मनोज त्यागी, करनाल – 18 जून:
उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त निशांत कुमार यादव ने गुरूवार को शहर के विकास सदन में नगर निगम से जुड़ी भिन्न-भिन्न परियोजनाओं के कार्य एवं प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि डेयरी शिफ्टिंग मामले में जिन डेयरी मालिकों ने निगम कार्यालय में अब तक पैसे जमा नहीं करवाए हैं, उन्हें अंतिम नोटिस देकर एक सप्ताह में पैसे जमा करवाने के लिए कहा जाए। उन्होंने निगम के डीएमसी धीरज कुमार व कार्यकारी अधिकारी दीपक सूरा को निर्देश दिए कि आगामी 15 जुलाई तक निर्देशों का पालन नहीं करने वालों की डेयरियां बंद करवा दें। जो लोग पिंगली स्थित डेयरी कॉम्पलैक्स में शिफ्ट करने जा रहे हैं, उनको भी नई टाईम लाईन दे दें। डीएमसी ने आयुक्त को बताया कि कुछ दिन पहले निगम में पैसा जमा ना करवाने वाले डेयरी संचालकों को जो नोटिस दिए गए थे, उसकी पालना में तीन और डेयरी मालिकों ने पैसे जमा करवाए हैं, जबकि ऐसे व्यक्ति जो अपना डेयरी का धंधा बंद करना चाहते हैं, के तहत 4 ने अपनी डेयरियां बंद कर दी हैं।
अवारा कुत्तों की नसबंदी का काम चढ़ेगा सिरे:
शहर की गली-मोहल्लो में पाए जाने वाले अवारा कुत्तों से अब नागरिकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। इसके लिए नगर निगम की ओर से मध्य प्रदेश की एक एजेंसी को कुत्तों का सर्वे करने का काम दे दिया है, जो 25 जून से पहले-पहले सर्वे का काम शुरू करेंगे। सर्वे के बाद नया टैण्डर लगाकर कुत्तों की नसबंदी करवायी जाएगी।
स्लाटर हाऊस में दुकानो के साथ-साथ मीट विके्रताओं के बनेंगे बूथ- समीक्षा
बाक्स
उपायुक्त ने डेयरी शिफ्टिंग, अवारा कुत्तों की नसंबदी, स्लाटर हाऊस में मीट विक्रेताओं के लिए बूथ, नगर निगम के नए भवन के आंतरिक व बाहरी कार्यों को पूरा करने, विज्ञापन होर्डिंग के लिए पॉलिसी में संशोधन तथा मानूसन से पहले नालों की सफाई मुकम्मल करने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की की गई समीक्षा।
बैठक में बताया गया कि काछवा रोड स्थित स्लाटर हाऊस में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से एन.ओ.सी. मिल जाने के बाद अब स्लाटरिंग की गतिविधियां सुचारू रूप से चलाई जाएंगी। आयुक्त ने बताया कि शहर में अब मीट के लिए किसी पशु का वध नहीं होगा, सभी की स्लॉटरिंग स्लाटर हाऊस में की होगी। जहां तक मीट की ब्रिकी का सवाल है, इस बारे आयुक्त ने बताया कि स्लाटर हाऊस में 7-8 दुकाने इस कार्य के लिए मौजूद हैं, लेकिन सभी दुकानदारों की जरूरत पूरी करने के लिए वहां उपलब्ध जगह पर छोटे-छोटे बूथ बनाकर उन्हें मीट विक्रेताओं को किराए पर दिया जाएगा।
नगर निगम के नए भवन में आंतरिक व बाहरी दोनो तरह के जल्द होंगे काम:
शहर के सैक्टर-12 में बनाए गए नगर निगम कार्यालय के लिए पहले से ही तैयार स्ट्रक्चर में इंटीरियर व एक्सटीरीयर कामो को शुरू करके जल्द पूरा किया जाएगा। इसके लिए निगमायुक्त ने आज कार्यकारी अभियंता सतीश शर्मा को निर्देश देते कहा कि अब देरी किस बात की है। ठेकेदार के पास सारी सामग्री आ गई है, धौलपुरी का काम शुरू करें, बहुत हो चुका, अब प्रगति दिखनी चाहिए। कार्यकारी अभियंता ने आयुक्त को बताया कि इन कामो के लिए अनुमानित 10 करोड़ 75 लाख की लागत से अगले 8-9 महीने में सारा काम कम्पलीट हो जाएगा।
शहर की सड़कों के सैंट्रल वर्ज पर प्लांटेशन से स्मार्ट सिटी की बढ़ेगी शोभा:
नगर निगम में एक्सईएन हाल्ॅटीकल्चर की दोबारा नियुक्ति से अब शहर की कुछ सड़कों की सैंट्रल वर्ज पर सुंदर दिखने वाले पौधे लगाए जाएंगे, इससे सड़कों के सौंदर्यकरण में वृद्धि होगी। महात्मा गांधी चौक से अस्पताल रोड व आई.टी.आई. चौक से आगे तक स्थित सैंट्रल वर्ज पर हरे-भरे पौधे लगाए जाएंगे। कुछ सड़कों की सैंट्रल वर्ज पर पहले से ही प्लांटेशन है। आयुक्त ने कार्यकारी अभियंता बागवानी को निर्देश दिए कि प्लांटेशन की साईट की पहचान कर लें, मानसून में पौधे लगाने का उपयुक्त समय आ रहा है।
शहर के मुख्य-मुख्य स्थानो पर विज्ञापन होर्डिंग लगाने के लिए बनेगी नई पॉलिसी:
शहर के चयनित स्थानो पर विभिन्न कम्पनियों के विज्ञापन बोर्ड लगाने के लिए नगर निगम अन्य निगमो से रेट लेकर उन पर मंथन कर रहा है और इसके बाद जायज रेट तय किए जाएंगे, रिजर्व प्राईस कम होंगे। इस काम के लिए आयुक्त की ओर से एक कमेटी भी बनाई गई थी। नई पॉलिसी से यह काम जल्द सिरे चढ़ेगा।
रोड स्वीपिंग मशीन से रोजाना 28 से 30 किलोमीटर तक सड़कों की हो रही सफाई-
बैठक में मुख्य सफाई निरीक्षक ने आयुक्त को बताया कि रोड स्वीपिंग मशीन एक शैड्यूल के तहत रोजाना शहर की 28 से 30 किलोमीटर तक सड़कों को सुचारू रूप से साफ करने में लगी है, यह काम रात के 10 बजे के बाद शुरू होता है।
शहर की मुख्य एंट्री पर महापुरूषों के नाम से निर्माणाधीन गेटों के कार्य की समीक्षा की गई-
कार्यकारी अभियंता सतीश शर्मा ने आयुक्त को बताया कि करनाल-इन्द्री रोड पर जैन मुनि की स्मृति में श्री घण्टाकर्ण द्वार का काम शुरू हो गया है, अगले 2-3 महीनो में गेट और दूसरे काम पूरे किए जाएंगे। बाकि के 2 गेटों के कार्य प्रगति पर चल रहे हैं। मेरठ रोड पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से निर्माणाधीन गेट पर शटरिंग खोलने के बाद फाईबर का काम किया जाएगा। इसी प्रकार महाराजा कर्ण के नाम से निर्माणाधीन व भव्य गेट पर फाईबर का काम शुरू हो गया है। दूसरी ओर नमस्ते चौक पर ही साईनेज के काम के लिए नगर निगम में सम्बंधित एजेंसी को नेगोशिएशन के लिए बुलाया गया है, जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू होगा।
मानसून से पहले नालों की सफाई का काम होगा मुकम्मल
इस कार्य की समीक्षा के दौरान निगम के एक्सईएन एल.सी. चौहान ने आयुक्त को बताया कि राम नगर काछवा रोड से एन.एच.-44 को जाने वाले मार्ग पर सैनी ढाबा तक नाले की सफाई का काम जोरों से चल रहा है, यह 25 जून तक पूरा हो जाएगा। सफाई के बाद मानसून के मौसम में बरसाती पानी की निकासी अच्छे से हो सकेगी, जल भराव नहीं होगा। इसके साथ अन्य नालों की सफाई का काम भी चल रहा है।
निगम कार्यालय में स्थापित तकनीकि प्रयोगशाला में निर्माण सामग्री की टैस्टिंग का काम दोबारा होगा चालू:
निगम आयुक्त ने मुख्य अभियंता रामजी लाल को निर्देश दिए कि निगम कार्यालय में स्थापित तकनीकि प्रयोगशाला को दोबारा चालू करें। इस पर मुख्य अभियंता ने बताया कि इसकी योजना बना ली गई है, प्रयोगशाला में कुछ मशीने पहले से ही मौजूद हैं, एक-आध मशीन आएगी। वरिष्ठ इंजीनियरों की उपस्थिति में सड़क व भवन निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की टैस्टिंग की जाएगी, ताकि कार्यों में पारदर्शिता व क्वालिटी बनाई रखी जा सके।
सीवरेज के लिए मैनपावर का टैण्डर दोबारा लगेगा:
आयुक्त ने निगम के कार्यकारी अभियंता एल.सी. चौहान को निर्देश दिए कि इस कार्य के लिए टैण्डर में अनावश्यक देरी क्यों हो रही है। असंतुष्टी जताते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की देरी के लिए अगली समीक्षा बैठकों में सम्बंधित अधिकारी को बिना किसी संकोच के नोटिस दिए जाएंगे।
रांवर रोड व नूर महल रोड के कार्य की हुई समीक्षा:
बैठक में कार्यकारी अभियंता अक्षय भारद्वाज ने आयुक्त को अवगत कराया कि रांवर रोड पर अमरूत में सीवरेज व बरसाती पानी की निकासी का कार्य पूरा हो गया है। अब सी.सी. रोड बनेगी। शुक्रवार को सड़क के काम का टैण्डर खुलेगा। इसी प्रकार बुड़ाखेड़ा से नूर महल तक सीवरेज के कार्य पूरे हो जाने के बाद अब वहां सड़क बनाने का काम किया जा रहा है।
50 एमएलडी एस.टी.पी. का काम पूरा, अब होगा बिजली कनैक्शन:
चीफ इंजीनियर रामजी लाल ने समीक्षा बैठक में आयुक्त को अवगत कराया कि सैक्टर-4 के पीछे 50 एमएलडी एस.टी.पी. का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अब बिजली कनैक्शन लिया जाएगा, इसके लिए निगम की ओर से विद्युत कार्यालय में 17 लाख रूपये की राशि जमा करवा दी गई है। कनैक्शन हो जाने के बाद एस.टी.पी. का ट्रायल किया जाएगा। आयुक्त ने मुख्य अभियंता से कहा कि शहर में सड़कों पर थर्मोप्लास्टिक पेंट व कैटआई लगाए जाने जैसे कार्य भी पूरे करवाए जाएं।
मेरठ रोड स्थित नगर निगम स्टोर में पड़े कंडम सामान की होगी नीलामी:
इस बारे आयुक्त ने कार्यकारी अधिकारी दीपक सुरा को निर्देश दिए कि मेरठ रोड पर नगर निगम के स्टोर में जितना भी कंडम सामान पड़ा है, उसकी नीलामी करवा दें, यह काम जल्द हो जाना चाहिए।