भारत में 15वीं शताब्दी से लेकर आज तक समय-समय पर धर्मपरिवर्तन का खेल खेला जा रहा है

सारिका तिवारी,
संपादक
डेमोक्रेटिक्फ़्रोंट

बेशक कानून इजाजत नहीं देता कि किसी लालच या दबाव से धर्म रूपांतरण करवाया जाए परंतु अभी भी इस तरह के धर्म परिवर्तन हमारे आसपास करवाई जा रही है भारत में 15वीं शताब्दी से लेकर आज तक समय-समय पर धर्मपरिवर्तन का खेल खेला जा रहा है। भले ही भारत में धर्म परिवर्तन विरोधी कानून बन गया हो लेकिन अभी भी यह सब जारी है, लेकिन नए ढंग में। इन दिनों शहर की पेरीफेरी या सब अर्बन क्षेत्रों में बड़े-बड़े होर्डिंग दिखाई दे रहे हैं जिसमें प्रेयर के नाम पर लोगों को अपने शिविरों में बुलाया जाता है और इस दावे के साथ कि उनकी प्रार्थना मात्र से उनकी समस्याएं लोगों की समस्याएं खत्म हो जाएंगी ।

इन स्थानों पर मिनिस्टरी के नाम से चलाए जा रहे संस्थानों में इविल स्पिरिट जैसे शब्द आम सुनाई देते हैं। ये मिनिस्ट्री मिशनरी से प्रेरित यह मिनिस्ट्री स्पष्ट रूप से स्वतंत्र चर्च चलाती हैं या तो किसी गैर सरकारी संस्थान के माध्यम से कार्यरत हैं। इस दौर में इंटरनेट और सोशल मीडिया इनके प्रचार-प्रसार का माध्यम बना हुआ है कम खर्च और ज्यादा आमदनी। प्रचार प्रसार में सहायक सोशल मीडिया पर पॉजिटिव या इन ऑर्गेनिक कॉमेंट्स मुसीबत में फंसे और भोले भाले कम पढ़े लिखे लोगों को अपनी और आकर्षित करते हैं, और धीरे-धीरे ये लोग मिनिस्टरीज में धन भी जमा करवाते रहते हैं । वेबसाइट्स और कॉल सेन्टर के माध्यम से सब लोग यहाँ सम्पर्क करते हैं और डिजिटल और हाई टेक तरीके से उनकी जानकारी हासिल की जाती है।

प्रभावी व्याख्यान और बुरी आत्माओं की बात करके आमतौर पर लोगों को वर्गलाया जाता है और उनकी संवेदना और मजबूरी का फायदा उठाया जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि यह तो मात्र समस्याओं से निजात दिलाने का प्रलोभन हुआ परिवर्तन जैसी बात कहां है आप सही सोच रहे हैं आमतौर पर इन मिनिस्ट्री इसमें कोई भी धर्म परिवर्तन के लिए नहीं आता और ना ही एक ही बार में किसी समस्या का समाधान हो जाता है।

इन सुनियोजित ढंग से चलने वाली मिनिस्ट्री 2 या 3 महीने तक चर्च की सर्विस में संबंधित व्यक्तियों को बुलाती हैं और एक निश्चित शुल्क भी वसूला जाता है। इन्हीं दो-तीन महीनों में इनकी एक खेप डिटेक्टिव एजेंट की तरह व्यक्ति विशेष कि कार्यकलापों उसके रहन-सहन उसकी जान पहचान के बारे में पता लगाती रहती है और सॉफ्ट टारगेट आईडेंटिफाई करती हैं। सॉफ्ट टारगेट वे लोग है जो या तो आर्थिक तंगी में हैं या अपने समाज से असंतुष्ट उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जाता है । दूसरी श्रेणी में उन को जोड़ा जाता है जो किसी ना किसी तरह भावनात्मक तौर पर उतने दृढ़ नहीं होते और बातों को मानकर अपने जीवन को वैसा बनाने का प्रयत्न करते हैं और नव आगंतुकों कि कॉन्सेल्लिंग के लिए तैयार किए जाते हैं । हमने ऐसी ही दो चर्च का दौरा किया जहां हमने पाया के हमें दृढ़ निश्चय देखते ही उन्होंने पहली बार तो हमसे बातचीत करने वाली महिला की जगह दूसरी महिला जो कि थोड़ी और प्रभावी व्यक्तित्व की महिला को भेजा। वह हमसे बात करती रही लेकिन हम पर प्रभाव ना पड़ते देख उन्होंने हमें पूरी तरह से टालने की कोशिश की और कहा कि अगर हमें उनके किसी वरिष्ठ अधिकारी से बात करनी है तो हमें लगातार सर्विस में आना होगा और होने वाले प्रेयर मीटिंग में सेवा करनी होगी, उसके बाद हमारे और चरित्र को देखने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि हमारी मुलाकात मिनिस्टरी के मुखिया से हो सकती है कि नहीं।

इन मिनिस्ट्री द्वारा धर्म परिवर्तन चोरी छिपे प्रायोजित किया जाता है लेकिन अब सार्वजनिक तौर पर नाम नहीं बदला जाता ।इन मिनिस्ट्री इसमें प्रीचिंग की बकायदा ट्रेनिंग या प्रशिक्षण होता है और बहुत ही सुनियोजित ढंग से लोगों को उनकी कमजोरियों के तले मानसिक तौर पर और ज्यादा दबाकर फिर उबरने में मदद की जाती है जिससे कि व्यक्ति को लगता है कि किसी सुपरनैचुरल शक्ति ने उसका पीछा आत्मा से छुड़ाया है।

ऐसी विभिन्न संस्थाओं द्वारा अपनाए जाने वाले हथकंडों के बारे में जानने के लिए हम जल्द ही मिलेंगे।
क्रमश:

SBI OFFICERS PROTEST AGAINST MANAGEMENT

State Bank of India Officers’ Association, Chandigarh Circle, an affiliate of All India State Bank Officers’ Federation, having a country wide membership of 90,000 officers, strongly condemns the dictatorial attitude of the Management of State Bank of India, Chandigarh Circle which has let loose a rule of terror and repression against the Principal office bearers of SBI Officers’ Association.  The members of the Association under the leadership of Suresh Wali, DGS Jammu Module , held a massive demonstration in front of ZBO Building of SBI at Sector 68, Mohali which was attended by a huge number of officers from the Tri-city and Central Committee members from different parts of the Circle.

Arun Sikka, Dy. General Secretary, Mohali Module

Arun Sikka, Dy. General Secretary, Mohali Module, addressing the gathering strongly condemned the vindictive action of the Management in calling an explanation on the General Secretary and without allowing him an opportunity to explain his position, took punitive action by transferring both the Circle President and the General Secretary to branches.  The direct frontal attack on the Principal office bearers is an attempt of the Management to throttle the voice of the Association and restrain both the Principle office bearers from raising the genuine concerns confronting the officers’ community in the Circle.

Speaking at the gathering Deputy General Secretary , Jammu Module Sh. Suresh Wali said that this vindictive action is an attempt on part of the Circle Management to strangulate the rightful voice of the officers in the Circle. The Association has raised issues from time to time to air the genuine grievances of the officers’ fraternity. Apparently, the Management wants to enjoy an unhindered reign to exercise unbridled authority and sweeping administrative powers by harassing, intimidating, victimizing and torturing the membership. He further said that should the Management refuse to see reason and fail to resolve the impasse amicably, the Association will intensify the agitation by holding protest demonstration at various other centres in the Circle. He further stated that on 18th December officers from tri city hold a massive demonstration in front of ZBO Panchkula.

T S Saggu, Vice President of the Association, while addressing the gathering asserted that the Association is a major stake holder of our esteemed Institution and we have a right to express ourselves freely for the betterment and improvement of our institution, a right guaranteed by the Constitution of the Nation.  He further said that we are firm in our resolve to fight each such onslaught tooth and nail, come hell or high water.  He declared that the membership is ready to resist any attack on the genuine and legal rights of the officers and put up a joint struggle to thwart all such ill-conceived moves of the Management.

गुजरात में CAA के विरोध में की गई तोड़फोड़, NSUI के 5 कार्यकर्ता गिरफ्तार

नागरिकता बिल पर पिछले 5-6 दिनों से जो विनाश भारत में देखने को मिल रहा है वह सुनियोजित ढंग से फैलाया जा रहा है। पहले पहल हिंसक प्रदर्शन बंगाल में ममता बेनर्जी के संरक्षण में रेलवे सम्पत्तियों की तोड़फोड़ से शुरू हुआ जिसमें पुलिस अकर्मण्यता का बचाव ममता बेनर्जी ने यह कह कर किया की रेलवे संपत्तियाँ केंद्र की ज़िम्मेदारी हैं न की राज्य की। और फिर ममता खुद मैदान में उतर आई और केंद्र की सत्ता को ही मानने से इंकार करते हे सीधे संयुत राष्ट्र की देख रेख में जनमत संग्रह की मांग रख दी। अब बात करते हैं काँग्रेस की, दिल्ली में चल रहे शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन के हिंसक होने से मात्र एक शाम पहले प्रियंका वाड्रा धरना स्थल पर जा कर अपना समर्थन देने की बात कहतीं हैं और अगले ही दिन शांत छात्र प्रदर्शन हिंसक से विनाशक हो जाता है। सारे प्रकरण में एक बात साफ है की केवल मुस्लिम बहुल इलाके ही में हिंसक प्रदर्शन हुए। अब एक दूसरी बात, भाजपा शासित प्रदेश ही हिंसक प्रदर्शनों की चपेट में हैं, छतीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश या फिर पंजाब जहां कांग्रेस का शासन है, वहाँ के नागरिकों को इस बिल से कोई परेशानी नहीं है यही वह राज्य हैं जहां इस मामले में पूर्ण शांति है। और तो और काश्मीर भी शांत है। इससे इस सारे फसाद में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष काँग्रेस का हाथ होने की संभावना अधिक जान पड़ती है :- चाचा चंडीगढ़िया

सतर्कता के रूप में, इलाके में पुलिस बंदोबस्त भी तैनात किया गया है. अहमदाबाद के लाल दरवाजा सिटी कॉलेज के सामने से बिल का विरोध कर रहे 5 छात्रों को हिरासत में लिया गया है. सभी पांच छात्र एनएसयूआई के कार्यकर्ता है. लाल दरवाजा और सीटी इलाकों में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया है.

दिल्ली(ब्यूरो):

नागरिकता बिल पर गुजरात के बनासकांठा में प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया. पुलिसवालों की गाड़ियों को घर लिया. उसे हिलाया. गुस्से में प्रदर्शनकारी ने गाड़ी को धक्का दिया और उसे गिराने की कोशिश की. एक और वीडियो अहमदाबाद का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों से मारपीट कर रहे हैं.

इतनी ही नहीं, गुजरात के कई जिलों में नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वड़ोदरा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओ द्वारा नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन किया गया है लेकिन खुद पार्टी प्रमुख विनोद शाह को इस बिल के बारे में जानकारी नहीं है. मीडिया ने जब उनसे CAA को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा की मुझे बिल के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वडोदरा के मांडवी इलाके में भी  नागरिकता बिल के खिलाफ विरोध देखा गया. मांडवी इलाके में व्यापारियों ने बंद का एलान किया है. व्यापारियों ने इलाके की तमाम दुकाने बंद कर अपना विरोध दिखाया है. वही अन्य क्षेत्रों में बंद का कोई असर नहीं देखा गया है.

अहमदाबाद की बात करें तो वह भी नागरिकता बिल का विरोध किया गया है. विरोध के चलते शहर के ढालगरवाड और त्रण दरवाजा इलाके को संपूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है. व्यापारियों द्वारा सम्पूर्ण तोर पर दुकाने बंद की गई हैं. सतर्कता के रूप में, इलाके में पुलिस बंदोबस्त भी तैनात किया गया है. अहमदाबाद के लाल दरवाजा सिटी कॉलेज के सामने से बिल का विरोध कर रहे 5 छात्रों को हिरासत में लिया गया है. सभी पांच छात्र एनएसयूआई के कार्यकर्ता है. लाल दरवाजा और सीटी इलाकों में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया है.

हिंसक उपद्रवियों की संपत्ति ज़ब्त की जाएगी: सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने सख्त लहजे में कहा कि ऐसी उपद्रवी गतिविधियां स्वीकर नहीं होंगी. हिंसा करने वालों पर सख्त एक्शन होगा. सीएम योगी ने कहा हिंसा के पीछे विपक्ष की साजिश है. जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी और प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं.

लखनऊ(ब्यूरो):

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act- सीएए) के विरोध में लखनऊ में हुए बवाल पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई है. सीएम योगी ने सख्त लहजे में कहा कि ऐसी उपद्रवी गतिविधियां स्वीकर नहीं होंगी. हिंसा करने वालों पर सख्त एक्शन होगा. सीएम योगी ने कहा हिंसा के पीछे विपक्ष की साजिश है.

सीएम योगी ने कहा कि हिंसा में शामिल हर शख्स की प्रॉपर्टी जब्त की जाएगी. वीडियो ग्राफी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियो की शिनाख्त होगी. 

बता दें कि सीएम योगी ने अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि उपद्रवियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, साथ ही अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी गई है.

बता दें कि, नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में यूपी में कई जगहों पर उप्रदवियों ने हिंसक प्रदर्शन किया. लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान बवाल भड़क गया. लखनऊ के हजरतगंज, ठाकुरगंज और कई जगहों पर भीड़ ने उग्र प्रदर्शन करते हुए आगजनी की. लखनऊ के परिवर्तन चौक, खदरा और हजरतगंज में उपद्रवियों ने आगजनी की. जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों और वाहनों समेत कई बसों में भी आग लगा दी.

वहीं, उपद्रवियों द्वारा लखनऊ की मधेगंज चौकी में तोड़फोड़ की भी खबर सामने आई. साथ ही पुलिस चौकी के अंदर रखे सामान को भी आग के हवाले कर दिया गया. उपद्रवियों ने पुलिस चौकी के सामने खड़े वाहनों पर भी आग लगा दी. इसके साथ ही कई जगहों से तोड़फोड़ की भी खबरें सामने आई.

बताया जा रहा है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए हवाई फायरिंग भी की. पुलिस ने इस दौरान आंसू गैस के गोले भी दागे. बताया जा रहा है कि उपद्रवियों ने इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया.

इससे पहले यूपी के संभल में भी भीड़ ने हिंसक प्रदर्शन किया. भीड़ ने प्रदर्शन के दौरान दो बसों को आग लगा दी है. इसी के साथ अन्य गाड़ियों में भी तोड़-फोड़ की खबर सामने आई. बताया जा रहा है कि उपद्रवी तत्वों ने प्रदर्शन के दौरान यूपी परिवहन की दो बसों को आग लगाकर फूंक दिया. जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने हिंसक रूप अपनाते हुए पुलिस पर पत्थरबाजी भी की है.

जोगपाल का शीघ्र तबादला हो: स्ट्रीट वेंडोर्स

पंचकूला 19 दिसंबर

फुटपाथ वर्कर स्वरोजगार बचाओ समिति पंचकूला ने नगर निगम कमिश्नर राजेश जोगपाल और कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह की तुरंत विभाग से तबादले की मांग की क्योंकि इन दोनों अधिकारियों के रहते स्ट्रीट वेंडर एक्ट को करना संभव नहीं।

समिति द्वारा आज प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया रोष प्रदर्शन के दौरान समिति के प्रधान देव सिंह पटेल और महासचिव अमरनाथ वर्मा ने कहा की रेहड़ी फड़ी वर्कर प्रशासन की शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहां के एनफोर्समेंट विंग समय-समय पर तोड़फोड़ करने और सामान उठाकर ले जाने से परेशान होकर स्ट्रीट वेंडर एक्ट 2014 को लागू कराने के लिए पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिसमें न्यायालय ने उन्हें स्टे दिया है।

फिर भी प्रशासन मनमानी करने से बाज नहीं आ रहा जब तक टाउन वेंडिंग कमिटी अपना सर्वे पूरा नहीं कर लेती और फड़ी वालों को लाइसेंस जारी नहीं किए जाते तब तक रेहड़ी फड़ी वालों को यथा स्थान पर काम करने की अनुमति है ऐसा माननीय न्यायालय ने अपने निर्देशों में लिखा है।

उन्होंने आरोप लगाया नगर निगम के उच्च अधिकारी और राजनेताओं के दबाव के कारण टाउन वेंडिंग कमिटी अभी ना की जा रही है उन्हें प्रताड़ित किया जाता है कहां कि नगर निगम कमिश्नर राजेश जोगपाल और कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह सभी नियमों को ताक पर रखकर फुटपाथ वर्करों के अधिकारों की अवहेलना कर रहे हैं। हुड्डा और नगर निगम की कार्रवाई के विरोध में आज बड़ी संख्या में फुटपाथ रोष प्रदर्शन किया उन्होंने मांग की भंग की गई कमेटी को तत्काल बहाल किया जाए और अवैध रूप से 20 – 20 हजार रुपए की काटी जा रह पर्चियों की जांच की जाए ।

सौरव गांगुली ने भारतीय जन मानस से सना को राजनीति से दूर रखने की प्रार्थना की

जब एक 18 साल का युवा राष्ट्रिय राजनीति पर कुछ कहता है तो उसके पीछे उस युवा की व्यक्तिगत सोच जिसमें उसकी पारिवारिक विचारधारा का भी पता चलता है। आज जब सौरव गांगुली ने आ कर अपनी बेटी को राजनीति से दूर रखने की अपील की तो गांगुली को अपनी राजनैतिक विचारधारा के सपष्ट होने का खतरा अधिक जान पड़ा। बीसीसीआई में मिली नयी कुर्सी और एक पूर्व कप्तान की हैसीयत से जो प्यार उन्हे आज तक मिलता रहा वह तो अबही से बंट गया लगता है।

नई दिल्‍ली: 

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की बेटी सना ने भी इस मामले पर पोस्ट किया. उनकी पोस्ट नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सवाल उठाने वाली थी. जल्दी ही यह वायरल हो गया. विवाद बढ़ता देख सौरव गांगुली को सामने आना पड़ा. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि सना को इन विवादों में घसीटा न जाए, उसकी उम्र अभी बहुत छोटी है.

सना गांगुली ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया. सना ने इसमें लेखक खुशवंत सिंह की किताब ‘द एंड ऑफ इंडिया’ का एक पेज पोस्ट किया था. इसमे लिखा है, ‘हर फासीवादी शासन के फलने-फूलने के लिए ऐसे समुदायों और समूहों की जरूरत होती है जिन पर अत्याचार कर सके. इसकी शुरुआत एक या दो समूहों से होती है, लेकिन यह कभी समाप्त नहीं होता. नफरत के आधार पर शुरू हुआ आंदोलन तभी तक चल सकता है जब तक भय और संघर्ष का माहौल बना रहे. आज हममें से जो लोग यह सोच कर खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं कि वे मुस्लिम या ईसाई नहीं हैं, वो मूर्खों की दुनिया में जी रहे हैं.’ सना का यह पोस्ट अब इंस्टाग्राम में नहीं है. इसे डिलीट कर दिया है. हालांकि, उनके पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया गया.

सना के इस पोस्ट की अगली लाइन में संघ पर निशाना साधा गया है. इसमें कहा गया है, ‘संघ हमेशा से ही उन युवाओं को निशाना बनाता रहा है, जो वामपंथी इतिहासकारों और पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित हैं. भविष्य में उन महिलाओं को निशाना बनाएगा जो स्कर्ट पहनती हैं या उन्हें निशाना बनाएगा जो मांस खाते हैं, जो शराब पीते हैं, दो विदेशी फिल्में देखते हैं, जो मंदिर नहीं जाते हैं, जो दंत मंजन की जगह टूथपेस्ट इस्तेमाल करते हैं, जो वैद्य के बजाय एलोपैथिक डॉक्टर से इलाज कराते हैं, जो किसी से मिलने पर जय श्री राम कहने की बजाय उनसे हाथ मिलाते हैं. कोई सुरक्षित नहीं है. यदि हम भारत को जिंदा रखने की उम्मीद करते हैं तो यह समझना होगा.’ 

जब सना का यह पोस्ट वायरल हो गया तो उनके पिता सौरव गांगुली ने मामला संभालने की कोशिश की. पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई अध्‍यक्ष गांगुली ने ट्वीट किया, ‘कृपया, सना को ऐसे मामलों में ना घसीटा जाए… उसका यह पोस्ट सही नहीं है… अभी राजनीति समझने के लिहाज से उसकी उम्र अभी बहुत कम है.’ 

“Ignition-2019” Ignited

Chandigarh, December 19, 2019

            Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences & Hospital, Panjab University, Chandigarh is organizing “Ignition-2019” on 18th-20th December 2019. The event started with the Sports Function organized in the University Grounds which was inaugurated by Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor, in the presence of Dr. Parminder Singh, Director, Department of Sports, PU. 

PU VC in his address encouraged the students to actively participate in physical activities in addition to their routine clinical activities and studies.  A large number of events including team events like tug of war, basket-ball, volley ball and fun events like cycle race and lemon race were held.  The participants were from Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences as well as neighbouring places like G.M.C.H., Patiala and G.M.C.H, Chandigarh etc. enthusiastically participated in this programme. 

Sh. Raj Pal Singh, an Arjuna Awardee and former Indian National Hockey Team Captain, distributed the medals amongst the winners of various events during the prize distribution ceremony.    

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 19.12.2019

One person arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Akash Kumar @ Bakra R/o # 1116, Ph-2, Ramdarbar, Chandigarh near t-point, dividing road Sector-31/47 Chandigarh and recovered 50 gram heroin and 24 injections of Buprenorphine & Phenarmine Maleate from his possession on 18.12.2019. A case FIR No. 303, U/S 21, 22 NDPS Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for MV Theft

Sapna Yadav R/o # 4236, Sector-46D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH01BN-9973 from Parking near Gurudwara, Sector-40C, Chandigarh on 09-12-2019. A case FIR No. 312, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Later person namely Kamal Verma R/o # 2742, Sector-40C, Chandigarh age 25 years has been arrested in this case. Investigation of case is in progress.

Accident

A case FIR No. 244, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the statement of Pardeep Rani R/o # 9B, Navodaya Vidyalaya Sector-25, Chandigarh against unknown lady driver of Activa Scooter who sped away after hitting to Activa Scooter No. CH03S-1830 driven by Vinu R/o # 6258, Maloya Colony, Chandigarh (age about 58 years) near Navodaya Vidyalaya, Sector-25, Chandigarh on 18-12-2019. He got injured and admitted in GH-16, Chandigarh where he expired later. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Satnam Singh R/o # 35, Village Juhluwa Pinjore, (HR) reported that unknown person stole away complainant’s  Maruti Car No. CH01Z-5740 from PGI Parking, Research Block-A, Chandigarh on 09-12-2019. A case FIR No. 245, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Rajnish Kumar R/o # 437, Ph-1, Mohali, (PB) reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No. HP37D-5621 parked near SCO No. 822 NAC, Manimajra Chandigarh on 11-11-2019. A case FIR No. 215, U/S 379 IPC has been registered in PS-Mani Majra, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 313, U/S 420 IPC & 3, 4, 5 of prize chits and money circulation schemes (Banning) Act, 1978 has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of  Ramesh Chander R/o # 534, Sector-33B, Chandigarh and 18 others who  alleged that Ram Chhangur R/o # 527 Sector-33, Chandigarh allured complainants to invest in committee business and assured them for handsome returns. Thus, they invested a total sum of 59,60,000/- with the alleged Ram Chhangur in his committee business on various intervals. But later alleged person did not returned the invested amount of complainants. Investigation of case is in progress.

CAA के समर्थन में एबीवीपी पंचकुला ने निकली रैली

जहां एक ओर सारे देश में CAA को जाने बिना, CAA के खिलाफ़ राजनीति से प्रेरित और प्रायोजित हिंसक प्रदर्शन चल रहे हैं, वहीं आज पंचकुला के सरकारी महाविद्यालय सैक्टर 1 की एबीवीपी की छात्र संगठन की इकाई की पहल से पंचकुला में सरकार द्वारा लाये गए इस कानून के समर्थन में छात्रों ने रैली निकाली

आज पंचकूला सेक्टर 1 के राजकीय स्नोतकार महाविद्यालय की विद्यार्थी परिषद यानी कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने #caa (citizenship amendment act) के समर्थन में एक तिरंगा यात्रा निकाली जिसमे शामिल होने के लिए परिषद के प्रदेश मंत्री सुनील भारद्वाज ने भी शिरकत की व परिषद के सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया व यात्रा में बढ़ चढ़ कर भाग भी लिया।

यह यात्रा सेक्टर 1 के महावविद्याल से लेकर पंचकूला सेक्टर 5 के गीता चौक तक चली जिसमे विद्यार्थियों ने हाथ में तिरंगा व #caa के समर्थन से जुड़े पोस्टरों के साथ प्रदर्शन किया, प्रदर्शन में परिषद के जिला संयोजक पँडित पवन दुबे भी मौजूद थे।

आज का राशिफल

Aries

19 दिसंबर 2019: आज एक चुनौती पूर्ण स्थिति आपको दूसरों के सामने खुद को साबित करने का मौका देगी। यदि आप सराहना के तहत महसूस कर रहे हैं और आपको लगता है कि लोग आपके प्रयासों को नोटिस नहीं कर रहे हैं, तो यह आज बदलने वाला है। सुनिश्चित करें कि आप इस स्थिति को सावधानी से संभालेंगे ताकि लोग आपके प्रयासों को देख सकें।

Taurus

19 दिसंबर 2019: आपने एक बहुत अच्छी दिनचर्या बनाई है और आप उसमें सटे हैं। लेकिन, कभी-कभी, आपको जीवन में बेहतर चीजों का अनुभव करने के लिए अपनी दिनचर्या से बाहर निकलने की आवश्यकता होती है। आज आपके लिए सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपनी बुनियादी दिनचर्या से हटकर कुछ नया करने की कोशिश करें।

Gemini

19 दिसंबर 2019: आज दूसरों के साथ अपनी बातचीत हल्की रखें। बहुत गंभीर तम बनो और अपने शब्दों से बहुत भारी तम बनो। इसे मज़ेदार और हँसी-मज़ाक का दिन बनाएँ, क्योंकि आपके पास पहले से बहुत गंभीर दिन थे, और चीज़ों को पाने के लिए आपको एक सुकून भरे दिन की ज़रूरत है।

Cancer

19 दिसंबर 2019: आज आप हर काम से सावधान रहें। कुछ कहने या महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले दो बार सोचें। यदि आप कुछ खरीदने की सोच रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप इसे खरीद सकते हैं! आज आवेग तम बनो। वास्तव में, अपने दिन की सही तरीके से योजना बनाएं और आप बहुत उत्पादक होंगे।

Leo

19 दिसंबर 2019: आप आज अपने सहयोगियों के बीच लोकप्रियता की भावना हासिल करेंगे। लोग आपकी ओर देखेंगे, और आपकी बात सुनेंगे, लगभग जैसे कि आप एक सेलिब्रिटी हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपका दिमाग एक ऐसी चीज है जिसकी हर कोई प्रशंसा करता है, और आज लोग आपकी सराहना करने वाले हैं।

Virgo

19 दिसंबर 2019: आज आपको कुछ समय अकेले बिताने का मन हो सकता है, और यह पूरी तरह से ठीक है। बहुत से लोग आपसे पूछ सकते हैं कि क्या गलत है, या आप उनसे बाहर घूमने के लिए कह सकते हैं – लेकिन विनम्रता से मना कर दें। आप जिस स्थान पर जाना चाहते हैं, वहां जाने के लिए मजबूर नहीं होना चाहिए। अकेले समय बिताना चाहते हैं, यह ठीक है

Libra

19 दिसंबर 2019:  आपके अतीत से एक स्मृति आज आपके रचनात्मक सर को बहने वाली है। आप काम करने और उत्पादक होने में सक्षम होंगे क्योंकि आपको एक समय याद होगा जब आपके पास पूरे दिन काम करने की शक्ति थी। यह आपको अपने दिन के साथ चलते रहने के लिए प्रेरित करेगा

Scorpio

19 दिसंबर 2019: आपके व्यक्तिगत जीवन में, यह कम करने का समय है। आज दूसरों के साथ मेलजोल बढ़ाने के बजाय खुद के साथ समय बिताएं। बाहर जाना और लोगों से मिलना अच्छा है, लेकिन कभी-कभी आपको बस अपने आप को खोलना और आराम करने की आवश्यकता होती है। आज उन दिनों में से एक है जहां आपको अकेले रहने की जरूरत है।

Sagittarius

19 दिसंबर 2019: जीवन में संतुलन पाना बहुत जरूरी है। आप बहुत सामाजिक हैं और आपने अपने काम में बहुत अधिक निवेश किया है। आज, आप अपने व्यक्तिगत जीवन और अपने कार्य जीवन को संतुलित करने में चुनौतियों का सामना करेंगे। लेकिन चिंतना तम करो, आपको जानकर, आप चीजों का पता लगाने में सक्षम होंगे। बस सुनिश्चित करें कि आप कोई भी निर्णय नहीं लेंगे।

Capricorn

19 दिसंबर 2019: यह तय करना आपके लिए पूरी तरह से ठीक है कि आप किसके साथ दोस्ती करना चाहते हैं और आप किसे नहीं चाहते। जो लोग आपकी सराहना करते हैं और आपके साथ अच्छा व्यवहार करते हैं, उनके साथ अधिक महत्वपूर्ण है। आज, यदि आप एक दोस्त या किसी प्रियजन की तरह महसूस करते हैं, तो वह आपके साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा है, तो यह उस रिश्ते को छोड़ देने का समय है।

Aquarius

19 दिसंबर 2019: आज का दिन आपके लिए सीखने वाला है। चाहे वह एक नया खेल, कौशल सीख रहा हो, या अपने आसपास के लोगों के बारे में अधिक सीख रहा हो। आप आज खुद को अपने ज्ञान को व्यापक बना पाएंगे – और यह भविष्य में आपकी मदद करने वाला है। इसलिए आप जो भी ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं उसे हासिल करें।

Pisces

19 दिसंबर 2019: आप एक मनोरंजक व्यक्ति हैं, और आज लोग चाहते हैं कि आप उनका मनोरंजन करें। लोग आपके विचारों, और चुटकुलों को सुनने के लिए उत्सुक होने जा रहे हैं, इसलिए इसके साथ मज़े करें क्योंकि लोग आज आपके आसपास होना चाहते हैं.