पारस अस्पताल पंचकूला में लिवर सर्जरी तथा आईसीयू शुरू


पंचकूला, 6 अगस्त:

विश्व हैपेटाइटस दिवस पर जागरूकता फैलाने तथा इस क्षेत्र में लिवर की बीमारियों के बढ़ रहे रूझान संबंधी जानकारी देने के लिए पारस अस्पताल पंचकूला के डाक्टरों की एक टीम ने मीडिया को संबोधित किया। इस अवसर पर पारस अस्पताल के गेस्ट्रो तथा लीवर सर्जरी के सीनियर कंस्लटेंट डा. गौरव महेश्वरी तथा गेस्ट्रोएंटरोलोजिस्ट विभाग के कंस्लटेंट डा. राजन मित्तल शामिल थे।

इस अवसर पर संबोधन करते हुए डा. गौरव महेश्वरी ने कहा कि दुनिया भर में हर वर्ष हैपेटाइटस के कारण 13 लाख लोग मारे जाते हैं। भारत में करीब 4 करोड़ लोग हैपेटाइटस बी तथा 12 लाख हैपेटाइटस सी से पीडि़त हैं। उन्होंने बताया कि शराब के सेवन तथा शराब के बिना फैटी लिवर के कारण लोगों को लीवर सिरियोसिस जैसी बीमारियां में भारी इजाफा हो रहा है तथा भारत में हर वर्ष 10 लाख नए मरीज आ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे हालात में लिवर ट्रांस्पलांट के बिना मरीज अधिक से अधिक 2-3 वर्ष जिंदा रह सकता है।

डा. राजन मित्तल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्य तौर पर हैपेटाइटस रोग पांच किस्म के होते हैं। जिनमें हैपेटाइटस बी तथा सी सबसे अधिक ज्यादा घातक हैं, जो लिवर को खत्म कर देता है। उन्होंने कहा कि हैपेटाइटस ए तथा ई दूषित खुराक या पानी के कारण होता है, जबकि बी तथा सी व डी किसी संक्रमण बीमारी के रक्त या शरीर के अंदरूनी कुछ पदार्थ के संपर्क के कारण फैलता है। इसमें खून चढ़ाने या संक्रमित इंजेक्शन सूईयों के प्रयोग तथा जिस्मी संबंध जैसे कारण शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हैपेटाइटस का मुख्य लक्ष्ण पीलिया, आखों तथा चमड़ी का रंग पीला पडऩा, पेशाब का रंग गहरा पीला होना, थकावट महसूस होना, पेट दर्द या दस्त आदि।

उन्होंने ने बताया कि जितनी जल्दी इस बीमारी का पता लग सके, उतनी जल्दी ही इलाज संभव है। उन्होंने यह भी बताया कि पारस अस्पताल में अब लिवर की जांच के लिए फाइब्रो स्कैन तथा सर्जरी तथा आईसीयू की सुविधा उपलब्ध है।

बस को ले भागे तीन नशेड़ी युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिरसा – 6 अगस्त:

 बस अड्डा से आज सवारियों से भरी रानियां-बणी रूट पर चलने वाली रोडवेज की बस को तीन लोग अगवा कर ले गए। बस में करीब दो दर्जन सवारियां थीं। बस को गलत तरीके से चलाते हुए बस अड्डा से प्रवेश द्वार से निकाला और बाजार से तेज रफ्तार से निकालकर रानियां चुंगी तक ले गए। जब अज्ञात युवक बस को लेकर जा रहे थे। इसके बाद भी किसी ने बस के बारे में कोई जानकारी नहीं जुटाई।

हरियाणा रोडवेज की बस को अगवा करने वाले युवकों का पुलिस ने गिरफ्तार किया

गनीमत यह रही कि बस में ड्यूटी ऑफ होने के बाद घर लौट रहा एक परिचालक मौजूद था। ड्राइवर से गलत तरीके से बस चलाने पर उसे संदेह हो गया और उसे बस को अड्डा से चार किलोमीटर दूर पहुंचने पर रुकवाया। इस दौरान बस में सवार सवारियां भी डर के साये में ही रही। इसके बाद परिचालक ने बस अड्डा प्रशासन व पुलिस को सूचित किया। फिलहाल बस को अगवा करने वाले तीनों युवकों को अब अड्डा चौकी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।

लापरवाही से बस चलाने पर हुआ शक

बताया गया है कि तीनों युवक नशे की हालत में थे और बस को चलाकर ले गए। विभाग के परिचालक रणजीत सिंह ने बताया कि वह ड्यूटी ऑफ करने के बाद घर लौट रहा था। चालक ने लापरवाही से बस चलाई। पुराना बस अड्डा पर भी बस नहीं रोकी। बस में सवारियां निर्धारित संख्या 30 से कम थी इसलिए बस को रोककर सवारियां उठानी चाहिएं थी। इस पर उसे संदेह हो गया। उसने चालक से पूछा लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

शक होने पर परिचालक ने दी पुलिस को सूचना

परिचालक रणजीत सिंह ने बताया कि चालक बस को भीड़ भरे बाजार से निकलने के बाद जब आईटीआई कालेज के आगे से निकली तो उसने जबरदस्ती चालक को पकड़कर बस रूकवाई। परिचालक ने बताया कि दो युवक खुद को महेन्द्रगढ़ का रहने वाला तो एक युवक गांव बणी का निवासी बता रहा है। इसके बाद पुलिस व रोडवेज प्रशासन को सूचित किया गया। तीनों युवकों को बस अड्डा चौकी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।

बस के अगवा होने पर बस अड्डा मची अफरा तफरी

बस के अगवा होने की जानकारी मिलने के बाद बस अड्डा परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सवारियों में भी भय का माहौल पैदा हो गया। बस के अगवा होने से बस अड्डा प्रशासन की पोल खुलकर सामने आ गई है। चालक-परिचालक सहित बस अड्डा में मौजूद स्टाफ की लापरवाही का ही नतीजा है कि सवारियों से भरी बस अगवा हो जाती है और कर्मचारियों व अधिकारियों को कुछ पता नहीं चलता। फिलहाल पुलिस ने इन तीनों खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

“Sushma Ji was seen as an epitome of Indian culture with a blend of modern thinking and traditional values and always respectful towards seniors” — M. Venkaiah Naidu

Sushma ji was like a family –  M. Venkaiah Naidu 

Chandigarh August 6, 2020

Sushma Swaraj

“Sushma Ji was seen as an epitome of Indian culture with a blend of modern thinking and traditional values and always respectful towards seniors” said Sh. M. Venkaiah Naidu, Hon’ble Vice President of India and Chancellor of Panjab University while delivering Ist Sushma Swaraj Memorial Lecture organized online by Panjab University, Chandigarh, today on her death anniversary.

Hon’ble Vice President of India further added that Sushma Ji  was my sister and a family to me. Still cannot believe that she is no more, he added. She was one of the most popular Indian Ministers in recent times. She was a wonderful human being, always considerate and prompt in responding to any issue. He further added that Sushma Ji made a mark as a dynamic leader and added many firsts to her career which only potrays that she was very popular with people. She was a multi-lingual brilliant orator with apt use of words.He added that Sushmi ji was efficient,sweet,sober and at the same time firm on her commitments towards country .

While appreciating the efforts of PU in organizing the Ist Memorial Lecture, he stressed that he is proud to be the Chancellor of the University which has produced a Parliamentarian and Leader like Sushma ji.  He added that memorial lectures or commemoration events are meant to not only pay tributes but also inspire the younger generation to emulate the qualities of great men and women.

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University in his welcome address said that the University is proud if its alumna and plans to organise memorial lecture every year. He introduced Hon’ble Vice President and gave a brief sketch of Sushma Ji’s life and career.

Ms. Bansuri Swaraj, daughter of late Smt. Sushma Swaraj was present online along with 800 PU faculty, researchers and students.

Senior PU officials present, included Prof. R.K. Singla, Dean University Instructions, Prof. Karamjeet Singh, Registrar, Prof Sanjay Kaushik, Dean College Development Council, Prof. S.K. Tomar, Dean Student Welfare and Prof. Sukhbir Kaur, DSW(W).