राम भक्ति पर सिर्फ भाजपा का कॉपीराइट नहीं : पवन बंसल

2008 में कांग्रेस सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल कर रामसेतु को भी काल्पनिक करार देते हुए कहा, “वहां कोई पुल नहीं है। ये स्ट्रक्चर किसी इंसान ने नहीं बनाया। यह किसी सुपर पावर से बना होगा और फिर खुद ही नष्ट हो गया। इसी वजह से सदियों तक इसके बारे में कोई बात नहीं हुई। न कोई सुबूत है।” कांग्रेस द्वारा दाखिल किए गए इस हलफनामे का खूब विरोध हुआ था, जिसके बाद कांग्रेस ने इसे वापिस लिया और कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है।

  • आज ‘जय सियाराम’ बोलने वाली कांग्रेस ने कभी प्रभु राम को काल्पनिक बताया था,
  • गौरतलब है कि 2017 में सरकार ने अदालत में दायर हलफनामे में भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया था
  • राम मंदिर पर NSUI के चंदा वसूलने पर पवन बंसल बोले- ये कांग्रेस का स्टैंड नहीं, हम सेकुलर पार्टी हैं
  • राम मंदिर का चंदा लेने के लिए लोगों ने मुझे भी अप्रोच किया था लेकिन मैंने मना कर दिया : पवन बंसल
  • राम भक्ति पर सिर्फ भाजपा का कॉपीराइट नहीं है और भगवान राम और हनुमानजी सिर्फ़ बीजेपी के भगवान ही नहीं हैं; 

राजवीरेंद्र वसिश्ठ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 11 जनवरी

राम भक्ति पर सिर्फ भाजपा का कॉपीराइट नहीं है और भगवान राम और हनुमानजी सिर्फ़ बीजेपी के भगवान ही नहीं हैं;  बल्कि राम सभी के हैं , पूर्व यूनियन मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल ने कहा कि मैं भी हिन्दू हूँ, अयोध्या राम मंदिर जरूर जाऊँगा। लेकिन भाजपा के कार्यक्रम में मूक दर्शक बनने नहीं,  रामभक्त के रूप में अपने सैकड़ों साथियों के संग जाऊंगा। चार शंकराचार्यों ने राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण ठुकरा दिया है जो इस सत्य को उजागर करता है कि मंदिर का इस तरह उद्घाटन राम के लिए नहीं बल्कि चुनाव के लिए हो रहा है।

ये एक राजनीतिक प्रोग्राम है बीजेपी और आरएसएस का, भगवान राम और उनके करोड़ों भक्तों की भावनाओं से जुड़ा नहीं… राम भगवान और राम भगवान के आदर्शों से भाजपा को दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं बस 2024 का चुनाव और वोटों की फ़सल काटने के लिए यह सब क़वायद की जा रही है। हर चीज को बाँटने मे माहिर भाजपा ने आखिर भगवान को भी बाँट दिया।

हिन्दू धर्म कोई भाजपा की जागीर नहीं,  और राम मंदिर कोई भाजपा की कामयाबी नहीं है बल्कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों से बना है। 22 जनवरी को भाजपा की ही बड़ाई की जाएगी,  इसलिये कांग्रेस नेताओं के मूक दर्शक बनने का कोई औचित्य नहीं है।

1993 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने भी सुप्रीम कोर्ट जैसा ही प्लान तैयार किया था जिसको विश्व हिंदू परिषद ने उस वक्त नकार दिया था,  जिसमें विवादित स्थल पर आलीशन राम मंदिर व पास ही में मस्जिद के निर्माण की बात कही थी। लेकिन वीएचपी ने 18 किलोमीटर के दायरे में कोई और धार्मिक स्थल ना बनने की बात कह कर उसका विरोध किया था।

यहां तक कि 1988 में राजीव गांधी ने ही राम मंदिर का शिलान्यास किया था, जबकि खुद भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके शाहनवाज़ हुसैन ने संसद में ये बयान दिया था कि रामलला की स्थापना भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने की थी।

ये सिर्फ और सिर्फ राजनीति की जा रही है बस आधे-अधूरे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अपने हित और वोट बैंक के लिए किया जा रहा है जो विरोध में हो जाए वही इनका दुश्मन हो जाए, चाहे वो शंकराचार्य हो या कोई और इनको किसी से फर्क नही पड़ता, सत्ता के लिए ये कुछ भी करेंगे।

इसीलिए सोनिया गांधी ,राहुल व शंकराचार्य भी मोदी के भाजपा की बड़ाई की गाथा सुनने नहीं जा रहे हैं। और राम मंदिर बनाने का श्रेय लेकर भाजपा आम चुनावों में वोट हासिल करना चाहती है, वो इनकी ओछी सियासत को ही दर्शाता है। 

इलेक्शन तक मोदी जी मंदिरों के विकास पर जोर देंगे, क्योंकि उनके पास 10 साल का हिसाब देने से बचने के लिए सिर्फ यही एक रास्ता बचा है।

पिछले दस साल – अन्याय काल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 11 जनवरी

राहुल गांधी के नेतृत्व में 14 जनवरी से शुरू होने जा रही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के लिए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस द्वारा आज यात्रा का पैम्फलेट/बुकलेट जारी किया है। इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हिमाचल प्रदेश-चंडीगढ़ प्रभारी सह राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान और एआईसीसी प्रवक्ता सह
कम्युनिकेशन कोआर्डिनेशन प्रभारी हरियाणा प्रो. अजय उपाध्याय ने भाग लिया।

कांग्रेस प्रभारी सह सांसद राजीव शुक्ला ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा 10 वर्षों के गंभीर अन्याय ने हमारे लोगों, हमारे लोकतंत्र और हमारे संविधान को गंभीर चोट पहुंचाई है। बेतहाशा बेरोजगारी ने हमारे युवाओं के सपनों और भविष्य को पूरी तरह से चकनाचूर कर दिया है। कमरतोड़ महंगाई ने हमारे गरीबों और मध्यम वर्ग की मेहनत की कमाई को नष्ट कर दिया है। आय असमानता चरम पर है। मुट्ठी भर अरबपति व धनकुबेर वर्तमान व्यवस्था पर शासन करते हैं और उसको कठपुतली बनाते हैं। दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक और गरीबों के साथ भेदभाव व अत्याचार किया गया है। किसानों के साथ धोखा हुआ है। महिलाओं के खिलाफ अपराध चरम पर हैं।

उन्होंने कहा कि बीजेपी राज में अपराधियों का महिमामंडन किया गया है। सभी स्वायत्त लोकतान्त्रिक संस्थाओं का गला घोंट कर उन्हें अधीन कर दिया गया है। चुनी हुई सरकारों को अवैध रूप से उखाड़ फेंकने के लिए विपक्ष के खिलाफ ईडी, सीबीआई, आईटी का इस्तेमाल करना सामान्य बन गया है। पूरे विपक्ष को निलंबित करके कानून बनाये जाते हैं। चीन की घुसपैठ को क्लीन चिट देकर राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरे में डाला गया है। जुमलों, पीआर स्टंट, इवेंट के शोरगुल के माध्यम से नागरिकों के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक जीवन को नष्ट कर दिया गया है।

श्री शुक्ला ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार के अन्यायों की एक लंबी सूची है, जो भारत के लोगों को भारी कष्ट सहने पर मजबूर कर दिया है।

1. युवा बेरोजगार – भारत को बेरोजगार बनाओ!
➢ बेरोजगार लोगों की संख्या तीन गुना हो गई है, 1 करोड़ (2012) से 4 करोड़ (2022) तक।
➢ बेरोज़गारी दर 45 वर्ष में सबसे अधिक है। तीन में से एक ग्रेजुएट नौकरी की तलाश में है, लेकिन नहीं मिल रही है।

2. महंगाई की मार से बचत नष्ट!
➢ पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, सीएनजी, आटा, दाल, चावल, खाना पकाने का तेल, दूध – सब कुछ महंगा हो गया है।
➢ आवश्यक वस्तुओं पर GST लगाया गया। घरेलू बचत 50 साल के निचले स्तर पर है।

3. खेती और किसानों से धोखा!
➢ मोदी सरकार के 3 काले कानूनों ने किसानों को एक साल तक धरने पर बैठने को मजबूर किया, 750 किसान हुए शहीद।
➢ भारत में हर घंटे कम से कम एक किसान आत्महत्या से मर जाता है। (NCRB 2022)

4. कमजोर वर्गों (एससी एसटी ओबीसी, अल्पसंख्यक) के खिलाफ भेदभाव, कोई जाति जनगणना नहीं!
➢ 2013 के बाद से दलितों के खिलाफ अपराध में 46.11% की वृद्धि हुई है। (NCRB)
➢ 2013 के बाद से आदिवासियों के खिलाफ अपराध में 48.15% की वृद्धि हुई है। (NCRB)
➢ मोदी सरकार जाति जनगणना से क्यों भाग रही है?

5. महिलाओं पर अत्याचार – बेटी बचाओ बना दोषी बचाओ!
➢ NCRB से पता चलता है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अब सबसे अधिक है, 2022 में हर घंटे 51 FIR दर्ज की गईं।
➢ भाजपा बलात्कारियों को रिहा करती है। बृजभूषण शरण सिंह, कुलदीप सेंगर आदि आरोपियों और अपराधियों को बचती है।

6. सार्वजनिक स्वास्थ्य और कोविड-19 कुप्रबंधन!
➢ अनियोजित लॉकडाउन के कारण 4 करोड़ गरीब प्रवासियों को पैदल चलना पड़ा।
➢ विनाशकारी डेल्टा लहर जिसने परिवारों को तोड़ दिया और शवों को गंगा में तैरते हुए छोड़ दिया।
➢ WHO का अनुमान है कि 47 लाख लोग मारे गए, जो सरकारी आंकड़ों से दस गुना अधिक है। विश्व में 3 में से 1 भारत में मारा गया।  

7. MSME और GST /मेक इन इंडिया की विफलता!
➢ अर्थव्यवस्था में मैन्युफैक्चरिंग की हिस्सेदारी 2014 से गिर रही है और 2022 में 13% के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गई है।
➢ हम चीन से आयात किया गए भागों का उपयोग करके मोबाइल फोन असेंबल कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं, “मेक इन इंडिया”!
➢ गलत योजना वाले GST और नोटबंदी के बाद MSME पर ऊंची लागत का बोझ पड़ा है।

8. ग़रीब पर वार/असमानता/पूंजीपतियों की सरकार/सार्वजनिक क्षेत्र
➢ पीएम मोदी ने बंदरगाहों और हवाई अड्डों पर एकाधिकार सौंपकर, उसे बिजली के लिए उपभोक्ताओं से अधिक शुल्क लेने और सेबी की नजर में अपने स्टॉक की कीमतें बढ़ाने के लिए इस चुराए गए पैसे का उपयोग करने की अनुमति देकर अडानी को भारत की लूट में मदद की है, जो कम से कम 32,000 करोड़ रुपये का घोटाला है।
➢ भारत में सबसे अमीर एक प्रतिशत के पास अब देश की कुल संपत्ति का 40 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है, जबकि निचली आधी आबादी के पास कुल मिलाकर केवल 3 प्रतिशत संपत्ति है। 

9. चीन/अग्निवीर/आतंकवाद
➢ पीएम मोदी ने 19 जून 2020 को अपने बयान ‘ना कोई हमारी सीमा में घुस आया है, न ही कोई घुसा हुआ है’ के साथ चीनियों को क्लीन चिट दे दी। यह हमारे सैनिकों का गंभीर अपमान था; 18 दौर की सैन्य वार्ता के बाद हमारे रुख को कई तरह से नुकसान पहुँचाया और 2,000 वर्ग किमी के नए भारतीय क्षेत्र पर चीनी नियंत्रण जारी रखने में योगदान दिया।
➢ पूर्व सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने खुलासा किया कि अग्निपथ योजना को प्रधान मंत्री द्वारा सशस्त्र बलों पर थोपा गया था, जिसने हमारी सुरक्षा को कमजोर कर दिया है।
➢ सामान्य स्थिति के कई खोखले वादों के बावजूद, कश्मीर में हमारे सैनिकों पर आतंकवादी हमलों की संख्या बढ़ रही है।

10. लोकतंत्र की हत्या!
➢ अरुणाचल प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और मणिपुर में विपक्ष के नेतृत्व वाली राज्य सरकारें तब गिर गईं जब भाजपा ने विधायकों को पाला बदलने के लिए उकसाने के लिए ज़बरदस्त धनबल और ईडी और सीबीआई द्वारा जांच की धमकियां दीं; 2014 के बाद से ईडी और सीबीआई की 95% जांच विपक्षी राजनेताओं के खिलाफ हुई है।
➢ भारत के चुनाव आयोग को दंतहीन बना दिया गया है; यह विपक्षी उल्लंघनों पर नकेल कसते हुए, भाजपा और पीएम मोदी द्वारा किए गए उल्लंघनों पर कार्रवाई करने से इनकार करता है।
➢ देश की आपराधिक प्रक्रियाओं को बदलने वाले 3 विवादास्पद कानूनों को बदलने के लिए संसद से जबरन 146 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि मोदी सरकार और भाजपा-आरएसएस नहीं चाहते कि भारत के लोग वास्तविकता देखे। लेकिन भारत को अब एहसास हो गया है कि वह हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” के माध्यम से आगामी 2024 चुनावों में एक साथ मिलकर शक्तिशाली तरीके से अपनी आवाज उठाएगा।
भारत लड़ेगा – न्याय का हक मिलने तक!

हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने संभाला पदभार

  • पार्टी कार्यालय ‘‘पंचकमल’’ पहुंचने पर दीपक शर्मा का ढोल नगाड़ों एवं फूल मालाओं से हुआ भव्य स्वागत
  • पंडितों के मंत्र उच्चारण के साथ विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व प्रभारी संजय शर्मा की मौजूदगी में अजय शर्मा ने दीपक शर्मा को सौंपी जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी
  • नई जिम्मेदारी मिलने पर बोले दीपक शर्मा: भाजपा लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए तैयार

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 11जनवरी

भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने भाजपा कार्यालय ‘‘पंचकमल’’ में पहुंचकर गुरुवार को विधिवत रूप से विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व वरिष्ठ नेताओं और हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पदभार संभाला। श्री शर्मा ने मिली नई जिम्मेदारी पर कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जो अहम कार्यभार उन्हें सौंपा उसे वे पूरी लग्न व निष्ठा से आगे बढ़ाते हुए पार्टी व संगठन को और अधिक मजबूत करने का काम करेंगे। दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और जनता जनार्दन के आशीर्वाद तथा संगठन की शक्ति के दम पर भाजपा जीत का परचम लहराएगी। 

अपने नये दायित्व पर दीपक शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब, प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता सहित तमाम शीर्ष नेताओं का आभार जताया।  उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिस विश्वास के साथ यह जिम्मेदारी दी है उस पर वे खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। इससे पहले जिले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों और फूल बरसाकर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का स्वागत किया। पदभार समारोह में कार्यकर्ताओं ने जयश्रीराम, भारत माता की, मोदी-मनोहर जिंदाबाद, प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी जिंदाबाद के नारों के बीच नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का अभिनदंन किया। मंत्र उच्चारण के साथ विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व ज़िला प्रभारी संजय शर्मा की मौजूदगी में अजय शर्मा ने दीपक शर्मा को विधिवत रूप से जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी और उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जिला प्रभारी डा. संजय शर्मा ने भी नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा को शुभकामनाएं और और हार्दिक बधाई दी। 

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने वर्ष 2024 को चैलेंज वाला वर्ष बताया। उन्होंने कहा कि 2024 में हम सभी को मिलकर भाजपा का परचम लहराना है। श्री गुप्ता ने कहा कि इस चुनावी वर्ष में भाजपा को भारी बहुमत से जीताना हम सभी की जिम्मेदारी है, लेकिन जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि श्री शर्मा के नेतृत्व में भाजपा के सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ मोदी और मनोहर सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में और अधिक सक्रियता बढ़ाएं। 

पदभार संभालने के बाद नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा  ने कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता पार्टी का आधार स्तंभ है।  कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा लगातार चुनाव जीत रही है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर भाजपा ऐसी पार्टी बन गई है जो बूथ स्तर पर मजबूत है। दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता मेहनती हैं और पार्टी द्वारा दिए गए हर काम को पूरी लगन और निष्ठा से करता है। इसलिए आने वाले लोकसभा, विधानसभा चुनाव के लिए भी कार्यकर्ता तैयार है और निश्चित ही देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार तीसरी बार बनेगी। 

प्रदेश मीडिया प्रमुख व जिला प्रभारी डा. संजय शर्मा, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष बन्तो कटरिया, महामंत्री वारिंद्र राणा व परमजीत कौर, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष वरिंदर गर्ग, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, सह मीडिया प्रभारी संजय आहूजा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल बंसल, पूर्व ज़िलाध्यक्ष विशाल सेठ, मीडिया सचिव मुख्यमंत्री परवीन अत्रे, प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण ढुल, जिला मीडिया प्रमुख नवीन गर्ग, कार्यालय सचिव कमलजीत, शिवालिक बोर्ड के उपप्रधान ओम प्रकाश देवीनगर, मंडल अध्यक्ष भूवनजीत सिंह, नराता राम, सुखबीर राणा, मदन धीमान,युवराज कौशिक, संदीप यादव, गौतम राणा एवं राकेश अग्रवाल तथा मोर्चा अध्यक्ष अच्छर पाल चौधरी, महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना गुप्ता, सुनील धीमान,कृष्ण अली, सरदार अमरीक सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

पंचकूला में अत्याधुनिक स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सेंटर लॉन्च हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 11 जनवरी

अल्केमिस्ट हॉस्पिटल्स लिमिटेड की यूनिट ओजस हॉस्पिटल, पंचकूला ने आज अत्याधुनिक स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सेंटर लॉन्च किया । इस अवसर के दौरान, एक पेशेंट इनफार्मेशन बुकलेट ‘पोस्ट-ऑपरेटिव फिजियोथेरेपी रेजिमेन’ भी रिलीज की गई ।

ओजस हॉस्पिटल में ज्वाइंट रिप्लेसमेंट एवं स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ सुरेश सिंगला ने बताया कि स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर में खेल से संबंधित चोटों वाले एथलीटों और व्यक्तियों को विश्वस्तरीय इलाज प्रदान किया जाएगा। इस सेंटर में अत्याधुनिक सुविधाएं और कुशल स्पोर्ट्स इंजरी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम उपलब्ध हैं।

सेंटर की मुख्य विशेषताएं के बारे में डॉ सुरेश सिंगला ने बताया कि खेल की स्पोर्ट्स इंजरी और तुरंत आकलन सुनिश्चित करने, समय पर और प्रभावी उपचार योजनाओं को सक्षम करने के लिए सेंटर में नवीनतम डायग्नोस्टिक टूल का उपयोग होगा । सेंटर स्पोर्ट्स इंजरी के उपचार में सटीकता और प्रभावकारिता प्रदान करने के लिए डिजाइन किए गए नवीन सर्जिकल उपकरणों और बुनियादी ढांचे से लैस है। इसमें आर्थोस्कोपिक सर्जरी, संयुक्त संरक्षण तकनीक और व्यक्तिगत पुनर्वास कार्यक्रम शामिल हैं, जो हमारे रोगियों के लिए खेल और सामान्य जीवन में तेजी से वापसी सुनिश्चित करने के लिए तैयार किए गए हैं।

डॉ सुरेश सिंगला ने आगे  कहा कि हमारा लक्ष्य स्पोर्ट्स इंजरी प्रबंधन के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण का उपयोग करके एथलीटों को विशेष देखभाल प्रदान करना है।

कंसल्टेंट जॉइंट रिप्लेसमेंट और आर्थ्रोस्कोपिक सर्जन नवदीप गुप्ता ने कहा कि सेंटर एथलीटों की सुरक्षित और खेल में कुशल वापसी की सुविधा के लिए डिजाइन किए गए विशेष रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि वार्म-अप और स्ट्रेचिंग की भूमिका किसी भी संपर्क खेल या टीम खेल में शामिल होने से पहले शरीर को कंडीशनिंग करने वाली उचित तकनीक के उपयोग पर जोर दिया।कंसल्टेंट ज्वाइंट रिप्लेसमेंट और आर्थ्रोस्कोपिक सर्जन डॉ अनमोल शर्मा ने कहा कि लिगामेंट और टेंडन की चोटें जिन्हे हम स्पोर्ट्स इंजरी कहते हैं, स्पोर्ट्स के दौरान ना होकर हमारे दैनिक जीवन में भी हो सकती हैं, जैसे सीढ़ियों से गिरना, गीले फर्श पर फिसलना और छोटी दुर्घटना । ऐसी स्थितियों में और स्पोर्ट्स इंजरी में चिकित्सा देखभाल में देरी से दीर्घकालिक असुविधा हो सकती है, चोट से पहले के स्तर पर खेल में लौटने में बाधा आ सकती है और कुछ मामलों में स्थायी क्षति भी हो सकती है।

डिप्टी कमिश्नर ने राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 11 जनवरी

डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने गुरुवार को विभिन्न राष्ट्रीय मुकाबलों में पदक जीतने और जिले का नाम रोशन करने वाले चार बैडमिंटन खिलाड़ियों को सम्मानित किया।हाल ही में हैदराबाद में आयोजित ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में गोल्ड जीतने वाली मान्या रलहन को 31000 रुपये का चैक दिया गया। मान्या इस समय जूनियर मिक्स्ड डबल्स कैटेगरी में भारत की नंबर 1 खिलाड़ी है।

समृद्धि भारद्वाज, लिजा टांक और अभिनव ठाकुर को 21000 रुपये का चैक दिया गया।जालंधर के इन खिलाडियों ने गोवा में नैशनल गेम्स, गुवाहाटी में नैशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप और 2023 में नैशनल स्कूल गेम्स में पदक जीते थे।समृद्धि भारद्वाज को हाल ही में दुबई में होने वाले वर्ल्ड स्कूल गेम्स में भाग लेने के लिए भारतीय स्कूल टीम में चुना गया है।

कोच गगन रत्ती को भी खेल में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए डिप्टी कमिश्नर जो जिला बैडमिंटन एसोसिएशन (डी.बी.ए.) के अध्यक्ष भी है ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय खेल मुकाबलों में पदक जीतकर राज्य और विशेष रूप से जालंधर का नाम रौशन किया है।उन्होंने कहा कि डीबीए भारत और विदेश में किसी भी प्रतियोगिता या चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एक कॉर्पस फंड स्थापित करेगा।

उन्होंने कहा कि प्रमुख उद्योगपतियों, एनआरआई और अन्य लोगों से अनुरोध किया जाएगा कि वे इस कार्पस फंड में उदारतापूर्वक योगदान देकर सीएसआर गतिविधियों के तहत डीबीए का समर्थन करें।सारंगल ने खिलाड़ियों को खेल में और बढिया प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत जारी रखने के लिए प्रेरित किया और उन्हें बढिया प्रशिक्षण सुविधाओं के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में डीबीए की अंतरिम समिति के चेयरमैन डा. जय इंद्र सिंह (एसडीएम), जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव रितिन खन्ना, कोषाध्यक्ष पलविंदर सिंह जुनेजा और खिलाड़ियों के माता-पिता शामिल थे।

गुरु हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है : डा. सुयशा जी महाराज

  • गुरु हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है व जीवन जीने का सही रास्ता बताता है : डा. सुयशा जी महाराज

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 11जनवरी

डॉ.साध्वी श्री सुयशा जी महाराज ने बताया कि गुरु का हमारे जीवन में क्या महत्व है गुरु का महत्व गुरु का जीवन में होना विशेष मायने रखता है । गुरु हमारे दुर्गुणों को हटाता है । गुरु के बिना हमारा जीवन अंधकारमय होता है । अँधेरे में जैसे हम कोई चीज टटोलते हैं, नहीं मिलती है वैसे गुरु के बिना जहाँ कुछ भी मिलने वाला नहीं है । जिस व्यक्ति के जीवन में गुरु नहीं मिला उसके जीवन में दुःख ही दुःख रहा । वह एक सहजयुक्त जीवन नहीं जी सका | गुरु हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है । हमें जीवन जीने का सहीं रास्ता बताता है जिस रास्ते पर चलकर जीवन को संवारा जा सकता है । एक नई ऊँचाई को छुआ जा सकता है इसलिये गुरू हमारे लिये किसी मूल्यवान वस्तु से कम नहीं । माता पिता तो हर किसी को होते हैं लेकिन गुरू का होना जीवन का मार्ग बदलने की तरह होता है।हमारी अज्ञानता की गहराई खंगाल लेते हैं।हमारी नादानियों को समझ नई चाल देते हैं।लाख चाहे कोई उपकार चुका नही सकता।मन मे ज्ञान का दीपक जलाकर डाल देते हैं।दूसरों का जीवन सरल बना देते हैं जो खुश रहे,भगवान उन्हें ही गुरु की काया में ढाल देते हैं।बचपन में माँ बाप और बड़े होकर शिक्षक।बस यही हैं जो नेकी कर दरिया में डाल देते हैं।गुरु का महत्व कभी होगा ना कम, भले कर ले कितनी भी उन्नति हम, वैसे तो है इन्टरनेट पर हर प्रकार का ज्ञान, पर अच्छे बुरे की नहीं उसे पहचान, जो अच्छे बुरे का फर्क समझाए, बही असल गुरु कहलाए।आज स्वर्ण सुधा समता सुयशा जैन साधना केंद्र जैतो RV कॉलोनी में, स्वर्ण संघ प्रभाविका, वीरशिरोमणि श्री प्रगति जी म. का जन्म दिन के उपलक्ष्य में जैन मंत्र,नवकार महामंत्र का जाप करवाया गया, साथ ही मंगलकामनायें भी की गयीं,डॉ साध्वी श्री सुयशा जी म. ने वधाई गीतों के द्वारा श्री प्रगति जी म. के लिए दीर्घायु, स्वस्थ जीवन, की मंगल कामना की! इस अवसर पर जैन युवती मंडल व सभी भक्तों ने आकर खूब रौनक लगाई! मंगतराय सुभाषचंद बंसल जैतो वालों की और से प्रभावना बाँटी गई।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष नितिन कपूर को जन्मदिन की बधाई के लिए पहुंचे पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी

  • भाजपा जिला उपाध्यक्ष नितिन कपूर को जन्मदिन की बधाई के के लिए पहुंचे पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 11  जनवरी

भाजपा जिला उपाध्यक्ष नितिन कपूर के निवास स्थान पर हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के राजनैतिक सचिव व पूर्व मंत्री (हरियाणा सरकार) कृष्ण बेदी,विधायक घनशाम अरोड़ा, नगर निगम मेयर मदन चौहन नितीन कपूर को जन्मदिन की बधाई व आर्शीवाद देने पहुंचे।

परिवार के लोगों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और मीडिया में बात करते हुए बताया  मोदी सरकार तीसरी बार बनने जा रही है लोगों में भारी उत्साह है मोदी जी लिए मोदी केवल भारत ही नहीं एक ग्लोबल लीडर के रूप में उभर चूके है आज पूरी दुनिया भारत को आगे बढ़ता देख रही है सरकार की करणी और कथनी में कोई अंतर नही सरकार की नीतियों का लाभ हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता है और हम यही काम करने में कामियाब भी हो रहे है और 22 तारीख को राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है इसके लिए लाखों लोगों ने बलिदान दिया है हमारे पूर्वजों का सपना आज हम सरकार होते देख रहे हैं और यह केवल मोदी सरकार और करोड़ों लोगों के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया 

इस मौके पर संजीव घारू,गुलदेव कुमार, सुशांत सैनी, शक्ति कपूर,विशाल भाटिया, प्रतिभा खत्री, मानस जलहोत्रा, लवीश ओबेरॉय,चेतन भाटिया,संजीव कुमार,नेहा जॉली, रोबिन कपूर,सुरेश मल्होत्रा आदि साथी मोजूद रहे।

विधायक घनश्यामदास ने श्रीराम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का न्यौता दिया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 11  जनवरी

यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है इस भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिरकत करेंगे,यह ऐतिहासिक क्षण सैंकड़ों वर्षों के संघर्षों व तपस्या के बाद हम सबके जीवन में आया है,यह क्षण हम सबके जीवन में खुशियाँ लेकर आया है।

जन जन के भगवान राम ने अब अपना घर पाया है, सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि अयोध्या धाम में श्रीराम मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा है वहां से निमंत्रण के रूप में अक्षत पीले चावल आए हैं वहां से न्यौता आया है सबके आने का, विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से आह्वान किया है कि देश के सभी लोग अपने-अपने घरों पर, दुकानों पर, कालोनियों में ,हर गांव हर शहर में रोशनी करें, दीपक जलाए व इस दिन को दीपावली पर्व की तरह अपने अपने क्षेत्र में मनाए, भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि यह सनातन प्रतिष्ठा की पुनर्स्थापना का अवसर है,सभी वर्गों के लोग बहुत उत्साहित हैं,21 जनवरी को यमुनानगर में इस अवसर पर एक बड़ी शोभायात्रा का आयोजन भी किया जा रहा है,राम भक्त प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने अपने मोहल्लों के मंदिरों में उत्सव मनाएं,

विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि यमुनानगर शहर में वह स्वयं घर घर जाकर लोगों को इसके बारे में जागरूक कर रहे हैं कि 22 जनवरी को हम यह शुभ दिन बड़े भव्य स्तर पर मनाए एकजुट होकर मनाए, मिलजुल कर त्यौहार मनाने से खुशियां बढ़ती है,भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि कड़ाके की ठंड के बावजूद भी रामभक्त रामसेवक घर घर जाकर पवित्र अक्षत वितरित कर रहे हैं,हम सभी सौभाग्यशाली है कि यह शुभ पवित्र दृश्य हमें देखने को मिल रहा है,राम भक्तों द्वारा गांव छछरौली में 22 जनवरी को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

‘कांग्रेस में कुछ लोग राम विरोधी’ : आचार्य प्रमोद कृष्णम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कई टीवी डिबेट में पार्टी की बात पुरजोर तरीके से उठाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पार्टी के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “श्री राम मंदिर के “निमंत्रण” को ठुकराना बेहद दुर्भाग्य पूर्ण और आत्मघाती फ़ैसला है,आज दिल टूट गया।” प्रमोद कृष्णम ने अपने रिएक्शन में पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को भी टैग किया है। पार्टी ने इसे बीजेपी-RSS का कार्यक्रम बताकर इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया है। 

  1. कांग्रेस को ऐसे राजनीतिक निर्णय लेने से दूर रहना चाहिए था: अर्जुन मोढवाडिया
  2. राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकराना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण: आचार्य प्रमोद
  3. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 11 जनवरी :

अयोध्या में 500 साल के बाद भव्य राम मंदिर बन कर तैयार हो रहा है। जिसका उद्घाटन 22 जनवरी को होगा. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने से कांग्रेस इनकार कर दिया है, जिसके बाद अब यह बात साफ हो गई है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस नेता शिरकत नहीं करेंगे। कांग्रेस ने बकायदा एक रिपोर्ट जारी करके कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को बीजेपी-आरएसएस ने पॉलिटिक्ल इवेंट बना दिया है। चुनाव के सियासी लाभ के लिए आधे-अधूरे मंदिर का उद्घाटन किया जा रहा है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होने से कांग्रेस को फायदा होगा या फिर सियासी नुकसान?

कांग्रेस पार्टी ने भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है। पार्टी की ओर से जारी बयान में आधे-अधूरे मंदिर के उद्घाटन पर सवाल उठाए गए और इसे बीजेपी व आरएसएस का कार्यक्रम बताया। कांग्रेस ने कहा भगवान राम को देश में पूजा जाता है, धर्म निजी मसला है, लेकिन बीजेपी ने  मंदिर को राजनीतिक प्रोजेक्ट बना दिया है।  अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों के बीच प्राण प्रतिष्ठा के न्योते को लेकर सियासत गरमाई हुई हैं। पार्टी ने इसे बीजेपी-RSS का कार्यक्रम बताकर इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया है। 

राम मंदिर कार्यक्रम में शामिल ना होने पर कांग्रेस में फूट देखी जा रही है। कांग्रेस नेता मोढवाडिया, अंबरीश डेर और प्रमोद कृष्णम ने 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जाने पर शीर्ष नेतृत्व के फैसले पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, श्री राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराना आत्मघाती निर्णय है। गुजरात कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने कहा, पार्टी को ‘राजनीतिक निर्णय’ लेने से बचना चाहिए था।

अब कॉन्ग्रेस के ही वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के इस कदम का विरोध करना शुरू कर दिया है। संभल स्थित कल्किधाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस फैसले का विरोध किया है।

उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकराना बेहद दुर्भाग्य पूर्ण और आत्मघाती फ़ैसला है। उन्होंने कहा कि आज उनका दिल टूट गया। वहीं गुजरात विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष, राज्य में कॉन्ग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी के मीडिया पैनलिस्ट एवं पोरबंदर से विधायक अर्जुन मोधवाडिया ने भी इस फैसले का विरोध किया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भगवान श्री राम आराध्य देव हैं, यह देशवासियों की आस्था और विश्वास का विषय है।

अर्जुन मोधवाडिया ने कहा कि कॉन्ग्रेस पार्टी को ऐसे राजनीतिक निर्णय लेने से दूर रहना चाहिए था। जहाँ भारत ही नहीं बल्कि 160 देशों में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी चल रही है, ऐसे समय में भारत में यहाँ की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी द्वारा इस तरह का व्यवहार किए जाने से लोग हतप्रभ हैं। अमेरिका में कार रैलियाँ निकल रही है, पेरिस में ‘राम रथ यात्रा’ निकल रही है और इस्लामी मुल्कों में भी आयोजन के लाइव प्रसारण की तैयारी है।

कई कांग्रेस नेताओं ने टिप्पणी करते हुए कांग्रेस आलाकमान के फैसले पर आपत्ति जताई है। गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अंबरीश डेरे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम हमारे आराध्य देव हैं इसलिए यह स्वाभाविक है कि भारत भर में अनगिनत लोगों की आस्था इस नवनिर्मित मंदिर से वर्षों से जुड़ी हुई है।

अंबरीश डेरे ने लिखा,”कांग्रेस के कुछ लोगों को उस खास तरह के बयान से दूरी बनाए रखनी चाहिए और जनभावना का दिल से सम्मान करना चाहिए। इस तरह के बयान से मेरे जैसे कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं के लिए निराशा है। जय सियाराम।”

बुधवार को कांग्रेस महासचिव ने एक पत्र जाहिर करते हुए कहा कि भगवान राम की पूजा-अर्चना करोड़ों भारतीय करते हैं। धर्म मनुष्य का व्यक्तिगत विषय है, लेकिन वर्षों से अयोध्या में राम मंदिर को एक राजनीतिक परियोजन बना दिया है। जयराम रमेश ने आगे कहा कि एक  ‘अर्द्धनिर्मित मंदिर’ का उद्घाटन केवल चुनावी लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है।

राशिफल, 11 जनवरी 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 11 जनवरी 2024

aries
मेष/Aries

11 जनवरी 2024

आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

11 जनवरी 2024

आपकी व्यक्तिगत समस्याएँ मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं। मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। मुश्किल मामलों से बचने के लिए आपको अपने संपर्क उपयोग करने की ज़रूरत है। चंंद्रमा की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आज आपके पास काफी खाली वक्त होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप वो काम नहीं कर पाएंगे जो आपको करना था। पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

11 जनवरी 2024

मिथुन/Gemini

अपने ऊर्जा-स्तर को फिर से बढ़ाने के लिए पूरा आराम करें, क्योंकि थका हुआ शरीर दिमाग़ को भी थका देता है। आपको अपनी असली क्षमताओं को पहचानने की ज़रूरत है, क्योंकि आपमें क्षमता की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। पारिवारिक तनावों को अपनी एकाग्रता भंग न करने दें। बुरा दौर ज़्यादा सिखाता है। उदासी के भंवर में ख़ुद को खोकर वक़्त बर्बाद करने से बेहतर है कि ज़िंदगी के सबक़ को जानने और सीखने की कोशिश की जाए। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

11 जनवरी 2024

कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। नया रूप-रंग, नये कपड़े-लत्ते, नये यार-दोस्त आज का दिन ख़ास बनाएंगे। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। साझीदारी और व्यापार में हिस्सेदारी वग़ैरह से दूर रहें। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

11 जनवरी 2024

लम्बी यात्रा के लिहाज़ से आपने सेहत और ऊर्जा-स्तर में जो सुधार किए हैं, वे काफ़ी फ़ायदेमंद रहेंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आप थकान के चंगुल में फँसने से बचे रहेंगे। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। ग़लतफ़हमी या कोई ग़लत संदेश आपका गर्मजोशी भरा दिन ठण्डा कर सकता है। दफ़्तर में आपको पता लग सकता है कि जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअस्ल आपका शुभचिंतक है। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

11 जनवरी 2024

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है। अगर आप जीवनसाथी के अलावा किसी और को अपने ऊपर असर डालने का मौक़ा दे रहे हैं, तो जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

11 जनवरी 2024

सकारात्मक विचारों को ही दिमाग़ में आने दें। आज किसी करीबी से आपका झगड़ा हो सकता है और बात कोर्ट कचहरी तक जा सकती है। जिसकी वजह से आपका अच्छा खास धन खर्च हो सकता है। अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे। अगर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

11 जनवरी 2024

बेकार के ख़यालों में अपनी ऊर्जा बर्बाद न करें, बल्कि इसे सही दिशा में लगाएँ। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। मुसीबत के वक़्त परिवार से आपको मदद और सलाह हासिल होगी। आप दूसरों के तजुर्बों से कुछ सबक़ सीख सकते हैं। यह आपके आत्मविश्वास की मज़बूती के लिए बहुत ज़रूरी है। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। अपने काम में तेज़ी लाने के लिए आप तकनीक से जुड़ी चीज़ों में निवेश कर सकते हैं। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

11 जनवरी 2024

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। सामाजिक गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, लेकिन अपने रहस्य किसी के सामने उजागर न करें। बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी। आपको कुछ सबसे बढ़िया अवसर नये लोगों के माध्य से मिलेंगे। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

11 जनवरी 2024

बचपन की यादें आपके मन पर छायी रहेंगी। लेकिन इस काम में आप ख़ुद को मानसिक तनाव दे सकते हैं। आपके तनाव और परेशानी की एक बड़ी वजह बचपन की मासूमियत को जीने की चाह है, इसलिए खुलकर जिएँ। अनचाहा कोई महमान आज आपके घर आ सकता है जिसके आने से आपको घर के उन समानों पर भी खर्चा करना पड़ सकता है जिनको आपने अगले महीने पर टाला हुआ था। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। कई लोगों के लिए आज की रोमांटिक शाम ख़ूबसूरत तोहफ़ों और फूलों से भरपूर रहेगी। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

11 जनवरी 2024

आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। बारिश को रोमांस से जुड़ा माना जाता है और आज आप अपने जीवनसाथी के साथ प्यार की बारिश महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

11 जनवरी 2024

जीवन-साथी की सेहत को ठीक तरह से ध्यान दिए जाने और देखभाल की ज़रूरत है। आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएँ, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959