रंगदारी के आरोपी गिरफ्तार

चण्डीगढ ():24 दिसम्बर-

पुलिस अधीक्षक हांसी श्री वीरेंद्र सिंह सांगवान के नेतृत्व में कार्य करते हुए हुए व अपराधों पर रोकथाम लगाते हुए जिला की सीआईए पुलिस ने आज ड्यूक के शोरूम मालिक से 50 लाख की रंगदारी मांगने व फायरिंग करने का प्रयास करने वाले तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिला पुलिस हांसी की चार टीमें बीते एक हफ्ते से आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयासों में जी जान से जुटी थी।

जानकारी देते हुए डीएसपी ने रोहताश सिंह ने बताया कि सीआईए टीम ने आज हिसार रोड पर रामायण टोल प्लाजा के पास स्थित एक होटल के पास से एक आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में दीपक ने बताया कि उसके दो अन्य साथी शुभम व लोकेश आजादनगर में छिपे बैठे हैं। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ने बताया कि युवकों ने वारदात को अंजाम देने से पूर्व शोरूम की रैकी की थी। रंगदारी मांगने के आरोपियों की उम्र 19 से 20 साल के बीच है व पढ़ाईकरते हैं। दीपक उमरा का रहने वाला है लेकिन वर्तमान में हिसार के आजाद नगर में रहता है तथा दो अन्य आरोपी शुभम व लोकेश भी आजाद नगर की कालोनी नवदीप कालोनी में रहते हैं। उन्होंने बताया कि युवकों को पुलिस बुधवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी ।
‌ हरियाणा पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता है तथा पुलिस महानिदेशक ने उपरोक्त अपराधियो को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस अधीक्षक हांसी तथा सीआईए की समस्त टीम की प्रशंसा की है।

SC में CAA के खिलाफ़ प्रदर्शन में तोड़फोड़ करने वालों पर कार्यवाई को लेकर याचिका दायर

विनीत ढांडा द्वारा दायर याचिका में यह भी कहा गया है कि अफवाह फैलाने वाली राजनीतिक पार्टियों पर चुनाव आयोग एक्शन ले और दुष्प्रचार में शामिल मीडिया संस्थानों के खिलाफ सूचना प्रसारण मंत्रालय कार्रवाई करे. आपको बता दें कि दरियागंज हिंसा मामले में शामिल 15 आरोपियों की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट पहले ही खारिज कर चुकी है.

विनीड ढांडा
साभार ANI

नई दिल्ली:

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग उठने लगी है. इसे लेकर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई. याचिका में मांग की गई है कि कोर्ट केंद्र और राज्य सरकारों को दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दे. याचिका सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत ढांडा ने दायर की है.

याचिका में यह भी कहा गया है कि अफवाह फैलाने वाली राजनीतिक पार्टियों पर चुनाव आयोग एक्शन ले और दुष्प्रचार में शामिल मीडिया संस्थानों के खिलाफ सूचना प्रसारण मंत्रालय कार्रवाई करे. आपको बता दें कि दरियागंज हिंसा मामले में शामिल 15 आरोपियों की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट पहले ही खारिज कर चुकी है. 

नागरिकता कानून के विरोध में दिल्ली के दरिया गंज इलाके में 20 दिसंबर को हुए हिंसक प्रदर्शन में आगजनी और दंगा करने के मामले में पुलिस ने 15 लोगों को आरोपी बनाया था. तीस हजारी की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सोमवार को इन सभी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. लेकिन मंगलवार को इनमें से 6 आरोपियों ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के फैसले को सेशन कोर्ट में चुनौती दी है. आज इस मामले में सुनवाई होनी है.

पुलिस का कहना था कि ये लोग पुलिस पर पत्थरबाजी, कार जलाने जैसी हरकतों में शामिल थे. सोमवार को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सभी 15 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा था, ‘पुलिसकर्मियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया था, उन्हें उनकी ड्यूटी करने से रोका गया. पुलिस पर हमला किया गया उनपर पत्थरबाजी हुई. पुलिसकर्मियों को चोटें आई, किसी भी तरह से हिंसा को सही साबित नहीं किया जा सकता है. जो भी आरोप लगे हैं वह गंभीर प्रकृति के हैं. इसलिए जमानत का कोई आधार नहीं है.’

भगवंत मान द्वारा पत्रकार से की गयी बदसलूकी की पंचकुला जर्नलिस्ट क्लब ने की कड़ी भर्त्स्ना

24 दिसंबर

पंचकूला जॉर्नलिस्ट क्लब पंजाब से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान द्वारा इंडिया न्यूज़ के संवाददाता गगन के साथ किए गए दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा करता है। आज मोहाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिस प्रकार से सांसद भगवंत मान ने संवाददाता को केवल मात्र सवाल पूछने पर अपना आपा खोया और उनसे दुर्व्यवहार किया वह अनुचित होने के साथ साथ उनके खुद के पद की गरिमा के अनुरूप भी नही है। अतः पंचकूला जॉर्नलिस्ट क्लब इसकी कड़ी आलोचना तो करता ही है साथ ही सांसद भगवंत मान को इस मामले में अविलंब संवाददाता गगनदीप सिंह से माफी मांगने की मांग करता है। अन्यथा आम आदमी पार्टी का पंजाब में पत्रकार सुमदाय द्वारा पूर्णतया बहिष्कार किया जाएगा। साथ ही पंचकूला जर्नलिस्ट क्लब पूरी तरह से संवाददाता गगनदीप सिंह के साथ खड़ा है।

गरीबों की मदद की और झुग्गीवासियों को किया नशात्याग के लिए प्रेरित

ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन से फाउंडर श्री हेमराज चतुर्वेदी ने बताया कि सहयोगियों ने ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन द्वारा संचालित मानवसेवा केंद्र ऋषिकुलम के लिए ३ बंक बेड, भोजन एवं दैनिक उपयोग की सामग्री प्रदान की.

जयपुर २३ दिसंबर.

गरीब बच्चों की शिक्षा व उनकी नशा की लत को छुडाने के लिए कार्य करने वाली प्रमुख समाजिक संस्था ह्यूमन लाईफ फाऊण्डे द्वारा घूमंतू एवं अत्यधिक कमजो र वर्ग के निरक्षर बच्चो के लिए चलाये जा रहे शिक्षा केन्द्र की वाटिकारोड शाखा में आज बच्चों की मदद एवं नशामुक्ति जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें फिटयोग संस्था के सदस्यों ने गरीब बच्चों को जागरूक किया और जरूरत की चीजें वितरित कीं।

आज फिटयोग संस्था के योग प्रशिक्षक अरविन्द सजवान के नेत्रत्व में 40 सहयोगी ह्यूमन लाईफ के शिक्षाकेन्द्र पहुंचे और वहां उपस्थित ३५ बच्चो का हाल जाना, उनके साथ समय बिताया और उन्हे शिक्षा के लिए प्रे रित कर उन्हे स्कूल बैग, स्टेशनरी , ज्यूश, गर्म कपडे,नास्ता आदि वितरित किया। जिन्हें पाकर बच्चे बहुत खुश हुए। इस अवसर पर कई बच्चों ने कवितापाठ किया, गाने सुनाये। नशामुक्ति का संदेश देने के लिए विभिन्न पोस्टर, व पट्टिकायें हाथ में लेकर नशा मुक्ति से सम्बंधित नारे लगाये।

सदस्यों ने बच्चों को नशा से होने वाले नुकसान , रोग , आर्थिक एवं मानसिक कष्टों आदि के बारे में अवगत कराया। जिन बच्चों को अभी भी नशे की आदत है उनसे सहयोगियों ने बच्चों से नशामुक्ति से संबंधित बाते की। नशे से होने वाले नुकसान , केंसर , टीवी लीवर आदि रोगो व के वारे में समझाया। सभी को नशा त्याग और जीवन में कभी नशा नहीं करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सजवान वे बच्चों तो बढ लिखकर आगे बढने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा बहुत ही महत्पूर्ण है जिसके बिना जीवन व्यर्व ही हो जाता है।

उन्होने बच्चों को गुटखा, तंबाकू, पुडिया, सुपारी, शराब के नुकसान गिनाये। विशिष्ट अतिथि श्री शैलेश गर्ग ने सेवा कार्यों की सराहना करने हुए बच्चों को संस्कारवान बनने और नशा मुक्ति का संकल्प दिलवाया उपस्थित सदस्यों ने भी ने हाथो में तख्तियां और पोस्टर लेकर और नशा की प्रवृति एवं नशे से होने वाले कष्टों होने वाले नारे लगा लगा कर बच्चो के झुग्गीवासी परिजनों को अवगत कराया.

ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन से फाउंडर श्री हेमराज चतुर्वेदी ने बताया कि सहयोगियों ने ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन द्वारा संचालित मानवसेवा केंद्र ऋषिकुलम के लिए ३ बंक बेड, भोजन एवं दैनिक उपयोग की सामग्री प्रदान की.

इस अवसर पर श्री राजेश नाहटा,ललिता नाहटा , आरती कपिल अग्रवाल,सुदर्शन कोटवाल, सत्येन्द्र , निधि जैन, आरती, किरण, नीता मेहरा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.हेमराज चतुर्वेदी ने कार्यक्रम में उपस्थित सहयोगियों को मदद के लिए धन्यवाद् किया. और गरीब बच्चों को आगे बढ़ाने , पढ़ने एवं उनके जीवन निर्माण में समाज के बुद्धिजीवी व समृद्ध लोगों से मदद के लिए आगे आने का निवेदन किया और सेवाकार्यों को प्रिओयोरिटी पर लेने और इसकी आवश्यकता पर चिंतन करने की अपील की.

पिंजौर में दिन दिहाड़े डाका और पुलिस मौका – ए – वारदात से खाली हाथ

पुलिस ने आई-20 का नंबर नहीं बताया। वह गाड़ी किस के नाम से पंजीकृत है?

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुये बतलाया कि आज दिनांक 24.12.2019 को दोपहर समय करीब  02-30 पी0एम0 पर  पुलिस को टेलीफोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि नामपता नामालूम हथियारबंद  चार नौजवान युवकों द्वारा थाना पिन्जौर के अन्तर्गत पडने वाली पुलिस चौकी मढावाला क्षेत्र में एक पुरुषोतम लाल पुत्र श्री मामनचंद वासी म0नं0-105, सुनेरिया ब्लॉक अमरावती नाम के व्यक्ति, जो कबाडिया का काम करता है, से पिस्टल की नौक पर 20,000/-रुपये लूटने की वारदात को अंजाम दिया है, जिसकी सूचना पाकर पुलिस चौकी मढावाला से उ0नि0 राजेन्द्र कुमार, इन्चार्ज पुलिस चौकी अपने सहकर्मियों सहित मौका पर पहुंचे, तो पुरुषोतम लाल उपरोक्त ने बतलाया कि वारदात में शामिल गाडी मार्का आई0-20 अभी भी वहीं घूम रही थी ।

जिसकों देखकर उ0नि0 राजेन्द्र सिंह, ईन्चार्ज पुलिस चौकी मढावाला ने उस गाडी का पी0सी0आर0 के साथ पीछा किया और पीछा करते हुये जब आरोपी गाडी लेकर मुख्य सडक से गांव रामपुर जंगी एरिया की तरफ मुडे तो उनकी गाडी सडक के किनारे नाली में फंसने के कारण चारों आरोपी अपनी गाडी से उतरकर पुलिस पर फायरिंग करते हुये भागने लगे, जिस पर पुलिस द्वारा पैदल आरोपियों का पीछा किया गया तो आरोपी फिर से पुलिस पर फायरिंग करते हुये मौका से भाग गये ।

पुलिस द्वारा आरोपियों की उक्त गाडी आई0-20 को कब्जा पुलिस में लिया गया है, जिसमें से पुलिस को कुछ अहम सुराग प्राप्त हुये है । इस वारदात की सूचना पाकर श्री कमलदीप गोयल, ह0पु0से0, पुलिस उपायुक्त, पंचकूला, श्री रमेश गुलिया, सहायक पुलिस आयुक्त, कालका व ईन्चार्ज अपराध शाखा सैक्टर-19,26, पंचकूला व प्रबन्धक थाना  पिन्जौर व कालका भी मौका पर पहुंचे ।

पुलिस उपायुक्त, पंचकूला द्वारा अन्य अधिकारियों के साथ मौका घटनास्थल का जायजा लिया और मौका पर उपस्थित लोगों से बातचीत करते हुये इस घटना के सम्बन्ध में आरोपियान के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुये वारदात में संलिप्त आरोपियान को शीघ्र गिरफतार करने का आश्वासन दिया और यह भी विश्वास दिलवाया कि भविष्य में इस प्रकार की वारदात न हो, इसके लिये सुरक्षा के उचित प्रबन्ध किये जायेंगे ।

केन्द्र सरकार द्वारा बनाये कानून को मानना राज्य सरकार के लिये बाध्यकारी

दिनेश पाठक अधिवक्ता, विधि प्रमुख विश्व हिन्दु परिषद

देश मे इन दिनो कुछ राजनैतिक दलो एवं समुदाय विशेष द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम (सी ए ए)और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर ( एन आर सी) पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है जहां हिंसा का बोलबाला पूरे देश मे नजर आ रहा है !

पूरे देश मे अराजकता का माहौल है ऐसे समय मे संवैधानिक पद पर बैठे लोगों का यह बयान कि भारतीय संसद द्वारा पारित कानून को वो अपने राज्यो में लागू नही करेंगे आन्दोलित लोगो को और भ्रमित करता है!
हाल ही के दिनो मे भारतीय संसद ने नागरिकता संशोधन बिल पारित किया जो राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षरित होने के बाद कानून का रुप ले चुका है जबकि राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के बारे मे सरकार मे अभी कोई चर्चा भी नही हुई है इस बीच लगभग दस राज्यों के गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री जिनमें बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ,राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रमुख है का यह कहना कि वो नागरिकता संशोधन कानुन और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर को अपने प्रदेश मे लागू नही करेंगे कितना जायज है !

क्या किसी संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति भारतीय संसद द्वारा बनाये कानून को लागू करने से मना कर सकता है? या यह लोगो में भ्रम पैदा कर पद का दुरुपयोग राजनीतिक लाभ प्राप्त करने के लिये ऐसे बयान दिये जा रहे है !जबकि भारतीय संविधान में स्पष्ट कहा गया है कि कोई भी राज्य सरकार केन्द्र सरकार के बनाये कानून और उसके द्वारा दिये गये निर्देशों को मानने के लिये वह बाध्य है वह इसे मानने से इंकार नही कर सकती !
केन्द्र सरकार के कानून एवं निर्देशो का मानना किसी भी राज्य सरकार का दायित्व है यदि ऐसा करने से कोई भी राज्य सरकार इंकार करती है तो वह भारतीय संविधान मे दिये प्रावधानो की पालना नही करना माना जायेगा ! जिसके लिये राज्यों के खिलाफ कार्यवाही भी की जा सकती है !

भारतीय संविधान मे राज्य सरकार और केन्द्र सरकार के मध्य मुद्दो अथवा अधिकारों के बंटवारे के लिये विभिन्न अनुसूचियों को परिभाषित किया गया है इनमें से महत्वपूर्ण अनुच्छेद 245 और अनुच्छेद 246 के अन्तर्गत आते हैं!
भारतीय संविधान की सातवी अनुसूची राज्यो और संघ के मध्य अधिकारों को उल्लिखित करती है ! इसमें तीन सूचियों है
(1) संघ सूची (2) राज्य सूची (3) समवर्ती सूची
केन्द्रीय सूची की प्रविष्टि 17 में नागरिकता, देशीकरण,और अन्यदेशीय प्रविष्टि 18 में प्रत्यर्पण,प्रविष्टि 19 मे भारत में प्रवेश और उसमें उत्प्रवास और निष्कासन, पासपोर्ट और बीजा के बारे मे कानून बनाने का अधिकार देता है ! यानि यह स्पष्ट है कि नागरिकता के बारे में कानून बनाने का अधिकार और घुसपैठियों को बाहर निकालने का अधिकार केन्द्र सूची मे है और केन्द्र सरकार को इन पर कानून बनाने का अधिकार है ! इस प्रकार इन बिषयों पर केन्द्र सरकार को कानून बनाने का अधिकार है और राज्य सरकारों का दायित्व है कि वह ऐसे कानून का पालन करे और लागू करे !
सी ए ए नागरिकता कानून से सम्बंधित है और राज्य सरकारें इसे लागू न करने को कहती हैं या लागू नही करती है तो यह संविधानिक तंत्र का फेल माना जायेगा जिसका परिणाम संविधान के अनुच्छेद 356को लागू कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की व्यवस्था है,हो सकता है !
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 73 के अनुसार केन्द्र सरकार उन बिषयों पर कोई भी कार्यकारी आदेश जारी कर सकती है जिन पर संसद को कानून बनाने का अधिकार है ! इसके तहत केन्द्र सरकार नागरिकता कानून को लागू करने का कार्यकारी आदेश जारी करने की शक्ति रखती है !
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 256 के अनुसार ” प्रत्येक राज्य की कार्यपालिका शक्ति का इस प्रकार प्रयोग किया जायेगा जिससे संसद द्वारा बनाई गयी विधियों का और ऐसी विद्यमान विधियों का जो उस राज्य मे लागु है,अनुपालन सुनिश्चित रहे और संघ की कार्यपालक शक्ति का विस्तार किसी राज्य को ऐसे निर्देश देने तक होगा जो भारत सरकार को उस प्रयोजन के लिये आवश्यक प्रतीत हो ” अर्थात राज्य की कार्यपालिका शक्तियाँ इस तरह प्रयोग मे लाई जायें कि संसद द्वारा पारित कानूनो का पालन हो सके ! केन्द्र राज्य को ऐसे निर्देश दे सकता है जो इस सम्बन्ध में आवश्यक हों !
संविधान का अनुच्छेद 257 कुछ मामलो मे राज्य पर केन्द्र के नियंत्रण की बात करता है ! राज्य कार्यपालिका शक्ति इस तरह प्रयोग ली जाये कि वह संघ कार्यपालिका से संघर्ष न करे ! केन्द्र अनेक क्षेत्रो मे राज्य को उसकी कार्यपालिका शक्ति कैसे प्रयोग करे इस पर निर्देश दे सकता है ! यदि राज्य निर्देश पालन करने मे असफल रहा तो राज्य मे राष्ट्रपति शासन तक लगाया जा सकता है!

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 258 (2) के अनुसार संसद राज्य प्रशासनिक तंत्र को उस तरह प्रयोग लेने की शक्ति देता है जिनसे संघीय विधि पालित हो !
अनुच्छेद 365 के अनुसार संघ द्वारा दिये निर्देशो का अनुपालन करने मे या उनको प्रभावी करने मे असफल होने पर राष्ट्रपति के लिये यह मानना विधि पूर्ण होगा कि ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है जिसमे उस राज्य का शासन संविधान के उपबन्धो के अनुसार नही चलाया जा रहा ! संविधान का अनुच्छेद 355 कहता है कि राज्य को बाहरी और अंदरूनी खतरे से सुरक्षित रखना केन्द्र की जिम्मेदारी है ! तथा केन्द्र देखे कि राज्य की सरकार संविधान के मुताबिक चल रही है !

इस प्रकार भारतीय संविधान मे दिये गये विभिन्न प्रावधानो के तहत भारतीय संसद मे पारित किये नागरिकता संशोधन कानून (सी ए ए) या राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एन आर सी) यदि संसद पारित करती है तो देश की प्रत्येक राज्य सरकार को लागू करना अनिवार्य है ! अन्यथा संविधान तंत्र का फेल माना जायेगा ! और केन्द्र सरकार संविधान के अनुच्छेद ,356 का उपयोग कर राज्य मे राष्ट्रपति शासन लगा सकता है ! इस प्रकार विभिन्न संवैधानिक पदो पर बैठे मुख्यमंत्री का यह बयान जारी करना कि वह नागरिकता संशोधन एक्ट (सी ए ए) या राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर को अपने राज्य मे लागू नही करेगें गैर संवैधानिक है तथा लोगो को भ्रमित करने वाला है !

25 दिसंबर, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा : हरेंद्र मलिक

भाजपा संगठन चुनाव को लेकर विस्तृत जानकारी हेतु एवं समीक्षा बैठक हुई
70 प्रतिशत बूथ समितियों पर हो चुके चुनाव, बाक़ी जगह होंगे 25 दिसंबर सायं तक: रोज़ी मलिक

25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा : हरेंद्र मलिक

पंचकूला 24 दिसंबर:

भारतीय जनता पार्टी जिला पंचकूला की संगठन चुनाव को लेकर विस्तृत जानकारी हेतु एवं समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में मुख्य तौर पर जिला भाजपा चुनाव अधिकारी रोज़ी मलिक एवं सह चुनाव अधिकारी अरुण भान के साथ ज़िला महामंत्री हरेंद्र मलिक विशेष तौर पर उपस्थित रहे। संगठन चुनाव को लेकर जिला में बूथ समितियों पर कराए जा रहे चुनावों की जानकारी हेतु एवं समीक्षा के लिए मंडल चुनाव अधिकारियों एवं सह अधिकारियों की एक विशेष बैठक भाजपा कार्यालय में बुलाई गई।

जिला चुनाव अधिकारी रोज़ी मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िले में अभी तक 70 प्रतिशत तक बूथ समितियों के चुनाव कराए जा चुके हैं । बाकी के 30 प्रतिशत बूथ समितियों के चुनाव आगामी 25 दिसंबर साय तक करा कर उनकी सूची जिला चुनाव अधिकारी तक पहुंचे इसके लिए भी मंडल चुनाव अधिकारियों को कहा गया।अभी तक जितने भी बूथ समितियों  पर चुनाव हुए वह सभी ज़िला चुनाव अधिकारी की निगरानी में संवैधानिक एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न हुए।इसके लिए हम बूथ समितियों पर जाकर वहां की व्यवस्था एवं चुनाव प्रक्रिया पर बराबर नजर बनाए हुए हैं।

जिला सह चुनाव अधिकारी अरुण भान ने बताया कि अभी तक जितने बूथ समितियों पर चुनाव हुए हैं उनकी सूची मंडल चुनाव अधिकारियों द्वारा सौंप दी गई है। तथा जहां चुनाव होने बाकी हैं उसके लिए शेड्यूल भी मंडल चुनाव अधिकारियों को बता दिया गया है। ताकि वह 25 दिसंबर साय काल तक सभी जगह चुनाव करा सूचियां हमारे तक पहुंचा सके।

     इसके साथ ही जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर प्रदेश के सभी जिलों में कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे।  पंचकूला जिला में इस कार्यक्रम के लिए भाजपा कार्यालय में विशेष रूप से व्यवस्था की गई है।

पंचकूला के एसडीएम सुशील कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन किया गया

पंचकूला, 24 दिसंबर-

जिला सचिवालय के सभागार में पंचकूला के एसडीएम सुशील कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन किया। आयोजन में उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण के लिये किया जाता है। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा के जीवन में खरीदी जाने वाली चीजों का बिल अवश्य लेना चाहिए। बिल से ही सामान खरीदने की प्रमाणिकता सिद्ध होती है। अकसर देखा जाता है कि उपभोक्ता दवाइयां लेते समय बिल नहीं लेते और न ही एक्सपायरी डेट का ध्यान रखते है। ऐसे में बिना बिल के उपभोक्ता फोरम को विक्रेता के उपर कार्रवाही करने में काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ता है। इसलिये बिल जरूर लें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं से कम तोल व गुणवत्ता के संदर्भ में काफी गड़बड़ी की जाती है। सामान बेचने की जल्दी में विक्रेता उपभोक्ताओं से ऐसी सेवाओं और सुविधाओं का वायदा कर देते है, जिसे वे बाद में पूरा नहीं करते।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को यह पता होना चाहिए कि उन्हें शिकायत कहां और कैसे करनी है। उपभोक्ताओं के संरक्षण के लिये जिला स्तर पर उपभोक्ता फोरम में शिकायत की जा सकती है। सादे कागज पर विवरण सहित विके्रता का नाम व पूरा पता तथा आरोप के समर्थन में दस्तावेज की जरूरत होती है। शिकायत दर्ज करवाने के लिये किसी वकील की जरूरत नहीं होती। 20 लाख रुपये से कम की शिकायत जिला फोरम में, 20 से अधिक व एक करोड़ रुपये से कम की शिकायत राज्य आयोग के समक्ष व एक करोड़ से अधिक के लिये राष्ट्रीय आयोग के समक्ष शिकायत की जा सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर एक टोल फ्री नंबर 1800-180-2087 पर किसी भी समय शिकायत की जा सकती है। कार्यक्रम में उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा ने बताया कि उपभोक्ता के रूप में हमें सुरक्षा, जानकारी, चुनने, सुनवाई, शिकायत निवारण व उपभोक्ता शिक्षा का अधिकार प्राप्त है। इसलिये शिकायत करते समय हिचके नहीं। अपने अधिकारों के लिये शिकायत अवश्य दर्ज करवायें। उन्होंने कहा कि जागो ग्राहक जागो अभियान उपभोक्ताओं के संरक्षण व अधिकारों के लिये चलया जा रहा है। किसी भी समान में त्रुटि पाने, हानि और उसे बदलने के लिये उपभोक्ता फोरम के पास शिकायत दर्ज अवश्य करवायें।

25 दिसंबर को जिला स्तर पर मनाया जायेगा सुशासन दिवस- उपायुक्त पंचकूला

खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री संदीप सिंह होंगे जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

24 दिसंबर-

25 दिसंबर को पीडब्ल्यूडी के विश्रामगृह में खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में प्रातः 10.45 बजे सुशासन दिवस का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कल 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री संदीप सिंह बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

उन्होंने बताया कि जिला स्तर के अलावा उपमंडल, तहसील व उपतहसील स्तर पर भी सुशासन दिवस का अयोजन किया जायेगा। उपमंडल स्तर  पर सीईओ जिला परिषद पंचकूला व तहसीलदार कालका, उपमंडल अधिकारी कार्यालय कालका, बीडीपीओ रायपुररानी तहसील कार्यालय रायपुररानी में, नायब तहसीलदार पंचकूला व बरवाला, सब तहसील कार्यालय बरवाला में, नायब तहसीलदार लाई-माई पंचकूला, सब तहसील कार्यालय मोरनी में, बीडीपीओ पिंजौर, नगर निगम कार्यालय पिंजौर में प्रातः 11 बजे सुशासन दिवस का आयोजन करेंगे।

उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने विभाग के कर्मचारियों सहित सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लें। 

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 24.12.2019

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Sector-26, Chandigarh harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 175, U/S 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband and others resident of Kurukshetra (HR) harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 176, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband and others resident of Panchkula (HR) harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 177, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Accident

A case FIR No. 311, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against a girl resident of Mohali (PB) driver of Thar jeep No. PB05AD-4114, who hit to motorcycle No. CH01AK-7452, driven by Kushpal Singh R/o # 1160/2, Sector-40, Chandigarh near Centra Mall on 11.12.2019. Investigation of case is in progress.

Mandeep Singh R/o #3343, Sector-45, Chandigarh reported that Sukhbir singh R/o # 659/A, Randhawa road, Ranjit Nagar, Kharar (PB) driver of bus No. CH04D-0307, who hit to complainant’s motorcycle No.PB11BR-2662, near Sector 45/46-49/50 light point on 20.12.2019. A case FIR No. 163, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Complainant got injuries and admitted GMCH-32, Chandigarh.  Accused arrested in this case and later released on bail. Investigation of case is in progress.

Narinder Singh R/o # 2534, Sector-25, Chandigarh reported that driver of unknown car, who sped away after hit to complainant’s parents Scooter No. CH03N-6042 near Sector 38/38West-39/40 Chowk on 21.12.2019. Driver of Scooter namely Mehar Singh and pillion rider namely Chanchala Devi got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. A case FIR No. 462, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh.  Investigation of case is in progress.

Quarreled

Radhe Lal R/o # 1176, Village Kishangarh, Chandigarh reported that Balbir, Budhi and Ram Babu all resident of Village Kishangarh, Chandigarh and they all beaten to complainant near his residence on 22.12.2019. A case FIR No. 266, U/S 323, 452, 34 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. All three accused arrested in this case. Investigation of case is in progress.