मुख्तार अंसारी की बढ़ी मुसीबतें, सर्वोच्च न्यायालय का पत्नी की याचिका पर सुनवाई से इंकार

मुख्‍तार अंसारी की पत्‍नी अफसान अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर अपने पति की जान को खतरा बताया था। उन्होंने आशंका जताई थी कि जेल और जेल से बाहर मुख्‍तार अंसारी की सुरक्षा को खतरा है। पेशी के लिए बाहर जाते वक्‍त भी उन पर हमला हो सकता है। याचिका में मुख्‍तार अंसारी की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश देने की मांग की गई थी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी की पत्नी की ओर से वकील कपिल सिब्बल थे। उन्‍होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्तार अंसारी को पंजाब जेल से उत्तर प्रदेश की जेल ट्रांसफर किया गया था। उत्‍तर प्रदेश में मुख्तार अंसारी की जान को खतरा है। यूपी में तो सत्तारूढ़ दल के नेता भी अपराधियों को गोली मारने की बात करते हैं। 

लखनऊ/नयी दिल्ली :

मुख्‍तार अंसारी पर आनूनी शिकंजा कसता ही जा रहा है, आज अंसारी को दोहरा झटका लगा एक ओर जहां सर्वोच्च न्यायालय ने मुख्तार अंसारी की पत्नी की याचिका पर स्न्वाई करने से इंकार कर दिया था वहीं दूसरी ओर मुखतार द्वारा दबाव बना कर 5 लाख में खरीदी गयी करोड़ों की संपत्ति को योगी सरकार ने कुर्क करने का मन बना लिया है। मऊ जिले के सदर विधायक और बाहुबली मुख्तार अंसारी पर शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। आजमगढ़ जिले में दर्ज गैंगस्टर के तहत माफिया मुख्तार की संपत्तियों को चिह्नित किया जा रहा है। लखनऊ में भी मुख्तार की एक संपत्ति को चिह्नित किया गया है। जिसे कुर्क करने के लिए आजमगढ़ एसपी ने जिलाधिकारी लखनऊ को पत्र लिखा है। करोड़ों की इस संपत्ति को माफिया मुख्तार ने सर्किल रेट छुपाकर एक व्यापारी से मात्र पांच लाख में बैनामा करा लिया था।

यूपी की मऊ सीट से बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी पत्‍नी अफसान अंसारी की उस याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया हे जिसमें उन्‍होंने मुख्‍तार की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश देने की मांग की थी। सर्वोच्‍च अदालत ने मुख्‍तार अंसारी की पत्‍नी को हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने को कहा है। इसके साथ ही हाईकोर्ट को इस मामले में तेजी से सुनवाई करने का आदेश भी दिया है। 

गौरतलब है कि मुख्‍तार अंसारी की पत्‍नी अफसान अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर अपने पति की जान को खतरा बताया था। उन्होंने आशंका जताई थी कि जेल और जेल से बाहर मुख्‍तार अंसारी की सुरक्षा को खतरा है। पेशी के लिए बाहर जाते वक्‍त भी उन पर हमला हो सकता है। याचिका में मुख्‍तार अंसारी की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश देने की मांग की गई थी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी की पत्नी की ओर से वकील कपिल सिब्बल थे। उन्‍होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्तार अंसारी को पंजाब जेल से उत्तर प्रदेश की जेल ट्रांसफर किया गया था। उत्‍तर प्रदेश में मुख्तार अंसारी की जान को खतरा है। यूपी में तो सत्तारूढ़ दल के नेता भी अपराधियों को गोली मारने की बात करते हैं। 

बता दें कि मुख्‍तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पंजाब से बांदा जेल में शिफ्ट किया गया था। शुरू में उन्‍हें बांदा जेल के बैरक नंबर 15 में रखा गया था। मुख्‍तार अंसारी के बांदा जेल में शिफ्ट‍िंग की यूपी सरकार ने खासी तैयारियां की थीं। बांदा जेल को पुलिस छावनी में तब्‍दील कर दिया गया था। 

मुख्तार अंसारी की संपत्तियाँ होंगी कुर्क

मुख्तार अंसारी के खिलाफ आजमगढ़ जिले के तरवां थाने में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में विवेचक स्वाट टीम प्रभारी प्रशांत श्रीवास्तव हैं। उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत मुख्तार की चल-अचल संपत्ति को चिह्नित करने की कवायद में जुटे हुए हैं। इसी के तहत लखनऊ में 21 विधानसभा मार्ग एबट रोर्ड बर्फखाना हुसैनगंज में मुख्तार की पत्नी के नाम एक संपत्ति चिह्नित की है।

लखनऊ/नयी दिल्ली:

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बाँदा जेल में बंद बसपा के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की करोड़ों की अवैध संपत्ति को जब्त करने जा रही है। बताया जा रहा है कि लखनऊ विधानसभा के पास उसकी करोड़ों की जमीन है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2007 में मुख्तार अंसारी ने करोड़ों की संपत्ति के सर्किल रेट छिपाकर मात्र 5 लाख रुपए में बैनामा करा लिया था, जिसे जल्द ही लखनऊ पुलिस द्वारा जब्त किया जाएगा। इससे पहले यूपी सरकार ने अंसारी की कई अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर भी चलाया था।

बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने आज (6 सितंबर) मुख्‍तार अंसारी की पत्नी अफसां अंसारी की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। याचिका में उन्‍होंने जेल में बंद पति की जान को खतरा बताते हुए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश देने की माँग की थी। वहीं, कोर्ट ने अंसारी की पत्नी को इस मामले से संबंधित याचिका हाईकोर्ट में दाखिल करने को कहा है।

स्वाट टीम प्रभारी प्रशांत श्रीवास्तव ने के अनुसार संपत्ति की अनुमानित कीमत करोड़ों में है। मुख्तार ने अपने खौफ के बल पर सर्किल रेट छुपाते हुए एक व्यापारी से मात्र पांच लाख रुपये में अपनी पत्नी के नाम यह संपत्ति करा ली थी। चिह्नित करने के बाद संपत्ति को कुर्क करने की कवायद में आजमगढ़ पुलिस जुट गई है। इसके लिए एसपी के माध्यम से जिलाधिकारी लखनऊ को पत्र भी भेजा गया है। आजमगढ़ के एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मुख्तार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, लखनऊ में चिह्नित प्रॉपर्टी को जब्त करने के लिए डीएम लखनऊ को पत्र लिखा गया है। जल्द ही संपत्ति कुर्क की जाएगी। वहीं उसके अन्य संपत्तियों को भी चिह्नित करने की कवायद में महकमा जुटा हुआ है।

मुख्तार अंसारी के साथ उसके गैंग की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को पुलिस ने गैंगस्टर मुकदमे में उसके गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस केस में फरार चल रहे मुख्तार अंसारी के करीबी अभियुक्त अनुज कन्नौजिया की संपत्ति को कुर्क किया है। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि माफिया मुख्तार गैंग के खिलाफ तरवां थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है, जिसमें उसके अलावा 11 लोग शामिल हैं।

गौरतलब है कि 03 अगस्त 2021 को यूपी सरकार द्वारा कुख्यात माफिया और अपराधी मुख्तार अंसारी से जुड़ी लगभग 2 करोड़ 18 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति की कुर्की की गई थी। यह संपत्ति अंसारी की बीवी और उसके सालों के नाम पर थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते एक साल में अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी समेत 25 माफियाओं की 11 अरब 28 करोड़ 23 लाख 97 हजार 846 रुपए की संपत्तियाँ जब्त की गई हैं। 

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लिये आवश्यक फायर एनओसी के सभी लंबित मामलों को प्रमुखता के आधार पर निपटाने के दिये निर्देश

  • संबंधित विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुये कार्य करें व किसी भी फाईल को अपने पास लंबित ना रखें-गुप्ता
  • गुप्ता सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल के परिसर में बनने वाले एमसीएच ब्लाॅक व मलेरिया कार्यालय भवन का शीघ्र करेंगे भूमि पूजन

पंचकूला, 6 सितंबर:

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने नगर निगम को विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लिये आवश्यक फायर एनओसी के सभी लंबित मामलों को प्रमुखता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिये ताकि विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा कर लोगों को उसका लाभ दिया जा सके।

गुप्ता आज सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के लिये विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर पंचकूला उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह व नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।बैठक में गुप्ता ने हरियाणा ग्रामीण विकास निधि के तहत जिला में किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा भी की। एचआरडीएफ के तहत 257 विकास कार्यों के लिए 23 करोड़ रूपए स्वीकृत हुए थे। कुल 257 कार्यों में से 244 कार्य पूरे किए जा चुके हैं जबकि 13 कार्य प्रगति पर हैं।

गुप्ता ने कहा कि ऐसा देखने में आया है कि विभिन्न विकास कार्य फायर एनओसी ना मिलने के कारण लंबित पड़े हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि एनओसी से संबंधित सभी मामलों को 10 दिनों के अंदर-अंदर निपटाया जाये। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुये कार्य करें व किसी भी फाईल को अपने पास लंबित ना रखें।

बैठक में बताया गया कि सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल के परिसर में लगभग 9397 लाख रुपये की लागत से बनने वाले एमसीएच ब्लाॅक व लगभग 703.05 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मलेरिया कार्यालय भवन की सभी आवश्यक कार्रवाही लगभग पूरी कर ली गई हैं और शीघ्र ही विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया जायेगा।
बैठक में बताया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरवाला के निर्माण का कार्य लगभग 2 महीने में पूरा हो जायेगा। सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार ने बताया कि पीएचसी बरवाला में आयुर्वेंदा अस्पताल खोलने के लिये जिला आयुर्वेदा अधिकारी को पत्र लिख दिया गया हैं, जिसके बाद अब आयुर्वेद अधिकारी द्वारा प्रस्ताव बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजा जायेगा। बैठक में बताया गया कि ओद्योगिक क्षेत्र फेस-2 में हरियाणा रोडवेज वर्कशाॅप के निर्माण का कार्य 30 सितंबर 2021 तक पूरा हो जायेगा। वर्कशाॅप में पेट्रोल पंप स्थापित होने तक सेक्टर-5 स्थित बसस्टेंड में संचालित पेट्रोलपंप का प्रयोग किया जा सकता हैं।

बैठक में बताया गया कि नगर निगम द्वारा विभिन्न विभागों में बनाये जाने वाले 21 प्रवेश द्वारों में से 9 का काम पूरा कर लिया गया है जबकि 4 द्वारो का काम वहां से गुजरने वाली बिजली की तारों के स्थानांतरित ना होने के कारण लंबित है। बैठक में बताया गया कि इन बिजली की तारों को स्थानातरित करने के लिये नगर निगम द्वारा निर्धारित राशि का भुगतान उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को इसी सप्ताह कर दिया जायेगा, जिसके उपरांत इन तारों को हटाने का कार्य आरंभ कर दिया जायेगा। गांव रत्तेवाली में पीने के पानी की सुचारू व्यवस्था के बारे में श्री गुप्ता को बताया गया कि गांव में पानी की बड़ी लाईन बिछाने का एक प्रस्ताव स्वीकृति के लिये भेजा गया हैं, जिसकी स्वीकृति प्राप्त होते ही गांव में लाईन बिछाने का कार्य एक महीने के भीतर भीतर पूरा कर लिया जायेगा। इसके बाद गांव में पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी। इसी प्रकार गांव खडक मंगोली में बुस्टिंग स्टेशन का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं और इस वर्ष के अंत तक कार्य पूरा हो जायेगा।

गुप्ता को अवगत करवाया गया कि सेक्टर-23 में नेशनल इंस्टीच्यूट आॅफ फेशन टेक्नोलाॅजी ’निफ्ट’ का भवन 31 अक्तूबर तक बनकर तैयार हो जायेगा। सिविल वर्क, बिजली व अन्य कार्यों के लिये लगभग 13 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी मिल गई हैं। सेक्टर-15 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा बनाये जा रहे सामुदायिक केंद्र भवन के निर्माण का लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका हैं। सामुदायिक भवन के शेष कार्य के लिये लगभग 2.15 करोड़ रुपये का प्रस्ताव नगर निगम के माध्यम से शहरी स्थानीय निकाय विभाग की स्वीकृति के लिये भेजा जा रहा हैं।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह, सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार, डीडीपीओ शंकरलाल गोयल व अनेक विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न टेलीकाॅम कंपनियों द्वारा लगाये गये मोबाईल टाॅवर्स व उनके द्वारा बिछाई गई अंडरग्राउंड केबल का विस्तृत ब्यौरा शीघ्र प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

  • सेक्टर-7, 9, 11 व 17 में छोटे विक्रेताओं की सुविधा के लिये स्थाई व्यवस्था  तैयार की जाये-गुप्ता
  • सेक्टर-12ए में नाले के साथ साथ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने के लिये दिये निर्देश-गुप्ता

पंचकूला, 6 सितंबर:

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने नगर निगम को निर्देश दिये कि वह पंचकूला में विभिन्न टेलीकाॅम कंपनियों द्वारा लगाये गये मोबाईल टाॅवर्स व उनके द्वारा बिछाई गई अंडरग्राउंड केबल का विस्तृत ब्यौरा उन्हें शीघ्र प्रस्तुत करें। इसके अलावा उन्होंने सेक्टर-7, 9, 11 व 17 की रेहड़ी मार्केटस में वर्षों से किराये का भुगतान कर रहे छोटे विक्रेताओं की सुविधा के लिये स्थाई व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिये।

गुप्ता आज सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के लिये विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर पंचकूला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह व नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में पंचकूला में विभिन्न टेलीकाॅम कंपनियों के 292 मोबाईल टाॅवर्स लगे हुये हैं। उन्होंने निगम अधिकारियों को इन मोबाईल टाॅवर्स से प्राप्त होने वाले राजस्व का पूरा ब्यौरा तैयार कर प्रस्तुत करनेे के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया जाये कि मोबाईल कंपनिज द्वारा कितना भुगतान लंबित है। इसी प्रकार उन्होंने निर्देश दिये कि अधिकारी यह भी बताये कि क्या विभिन्न मोबाईल कंपनियों द्वारा अंडरग्राउंड पाईप लाईन बिछाने के लिये अग्रिम स्वीकृति ली गई थी या नहीं। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है कि मोबाईल कंपनियों द्वारा लाईन बिछाने के लिये बनाये गये गढ्ढों को बंद नहीं किया जाता, जिससे लोगों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ता हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके अगामी बैठक में प्रस्तुत करें।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सेक्टर-7, 9, 11 व 17 में ऐसे अनेको छोटे विक्रेता है जो 25-30 वर्षों से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को किराये का भुगतान करते आ रहे है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ऐसे छोटे विक्रेताओं की सुविधा के लिये स्थाई व्यवस्था करें ताकि वे बेहतर ढंग से अपनी आजीविका कमा सके। उन्होंने कहा कि यह स्थाई व्यवस्था नगर निगम द्वारा विभिन्न सेंक्टरों में वेंडिंग जोन की सुविधा से अलग होगी। शहर में आवारा पशुओं की समस्या को दूर करने के लिये उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को एक नंदीशाला स्थापित करने का प्रस्ताव बना कर भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जख्मी व बीमार गायों के इलाज के लिये डाॅग केयर एंड रिहेबिलिटेशन सेंटर सुखदर्शनपुर में एक ब्लाॅक में गायों का अस्पताल शीघ्र शुरू किया जाये।

सेक्टर-12ए में नाले के साथ साथ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की भूमि पर अवैध कब्जे का संज्ञान लेते हुये श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ऐसी भूमि को चिन्हित कर अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाही तुरंत शुरू करें।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह, सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार, डीडीपीओ शंकरलाल गोयल व अनेक विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

विधान सभा में नमाज़ कक्ष पर भाजपा का विरोध

झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरा अलॉट करने पर सियासत तेज हो गई है। मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा के बाहर BJP विधायकों ने झाल-मंजीरे बजाकर भजन गया। उधर, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। वहीं, सदन की कार्यवाही शुरू होते ही BJP विधायकों ने जय श्रीराम, हर-हर महादेव के लगे नारे लगाए। अब क्या यह सरकार विधानसभा में चर्च और हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए मंदिर भी बनाएगी। पूरे देश में ऐसा तुगलकी फरमान सिर्फ झारखंड सरकार ने जारी किया है। प्रदेश की हेमंत सरकार असल मुद्दों पर कार्य करने के बजाय झारखंड में भेदभाव की राजनीति को जन्म देना चाहती है। भाजपा इस तुगलकी फरमान का पुरजोर विरोध करती है और ऐसे अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक निर्णय को वापस लेने तक चरणबद्ध आंदोलन कर सरकार को जगाने का कार्य करेंगे।

नयी दिल्ली:

झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरे के आवंटन पर विवाद गहरा गया है। इसके विरोध में विधानसभा सोमवार (6 अगस्त 2021) को ‘जय श्री राम’ और ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से गूँज उठा। बीजेपी विधायकों ने ढोलक और झाल के साथ कीर्तन कर इस फैसले को रद्द करने की मॉंग की। इस संबंध में आदेश जारी किए जाने के बाद से ही पार्टी हेमंत सोरेन सरकार की तुष्टिकरण का विरोध कर रही है।

मॉनसून सत्र के दूसरे दिन बीजेपी विधायकों ने इस फैसले का विरोध करते हुए नारे लगाए। सदन की कार्यवाही स्थगित होने पर उन्होंने बाहर कीर्तन कर विरोध जताया। कीर्तन में विरंची नारायण, समरी लाल, मनीष जायसवाल, अमर कुमार बाउरी, शशिभूषण मेहता समेत अन्य बीजेपी विधायक मौजूद थे। वहीं वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सदन के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ सरकार का पक्ष रखा।

इससे पहले भाजपा नेता विरंची दास ने कहा था, “सरकार ने एक फैसला लिया है जिसके तहत विधानसभा में एक कमरा अलॉट किया गया है, जहाँ मुस्लिम समाज के लोग नमाज अदा कर सकते हैं। तो जब मुस्लिम समाज नमाज अदा कर सकते हैं तो हिंदू धर्मावलंबी हनुमान चालीसा क्यों ना पढ़ें। मैं माननीय विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह करता हूँ कि जिस तरह आपने मुस्लिम समुदाय के लिए नमाज अदा करने हेतु कमरा अलॉट किया है उसी तरह कम से कम पाँच कमरे का अलॉटमेंट या एक हॉल का अलॉटमेंट हमारे लिए भी हनुमान चालीसा के लिए करें, क्योंकि संख्याबल में तो हम ज्यादा है।”

बीजेपी का कहना है कि जब तक नमाज के लिए कमरा आवंटन रद्द नहीं किया जाता, तब तक यह विरोध जारी रहेगा। गौरतलब है कि 2 सितंबर को जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य के नए विधानसभा भवन में एक कमरा नमाज पढ़ने के लिए आवंटित किया गया है। विधानसभा के उप सचिव नवीन कुमार के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है, “नए विधानसभा भवन में नमाज अदा करने के लिए नमाज कक्ष के रूप में कमरा संख्या TW-348 आवंटित किया जाता है।”

भाजपा ने इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि विधानसभा में हिंदुओं को भी ‘हनुमान चालीसा पढ़ने’ के लिए अलग कमरा आवंटित किया जाए। भाजपा नेता बाबू लाल मरांडी ने इस आदेश पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि लोकतंत्र का मंदिर लोकतंत्र के मंदिर के रूप में ही रहना चाहिए। मरांडी ने कहा था, “झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरा आवंटित करना गलत है। हम इस फैसले के खिलाफ हैं।”

पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ ईडी ने जारी किया लुक आउट नोटिस

पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अपने खिलाफ जारी प्रवर्तन निदेशालय के समन को रद्द करने की मांग की करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटकटाया था। लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट ने देशमुख द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। गुरुवार को जब मामला पहली बार सामने आया, तो जस्टिस रेवती मोहिते-डेरे ने बिना कोई कारण बताए याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया. देशमुख ने बुधवार को याचिका दायर कर अपना बयान दर्ज करने के लिए ईडी के समन को रद्द करने, मुंबई क्षेत्र के बाहर के अधिकारियों को शामिल करने वाली एक एसआईटी का गठन करने, इलेक्ट्रॉनिक मोड में अपना बयान दर्ज कराने, एक अधिकृत एजेंट के माध्यम से उपस्थिति और निर्देश के रूप में अन्य राहत देने की मांग की थी।

पुणे/चंडीगढ़:

कुछ महीने पहले तक राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस पार्टी के नेता अनिल देशमुख महाराष्ट्र के गृहमंत्री हुआ करते थे। पुलिसकर्मियों को वसूली का टारगेट देने का आरोप लगने के बाद उन्हें उद्धव ठाकरे की सरकार से इस्तीफा देना पड़ा था। अब मीडिया रिपोर्टों में उनके देश छोड़ भागने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कई समन की अनदेखी कर चुके देशमुख के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लुकआउट नोटिस जारी किया है।

ईडी को आशंका है कि देशमुख देश छोड़कर भाग सकते हैं। दरअसल, इस तरह के नोटिस एक साल के लिए या जारी करने वाली एजेंसी द्वारा उन्हें वापस लेने तक वैध होते हैं। ईडी की तरफ से देशमुख को अब तक पाँच समन भेजा गया है, लेकिन उन्होंने इन सभी को नजरअंदाज कर दिया। ईडी का कहना है कि देशमुख को मुंबई में विभिन्न ऑर्केस्ट्रा और बार मालिकों से 4 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध रिश्वत मिली थी और इसे उन्होंने श्री साईं शिक्षण संस्था नामक एक संगठन के माध्यम से कानूनी धन के रूप में दिखाने की कोशिश की थी।

इससे पहले केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व मंत्री के खिलाफ जाँच को प्रभावित करने की कोशिश करने के आरोप में देशमुख के वकील आनंद डागा को गिरफ्तार किया था। कहा जाता है कि सीबीआई के एक अधिकारी ने रिश्वत में आईफोन 12 प्रो लेकर देशमुख को क्लीनचिट देने वाली एक गोपनीय रिपोर्ट को उनके वकील से साझा कर दिया था।

इसी सिलसिले में दिल्ली की एक अदालत ने 2 सितंबर को डागा और आरोपी सब-इंस्पेक्टर अभिषेक तिवारी को दो दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा था। सीबीआई द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में कहा गया है, “यह विश्वसनीय रूप से पता चला है कि जाँच और जाँच से संबंधित गोपनीय दस्तावेजों का अनधिकृत व्यक्तियों के सामने खुलासा किया। सब-इंस्पेक्टर अभिषेक तिवारी पड़ताल के दौरान नागपुर के एक वकील आनंद दिलीप डागा के संपर्क में आए और तब से लगातार उनके संपर्क में हैं।”

जाँच के दौरान सीबीआई ने पाया कि तिवारी 28 जून को जाँच के सिलसिले में पुणे गए थे। प्राथमिकी में कहा गया है, “पता चला है कि वकील आनंद डागा ने अभिषेक तिवारी से मुलाकात की और जांँच से संबंधित विवरण उपलपब्ध कराने के बदले में उन्हें एक आईफोन 12 प्रो दिया। यह भी पता चला है कि उन्होंने नियमित अंतराल पर डागा से अवैध परितोषण लिया था।”

सीबीआई ने आरोप लगाया कि तिवारी ने व्हाट्सएप के जरिए मामले से संबंधित दस्तावेजों को डागा को भेजा। लीक हुए दस्तावेजों को विभिन्न समाचार संगठनों को भेजा गया था। हालाँकि दस्तावेजों में देशमुख को क्लीनचिट का सुझाव दिया गया था, लेकिन पूर्व मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जब दस्तावेज़ प्रेस में लीक हुए थे तो इसकी प्रामाणिकता पर कई सवाल उठाए गए थे। सीबीआई ने देशमुख को क्लीनचिट देने से भी इनकार किया।

इससे पहले देशमुख ने दावा किया था कि वह कानूनी उपाय खत्म होने के बाद ही ईडी के सामने पेश होंगे। उन्होंने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका को स्वीकार कर लिया है और मामले की सुनवाई जल्द की जाएगी। हालाँकि, बाद में बताया गया कि शीर्ष अदालत ने पूर्व मंत्री को कोई अंतरिम राहत देने से इनकार किया है, इसके बाद वह प्राथमिकी रद्द करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट चले गए।

ईडी को दिए जवाब में देशमुख ने दावा किया कि उनके खिलाफ प्राथमिकी अनुचित थी। पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा पूर्व मंत्री पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाने के बाद वह सीबीआई और ईडी की जाँच के दायरे में आए। हालाँकि देशमुख ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया था।

संगठन की मज़बूती के लिए सबसे महत्वपूर्ण मूलमंत्र “मेरा बूथ सबसे मजबूत” इस दिशा पर कार्य करना है: चेयरपर्सन श्रीमती निर्मला बैरागी

पंचकुला 06 सितंबर:

संगठनात्मक दृष्टि से पार्टी को बूथ स्तर तक और ज़्यादा मजबूती प्रदान करने के लिए एचबीसीकेएन चेयरपर्सन श्रीमती निर्मल बैरागी एवं प्रदेश मीडिया प्रमुख व जिला प्रभारी डॉ संजय शर्मा ने पंचकुला में बैठकों का दौर शुरू किया।प्रदेश नेतृत्व के निर्देश अनुसार वह अपने दो दिवसीय प्रवास पर जिला कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करेंगे।ज़िला की क्रमानुसार बैठकों में पंचकूला के ज़िला पदाधिकारियों, मंडल पदाधिकारियों, मोर्चों के पदाधिकारी, प्रभारियों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठके होंगी।जिला अध्यक्ष अजय शर्मा की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में सम्पन्न हुई पहली बैठक में पंचकूला के सभी आठ मंडलों की कार्यसमिति के सदस्य शामिल हुए। दूसरी बैठकें कालका मैं शक्ति केंद्र प्रमुखों एवं बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ हुई।

चेयरपर्सन श्रीमती निर्मला बैरागी ने कार्यकर्ताओं से साथ परिचय के बाद बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता हमेशा अपनी पूरी लगन से पद की जिम्मेदारी निभाता है। उन्होंने कहा संगठन की मज़बूती के लिए सबसे महत्वपूर्ण मूलमंत्र “मेरा बूथ सबसे मजबूत” इस दिशा पर कार्य करना है।पार्टी की संरचना में मतदान केंद्र यानी की बूथ ही प्रथम और सबसे महत्वपूर्ण इकाई होती है। बूथ अध्यक्ष, पालक और बी.एल.ए.2 ऐसे पदाधिकारी हैं, जिनके बलबूते ही मतदान केंद्र मजबूत हो सकता है। इन तीनों महत्वपूर्ण पदाधिकारियों को त्रिदेव की संज्ञा पार्टी ने दी है। जब बूथ मजबूत होगा तो स्वयं ही पार्टी मजबूत होगी। 4 से 5 बूथों पर एक शक्ति केंद्र प्रमुख होता है जो इन बूथ गया है जो सभी बूथों को सक्रिय रखता है।श्रीमती बैरागी ने शक्ति केंद्र प्रमुखों से कहा की जहां जहां बूथों कमेटियां गठित नही हुई वहाँ जल्द कमेटियां गठित कर उन्हें सुदृढ़ और सक्रिय करें।

प्रदेश मीडिया प्रमुख व जिला प्रभारी डॉ संजय शर्मा ने कार्यकर्ताओं से प्रदेश भाजपा द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को एवं आगामी आने वाले दिनों के कार्यक्रमों के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार पूर्वक बताया। उनके द्वारा बैठक में सभी मंडल अध्यक्षों से मंडलों में आने वाले सभी बूथों की श्रेणी के  हिसाब से जानकारी ली गई। डॉक्टर संजय ने कहा की कार्यकर्ता ज़िला में हुए विकास कार्यों की जानकारी तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों को हर बूथ के हर घर तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा के कार्यकर्ता यह भी सुनिश्चित करें कि बूथ पर रहने वाला कोई भी व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित ना रह जाए।डॉक्टर संजय ने कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना को लेकर पार्टी द्वार तैयार किए गए स्वास्थ्य स्वयंसेवकों के बारे में भी जानकारी ली।

लायंस क्लब ने सेक्टर-15 मेन मार्केट में लगाया रक्तदान शिविर

चंडीगढ़:

इंसान ही इंसान की जान अपने रक्त द्वारा बचा सकता है। इसलिए सभी को बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए। ताकि किसी की बहुमूल्य जिंदगी को बचाया जा सके। इसी उद्देश्य से लायंस क्लब पंचकूला प्रीमियम 321 ए2 ने लियो क्लब ट्राई सिटी के सहयोग से  सेक्टर-15 मेन मार्केट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में रक्त लेने के पीजीआइ चंडीगढ़ की मेडिकल टीम पहुंची थी जहां पर 100 से रक्त यूनिट एकत्रित हुआ।

संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट, मोमेंटो और गिफ्ट्स देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर  लायंस क्लब  पंचकूला प्रीमियम  डिस्ट्रिक्ट 321 ए2 के लायन शाइनी तनेजा गौरव खन्ना दिनेश सचदेवा जगजीत कौर जसकरण सिंह अनंत वीर सिंह आईकेश पाल सिंह  व शैली तनेजा  भी उपस्थित रहे।

लायन शाइनी तनेजा  ने कहा कि किसी की जान बचाने के लिए रक्त अहम भूमिका निभाता है। एक यूनिट दान करने से हम किसी की जान को बचा सकते है। हर व्यक्ति को तीन से चार महीने में कम से कम एक बार रक्तदान अनिवार्य रूप से करना चाहिए।लायंस क्लब पंचकूला प्रीमियर ने लगाया रक्तदान शिविर। 

UIFT organises Workshop on “Lippan Cone Art”

Chandigarh September 6, 2021

University Institute of Fashion Technology & Vocational Development (UIFT & VD), Panjab University, Chandigarh organized a one-day online art workshop on ‘Lippan Cone Art’ for the students of M.Sc. and B.Sc. Fashion and Lifestyle Technology. The demonstrations of the workshop was conducted on 18thof August, 2021 and students were given two weeks to prepare final products that they presented the same on 6th September 2021. 

The traditional mural craft of Rajasthan and Gujarat was demonstrated by Resource person Mrs. Santosh Verma. She explained the process and also elaborated upon modern techniques that are used today. Though this artform is traditionally created with the colour white, she also explained how colour can be introduced into this artform. She gave an online live demonstration on the technique and process of creating Lippan Cone Art and further enhanced the designs with the use of mirror cut-outs.

Dr Anu H. Gupta, Chairperson UIFT & VD shared her views on the importance of learning and understanding our rich Art & Craft heritage. She also stressed on learning these age-old craft techniques and merging them with contemporary ideas which opens new avenues for the students.

The workshop was well received and participants created a diverse range of artworks using the Lippan technique. Products like decorated mirrors, picture frames, and other home lifestyle products were created and presented by the participating students.

Sharing her experience, Aditi a students of B.SC. V said “This workshop has been an inspiring experience. The content and the techniques demonstrated were very interesting. Well organised, very informative and enjoyable. I’m very excited to experiment with this artform and can’t wait to add these to my online store.”

chandigarh Police

Police Files, Chandigarh – 06 September

‘Prnoor’ Koral, CHANDIGARH – 06.09.2021

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 158, U/S 188 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh against Brij Bhushan Sukhla, Manager, Midnight Chef/Restaurant, SCO No. 331-332, Sector 35/B, Chandigarh who opened the said restaurant beyond the permissible time limit on 05.09.2021, thus violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for consuming liquor at public place

Chandigarh Police arrested Bhupinder Singh R/o # 1202, Deep Complex, Hallo Majra, Chandigarh while he was consuming liquor at a public place near Makhan Majra road, Dariya, Chandigarh on 05.09.2021. A case FIR No. 138, U/s 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. He was later bailed out.

Two arrested under arms act and fake currency

Chandigarh Police arrested Ashwani R/o # 1120, Sector-7/B, Chandigarh (Age-36 years) and Subhash R/o # 2595, Sector-25, Chandigarh (Age-32 years) Chandigarh and recovered two knives and fake currency of Rs. 40,000/- from their possession near outer parking, Cremation Ground, Sector-25, Chandigarh on 05.09.2021. A case FIR No. 119, U/S 25-54-59 Arms Act & 489C IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Two arrested for cheating

          A case FIR No. 139, U/S 420 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Sagar Chand R/o # 176, Milk Colony, Dhanas, Chandigarh who reported that two unknown persons withdrawn Rs. 50,000/- from complainant’s account by swapping his ATM card at HDFC ATM, Village Dhanas, Chandigarh on 01.08.2021. Later two persons namely Kuljit Kumar @ Guddu R/o # 147, Village Dhanas, Chandigarh (Age-29 Years) and Rajat R/o Gali No. 5, in front of Gurudwara, Jhujhar Nagar, Distt. Mohali, PB (Age-23 Years) have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Cheating

          A case FIR No. 139, U/S 420 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Prem Lal R/o # 1419, Janta Colony, Naya Gaon, Distt. Mohali, (PB) who reported that two unknown persons took away cash Rs. 50,000/- from complainant by cheating at PNB Bank, Sector 16, Chandigarh on 26.08.2021. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 171, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Bhanu Parkash R/o Village Targheel, P.O. Taran, Distt. Bilaspur (HP) who alleged that driver of unknown car sped away after hitting to complainant’s M/Cycle No. HP-23A-3646 near KBDAV Light Point, Sector-7, Chandigarh on 02.09.2021. Complainant got injuries and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          A lady resident of Ph-11, Mohali (PB) reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. PB-65N-6809 parked near Sector-19/27, dividing road Sector-19, Chandigarh on 19-08-2021. A case FIR No. 52, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

         Wasim Ahmed R/o # 1119/2, Gobindpura, Mani Majra, Chandigarh reported parked at open ground in front of Gate No. 3, MHC, Mani Majra, Chandigarh on night intervening 29/30-08-2021. A case FIR No. 152, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.