जमुई  जिले के सोनो प्रखंड के करमटिया में सोने का देश का सबसे बड़ा भंडार है, करीब 23 करोड़ टन सोना

केंद्रीय खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पिछले साल लोकसभा को बताया था कि भारत के सोने के भंडार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी बिहार की है। एक लिखित जवाब में जोशी ने कहा था कि बिहार में 22.28 करोड़ टन स्वर्ण धातु है, जो देश के कुल स्वर्ण भंडार का 44 प्रतिशत है। केंद्रीय मंत्री ने कहा था, “नेशनल मिनरल इन्वेंटरी के अनुसार, देश में एक अप्रैल 2015 को प्राथमिक स्वर्ण अयस्क के कुल संसाधन 654.74 टन के साथ स्वर्ण धातु 50.18 करोड़ टन होने का अनुमान है और इसमें से बिहार के पास 22.28 करोड़ टन (44 प्रतिशत) अयस्क है जिसमें 37.6 टन धातु है।”

जमुई/पटना(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :

अक्सर गरीब राज्य कहा जाने वाला बिहार अब जल्द मालामाल होने वाला है. दरअसल बिहार के जमुई  जिले के सोनो प्रखंड के करमटिया इलाके में सोने का देश का सबसे बड़ा भंडार है। यह बात हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि केंद्रीय खनन मंत्री प्रहलाद जोशी ने खुद इस बात पर मुहर लगा दी है। प्रहलाद जोशी ने खुलासा किया है कि जमुई में देश का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार है। अकेले 44 प्रतिशत सोना जमुई जिले के सोनो इलाके में है। अब ऐसे में इस बात पर मुहर लग जाने के बाद इस इलाके के लोगों का खुश होना तो लाजिमी है। इस शानदार खबर के बाद इस इलाके के लोग खुशी में झूम रहे हैं। यहां के स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि अब सिर्फ यहां के लोग नहीं बल्कि पूरा बिहार मालामाल होगा। अब जल्द ही यहां सोने का खनन शुरू होगा।

वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने बिहार के जमुई जिले में करीब 23 करोड़ टन (लगभग 222.88 मिलियन टन) सोने का सर्वेक्षण किया है। उन्होंने सोने के साथ-साथ करीब 37.6 टन खनिज अयस्क की भी सूचना दी है। इसी को देखते हुए नीतीश कुमार सरकार ने हाल ही में जमुई जिले के उस इलाके में सोने के खोज का फैसला किया है। कहा जा रहा है कि इस मुद्दे पर केंद्र के साथ बातचीत चल रही है।

वैसे बिहार के इस क्षेत्र में सोने के भंडार को खोजने में कहा जा रहा है कि करीब 40 साल लग गए हैं। और यह संभव हुआ चींटियों की वजह से। इस इलाके में ऐसी किंवदंती है कि चालीस साल पहले इस क्षेत्र में एक विशाल बरगद का पेड़ था। सूरज की गर्मी और गर्मी से बचने के लिए चींटियाँ बरगद के पेड़ के नीचे घोंसला बनाना शुरू कर देती हैं। कहते हैं कि जब चीटियों ने मिट्टी को नीचे से उठाना शुरू किया, तो स्थानीय लोगों ने मिट्टी में पीले धातु के छोटे-छोटे कण मिले हुए देखे। तभी यह खबर इलाके के लोगों में फैल गई। कहते हैं वह खोज की शुरुआत है।

हालाँकि, जमुई के कई गाँवों के लोग ऐसी बाते कहते आए हैं। वहीं ग्रामीणों का यह भी कहना है कि आज से लगभग 15-16 साल पहले कोलाकाता से भी एक टीम आई थी, जिसने करमटिया में सोना होने की बात कही थी। इसके बाद में कई जाँच और सर्वे एजेंसियों ने भी जाँच कर जमुई जिले को सोने का बड़ा स्रोत बताया है।

बता दें कि बिहार के जमुई जिले में सोने के बड़े भंडार की चर्चा पिछले साल लोकसभा में केंद्रीय खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने की थी। उस समय भी मामला तेजी के साथ सुर्खियों में आया था। अब यहाँ से सोना निकालने के लिए बिहार सरकार की ओर से अनुमति देने का फैसला लिया जा रहा है। शनिवार को इस बाबत एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी।

रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के जमुई जिले में करमटिया, झाझा और सोनो में भारी मात्रा में सोना और खनिज होने के संकेत कई सालों से लोगों को मिलते आ रहे हैं। जिस पर मुहर राज्य का खान और भूविज्ञान विभाग भी लगा चुका है। वहीं बिहार का अब यह विभाग जमुई में सोने के भंडार की खोज के लिए जीएसआई और राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) सहित ऐसी खोज में लगी एजेंसियों के साथ भी विचार-विमर्श कर रहा है।

गौरतलब है कि भारत में सबसे अधिक सोना कर्नाटक राज्य में पाया जाता है। इस राज्य में कोलार सोने की खान भारत की सबसे पुरानी और प्रमुख सोने की खानों में से एक है। हालाँकि, 2001 में सोने की यह खान बंद कर दी गई है।

सपा सरकार में बजट सैफई में बार बालाओं के डांस के लिए चला जाता था : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर करारा हमला करते हुए मीडिया से कहा कि अब ना तो गुंडई चलेगी, ना तो कोई कानून अपने हाथ में ले पाएगा। उत्तर प्रदेश में कल बजट आने वाला है, जो जनता के लिए होगा. ना कि सैफई के लिए होगा. यानी साफ है समाजवादी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने है और बयानों का दौर जारी है। बृजेश पाठक ने आगे कहा कि जहां सौदा है, वहीं समाजवादी पार्टी है. इस दौरान उन्होंने कपिल सिब्बल को लेकर भी सपा और विपक्ष पर सवाल खड़े किए। बृजेश पाठक ने कहा कि कपिल सिब्बल का नामांकन सौदेबाजी है, लेकिन राज्यसभा का चुनाव लड़ने वाले भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशी जीतेंगे।  

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

लखनऊ(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट : 

यूपी विधानसभा का हंगामेदार सत्र जारी है। सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव की आलोचना करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों ले लिया। बृजेश पाठक ने कहा, “समाजवादी पार्टी मतलब उपद्रवी पार्टी। समाजवादी पार्टी मतलब गुंडों की पार्टी, इतना ही नहीं बृजेश पाठक ने यहां तक कह दिया कि सपा सरकार में उत्तर प्रदेश का आधे से ज्यादा बजट सैफई चला जाता था। सैफई में सरकारी पैसे से मुंबई की बार बालाओं का डांस कराया जाता था।”

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सदन में अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोलते हुए कुछ डायरियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “2022 में जब मुझे विक्रमादित्य मार्ग पर आवास अलॉट हुआ तो कुछ डायरियां मिलीं. उन डायरियों में यह लिखा था कि बजट को कहां कैसे बांटा जाएगा। समाजवादी सरकार में बजट कहां कैसे जाना है उस पर मंथन होता था।”

ब्रजेश पाठक ने कहा, “यूपी के बजट को किस तरीके से बांटा गया था उन डायरियों में लिखा था। उन डायरियों में लिखा था कि जी पैसे बटोरेगा और एस को जमा करेगा, लेकिन जी इतना महत्वपूर्ण कि वह तत्कालीन मुख्यमंत्री की भी नहीं सुनेगा। लेकिन एस यह पैसा बटोरेगा वह ए के लिए जमा करेगा, लेकिन ए को नगद नहीं देगा। धन बाद में हस्तांतरित करेगा। आर नाम का व्यक्ति जमा धन का प्रबंधन करेगा।” एम की भूमिका पूरे व्यवस्था के सयोजन की होगी. ब्रजेश पाठक ने कहा, “अभी हमें इसका डिकोड नहीं मिला है. हमारे साथी जानते होंगे ए, एम और एस कौन हैं?”

ब्रजेश पाठक ने कहा, “यूपी के विकास के बजाय सपा सरकार में प्रत्येक जिले में दलालों का अड्डा था। लखनऊ में भी दलालों का अड्डा खुला था। नोएडा की जमीनों को खुलेआम पूरे देश में बेचा गया। वह पैसा सरकारी खाते में नहीं जमा हुआ व्यक्तिगत फंड में जमा हुए हैं। जो बिल्डर पैसा नहीं दे पाया उससे कहा हमें आधी जमीन दो। जांच हो जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।”

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “सपा सरकार के दौरान ट्रांसफर पोस्टिंग में खुलेआम दलाली होती थी। एक खनन विभाग के मंत्री राज्य मंत्री थे. बर्खास्त हुए और उसके 15 दिन बाद उसी विभाग का कैबिनेट मंत्री बना दिया गया। पैर दबाते हुए तस्वीर आई थी कि पूरा जमा कर देंगे कैबिनेट बना दो। इस तरह लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जाती रही हैं।”

स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो पर सफाई देने आए थे राकेश टिकैत, हुई माइके-माइके पिटाई, फिर स्याही फेंक कर चेहरा काला किया 

किसान सभा के अध्यक्ष अवनीश पवार ने कहा कि जो भी हुआ उसकी जांच होनी चाहिए। किसान यूनियन के महासचिव सावित मलिक ने कह कि किसानों पर तो लाठीचार्ज तक हुआ है, हम स्याही से डरने वाले नहीं हैं। दिल्ली में गाजीपुर सीमा पर सालभर से चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत सबसे आगे थे। राकेश टिकैत और नरेश टिकैत पर स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की विचारधारा से भटकने का आरोप लगा है।  भारतीय किसान यूनियन ने हाल ही में असली संगठन होने का दावा करने वाले एक अलग समूह के साथ विभाजित हो गया और राजेश चौहान को नया मुखिया नियुक्त किया। साथ ही नरेश टिकैत को अध्यक्ष पद और राकेश टिकैत को प्रवक्ता पद से हटा दिया। 

  • राकेश टिकैत पर फेंकी गई काली स्याही
  • बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुआ हमला
  • असल में कर्नाटक के किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर को पैसे माँगते हुए कैद कर लिया किया गया था
  • स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो पर सफाई देने आए थे राकेश टिकैत

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में किसान नेता राकेश टिकैत के ऊपर स्याही फेंकी गई है। प्रेस वार्ता के दौरान धक्कामुक्की के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। इसके बाद राकेश टिकैत के समर्थकों ने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई भी कर दी। वहीं इस घटना के बाद कार्यक्रम में जमकर एक दूसरे के ऊपर कुर्सियां फेंकी गईं। ताजा जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि ‘किसान नेता’ के समर्थक उस शख्स की पिटाई करने लगते हैं, जिससे वो नीचे गिर जाता है। हालाँकि, इस दौरान एक दूसरा व्यक्ति आ धमकता है और राकेश टिकैत के चेहरे पर स्याही छिड़क कर उनका चेहरा काला कर देता हो। राकेश टिकैत की ‘माइके-माइके’ हुई पिटाई की लोग ‘कड़ी निंदा’ कर रहे हैं। इस मामले में कर्नाटक पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि ‘किसान नेता’ के समर्थक उस शख्स की पिटाई करने लगते हैं, जिससे वो नीचे गिर जाता है। हालाँकि, इस दौरान एक दूसरा व्यक्ति आ धमकता है और राकेश टिकैत के चेहरे पर स्याही छिड़क कर उनका चेहरा काला कर देता हो। राकेश टिकैत की ‘माइके-माइके’ हुई पिटाई की लोग ‘कड़ी निंदा’ कर रहे हैं। इस मामले में कर्नाटक पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

एक अन्य वायरल वीडियो में लोगों को कार्यक्रम में एक-दूसरे पर कुर्सियों से हमला करते हुए भी देखा जा सकता है। टेलीविजन माइक से राकेश टिकैत को पीटा गया। इस दौरान ‘मोदी-मोदी’ के नारे भी लगते हुए सुना जा सकता है। तीनों हमलावरों को किसान नेताओं ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। तीनों को हाई ग्राउंड्स पुलिस थाने में जाँच-पड़ताल के लिए ले जाया गया है। कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि एक दिन पहले प्रशासन को आयोजन की सूचना दे दी गई थी।

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में राकेश टिकैत पर काली स्याही फेंकी गई है हाल ही में ‘भारतीय किसान यूनियन (BKU)’ ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था। जहाँ राकेश टिकैत BKU के राष्ट्रीय प्रवक्ता बन कर बैठे हुए थे, संगठन के अध्यक्ष की कमान उनके बड़े भाई नरेश टिकैत के पास थी। राकेश टिकैत सोमवार (30 मई, 2022) को बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे। कार्यक्रम के दौरान जम कर हंगामा और मारपीट भी हुई।

‘सरकार की मिलीभगत से फेंकी गई स्याही’ टिकैत

राकेश टिकैत ने इसका आरोप भी भाजपा पर ही लगाया है। उन्होंने कहा कि ये सब सरकार की मिलीभगत से हुआ है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही एक व्यक्ति वहाँ आ धमका और उसने स्याही फेंक राकेश टिकैत का चेहरा काला कर दिया। उस व्यक्ति ने वहाँ से भागने का भी प्रयास किया, लेकिन राकेश टिकैत के समर्थकों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। राकेश टिकैत ने कहा कि ये सब सरकार की ही साजिश है।

बता दें कि कर्नाटक में बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में भाजपा की सरकार है। राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने वहाँ उनके लिए सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार और पुलिस की ही होती है। उनके समर्थकों ने वहाँ इस घटना के बाद जम कर बवाल काटा। किसान नेता युद्धवीर सिंह भी इस दौरान उनके साथ मौजूद थे। दोनों किसान नेता एक स्थानीय चैनल के स्टिंग खुलासे को लेकर सफाई देने आए थे।

असल में कर्नाटक के किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर को पैसे माँगते हुए कैद कर लिया किया गया था, जिस बाबत सफाई देने के लिए ये किसान नेता वहाँ पहुँचे थे।

कई महीनों से हवाला केस के आरोप में जांच चल रही थी, ED ने गिरफ्तार किया

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि ईडी ने केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को हिरासत में लिया और इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ की। इसके कुछ देर बार उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

नयी दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट:

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को हवाला मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की इस कार्रवाई से दिल्ली की केजरीवाल सरकार का बड़ा झटका लगा है।  सत्येंद्र जैन ने गिरफ्तारी के मामले पर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा को लगता है कि हम भी पंजाब के मुख्यमंत्री की तरह चन्नी जी की तरह डर जायेंगे तो वो गलत हैं। मैं चुनौती देता हूं भाजपा को कि वह ईडी (ED) के साथ-साथ सीबीआई (CBI), इनकम टैक्स (Income Tax) सबको भेज दें, हम किसी से नहीं डरते।

इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने पंजाब से चुनाव प्रचार के बाद लौटते ही केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हमें सूत्रों से पता चला है कि भाजपा सरकार हमारे स्वास्थ्य मंत्री को गिरफ्तार करवा सकती है। सीएम अपने डिजिटल प्रेसवार्ता में कहे कि यह गिरफ्तारी पांच राज्यों में चुनावों के मद्देनजर हो सकती है। हालांकि सत्येंद्र जैन ने भी अपनी गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया है।

केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ईडी के साथ-साथ और भी एजेंसी भेजना चाहे जैसे सीबीआई और इनकम टैक्स आदि तो इनको भी भेज सकती है. वह और लोगों को भी गिरफ्तार करना चाहे केवल सत्येंद्र जैन ही नहीं आम आदमी पार्टी के किसी अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार करना चाहे तो कर सकते हैं. क्योंकि हमने कोई गलत काम किया नहीं है हम सब के ऊपर पहले रेड हो चुकी है. केजरीवाल ने कहा कि हमारे 21 विधायकों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऊपर भी रेड डाली जा चुकी है. सत्येंद्र जैन के मामले में भी क्या होगा. उनकी गिरफ्तारी की जाएगी पांच 10 दिन में उनकी बेल हो जाएगी और वह बाहर आ जाएंगे जेल से बाहर आ जाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि हम चन्नी जी की तरह रोएंगे नहीं हम चन्नी जी की तरह बौखलाएंगे नहीं. हमने कोई गलत काम नहीं किया इसलिए हमें इसका कोई डर नहीं है. केवल सत्येंद्र जैन क्यों आप मेरे पास भी आइए.

बता दें कि पांच राज्यों में चुनाव से पहले बीते कुछ दिनों से केंद्रीय एजेंसियां जैसे ईडी और इनकम टैक्स वाले एक्टिव हैं। यूपी में हाल के दिनों में ही ईडी की रेड मीडिया की काफी सुर्खियों में रही जिसके कारण समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र पर जमकर हमला किया। वहीं पंजाब में सीएम चन्नी के रिश्तेदार के घर भी छापे में करोड़ों रुपये में मिले जिसके बाद से ही भाजपा पर अन्य दलों ने हमला कर दिया है। सभी दलों का यही कहना है कि चुनावी मौसम में यह केंद्रीय एजेंसियां सरकार के कहने पर अन्य दलों को परेशान कर रही हैं वहीं सरकार ने ऐसे आरोपों से इनकार किया है।

पंतजलि योग समिति, चण्डीगढ़ द्वारा व्याख्यान का आयोजन

चण्डीगढ़ :

पंतजलि योग समिति, चण्डीगढ़ द्वारा सेक्टर 22  स्थित आर्य समाज मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सिलसिले में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें नेशनल आयुष मिशन, चण्डीगढ़ के नोडल अधिकारी डॉ. राजीव कपिला व गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज की वाईस प्रिंसिपल डॉ. मधु शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
पंतजलि योग समिति, चण्डीगढ़ की ओर से आर आर पासी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में योग इंस्ट्रक्टरों को सम्मानित भी किया गया व उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किये।  

कबीरपंथी समागम का आयोजन

चण्डीगढ़ : आध्यात्मिक ज्ञान के अभाव में परमात्मा के विधान से अपरिचित होने के कारण यह प्राणी इस दुःखों के घर संसार में महान कष्ट झेल रहा है और इसी को सुख स्थान मान रहा है। श्रीमदभगवत गीता जी में भगवान ने जिस परम धाम और परम शांति की बात की है उसकी प्राप्ति तत्वदर्शी संत की शरण में जाने से ही हो सकती है। ये प्रवचन गुलाटी भवन सैक्टर 33 ऐ चण्डीगढ़ में आयोजित एक दिवसीय कबीरपंथी समागम में संत रामपाल जी महाराज सतलोक आश्रम, बरवाला ने रिकार्डेड सत्संग करते हुए कहे। उन्होनें बताया कि मानव जीवन परमात्मा की शास्त्राविधि अनुसार साधना करके मोक्ष प्राप्त करने के लिए प्राप्त होता है। पाप कर्म का कष्ट भक्ति में बाधा करता है। पूर्ण सतगुरू से दीक्षा लेने के पश्चात् परमेश्वर उस भक्त के उपरोक्त कष्ट समाप्त कर देता है।
संसार के गूढ रहस्य को पूर्ण संत ही बता सकते हैं।

संत रामपाल जी महाराज द्वारा समाज और मानवता की सेवा के लिए शुरू किए गए अभियान का जिक्र करते हुए उनके भक्तों ने कहा कि संत रामपाल जी महाराज एक ऐसे समाज की अवधारणा को साकार कर रहे थे जिसमें पूरे देश में हजारों दहेज मुक्त विवाह करवाए जाते हैं । संत रामपाल जी महाराज का मुख्य लक्ष्य है धर्मग्रंथों के अनुसार शास्त्र अनूकूल साधना की शिक्षा देकर समाज को नशा मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, पाखंड मुक्त, अश्लीलता मुक्त बनाना और सच्ची भक्ति करवाना। इस अभियान के तहत राज्य स्तर पर रक्तदान शिविर लगाने, नशे के खिलाफ जागृति अभियान, दहेज और फजूल खर्ची मुक्त विवाह की व्यवस्था करने और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लोगों में जागरूकता पैदा करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर प्रेम दास, सुखदेव खटाना सहित पूरे चण्डीगढ़ से सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

In the name of campaign to capture Shamlat land

cases pending in court; Despite having a record of Khevatdar since 1910 including Jamabandi papers, the Mohali administration mobilized  notice to  the land owner of Mullanpur Garibdas and several other villages however matter is subjudice .
Senior Advocate of the Punjab and Haryana High Court Pankaj Bhardwaj and Land Honours , while giving detailed information about the whole matter, said that despite depositing Khevatdar records and paing continuously  revenue cess since 1910 including possessing Jamabandi papers  ,we have been served notice by  defying the orders of the Supreme Court, Additional DC ( D)Mohali . We assume due to  political  pressure, the notice was issued, due to which the sword of losing land older than 1910 is hanging on the head of Khevat Dhar land owner of Mullapur Garibdas.Advocate Pankaj Bhardwaj said that before 1950, under the Act, any farmer  who has any land record of Khevatdar, his land does not come under the purview of Shamlat and there is no question of taking possession from him. In such a situation, Mohali Additional Deputy Commissioner (D)has issued this notice due to political pressure to which  only he can answer it, but if this notice is not withdrawn, then all the farmers suffering will be compelled to sit on Dharna on  the spot along with the legal route. .The are however writing in detail to CM and Concerned Ministry too.

फ्री टेबलेट वितरण में बना हरियाणा देश का प्रथम राज्य- शिक्षा मंत्री कवांरपाल।

यमुनानगर (कोशिक खान)
छछरौली खदरी व बककरवाला  के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में 10वीं, व 12वीं के विद्यार्थियों को फ्री टैबलेट वितरण करने के लिए समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार में शिक्षा वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल रहे।  
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में पढने वाले विद्यार्थियों को नि:शुल्क पीएएल से सुसज्जित टैबलेट बांटने की यह योजना पूरे विश्व में पहली योजना है। जिसमें इतने बड़े पैमाने पर विद्यार्थियों को नि:शुल्क टेबलेट वितरित किए जा रहे हैं।शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि सरकारी विद्यालय में पढऩे वाले विद्यार्थियों को उच्चतम स्तर की शिक्षा देने के लिए हरियाणा सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। हरियाणा सरकार उनके अभिभावक की तरह कार्य करके उन्हें हर संभव पढ़ाई करने के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करा रही है ताकि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों से पीछे न रहे और हर क्षेत्र में अच्छी शिक्षा ग्रहण कर कामयाब इंसान बने, जिससे प्रदेश व देश का नाम रोशन हो। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थी अपनी रुचि के हिसाब से पढ़ाई कर सकता है, जिस विषय में उसकी रुचि है उस विषय को ले सकता है।  उन्होंने अध्यापकों व अभिभावकों से कहा कि बच्चों को मोटिवेट करें, मोटिवेशन से ही बच्चे किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते है।  शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि  हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही सुपर 100 स्कीम को बढ़ाकर सुपर 500 स्कीम किया गया है इसके अंतर्गत अब पांच सौ विद्यार्थियों को नि:शुल्क ट्रेनिंग उच्च शिक्षा के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी, इसी प्रकार इन नि:शुल्क कोचिंग देने वाले सेंटर की संख्या 2 से बढ़ाकर 4 कर दी गई है।  उन्होंने खदरी, बक्करवाला व छछरौली के  विद्यालय में विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृत की व कहा कि स्कूल प्रशासन द्वारा उन्हे कुछ अन्य कार्य भी बताए गए हैं वह कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर  करवाएं जाएंगे।  इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रामदिया गगट, डीपीसी सुमन बहमनी, खंड शिक्षा अधिकारी अशोक धीमान, धर्मसिंह राठी, संदीप कुमार, मधुकर चौहान, अनुज शर्मा, अशोक कुमार, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,  सुलेख चंद, बलविंदर, कैलाश चंद, इरफान, राजकुमार, गुलशन अरोड़ा सहित अन्य भाजपा नेता व स्कूल के अध्यापक, बच्चों के अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

निसान ने गुरुग्राम हेडक्वार्टर का किया उद्घाटन

गुरुग्राम, 30 मई,: निसान मोटर इंडिया लिमिटेड ने गुरुग्राम में अपने नए कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर का उद्घाटन किया, जो इंटरनेशनल बिजनेस के लिए भारत के सबसे बड़े केंद्रों में से एक है।

नए कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर का उद्घाटन श्री जॉर्ज लियोनडिस, सीनियर वीपी और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, अफ्रीका, मध्य पूर्व, भारत, यूरोप और ओशिनिया क्षेत्र, ने श्री जोनी पाइवा, डिविजनल वाइस प्रेसिडेंट, अफ्रीका, मध्य पूर्व, भारत और ओशिनिया मार्केट्स; श्री फ्रैंक टोरेस, प्रेसिडेंट – निसान इंडिया एंड डिविजनल वाइस प्रेसिंडेंट बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन एंड अलायंस, अफ्रीका, मध्य पूर्व, भारत, यूरोप और ओशिनिया क्षेत्र; श्री राकेश श्रीवास्तव, मैनेजिंग डायरेक्टर,- निसान मोटर इंडिया; और श्री इलियास शावेज, मैनेजिंग डायरेक्टर-निसान रेनो फाइनेंशियल सर्विसेज इंडिया के साथ मिलकर किया।

गुरुग्राम के वर्ल्डमार्क में शुरू किया गया यह हेडक्वार्टर पूरे भारत में निसान की उपस्थिति को मजबूत बनाएगा। वर्ल्डमार्क तेजी से बढ़ता कमर्शियल और छुट्टी का समय बिताने का केंद्र है और इस हेडक्वार्टर में सेल्स, मार्केटिंग, आफ्टरसेल्स, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स और कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन जैसे प्रमुख काम किए जाएंगे।

Panchkula Police

Police Files Panchkula, May 2022

घर पर रह रहे किरायेदारों की वेरिफिकेशन हेतु जारी की एडवाइजरी डीसीपी पंचकूला

*–किरायेदार या नौकर किसी अपराध में संलिप्त मिला तो होगी कार्रवाई*

*–घर पर रह रहे किरायेदारों की वेरिफिकेशन में कोताही न बरतें *

               पंचकूला 30 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह नें जिले मे रह रहे किरायेदारो व घर में काम करनें वालें नौकरो की वेरिफिकेशन करवानें हेतु मकान मालिको को एडवाइजरी जारी की है पुलिस उपायुकत पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह ने सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने.अपने थाना क्षेत्र में उन लोगों को सूचित करें जो लोग अपने मकान में किरायेदार या नौकर रखे हुए हैं । वे मकान मालिक थाना में आकर किरायेदार व नौकर की वेरिफिकेशन करवाएं । अगर इसमें कोई मकान मालिक अपने किरायेदारों व नौकर की थाना में वेरिफिकेशन नहीं करवाता हैं और अगर वह किरायेदार या नौकर किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल पाया जाता है तो मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी ।

पुलिस उपायुक्त ने इस संबध में बताया कि कई अपराधी किसी अन्य शहर या राज्य में आपराधिक वारदात करके अपनी पहचान छुपाकर छोटे शहरो या गाँव इत्यादि में किरायेदार बनकर रहते है । इसके अलावा कई अपराधी मकान किराए पर लेकर शहर में वारदात करने के लिए रेकी करते हैं और मौका मिलते ही घटना को अंजाम देकर भाग जाते हैं । जब मकान मालिक से पुलिस पूछताछ की जाती है तो मकान मालिक के पास किरायेदार का कोई फोटो व मोबाइल नंबर व सही पता नहीं होता हैं । इस प्रकार अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर हो जाता है । इसलिए अब किरायेदार की आड़ में कोई अपराधी आपराधिक घटना को अंजाम देकर छुप ना सके, इसके लिए अब मकान मालिक अपने किरायेदारों व नौकरों की वेरिफिकेशन करना सुनिश्चित करेंगे । सुरक्षा की दृष्टि के साथ-साथ एक जिम्मेवार नागरिक होने के नाते भी किरायेदारों का पुलिस सत्यापन जरुर करवाएं। ऐसा करने से आपके साथ समाज सुरक्षित रहेगा ।

पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि किरायेदार या नौकरी पर रखे हुये व्यकित की पुलिस वेरिफिकेशन हेतु या  टेनन्ट वेरिफिकेशन हेतु नजदीकी पुलिस स्टेशन मे जाकर वेरिफिकेश करवाएं इसके इसके अलावा हरियाणा पुलिस की आनलाईन वेबसाइट https://haryanapolice.gov.in/ पर जाकर लॉग इन अकाऊंट बनाकर पुलिस या टेनन्ट वेरिफिकेशन पर आनलाईन फार्म भरकर वेरिफिकेशन हेतु एपलाई करें ।

हाईवे पर लेन ड्राइविग न करने वाले 614 चालकों के चालान काटे

               पंचकूला 30 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रगां के नेतृत्व में लेन ड्राइविग की पालना न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष तौर पर अभियान चलाया गया । जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस नें माह जनवरी से अब 614 वाहन चालको लेन ड्राइविग के चालान किए गए हैं । चैंकिग के दौरान वाहन चालकों को यातायात के नियमो बारे व अपनी लेन में चलने बारे जागरूक किया गया है । अधिकारियों के अनुसार उचित सिग्नल देकर लेन बदले, भारी वाहन सडक के मध्य, दोपहिया व तिपहिया वाहन बाईं, हलके मोटर वाहन सडक की दाहिनी लेन में चलें व अपनी लेन बदलने से पहले और ओवरटेक करते समय इंडीकेटर का प्रयोग करें ।

इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा द्वारा लेन ड्राइविग लागू  करनें व इसकी पालना करनें बारें ट्रक ड्राईवरो तथा अन्य वाहन चालको को जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक निर्देश दिए गये कि अगर कोई वाहन चालक लेन ड्राईविंग नियम की पालना नही करता  पाया गया तो  उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी ।

 एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें सडक पर किसी प्रकार की सडक दुर्घटना होने पर तुरन्त डायल 112 पर फोन करने बारे भी जागरूक किया व उनकों बताया कि इस नम्बर पर फोन करने पर तुरन्त प्राथमिक सहायता प्रदान की जाएगी ।

बिना नम्बर प्लेट, बिना पैर्टन प्लेट, वाहनों पर कडा शिंकजा हेतु विशेष चलाया अभियान  डीसीपी पंचकूला

               पंचकूला 30 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी के आदेशानुसार, पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के द्वारा जिला पंचकूला में बिना नम्बर प्लेट तथा बिना पैर्टन प्लटे वाहनों पर कडी कार्यवाही हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान का नेतृत्व एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा द्वारा किया जायेगा जिस अभियान के तहत बिना नम्बर प्लेट, या कोई बिना पैर्टन नम्बर प्लेट वाहन पाया जानें पर सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।

इसके साथ पुलिस उपायुक्त पंचकूला ने कहा कि जिला पंचकूला में ट्रैफिक को सूचारु रुप से चलानें हेतु हर बेहतर सम्भव प्रयास किया जायेगा जिससे ट्रैफिक के दौरान किसी वाहन चालक कोई परेशानी ना हो परन्तु इसके साथ अगर कोई वाहन चालक ट्रैफिक नियमों में लापरवाही करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्सन लिया जायेगा ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके पुलिस का सहयोग औऱ खुद को सुरक्षित रखें । क्योकि अक्सर दुर्घटना में कुछ व्यकित बेमौत और खुद की लापरवाही के कारण मारे जाते है जिससे गल्ती आपकी होगी और सजा खुद को लेगा इसके साथ अपनें परिवार को भी देगा । इसलिए अपनें परिवार का ख्याल रखते हुए ट्रैफिक में वाहन चलातें समय ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना ना करें ।

पैसा दुगना करनें के मामलें में सलिप्त महिला आरोपी काबू

100 लोगो के साथ की थी धोखाधडी

               पंचकूला 30 मई :-  पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 16 दीपक कुमार के द्वारा पैसा दुगना का लालच देकर करीब 100 लोगो के साथ ठगी करनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान शारदा पत्नी रमेश नारायण वासी गाँव परसुपुर रामपुर जिला झौनपुर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 16.06.2020 को कार्यालय पुलिस उपायुक्त के द्वारा पुलिस चौकी सेक्टर 16 में शिकायत प्राप्त हुई । जिसमे शिकायतकर्ता हरिकेश मोर्या पुत्र राम मौर्या वासी चरण सिंह कालोनी मौली जाँगरा चण्डीगढ तथा जीवन कुमार बंसल पुत्र बुद्व राम वासी सकेतडी पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह रियल विजन लेण्ड डेवलर्पस एण्ड इन्फ्राटेक तथा रियल विजन डेवलर्पस इंडिया लिमिटिड कम्पनी द्वारा रियल स्टेट के नाम पर वर्ष 2011 से किश्तो में पैसे जमा करवा रही थी । जिस कम्पनी में करीब 100 लोगो द्वारा पैसा जमा करवाया गया । जो कम्पनी नें दावा किया था कि 5 साल में दुगनें पैसे मिलेंगें । परन्तु जब वह अपना लाभ प्राप्त करनें हेतु रियल कम्पनी लैण्ड डेवलर्पस लिमिटड एससीओ न. 193 पहली मंजिल सेक्टर 16 पंचकूल में गये तो वहा पर कम्पनी का कार्यालय बंद मिला । जब वहा से पुछताछ करनें पर पता चला कि कम्पनी बंद हो गई है । जो कम्पनी के कर्मचारियो से बातचीत की गई जिन्होनें कहा कि 2 महीनें के अन्दर आपके पैसे मिल जाऐंगे । परन्तु दो महीनें के बाद भी पैसे नही मिलें । उसके बाद कम्पनी के एम.डी. और डायरेक्टर को फोन उठानें बंद कर दिये । उसके उपरान्त कार्यालय पुलिस उपायुक्त में शिकायत दर्ज करवानें उपरान्त उपरोक्त शिकायत पर 406/420/120-बी, भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी अनुसधान करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज उप.नि. दीपक कुमार द्वारा कल दिनांक 29 मई को सलिप्त आरोपी महिला को गिऱफ्तार किया गया ।

पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में महिला आरोपी गिरफ्तार

                  पचंकूला 30 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस व विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा देकर धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिस एसआईटी द्वारा पुलिस तथा अन्य विभाग में भर्ती फर्जीवाडा में सलिप्तं आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जिस कार्यवाही के तहत एसआईटी नें कल दिनांक 29 मई को पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये महिला आरोपी की पहचान पूजा पुत्र राजबीर सिंह वासी मेहम रोड गोहाना सोनीपत के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सेक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर धारा 419 , 420 , 467 , 468 , 471 , 120 – B IPC वा 3 हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्यवाही करके हुए कल दिनांक 29 मई को महिला आऱोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस व अन्य विभाग में फर्ती फर्जीवाडा में अब तक 98 आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया

चोरी के 10 घंटे बाद, क्राईम ब्रांच ने पकड़ा चोर, चोरी किये हुए 2 लाख रुपये बरामद

पंचकूला/ 30 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निर्मल सिह व उसकी टीम द्वारा 10 घण्टे में 2 लाख 20 हजार रुपयो की चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान शिवम पुत्र बीरी सिंह वासी चण्डीमन्दिर कैंट पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता वासुदेव नेगी पुत्र चमनी राम नेगी जनरल मैनेजर लांज बॉर राईजिंग सन इन्टरप्राईजैज सेक्टर 05 रेस्टोरैंट नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 29 मई की रात को जब रैस्ट्रोंरैट का लॉक करके गया था और रैस्ट्रोंरेट में बिंलिंग काऊंटर में 2 लाख 20 हजार रुपये रखे हुए थे जो अगली सुबह आकर देखा तो कैश काउंटर का लॉक टुटा मिला औऱ पैसे गायब मिलें । जिस बारें थाना में दर्ज शिकायत पर धारा 381 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में पुलिस उपायुक्त पंचकूला के निर्देशानुसार तुरन्त क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 द्वारा कार्यवाही करते हुए चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें लॉन्ज बॉर में काम करनें वालें नौकर को गिरफ्तार किया गया । । गिरप्तार किये गये आरोपी के पास से चोरी किये हुए 2 लाख रुपये बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।