धनास की कच्ची कालोनी व सेक्टर-30 अफेक्टेड पॉकेट घोषित

राकेश शाह, चंडीगढ़:

चंडीगढ़  प्रशासन ने  धनास की कच्ची कालोनी व सेक्टर-30 को अफेक्टेड पॉकेट घोषित कर दिया हे। ट्राईसिटी  में अब तक कुल 107 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 62 लोग मोहाली, 27 चंडीगढ़ और 18 पंचकूला से हैं। मामले जिस तरह बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए प्रशासन अब काफी सजग हो गया है और अब कोई भी ऐसा रिस्क नहीं लेना चाहता जिससे संक्रमण और फैले। हालांकि कई कालोनियों को पूरी तरह से सील किया गया है। चंडीगढ़ को जहाँ पहले पूरा कॉन्टेनमेंट जोन बना दिया गया है। वही अब चंडीगढ़ प्रशासन ने आज धनास की कच्ची कालोनी और सेक्टर-30 को अफेक्टेड पॉकेट घोषित कर दिया है। एक ही एंट्री-एग्जिट पॉइंट बनाया गया है। नॉन-असेंशियल सर्विसेज से संबंधित कोई भी अब यहां प्रवेश नहीं कर सकेगा। लेकिन शहर के दूसरे ऐसे कई एरिया हैं जहां ऐसे बहुत से जरूरी काम हैं जिन्हें रोका नहीं जा सकता। इसलिए प्रशासन अब कुछ जरूरी कामों के लिए कुछ छूट देने को तैयार हुआ है।

दूसरी और प्रशासन ने कुछ राहत भी दी हे

कई लोगों की ये समस्या थी कि घर में इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर्स और एसी मैकेनिक से संबंधित काम नहीं करवा पा रहे हैं। इसके चलते अब प्रशासन की तरफ से पूरे शहर को 6 अलग अलग जोन में बांटा गया है। जोन वाइस इन जरूरी सर्विसेज को शुरू किया गया है। प्रत्येक जोन में 4 इलेक्ट्रिशियन, 4 प्लंबर्स और 4 ही एसी मैकेनिक शामिल किए गए हैं। इनकी लिस्टें बनाई गई हैं जिनमें फोन नंबर दिए गए हैं। जिन पर लोग काॅल कर अपने काम के लिए इन लोगों को बुला सकते हैं। ये सभी प्राइवेट लोग हैं इसलिए सर्विस पूरी तरह से पेड हैं यानि अगर आप इनमें से किसी को भी काम के लिए बुलाते हैं तो उसके चार्जेज आपको देने होंगे। इस छूट का मतलब ये नहीं है कि आप घर में वायरिंग का काम शुरु करवा दें बल्कि सिर्फ इमरजेंसी में ही ये  काम आप करवा सकते हैं।

 बैंकों में 50% ब्रांचेज अल्टरनेट डे पर खुलेंगी, आधा स्टाफ ही आएगा

चंडीगढ़ में बैंक की ब्रांचेज भी 50 फीसदी के हिसाब से अल्टरनेट डे पर खुलेंगी। फाइनेंस डिपार्टमेंट चंडीगढ़ की तरफ से मंगलवार को सभी बैंकों को एडवाइजरी जारी की गई थी जिसमें कहा गया है कि बैंकों के सभी कंट्रोलिंग ऑफिस, बैंक ऑफिस, करंसी चेस्ट ब्रांचेज, ट्रेजरी ब्रांचेज, लोन प्रोसेसिंग सैल, चेक क्लीयरिंग या प्रोसेसिंग सेंटर्स में हर रोज सिर्फ 50 फीसदी स्टाफ के साथ ही काम हो सकेगा। सभी एटीएम ऑपरेटर्स वगैरह भी रोज काम कर सकते हैं। कैश इन ट्रांजिट, आईटी और इंजीनियरिंग स्पोर्ट वेंडर्स जो बैंकों के लिए ही काम कर रहे हैं, वे भी रोज काम कर सकेंगे।

उद्यमियों और युवाओं के लिए मोदी का ‘AEIOU’ मंत्र

नई दिल्‍ली: 

कोरोना वायरस को शिकस्‍त देने के बाद दुनिया कैसी होगी? कामकाज के तौर-तरीकों कैसे होंगे? लोगों की जीवनशैली में क्‍या बदलाव आएंगे? ये सभी सवाल हम लोगो के जेहन में स्‍वाभाविक रूप से उठ रहे हैं. इन सवालों का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनोखे अंदाज में दिया है. उन्‍होंने अंग्रेजी के वॉवेल शब्‍दों यानी ‘AEIOU’ के जरिये इन विषयों पर अपने विचार प्रोफेशनल लोगों की सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट LinkedIn पर शेयर किए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि वह खुद को भी बदलाव के अनुरूप ढाल रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि कोरोना के बाद नया बिजनेस और वर्क कल्‍चर AEIOU के मुताबिक पुनपर्रिभाषित होगा. उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, ‘जहां दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है, वहीं भारत के ऊर्जावान और नए विचारों से लबरेज युवा स्‍वस्‍थ और समृद्ध भविष्‍य का रास्‍ता दिखा सकते हैं.  इस संबंध में @LinkedIn पर कुछ विचार साझा किए हैं जोकि युवाओं और पेशेवरों के लिए उपयोगी हैं.” पीएम मोदी की इस पोस्‍ट का शीर्षक है- ‘Life in the era of COVID-19.’

पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह अंग्रेजी के शब्‍दों में वॉवेल (Vowel) AEIOU का खास महत्‍व होता है, इसी तरह कोरोना के बाद की जिंदगी में इन शब्‍दों के जुड़े अर्थों का विशेष महत्‍व होगा:

अनुकूलता (A-Adaptability)

समय की मांग है कि ऐसे बिजनेस और लाइफस्‍टाइल मॉडल को अपनाया जाए जिनके साथ आसानी से तारतम्‍य बैठाया जा सके. ऐसा करके हम अपने बिजनेस को भी सुरक्षित रख सकेंगे और जिंदगियों को भी संकट की इस घड़ी में बचा सकेंगे. डिजिटल पेमेंट इस कड़ी में उत्‍तम उदाहरण हो सकता है. बड़े या छोटे दुकानदारों को डिजिटल टूल्‍स में निवेश करना चाहिए. इससे व्‍यापार करने में बाधा नहीं आएगी. भारत में पहले से ही डिजिटल ट्रांजैक्‍शन में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

इसी तरहटेलीमेडिसिन का भी उदाहरण ले सकते हैं. इसमें बिना क्लिनिक या अस्‍पताल जाए हम डॉक्‍टर से परामर्श ले सकते हैं. ये भी भविष्‍य के लिए अच्‍छा संकेत है.  

क्षमता (E-Efficiency)

हमको इसके अर्थ के बारे में नए सिरे से विचार करना होगा. क्षमता से आशय सिर्फ यही नहीं हो सकता कि हमने ऑफिस में कितना समय दिया? हमको ऐसे मॉडल पर विचार करना चाहिए जहां प्रयासों की जगह उत्‍पादकता और क्षमता पर ज्‍यादा तरजीह दी जाए. निश्चित अवधि में काम पूरा करने पर जोर दिया जाना चाहिए.

समावेशिता (I-Inclusivity)

ऐसे बिजनेस मॉडल को विकसित करना होगा जिसमें गरीबों की देखभाल के साथ धरती की सुरक्षा का भी भाव निहित हो. जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर हमने बड़ी प्रगति की है. धरती मां ने दिखाया है कि यदि इनसानी गतिविधियां कम से कम हों तो वह ज्‍यादा से ज्‍यादा पुष्पित-पल्‍लवित होती है. लिहाजा ऐसी टेक्‍नोलॉजी का भविष्‍य होगा जो धरती पर हमारे प्रभाव को कम से कमतर करे.

इसी तरह कोरोना ने हमको अहसास दिलाया है कि स्‍वास्‍थ्‍यगत समस्‍याओं के निदान के लिए बड़े पैमाने पर कम लागत वाली टेक्‍नोलॉजी विकसित करनी होगी. इसके जरिये वैश्विक स्‍वास्‍थ्‍य और मानवता की सेवा में हम अगुआ बन सकते हैं.

अवसर (O-Opportunity)

हर संकट अपने साथ अवसर लेकर भी आता है. कोरोना वायरस भी इससे इतर नहीं है. ऐसे में हमको नए अवसरों/ विकास के नए क्षेत्रों के बारे में आकलन करना चाहिए. अपने लोगों, अपनी योग्‍यता और अपनी क्षमता के आधार पर ऐसा किया जा सकता है. ऐसे में कोरोना के बाद की दुनिया में भारत अग्रणी भूमिका में नजर आ सकता है.

सार्वभौमिकता (U-Universalism)

कोरोना वायरस नस्‍ल, धर्म, जाति, समुदाय, भाषा और बॉर्डर नहीं देखता. ऐसे में हमारा व्‍यवहार प्रमुख रूप से एकता और भाईचारे की भावना से निहित होना चाहिए.

कोरोना के बाद अब आण्विक हथियारों की दौड़ में चीन

चीन और पाकिस्तान दो ऐसे देश हैं जो कभी अपने अजेंडे से इतर काम नहीं करते। पाकिस्तान का काम आतंकवाद का पोषण करना है जिसमें वह हमेशा बेशर्मी दिखाता आया है और अब तो उसे अपने आका चीन का वरदहस्त प्राप्त है और दूसरी तरफ चीन है वह विश्व की सबसे बड़ी प्रभावशाली अर्थव्यवस्था और वैश्विक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है और इसके लिए वह कुछ भी करेगा। चीन के उत्कोच से संयुक्त राष्ट्र भी झुक चुका है और कोरोना की मार से बड़े बड़े राष्ट्र घुटनों पर हैं, ऐसे में यदि कोई भी राष्ट्र चीन के विरुद्ध खड़ा होगा तो वह संयुक्त राष्ट्र और चीन की मार झेलने के लिए तैयार रहे।

चीन के उत्कोच से संयुक्त राष्ट्र भी झुक चुका है

नई दिल्ली: 

मुसीबत के वक्त ही नायकों और खलनायकों की पहचान होती है. इस वक्त दुनिया कोरोना की मुसीबत से जुझ रही है लेकिन कोरोना से विश्वयुद्ध के दौरान भी कुछ देश ऐसे हैं जो विनाशकारी हथियारों से युद्ध लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. यही हैं दुनिया के वो खलनायक जो कोरोना काल में भी युद्ध काल की तैयारी में जुटे हैं. इस देशों में सबसे उपर है चीन जिसने पहले दुनिया में कोरोना फैलाया और जब दुनिया कोरोना की वैक्सीन खोज रही है तब चीन एटमी परीक्षण कर रहा है.  

दुनिया के लिए चीन की खुराफातें मुसीबत बनती जा रही हैं. पहले चीन की वुहान लैब से कोरोना वायरस लीक के बाद दुनिया पर महामारी की मुसीबत टूटी और अब जिस वक्त पूरी दुनिया चीन से निकले वायरस के खिलाफ विश्वयुद्ध लड़ रही है. उस वक्त का इस्तेमाल भी चीन अपनी ताकत बढ़ाने के लिए कर रहा है. यानि ताकत बढ़ाने और ताकत दिखाने का ड्रैगन का नशा कोरोना काल में भी कम नहीं हो रहा और ताकत का यही नशा चीन को दुनिया की नजरो में खलनायक बना रहा है. 

कोरोना आपातकाल में चीन का एटमी परीक्षण!

एक तरफ दुनिया कोरोना की वैक्सीन बनाने की तैयारी में जुटी है. कहीं पर जानवरों तो कहीं पर मानवों पर टीके का परीक्षण किया जा रहा है लेकिन इस मुश्किल वक्त में चीन एटमी परीक्षण कर रहा है. ये खबर अमेरिका और चीन के बीच पहले से ही काफी बढ़ चुके तनाव को और ज्यादा बढ़ा सकती है. 

अमेरिका के गृह विभाग ने चीन पर परमाणु परीक्षण का आरोप लगाया है. आरोप है कि चीन ने जमीन के नीचे परमाणु परीक्षण किए हैं. चीन कम तीव्रता वाले परमाणु बम तैयार कर रहा है. अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट ने चीन पर यह आरोप लगाया है कि चीन ऐसे ब्लास्ट्स को लेकर बनाए गए समझौते के पालन की बात करता है लेकिन फिर भी उसने कम तीव्रता के परमाणु बम के परीक्षण किए हैं. चलिए अब आपको अमेरिका के आरोपों के पीछे की वजह भी बताते है. इस इलाके को देखिए. ये चीन की लोप नुर टेस्ट साइट है जहां पर चीन परमाणु परीक्षण करता है. कभी यहां पर एक बड़ा तालाब हुआ करता था लेकिन चीन ने अपनी नापाक इरादों के लिए तालाब को सुखाकर यहां परमाणु परीक्षण करने शुरू कर दिए. 

क्यों बढ़ा चीन पर अमेरिका का शक? 

चीन लोप नूर टेस्ट साइट पर सालभर से तैयारी कर रहा है. लोप नुर टेस्ट साइट में बड़े स्तर पर खुदाई की गई है. न्यूक्लियर परीक्षण को लेकर चीन पारदर्शिता नहीं बरत रहा है. जिन कम तीव्रता वाले परमाणु बमों के परीक्षण का शक जताया गया है, उन पर चीन और पाकिस्तान साथ में काम कर रहे हैं और इनसे किसी छोटे इलाके को निशाना बनाना आसान होता है. 

पाकिस्तान के FATF के ब्लैक लिस्ट में जाने का खतरा बढ़ गया है

नई दिल्ली: 

पूरी दुनिया इस समय मानवता को बचाने में जुटी है और कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जुटी है, लेकिन पाकिस्तान इस मुश्किल की घड़ी में भी अपने पुराने ही एजेंडे पर चल रहा है. पाकिस्तान ने अपने आतंक की फैक्ट्री से चुपके से करीब 4 हजार आंतकियों के नाम हटा दिए हैं.

पाकिस्तान की लिस्ट से गायब हुए आंतकियों में मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड जकी उर रहमान लखवी भी है. लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर जकी उर रहमान लखवी समेत कई बड़े आतंकियों का नाम इस सूची से बड़ी सफाई से गायब कर दिया गया है.

पाकिस्तान ने ये साजिश ऐसे समय में रची है जब जून में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की बैठक में पाकिस्तान के भाग्य का फैसला होने जा रहा है. पाकिस्तान फिलहाल FATF के ग्रे लिस्ट में है और अगर पाकिस्तान आतंकवाद पर लगाम नहीं लगा पाता है तो उसे जल्द ही ग्रे लिस्ट से ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाएगा.

इससे पहले इसी साल फरवरी में एफएटीएफ ने कहा था कि उसकी ओर से दिए गए 27 कार्यों में अभी भी 13 को पाकिस्तान पूरा नहीं कर पाया है, हालांकि पाकिस्तान ने दुनिया को भरोसा दिलाया था कि वो आतंक पर लगाम लगाएगा.

वैसे पाकिस्तान FATF के सामने पहले भी चालबाजी दिखा चुका है. फरवरी में FATF की बैठक से ठीक पहले ये ऐलान कर दिया था कि ग्लोबल आंतकी मसूद अजहर लापता है, हांलांकि बाद में पाकिस्तान का ये झूठ बेनकाब हो गया और ये पता चल गया था कि वो बहावलपुर में ISI के संरक्षण में ही छिपा हुआ था.

पाकिस्तान पहले भी आतंक के खिलाफ लड़ाई में दुनिया की आंखों में धूल झोंकने का काम कर चुका है, लेकिन चीन जैसे कुछ मित्र देशों की वजह से हर बार वो अपने उपर होने वाली कड़ कार्रवाई से बच जाता है. लेकिन जिस तरह से पाकिस्तान बार बार दुनिया के भरोसे को ध्वस्त कर रहा है. उससे पाकिस्तान के FATF के ब्लैक लिस्ट में जाने का खतरा बढ़ गया है.

rashifal-4

आज का राशिफल

Aries

22 अप्रैल 2020: आप किसी नतीजे या फैसले का इंतजार कर रहे हैं तो शांति रखें, सब ठीक हो जाएगा. अपने नियमित काम से हटकर कुछ करने की कोशिश करेंगे तो सफल रहेंगे. मेहनत से सफलता मिलने के योग हैं. कोई बड़ा फायदा भी हो सकता है. मनचाहे कामों को पूरे करने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. परिवार के साथ समय बिताने की कोशिश करेंगे. बिजनेस के लिहाज से आज का दिन अच्छा है.

Taurus

22 अप्रैल 2020:  अपनी राय और बातों से आप ज्यादातर लोगों पर प्रभाव जमा सकते हैं. अपने से छोटे लोगों की टेंशन हो सकती है. उलझे हुए काम सुलझाने के लिए स्थितियां आपके फेवर में हो सकती हैं. आपके सोचने के तरीके में बदलाव हो सकता है. दोस्तों से समय पर मदद मिल सकती है. घर परिवार के काम निपटाने में भी मन लगेगा.

Gemini

22 अप्रैल 2020: रोजमर्रा का कामकाज निपटाने के लिए एक्स्ट्रा कोशिश करें. अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखें. अपने समय और धैर्य का पूरा इस्तेमाल करें. आज इसकी जरूरत होगी. अपने ही दम पर और शांत मन से जो काम करेंगे, उसमें आपको सफलता मिल सकती है. पॉजिटिव रहने की कोशिश करें.

Cancer

22 अप्रैल 2020: लव लाइफ में गलतफहमियां हो सकती हैं. किसी मामले में लापरवाही न करें. जॉब और बिजनेस में लापरवाही या जल्दबाजी न करें. सोचे हुए काम पूरे होने में थोड़ा समय लग सकता है. आज किसी भी काम में आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है. कर्क राशि वाले लोग आज सेहत के मामले में लापरवाह न रहें.

Leo

22 अप्रैल 2020: पैसा कमाने की कोशिश में सफलता मिल सकती है. एक्स्ट्रा काम में किसी की मदद मिल सकती है. पुराने कुछ मामलों में अनबन खत्म हो सकती है. दूसरों का नजरिया समझने की कोशिश करें. आपको किसी अच्छी खबर का इंतजार रहेगा.

Virgo

22 अप्रैल 2020: आज का दिन अच्छा है. अपनी भावनाओं पर कंट्रोल करेंगे तो फायदा होगा. किसी नई महिला मित्र के साथ कुछ ज्यादा बातचीत हो सकती है. ऐसे लोगों से मदद मिलने के भी योग हैं. प्रेम जताने के लिए दिन ठीक है. समय पर काम पूरे हो सकते हैं. किसी के मेंटल सपोर्ट से आपकी मानसिक स्थिति में संतुलन रहेगा.

Libra

22 अप्रैल 2020: तुला राशि के लोग अपने हालातों को बदलने की कोशिश कर सकते हैं. हिम्मत और दिमाग से बिगड़ी हुई स्थिति को संभालने में बहुत हद तक सफल भी हो सकते हैं. अच्छे व्यवहार के कारण कुछ लोगों की मदद मिल सकती है. रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है. कुछ खास काम निपटाने में आप सफल हो सकते हैं. काम में भी मन लगेगा. आपको संयम में रहना होगा.

Scorpio

22 अप्रैल 2020: बहुत से काम आसानी से पूरे हो सकते हैं और आपका अच्छा असर लोगों पर होगा. जो काम और बातें अटक रही हैं उनके लिए कोई बीच का रास्ता भी निकल सकता है. कामकाज में सफलता के योग बन रहे हैं. आप बहुत सारा काम निपटाने की कोशिश कर सकते हैं. जीवनसाथी से मदद मिल सकती है. आप घर के मामले सुलझा लेंगे. सबसे विनम्र होकर बात करें. आज आपको बुजुर्गों का आशीर्वाद भी मिल सकता है.

Sagittarius

22 अप्रैल 2020: आज ऐसे काम पूरे हो सकते हैं जिनके बारे में आप पिछले कुछ दिनों से प्लानिंग कर रहे हैं. लंबे समय से अधूरी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. अपनी कोशिशों में आप सफल रहेंगे. कुछ नया सीखने को मिलेगा. नए स्थान पर भी जा सकते हैं. आप मीठा बोलकर सारे काम पूरे करवा सकते हैं. आज आपको किस्मत का साथ भी मिल सकता है. दूसरों की जरूरतों और मूड का अंदाज आप आसानी से लगा सकेंगे. अपने आप पर भरोसा रखें.

Capricorn

22 अप्रैल 2020:  बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है. उन मामलों को टाल दें जिनको निपटाने में आप परेशान हो रहे हैं. जरूरी काम निपटाने में कुछ लोगों की मदद मिल सकती है. बड़ा कदम उठाने के पहले अच्छी तरह विचार कर लें. किसी अनुभवी से भी सलाह लें. शारीरिक परेशानियां खत्म हो सकती हैं. बिजनेस में अच्छी स्थिति बन सकती है. कोशिश करने पर रुका हुआ पैसा मिल सकता है.

Aquarius

22 अप्रैल 2020: आपके लिए दिन सामान्य रहेगा. परेशानी में खुद को संभाल लें. विवाद के मामलों से खुद को दूर रखने की कोशिश करें. कुछ विवादों में समझौते हो सकते हैं. पैसों के क्षेत्र में प्रगति होगी. पुराने अटके कामों में भी गति आ सकती है. आपको कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है.

Pisces

22 अप्रैल 2020: रोजमर्रा और पार्टनरशिप के काम समय से पूरे हो सकते हैं. दोस्तों और भाइयों की मदद मिलने के योग बन रहे हैं. किसी तरह का कन्फ्यूजन खत्म हो सकता है. आज पैसों और अन्य मामलों में फायदे वाला दिन है. आज आप कामकाज में व्यस्त रहेंगे. आपके सामने कई जिम्मेदारी वाले काम भी आ सकते हैं. मानसिक तौर पर आप सक्रिय रहेंगे. रोजमर्रा के कामकाज में बदलाव की कोशिश हो सकती है. अपने कामकाज में सुधार करने का दिन है.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः वैशाख़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अमावस (तिथि की  वृद्धि है जो कि गुरूवार को प्रातः 07.56 तक है), 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः रेवती दोपहर 01.18 तक, 

योगः विष्कुम्भक रात्रि 22.17 तक, 

करणः चतुष्पद, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.53, 

सूर्यास्तः 06.47 बजे।

नोटः आज दोपहर 01.18 से पंचक समाप्त हो रहे है। आज वैशाख अमावस (स्नान दान पितृकार्येषु) है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।