Prostitutes better than govt officials, says BJP MLA Surendra Singh

 

A Bharatiya Janata Party (BJP) MLA Surendra Singh has once again stoked a controversy by comparing government officials with prostitutes. Addressing a chetavni diwas (warning day)’ meeting in Ballia district on Tuesday, Singh said, “Prostitutes are better than officials. They take money and dance all night. But these officers despite taking money from the public don’t do work.”

He further urged his supporters to beat government officials if they demand a bribe. “If he does not agree to do his work, teach him a lesson by punching him and if he still does not agree, thrash him with shoes,” he said.

However, this is not the first time the BJP MLA has courted controversy with his remarks. Singh had earlier called West Bengal Chief Minister Surpanakha’ and compared opposition Congress to ‘Ravana’. “Mamata Banerjee is playing the role of Surpanakha. People are being killed and even though she is the chief minister, she is doing nothing,” Surendra Singh said. In the past too, Surender Singh had invited controversy by defending Unnao rape accused BJP MLA Kuldeep Singh Sengar and also when he claimed that India will become a Hindu Rashtra by 2022.

After the recent Kairana Lok Sabha and Noorpur assembly bypolls, he had blamed the ministers in the Yogi Adityanath government for the party’s humiliating defeat at both places. He said if certain ministers were not removed from the state cabinet, the ruling party’s downfall in UP was certain. Singh had said if the grievances of the poor people are not heard at police stations, tehsil offices and block offices, they will not vote for the BJP.

Ramdev’s Patanjali To Shift Food Park From UP, Blames Yogi Adityanath

 

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath has spoken to yoga guru Baba Ramdev after Patanjali Ayurved Ltd announced that it is shifting the proposed Patanjali Food and Herbal Park from Greater Noida citing non-cooperation and a “disappointing attitude” of the BJP-ruled government in Uttar Pradesh. According to reports, the Chief Minister has assured Ramdev that he will personally look into the matter and promised that decisions will be taken at quick pace.

The Haridwar-based Patanjali Ayurved had on Tuesday announced to pull out its proposed Rs 6,000-crore mega food processing project in Greater Noida and blamed the state government for taking this decision. “The mega food park was coming up to make lives of farmers better. We had also asked for permission from the central government. There are paper work for which we requested state government. But due to their disappointing attitude, it couldn’t be done,” Acharya Balkrishna, MD, Patanjali Ayurved Ltd, told news agency ANI.

However, the government said that the project has not been cancelled yet and that Patanjali is yet to comply with the conditions required to get final approval. Food Processing Secretary JP Meena said that the company was earlier given four months to comply with certain rules required for setting up the plant and has been granted a month’s extension to meet the conditions.

“Patanjali was given four months time to meet the conditions required to get the final approval. There are four to five conditions, including land and bank loans, which any party that wants to set up mega food park has to fulfil,” the official told PTI on Tuesday. “We have given one month extension to Patanjali… they have to meet the condition. In case Patanjali does not meet the condition, we have no choice but to cancel. We have done it earlier in many projects.”

In a tweet on Tuesday evening, Patanjali MD Acharya Balkrishna said that the indifferent attitude of the state to be blamed for this decision. “Came to know about quashing of Mega Food Park, approved by the Centre, in Greater Noida. The pledge to bring prosperity to the lives of farmers in the land of Sri Ram and Krishna remained incomplete because of the indifference of the state government.”

The mega food processing project was slated to come along the Yamuna Expressway that runs between Noida and Agra. Former UP chief minister Akhilesh Yadav had in 2016 laid the foundation of food park. It was to be constructed in 455 acres. According to Patanjali, one the food park when become soperational, can produce goods worth Rs 25,000 crore annually and create over 10,000 direct jobs.

जीरकपुर से आज़ाद पार्षद बहुगुणा एक बार फिर नामजद

 

ज़िरकपुर वार्ड नंबर 5 गोविंद विहारमें एक बच्चे को एक व्यक्ति ने बुरी तरह से पीट दिया क्योंकि वह पार्षद के घर के सामने बने पार्क में अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। बच्चे की पिटाई करने वाला व्यक्ति वार्ड नंबर 5 का पार्षद व विधायक एन के शर्मा का नजदीकी बताया जा रहा है। पिटाई से मासूम बच्चे अभी भी सदमे में है व कल शाम से अपने घर मे सहमा सा बैठा है । बच्चे के पिता ने बताया कि पिटाई से उनके बेटे के पूरे मुह पर सूजन है और दर्द हो रहा है। बच्चे के पिता गगन वर्मा वासी मकान नंबर 190 गोविंद विहार ने वार्ड के पार्षद हनुमंत बहुगुणा पर बच्चे के साथ मारपीट करने व जान से मरने की धमकी देने के आरोप में पुलिस को शिकायत दी थी, मामले की गंभीरता को देखते हुए चोंकि इंचार्ज बलटाना ने बिना देरी करते हुए वार्ड पार्षद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पीड़ित बच्चे चिराग वर्मा 13 ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ घर के सामने वाली पार्क में खेल रहा था। उनके साइकल पार्क के बाहर बहुगुणा अंकल के घर के सामने खड़े किए थे अंकल ने आवाज लगाई की यह साइकल किसके है तो मैंने आकर अपना साइकल हटाना चाहा तो उन्होंने मुझे गली देते हुए थप्पड़ मारा और कहा तुझे पता नहीं है यहाँ मेरी गाड़ी खड़ी होती है और उसका गला पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। चिराग वर्मा ने बताया कि पिटाई के कारण उसका गाल, गला और शरीर भी दर्द कर रहा है।

चिराग वर्मा के पिता गगनदीप ने बताया कि उनके पड़ोसी हनुमंत बहुगुणा उन्ही के द्वारा चुना हुआ पार्षद है , उसने बेटे चिराग वर्मा के साथ मारपीट की है और गली गलोच की। उन्होंने दीपक ने उनके बेटे को जान से मारने की कोशिश की है और उन्हें उससे खतरा है।उन्होंने बताया कि इस बारे उन्होंने बीती रात बलटाना पुलिस चोंकि में शिकायत दी गई थी जिस पर आज केस दर्ज कर लिया गया है।

इस सारे मामले में हनुमंत बहुगुणा के पड़ोसी संजीव सूद ने कहा कि उनके पड़ोस में एक बच्चे के साथ पार्क में खेलने पर मारपीट का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि पार्कों में बच्चो के खेलने पर उनके साथ मारपीट के मामले में पुलिस को तुरंत कार्रवाई की है जो प्रशंशनीय है क्योंकि इससे पहले भी लोगों द्वारा चुना हुआ पार्षद कई और लोगो से मारपीट कर चुका है । उन्होंने सवाल कियाकि बच्चे अगर पार्क में नहीं खेलेंगे तो और कहा खेलेंगे और पार्षद अपनी गाड़ी अपने घर पर क्यों नहीं खड़ा करता?

वहीं इस मामले में पुलिस जांच अधिकारी ए एस आई नाथी राम ने बताया कि उक्त मामले में बच्चे का मेडिकल भी करवाया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामलें की गंभीरता को देखते हुए पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है वहीं जब आरोपी हनुमंत बहुगुणा से बात की गई तो उन्होंने वही घिसा पीटा जवाब दिया कि मामला राजनीती से प्रेरित है।

बताते चलें फरवरी मॉस में भी बहुगुणा और इनके मित्रों ने एक ग्वाले की पिटाई  की थी मामला अभी विचाराधीन है,बहुगुणा जो कि वार्ड-5 से बतौर आजाद पार्षद हनुमंत बहुगुणा के साथ ये पहला मामला नहीं हैं। इससे पहले भी अनेकों मामले सामने आते रहे हैं, जिस कारण ये सुर्खियों में रहते हैं। बीते वर्ष हनुमंत बहुगुणा बलटाना पुलिस चौकी के तत्कालीन इंचार्ज नरपिंदरपाल सिंह को उनकी ड्यूटी के दौरान बाधा डालने के मामले में संलिप्त हो चुके हैं, जिसकी अभी जांच पेंडिंग है। वहीं, अब एक गरीब व्यक्ति की पिटाई करने के मामले को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।

PC grilled by ED for 6 hours


 

Former union minister P Chidambaram was on Tuesday questioned in the Aircel-Maxis case for the first time by the Enforcement Directorate (ED), a department which was under him during his tenure in the finance ministry.

The senior Congress leader, who was considered one of the most powerful ministers in the previous UPA government, was questioned for over six hours.

The agency recorded his statement under the PMLA (Prevention of Money Laundering Act) with some specific queries on the circumstances and procedures adopted by the now-defunct Foreign Investment Promotion Board (FIPB) while giving approval to the Aircel-Maxis deal during his tenure. The ED has already questioned Karti, Chidambaram’s son, twice.

Soon after leaving the ED office, Chidambaram tweeted to say that all the answers he gave were already recorded in government documents. He also said that there is no FIR, yet a probe had been initiated.

“More than half the time taken up by typing the answers without errors, reading the statement and signing it!” he said in his tweet.

Chidambaram arrived at the agency’s headquarters annexe office here at 10:58am accompanied by a lawyer even as a strong contingent of police and CRPF personnel set up a security cordon at the office. He was allowed by the agency to go out for lunch at 1:30pm after over two hours of questioning, officials said. The next round of questioning began at 3:30pm and ended at 7pm.

It is expected that the agency may call him again.

The ED had issued a fresh summons to him on Monday to appear before the investigating officer of the case.

Chidambaram, also a former home minister, had last week approached the court of special judge OP Saini seeking relief from arrest by the ED. The same court on Tuesday directed the ED not to take any coercive action or arrest him till July 10 in connection with the case.

The ED had first asked him to appear before it on May 30 and on the same day, Chidambaram knocked at the court’s door.

The court, in its order on May 30, had noted that Chidambaram has undertaken to comply with the summons issued by the ED, while saying he apprehended his arrest by the agency.

The Aircel-Maxis cases pertains to grant of Foreign Investment Promotion Board clearance to firm M/S Global Communication Holding Services Ltd in 2006 for investment in Aircel.

ज़मींदारों की हड़ताल ग़रीबों का नुक्सान

शफ्फाफ सफ़ेद कुर्ते, पायजामे जिन्हें पंजाबी में तम्बी बुलाते हैं, पहन कर कलफ लगी पगड़ियों वाले किसान हड़ताल पर हैं. सूती सफ़ेद कपडे जिन पर मक्खी के बैठने का भी दाग नहीं है वह किसान हड़ताल पर है. ग़रीब ग्वालों का दूध सड़कों पर बिखेरा जा रहा है, छीन कर, सब्ज़ी वालों की सब्जियां ठेलों से उठा कर आने जाने वाली बड़ी गाड़ियों के पहियों तले रौंदा जा रहा है. सब्जियां भी इस बुरी तरह से  फैंकी जा रहीं हैं कि कोई जानवर भी उन्हें खाने की जुर्रत न करे, ज़रुरत भले ही कितनी हो.

एक गाँव में मुश्किल से दो या तीन किसान परिवार ही सब्ज़ी उगाते हैं. यह एकड़ या दो एकड़ जमीन पर भरे पूरे परिवार वाले छोटे किसान होते हैं जिनकी प्रतिदिन की पैदावार एक ठेले के बराबर होती है.यह परिवार कमरतोड़ मेहनत कर दो तीन महीनों ही में सारे साल की कमाई करने का जुगत भिड़ाते हैं. यह लोग लम्बी देरी की फसलों में हाथ नहीं डाल सकते. पंजाबी की कहावत “रोजाना खूह पट्टना ते पानी पीना” इन पर मुफीद बैठती है. यह आन्दोलन सिर्फ अमीर ज़मींदारों का मौज मस्ती का सामान है.

यही आन्दोलन करना है तो चावल या गेंहू की कटाई के समय करो.  नहीं, उस समय नहीं, क्योंकि आप बड़े किसान हैं और उस समय आपकी छमाही कमाई का समय है तब आप यह हिम्मत नहीं दिखाएँगे अब जब दो तीन महीने छोटे किसानों की कमाई का समय था तो आपने आन्दोलन की भेंट चढ़ा दिए. इस ग़रीब विरोधी आन्दोलन का विरोध किया जाना चाहिए इन्हें कहा जाए कि आन्दोलन छ: महीने चलाओ और कोई भी किसान अपने खेतों से कोई भी दाना मंडी में नहीं ले कर जाएगा. चावल या गेहूं पैदावार अनुसार मंडी का मुंह नहीं देखेगा अगली फसल की बिजाई पर देखा जाएगा. यकीन मानिए ऐसा कभी भी नहीं होगा क्योंकि इन ज़मींदारों के अपने अपने हित सामने आ जाते हैं इनकी कोठियां दानों और नोटों से भर जातीं हैं यह लम्बी डकार मार कर फिर साठी के दिनों में आ जमेंगे ग़रीब किसानों के मुंह से निवाला छीनने.

मुफ्त की बिजली पानी, 100 किस्मों की सब्सिडियां डकार, धरती पानी हवा को दूषित कर गरीबों को भूखा मारने इनकी फौज निकल पड़ी है. अपने तो खातों में सीधे सीधे पैसा डलवा लेते हैं पर जो रोज़ कमाने वाला है उसे बेघर करने की सोचते हैं, इनके कर्जे तो सरकार भी माफ़ कर देती है पर आत्महत्या गरीब किसान ही करता है.

यकीं मानिए जीरी लगाने की आखिरी तारीख 20 जून है यह आन्दोलन किसी भी बहाने से 10 तारीख से आगे नहीं बढेगा, उससे पाहिले ही समाप्त कर दिया जाएगा यह कह कर कि आन्दोलन में भितरघात हो गयी है या फिर कोई नया पर लचर बहन ले कर इसे टाल दिया जाएगा.

 

हड़ताल करनी है तो  लीडरान के घरों को घेरो, दूध उनके घरों में उन्ढेलो, सब्जियां उनके घरों में बिखेरो, पाहिले ही से मरने की राह पड़े दिहाड़ीदार मजदूर किसानों और ग्वालों के परिवारों उनके बच्चों के मुंह से निवाला न छीनों. “मरियां नूं होर न मारो”

Shashi Tharoor Summoned on July 7

 

Hours after a Delhi court summoned Congress leader Shashi Tharoor on July 7 as an accused in the case regarding Sunanda Pushkar’s death, the Lok Sabha MP on Tuesday said truth would prevail and he would contest the charges vigorously. Calling the chargesheet preposterous, Tharoor reiterated that it was the product of a malicious and vindictive campaign against him.

The Delhi Police has charged Tharoor with abetting the suicide of his wife Sunanda Pushkar, who was found dead in a Delhi hotel in January 2014.

“I would like to reiterate my position that I find the charges preposterous and baseless, the product of a malicious and vindictive campaign against myself. I will continue to vigorously contest these charges and maintain my steadfast conviction that ultimately the truth will prevail through the judicial system that we are privileged to have in our country,” the Lok Sabha MP from Thiruvananthapuram said in a statement.

On Tuesday, Additional Chief Metropolitan Magistrate Samar Vishal took cognisance of the offences of alleged abetment of suicide and committing cruelty that have been levelled against Tharoor.

Tharoor said that since the matter was under judicial consideration he would not comment on it, and requested the media to respect his own and his family’s privacy. The Congress leader also maintained that he had cooperated with investigation officials throughout, and said the legal process should be followed in all aspects of the case.

Earlier in the day, Tharoor’s counsel Vikas Pahwa told ANI that he would take recourse to all legal remedies available to prove the MP’s innocence.

“Since the Magistrate summoned Shashi Tharoor for July 7, we shall be asking for a copy of the charge sheet, after going through it, we’ll decide our further course of action. He will take all legal remedies available to him in law,” Pahwa said.

“Since no offences are made out and the prosecution case is absurd & preposterous and is contrary to various judgments of SC, we shall take appropriate steps to deal with the charge sheet,” he added.

बीजेपी की हालत तो देखो हमें गिरफतार करने के इंतजाम तक नही, ऐसी सरकार को उखाड़ फैंके:-अभय चौटाला

 

इनेलो-बसपा जेल भरो आंदोलन में अभय चौटाला व प्रकाश भारती समेत हजारों ने दी गिरफतारी भाजपा-कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, जिला भर से हजारों की संख्या में पहुंचे गठबंधन के कार्यकर्ता, कई लोगों ने थापा इनेलो-बसपा का दामन

 

पंचकूला, 5 जून:

“एस.वाई.एल पानी को लेकर गिरफतारी देने वालों का नाम इतिहास में दर्ज होगा, क्योंकि जेल भरो आंदोलन में पुलिस के पास गिरफतार कर जेल भेजने के इंतजाम तो है नही और इनेलो का जेल भरो आंदोलन इतना सफल चल रहा है कि आने वाले वक्त में एस.वाई.एल का पानी हरियाणा को मिलेगा और इस संघर्ष में गिरफतारी देने वालों का नाम इतिहास में दर्ज होगा, जिसे बाद में देखा जाएगा।” यह बात इनेलो नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने सैक्टर-20 स्थित अनाजमंडी में जिला भर से आए हजारों कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं।

अभय चौटाला ने कहा कि 10 नवंबर-2016 सविधानिक पीठ ने फैसला सुनाया था कि हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिले, लेकिन 50 वर्ष बीतने के बाद आज तक एसवाईएल का पानी नही मिला। उन्होंने कहा कि आज सरकार हर क्षेत्र में फेल साबित हो रही है। कांग्रेस ने युवाओं को धोखे में रखा और करीब 53 हजार कच्चे कर्मचारियों को साढ़े 3 वर्ष में सरकार ने नौकरी से निकालकर युवाओं से कुठाराघात किया है। आज युवाओं को नौकरी नही मिल रही है, जिसके चलते युवा परेशान है और युवाओं को भाजपा ने जो बेरोजगारी भत्ता देने की बात कहीं थी, आज तक नही दे पा रही है। इनेलो सरकार बनने पर 15 हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

अभय चौटाला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने ऐसे झुठे वायदे किए, जो आज जनता को पुरा करके नही दे पाई है, जिसके चलते सरकार के प्रति प्रदेश् की जनता में भारी नाराजगी है। भाजपा ने कहा था कि हर वर्ष युवाओं को 2 करोड़ नौकरियां दी जाएगी, वो नही दी और सरकार किसानों को फसल बीमा के नाम पर लूट रही है। सरकार को चाहिए की वो किसानों के हित के लिए बेहतर योजनाएं बनाए। अंत में चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार के पास हमें गिरफतार करके जेल में रखने के इंतजाम नही है और हम एसवाईएल पानी के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तैयार है और पुलिस हमारे कार्यकत्र्ताओं को गिरफतार कर सकती है। जिसके बाद डीएसपी और प्रशासनिक अधिकारी इनेलो-बसपा के मंच पर पहुंचे और फिर हजारों कार्यकत्र्ताओं को गिरफतार करने की पुष्टि करते हुए शैड को ही अस्थाई जेल बनाकर उसी वक्त कार्यकत्र्ताओं को छोड़ दिया।

आयोजित मीटिंग में बसपा के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती ने कहा कि आज प्रदेश में अपराध बढ़ता जा रहा है और सरकार की गलत नीतियों के चलते हर वर्ग परेशान और हताश है। भारती ने कहा कि इनेलो-बसपा के गठबंधन की सरकार बनेगी और फिर कांग्रेस और भाजपा के काले कारनामों को उजागर किया जाएगा और गठबंधन की प्रदेश को बेहतर सरकार देगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हालात सही नही है और सरकार की कोई भी नीति सही मायनों में जनहित के लिए नही है। प्रकाश भारती ने कहा कि इनेलो-बसपा का जेल भरो आंदोलन किसानों के हित की लड़ाई लड़ रहा है, जिसमें दोनों पार्टियों के कार्यकत्र्ताओं की कड़ी मेहनत के चलते जेल भरो आंदोलन सफल हो रहे है।

कई शीर्ष नेताओं किया संबोधित—

इनेलो-बसपा पार्टी के इनेलो वरिष्ठ नेता रामपाल माजरा, बसपा प्रदेश प्रभारी नरेश सारन, इनेलो पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, इनेलो व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष कुलभुषण गोयल, बसपा प्रदेशा महासचिव रामेश्वरदास, बसपा जिलाध्यक्ष रोशनलाल कोच्चर, इनेलो प्रवक्ता एवं शहरी प्रधान एस.पी अरोड़ा, महिला विंग जिला प्रधान सीमा चौधरी, बसपा नेता ओमप्रकाश, युवा इनेलो जिलाध्यक्ष सोनू हरयौली, बसपा जिला प्रभारी निरंजन नागरा इत्यादि ने संबोधित किया।

इस मौके पर कालका, पिंजौर, दून-रायतन, पंचकूला शहर, बरवाला, मोरनी, रायपुररानी सहित जिला के कोने-कोने से भारी संख्या में इनेलो-बसपा कार्यकत्र्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

फोटो- पंचकूला सैक्टर-20 स्थित अनाजमंडी में इनेलो-बसपा का जेल भरो आंदोलन, जिसमें पुलिस गिरफतारी की कार्रवाही करते हुए और इनेलो-बसपा नेताओं का पंचकूला पहुंचने पर फूलों का हार डालकर स्वागत करते हुए।

मक्कड़ परिवार इनैलो में शामिल

भजनलाल परिवार के काफी करीबी रहे व हांसी से तीन बार विधायक रहे स्व श्री अमीरचंद मक्कड का परिवार आज इनैलो मैं शामिल हुआ ।
mission 2019

गृह मंत्रालय कि रोहिंग्याओं को लेकर अलर्ट जारी

गृह मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों से मयन्मार से आए रोहिंग्याओं समेत गैर कानूनी ढंग से राज्य में प्रवेश करने वालों के खिलाफ कदम उठाने को कहा है। जम्मू-कश्मीर के चीफ सेक्रेटरी समेत अन्य राज्यों को लिखे गए पत्र में गृह मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी ने कहा कि इस मामले की समीक्षा करें और इसे रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहें। उन्होंने कहा कि इस बारे में जल्द रिपोर्ट पेश की जाए।
जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा संख्या
गृह मंत्रालय रोहिंग्याओं को लेकर काफी चिंतित है, इसके अलावा ऐसे लोग भी चिंता का कारण हैं, जो गैर कानूनी ढंग से देश में रह रहे हैं। इनमें जम्मू-कश्मीर में रह रहे लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। अपने पत्र में गृह मंत्रालय ने कहा है कि गैर कानूनी ढंग से देश में रह रहे लोग देश की सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती हो सकते हैं।’ पत्र में कहा गया है कि इन लोगों के देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की खबर भी कई बार मिल चुकी है।
गृह मंत्रालय ने दिए ये निर्देश
* गृह मंत्रालय ने राज्यों को जो निर्देश दिए हैं, उनमें कहा कि शरणार्थियों को चिन्हित जगहों पर रखा जाए।
राज्य की पुलिस और सुरक्षा एजेंसी इनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे।
* गृह मंत्रालय ने निर्देश दिया कि इन रोहिंग्या मुस्लिम शरणार्थियों की पहचान होनी चाहिए। उसका नाम, जन्म की तारीख, जन्म स्थान, माता-पिता का नाम, किस देश से हैं सबकी जानकारी एकत्र होनी चाहिए।
* गृह मंत्रालय ने यह भी कहा कि गैर कानूनी रूप से देश में घुसे शरणार्थी की बायोमैट्रिक पहचान लेनी चाहिए, जिससे ये लोग आगे अपनी पहचान न बदल सकें।
* गृह मंत्रालय के निर्देश के मुताबिक इन लोगों से ली गई जानकारी को विदेश मंत्रालय के जरिए म्यांमार सरकार के साथ साझा किया जाए, जिससे इनकी नागरिकता का सही पता चल सके. ताकि बाद में इन्हें उनके देश वापस भेजने में दिक्कत न हो।

डिप्टी से मिलने सी एम् दिल्ली पंहुचे

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिलने दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचे। केशव प्रसाद मौर्य को बीती 25 मई को मस्तिष्क में घाव के चलते एम्स में भर्ती कराया गया था और हाल ही में उनकी न्यूरो सर्जरी हुई है। सियासी गलियारों में चर्चा थी कि डिप्टी सीएम के अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद सीएम योगी उनसे मिलने नहीं आए। सोमवार को सीएम योगी ने एम्स पहुंचकर केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना।

कैराना लोकसभा उपचुनाव में हार के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे योगी आदित्यनाथ शाम को 4 बजे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि यूपी में एक लोकसभा और एक विधानसीट सीट पर हुए उपचुनाव में मिली हार और 2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर अमित शाह और सीएम योगी के बीच चर्चा हो सकती है। गौरतलब है कि कैराना और नूरपुर में मिली हार के बाद भाजपा के कई विधायक सीएम योगी को लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं।

रविवार को यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कैराना और नूरपुर में मिली हार के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘भाजपा ने 2017 का यूपी विधानसभा चुनाव केशव प्रसाद मौर्य का चेहरा सामने रखकर लड़ा था और चुनाव जीतने के बाद योगी आदित्यनाथ को सीएम बना दिया। यूपी के पिछड़े वर्ग ने इस उम्मीद के साथ भाजपा को वोट दिया कि मौर्य सीएम बनेंगे। पिछड़े वर्ग की नाराजगी के चलते ही भाजपा को उपचुनावों में लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है।’