क्रिसमस के अवसर पर यवनिका ओपन थिएटर सेक्टर 5 में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पंचकूला:

क्रिसमस के अवसर पर यवनिका ओपन थिएटर सेक्टर 5 में लिविंग ग्रेस चर्च पंचकूला की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सुधा भारद्वाज बतौर मुख्यातिथि पहुंची। उनके साथ जिला युवा कांग्रेस पंचकूला के जिलाध्यक्ष मुकेश सिरसवाल विशेष अतिथि रहे।

सुधा भारद्वाज और मुकेश सिरसवाल ने सभी लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी और कहा कि भारत अनेकता में एकता का प्रतीक है। सुधा भारद्वाज मुकेश सिरसवाल ने कहा कि आज सरकार की कुनीतियों के कारण लोग डर रहे हैं और कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है, ऐसे में प्रभु इशु मसीह के संदेश को भी समझना होगा। सुधा भारद्वाज एवं मुकेश सिरसवाल ने एक क्विंटल 5 किलो का केक काटकर क्रिसमस महोत्सव मनाया। प्रोग्राम में बच्चों ने भांगड़ा व अन्य नाच गानों पर प्रस्तुति दी गई। केरल गीत व पास्टर ग्रेस के द्वारा पवित्र बाइबल के वचनों से उपदेश दिया कि इस दिन प्रभु यीशु मसीह इस दुनिया में आए और सारी मानव जाति के लिए उद्धार का कारण हुए।

प्रोग्राम में पूर्व पार्षद प्रेम कुमार भी मौजूद थे।

हर अधिकारी, कर्मचारी को यह समझना चाहिए कि हम सब जनता की सेवा के लिए पदासीन हैं: संदीप सिंह

पंचकूला सेक्टर छह स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आज हरियाणा के स्पोर्ट्स मिनिस्टर संदीप सिंह जी का कार्यक्रम किया गया जो कि सुशासन दिवस के उपलक्ष में था

इस कार्यक्रम में भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं ने भी काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम के आरंभ में संदीप जी ने अपना स्वागत करने के लिए सभी का तहे दिल से धन्यवाद किया वह सब के समक्ष अपनी बात रखने से पहले उन्होंने सबको सुशासन दिवस की ढेरों बधाइयां दी वह याद दिलाया कि हमारे भारत रत्न यानी कि श्री अटल बिहारी वाजपेई जो कि भाजपा से पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके हैं उनका व मदन मोहन मालवीय जी का जन्मदिन भी है और इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेई जिन्होंने भारतीय जनगणना का शुरुआत की थी वह हमारे लिए वाकई में किसी रतन से कम नहीं थे और मदन मोहन मालवीय के बारे में क्या बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक व एक आदर्श पुरुष थे वह भारत के प्रथम पुरुष थे जिन्हें महामना महामना का उपाधि वह विभूषित किया गया था

संदीप सिंह पहले पंचकुला में बतौर roadies भी आ चुके हैं।

उन्होंने कहा कि माननीय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर हम सुशासन दिवस यानी के गुड गवर्नेंस डे के नाम पर मनाते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के के बारे में भी चर्चा की और कहां की है सपना अटल बिहारी वाजपेई जी का था कि वह गांव-गांव तक अच्छी सड़कें पहुंचाएं उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस को मनाने का एक मुख्य कारण यह है कि वह देश को पारदर्शी व जवाबदेई शासन प्रदान करना है।

इस कार्यक्रम में पंचकूला के डीसी मुकेश अहूजा, कमल दीप गोयल एसपी पंचकूला, दीपक शर्मा जिला अध्यक्ष पंचकूला बीजेपी, ओमप्रकाश जिला अध्यक्ष जेजेपी, कृष्ण चेयरमैन बाल कल्याण परिषद मुख्य रूप से मंत्री का स्वागत करने को उपस्थित रहे

जनता की सेवा का भाव मन में जगाना ही सुशासन- मुख्यमंत्री

– मुख्यमंत्री ने सुशासन दिवस पर अधिकारियों-कर्मचारियों से किया सीधा संवाद
– हरियाणा को खुशहाली के मार्ग पर आगे बढ़ाने के लिए सबसे साथ मिलकर चलने का आह्वान किया
– विभाग, जिला व प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की

कोरल, पंचकूला, 25 दिसंबर:

      मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राजनेताओं से लेकर अधिकारी.कर्मचारी तक हम सबकी जिम्मेदारी जनता की सेवा करना है। हम सबके मन में यह भाव जागना ही सुशासन है। सबके साथ न्याय का भाव मन में रखना और आमजन को बिना बाधा सेवाओं व योजनाओं की डिलीवरी करना ही हमारा ध्येय होना चाहिए।

  मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज सुशासन दिवस के अवसर पर गुरुग्राम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लिए नई ई-सेवाओं का शुभारंभ किया और विभाग, जिला व प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए प्रतिवर्ष पुरस्कार शुरू करने की भी घोषणा की। उन्होंने धिकारियों.कर्मचारियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनके सवालों के जवाब दिए व जिज्ञासाओं का तर्कसंगत ढंग से समाधान किया। मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी 22 जिलों के अधिकारियों से मुखातिब हो रहे थे। पंचकूला के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री संदीप सिंह व उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।

राज्य स्तरीय समारोह से प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस कार्यक्रम की शुरुआत का मकसद आमजन को मिलने वाली सेवाओं व योजनाओं के प्रति हमारी जिम्मेदारी व प्रतिबद्धता के भाव का अहसास करना है। चाहे मुख्यमंत्री हो या किसी विभाग का कोई कर्मचारी, हम सब जनता की सेवा के लिए हैं। सरकार व प्रशासन आपस में मिलकर ही अच्छा शासन दे सकते हैं और इसे अच्छा व बाधारहित बनाने के लिए संवेदनशील भाव मन में रखना जरूरी है। यह सरकार जनता के प्रति पूर्ण उत्तरदायित्व का भाव रखती है और हम जन.जन की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए समर्पित हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर कर्मचारी-अधिकारी को यह समझना चाहिए कि हमें जो वेतन मिलता है उसकी एवज में मैं क्या कर रहा हूं। जनता के हित में हमें नियमों को उदार व सरल बनाने का प्रयास करना चाहिए। सरकार द्वारा भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सरकार ने योजनाओं का विक्रेंद्रीकरण किया है। अधिकारियों, कर्मचारियों को हिपा के माध्यम से प्रशिक्षण व रिफ्रेशिंग कोर्स करवाए जाएंगे ताकि वे अपने कार्य में अधिक निपुण बन सकें व जनता के प्रति जिम्मेदारी के भाव के साथ कार्य कर सकें। मुख्यमंत्री ने 2014 के बाद जनता के हित में शुरू की गई योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

मुख्यमंत्री  ने कहा कि वर्ष 2020 को सुशासन संकल्प वर्ष के रूप में मनाया जाएगा और सुधार के विचारों को लागू किया जाएगा। आमजन से सुधार के विचार लेने के लिए वेबसाइट भी बनाई जाएगी। मेहनती, जिम्मेदार व कत्र्तव्यपरायण अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक विभाग, जिला व प्रदेश स्तर पर अच्छा काम करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए प्रतिवर्ष प्रदेश में 500 पुरस्कार दिए जाएंगे और इसे अगले वर्ष 25 दिसंबर से शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पांच नई सेवाएं शुरू की गई है, इनमें 22 जिलों की वेबसाईट, सरल पोर्टल की अतिरिक्त सेवायें, लोकायुक्त पोर्टल व लाल डोरामुक्त गांवों के डिजिटल मैप संबंधी योजनायें शामिल है।

संदीप सिंह: अतिथि खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री

जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्म दिवस पर इस प्रकार के कार्यक्रम बहुत सार्थक भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गांव-गांव सड़क पंहुचाने के लिये प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चलाई। इसके कारण हरियाणा का हर गांव पक्की सड़क से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सुशासन के माध्यम से सबका साथ सबका विकास, हरियाणा एक हरियाणवी एक की भावना को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनसेवा की प्रतिबद्धता के कारण ही आज 38 विभागों की लगभग 550 सेवाओं के डिजिटाइजेशन सेे सरकारी सेवाएं प्रदान करने में बड़ा परिवर्तन आया है।

  उन्होंने कहा कि  सुशासन की मूल भावना के अनुरूप जरूरतमंद वर्ग को घर.द्वार पर सेवाएं मिल रही हैं। सूचना प्रौद्योगिकी सुशासन की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। सुशासन के स्वप्र को साकार करने के लिए हम सबको अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। हर अधिकारी, कर्मचारी को यह समझना चाहिए कि हम सब जनता की सेवा के लिए पदासीन हैं और यदि जनता को समय पर बाधारहित सेवाएं मिलेंगी तो ही हमारा होना सार्थक है। उन्होंने कहा कि आज से पांच वर्ष पूर्व 25 दिसंबर 2014 को सुशासन दिवस के अवसर पर तहसीलों में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिये शुरू की गई ई-रजिस्ट्ररी की प्रक्रिया के बाद से लगभग 500 ईसेवायें आॅन लाईन की जा चुकी है। इनके कारण प्रदेश के लाखों ग्रामीणों को छोटे-छोटे सरकारी कामों के लिये  सरकारी अधिकारियों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे। उन्होंने कहा कि ग्रांवों में सूचना प्रोद्यौगिकी के माध्यम से ग्राम सचिवालय स्थापित किये जा रहे है।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने अतिथिगण का स्वागत करते हुए कहा कि जनसेवक के नाते आमजन को सुशासन देना हमारी जिम्मेदारी है और हमें इसे अपना कत्र्तव्य समझना चाहिए। सुशासन के लिए यह भी जरूरी है कि सभी अधिकारी.कर्मचारी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं को अच्छी प्रकार समझें और जनहित में योजनाओं के सरलीकरण पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि हम सबको आज सुशासन दिवस पर जनहित में अच्छा कार्य करने का प्रण करते हुए जिला को सेवा प्रदान करने में अव्वल बनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला में सभी योजनाओं व सेवाओं का लाभ एक ही छत के नीचे प्रदान करने के लिये सरल केंद्र व अन्त्योदय केंद्र, उपमंडल एवं तहसील स्तर पर भी स्थापित किये गये है, जिनमें हरियाणा व केंद्र सरकार की सभी प्रमुख सेवाएं प्रदान की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सरल पोर्टल पर 352742 आवेदन आये, जिनमें से 347216 का निपटान कर दिया गया है। पुलिस विभाग की 16 नई सेवाओं का भी आ शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि खुले दरबार में मिलने वाली शिकायतों की निगरानी रखने के लिये जिला प्रशासन द्वारा सीआरएस सोफ्टवेयर बनाया गया है। इसके माध्यम से मिलने वाली शिकायतों, उनके समाधान तथा संबंधित विभाग से लंबित शिकायतों की जानकारी उपलब्ध रहती है। विकास कार्यों की निगरानी के लिये विकासात्मक निगरानी प्रणाली सोफटवेयर बनाया गया है। इसमंे भी कार्यों की प्रगति, लंबित कार्य, संबंधित जानकारी उपलब्ध रहती है। जिला प्रशासन द्वारा योजना जागरूकता एप भी बनाया गया है, जिसमें संबंधित विभागों की योजनाओं की जानकारी रहती है। उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला में ग्रामीण क्षेत्र में 73 व शहरी क्षेत्र मं 65 अटल सेवा केंद्र क्रियान्वित है। उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला में राजस्व विभाग के डाटा और अधिक संरक्षित करने के लिये पंचकूला जिला के सभी तहसील व सब तहसील वेब हैलरिस पोर्टल पर सिफ्ट कर दी गई है, इससे जमाबंदी की नकल, वसीका पंजीकरण, इंतकाल दर्ज व ई गिरदावरी को अति सरल कर दिया गया है और इसकी निगरानी सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा की जा रही है।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जजपा के जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग, जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, एसडीएम पंचकूला सुशील कुमार, नगराधीश नवीन आहूजा सहित गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी व जिले के अनेकों कर्मचारी मौजूद थे।

साल का आखिरी वलयाकार सूर्य ग्रहण

सूर्य ग्रहण २०१९ (Solar Eclipse 2019): सूर्य ग्रहण से पहले अगर कुछ विशेष काम किये जाएं तो इस काल की नकारात्मक ऊर्जा और प्रभाव को खत्म किया जा सकता है.

नई दिल्ली : इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कल 26 दिसंबर, 2019 (5 पौष, शक संवत 1941) को लगने जा रहा है जो वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा अर्थात पूर्णग्रास नहीं बल्कि खंडग्रास सूर्य ग्रहण होगा. इससे पहले इस साल 6 जनवरी और 2 जुलाई को आंशिक सूर्यग्रहण लगा था. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने बताया कि भारत में सूर्योदय के बाद इस वलयाकार सूर्य ग्रहण को देश के दक्षिणी भाग में कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के हिस्सों देखा जा सकेगा, जबकि देश के अन्य हिस्सों में यह आंशिक सूर्य ग्रहण के रूप में दिखाई देगा. ग्रहण का सूतक काल 25 दिसंबर को शाम 5:31 बजे से लग जाएगा, जो सूर्य ग्रहण की समाप्ति के साथ ही खत्म होगा.

भारतीय मानक समय अनुसार, आंशिक सूर्यग्रहण सुबह 8 बजे आरंभ होगा, जबकि वलयाकार सूर्यग्रहण की अवस्था सुबह 9.06 बजे शुरू होगी. सूर्य ग्रहण की वलयाकार अवस्था दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगी, जबकि ग्रहण की आंशिक अवस्था दोपहर एक बजकर 36 मिनटर पर समाप्त होगी.

ग्रहण की वलयाकार प्रावस्था का संकीर्ण गलियारा देश के दक्षिणी हिस्से में कुछ स्थानों यथा कन्नानोर, कोयंबटूर, कोझीकोड, मदुरई, मंगलोर, ऊटी, तिरुचिरापल्ली इत्यादि से होकर गुजरेगा. भारत में वलयाकार सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का करीब 93 फीसदी हिस्सा चांद से ढका रहेगा. सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा के आ जाने से सूर्य का प्रकाश जब पृथ्वी पर नहीं पहुंच पाता है तो इस स्थिति को सूर्य ग्रहण कहते हैं.

वलयाकार पथ से देश के उत्तर एवं दक्षिण की ओर बढ़ने पर आंशिक सूर्य ग्रहण की अवधि घटती जाएगी. आंशिक ग्रहण की अधिकतम प्रावस्था के समय चंद्रमा द्वारा सूर्य का आच्छादन बंगलोर में लगभग 90 फीसदी चेन्नई में 85 फीसदी, मुंबई में 79 फीसदी, कोलकाता में 45 फीसदी, दिल्ली में 45 फीसदी, पटना में 42 फीसदी, गुवाहाटी में 33 फीसदी, पोर्ट ब्लेयर में 70 फीसदी और सिलचर में 35 फीसदी रहेगा. सूर्य का वलयाकार ग्रहण भूमध्य रेखा के निकट उत्तरी गोलार्ध में एक संकीर्ण गलियारे में दिखाई देगा. वलयाकार पथ सऊदी अरब, कतर, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, भारत, श्रीलंका के उत्तरी भाग, मलेशिया, सिंगापुर, सुमात्रा एवं बोर्निओ से होकर गुजरेगा.

अगला सूर्य ग्रहण भारत में 21 जून, 2020 को दिखाई देगा. यह एक वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा. वलयाकार अवस्था का संकीर्ण पथ उत्तरी भारत से होकर गुजरेगा. देश के शेष भाग में यह आंशिक सूर्य ग्रहण के रूप में दिखाई पड़ेगा.

सूतक काल के बारे में धार्मिक मान्‍यता

सूतक काल का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार सूर्य और चंद्रग्रहण दिखाई देने पर सूतक के कई मायने हैं. सूर्यग्रहण में सूतक का प्रभाव लगभग 12 घंटे पहले शुरू हो जाता हैं. वहीं चंद्र ग्रहण में यह अवधि 9 घंटे की हो जाती है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक ग्रहण के दौरान सूतक लगने पर नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, इसलिए इस दौरान कोई भी धार्मिक या शुभ कार्य करने से बचना चाहिए.

सूर्य ग्रहण पर करें ये काम: 

  • सूतक काल सूर्य ग्रहण से पहले लगता है. इस समय से लेकर सूर्य ग्रहण तक के समय को अशुभ प्रभाव वाला माना जाता है. इसलिए इस प्रभाव को खत्म करने के लिए पूजा पाठ करना चाहिए और वैदिक मंत्रों का पाठ करना चाहिए.
  • मान्यता है कि सूतक कल में खाना दूषित और नकारात्मक प्रभाव पैदा करने वाला बन जाता है. इसलिए सूतक काल शुरू होने से पहले खाने की चीजों में तुलसी का पत्ता डाल दें.
  • मान्यता है कि सूतक काल में जो महिलाएं गर्भवती हैं उन्हें घर के भीतर ही रहना चाहिए. इस दौरान सूर्य की किरणें हानिकारक प्रभाव पैदा करने वाली मानी जाती हैं.
  • सूतक से लेकर सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद पीने का पानी भी बदलकर दूसरा भर लें.
  • सूतक से लेकर सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद नहा लें. मान्यता है कि ग्रहण काल में शरीर भी अशुद्ध हो जाता है. इसलिए अच्छे से नहा धोकर साफ कपड़े पहन लें.
  • सूर्य ग्रहण के सूतक काल शुरू होने से पहले ही पूजाघर में पर्दा खींच दें (बंद कर दें).
  • सूतक काल शुरू होने से पहले ही गरीबों और जरूरतमंदों को दान करने के लिए इच्छानुसार आवश्यक दान सामग्री निकाल लें. सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद दान का सामान किसी गरीब को दान कर दें.

पौराणिक मान्यता
ज्योतिष के अनुसार राहु ,केतु को अनिष्टकारण ग्रह माना गया है. चंद्रग्रहण के समय राहु और केतु की छाया सूर्य और चंद्रमा पर पड़ती है. इस कारण सृष्टि इस दौरान अपवित्र और दूषित को हो जाती है.

ग्रहण के दौरान ये न करें –
– ग्रहण के दौरान भोजन नहीं करना चाहिए.
– ग्रहण के दौरान सोना भी नहीं चाहिए.
– ग्रहण को नग्न आखों से न देखें
– चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को खास ध्यान रखने की जरूरत है. क्योंकि ग्रहण के वक्त वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जो कि बच्चे और मां दोनों के लिए हानिकारक हैं.

शुभ है या अशुभ घटना?
धार्मिक मान्यता के अनुसार, यह एक अशुभ घटना है और इसकी छाया से बचने के लिए लोग ग्रहण के बाद स्नान-दान करते हैं. लेकिन अब ज्ञान-विज्ञान का प्रसार होने से चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण संबंधी भ्रांतियां कम हुई हैं. हालांकि, कई लोग आज भी मानते हैं कि इस खगोलीय घटना से स्वास्थ्य और व्यापार पर असर होता है इसलिए वे दान और पुण्य के कार्य करते हैं.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 25.12.2019

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Mohd Fiaz R/o # 290 Colony No. 4 Maloya, Rajender Kumar R/o # 185 Vill-Dhanas, Chandigarh and Jagar Ram R/o # 2928 DMC, Chandigarh while they were gambling near Stadium DMC,  Chandigarh on 24-12-2019. Total cash Rs. 4250/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 214, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Telangana, harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 178, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

MV Theft

Suleman R/o # 1119/25 Govind Pura, MM, Chandigarh reported that unknown person stole away his Mahindra Pick up No. CH01 TB 6223 from Govind Pura Parking MM, Chandigarh. A case FIR No. 219, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Sahil Dawar R/o # 1263, Sector-34C, Chandigarh reported that unknown person stole away his Honda city car No. HR70 A 0333 from in front of his residence. A case FIR No. 315, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of case is in progress

Theft

Ashish Mishra R/o # 1010/2 Sec-40B, Chandigarh reported that unknown person stole away Tyres and Alloys of his car No. CH01 BQ 8469, parked infront of his house. A case FIR No. 464, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Cheating

 Sahil Verma R/o # vill- Ispur Distt. Una reported that Unknown Person withdrawn cash Rs 12500/ from his account at SBI ATM at Maloya. A case FIR No. 211, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Ravi Kumar R/o # 2022, DMC, Chandigarh reported that Unknown Person withdrawn cash Rs 10000/ from his account at SBI ATM at DMC. A case FIR No. 212, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of case is in progress

Suresh Kumar R/o # 348, Sec-38W, Chandigarh reported that Unknown Person withdrawn cash Rs 13000/ from his account at SBI ATM DMC. A case FIR No. 213, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

राजनैतिक दबाव व पुलिस मुलाज़िमों की कमी से जूझ रहा है जालंधर: विक्रम भण्डारी

C.I.A जिला जालन्धर की मीटिंग में शहर की अलग अलग समस्याओं पर विचार किया गया।

जालंधर(पंजाब)

आज काईम इंवेस्टीगेशन जैसी (C.I.A) की मीटिंग अजे प्रताप सिंह, National Director के दिशा निर्देशो के अनुसार व संदीप धामी (state incharge) वीर विक्रम (state Chief) क्राइम सेल की अध्यक्षता में जालंधर में हुई। इस मीटिंग के दौरान विक्रम भंडारी ने जिले में सबसे गंभीर समस्या ट्रेफिक समस्या बारे में बताया। ये समस्या शहर में बहुत गंभीर, रूप धारण कर रही है। उन्होंने बताया कि इसके बार में पूलिस प्रशासन को अवगत कराया।

तो पुलिस अधिकरिओ का कहना है कि हमारे पास ट्रैफिक स्टाफ की कमी है परंतु, अगर इन्हीं ट्रेकिक, मुलाज़िमो की शहर की कुछ मुख्य सड़कों पर कुछ दिनों के लिए तैनात किया जाए और सख्ती से कानून की पालना करवाई जाए व हमारे राजनेता इसमें बाधा डाले न तो इस समस्या की जल्दी हल किया जा सकता है।

इस मौके पर संदीप धामी ने शहर में बट रहे बिमारिओ की समस्या से अवगत करवाया। उन्होंने जल्दी ही हमारी संस्था पुलिस प्रशासन के सहयोग से इस समस्या का हल करने के लिए जरूरी कदम उठाएगी।

योगेश दत्ता (District Chief Crime Cell) ने शहर में बढ़ रहे आवारा पशुओ की समस्या से अवगत करवाया। इस मौके पर योगेश शर्मा ,बिचित्र सिंह, हरीपाल,संदीप शर्मा, रोहित ठाकुर, कुलविंदर ,राहुल, हरप्रीत कुमार,अमनदीप सिंह,जसप्रीत, कारण,हरनेक सिंह के साथ सभी जिला अफसर मीटिंग में मोजूद थे।

1 जनवरी को रेफेरेंडम 2020 का होगा अंतिम संस्कार: सुनील कुमार & रजिन्दर सिंह

1 जनवरी को शिव सेना समाजवादी रेफरेंडम 2020 का जालंधर में पुतला फुक कर करेगी अंतिम संस्कार:- सुनील कुमार (बंटी) व राजिंदर सिंह

शिव सेना समाजवादी रेफरेंडम 2020 को जड़ से उखाड़ कर फेक देगी:- जरनैल सिंह व सुनील अहीर

शिव सेना समाजवादी की एक विशेष बैठक राष्ट्रीय प्रधान कमलेश भारद्वाज जी वा नेशनल चेयरमैन हनी भारद्वाज जी दिशा निर्देश अनुसार जिला प्रधान राजिंदर सिंह वा युवा जिला प्रधान सुनील अहीर की अगुवाई जिला प्रधान राजिंदर के ऑफिस में होई। जिसमे विशेष तौर पर युवा चेयरमैन पंजाब जरनैल सिंह वा युवा प्रभारी पंजाब सुनील कुमार (बंटी) , पंजाब प्रवक्ता दीपक भंडारी , युवा जिला चेयरमैन खुशवंत सिंह (विकी) विशेष तौर पर पहुंचे।

इस बैठक में युवा चेयरमैन पंजाब जरनैल सिंह , युवा प्रभारी पंजाब सुनील कुमार (बंटी) वा युवा जिला प्रधान सुनील अहीर , जिला प्रधान राजिंदर , पंजाब प्रवक्ता दीपक भंडारी ने अपने बयान में कहा कि रेफरेंडम 2020 के समर्थक अपनी आतकी गतिविधियों के लिए पूरी तरह से सक्रिय है और रेफरेंडम 2020 चंद दिन रह गए है लेकिन रेफरेंडम 2020 के समर्थक सोशल मीडिया दोयारा रेफरेंडम 2020 का प्रचार जोरो से कर रहे है लेकिन प्रशासन की तरफ से इन सोशल मीडिया पर रेफरेंडम 2020 के प्रचार पर अभी तक प्रबंधी नहीं लगाई गई जिस विरोध में शिव सेना समाजवादी 1 जनवरी दिन बुधवार को समय 1-बजे कंपनी बाघ चौक जालंधर में रेफरेंडम 2020 का पुतला फूक कर अतिम संस्कार किया जाए और शिव सेना समाजवादी रेफरेंडम 2020 को जड़ से उखाड़ कर फेंक देगी ।

इस मौके मॉफिन डोगरा , विकी , वीर सभरवाल , सनी पंडित , राहुल , सोनू , साहिल , मिंटू , बावा , दीपक आदि शिव सैनिक थे

केसीसी ने 4 करोड़ से अधिक किसानों की मदद की

अगर आपको खेती-किसानी में कोई समस्या आ रही है तो चिंता करने की जरूरत नहीं. एक फोन करके आप फसलों से जुड़ी समस्यों के समाधान के उपाय जान सकते हैं. एक्सपर्ट आपको जानकारी देंगे. सरकार का इसे शुरू करने पीछे मुख्य उद्देश्य किसानों की समस्या को दूर कर उनकी आमदनी को दोगुना करना है.

नई दिल्ली(ब्यूरो).

 अगर आपको खेती-किसानी में कोई समस्या आ रही है तो चिंता करने की जरूरत नहीं. एक फोन करके आप फसलों से जुड़ी समस्यों के समाधान के उपाय जान सकते हैं. एक्सपर्ट आपको जानकारी देंगे. सरकार का इसे शुरू करने पीछे मुख्य उद्देश्य किसानों की आमदनी को दोगुना करना है. इसका फायदा रोजना हजारों किसान उठा रहे हैं. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कैलाश चौधरी के मुताबिक अब तक इस सुविधा के जरिए देश के 454.41 लाख किसानों को उनकी समस्याओं पर उत्तर दिया गया है. हम आपको आज किसान कॉल सेंटर (KCCs) योजना के बारे में बात कर रहे हैं. इसका टोल फ्री नंबर है 1800-180-1551. इस नंबर पर कॉल करने का कोई चार्ज नहीं लगता.

ये कॉल सेंटर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के 14 स्थानों पर कार्यरत हैं. खास बात यह है कि इसमें किसानों के सवालों के जवाब उनकी स्थानीय भाषा में मिलेगा. हिंदी, मराठी, गुजराती, तेलगु, भोजपुरी, छत्तीसगढ़ी, तामिल और मलयालम सहित 22 भाषाओं में आप जानकारी ले सकते हैं.

किसान कॉल सेंटर में करीब सवा सौ कृषि विशेषज्ञ कॉल रिसीव करते हैं और समस्याओं का समाधान करते हैं. ये एक्सपर्ट बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन, कुक्कुट, मधुमक्खी पालन, रेशम उत्पादन, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर बिजनेस, जैव प्रौद्योगिकी, गृह विज्ञान में स्नातक, पीजी और डॉक्टरेट हैं.

अगर कॉल तुरंत रिसीव नहीं होती है तो किसान को बाद में किसान कॉल सेंटर से कॉल की जाती है. किसान कॉल सेंटर में रजिस्ट्रेशन करने पर किसानों को टेक्स्ट मैसेज या वाइस मैसेज भी भेजा जाता है.

मोबाइल पर जानकारी पाने के लिए रजिस्ट्रेशन- 

किसान 51969 या 7738299899 पर एक एसएमएस भेजकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन ऐसे करें-

मैसेज बॉक्स में ये टाइप करें: “किसान GOV REG < नाम > , <राज्य का नाम>, <जिला का नाम>, <ब्लॉक का नाम >” संदेश लिखने के बाद 51969 या 7738299899 पर भेज दें

इंटरनेट के जानकार किसानों के लिए वेब पंजीकरण-

वह किसान जिनके पास इंटरनेट की सुविधा हैं वो पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं अथवा वह पास के कस्टमर सर्विस सेंटर (सीएससी) में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. वेब रजिस्ट्रेशन के लिए http://mkisan.gov.in/hindi/wbreg.aspx पर क्लिक करें.

NPR जानें सारा सच

मोदी सरकार की केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग के बाद नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर को अनुमति दे दी गई है. इस पर अगले साल अप्रैल से काम शुरू हो जाएगा. इसमें देश में रहने वाले भारतीयों और गैर भारतीयों के नाम रजिस्टर में दर्ज किए जाएंगे.

National Population Register, एनपीआर को दूसरे शब्दों में जनगणना कार्य भी कह सकते हैं

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

नरेंद्र मोदी सरकार की कैबिनेट ने नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर को मंजूरी दे दी है. ये अगले साल से लागू हो जाएगा. इसमें घर-घर जाकर एक रजिस्टर तैयार किया जाएगा और दर्ज किया जाएगा कि कहां कौन रह रहा है. ये एनआरसी से एकदम अलग है.

इसमें देश में हर गांव, शहर और राज्यों में रहने वाले लोगों के नाम एक रजिस्टर में दर्ज किए जाएंगे. अगर कोई शख्स छह महीने या उससे अधिक समय से स्थानीय क्षेत्र में रह रहा है तो उसे एनपीआर में अनिवार्य तौर पर खुद को रजिस्टर्ड कराना होगा.

एनपीआर को दूसरे शब्दों में जनगणना कार्य भी कह सकते हैं. भारत सरकार ने अप्रैल 2010 से सितंबर 2010 के दौरान जनगणना 2011 के लिए घर-घर जाकर सूची तैयार करने तथा प्रत्येक घर की जनगणना के चरण में देश के सभी सामान्य निवासियों के संबंध में विशिष्ट सूचना जमा करके इस डेटाबेस को तैयार करने का कार्य शुरू किया था.

नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर में प्रत्येक नागरिकों को जानकारी रखी जाएगी. ये नागरिकता अधिनियम 1955 के प्रावधानों के तहत स्थानीय, उप-जिला, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर तैयार किया जाता है.

क्या है एनपीआर?

एनपीआर का फुल फॉर्म नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर है. जनसंख्या रजिस्टर का मतलब यह है इसमें किसी गांव या ग्रामीण इलाके या कस्बे या वार्ड या किसी वार्ड या शहरी क्षेत्र के सीमांकित इलाके में रहने वाले लोगों का विवरण शामिल होगा.’ वैसे देश में काफी भ्रम है कि पॉपुलेशन रजिस्टर (PR), नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR), नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (NRC) और नेशनल रजिस्टर ऑफ इंडियन सिटीजंस (NRIC) किस तरह संबंधित हैं. लेकिन एनपीआर और एनआरसी पूरी तरह अलग हैं. इसे जनगणना से भी जोड़कर देखा जा सकता है.

किस तरह एनपीआर लागू होगा

नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर में तीन प्रक्रिया होंगी. पहले चरण यानी अगले साल एक अप्रैल 2020 लेकर से 30 सितंबर के बीच केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी घर-घर जाकर आंकड़े जुटाएंगे. वहीं दूसरा चरण 9 फरवरी से 28 फरवरी 2021 के बीच पूरा होगा. तीसरे चरण में संशोधन की प्रक्रिया 1 मार्च से 5 मार्च के बीच होगी.

आजादी के बाद 1951 में पहली जनगणना हुई थी. 10 साल में होने वाली जनगणना अब तक 7 बार हो चुकी है. अभी 2011 में की गई जनगणना के आंकड़े उपलब्ध हैं और 2021 की जनगणना पर काम जारी है. बायोमेट्रिक डाटा में नागरिक का अंगूठे का निशान और अन्य जानकारी शामिल होगी.

क्या है उद्देश्य

नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) का उद्देश्य इस प्रकार है-
– सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत दिया जाने वाला लाभ सही व्यक्ति तक पहुंचे और व्यक्ति की पहचान की जा सके.
– नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) द्वारा देश की सुरक्षा में सुधार किया जा सके और आतंकवादी गतिविधियों को रोकने में सहायता प्राप्त हो सके.
– देश के सभी नागरिकों को एक साथ जोड़ा जा सके.

कितना खर्च होगा

इसके लिए केंद्र की ओर से 8500 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. एनपीआर अपडेट करने की प्रक्रिया अप्रैल 2020 से शुरू होगी. ये 30 सितंबर 2020 तक चलेगा. इसमें असम के अलावा पूरे देश में घर-घर गणना के लिए फील्डवर्क किया जाएगा.

क्या इसमें भारतीय और गैर भारतीय नागरिकों का विवरण होगा

हां, नेशनल रजिस्टर ऑफ इंडियन सिटीजंस में भारत और भारत के बाहर रहने वाले भारतीय नागरिकों का विवरण होगा. नियम 4 का उपनियम (3) कहता है: भारतीय नागरिकों के स्थानीय रजिस्टर की तैयारी और इसमें लोगों को शामिल करने के लिए जनसंख्या रजिस्टर में हर परिवार और व्यक्ति का जो विवरण है उसको स्थानीय रजिस्ट्रार द्वारा सत्यापित और जांच किया जाएगा.
2003 रूल के नियम 4 के उपनियम (4) में यह बहुत साफ है कि इस वेरिफिकेशन और जांच प्रक्रिया में क्या होगा: वेरिफिकेशन प्रक्रिया के तहत जिन लोगों की नागरिकता संदिग्ध होगी, उनके विवरण को स्थानीय रजिस्ट्रार आगे की जांच के लिए जनसंख्या रजिस्टर में उपयुक्त टिप्पणी के साथ देंगे. ऐसे लोगों और उनके परिवार को वेरिफिकेशन की प्रक्रिया खत्म होने के तत्काल बाद एक निर्धारित प्रो-फॉर्मा में दिया जाएगा.

आज का राशिफल

Aries

25 दिसंबर 2019: कामकाज के साथ आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है. दिनभर व्यस्तता भी रहेगी. बिजनेस के कुछ मामले आप समझदारी से निपटा सकते हैं. बहुत हद तक आप सफल रहेंगे. ऑफिस में थोड़ी शांति रहेगी. यात्रा का कोई कार्यक्रम भी बना सकते हैं. परेशानियों से निपटने की प्लानिंग बनेगी.

Taurus

25 दिसंबर 2019: पुरानी टेंशन खत्म हो जाएगी. खुद पर ध्यान देंगे. नए कपड़े खरीद सकते हैं. आपकी सक्रियता का स्तर बढ़ सकता है. समाज व परिवार दोनों क्षेत्रों के कामकाज पूरे हो सकते हैं. दिमाग में कई तरह के आइडिया भी आ सकते हैं. इनकम और खर्चो के मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. सफलता के लिए धैर्य जरूरी है. दोस्तों से मदद मिलती रहेगी.

Gemini

25 दिसंबर 2019: धन लाभ हो सकता है. ऐसे काम से फायदा होगा जो लंबे समय तक चलेगा. कई तरह के रोचक विचार और योजनाएं आज बन सकती हैं. अविवाहित लोगों का विवाह भी तय हो सकता है. आप बुद्धि से अपने काम पूरे करवा सकते हैं. आज आप खुद को साबित करके दिखा देंगे. दोस्तों और परिवार से सहयोग मिलने के योग हैं. कोई अच्छी खबर भी आज आपको मिल सकती है. आप खुश हो जाएंगे. बेरोजगार लोगों के लिए दिन अच्छा कहा जा सकता है.

Cancer

25 दिसंबर 2019: अचानक धन लाभ हो सकता है. रुका हुआ पैसा मिलने के योग हैं. पैसों के मामले सुलझ सकते हैं. दोस्त आपको समस्याओं से बाहर निकलने में मदद करेंगे. कामकाज से संबंधित अच्छे और व्यावहारिक आइडिया आपके दिमाग में आएंगे. किसी भी अनबन को जल्दी ही सुलझाने की कोशिश करें. व्यवहारकुशलताऔर सहनशक्ति से काम लेंगे तो ज्यादातर मामले खुद ही सुलझ जाएंगे.

Leo

25 दिसंबर 2019: आर्थिक स्थिति में कुछ बड़े बदलाव होने के योग हैं. जिनसे आप खुश भी रहेंगे. आपकी महत्वाकांक्षा बढ़ी हुई रहेगी. अपनी अपेक्षाओं को संतुलित रखना होगा. आपको बिजनेस या कार्यक्षेत्र से जुड़ी यात्राएं करनी पड़ेंगी. अधिकारी आपसे खुश रहेंगे. ऑफिस में तनावपूर्ण स्थिति खत्म हो सकती है. मेहनत औरसमझदारी के साथ आप कुछ ऐसे काम निपटा सकते हैं जो जोखिम भरे हैं. कोई बड़ी टेंशन भी खत्म हो सकती है.

Virgo

25 दिसंबर 2019: ऑफिस या बिजनेस में नई पहल करने का समय है. अपने कामकाज में नया प्रयोग करने में आप सफल हो सकते हैं. दिन आपके लिए ठीक है. आज आप जो भी सोचेंगे, उसमें सफलता मिल सकती है. अधिकारी आपकी तारीफ करेंगे. जीवनसाथी के साथ समय बीतेगा. साझेदार से फायदा भी होगा. रोजमर्रा के कामों से फायदा हो सकता है. प्रॉपर्टी के काम भी पूरे हो सकते हैं. पुराने काम समय से पूरे हो जाएंगे. पारिवारिक समस्याओं के समाधान का मौका मिल सकता है.

Libra

25 दिसंबर 2019: सोचे हुए पुराने काम शुरू करें. फायदा हो सकता है. आज आप अच्छा महसूस करेंगे. सामूहिक और सामाजिक काम के लिए दिन अच्छा है. परिवार के ज्यादातर काम आपको निपटाने पड़ सकते हैं. दोस्तों के साथ समय बिताएंगे. किसी तरह के निवेश की योजना भी बना सकते हैं. धन लाभ हो सकता है. उधारदिया गया पैसा आपको मिल सकता है. ऑफिस और बिजनेस में आपके लिए गए फैसले बड़ा फायदा देने वाले होंगे.

Scorpio

25 दिसंबर 2019: आपके लिए दिन खास रहेगा. कुछ ऐसी बातें या चीजें सामने आ सकती हैं, जो आपको आने वाले दिनों में बड़ा फायदा देंगी. किसी कठिन मामले को सुलझाने के लिए अच्छा दिन है. अपनी समझदारी का इस्तेमाल करें. कार्यक्षेत्र में जान-पहचान के लोग मददगार रहेंगे. नया सौदा आपके लिए फायदेमंद हो सकताहै. दिन शुभ रहेगा. कोई बीमारी भी ठीक हो जाएगी. किस्मत का साथ और रुका हुआ पैसा मिलने सकता है.

Sagittarius

25 दिसंबर 2019: नौकरी, करियर और पैसों के लिहाज से दिन अच्छा है. नई नौकरी या प्रमोशन की कोशिश में है, तो आपकी कोशिशें पूरी हो सकती हैं. आपकी उत्सुकता भी चरम पर हो सकती है. आज आप नए लोगों से संपर्क कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में बहुत से लोग आपसे सहमत भी हो सकते हैं. बहुत से लोग आपकी मदद करनेके लिए तैयार रहेंगे.

Capricorn

25 दिसंबर 2019: कोई महत्वपूर्ण काम भी कर सकते हैं. जो आपको बड़ा फायदा देने वाला रहेगा. पूरी मेहनत करने पर मजा आएगा. किसी पुराने काम को निपटाने के बाद आपको फायदा मिलेगा. नया काम शुरू करने के बजाए, पुराना काम समेटने पर ज्यादा ध्यान दें. जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए दिन अच्छा रहेगा. दूसरोंसे आगे निकलने की इच्छा आज तेज हो सकती है.

Aquarius

25 दिसंबर 2019: आज आप मजबूती और धैर्य से काम लेंगे. दिनभर पैसों के बारे में ही सोचते रहेंगे. भूमि और प्रॉपर्टी के कामों से भी धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. कोई नया काम करने की सोच रहे हैं तो आपके सामने कुछ और काम आ सकते हैं. रोजमर्रा के कामकाज ज्यादा ही रहेंगे. थोड़े समय में सब ठीक हो जाएगा. धैर्यरखें. ऑफिस में अपनी प्रगति के बारे में विचार करेंगे. आगे बढ़ने के लिए आपको कुछ नया सीखना होगा. सेहत संबंधी मामलों में आपकी चिंता कम हो जाएगी.

Pisces

25 दिसंबर 2019: आज आप जो भी काम करेंगे उससे आपको कुछ न कुछ फायदा तो होगा ही. कामकाज से आपको पैसा मिलेगा. मन में पैसों को लेकर कई तरह के विचार आ सकते हैं. इन पर तुरंत कोई कदम भी उठा सकते हैं. आप कागजी काम निपटाने पर भी ध्यान दें. कुछ कागज आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं या हो सकतेहैं. घूमने फिरने के लिए भी समय अच्छा रहेगा.