पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 31 अगस्त :

पचंकुला पुलिस ने ह्रर्बल पार्क के पास से सडक पार करते हुए एक 15 फुट के अजगर को पकडा ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 30.08.2020 रात को पचंकुला पुलिस के थाना चण्डीमन्दिर के प्रबन्धक निरिक्षक श्री दीपक कुमार व उनकी टीम जब घग्घर पुल पार करके  हर्बल पार्क की तरफ से सैक्टर 24 सोसाईटी की तरफ जा रहे थे । तो अचानक एक अजगर सडक पार कर रहा था तो वह सडक पार करके साईड मे हो गया । तो वहा पर काफी लोग इकंटठे हो गये । जिस पर थाना प्रबंधक चण्डींमन्दिर ने एम सी आफिस की टीम से अफजल लडके को बुलाकर साथी मुलाजमान व लोगो की सहायता से अजगर को पकड कर मोरनी T-Point पिन्जरे मे बन्द करवा दिया गया । जिस अजगर की लंम्बाई तकरीबन 15 फुट लम्बी थी ।

पचंकुला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर सट्टा का धन्धा करने वाले 24 आरोपियो को 41 हजार 30 रुपये सहित काबू किया ।

  श्री मोहित हांडा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिये हुए है । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत पचकुला पुलिस ने अपराधो पर रोकथाम लगाते हुए । माह अगस्त 2020 कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर सट्टा के धन्धा करने वाले 24 अपराधियो को काबू किया गया । पचंकुला पुलिस ने अपराधो पर रोकथाम करते हुए सार्वजनिक स्थान पर सट्टा का धन्धा करने वाले आरोपियो को काबू किया गया । पचंकुला पुलिस ने 19 अभियोग दर्ज करके 24 आरोपियो को किया काबू । व आरोपियो से 41 हजार तीस रुपये बरामद किये गये । पचंकुला पुलिस किसी भी प्रकार के अपराध करने वालो को नही बख्शेगी ।  सबसे ज्यादा थाना सैक्टर 14 पचंकुला की टीम ने कार्यवाही करते हुए 14 आरोपियो को काबू किया सट्टा का धन्धा करने वाले आरोपियो को काबू किया गया ।

पचंकुला पुलिस ने एक और लारैन्स बिशनोई गैन्ग के दो साल से फरार उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार करके सफलता हासिल की । 

माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के अवैध नशा, अवैध असला, पी.ओ, बेल जम्पर ,मोस्ट वान्टेड अपराधियो को पकडने के लिए चलाये गये अभियान को निरन्तरता में रखते हुए । पचंकुला पुलिस के थाना चण्डीमन्दिर के प्रबन्धक निरिक्षक श्री दीपक कुमार व उनकी टीम ने लॉरेंस बिशनोई गैन्ग के एक उदघोषित अपराधी रविन्द्र उर्फ कालीया उर्फ काली पुत्र रघुनाथ वासी आजाद नगर मौहाली को गिरफ्तार करके सफलता हासिल की । उपरोक्त दोषी के खिलाफ मुकदमा न. 257 वर्ष 2014 धाराहीन 148/149/323/307/326/425/506 भा.द.स थाना चण्डीमन्दिर मे उदघोषित अपराधियो के आदेश पारित हुए थे । जिनके खिलाफ 174 A IPC की धारा के तहत मुकदमा अलग से थाना चण्डीमन्दिर मे दर्ज किया गया । इसके अलावा भी थाना चण्डीमन्दिर की टीम ने पहले भी इस गैन्ग मे दो अपराधियो को पकड चुकी है  

 जो आज दिनाक 31.08.2020 को थाना चण्डीमन्दिर मे उपरोक्त दोनो अभियोगो मे उपरोक्त अपराधी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

लावारिश नाश

सर्वसाथारण को सूचित किया जाता है कि दिनाक 31.08.2020 को एक नामपता ना मालुम व्यकित उर्म करीब 45-50 वर्ष माजरी चौंक घग्घर नदी पुल के ऊपर मृतक मिला । नाश बारे या उसक् वारसान बारे कोई पता नही चला है । मृतक की नाश को शिनाख्त के लिए 72 घन्टे के लिए जी एच सैक्टर 06 पचकुंला मे मोर्चरी रुम मे रखा गया है । जो मृतक का हुलिया इस प्रकार है :-

हुलिया मृतक व्यकित नामपता नामालूम – रगं :- सावला,  उर्म :- 45-50 साल,  काले बाल , मुछँ दाढी , जिसने नीली सफेद चैकदार टी- शर्ट व स्लेटी रगं की पैन्ट व पैरो मे चप्पल पहने हुए है ।

जिस किसी भी व्यकित को नामपता नामालूम व्यकित के बारे मे सूचना मिले तो इस पते पर सम्पर्क करे ।

प्रबंधक थाना सैक्टर 05 , पचंकुला

मोबाइल :- 8146630014, 8146630066, 0172-2569200

पुलिस कन्ट्रौल रुम पंचकुला 0172-2582100

Police Files, Chandigarh

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 31.08.2020

Action against disobeying of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 148, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Monu R/o Voll-Padha, Distt. Karnal (HR) who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours near SCO No. 2 Madhya Marg, Sector -26, Chandigarh on 29.08.2020. He disobeyed orders of the DM, UT, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Two arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Harpreet Singh R/o Village Bhankarpur, Distt. Mohali, (age 35 years) and recovered 100 capsules of RIMDOL-50 and 400 tablets of CLEVIDOL-100rs from his possession near Parade Ground towards CAT Building, Sector -17, Chandigarh on 30.08.2020. A case FIR No. 156, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Shabaz Malik R/o Room No. 1, near Ayush Hospital, Balongi, Mohali, PB, (age 24 years) and recovered  70 Injections (50 Bupernorphine 2 ML each and 20 Pheniramine Meleate 10 ML Each) from his possession near football ground, Sector -56, Chandigarh on 30.08.2020. A case FIR No. 269, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Three arrested for consuming liquor at public place

Chandigarh Police Dalip Singh, Sanjay and Kashish resident of Punjab, while he was consuming liquor at a public place at parking near Inner Market, Sector-9, Chandigarh on 30.08.2020. A case FIR No. 78, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

Assault/Quarrel

          A case FIR No. 128, U/S 341, 325, 506, 34 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Virender Kumar R/o # 75/02, Manav Enclave, GTV Nagar, Kharar, PB, who alleged that Shivam Rana, Ashraf, Ram Kumar and others quarreled/beaten with complainant near Fauji Enclave, village Maloya, Chandigarh on 27.08.2020. Complainant got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Vivek Kumar Gupta R/o # 2844, Sector-22, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No. DL4SC-8365, from near his residence. A case FIR No. 155, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

Accident

          A case FIR No. 267, U/S 279, 304-A IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Constable Pardeep of PS-39, against a girl resident of Mohali, driver of BMW car No. CH01BW-1213, who hit to unknown pedestrian near Slip road near Sector 39/40-55/56 Chowk on 29.08.2020. He was lifted to GH-16, Chandigarh, where he was died. Investigation of the case is in progress.

प्रणब दा उत्कृष्ट कोटि के विद्वान और कद्दावर स्टेट्समैन थे: प्रधान मंत्री मोदी

प्रणब मुखर्जी का जन्म पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में मिराती गाँव के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनकी पिता का नाम कामदा किंकर मुखर्जी और माता का नाम राजलक्ष्मी मुखर्जी था. उनके पिता एक स्वतंत्रता सेनानी थे. जिन्होंने ब्रिटिश शासन की खिलाफत करने पर 10 वर्षो से अधिक जेल की सजा काटी थी. उनका विवाह शुभ्रा मुखर्जी के साथ हुआ था. उनके दो बेटे और एक बेटी हैं. उन्हें पढ़ने, बागवानी करने और संगीत सुनने का शौक था.

बीमारी की वजह से देश के 13वें राष्ट्रपति रहे प्रणब मुखर्जी का सोमवार को निधन हो गया. उन्हें फेफड़ों में संक्रमण की वजह से 10 अगस्त को दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई और वे कोमा में चले गए. 

नयी दिल्ली(ब्यूरो) 

पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न से विभूषित प्रणब मुखर्जी का सोमवार को 84 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे पिछले कुछ हफ़्तों से दिल्ली में सेना के आरआर अस्पताल में इलाज करवा रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को विद्वान और कद्दावर स्टेट्समैन बताते हुए कहा कि उन्होंने देश की विकास यात्रा में अपनी अमिट छाप छोड़ी। पीएम मोदी ने ट्विटर पर अपनी और दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति से जुड़ी कुछ यादें शेयर की हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रणब मुखर्जी के साथ अपनी कुछ तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। इन्हीं में से एक तस्वीर में वे प्रणब मुखर्जी का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते हुए दिख रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, “भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन से भारत दुखी है। हमारे देश की विकास यात्रा में उन्होंने अमिट छाप छोड़ी है। वह उत्कृष्ट कोटि के विद्वान और कद्दावर स्टेट्समैन थे, जिन्हें हर राजनीतिक तबके और समाज के सभी तबकों से तारीफ मिलती थी।”

पीएम मोदी ने एक और ट्वीट में लिखा है कि राष्ट्रपति रहते हुए प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन को आम लोगों के लिए और ज्यादा पहुँच वाला बनाया। एक अन्य ट्वीट में मोदी ने 2014 में खुद को प्रणब मुखर्जी से मिले मार्गदर्शन और सहयोग को याद किया है। उन्होंने लिखा कि 2014 में दिल्ली में वह नए थे, लेकिन पहले दिन से ही उन्हें प्रणब मुखर्जी का मार्गदर्शन, समर्थन और आशीर्वाद मिला।

पीएम मोदी ने लिखा, “2014 में दिल्ली में मैं नया-नया था। पहले ही दिन से मुझे श्री प्रणब मुखर्जी का मार्गदर्शन, समर्थन और आशीर्वाद मिला। मैं हमेशा उनके साथ बिताए पलों को याद रखूँगा। उनके परिवार, मित्रों, प्रशंसकों और पूरे भारत में उनके समर्थकों के प्रति संवेदना। ॐ शांति।”

गौरतलब है कि प्रणब मुखर्जी दिमाग में खून के एक थक्के के ऑपरेशन के लिए अस्पताल गए थे, जहाँ वो जाँच के दौरान कोरोना पॉज़िटिव भी पाए गए थे। बीते 10 अगस्त को उन्होंने खुद ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी थी। अस्पताल में ही सर्जरी के दौरान वो कोमा में चले गए थे।

राजनीतिक सफर
पहली बार   राज्यसभा सांसद  1969
पहली बार   केंद्रीय मंत्री    1973
पहली बार   कैबिनेट मंत्री    1984
पहली बार   लोकसभा सांसद  2004

प्रणब दा को सम्मान
भारत रत्न        2019
पद्म विभूषण        2008
सर्वश्रेष्ठ सांसद            1997
सर्वश्रेष्ठ वित्त मंत्री        1984

राजनीति के ‘दादा’

1969 पहली बार राज्यसभा सदस्य
1973 इंदिरा गांधी सरकार में उप मंत्री
1975 दूसरी बार राज्यसभा सांसद
1981 तीसरी बार राज्यसभा सांसद
1984 इंदिरा गांधी सरकार में वित्त मंत्री
1984 सर्वे में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वित्त मंत्री
1991 योजना आयोग के उपाध्यक्ष
1993 चौथी बार राज्यसभा सांसद
1995 नरसिम्हा राव सरकार में विदेश मंत्री
1999 पांचवी बार राज्यसभा सांसद
2004 पहली बार लोकसभा सांसद
2004 यूपीए-1 सरकार में रक्षा मंत्री
2006 यूपीए-1 सरकार में विदेश मंत्री
2009 यूपीए-2 सरकार में वित्त मंत्री
2012 भारत के 13वें राष्ट्रपति बने
2017 राष्ट्रपति का कार्यकाल खत्म

सब इंस्पेक्टर के विरुद्ध एक और शिकायतकर्ता ने की शिकायत

पंचकुला- 31 अगस्त:

पंचकूला में पुलिस पर से जैसे लोगों का विश्वास उठता जा रहा है। पिछले 15 दिनों में पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह के विरुद्ध दूसरी शिकायत आला अफसरों को दी गई ।आज एक महिला सिमरनप्रीत कौर ने पुलिस महा निदेशक को सुखविंदर सिंह की शिकायत दी शिकायतकर्ता सिमरन के अनुसार सब इंस्पेक्टर आरोपी सोहन सिंह से मिला हुआ है।

सिमरन ने अपनी शिकायत में लिखा कि इसी वर्ष 21 मार्च को पुलिस उपायुक्त और मुख्यमंत्री को सोहन सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दी थी।

क्या है मामला

शिकायतकर्ता सिमरनप्रीत के अनुसार उन्होंने सोहन सिंह नामक व्यक्ति से हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट का सौदा किया था और 280 000 रुपए ब्याने के रूप में दिए लेकिन मोहन सिंह ने संबंधित फ्लैट एक अन्य व्यक्ति को बेच दिया पता चलने पर सिमरन ने पुलिस में शिकायत दी जो कि सेक्टर 20 के थाने मैं जांच के लिए पहुंची। वहां मामले की जांच कर रहे है सब इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह ने कहा कि यह मामला फौजदारी का नहीं बनता यह केवल सिविल का है जब शिकायतकर्ता ने आरोपी के बयान पढ़ने के लिए मांगे तो सुखविंदर सिंह ने कहा फाइल में लगाएं या नहीं यह उनकी अपनी मर्जी पर निर्भर करता है।

भारत विकास परिषद, चंडीगढ़ ने मंदिर में शिव स्वरूप रुद्राक्ष के पेड़ रोपे

भारत विकास परिषद एक सेवा एवं संस्कार-उन्मुख अराजनैतिक, सामाजिक-सांस्कृतिक स्वयंसेवी संस्था है। यह मानव-जीवन के सभी क्षेत्रों (संस्कृति, समाज, शिक्षा, नीति, अध्यात्म, राष्ट्रप्रेम आदि) में भारत के सर्वांगीण विकास के लिये समर्पित है। इसका लक्ष्यवाक्य है – “स्वस्थ, समर्थ, सुसंस्कृत भारत”।

  • भारत विकास परिषद् संस्कार, सेवा, संपर्क, परियोजना के द्वारा समाज की सेवा करती है।
  • संस्कार योजना के द्वारा बच्चों, युवाओं, परिवार, वरिष्ठ नागरिक के लिए विकास कार्यक्रम चलाती है। जिसमे प्रमुख है- बाल संस्कार शिविर, राष्ट्रीय संस्कृत गीत प्रतियोगिता, भारत को जानो, युवा संस्कार शिविर, परिवार संस्कार शिविर, आदि।
  • सेवा योजना के द्वारा दिव्यांगो का कल्याण, पुनर्वास, आदिवासी विकास, गाँव और शहरी – झोपड़ी विकास, सामूहिक सरल विवाह, महिलाएं और बच्चे को कानूनी सलाह देती है।

चंडीगढ़ – 31 अगस्त 2020

भारत विकास परिषद चंडीगढ़ , हिंदू पर्व महासभा और ऑर्गेनिक शेयरिंग द्वारा महामंडलेश्वर जी (जूना अखाड़ा से ) के आशीर्वाद और प्रो. डी वी राय (अध्यक्ष भारत विकास परिषद चंडीगढ़ नॉर्थ जोन )की प्रेरणा से संयुक्त रूप से चंडीगढ़ के मंदिरों में रुद्राक्ष ( भगवान शिव का साक्षात रूप) के पौधे लगा रहे है।
इस कड़ी में आज ( 31-8-20 ) को सेक्टर 23 के प्राचीन शिव मंदिर और सेक्टर 36 गोगा माडी मंदिर पंडितों द्वारा पूर्ण विधि-विधान और मंत्रोचार से रुद्राक्ष के पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद नॉर्थ जोन से श्री अजय सिंगला जी (सचिव नॉर्थ जोन ), सतीश भास्कर जी ( संपर्क सचिव नॉर्थ जोन ), सुभाष गोयल जी (अध्यक्ष नॉर्थ 2 शाखा ) , वेस्ट जोन से अशोक गोयल जी (अध्यक्ष वेस्ट जोन ), महेश गुप्ता जी ( सचिव वेस्ट जोन ), रमण शर्मा जी ( सचिव वेस्ट 1 ) के साथ राकेश दत्ता ( स्टेट ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री ) , जे के खन्ना जी (कन्वीनर सेमिनार ), हिंदू पर्व महासभा के सचिव कमलेश सुरी जी , वाई के सरना जी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष ), एल सी बजाज जी (उपाध्यक्ष ) विशेष रूप से उपस्थित रहे।

rashifal

राशिफल, 31 अगस्त 2020

Aries

31 अगस्त 2020: इस वक़्त यह समझना बहुत ज़रूरी है कि मानसिक दुश्मन आपके शरीर की बीमारी से लड़ने की क्षमता को बहुत कम कर देते हैं. इसलिए नकारात्मक विचारों को अपने दिमाग़ में जगह न बनाने दें. रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे. आज का दिन मज़े करने के लिहाज़ से बढ़िया है, इसलिए अपनी पसंदीदा चीज़ों और काम का लुत्फ़ उठाएं. अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं. काम में पेशेवर रवैया आपको सराहना दिलाएगा. आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं. विवादों की एक लम्बी कड़ी आपके रिश्तों को कमजोर कर सकती है अत: इसे हल्के में लेना ठीक नहीं होगा. आज बच्चों के साथ समय बिताकर आप कुछ सुकून भरे पल जी सकते हैं.

Taurus

31 अगस्त 2020: अपनी सेहत के बारे में ज़रूरत से ज़्यादा चिंता न करें. निश्चिंतता बीमारी की सबसे बड़ी दवा है. आपका सही रवैया ग़लत रवैये को हराने में क़ामयाब रहेगा. लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे. आपका माता-पिता की सेहत पर ध्यान न देना ख़तरनाक साबित हो सकता है और उनकी बीमारी को लम्बा खींच सकता है. राहत के लिए तत्काल डॉक्टर की सलाह लें. प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए. आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है. आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे. अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.

Gemini

31 अगस्त 2020: तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें. प्रॉपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुंचाएंगे. आपका कोई क़रीबी आज काफ़ी अजीब मूड में होगा और उसे समझना लगभग असंभव साबित होगा. आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है. दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत. जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े. रिश्तेदारों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में परेशानी पैदा कर सकता है. टी. वी. देखना टाइम पास करने का एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है परन्तु लगातार देखने से आंखों में दर्द संभव है.

Cancer

31 अगस्त 2020: सेहत से जुड़ी समस्याएं परेशानी दे सकती हैं. आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे. दिन के दूसरे हिस्से में कुछ दिलचस्प और रोमांचक काम करने के लिए बढ़िया वक़्त है. अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे. बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे. दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी. आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अकेलापन कई बार काफ़ी दिक़्क़त भरा हो सकता है, ख़ास तौर से उन दिनों में जब कि आपके पास ज़्यादा कुछ करने के लिए न हो. इससे छुटकारा पाने की कोशिश करें.

Leo

31 अगस्त 2020: आपका रूख़ा बर्ताव आपके जीवनसाथी का मूड ख़राब कर सकता है. आपको समझना चाहिए कि किसी का अनादर और गम्भीरता से न लेना रिश्ते में दरार डाल सकता है. ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोतरी इसको संतुलित कर देगी. घर में कुछ बदलाव के चलते आत्मीय जनों के साथ अनबन हो सकती है. मुहब्बत और रोमांस आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगे. कामकाज के दौरान आप पूरे दिन काफ़ी हतोत्साहित महसूस कर सकते हैं. मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा. आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ. आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है. आपको महसूस हो सकता है कि आप अपना दिन बर्बाद कर रहे हैं. इसलिए अपने दिन की योजना बेहतर तरीक़े से बनाएं.

Virgo

31 अगस्त 2020: शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त रहने के लिए धूम्रपान की आदत छोड़ दें. केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें. अपने पारिवारिक सदस्यों को तय नहीं करने दीजिए कि आज के दिन आपको क्या करना है और क्या नहीं. मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा. आपका रवैया आपके लिए मुश्किल हालात खड़े कर सकता है. हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे. आंखें दिल की बातें बयान कर देती हैं. यह दिन अपने जीवनसाथी के साथ इसी भाषा में बात करने के लिए है. स्वयंसेवी कार्य या किसी की मदद करना आपकी मानसिक शांति के लिए अच्छे टॉनिक का काम कर सकता है.  

Libra

31 अगस्त 2020: आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे. मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें. घरेलू ज़िम्मेदारियों से किसी भी क़ीमत पर पल्ला न झाड़ें. आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें. अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है. अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.

Scorpio

31 अगस्त 2020: आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा. आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है. समस्याओं को दिमाग़ से बाहर खदेड़ दें और घर व दोस्तों के बीच अपनी स्थिति सुधारने के बारे में सोचें. सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयां खड़ी कर सकता है. कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा. सुनी-सुनाई बातों पर आंखें  मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें. आपके वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख के नज़रिए से कुछ ख़ूबसूरत परिवर्तन हो सकता है. सप्ताह के आख़िर में छुट्टियों के दिन पलक झपकाते ही ग़ायब हो जाते हैं. इसलिए अब आलस्य को ख़ुद पर हावी न होने दें और बाक़ी बचे कामों को झटपट हाथ में लें.

Sagittarius

31 अगस्त 2020: स्वतः ही अपनी चिकित्सा करना घातक सिद्ध होगा. कोई भी औषधि लेने से पहले चिकित्सक की सलाह लें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं. आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है. लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें. हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो. ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएं. बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे. बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी. आपका जीवनसाथी आपको ज़्यादा ख़ास वक़्त देने वाला है. तस्वीरें जीवन का दिलचस्प पहलू होती हैं – अपनी पुरानी तस्वीरों को देखकर आप पुरानी ख़ुशनुमा यादों में एक बार फिर से खो सकते हैं.

Capricorn

31 अगस्त 2020: आपका तल्ख़ बर्ताव जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों में तनाव डाल सकता है. कोई भी ऐसा काम करने से पहले इसके परिणामों के बारे में सोच लें. अगर मुमकिन हो तो अपना मूड बदलने के लिए कहीं और जाएं. प्रॉपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुंचाएंगे. बच्चों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए थोड़ा समय अलग से निकालें. आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है. दूसरे आपसे काफ़ी ज़्यादा समय की मांग कर सकते हैं. उनसे किसी भी तरह का वादा करने से पहले यह देख लें कि आपका काम उससे प्रभावित न हो और साथ ही वे आपकी उदारता और सुहृदयता का ग़लत फ़ायदा न उठाएं. गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें. आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा. छुट्टी ज़ाया हो गयी – इस पर सोचने की बजाय बाक़ी बचे दिन को आप किस प्रकार बेहतर बना सकते हैं, इस पर विचार करें.

Aquarius

31 अगस्त 2020: सेहत से जुड़ी समस्याएं आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं. अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं. आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी. अगर आप अपनी योजनाओं को सबके सामने खोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते, तो आप अपनी परियोजना को ख़राब कर सकते हैं. आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है. आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है. सकारात्मक सोच ज़िंदगी में ग़ज़ब का जादू कर सकती है – कोई प्रेरणादायी पुस्तक पढ़ना या फ़िल्म देखना आज के दिन बढ़िया रहेगा.

Pisces

31 अगस्त 2020: आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है. लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी. यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी. दोस्त और रिश्तेदार साथ में ज़्यादा वक़्त बिताने की मांग करेंगे लेकिन यह सभी दरवाज़े बन्द करके राजसी आनन्द लेने का समय है. अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा. कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है. वैवाहिक जीवन कभी-कभी बहुत अधिक अपेक्षाओं का भार डालता है. अगर आप इन अपेक्षाओं को पूरा न करें, तो आपको परिणामों को झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए. सेहत के लिहाज़ से दौड़ लगाना आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा, क्योंकि यह मुफ़्त भी है और अच्छी एक्सरसाइज़ भी.

पंचांग, 31 अगस्त 2020

आज 31 अगस्त को भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. आज दक्षिण भारत का . प्रमुख त्योहार ओणम भी है. ओणम पर राजा बलि की पूजा की जाती है. ओणम पर नौका रेस भी की जाती है जिसमें लाखों की संख्या में लोग भाग लेते हैं. हालांकि इस बार कोरोना की वजह से ऐसा नहीं होगा. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः भाद्रपद़़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी तिथि प्रातः 08.49 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः श्रवण अपराहन् 03.04 तक, 

योगः शोभन दोपहर 01.22 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः मकर, राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.02, 

सूर्यास्तः 06.41 बजे।

नोटः आज रात्रि 03.48 से पंचक प्रारम्भ हो रहे हैं, पंचक काल में तृण, काष्ठ, धातु का संचय व भवन निर्माण और नवीन कार्य तथा यात्रा आदि कर्म वर्जित होते हैं।पंचक काल में शव दाह का भी निषेध होता है।चूंकि शव को इतनी लंबी अवधि हेतु रोकना देश काल परिस्थिति के अनुसार मुश्किल हैं, अतः योग्य वैदिक ब्रह्मण की सलाह लेकर पंच पुतलों का दाह और पंचक नक्षत्रों की शांति विधि पूर्वक करानी चाहिए। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि मृतक व्यक्ति के परिवार व संबंधियों में से ही पाॅच व्यक्तियों के अकालमृत्यु होने की आशंका बनी रहती है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।