सिंगर जस बाजवा नर्सेज के लिए शनिवार शाम को देंगे लाइव परफॉर्मेंस
सोमवार सुबह 5.30 बजे पी जी आई स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स से सुखना लेक तक होगा वाकथानचंडीगढ़ 14 मई मॉडर्न नर्सिंग की जनक फ्लोरेंस नाइटिंगेल की याद में हर वर्ष नर्सिंग वीक का आयोजन किया जाता है। मंजनिक प्रेसिडेंट व जैस्मिन कल्चरल सेक्रेटरी नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन पी जी आई ने बताया की पी जी आई नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन व नर्स ऐड की ओर से इस बार भी पी जी आई में नर्सिंग वीक के तहत रंगोली कंपटीशन ,पोस्टर मेकिंग कॉन्पिटिशन ,कैलीग्राफी, स्लोगन राइटिंग, पोयट्री राइटिंग व फोटोग्राफी कंटेस्ट आयोजित हुआ।सोमवार को नर्सिंग वीक के तहत वाकथान का आयोजन हो रहा है , पी जी आई स्पोर्ट कांप्लेक्स से शुरू होकर सुखना लेक तक आयोजित होगा, बताया आयोजक नर्स एड की डायरेक्टर हिना ने ।यह वीक नर्सों और जनता को नर्सिंग वीक का जश्न मनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा, लेकिन यह भी जानकारी और संसाधन प्रदान करेगा जो पूरे वर्ष में पेशे की रूपरेखा को बढ़ाने और नर्सिंग परिवार में एक नई पीढ़ी को आकर्षित करने में मदद करेगा, जिसे तराशने का कार्य नर्स ऐड बखूबी निभाता है , बताया हिना ने ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/Screenshot_20220514-130742__01.jpg592968Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-14 14:56:002022-05-14 14:56:18 पी जी आई नर्सेज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा नर्स एड के सौजन्य से इंटरनेशनल नर्सिंग वीक 2022 आयोजित
बोन्ज़ूर इंडिया के ‘नाइट ऑफ आइडियाज’ कार्यक्रम के दौरान, एक प्रतिष्ठित पैनल ने कोविड के बाद की दुनिया में साथ मिलकर पुनर्निर्माण के विषय में चर्चा कीइस चर्चा में विभिन्न देशों, संस्कृतियों, विषयों, तथा पीढ़ियों की विचारधाराएं शामिल थींचर्चा का उद्देश्य समस्त समुदाय की भावना का निर्माण करना तथा अनुकूल माहौल का निर्माण करते हुए आधुनिक समय की चुनौतियां का अन्वेषण करना थाचंडीगढ़, 14 मई, 2022: बोन्ज़ूर इंडिया कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, हाल ही में संपन्न ‘नाइट ऑफ आइडियाज’ कार्यक्रम ने ज्ञान एवं कला के क्षेत्र में नवीनतम खोजों का पता लगाने का अवसर प्रदान किया। इस आयोजन में हमारे समय के सबसे बड़े मुद्दों पर चर्चा शामिल थी, जिसमें कोविड के बाद की दुनिया में “एक साथ पुनर्निर्माण” पर बहस शामिल थी। भारत, फ्रांस, स्पेन और चेक गणराज्य के छह प्रख्यात वक्ताओं ने इस बहस में भाग लिया, जिसे स्वाति जानू द्वारा संचालित किया गया था जो कि एक पुरस्कार विजेता आर्किटेक्ट एवं कलाकार हैं। वक्ताओं में वंदना शिवा, भारतीय पर्यावरण कार्यकर्ता और स्कॉलर, लियोपोल्ड लैम्बर्ट, फ्रांसीसी कार्यकर्ता आर्किटेक्ट और लेखक, मैरी डारियुसेक, फ्रांसीसी लेखक और अनुवादक, श्रेयना भट्टाचार्य भारतीय लेखक और अर्थशास्त्री, लुकास हौडेक, चेक कार्यकर्ता और कलाकार, तथा जुआन अर्नौ, स्पेनिश दार्शनिक और निबंधकार शामिल थे।इस वर्ष, ‘नाइट ऑफ आइडियाज’ एक अनोखे और प्रतिष्ठित स्थल – ओपन हैंड स्मारक में आयोजित की गई थी। यह स्थल चंडीगढ़ के कैपिटल कॉम्प्लेक्स में आर्किटेक्ट ले कॉर्बूसियर द्वारा डिजाइन की गई एक प्रतीकात्मक संरचना है। इस आयोजन में होने वाले चिंतन के विषयों के लिए विशेष रूप से इस स्मारक को खोला गया था। इस आयोजन का विषय एक साथ रहते हुए, समुदाय की भावनाओं का ख्याल रखते हुए नई एकजुटता बनाने पर था। ‘नाइट ऑफ आइडियाज’ के लिए यह एक स्थल आदर्श था क्योंकि यह आयोजन शांति और सुलह का प्रतिनिधित्व करता है।’नाईट ऑफ आइडियाज’ कार्यक्रम के बारे में बोलते हुए श्रीमती ओफेली बेलिन, एलायंस फ्रांसिस चंडीगढ़ की निदेशक ने कहा, “हम अशांत लेकिन रोमांचक समय में जी रहे हैं। एक तरफ, महान आशावाद है कि एक यूटोपियन दुनिया – जो सदियों से मानव जाति का सपना रही है – अंत में पहुंच के भीतर हो सकती है। फिर भी इस महान आशावाद के साथ, समाज में काफी अशांति फैली हुई है जो हमारे इस सपने को हमारी पहुंच से बहुत दूर कर सकती है। हालांकि, इस चर्चा में शानदार पैनल को सुनने के बाद, मुझे विश्वास हुआ कि एक सुन्दर और शांतिपूर्ण दुनिया वास्तव में हमारी मुट्ठी में है। इस कार्यक्रम के दौरान साझा किए गए विचारों को यदि लागू किया जाए तो वास्तव में ऐसी दुनिया बनाने में मदद मिल सकती है। ‘नाइट ऑफ आइडियाज’ कार्यक्रम को महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद फिर से शुरू किया गया है। सच तो यह है कि ओपन हैंड स्मारक पर इस कार्यक्रम का आयोजन करके हम भविष्य में आशावाद की तरफ बढ़ रहे हैं!” श्री रंजीत ओक, चीफ कमर्शियल ऑफिसर, पर्नोड रिकार्ड इंडिया के अनुसार, “द नाइट ऑफ आइडियाज”, एक ऐसा आयोजन है जो देशों, संस्कृतियों, विषयों और पीढ़ियों के बीच विचारधाराओं का जश्न मनाता है, आशा की आवाजों को एक मंच प्रदान करता है – एक संदेश कि सभी लोग साथ मिलकर प्रसन्नता का अनुभव कर सकते हैं। यह हमें मानवीय संबंधों के निर्माण के महत्व के बारे में बताता है, उन मूल्यों के विषय में बताता है जो न केवल पर्नोड रिकार्ड के मूल में बसते हैं बल्कि इन्ही मूल्यों के दम पर पर्नोड रिकार्ड आगे बढ़ता है! पर्नोड रिकार्ड इंडिया को फ्रांस के दूतावास और भारत में फ्रेंच इंस्टीट्यूट की सांस्कृतिक सेवा बोन्ज़ूर इंडिया 2022 के साथ जुड़कर खुशी हो रही है जो कि एक ऐसा त्यौहार है जहां भारत और फ्रांस लंबे समय से कला, विज्ञान और संस्कृति में अपने ज्ञान का आदान प्रदान करते रहे हैं।”‘नाइट ऑफ आइडियाज’ (“ला नुइट डेस इडीस”) एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है जो फ्रांसीसी सांस्कृतिक नेटवर्क द्वारा देशों, संस्कृतियों, विषयों और पीढ़ियों के बीच विचारधाराओं का जश्न मनाने के लिए प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। हर साल, ‘नाइट ऑफ आइडियाज’ उन वक्ताओं को एक साथ लाकर ज्ञान और कला में नवीनतम रुझानों की खोज की सुविधा प्रदान करती है जिन्होंने अपने क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ऐसे वक्ता हमारे समय के महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर चर्चा में भाग लेते हैं। इस वर्ष, यह बोन्ज़ूर इंडिया फेस्टिवल का एक हिस्सा था, जो फ्रांस के दूतावास और इसकी सांस्कृतिक सेवा इंस्टिट्यूट फ्रांसिस एन इंडे, एलायंस फ्रांसिस नेटवर्क, फ़्रांस के वाणिज्य दूतावास द्वारा एक कलात्मक, सांस्कृतिक, शैक्षिक और साहित्यिक पहल थी। यूरोपीय संघ की परिषद के फ्रेंच प्रेसीडेंसी के अंतर्गत ‘नाइट ऑफ आइडियाज’ का आयोजन, इंस्टिट्यूट सर्वेंटिस और चेक गणराज्य के दूतावास के साथ मिलकर भी किया गया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG_20220514_164401__01-1-scaled.jpg7962560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-14 14:52:262022-05-14 14:52:49एलायंस फ्रांसिस व बोंजुर इंडिया द्वारा नाइट आफ आइडियाज कैपिटोल कंपलेक्स में आयोजित
श्री प्राचीन शिव मंदिर, से. 23-डी में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। आज कलश यात्रा के साथ ही कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। आयोजक पंडित फूल बदन दुबे व शिव मंदिर सभा के प्रधान राजीव करकरा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री वृन्दावन धाम से कथा वाचक श्याम बिहारी जी 20 मई तक रोजाना सांय चार बजे से सांय सात बजे तक श्रीमद् भागवत कथा करेंगे। भंडारा 21 मई को होगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220514-WA0069.jpg7801052Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-14 14:17:372022-05-14 14:17:50कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ शुरू
चण्डीगढ़ : के सेक्टर-46 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज का 35वां वार्षिक दीक्षांत समारोह आज यहां आयोजित किया गया। इस अवसर पर चण्डीगढ़ के उच्च शिक्षा निदेशक अमनदीप सिंह भट्टी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत देवी सरस्वती को श्रद्धांजलि के रूप में रस्मी दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ हुई। प्राचार्य प्रो (डॉ) आभा सुदर्शन ने मुख्य अतिथि और अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने डिग्री धारकों की सराहना की और उनके दृढ़ प्रयासों की सराहना की। कला, वाणिज्य, प्रबंधन और कंप्यूटर अनुप्रयोगों के संकायों में 700 स्नातकों और स्नातकोत्तरों को डिग्री प्रदान की गई, जिसमें कला और वाणिज्य में ऑनर्स की डिग्री शामिल है। मेधावी छात्रों को उनकी शैक्षिक उपलब्धियों के लिए 5 रोल ऑफ ऑनर, 10 कॉलेज कलर्स और 14 मेरिट सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। श्री भट्टी ने छात्रों को उनके शैक्षिक सम्मान और उपलब्धियों के लिए बधाई दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ग्रैजुएशन समारोह स्नातकों और उनके माता-पिता और शिक्षकों के लिए गर्व का एक बहुत बड़ा दिन है। उन्होंने स्नातकों को आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ आगे देखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के शिक्षित और जिम्मेदार नागरिकों के रूप में विद्यार्थी समाज में बहुलतावादी परिवर्तन ला सकते हैं। भट्टी ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य प्रतिकूल परिस्थितियों में भी नैतिकता और सत्य के मार्ग पर चलना है जो हमें परिभाषित करता है है। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे अपने ज्ञान को उत्पादक और नवीन प्रौद्योगिकियों में निवेश करें ताकि राष्ट्र के विकास में तेजी लाई जा सके। उन्होंने कॉलेज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कॉलेज की प्राचार्या डॉ आभा सुदर्शन को उनकी दृष्टि, उत्साह और समर्पण के लिए बधाई भी दी। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए कॉलेज के संकाय, छात्रों और अन्य कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की। उपस्थित लोगों में ट्राइसिटी के कॉलेजों के प्राचार्य और पूर्व प्राचार्य मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के डीन डॉ राजेश ने किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220514-WA0090-1.jpg8541280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-14 14:15:012022-05-14 14:15:52पीजीजीसी 46 का 35वां वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित 700 स्नातकों और स्नातकोत्तरों को डिग्री प्रदान की गईशिक्षित और जिम्मेदार नागरिकों के रूप में विद्यार्थी समाज में बहुलतावादी परिवर्तन ला सकते हैं अमनदीप सिंह भट्टी
सरकारी हाई स्कूल कजेहरी सेक्टर 52 चंडीगढ़ द्वारा स्कूल के मैदान में आजादी का अमृत महोत्सव ईट राइट मेला का कार्यक्रम स्कूल के बच्चों द्वारा किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानचार्य गुरमीत कौर द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रधानचार्य गुरमीत कौर ने बताया कि प्रशासन और स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विनयम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम जगह जगह आयोजित किए जा रहे रहे ईट राइट मेला कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया सिंथेटिक ट्रैक में बाकेथोन,इस अवसर पर सरकारी हाई स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा इस संबंध में कक्षा 6 से 10 तक के लिए पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया। छात्रों ने स्वस्थ भोजन को प्रोत्साहित करने के लिए सुंदर नारे लिखे और पोस्टर बनाए। परिधीय क्षेत्रों में वॉकथॉन भी आयोजित किया गया जिसमें छात्रों ने जागरूकता पैदा करने के लिए नारे लगाए। संतुलित आहार के बारे में बैनर हाथ मे ले कर प्रचार प्रसार किया। कार्यक्रम उपरांत रिफ्रेशमेंट दिया गया
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG_20220514_165355.jpg7371280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-14 14:12:022022-05-14 14:12:33 बच्चों द्वारा किया गया अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ
सुनील जाखड़ के कांग्रेस छोड़ने के बाद नवजोत सिद्धू ने खुलकर उनकी तारीफ की है। सिद्धू ने कहा – सुनील जाखड़ बेशकीमती नेता हैं। कांग्रेस को उन्हें गंवाना नहीं चाहिए। कोई भी मतभेद हो तो उसे बातचीत से सुलझाया जा सकता है। सिद्धू की यह बातें इसलिए अहम हैं क्योंकि उन पर भी अनुशासनिक कार्रवाई की तलवार लटक रही है। उनके खिलाफ पंजाब प्रधान राजा वड़िंग की सिफारिश पर अनुशासन समिति के पास मामला पहुंच चुका है। इस मामले में सिद्धू पर भी कार्रवाई होनी तय है। कांग्रेस छोड़ने से पहले भी जाखड़ ने सवाल उठाया था कि नवजोत सिद्धू को किस बात का नोटिस दिया गया।
सारिका तिवारी, उदयपुर/चंडीगढ़। डेमोक्रेटिक फ्रंट :
उदयपुर में जारी ‘चिंतन शिविर’ के बीच पंजाब के कद्दावर नेता सुनील जाखड़ के पार्टी छोड़ने का ऐलान कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है। पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अब सुनील जाखड़ को मनाने में जुट गए हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि, मतभेद चाहे कैसे भी हों उन्हें बातचीत से हल किया जा सकता है। नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करते हुए सुनील जाखड़ को कांग्रेस की बड़ी संपत्ति बताया और कहा कि कांग्रेस को सुनील जाखड़ को नहीं खोना चाहिए। वह पार्टी की एक बड़ी संपत्ति है..किसी तरह के मतभेद को बैठकर हल किया जा सकता है।
दरअसल, कांग्रेस के चिंतन शिविर के बीच पंजाब से असंतुष्ट कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने शनिवार को पार्टी को अलविदा कह दिया। उन्होंने फेसबुक लाइव के जरिए इसकी घोषणा की। जाखड़ ने कांग्रेस आलाकमान पर आरोप लगाया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाए जाने के बाद सीएम की नियुक्ति के मुद्दे पर पंजाब के एक खास नेता की बात सुनी जा रही है।
सुनील जाखड़ ने कहा कि उनके परिवार की तीन पीढ़ियों ने 50 साल तक कांग्रेस की सेवा करने के बाद “पार्टी लाइन पर नहीं चलने” के लिए “पार्टी के सभी पदों को छीन लिए” जाने पर उनका दिल टूट गया था। बता दें कि सुनील जाखड़ के साथ एक लंबी विरासत रही है, उनके पिता बलराम जाखड़ किसान नेता माने जाते थे। ऐसे में दोनों नेता साथ आकर एक नया मोर्चा भी बना सकते हैं।
नवजोत सिद्धू और सुनील जाखड़ के बीच कुछ दिन पहले 45 मिनट की मुलाकात हुई थी। उस वक्त जाखड़ को नोटिस भी आ चुका था। दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, इसको लेकर कोई ब्यौरा नहीं दिया गया। हालांकि, यह चर्चा जरूर रही कि दोनों ने कांग्रेस में अपनी हालत को देखते हुए समर्थकों संग कोई फ्यूचर प्लानिंग की है।
सुनील जाखड़ का परिवार करीब 50 साल से कांग्रेस में है। पिता बलराम जाखड़ के बाद अब उनके विधायक भतीजे संदीप जाखड़ के रूप में तीसरी पीढ़ी कांग्रेस में है। जाखड़ राहुल गांधी के करीबी रहे हैं। इसलिए कैप्टन अमरिंदर सिंह के CM रहते जाखड़ पंजाब कांग्रेस प्रधान थे। कांग्रेस ने उन्हें हटाकर ही नवजोत सिद्धू को प्रधान बनाया था। तब यह माना गया कि हरीश रावत की वजह से संगठन के नेतृत्व में यह बदलाव किया गया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/24_07_2018-sidhujakhar_18235267.jpg540650Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-14 14:01:002022-05-14 14:01:18सुनील जाखड़ बेशकीमती नेता हैं। कांग्रेस को उन्हें गंवाना नहीं चाहिए – नवजोत सिद्धू
Panchkula May 14: As many as 3944 cases were taken up and 1238 cases disposed of in the National Lok Adalat organized in District Courts, Panchkula and Sub-Divisional, Kalka today. Ms. Sampreet Kaur, Chief Judicial Magistrate-cum-Secretary, District Legal Services Authority, Panchkula informed that seven Benches were constituted presided over by Sh.Deepak Gupta, District & Sessions Judge, Panchkula, Ms. Taranjit Kaur, Principal Judge, Family Court, Panchkula, Sh.Hitesh Garg, Additional Chief Judicial Magistrate, Panchkula, Sh. Vinod Kumar, Special Judicial Magistrate (CBI), Smt. Pallavi Ojha, Judicial Magistrate Ist Class, Panchkula , Sh. C.L. Kochhar, Chairman, PLA(PUS), Panchkula, Dr. Jatinder Kumar, Judicial Magistrate Ist Class, Kalka. She said that total 3944 cases were taken up in the Lok Adalat and 1238 cases were disposed of including Criminal Cases, 138 Negotiable Instruments Act, MACT Cases, Matrimonial disputes, Civil Case, Traffic Challan, Bank recovery cases, telecom and summary cases . The total settlement amount was Rs. 1,37,45,854, she added.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/pic-selected.jpg5761280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-14 14:00:532022-05-14 14:00:56Total 1238 cases were disposed of in the National Lok Adalat
ऑनलाइन पुस्तक विक्रेता के नाम पर धोखाधडी करनें वालें साइबर अपराधियो से रहें सावधान :- डीसीपी पंचकूला
पंचकूला 14 मई:- पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहिता हांडा आईपीएस नें जानकारी देते हुए बताया कि जैसे -2 तकनीकी बढ रही है उसके फायदे भी है और नुक्सान भी है ऐसे मे साइबर अपराधी तरह -2 के तरीके अपनाकर लोगो को विश्वास में लेकर उनके साथ ठगी का अन्जाम देते है ऐसें में साइबर अपराधियो नें नया तरीका अपना कर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम दे रहे है जैसे कि आजकल साइबर अपराधी नें कुछ कॉमन नाम से ऑनलाइन पुस्तक विक्रेता का नाम रखकर विज्ञापन सेव करते है ऐसे में जब कोई व्यकित किसी बुक को खरीदनें के लिए दिये गये नम्बर पर कॉल करता है फिर साइबर अपराधी आपसे आपकी निजी जानकारी ओटीपी इत्यादि पुछकर या कोई लिंक या गुगल पे पर पैसो की रिक्वेस्ट भेजकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है ।
साइबर सैल से सिदार्थ नें बताया कि इंटरनेट पर एक ही नाम के सच्चे व झुठे विज्ञापन होते है जो हम सीधा गुगल से बुक डिपो नाम लिखकर सर्च करते है ऐसे में आपको नही पता होता कौन सा सही है और कौन सा गल्त है जब सर्च के दौरान आपके सामनें मोबाइल नम्बर आनें पर उसको कॉल करके बुक या किसी प्रशन पत्र बारें पुछते है फिर वह व्यकित आपको विश्वास में लेकर कहेगा आपके घर पर यह भेज देते है आप आनलाईन पेमन्ट कर दो जब आप बुक की राशि उस नम्बर भेज देते है फिर वह कोई ना कोई बहाना बनाकर आपको गुमराह करके आपके साथ ऑनलाइन ठगी को अन्जाम देते है इस प्रकार के साइबर अपराधियो से सावधान रहें और ऑनलाइन बुक विक्रेता से पहले अच्छी तरह से कन्फर्म कर ले क्या वह यही है या कोई और आप उसको कहें कि पेमेन्ट कैश के लिए कहें । इसे अलावा बताया कि ऐसे कुछ मामलें इस प्रकार के सामनें आ रहे है जैसे कि एक मामला सेक्टर 21 का जिसमें एक लडकी ने प्रशन पत्र सर्च करनें के लिए मल्होत्रा बुक विक्रेता का नम्बर ऑनलाइन सर्च करके उस कॉल की जो साइबर अपराधियो नें उसके साथ ऑनलाइन ठगी का अन्जाम दिया । इस प्रकार से साइबर अपराधियो से खुद को जागरुक रखे किसी भी प्रकार निजी जानकारी शेयर ना करें ना ही किसी विक्रेता का नम्बर सीधा गुगल से सर्च करें इसके अलावा अगर आपके साथ किसी प्रकार की साइबर अपराध हो जाता है तो तुरन्त साइबर कम्पलेंट पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज इसके अलावा राष्ट्रीय कम्पलेंट पोर्टल नम्बर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाय़ें ।
बम निरोधक दस्ते की टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर चलाया सर्च अभियान
पंचकूला 14 मई:- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार , प्रबंधक थाना सेक्टर 20 निरिक्षक अनिल कुमार के द्वारा थाना सेक्टर 20 मार्किट व अन्य भीडभाड वालें स्थानों पर बम निरोधक दस्ता टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया गया । जिस अभियान के तहत सेक्टर 20 मार्किट, आशियाना व गाँव अभपुर इत्यादि आसपास के कालोनी क्षेत्र में बम्ब निरोधक दस्ता टीम द्वारा स्थानों को तकनीकी उपकरणो के द्वारा जांचा गया । इसके अलावा डॉग स्क्वायड टीम द्वारा भी सेक्टर 20 मार्किट को चैक किया गया ।
इस सर्च अभियान के तहत स.उप.नि. शकंर नें बताया कि अगर कोई सदिग्ध वस्तु नजर आती है तो इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें और खुद को छेडछाड ना करें इसके अलावा अगर आपको कोई सदिग्ध व्यकित नजर आता है तो उसकी तुरन्त पुलिस को दें ।
इसके अलावा थाना सेक्टर 20 पीएसाई गुरपाल सिह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की सदिंग्ध व्यकित या वस्तु नजर आती है तो उसके साथ कोई छेडछाड ना करे उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दे इसके अलावा पीएसआई नें दुकानदारों से अपील करते है कहा कि क्राईम को डिटेक्ट करनें के लिए सीसीटीवी कैमरा का काफी मददगार होता है इसलिए अपनी –दुकानों व घरो के आसपास कैमरा जरुर लगवाए और अपनी दुकान में अग्निशामक सिलेंडर भी जरुर रखें । क्योकि सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा व अग्निशमक सिलेंडर काफी अहम योगदान होता है ।
ट्रैफिक पुलिस नें विशेष चेंकिग नाकबंदी करके 120 वाहन चालको के काटे चालान
पचंकूला 14 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा के नेतृत्व में आज दिनांक 14 मई को ट्रैफिक पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया । जिस अभियान के इन्सपेक्टर ट्रैफिक सुरजपुर अजीत सिंह तथा इन्सपेक्टर ट्रैफिक सिटी बिजेन्द्र सिंह के द्वारा अलग –2 ट्रैफिक नाका लगाकर चैंकिग करते हुए ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों करीब 120 वाहन चालको के चालान काटे गये । ज्यादातार चालान बिना हेल्मेट व बिना सीट बैल्ट के काटे गये है इसके अलावा ट्रैफिक लाईट पर जेबरा क्रांसिग करनें वाले वाहन चालको के चालान काटें गये ।
इस संबध में एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें बताया कि ट्रैफिक सुरजपुर नाका के द्वारा करीब 70 वाहनों चालको के ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें पर चालान काटें गये इसके अलावा सिटी ट्रैफिक के द्वारा आज विशेष चेंकिग अभियान के तहत करीब 50 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया और इसके अलावा सीसीटीवी कैमरो के द्वारा भी ट्रैफिक नियंमो की उल्लंघना करनें वालों पर कडी निगरानी की जा रही है ।
पुलिस नें जुआरियो के खिलाफ 4 मामलें दर्ज करके 5 को किया काबू
पचंकूला 14 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार सभी प्रबंधक थाना को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनां, शराब पीना या अवैध बिक्री करना तथा हगांमा करनें वालों के खिलाफ सख्ता कार्यवाही हेतु निर्देश दिये हुए है जिन निर्देशो के तहत के तहत सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु पुलिस की अलग-टीम नें अलग-2 स्थानों से 5 जुआरियो को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सचिन पुत्र किशोर कुमार वीस खडक मंगोली पंचकूला, मोहन शाहू पुत्र राजकुमार वासी खडक मगोंली को थाना सेक्टर 07 की टीम द्वारा, सतीश पुत्र धर्मा वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 को थाना सेक्टर 14, गौरव पुत्र जसवन्त वासी गाँव बीढ घग्गर तथा विकास कुमार पुत्र भवर सिंह वासी सुरजपुर रामपुर सियुडी को थाना पिन्जोर की टीम नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें पर आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करे आरोपियो को गिरप्तार किया गया
पुलिस नें पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को भेजा जेल
पचंकूला 14 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 16 के नेतृत्व में पीएसाई पुजा के द्वारा पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राकेश पुत्र चरणजीत वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पीडिता के पिता नें पुलिस चौकी सेक्टर 16 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 12 मई को उसकी बेटी घर के बाहर खेल रही थी । तभी वहा पर उपरोक्त नाम का व्यकित आया और बहानें से पीडीता को घर पर ले जाकर उसके साथ छेडछाड की । इस बारे पीडीता नें अपनें घर पर आकर सारी बात बताई जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 341/506 भा.द.स. तथा पोक्शो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें मे आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपी को कल दिनांक 13 मई को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
असामाजिक गतिविधियो पर नियत्रंणता हेतु मनाया पुलिस उपस्थिति दिवस
पचंकूला 14 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक श्री पी.के अग्रवाल के आदेशानुसार पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के नेतृत्व में जिला पंचकूला में पुलिस नें सुबह 9.00 बजे से लेकर शाम 3.00 बजे तक विशेष पुलिस उपस्थित दिवस पर नाकाबंदी करके गस्त पडताल चेंकिग गई ।
पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा नें बताया पुलिस आज उपस्थित दिवस पर सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ज्यादातर सख्या में मार्किट, सेक्टरो ,कालोनी तथा अन्य भीडभाड वालें स्थानों पर नाकाबंदी व चेंकिग की जाती है जिसका मुख्य जिसका उदेश्य है कि लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े और वह खुद को सुरक्षित समझे ।
इसके अलावा कहा कि जब पुलिस उपस्थित दिखाई देती है कुछ शरारती तत्व भी भाग जातें है इसके अलावा इस उपस्थिति दिवस पर पुलिस द्वारा विशेष चेंकिग नाका लगाकर वाहनों को चैक किया गया ।
क्राईम ब्रांच -19 नें खनन कर्मचारियो पर फायर करनें के मामलें आरोपी को किया काबू
–आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर
–क्राईम ब्रांच नें गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल की
पचंकूला 14 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.द.स. द्वारा दिए गये निर्देशानुसार इन्सपेक्टर निर्मल सिंह क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 के नेतृत्व में दिनांक 07 मई 2022 को गाँव भूड मंडलाय में खनन कर्मचारियो पर हमला व फायर करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रवि सैणी पुत्र स्व. गुरदीप सिंह वासी गुगा माडी के पास रायपुररानी जिला पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता इश्ताक खान पुत्र रामजान वासी गाँव राऊमाजरा अम्बाला नें शिकायत दर्ज करावई कि वह फलाईंग इंचार्ज है जिसका गांव मन्डेला में माईनिंग का काम है औऱ दिनांक 06 मई 2022 को दोपहर के समय एक ब्रिजा गाडी में सवार होकर सीमु वासी नबीपुर, राजीव वासी रायपुररानी, मोनी वासी पम्मुवाला, गुरदीप वासी गाव रामपुर, माईंनिंग मंडेला पर आये और शिकायतकर्ता के बारें पुछकर चले गये उसके बाद अगले दिनांक शाम 4 बजे सीमु वासी नबीपुर नें शिकायतकर्ता को फोन करके कहा कि हमे बिना रोयल्टी दिय गाड़ियां चलानी है जिस पर माईनिग इंचार्ज नें मना कर दिया फिर कहा कि आप हमारी बात नही मानोंगे तो गोली मार देंगें उसके बाद अगले दिन फिर 10 बजे फोन करके कहा कि हमें बिना रोयल्टी दिये गाडीया चलानी है फिर शिकायतकर्ता के मना करनें पर उन्होनें कहा कि हम तुम्हे बताते है कि हम कौन है तथा उसके बाद शाम करीब 2.00 के करीब बाला जी माईन्स मन्डलाये पर गुरमीत सिह, जसविन्द्र सिह,सुखविन्द्र सिह, विक्रम सिह गाव मन्डलाये में मोजुद थे । तो वहा पर एक सफेद स्कार्पियो गाडी आई जिसमे 6-7 लड़के थे, जिन्होनें गाडी का नम्बर छुपाया हुआ था जिन्होनें मौजूद व्यक्तियो के साथ रोयल्टी बंद करनें के नाम पर मारपिटाई की औऱ धमकानें लगें तभी और उनमे से एक लड़के नें हाथ मे लिये पिस्तोल से मौजूद व्यक्तियो जसविन्द्र व अन्य लडको पर जान से मारनें की नीयत से तीन फायर कियें । तभी वह पर उन पर उन व्यक्तियो नें ईधर ऊधर भाग कर अपनी जान बचाई । उसके बाद फिर सीमु नाम के व्यकित नें शिकायतकर्ता को धमकी देते हुए कहा कि अभी तो ये ट्रैलर दिखाया है यदि तुमनें मेरे या मेरें गैग का नाम लिया तो तुम्हे जान से मार दुंगा । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 323,384,387,307,506, भा.द.स आर्मस एक्ट के तहत थाना रायपुरानी में मामला दर्ज किया गया ।
जिस मामलें में आगामी अनुसंधान इन्सपेक्टर निर्मल सिंह क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 के द्वारा मामलें में गहनता से सीसीटीवी व अन्य तकनीकी मदद से छानबीन करते हुए उपरोक्त मामलें की गैंग एक आरोपी को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल की है ।
पुलिस नें रेजिडेंशियल व मार्किट एसोसिएशन से अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगवानें की अपील
पचंकूला 14 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार आज दिनांक 14 मई को एक विशेष अभियान चलाया गया जिस अभियान सभी थाना प्रबंधको द्वारा अपने-2 अधीन क्षेत्र में रेजिडेंशियल व मार्किट एसोसिएशन के मैम्बर के साथ मिलकर रिहायसी क्षेत्र व मार्किट इत्यादि में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगवानें की अपील की गई । इसके अलावा लगे हुए सीसीटीवी कैमरो की रिकार्डिग व ठीक प्रकार से फोकस हेतु भी विचार विमर्श किया गया ।
इस संबध में मौका पर मार्किट एसोसिएशन के साथ बात करते हुए प्रबंधक थाना सेक्टर 05 से प्रीतम सिह नें बताया कि सीसीटीवी कैमरा हर गतिविधियो पर नजर रखता है चाहे वह घर हो या मॉल, बैंक यो काई दुकान और किसी भी प्रकार की क्राईम घट जानें पर पुलिस की जांच पडताल में काफी मददगार साबित होता है ।
इसके अलावा प्रंबधक महिला थाना नेहा चौहान द्वारा भी मार्किट का जायजा लेते हुए दुकानदार तथा मार्किट एसोशिएसन मैम्बर के साथ मिलकर कुछ चिन्हित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की डायरैक्शन करनें बारें हिदायत दी गई क्योकि कुछ जगहो पर कैमरे तो लगे रहते है परन्तु उनके फोकस की वजह से कुछ मददगार साबित नही होते इसलिए आज इनकी ठीक प्रकार से फोकस हेतु अपील की गई ।
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा नें बताया कि सीसीटीवी कैमरा एक आधुनिक तकनीक है जिसकी मदद से हमे अपराधो पर नियत्रणं तथा अपराधियो को पकडनें में काफी सहयोग मिलता है औऱ आज के समय में स्कूल, कार्यालय, रेलवें स्टेशन, सिनेंमा हॉल, मॉल, अस्पताल, घरो तथा मार्किट इत्यादि में कैमरो के द्वारा निगरानी करना एक जरुरत हो गई है क्योकि कैमरे लगें होनें के कारण असामाजिक गतिविधियो पर नियत्रंण पाया जाता है कुछ शरारती तत्व कैमरा लगे होनें के कारण घटना को अन्जाम नही देते इसलिए ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरें लगवाकर पुलिस का सहयोग करें क्योकि सीसीटीवी कैंमरा अपराधी को पकडनें में काफी मददगार साबित होतें है ।
पुलिस नें शराब पीकर हगांमा करनें वालें तीन व्यक्तियो को किया गिरफ्तार
पचंकूला 14 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.द.स. के सभी थाना प्रबंधको को निर्देश दिए गये कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुलडबाजी करता या कोई व्यकित शराब पीता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी । इसी सन्दर्भ में प्रंबधक थाना सेक्टर 20 अनिल कुमार के द्वारा कल दिनांक 13 मई की शाम को शराब पीकर हुलडबाजी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अरविन्द पुत्र राजपाल वासी गाँव फतेहपुर सेक्टर 20 , विपिन कुमार पुत्र अमीर चंद वासी खडक मगोंली सेक्टर 01 तथा संजय मलिक पुत्र माधव मलिक वासी गाँव फतेहपुर सेक्टर 20 पंचकूला के रुप हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 13 मई को प्रबंधक थाना सेक्टर 20 साथी कर्मचारियो के साथ असामाजिक गतिविधियो पर रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 20 में मौजूद थे तभी वहां पर सरेआम शराब पीकर तीन व्यकित हुलडबाजी कर रहें है जो आपस में एक –दुसरे को गालिया दे रहें है जिनकी वजह आमजन की शान्ति भंग हो रही है जो थाना प्रभारी नें मौका पर पहुँच तीनो व्यक्तियो को गिरफ्तार करके आरोपियो के खिलाफ धारा 160 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज किया गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-14 13:46:132022-05-14 13:51:05Police Files Panchkula 14th May- 2022
देश में किसानों के लिए ग्रीन रिवोल्यूशनलाने वाली कांग्रेस अब उनके लिए एवरग्रीन रिवोल्यूशनलाना चाहती है। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा राजस्थान के उदयपुर में चल रहे नव-संकल्प चिंतन शिविर-2022 में किसान और खेती विषय पर गठित कमेटी की अध्यक्षता कर रहे हुड्डा आज पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इसमें उन्होंने किसानों को लेकर कांग्रेस के चिंतन व विजन के अहम बिंदुओं को साझा किया। उन्होंने बताया कि कमेटी ने किसानों की वर्तमान स्थिति में सुधार करने, उसके उत्पादन और आय में वृद्धि करने के विषय पर विस्तृत चर्चा की है और इस संबंध में देश भर के किसान संगठनों के सुझाव भी लिए हैं।
हुड्डा ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी से उन्हें कर्ज मुक्ति तक पहुंचाना कांग्रेस का लक्ष्य है। सिर्फ कांग्रेस शासित राज्यों में किसानों को कर्ज माफी का लाभ मिला है। उदाहरण के तौर पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने किसानों के 15,602 करोड़, मध्यप्रदेश में 11,912 करोड़ रुपए, पंजाब में 4696 करोड़ और कर्नाटक में 22,548 करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए।
उन्होंने बताया कि पार्टी के चिंतन शिविर में ये सुझाव भी उभरकर सामने आया है कि किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलवाने के लिए राष्ट्रीय किसान ऋण राहत आयोग का गठन किया जाए। अगर कोई किसान अपना कर्ज चुकाने में सक्षम न हो सके तो उसकी जमीन की नीलामी नहीं होनी चाहिए और उसपर किसी तरह का आपराधिक मुकदमा नहीं चलना चाहिए। खेती-किसानी को भी इंडस्ट्री की तरह बैंकिंग रियायतों का लाभ मिलना चाहिए।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस में किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी देने पर आम सहमति है। तमाम किसान संगठनों, किसान नेताओं और आम किसानों ने कमेटी को ये सुझाव दिया है। साथ ही किसानों की मांग है कि उन्हें स्वामीनाथन आयोग के सी2 फार्मूले के तहत एमएसपी मिलनी चाहिए। हुड्डा ने बताया कि मुख्यमंत्रियों के वर्किंग ग्रुप का चेयरमैन होने के नाते उन्होंने भी यही सिफारिश की थी।
हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस का मानना है एमएसपी को अब चंद फसलों तक सीमित ना रखकर किसान के हरेक उत्पाद पर लागू करना होगा। फसल डायवर्सिफिकेशन के लिए भी यह बेहद जरूरी है। किसानों को उसकी लागत पर लाभकारी मूल्य देने के साथ लागत पर नियंत्रण के लिए भी कदम उठाने होंगे। लागत को नापने के लिए अपनाया जाने वाला सीएसीपी का फार्मूला भी बदलने की जरूरत है।
हुड्डा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों को लाभ पहुंचाने में कामयाब सिद्ध नहीं हो रही है। स्थिति यह है कि बीमा कंपनियां प्रिमियम ज्यादा ले रही हैं और किसानों को मुआवजा कम दिया जा रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि बीमा का कार्य प्राइवेट कंपनियां कर रही हैं, जो सिर्फ अपने लाभ के बारे में ही सोचती हैं। लेकिन अगर किसानों को लाभ पहुंचाना है तो फसल बीमा का काम पब्लिक सेक्टर की कंपनियों को सौंपना होगा जो नो प्रॉफिट, नो लॉस के मॉडल पर काम करे।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आंकड़ों के साथ बताया कि किस तरह बीजेपी सरकार किसानों को मिलने वाले लाभ में कटौती कर रही है। उन्होंने बताया कि किसान, भूमिहीन किसान और गरीब लोगों को मिलने वाली आर्थिक मदद 2020-21 में 7.07 लाख करोड से घटकर 2021-22 में 4.33 लाख करोड़ और 2022-23 में महज 3.18 लाख करोड़ रह गई। इसी तरह फूड सब्सिडी 2020-21 में 5,41,330 करोड़ से घटकर 2,86,469 करोड़ रह गई है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। आय तो दोगुनी हुई नहीं किसानों का क़र्ज़ ज़रूर दोगुना हुआ है। इसका आँकड़ा देते हुए उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2014 में किसानों पर जो कर्ज 9.64 लाख करोड़ रुपये था, वो अब तक बढ़कर 16.80 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इतना ही नहीं, बीजेपी सरकार किसानों को मिलने वाली रियायतों में कटौती भी कर रही है। इससे साफ है कि किसानों के मुद्दे पर बीजेपी सरकार कन्फ्यूज है। कांग्रेस की नीयत व नीति एकदम स्पष्ट है और वो पूरी तरह किसानों के साथ है।
पत्रकार वार्ता में कांग्रेस की किसान और खेती समिति के संयोजक भूपेंद्र हुड्डा के अलावा छत्तीसगढ़ से वरिष्ठ नेता टी.एस. सिंह देव, राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, पंजाब कांग्रेस के सीएलपी प्रताप सिंह बाजवा व बिहार से राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह भी शामिल थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/BSH_Chintan-Shivir-3.jpeg6401222Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-14 13:24:002022-05-14 13:28:49ग्रीन रिवोल्यूशन के बाद एवरग्रीन रिवोल्यूशन लाना चाहती है कांग्रेस – हुड्डा
जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस को उम्मीद थी कि उत्तराखंड और पंजाब के अंदर पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी। यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी। ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने पूछा कि क्या कोई बताएगा कि उत्तराखंड के CM प्रत्याशी हरीश रावत का एक पैर पंजाब और दूसरा देहरादून में था, क्या सोचकर रावत को प्रभारी बनाकर भेजा गया? क्या रावत की मंशा थी कि हम तो डूबे सनम और तुमको भी ले डूबेंगे। हरीश रावत को किए की सजा मिली।
नवजोत सिद्धू को पंजाब कांग्रेस प्रधान बनाने के लिए उन्हें बेवजह एकदम कुर्सी से हटा दिया गया।
कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने के बाद उन्हें CM बनाने की तैयारी थी। हालांकि, अंबिका सोनी के सिख स्टेट सिख CM की बात कहने पर उनका पत्ता कट गया।
जाखड़ इस बात से नाराज हैं कि कांग्रेस ने पहली बार पंजाब में हिंदू-सिख की बात की। वह पंजाबी हिंदू हैं और पंजाब में कभी इस तरह का भेदभाव नहीं हुआ।
राजस्थान के उदयपुर में जारी चिंतन शिविर के बीच कांग्रेस को झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने पार्टी से अलग होने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी खटिया पर नजर आ रही है। गुड लक एंड गुड बाय टू कांग्रेस पार्टी। सुनील जाखड़ ने शनिवार को अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से लाइव होकर कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कांग्रेस में जातिगत समीकरण को ध्यान में रखकर की जा रही राजनीति पर सवाल उठाए और आलकमान पर निशाना साधा।
सुनील जाखड़ ने कहा कि उनके परिवार की तीन पीढ़ियों ने 50 साल तक कांग्रेस की सेवा करने के बाद “पार्टी लाइन पर नहीं चलने” के लिए “पार्टी के सभी पदों को छीन लिए” जाने पर उनका दिल टूट गया था।
उन्होंंने पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रभारी हरीश रावत पर भी हमला किया और पार्टी में विवाद के दौरान उनकी भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि खुद को कांग्रेस अनुशासन कमेटी द्वारा मुझे नोटिस देना बहुत ही चोट पहुंचाने वाला है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अनुशासन कमेटी की रिपोर्ट पर मुझे पार्टी के सभी पदोंं से हटाने का पत्र जारी किया। यह सिवाय मजाक सिवा कुछ नहीं है। सोनिया बताएं कि मैं किस पद पर था जो मुझे हटाया गया। हकीकत यह है कि मैं पार्टी में किसी पद पर था ही नहीं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पर कमेटी बनाते जहां विधानसभा चुनाव में करीब 290 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों को दो हजार से भी कम वोट मिले। इतने वोट तो पंचायत चुनाव में मिल जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अंबिका सोनी जैसी नेताओं की मंडली काम कर रही है। इनसे सोनिया गांधी को मुक्ति पानी होगी। अंत में उन्होंने कांग्रेस को गुड लक के साथ गुडबाय भी कह दिया।
सुनील जाखड़ ने अपने फेसबुक लाइव को ‘दिल की बात’ का नाम दिया। उन्होंने कहा, मुझे पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया, नोटिस जारी किया गया अनुशासन कमेटी के तारिक अनवर की तरफ से। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि कांग्रेस पार्टी के बारे में क्या कहूं। तारिक अनवर जिन्होंने 1999 में शरद पवार, पीएस संगमा के साथ नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी बना ली थी। 20 वर्ष बाद 2018 में वह वापस कांग्रेस में आए और वह अनुशासन की बात करने लगे।
उन्हाेंने कहा, इससे ज्यादा हैरानी वाली बात यह है कि मेरे खिलाफ नोटिस जारी करवाने में जिस शख्स ने अहम भूमिका अदा की यह वही शख्स अंबिक सोनी हैं जो आज पार्टी अध्यक्ष के आंखों के तारा है, जो 1977 में इंदिरा गांधी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया करती थीं। इमरजेंसी के बाद उन्होंने चंडीगढ़ में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ा।
उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस चिंतन बैठक कर रही है, लेकिन क्या हकीकत में चिंतन हो रहा है, यह सबसे बड़ा सवाल है। चिंतन बैठक में इस बात को लेकर चिंतन तो हो नहीं रहा है कि उत्तर प्रदेश में 390 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों को मात्र 2000-2000 वोट क्यों पड़े। इतने वोट तो पंचायत के चुनाव में भी मिल जाते हैं। इसके लिए कौन जिम्मेदार है, इसे लेकर तो चिंतन हो ही नहीं रहा। उत्तराखंड में कांग्रेस क्यों हार गई, उसके पीछे क्या कारण थे, इसके लिए कौन दोषी है, उसे लेकर क्या चिंतन हो रहा है।
जाखड़ ने कहा कि हरीश रावत ने न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पंजाब में भी कांग्रेस का बेड़ागर्क करके रख दिया।
पंजाब में कांग्रेस 77 सीटों से 18 सीटों पर सिमट गई, कौन थे इसके दोषी, क्या इसे लेकर चिंतत हो रहा है। मुझे पार्टी ने नोटिस दिया की मेरे द्वारा दिए गए बयानों को लेकर शायद, मैं शायद पर इसलिए भी जोर दे रहा हूं कि इतना सबकुछ हो जाने के बाद भी पार्टी को अपने ऊपर भरोसा नहीं है। वह कहती है शायद आपके बयानों की वजह से कांग्रेस हार गई।
जाखड़ ने कहा, अगर पंजाब में मेरे बयानों की वजह से कांग्रेस चुनाव हार गई तो राजस्थान में अशोक गहलोत जोकि न सिर्फ मुख्यमंत्री है और पार्टी के वरिष्ठ नेता है, उनके 18 विधायक मानेसर में क्यों बैठे रहे। वहां, पर तो कांग्रेस की सरकार है, इसके बावजूद गहलोत साहब को अपनी सरकार को बचाए रखने की चिंता सताती रहती है।
उन्होंने कहा कि आज मुझे दुख इस बात का है कि कांग्रेस जोकि अपने आप को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताती थी, उसी पार्टी ने पंजाब की धरती पर सिखों को हिंदुओं लड़ाना चाहा और जाति आधारित विभाजन करना चाहा। आज भाजपा आजादी की अमृत महोत्सव मना रही है, जबकि कांग्रेस चिंतन की बजाए चिंता में डूबी जा रही है। मैं पहले भी यह बात कहता रहा हूं आज फिर दोहराता हूं। धर्मनिरपेक्षता की अगर पूरे विश्व में कोई जीती जाती मिसाल है तो वह पंजाब है। हमने भले ही कितने भी दुख झेले लेकिन आपसी भाईचारे को कभी टूटने नहीं दिया गया। जबकि कांग्रेस की एक नेता ने कहा कि अगर पंजाब में किसी हिंदू को मुख्यमंत्री बनाया गया तो आग लग जाएगी।
जाखड़ ने कहा, क्या यह कांग्रेस की सोच थी। मैने तो यही कहा कि यह छोटी सोच रखने वाले बड़े ओहदे पर पहुंचे किसी एक नेता की सोच हो सकती है। जबकि अकाल तख्त के जत्थेदार ने खुद यह बात कही कि व्यक्ति अच्छा होना चाहिए, धर्म उसमें मायने नहीं रखता है। दुख इस बात का है दिल्ली में बैठे एक नेता जिसे पंजाब के कल्चर के बारे में शायद ज्यादा कुछ पता ही नहीं है, ने सिख कौम को यह कह कर अपमानित किया कि अगर पंजाब में कोई हिंदू मुख्यमंत्री बनता है तो आग लग जाएगी। यह पंजाब का अपमान है।
उन्होंने कहा कि पंजाब , पंजाबियत, सिखों का अपमान करने वाली अंबिका सोनी से सोनिया गांधी पूछेंगी क्या की वो सिख व पंजाब के इतिहास के बारे क्या जानती है। एक पंजाबी होने के नाते यह सबकुछ हो तो मैं चुप नहीं रह सकता था। इसलिए मैंने बोला, कि यह कांग्रेस की नहीं बल्कि एक व्यक्ति की सोच हो सकती है।
जाखड़ ने कहा(, अभी -अभी विधान सभा चुनाव होकर हटी है। यह चुनाव अपने आप में बहुत कुछ कहते है। सिखों ने अकाली दल को वोट नहीं डाली, हिंदुओं ने भाजपा को वोट नहीं डाली, दलितों ने कांग्रेस को वोट नहीं डाली, वोट पड़ी तो बदलाव को। कांग्रेस को इस बात पर चिंतन करना चाहिए।
जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस ने मुझे कारण बताओ जारी किया। क्योंकि कांग्रेस अतीत को भूल रही है। मैं इस बात से भी बड़ा हैरान हूं कि मुझे प्रदेश प्रधान के पद यह कहकर हटाया गया कि मेरी कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ काफी बनती है। दूसरा प्रधान यह कह कर लाया गया कि इसकी कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ नहीं बनती है। फिर कैप्टन को हटाया और एससी मुख्यमंत्री बनाया। आखिर कांग्रेस चाहती क्या है। क्या वह नेताओं को आपस में लड़ाना चाहती है या उसने सोचने समझने की शक्ति को आउट सोर्स कर रखा है।
उन्होंने कहा कि पानीपत में जब बाबर ने पहली लड़ाई लड़ी तो उसने सबसे पहले हाथी देखे। बाबर युद्ध हार गया लेकिन उसके मन में सवाल था कि यह जानवर कौन सा है। उसने अपने सेनापति से कह कर हाथी मंगवाया और उस पर बैठ गया। बैठने के बाद बाबर ने कहा, लाओ इसकी लगाम दो। जिस पर सेनापति ने कहा, हाथी में लगाम नहीं लगाई जाती, इसे तो महावत ही चलाता है। बाबर हाथी के ऊपर से उतर गया और बोला मैं उसकी सवारी नहीं कर सकता, जिसकी लगाम किसी और के हाथ में है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालात भी ऐसे ही बनते जा रहे हैं। जब पार्टी को यह ही नहीं पता कि पूर्व प्रदेश प्रधान या पूर्व सांसद होने के नाते मेरे पास कौन से ओहदे है, तो फिर मुझे उन ओहदों से हटाने का क्या मतलब है। मैं कहता हूं, पार्टी को फैसला लेना चाहिए। अगर पार्टी ने मुझे दोषी मान लिया है तो उसे मुझे तुरंत पार्टी से बाहर करने का फैसला लेना चाहिए। पार्टी यह मानती है कि जिस नेता ने पार्टी की धर्मनिरपेक्ष विचारधारा को मजबूत किया है तो उसे सम्मानित करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि चिंतन तो इस बात के लिए होना चाहिए, लेकिन पार्टी सात की आठ कमेटियां बनाकर देश विदेश के मुद्दों पर चिंतन करने में जुटी है। जैसे केंद्र में उनकी सरकार हो। चिंतन इस बात पर होना चाहिए था कि पांच राज्यों में कांग्रेस की हार के कारण क्या थे, इसके जिम्मेदार कौन थे। पंजाब की ही बात कर लें तो पिछले चार विधान सभा चुनाव में शकील अहमद को छोड़ दिया जाए तो अभी तक जितने भी प्रभारी लगते रहे हैं, वह दिल्ली में बैठे एक ही नेता के इशारे पर लगे है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका की एक कहावत है कारपेट बैगर हिंदी में अगर इसका अनुवाद करे तो दरिद्र बना देना। चार में तीन विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को हार मिली। कारपेट बैगर ने पार्टी को वास्वत में दरिद्र बना दिया। मैं यह मुद्दा अपने नहीं बल्कि इसलिए उठा रहा हूं क्योंकि उदयपुर में शायद ही कोई नेता इन ज्वलंत मुद्दों पर चिंतन करने की आवाज उठा पाएगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/Sunil-Jakhadaa.jpg360640Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-14 13:18:072022-05-14 13:23:23चिंतन शिविर के बीच कांग्रेस को झटका, सुनील जाखड़ ने छोड़ी पार्टी, बोले- गुड लक एंड गुड बाय
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.