कांग्रेस के उदयपुर चिंतन शिविर के पहले दिन सोनिया गांधी ने पार्टी में एकता का संदेश दिया. उन्होंने कहा, पार्टी के सदस्यों से मेरा आग्रह है कि वे शिविर में खुलकर अपने विचार व्यक्त करें। लेकिन मजबूत पार्टी एवं एकता का एक संदेश देश में जाना चाहिए। इसके अलावा उदयपुर चिंतन शिविर के पहले दिन तय किया गया कि कांग्रेस में ‘एक परिवार, एक टिकट’ का फॉर्मूला लागू किया जाएगा. परिवार के दूसरे सदस्य को कम से कम पांच साल तक संगठन में काम करने पर टिकट मिलेगा। हालांकि बताया जा रहा है कि यह फैसला गांधी परिवार पर लागू नहीं होगा।
अगले चुनावों से पहले टिकट दिए जाने को लेकर कांग्रेस बड़े स्तर पर बदलाव की तैयारी कर रही है। अब एक परिवार से केवल एक ही टिकट मिलेगा। उदयपुर में चिंतन शिविर में संगठन में बदलाव और राजनीतिक मामलों पर बने पैनल ने यह सिफारिश की है।
कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी महासचिव अजय माकन ने उदयपुर में मीडिया से बातचीत में कहा- हमारे पैनल में यह चर्चा हुई है कि एक परिवार से एक टिकट के फार्मूला को लागू किया जाए। जिसे भी टिकट दिया जाए, उसने कम से कम 5 साल पार्टी में काम किया हो। सीधे टिकट नहीं दिया जाए। नए आने वालों नेताओं को टिकट नहीं मिलेगा, लेकिन इस नियम में गांधी परिवार को छूट दी जाएगी। यह फार्मूला उन पर लागू नहीं होगा।
माकन ने कहा, “इस प्रस्ताव पर पैनल के सदस्यों के बीच लगभग पूरी तरह से एकमत सहमति है कि पार्टी के नेता अपने परिवार और रिश्तेदारों को टिकट नहीं देंगे। पार्टी नेता यह सुनिश्चित करेंगे कि परिवार या रिश्तेदारों को पार्टी में बिना किसी काम के टिकट न दें, उन्हें टिकट दिए जाने से पहले पार्टी में कम से कम 5 साल तक काम करना होगा।”
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां तक कि अगर चिंतन शिवर में ‘एक परिवार, एक टिकट’ नियम को मंजूरी दे दी जाती है, तो शायद ही यह नियम गांधी परिवार पर लागू हो। अजय माकन के मुताबिक एक परिवार के किसी दूसरे सदस्य को टिकट तभी मिलेगा जब वह संगठन में पांच साल तक काम कर चुका होगा।
नेताओं का कहना है कि कांग्रेस “सांप्रदायिक ध्रुवीकरण” पर चर्चा की योजना बना रही है और राज्य के चुनावों और 2024 के राष्ट्रीय चुनाव की तैयारी कर रही है।
अजय माकन ने कहा, “कोई भी व्यक्ति जो लगातार पद पर रहा है उसे पद छोड़ना होगा और उस व्यक्ति के उसी पद पर वापस आने पर तीन साल के कूलिंग पीरियड से गुजरना होगा।” उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर में यह भी प्रस्ताव रखा गया है कि संगठन में हर स्तर पर 50 प्रतिशत जगह युवाओं को दी जाए। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ब्लॉक और बूथ समितियों के बीच मंडल समिति बनाने पर सहमति, एक मंडल समिति में 15 से 20 बूथ होंगे।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘ कांग्रेस में काम करने की व्यवस्था बहुत पुरानी है। इस चिंतन शिविर के माध्यम से इसमें आमूल-चूल परिवर्तन किया जाएगा।’ चिंतन शिविर के लिए बनी कांग्रेस की संगठन संबंधी समन्वय समिति के सदस्य माकन ने कहा, “संगठन का निचला स्तर बूथ समिति का होता है। ब्लॉक समिति के नीचे बूथ आते हैं। लेकिन अब इनके बीच में, मंडल समिति बनाने का प्रस्ताव है। हर मंडल समिति में 15 से 20 बूथ होंगे। इस पर सर्वसम्मति भी है।”
उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर सर्वेक्षण और इस तरह के अन्य कार्यों के लिए पार्टी में “पब्लिक इनसाइट डिपार्टमेंट’ बनाने का भी प्रस्ताव है। माकन ने कहा, “इसके अलावा यह भी प्रस्ताव है कि पदाधिकारियों के कामकाजी प्रदर्शन की जांच परख के लिए आकलन इकाई (असेसमेंट विंग) बने ताकि अच्छी तरह काम करने वालों को जगह मिले और काम नहीं करने वालों को हटाया जाए।”
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/1fam1tic.jpg326618Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-13 16:53:582022-05-13 16:54:15कांग्रेस में ‘एक परिवार, एक टिकट’ का फॉर्मूला लागू, फैसला गांधी परिवार पर लागू नहीं होगा
गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल के करीबी सूत्रों के मुताबिक उन्हें उदयपुर आने का न्यौता दिया गया था। हालांकि कांग्रेस ने देश के अन्य प्रदेशों के कार्यकारी अध्यक्षों को चिंतन शिविर में आमंत्रित नहीं किया है। चिंतन शिविर में शामिल कुल 430 प्रतिनिधियों में युवा नेता कन्हैया कुमार का नाम भी है। लंबे समय से उपेक्षित चल रहे वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी भी चिंतन शिविर में मौजूद हैं।
गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलों पर पूछे गये सवाल का जवाब दिया। उन्होंने इसका सीधा जवाब नहीं देते हुए पत्रकारों के सामने ही एक सवाल दाग दिय। . साथ ही कहा कि राहुल गांधी या प्रियंका गांधी वाड्रा की वजह से वह परेशान नहीं हैं। वह राज्य के कांग्रेस नेताओं की वजह से परेशान हैं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों गुजरात दौरे पर राहुल गांधी से ना मिल पाने को लेकर हार्दिक पटेल ने कहा था कि राहुल को पांच घंटे के भीतर कई नेताओं से मिलना था। उन्होंने ये भी कहा था कि 15 दिन पहले राहुल गांधी ने उन्हें संदेश भेजा था कि वक्त मिलते ही वो उनसे बात करेंगे। हार्दिक पटेल के चिंतन शिविर में हिस्सा ना लेने को लेकर राजनीतिक गलियारों में उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चा शुरू हो गई है। पिछले दिनों गुजरात सरकार ने हार्दिक पटेल के खिलाफ केस वापस लेने का फैसला किया था।
कांग्रेस पिछले 8 सालों से लगातार एक के बाद एक करके लोकसभा से लेकर विधानसभा के चुनावों में लगातार शिकस्त खा रही है। आखिर क्या वजह से जो देश की इतनी बड़ी पार्टी जिसने 60 साल से भी ज्यादा समय देश पर राज किया एकदम से हार रही है ? इस बात को लेकर राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया ह। . इस बार कांग्रेस का पूरा ध्यान संगठन में बदलाव और अगले लोकसभा चुनाव की कार्ययोजना पर होगा। नाराज चल रहे गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल न्यौते के बावजूद कांग्रेस के चिंतन शिविर में नहीं पहुंचे। उनके अलावा जी-23 नेता कपिल सिब्बल भी इस चिंतन शिविर में नहीं पहुंचे हैं।
यह चिंतन शिविर तीन दिनों तक चलेगा जिसमें आज और कल शाम तक विभिन्न मुद्दों पर अलग-अलग समूहों में चर्चाओं का दौर चलेगा। फिर जो प्रस्ताव तैयार होगा उस पर 15 मई को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में मुहर लगाई जाएगी। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि 19 साल बाद कांग्रेस ऐसा चिंतन शिविर कर रही है, अच्छा कदम है। सभी लोगों को अपनी राय बिना हिचक रखने का मौका मिलना चाहिए। वहीं आपको बता दें कि इस चिंतन शिविर में पार्टी अध्यक्ष को लेकर चर्चा नहीं होगी लेकिन बड़ी जानकारी ये सामने आई है कि राहुल गांधी पार्टी को दोबारा कमान संभालने पर गंभीरता से विचार किया जा सकता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/1600x960_699172-hardik-patel-join-bjp-.jpg9601600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-13 16:24:532022-05-13 16:25:30कॉंग्रेस के चिंतन शिविर में ‘हार्दिक’ की अनुपस्थिति से कॉंग्रेस चिंतन में
पुलिस नें मारपीट के मामलें मे दो आरोपियो को किया काबू
पचंकूला 13 मई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार , पुलिस चौकी इन्चार्ज नरेन्द्र सिह के द्वारा लडाई-झगडा के मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सतबीर सिंह पुत्र फतेह सिहं वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 तथा सन्दीप उर्फ भोला पुत्र कर्मबीर वासी खडक मगौली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक आशिष कुमार अपनें साथियो के साथ मिलकर पुलिस चोकी सेक्टर 10 में शिकायत दर्ज करवाई कि वह कम्पनी के तहर डोर डू डोर गीला व सुखा कचरा उठानें ठेका लिया हुआ है जिसके तहत वह गाडी में ड्राईवर हेल्पर है जो कि सेक्टर 09 में काम करनें के लिए आते है और वहां पर संदीप उर्फ भोला व उसके साथी नें उनके साथ मारपिटाई की है औऱ जान से मारनें की धमकी दी है जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 323, 341, 506 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में 2 आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्यवाही की गई ।
साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बनकर बैंक खाता को पेन कार्ड या केवाईसी अपडेट करनें का झांसा देकर करते है ठगी । एसीपी श्रीमति ममता सौदा
पचंकूला 13 मई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु समय -समय पर आमजन को जागरुक किया जा रहा है कि साइबर अपराधो से बचनें के लिए खुद को सावधान रखे किसी अन्जाम लिंक इत्यादि पर क्लिक ना करें ना ही किसी अन्जान व्यकित के साथ बात करें । इस संबध में एसीपी श्रीमति ममता सौदा नें जानकारी देते हुए बताया कि बढती आधुनिक तकनीकी जैसे -2 बढ रही है वैसे -2 साइबर अपराधी भी अलग -2 तकनीकी का फायदा उठाकर साइबर अपराधो को अंजाम देकर उनके साथ ठगी करते है ।
इस सम्बंध में एसीपी नें बतालाया कि साइबर अपराधी खुद को बैंक अधिकारी बताकर आपसे आपकी निजी जानकारी हासिल करते है जैसे ओटीपी, बैंक डिटेल, कार्ड डिटेल इत्यादि फिर वह आपको झासें में लेकर आपके साथ साइबर अपराध को अंजाम देकर आपके साथ पैसो की ठगी करतें है अगर कोई साइबर अपराधी आपको आपके भले हेतु किसी कार्य करनें के लिए कहता है जैसे की केवाईसी अपडेट, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढवानें हेतु तथा पेन कार्ड को बैंक के साथ अपडेट करवानें हेतु ऐसे में अगर कोई व्यकित कहता है कि मै बैंक से बोल रहा है ऐसे में किसी कॉलर से बात ना करें ऐसे व्यक्ति की कॉल कट कर दें ऐसे व्यकित से सावधान रहें क्योकि इस प्रकार के साइबर अपराधी आपको ओटीपी भेजकर या कोई लिंक भेजकर आपके साथ ठगी करनें की कोशिश करते है इसलिए किसी अन्जान व्यकित की बात ना आकर किसी प्रकार की कोई जानकारी किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर ना करें ।
इसके अलावा एसीपी नें बताया कि साइबर अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस महानिदेशक श्री पी.के अग्रवाल में राज्य में सभी पुलिस थाना में हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है इसके अलावा साइबर अपराध हेल्पलाईन नम्बर 1930 भी जारी किया गया इसके अलावा साइबर कम्पेलंट पोर्टल www.cybercrime.gov.in की भी शुरुआत की हुई है अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की कोई साइबर धोखाधडी हो जाती है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर तथा साइबर पोर्टल साइट पर अपनी शिकायत दर्ज करवायें ।
सरेआम हंगामा करनें वालें चार आरोपी काबू
पंचकूला 13 मई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसरा जिला पंचकूला में अवैध गतिविधियो पर कडी कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश जारी किये हुए है जिन निर्देशो के तहत कल दिनांक 12 मई को प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर इन्सपेक्टर ललित कुमार के नेतृत्व में 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान महिपाल पुत्र फकीर वासी दबकौरी पंचकूला , रविन्द्रा सिह पुत्र ओमप्रकाश वासी मुबारिकपुर जिला एसएएश नगर मौहाली, अनवर अली पुत्र नायत अली वासी आसरेवाली पंचकूला तथा बलविन्द्र सिंह पुत्र राजकुमार वासी गाँव बिल्ला जिला पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये चारो आरोपियो के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में धारा 160 भा.द.स. के तहत दो अलग-2 मामलें दर्ज किए गये है जिन मामलों में 4 आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई । इस संबध में इन्सपेक्टर ललित कुमार थाना चण्डीमन्दिर नें बताया कि सरे आम शराब पीना , जुआ खेलना तथा सार्वजनिक स्थान पर लडाई झगडा करना कानूनी जुर्म है जिस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा इस प्रकार की अवैध असामाजिक गतिविधियो फैलानों वालों के खिलाफ कडी की जा रही है इस कार्यवाही के तहत पुलिस द्वारा विशेष अभियान की शुरुआत भी की गई है अगर कोई व्यकित सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता, जुआ खेलता पाया गया तो उसके खिलाफ कडी एक्सन लिया गया ।
बार्डर नाकों का किया निरिक्षण,दिए सख्त निर्देश :- एसीपी श्री राजकुमार
सग्दिंध लगनें पर तुरन्त एंटीं इक्स्ट्रीमिस्ट सैल को सूचित करे ।
बार्डर नाकों के द्वारा किसी भी प्रकार की अचूक बर्दाश्त नही होगी ।
पचंकूला 13 मई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्र्र डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में पडौसी राज्यो व जिला में हुई अपराधिक व असामाजिक गतिविधियो को लेकर सुरक्षा को लेकर कडे इंतजाम किए गये है । जिसके तहत पुलिस द्वारा बार्डर नाकों के द्वारा आनें वालों पर कडी निगरानी की जा रही है इसके अलावा नाकों पर समय -2 पर राजपत्रित अधिकारियों द्वारा पंहुँचकर चैक किया जा रहा है और तैनात पुलिस कर्मियों को मजबूत व अलर्ट होकर डयूटी करनें बारें निर्देश भी दिये जा रहे है अगर किसी भी प्रकार की कोई सदिंग्ध या आसामाजिक गतिविधि पाई गई तो तुरन्त कार्यवाही करें ।इसी संबध मे एसीपी श्री राजकुमार कौशिक द्वारा कल देर रात्रि पंचकूला क्षेत्र से लगते अंतरराज्यीय नाकों का निरिक्षण किया गया । निरिक्षण करते हुए एसीपी नें सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बार्डर नाकों पर किसी भी प्रकार की अचूक बर्दाशत नही होगी और हर आनें जानें व्यक्ति व वाहनों पर कडी निगरानी करें और अगर कोई सदिग्ध पाया जाता है या कोई सदिंग्ध वस्तु नजर आती है तो उसकी सूचना तुरन्त एंटीं इक्स्ट्रीमिस्ट सैल टीम को दें ।
दुर्घटना संभावित क्षेत्र में सावधानपूर्वक चलाए वाहन :- एसीपी ट्रैफिक
पचंकूला 12 मई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा द्वारा जिला में विभिन्न स्थानों पर सम्भावित दुर्घटना क्षेत्र में साईनबोर्ड लगाये गये है इन साईनबोर्ड के माध्यम से ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सन्देश है इन सम्भावित क्षेत्र में अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सावधानपूर्वक होकर वाहन चलाएं क्योकि अक्सर इन स्थानों पर दुर्घटना होनें का डर बना रहा है वाहन चलातें कोई जल्दबाजी ना करें ना ही वाहन को तेज गति मे चलाएं क्योकि खासकर दुर्घटनाएं वाहन को तेज गति व जल्दबाजी में चलानें के कारण होती है इस लिए ट्रैफिक नियमों की पालन करे खुद को व दुसरो को सुरक्षित रखें । इसके अलावा ट्रैफिक एसीपी नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार के एक्सिडेंट प्रोन एरिया बोर्ड सन्देशो की पालना करके खुद को दुसरो को सडक दुर्घटना से बचाएं ।
अवैध पार्किंग वाहनों के खिलाफ कसा शिंकजा
पचंकूला 12 मई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा के नेतृत्व में पंचकूला क्षेत्र में अवैध पार्किगं वाहनों के खिलाफ कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के सार्वजनिक स्थानों पर अवैध जगहो पर पार्किग वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा निगरानी करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर अवैध पार्किंग वाहनों पर जुर्माना भी किया जा रहा है जो पुलिस लगभग दो दिन की कार्यवाही में पुलिस करीब 25 वाहनों पर जुर्माना किया जा चुका है और अवैध पार्किंग वाहनों पर लगातार जुर्माना हेतु कार्यवाही की जा रही है
इस संबध में ट्रैफिक इन्सपेक्टर बिजेन्द्र सिह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी सार्वजनिक स्थान ,अवैध स्थान सडक या सडक के किनारें या किसी डिवाइडर इत्यादि पर अपनें वाहन को पार्क ना करें चाहे आपका वाहन दो पहिया है या चार पहिया है अगर आपका वाहन इस प्रकार से अवैध जगहो पर पाया गया तो उनके खिलाफ ट्रैफिक अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।
इसके साथ ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें कहा आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोर्ट काम्पलैक्स रोड की तरफ सुरज थियेटर के आसपास वाहनों को पार्क ना करे समाज के जिम्मेवार नागरिक होनें के नाते अपनें वाहन को सही वैध जगह पर वाहन को पार्क करें ।
क्राईम ब्रांच ने मादक पदार्थ हैरोईन आरोपी को लिया रिमांड पर
पचंकूला 13 मई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच इन्सपेक्टर निर्मल सिंह व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 12 मई 2022 को नशीला पदार्थ हैरोईन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोनिस खान पुत्र आजिम मौहम्मद वासी बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 19 से माजरी चौंक से होते हुए सेक्टर 23 में मोजूद थी तभी अचानक एक व्यकित पैदला आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर तेज कदमों से भागनें के लिए जिस व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित ने अपना नाम मोनिस खान वासी बिलासपुर हिमाचल प्रदेश बताया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यकित के पास से 8.50 ग्राम नशीला पदार्थ हैरोईन बरामद की औऱ आरोपी के खिलाफ थाना चंडीमदिंर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें मे आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी को पेश अदालत के 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
खुले में शराब पीनें वालों पर सख्त कार्यवाही हेतु चलाया विशेष अभियान
पचंकूला 13 मई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा आईपीएस द्वारा जिला पंचकूला में खुले में शराब पीनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत थाना व चौकी प्रभारी अपनें-2 अधीन क्षेत्र में ठेके के पासपास या अन्य सार्वजनिक स्थान पर खुले में शराब पीता पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कानूनी कार्यवाही की जायेगी इसके अलावा अगर कोई व्यकित चिकन इत्यादि खुले आम सर्वे करता पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त एक्सन लिया जायेगा । इसके अलावा पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार पुलिस की नजर खास उन व्यक्तियो पर होगी जो व्यकित सार्वजनिक स्थान पर कार इत्यादि में शराब पीता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी और किसी हालत में असामाजिक गतिविधि बर्दाश्त नही की जायेगी ।
इस विशेष अभियान के तहत पुलिस राईडर ,पीसीआर द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर खुले मे, या कार इत्यादि में शराब पीनें वालों पर कडी निगरानी होगी और अगर कोई असामाजिक गतिविधि पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त एक्सन भी लिया जायेगा ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-13 15:16:162022-05-13 15:57:37Police Files, Panchkula – 13 May – 2022
मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में कटरा के पास वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस में शुक्रवार को आग लगने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। 22 अन्य घायल हो गए। खबरों के मुताबिक, कटरा से करीब तीन किलोमीटर दूर नोमाई के पास बस में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री जम्मू जा रहे थे। ADGP जम्मू ने बताया कि कटरा से लगभग 1.5 किमी दूर खरमल के पास हादसा हुआ है। बस कटरा से जम्मू जा रही थी। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, बस के इंजन क्षेत्र से आग लग गई जिसने जल्द ही पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।
चंडीगढ़/जम्मू संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :
जम्मू में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया जब कटरा से जम्मू जा रही एक बस में आग लग गई। यह बस कटरा के नोमाई इलाके से जम्मू जा रही थी। कटरा से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर खरमल इलाके के पास बस में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस घटना में 4 लोगों की दर्दनाक रूप से मौत हो गई जबकि 22 लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए हैं।
कटरा प्रसिद्ध वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों का आधार शिविर है। जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) मुकेश सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि प्रारंभिक जांच में किसी विस्फोटक के इस्तेमाल की बात नहीं आई है, फोरेंसिक टीम आग के कारणों की जांच कर रही है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/40786_18042022023445.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-13 14:57:142022-05-13 15:01:20कटरा से जम्मू जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस में लगी आग, 4 की मौत, 22 लोग झुलसे
पंजाब के DGP वी. के. भवरा ने कहा, ने कहा, घटना के पीछे की साजिश का पता लगा लिया गया है और पाकिस्तान की आईएसआई के इशारे पर आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल और गैंगस्टरों के बीच सांठगांठ का मामला सामने आया है। पंजाब के मोहाली में पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर RPG हमले में प्रमुख रूप से इंसान लखबीर सिंह लांडा की पहचान की है। यह हरिंदर सिंह रिंडा का करीबी सहयोगी है । यह तरनतारन जिले का रहने वाला है. यह 2017 में कनाडा चला गया था। इसके पाकिस्तान ISI से करीबी रिश्ते हैं।
सारिका तिवार, डेमोक्रेटिक फ्रंट,चंडीगढ़ :
पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि मोहाली में उसकी खुफिया ईकाई के मुख्यालय में विस्फोट का मुख्य साजिशकर्ता तरनतारन ज़िले का रहने वाला लखविंदर सिंह लांडा है। जो कि एक गैंगस्टर है और 2017 में कनाडा चला गया था। वह बब्बर खालसा के आतंकी हरविंदर सिंह रिंडा का करीबी सहयोगी है। जिसके पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से करीबी रिश्ते हैं। पंजाब पुलिस ने कहा कि पाकिस्तान आईएसआई के समर्थन से बीकेआई (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) और गैंगस्टर द्वारा इस रॉकेट हमले को अंजाम दिया गया.
पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए आरोपितों में तरनतारन का कंवर बाठ, बलजीत कौर, बलजिंदर रैंबो, अनंतदीप सोनू और जगदीप कंग शामिल हैं। छठा आरोपित निशान सिंह है, जिसे फरीदकोट पुलिस ने दूसरे केस में गिरफ्तार कर रखा है । इस केस में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
राकेट दगाने वाले तरनतारन के चढ़त सिंह का साथ नोएडा के मुहम्मद नसीम आलम और मोहम्म्द सरफराज ने दिया। दोनों को अरेस्ट किया गया है। अलाम और सरफराज दोनों मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं। डीजीपी भावरा ने कहा कि उक्त दोनों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस बारे में जानकारी दी जाएगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/13_05_2022-vkbhamraaa.jpg517918Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-13 14:27:222022-05-13 14:34:43पाकिस्तान ISI की मदद से बब्बर खालसा और गैंगस्टर लखविंदर ने दागा रॉकेट, पुलिस ने किया खुलासा
जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दीपक गुप्ता की देखरेख में 14 मई शनिवार को पंचकूला के जिला अदालत परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।अदालत में श्री दीपक गुप्ता,सत्र न्यायाधीश,श्रीमति तरनजीत कौर,प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट,हितेश गर्ग,सिविल जज सीनियर डिविजन,श्री विनोद कुमार,अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश,श्रीमति पल्लवी ओझा,जुडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास पंचकूला,श्री जतिन्द्र कुमार, जुडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास कालका डिवीजन पंचकूला और सीएल कोचर चेयरमैन परमानेंट लोक अदालत के सात बेंच गठित किए गए हैं।जानकारी देते हुए श्रीमती समप्रीत कौर,मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न अदालतों में लंबित मुकदमों अपराधिक एन.आई. एक्ट,बैंक रिकवरी,मोटर वाहन से संबंधित विवाद,मामले एवं अन्य मामलों सहित मामले तथा अन्य सिविल मामले शामिल किए गए हैं। श्रीमती समप्रीत कौर ने बताया की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गाँवो में रह रहे लोगों को जागरूक करने के लिए गाड़ी भेजी जाती है जिसमें वक़ीलों के साथ सहायक तौर पर सक्षम युवा मौजूद रहते हैं।अब तक करीब 80 गांव तक वकीलो और सक्षम युवाओं सहित वाहन को भेजकर लोगों को जागरूक किया चुका है।इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कोर्ट परिसर में व लघु सचिवालय की ई-दिशा में लोगों को जागरूक करने के लिए काउंटर लगाया गया।उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपने केस विवादों का निपटान लोक अदालत के माध्यम से करवाना चाहता है तो वह संबंधित अदालत में या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला कार्यालय में संपर्क कर सकता है उन्होंने कहा कि क़ानून के अनुसार गरीबों व समाज के कमजोर वर्गों के लिए निशुल्क कानूनी सहायता की व्यवस्था की गई है उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हेल्पलाइन नंबर 01722-585566 पर संपर्क करके कानूनी समस्याओं का समाधान करवाया जा सकता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG_20220513_185845.jpg323523Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-13 13:43:372022-05-13 13:44:4114 मई को न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का संचालन किया जाएगा
Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh May 13, 2022 :
Chandigarh, 13 May: A one-day long poetry festival was jointly organized by the Department of English and Cultural Studies and Dean, International Students, at Panjab University on Friday to commemorate the World Language Day that fell on 23 April.
The festival kicked off with two eminent poets, Sudeep Sen and Anamika, reciting their poems in English and Hindi, respectively. The event was tri-lingual. While Anamika translated Sudeep’s poems into Hindi, Sudeep translated Anamika’s into English. Parminder Singh, a research scholar of the department, also read Sudeep Sen’s poems into Punjabi translation. The audience especially enjoyed the synchronized renderings of the various poems in three languages. Anamika read poems largely on women-related issues and their sisterhood. Her poems were also translated by the students of the department into Punjabi and were read out before a receptive audience.
The Chairperson of the Department of English and Cultural Studies, Professor Akshaya Kumar, held an engaging and thoughtful conversation with the two poets regarding their poetic endeavors and their experience with translation in contrast. Both the poets traced their poetic ancestry to multiple Indian traditions.
Neha Bansal (IAS), a former student of the department, and Ranjit Saranwali, both poets awarded and published by Sahitya Akademi Delhi, presented their poems in English and Punjabi, respectively, in the post-lunch session. Thereafter, the students of the various departments of the university took the stage to present their original poems. Their poems written across languages had a ready resonance among the young audience. The day ended with Sudeep Sen’s kind words of encouragement to budding poets not to lose heart and keep writing. Dean, International Students, Deepti Gupta’s support for the event was appreciated by the audience.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/WhatsApp-Image-2022-05-13-at-6.11.29-PM-1.jpeg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-13 13:36:362022-05-13 13:36:39One-day Poetry Festival organized at Panjab University
जाने-माने समाजसेवी एवं उद्योगपति राजीव जिंदल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता से अपील की है कि ऐतिहासिक मनसा देवी पीठ क्षेत्र जोकि सिंह द्वार से प्रारंभ होकर मनसा देवी मंदिर तक यह पवित्र क्षेत्र फैला हुआ है, में हिंदू भक्तों की भावनाओं और साथ ही मनसा देवी माता रानी की पवित्रता का सम्मान करते हुए तुरंत प्रभाव से इस पवित्र क्षेत्र में मीट, अंडा व चिकन बेचने परोसने पर प्रतिबंध घोषित कर दिया जाना चाहिए। राजीव जिंदल ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा इस क्षेत्र को मनसा देवी कंपलेक्स का नाम दिया था एवं “मनसा देवी सिंह द्वार” का निर्माण भी सरकार द्वारा निर्मित किया गया है परन्तु बहुत ही हैरानी की की बात है कि इसके बावजूद भी मांस, अंडा, चिकन सरेआम इस पवित्र क्षेत्र में बेचा जा रहा है। हालाँकि सरकार ने शराब बेचने पर पाबंदी लगाई हुई है लेकिन मांस बेचने की अनदेखी की जा रही है। माता मनसा देवी भारत के ऐतिहासिक धार्मिक स्थान है प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन इस पवित्र क्षेत्र मनसा देवी का दर्शन करने के लिए पधारते हैं लेकिन उनको चिकन,मांस, अंडा सरेआम बिकते हुए देखकर बहुत ही अधिक मन में रोष प्रकट होता है। सरकार को तत्काल आदेश जारी कर मनसा देवी सिंह द्वार क्षेत्र से मनसा देवी मंदिर तक पवित्र क्षेत्र घोषित कर देना चाहिए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220513-WA0048.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-13 13:28:072022-05-13 13:28:32मनसा देवी कंपलेक्स क्षेत्र मे मांस, मछली, चिकन, अंडे का व्यापार तुरंत बंद किया जाए : राजीव जिंदल
हरियाणा की तेजतर्रार प्रवक्ता रंजीता मेहता को महामहिम राज्यपाल श्री बंडारु दत्तात्रेय ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का मानद महासचिव नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 3 साल के लिए की गई है। रंजीता मेहता ने अपनी नियुक्ति पर राज्यपाल श्री बंडारु दत्तात्रेय जी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा महिला एवं बाल कल्याण मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ एवं हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि मैं बाल कल्याण परिषद में बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ूंगी। परिषद के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयासरत रहूंगी।
रंजीता मेहता दिसंबर 2020 में भाजपा में पंचकूला नगर निगम चुनाव के समय भाजपा में शामिल हुई थीं। उसके बाद वह लगातार भाजपा के लिए कार्य कर रही थीं। उनकी कार्यशैली को देखते हुए उन्हें प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसके बाद वह लगातार विभिन्न मंचों पर विपक्षी दलों पर हमला बोलती नजर आईं। अब उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले पंजाब चुनाव में रंजीता मेहता को पटियाला हल्के में जिम्मेदारी दी गई थी। चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में भी भाजपा की जीत के लिए उन्होंने जमकर काम किया था। साथ ही कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए वह प्रयासरत रहीं। रंजीता मेहता के ससुर वर्ष 1950 से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/RANJEETA-MEHTA.jpg10591080Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-13 13:19:242022-05-13 13:22:31रंजीता मेहता हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव नियुक्त
उपायुक्त महावीर कौशिक की अध्यक्षता में आज जिला सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में चिन्हित अपराधों को लेकर बैठक आयोजित की गईं। बैठक में 27 पुराने आपराधिक मामलों पर चर्चा करने के साथ-साथ 11 नये मामलों को शामिल किया गया। बैठक में पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने पोक्सो एक्ट, आई.टी. एक्ट, आर्मस एक्ट तथा भारतीय दण्ड संहिता की अन्य धाराओं के तहत दर्ज विभिन्न संगीन अपराधिक मामलों की समीक्षा की। जिन 11 नये मामलों को चिन्हित अपराधों की श्रेणी में शामिल किया गया है उनमें वर्ष 2018 से वर्ष 2022 तक पंचकूला में दर्ज पेपर लीक व धोखाधड़ी से संबंधित मामले शमिल हैं। उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने चिन्हित अपराधों के मामलों की समीक्षा करने उपरांत निर्देश दिये कि जांच प्रक्रिया में तेजी ला कर मामलों का जल्द से जल्द निपटान किया जाए ताकि पीड़ित को समय पर न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि जिन संगीन अपराधिक मामलों में आरोप तय हो चुके है, ऐसे मामलों में न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को कानून के अनुसार सजा दिलवाना सुनिश्चत किया जाए ताकि आपराधिक प्रवृति के लोगों में कड़ा संदेश जाए तथा वे इस प्रकार की गतिविधियों में शमिल न हों। पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा ने उपायुक्त को अब तक विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किए गए 27 मामलों में की गई कार्रवाई की प्रगति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन 27 मामलों में 14 मामले महिलाओं के विरूद्ध अपराध तथा पोक्सो एक्ट, 12 मामले हत्या और हत्या का प्रयास और एक मामला पासपोर्ट एक्ट से संबंधित है। उन्होंने बताया कि इस बार पेपर लीक व धोखाधड़ी से संबंधित मामलों को भी चिन्हित अपराध की श्रेणी में शामिल किया गया है। श्री मोहित हांडा ने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि मामलों की प्राथमिकता के आधार पर जांच प्रक्रिया में और तेजी लाई जाएगी व माननीय न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को सज़ा दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा। डी.ए. पंकज गर्ग ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि कोविड के दौर में अदालतों में मामले काफी लंबित हो गए थे। अब अदालती काम में तेजी आने से ऐसे मामलों का निपटान करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने चिन्हित अपराध के मामलों में हुई प्रगति का ब्यौरा भी उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एसीपी राजकुमार, जिला न्यायवादी पंकज गर्ग, सेंट्रल जेल अंबाला के अधीक्षक लखबीर सिंह बराड़ व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/DSC_3648.jpg6831024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-13 13:12:232022-05-13 13:16:00उपायुक्त महावीर कौशिक ने चिन्हित अपराधों को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक की करी अध्यक्षता
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.